- Home
- छत्तीसगढ़
- - नगर निगम द्वारा डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुण्ड में दशहरा हेतु व्यवस्था दी जायेगी-नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का दशहरा उत्सव में पालन करें- आयुक्त 0रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को नगर के डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुंड में होने वाले सार्वजनिक दशहरा उत्सव आयोजन हेतु दशहरा मैदानों के समतलीकरण सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था उत्सव स्थलों सहित संबंधित मार्गो की सफाई व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपते हुए निगम अधिकारियों की दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन एवं दुर्गा विजर्सन आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रशासनिक समिति गठित कर दी है। इस समिति में नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय मो. नं. 9424264100 एवं अधीक्षण अभियंता श्री संजय बांगड़े मो. नं. 7223999319, श्री राजेश नायडू मो. नं. 9644000770, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर मो. नं. 9425502640, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा मो. नं. 9907992294, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव मो. नं. 8253087778, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तृप्ति पाणीग्रही मो. नं. 9591285715 को रखा गया है। आयुक्त ने समिति को दशहरा उत्सव / दुर्गा विसर्जन आयोजन हेतु केन, शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये है। इस समिति को जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो. नं. 9238343470 द्वारा आवश्यक सहयोग किया जायेगा ।नगर निगम के आयुक्त ने दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन के दौरान माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के आदेश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने डब्ल्यूआरएस रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 2 को, रावणभाठा पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 6 को, चौबे कालोनी रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को, राजेन्द्र नगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 10 को, शंकरनगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 3 को एवं रामकुण्ड रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को सौपा है एवं संबंधित जोन कमिश्नर कार्य के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश आयुक्त ने अधिकारियों को दिये है।
- -महात्मा गाँधी जयन्ती पर टाउनहाल प्रांगण स्थित मूर्ति स्थल और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती पर शास्त्री चौक के किनारे स्थित प्रतिमा स्थल पर 2 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रमरायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महात्मा गाँधी की जयन्ती दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को राजधानी शहर रायपुर के टाउनहाल प्रांगण में स्थित मूर्ति स्थल और भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को शास्त्री चौक के किनारे स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष प्रातः 11 बजे उनका सादर नमन करने रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के सहयोग से पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है।
- महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगीरायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को मांस मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 'और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती का होगा वाचन, ग्रामीण विकास की दिलाई जाएगी शपथबिलासपुर/ गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले के सभी 102 आदि कर्मयोगी ग्रामों में एक साथ विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक आदि कर्मयोगी ग्राम में इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पाती का वाचन कर ग्राम विकास की शपथ दिलाई जाएगी।ग्रामसभाओं में ग्रामीण सेवा, संकल्प और समर्पण की भावना के साथ ग्राम के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता, नशामुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया जाएगा। महात्मा गांधी की स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने विशेष रूप से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली जाएगी व ग्राम वासियो,आदि साथियों, आदि सहयोगियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पाती का वाचन कराकर ग्राम विकास की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्यों और गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधि ग्रामसभाओं में शामिल होंगे।
- * पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल से धान खरीदी की मांगरायपुर। शासन -प्रशासन को अपने ही बनाये भुईयां व एकीकृत किसान पोर्टल में फीड किसानों के डाटा पर विश्वास नहीं होने और एग्री स्टेक पोर्टल में फीड किये जा रहे डाटा का एप्रूवल के चक्कर सहित पोर्टल में कतिपय दिक्कतों के चलते एक बार फिर प्रदेश के संपूर्ण किसानों का पंजीयन मियाद की आखिरी तिथि 30 सितंबर समाप्त होने तक नहीं हो पाया है ।अब भी वंचित किसानों की संख्या लाखों में है । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह , मुख्य सचिव विकास शील व मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह को मेल से ज्ञापन भेज पोर्टल की खामियों को दूर करने व मियाद बढ़ाने की मांग करने के साथ - साथ इस वर्ष धान खरीदी पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किये जाने की मांग की है ।ज्ञातव्य हो कि शासन ने इस वर्ष धान खरीदी हेतु किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है । पूर्व में पंजीयन हेतु अंतिम तिथि बीते 30 अगस्त निर्धारित किया गया था जिसे बढ़ाकर बीते कल 30 सितंबर तक किया गया था । पूर्व में पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक किसानों के पंजीयन बाकी रहने का ठीकरा पोर्टल में तकनीकी खामियो पर फोड़ते हुये किसान संघर्ष समिति ने शासन - प्रशासन के नुमाइंदों को बीते 3 सितंबर को ज्ञापन सौंप खामियों की जानकारी देते हुये इन्हें दूर कर पंजीयन हेतु समायावधि बढ़ाने की मांग की थी । इसके साथ ही और अन्य कारणों का हवाला देते हुये किसानों ने भी समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी । ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि ध्यानाकर्षण पर पोर्टल में अधिकांश खामियों को दूर कर पंजीयन हेतु समायावधि 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था जो भी समाप्त हो गया है । ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि पोर्टल में सुधार के बाद भी कतिपय खामियों के चलते किसान पंजीयन से वंचित रह गये हैं । ज्ञापन में भुईयां व एकीकृत किसान पोर्टल में प्रदेश के सभी किसानों का संपूर्ण डाटा फीड होने व इन्हीं के आधार पर पूर्व के वर्षों तक धान खरीदी किये जाने का हवाला देते हुये बतलाया गया है कि पोर्टल में खामियों के चलते लगता है कि शासन -प्रशासन को अपने ही इन पोर्टलों पर विश्वास नहीं है ।एग्री स्टेक पोर्टल में किसानों के एक - एक खसरा नंबर का इंद्राज किये जाने , एक से अधिक ग्राम , तहसील व जिलों में किसी किसान की भूमि होने पर पहले एक ग्राम के भूमि का इंद्राज कर पहले पटवारी से लेवल 01 का व फिर संबंधित तहसीलदार से लेवल 02 का एप्रूवल मिलने के बाद दूसरे ग्राम का व फिर उसका एप्रूवल मिलने के बाद फिर अन्य तहसील व जिला के भूमियों का एक - एक कर इंद्राज पश्चात एप्रूवल मिलने में समय लगने व इसके चलते कीट प्रकोप से जूझते किसानों का पंजीयन हेतु चक्कर पर चक्कर लगाने की वजह से पंजीयन न हो पाने की जानकारी दी गयी है । भुईयां व एकीकृत किसान पोर्टल में फीड किसानो का संपूर्ण डाटा एक ही बार में सीधे एकीकृत किसान पोर्टल में आटो पापुलेट कर किसानों को अनावश्यक चक्कर व परेशानियों से बचाने के बदले खेती के इस मौसम में परेशान करने से किसानों में व्याप्त आक्रोश के मद्देनजर पोर्टल में तकनीकी सुधार कर शेष बचे किसानों के पंजीयन हेतु तिथि बढ़ाने की मांग की गई है । साथ ही पंजीयत लगभग 3 लाख किसानों का डाटा मेल नहीं खाने व इसमें सुधार हेतु समय लगने की संभावना को देखते हुये इस वर्ष पूर्ववत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से ही धान खरीदी की अधिकृत घोषणा की मांग की गयी है । ज्ञापन में धार्मिक सहित अन्य ट्रस्टों व मंदिरों आदि के नाम पर भी भूमि होने पर इनका आधार नंबर नहीं होने के कारण एग्रीस्टेक पोर्टल में इनके पंजीयन के संबंध में भी स्थिति व प्रक्रिया स्पष्ट करने का आग्रह किया गया है ।
- -0 कलेक्टर श्री लंगेह ने शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित कियामहासमुंद. राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बाराडोली के शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल को 30 सितम्बर को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ही पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल को पीपीओ प्रदान करते हुए पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला परियोजना समन्वयक श्री रेखराज शर्मा एवं जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद श्री संजय कुमार चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है और विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्री पटेल ने अपने लंबे कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है। कलेक्टर ने उनके निष्ठापूर्ण सेवाभाव के लिए बधाई देते हुए स्वस्थ, सुखी व सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने पर उसी दिन पीपीओ प्रदान करने कहा है। उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को भी हर माह सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सूची तैयार करते हुए संबंधित विभाग को प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश देने कहा है।इस अवसर पर शिक्षक श्री रमेश लाल पटेल ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए खुशी का दिन है, शासन के इस निर्णय से आज मुझे सेवानिवृत्ति के ही दिन पेंशन भुगतान आदेश के साथ ही सभी देयक प्रदान किया गया। इसके लिए शिक्षक श्री पटेल ने शासन एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।सेवानिवृत्ति पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने उन्हें अवकाश नगदीकरण की राशि, भविष्य निधि फाइनल भुगतान, परिवार भत्ता निधि राशि, उपादान राशि सहित सभी देयक प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी के शाखा प्रभारी श्री रुपेश महापात्र का विशेष योगदान रहा।
-
0- महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण सुधार की दिशा में महासमुंद जिले में उल्लेखनीय उपलब्धि
0- कुपोषण ही नहीं बल्कि अनौपचारिक शिक्षा की दिशा में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिकामहासमुंद. राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है, इस अवसर पर रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बीते वर्षों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। जिसके परिणामस्वरूप जिले में इस दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। पिछले 8 वर्षों में कुपोषण की दर में लगातार कमी देखी जा रही है। जहां वर्ष 2017-18 में 33.18 प्रतिशत बच्चे कुपोषित थे। वहीं 2024-25 की स्थिति में घटकर लगभग आधी रह गई है जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टिकवेन्द्र जटवार ने बताया कि विभाग के मूल दायित्वों की पूर्ति हेतु आंगनबाड़ियों के माध्यम से टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, संदर्भ सेवाएँ, पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा तथा शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा जैसी छह प्रमुख सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।सर्वसुविधा युक्त आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संजीवनी आंगनबाड़ी कार्यक्रम संचालित है, जिसके तहत भवनों में शौचालय, पेयजल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कूलर, टीवी आदि की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं के वजन व ऊँचाई मापन के लिए इलेक्ट्रॉनिक व सॉल्टर वजन मशीन, इन्फेंटोमीटर व स्टेडियोमीटर उपलब्ध कराए गए हैं। महिला एवं बच्चों के साथ किशोरियों को भी शामिल करते हुए टेक होम राशन (रेडी टू ईट) उपलब्ध कराया जा रहा है। पोषण स्तर में सुधार के लिए अमृत दूध योजना, गर्म पका भोजन वितरण, सुपोषण चैपाल, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान व नवजात योजना के तहत बच्चों व गर्भवतियों को दूध, प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ, मोरिंगा बार, लड्डू और अंडे वितरित किए गए हैं।बच्चों के स्वास्थ्य इंडिकेटर्स के मापन व जागरूकता के लिए हर वर्ष वजन त्यौहार, पोषण माह, पोषण पखवाड़ा व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों व बाल विकास कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है। विभाग द्वारा बाल संदर्भ शिविर भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बच्चों की स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की जाती हैं। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि जिले में कुपोषण के आँकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। वर्ष 2017-18 में जहाँ कुपोषण का प्रतिशत 33.18 था। वहीं वर्ष 2018-19 मंे 28.7 प्रतिशत, 2019-20 में 26.8 प्रतिशत, 2020-21 में 24.03 प्रतिशत, 2021-22 में 23.49 प्रतिशत, 2022-23 में 21.87 प्रतिशत, 2023-24 में 19.67 प्रतिशत तथा 2024-25 में घटकर 16.32 प्रतिशत रह गया है।विभाग द्वारा केवल पोषण की दिशा में ही नहीं शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा पर भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है। प्ले स्कूल की तर्ज पर आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए रंग-बिरंगे खेल एवं पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से किशोरियों को भी पोषण, शारीरिक विकास व माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी जा रही है। आंगनबाड़ियों के बहेतर प्रबंधन व ई-गवर्नेंस की ओर कदम बढाते हुए सभी कार्य ऑनलाइन पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से किए जा रहे हैं। पारदर्शिता के लिए सम्मान सुविधा व हमर स्वस्थ लइका ऐप का भी उपयोग किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन कार्य हेतु मोबाइल भी उपलब्ध कराए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य व पोषण के साथ ही महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। विभाग द्वारा महतारी वंदन, सक्षम योजना और ऋण योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। - महासमुंद. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न अकादमिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें परिचर्चा – लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति : क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे है। निबंध प्रतियोगिता – लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तथा नारा लेखन प्रतियोगिता सम्मिलित की गई हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे अपने यहाँ निर्धारित अवधि में प्रतियोगिताएँ आयोजित कराएँ और उनकी फोटोग्राफी सहित विस्तृत प्रतिवेदन 17 अक्टूबर 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें।
- महासमुंद. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने अध्यक्ष, सचिव या अधिकृत पदाधिकारी के माध्यम से एक जिला प्रतिनिधि को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु एक-एक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाएगा।इस अवसर पर बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका बताया गया कि वे संबंधित मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, आवश्यक संशोधन किए जाने तथा मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति संबंधी निर्देशों सहित समस्त सहपत्रों की प्रतियां भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
- रायपुर। बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार को: जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित आस्था हॉल में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री हरिस एस ने की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास नीति 2024-30 और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित वन क्लिक पोर्टल की विस्तृत जानकारी निवेशकों को प्रदान की गई।कलेक्टर श्री हरिस ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु निजी भूमि पर भी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा सकते हैं तथा निवेशकों को विभिन्न प्रोत्साहन और रियायतें प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट प्रमाण पत्र जारी किए गए।बैठक के दौरान वन क्लिक पोर्टल की कार्यप्रणाली का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया और निवेशकों को उपलब्ध सुविधाओं, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया और उससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, जूनियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य, नव उद्यमी, विद्युत वितरण कंपनी, नगर एवं ग्राम निवेश, खनिज, औद्योगिक सुरक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजीत सुन्दर बिलुंग ने सभी निवेशकों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
- रायपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग और हाथी मित्र दल की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से साल की लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान कुल 42 नग अवैध साल लकड़ी के चिरान बरामद किए गए। विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि ग्राम झींगादोहर के पंडोपारा में एक वाहन में लकड़ी लोड की जा रही है। सूचना के आधार पर मुख्य वन संरक्षक और वनमंडलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम ने वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में 19 नग अवैध साल लकड़ी के चिरान पाए गए। साथ ही आस-पास के गन्ना और मक्का के खेतों में की गई जांच में 23 नग लकड़ी के चिरान और बरामद किए गए। वन विभाग ने इस मामले में वन अधिनियम, 1927 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- रायपुर। बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार को: जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय स्थित आस्था हॉल में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री हरिस एस ने की। इस अवसर पर औद्योगिक विकास नीति 2024-30 और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित वन क्लिक पोर्टल की विस्तृत जानकारी निवेशकों को प्रदान की गई।कलेक्टर श्री हरिस ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु निजी भूमि पर भी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा सकते हैं तथा निवेशकों को विभिन्न प्रोत्साहन और रियायतें प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट प्रमाण पत्र जारी किए गए।बैठक के दौरान वन क्लिक पोर्टल की कार्यप्रणाली का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया और निवेशकों को उपलब्ध सुविधाओं, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया और उससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, जूनियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य, नव उद्यमी, विद्युत वितरण कंपनी, नगर एवं ग्राम निवेश, खनिज, औद्योगिक सुरक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजीत सुन्दर बिलुंग ने सभी निवेशकों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
- 0- मतदाता सूची मिलान कार्य में प्रगति लायें0- कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा कीदुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फसल गिरदावरी, मतदाता सूची मिलान, ई-ऑफिस की अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक कृषकों से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में फसल गिरदावरी के आधार पर भुइयां साफ्टवेयर में प्रविष्ट एवं एग्रीटेक पोर्टल में डिजिटल क्रॉप सर्वे में धान के रकबे के आधार पर धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। एग्रीटेक के डिजिटल का्रॅप सर्वे में किए गए फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियों का रेंडम सत्यापन किया जाना है। इस हेतु जिला स्तरीय गिरदावरी निरीक्षण और तहसील स्तरीय गिरदावरी निरीक्षण हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी गिरदावरी सत्यापन हेतु निर्धारित एप्प मोबाइल में डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही सत्यापन प्रक्रिया की भली-भांति जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता सूची मिलान का कार्य अभी 65 प्रतिशत तक ही हुआ है। इसमें और प्रगति लाने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची मिलान हेतु बीएलओ को संबंधित क्षेत्र के घर-घर जाकर सूची मिलान करने निर्देशित करने कहा। उन्होंने जिलेे में शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के पश्चात् स्कूलों में शिक्षकों की ज्वायनिंग स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो शिक्षक अभी तक निर्धारित स्कूल में अपनी ज्वायनिंग नहीं दिए हैं, ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि अब से अधिकारी नई फाइल ई-ऑफिस प्रक्रिया के तहत् ही बनाएं। ई-ऑफिस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कते होने पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को ई-ऑफिस संचालन के संबंध में मूलभूत आवश्यक जानकारियां ग्रुप के माध्यम से शेयर करने के निर्देश दिए। कार्यालय में अधिकारी एवं फाईल मूवमेंट करने वाले कर्मचारी की जानकारी सभी विभागों को निर्धारित गूगलशीट में अपलोड करने कहा गया। इसी प्रकार जनगणना संबंधित जानकारी प्रपत्र 1, 2 एवं 3 में विभागों से मंगाई गयी है।कलेक्टर श्री सिंह ने वय वंदन कार्ड की जानकारी लेते हुए योजना अंतर्गत लक्ष्य के मुताबिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया में प्रगति लाने सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों बच्चों के आधार कार्ड हेतु स्कूलवार शिविर लगाई जाए। इसी प्रकार स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित तहसीलों में जमा कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के किसी भी परिजन का पूर्व से जाति प्रमाण पत्र बना हो तो इसे आधार मानते हुए स्कूली बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनाने आवश्यक पहल करने डीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियोंसे कहा कि सभी तहसीलदार संबंधित क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण कर स्कूलों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड निर्माण कार्य हेतु जमीन आबंटन के संबंध में संबंधित तहसीलदारों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। राशन कार्डों की समीक्षा के दौरान खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया कि ई-केवाईसी के अभाव में 20 हजार राशन कार्ड निरश्त किया गया है। इसी प्रकार धान खरीदी हेतु बारदाने की आवश्यकता के संबंध में डीएमओ ने अवगत कराया कि जिले में 28 हजार गठान बारदाने की आवश्यकता होगी। वर्तमान में 2392 गठान बारदाना जमा किया जा चुका है। कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन नगरीय निकायों एवं पंचायतों से अद्यतन स्थिति प्राप्त कर उप संचालक समाज कल्याण को शीघ्र अवगत कराने के निर्देश उप दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री को नहरों से अतिक्रमण हटाने चिन्हांकित कर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जो विभाग अभी तक जीएसटी रिर्टन फाईल जमा नहीं किए हैं, उन्हें तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं श्री वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, श्रीमती सिल्ली थॉमस, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत एवं एसडीएम छावनी श्री हितेश पिस्दा, एसडीएम दुर्ग शहर श्री उत्तम धु्रव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सोनल डेविड सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- 0- निजी क्षेत्र के 1022 पदों पर होगी भर्तीदुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में किरोस सिक्युरिटी के 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर एवं हाउस कीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के 462 पद (एकाउन्ट मैनेजर) एवं एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 10 रिक्त पद कुल 1022 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 14000 से 25000 रूपए तक है, तथा 8वी, 10वी, 12वी, बी.कॉम., बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in] chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
- 0- विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभाबिलासपुर. आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में 8 से 23 सितम्बर तक रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य क्विज प्रतियोगिता, जॉब फेयर, सेमिनार, एलुमिनी मीट, पुस्तक मेला एवं वार्षिक उत्सव जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए. के. सोनी, संयुक्त संचालक (औ.प्र. संस्थाएँ), क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री नवीन कुमार साहू ने की।रजत जयंती उत्सव का संचालन प्रशिक्षण अधीक्षक श्री डी. के. तिवारी एवं श्री मधुसुदन पराये ने किया। वहीं प्रतिदिवसीय कार्यक्रम का संपादन श्रीमती प्रतिमा दुबे, श्रीमती खुशबु ठाकुर, श्रीमती कुन्ति पटेल एवं श्री विक्रम सिंह परिहार, प्रशिक्षण अधिकारीगण द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त प्रशिक्षणार्थी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
- बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष एवं डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष पेंद्रो ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन मंे आज अर्जुंदा तहसील के ग्राम भिलाई निवासी श्री कृष्णा राम साहू ने आबादी पट्टा का नवीनीकरण एवं कब्जा हटाने, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट पेमीन बाई ने विद्युत दुर्घटना में मुआवजा राशि दिलाने, बालोद विकासखण्ड के ग्राम झलमला निवासी श्रीमती अनिता ठाकुर ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम खैरतराई निवासी श्री चन्द्रप्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि प्रदान कराने, ग्राम जगन्नाथपुर सांकरा निवासी श्री विजय विश्वकर्मा ने अवैध जमीन पर अतिक्रमण हटाने, ग्राम टेकापार निवासी श्री साहिल ने दिव्यांग प्रमाण पत्र में त्रुटिसुधार कराने, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम तार्री निवासी श्री दीनूराम निषाद ने वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम धनगांव निवासी श्रीमती द्रोपदी बाई ने भूमि का पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे।
- 0- प्राथमिकता क्रम पर मिलेगा लाभ0- जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी जानकारीबालोद. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कसहीकला की श्रीमती फुलकुंवर बाई को प्राथमिकता क्रम में योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2025 में आवास प्लस सर्वे 2.0 द्वारा छुटे हुए पात्र परिवारों का नाम जोड़ने का कार्य आवास प्लस ऐप द्वारा किया गया है। जिसमें श्रीमती फुलकुंवर बाई पति गैंद लाल का नाम सूची में जोड़ने की कार्यवाही हो चुकी है एवं भविष्य में शासन के निर्देशानुसार नियमानुसार प्राथमिकता क्रम में योजना का लाभ श्रीमती फुलकुंवर बाई को दिया जाएगा।
- 0- आजीविकामूलक गतिविधियों, गांव की सांस्कृतिक पहचान, प्रमुख फसल, जंगल आदि के अलावा संचार कनेक्टीविटी, सामाजिक मुद्दे आदि का किया जा रहा है चिन्हांकनबालोद. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी चयनित 186 गांवों में विलेज वर्कशाप का आयोजन संपन्न होेने के पश्चात आज 30 सितंबर को जिले के विभिन्न गांवों में विजन प्लान 2030 बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम भेड़िया नवागांव, डेंगनापार, खैरवाही आदि ग्रामों में स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों एवं वांलिटियरों की उपस्थिति में विजन प्लान 2030 बनाने की कार्रवाई शुरू की गई।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इन गांवों में निवासरत जनजातीय परिवार के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित कराने तथा गांवों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों के संबंध में चर्चा की गई। इसके अंतर्गत इन गांवों में तहसील मुख्यालय तक आवागमन की सुविधा, गांव के सीमा पर देव एवं पूजा स्थल, गांव के भूमिहीन परिवार की संख्या, शारीरिक रूप से निःशक्त सदस्यों की जानकारी भी संकलित किया गया। इसके अलावा सरकारी योजनाओं से जुड़े परिवारों के विवरण के अंतर्गत आवास योजना से लाभान्वित परिवारों की संख्या, वनाधिकार पत्राधारी परिवारों की संख्या, बीपीएल राशन कार्ड धारियों की संख्या के अलावा मनरेगा तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े परिवारों की संख्या को भी सूचीबद्ध किया गया। इसके अलावा आजीविकामूलक गतिविधियों के अंतर्गत पशुपालन, व्यापार एवं उद्यम के कार्य, गांव में संचार कनेक्टीविटी की सुविधा तथा गांव में स्वच्छता एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता, बेहतर विद्युत व्यवस्था तथा फसलों के उत्पादन की भी जानकारी सूचीबद्ध किया गया।
- 0- विभिन्न गांवों के 3600 ग्रामीणों एवं कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी लो वोल्टेज समस्या से निजातबालोद. बालोद जिले के विद्युत वितरण केन्द्र करहीभदर के अंतर्गत उपकेन्द्र बेलोदा में सोमवार 29 सितंबर को 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को 5.0 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर से बदल कर उपकेंद्र का क्षमता आवर्धन किया गया। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी बालोद श्री एसके बंड ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बेलोदा के क्षमता आवर्धन होने से उपकेन्द्र के अंतर्गत बेलोदा सहित मंगलतराई, हर्राठेमा, गोड़पाल, सिंघोला, मुल्लेगुड़ा मुल्ले, मड़वा पथरा, मालगांव, आमाबाहरा, परकालकसा, कंजेली, परसबिहरी, खुर्सीटीकुर एवं गोटूलमुड़ा के लगभग 3600 ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से मुक्ति मिलकर बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट दुर्ग श्री डीके भारती, सहायक अभियंता श्री एके विश्वकर्मा एवं श्री डीके साहू, श्री एचके हिरवानी, श्री एचके करभाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- बालोद. जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 06 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में सर्व संबंधितो को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने को कहा है।
- 0- वरिष्ठ नागरिकों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार छड़ी एवं श्रवणयंत्र का वितरणबालोद. सेवा पखवाडा अंतर्गत 01 अक्टूबर 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग परिसर सिवनी में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इस अवसर पर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा। जिससे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 05 लाख रूपये तक मुफ्त में इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जाने हेतु वृद्धजनों को आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वरिष्ठजनों को श्रवणयंत्र एवं छड़ी प्रदान भी किया जाएगा।
- 0- ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में सूची प्रकाशित,0- 15 अक्टूबर तक दावा आपत्ति आमंत्रितबालोद. शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों का निर्माण हितग्राहियों द्वारा नही किए जाने पर इन स्वीकृत कार्यों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि बालोद जिले में ऐसे आवासों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हांकित हितग्राहियों की सूची जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रकाशित कर इस संबंध में 15 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन अवधि में दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इन स्वीकृत कार्य को योजना की सूची से विलोपित करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस में चिन्हांकित लाभार्थियों का प्रवर्गवार एवं वित्तीय वर्षवार लक्ष्य निर्धारित कर लाभान्वित किया जा रहा है। लेकिन योजना के बर्हिवेशन मापदण्ड तथा जिला, जनपद, ग्राम पंचायत में प्राप्त शिकायतों के आधार पर अपात्र पाए गए हितग्राही, जिन्हें योजना के प्रावधान अनुसार लाभान्वित किया जाना संभव नही है। ऐसे हितग्राहियों का चिन्हांकन ग्राम सभा द्वारा किया गया है। शासन के निर्देशानुसार इन अपात्र हितग्राहियों को योजना के स्थाई प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी।
- 0- सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर निगम मुख्यालय में आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश0- विधायक सर्वश्री सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद, जोन कमिश्नर, बैठक में हुए सम्मिलित0- सांसद ने महोत्सव हेतु रायपुर नगर निगम बिरगांव नगर निगम माना कैम्प नगर पंचायत हेतु 13 जोन बनाकर न्यूनतम 30 हजार से अधिक खिलाडियो का पंजीयन कराने व्यापक प्रचार प्रसार करने दिये आवश्यक निर्देश 0रायपुर. नगर निगम क्षेत्र में दिनांक 15 से 19 नवंबर 2025 तक रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय के फिट इंडिया मुव्हमेंट को जनआंदोलन बनाने किया जायेगा। लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर नगर निगम मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय यादव, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर निगम के एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षो, पार्षदो, जोन कमिश्नरो की उपस्थिति में बैठक लेकर रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी देकर कहा कि रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनो के सभी 70 वार्डो में नागरिको के बीच खेल का वातावरण बनें।लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित होने क्यूआर बार कोड को स्कैन कर उसमें दिये गये खेल महोत्सव फार्म को भरवाकर अधिक से अधिक नागरिको को खेलो के प्रति प्रोत्साहित कर सम्मिलित करने कहा है। सांसद ने सभी जोन कमिश्नरो को जोन स्तर पर जोन अध्यक्ष पार्षदो सहित खेल संघो के पदाधिकारियों, खिलाडियो की बैठक लेकर आयोजन में अधिक से अधिक लोगो को जोडने कहा है। सांसद ने रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को भव्य एवं सफल बनाकर इसमें सभी को जोडने जोन स्तर पर 3-4 स्थानो का चयन करने एवं लोगो को इसमें सम्मिलित 13 खेल विधाओ खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, रस्साकसी, भारोत्तोलन, कुश्ती, रोप स्पीकिंग, स्वीमिंग, शरीर सौष्ठव, शतरंज, फुगडी, गेड़ी की जानकारी देकर लोगो को अधिक से अधिक इसमें सम्मिलित करने प्रोत्साहित करने की अपील सभी वार्ड पार्षदो से की है।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयुक्त एवं जोन कमिश्नरो को इसमें रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के 14 से 19 नवंबर तक होने जा रहे रायपुर में आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने सभी उद्यानो, वाचनालयो, स्कूल, कॉलेजो, दशहरा उत्सव आयोजन स्थलो, सभी क्लबो, निजी स्कूलो, निजी कॉलेजो, महिलाओ, पुरुषो, घर घर अभियान चलाकर इसे भव्य बनाने अपील की है। सांसद ने कहा कि नगर निगम रायपुर के 10 जोनो में प्रत्येक जोन में कम से कम 4 एवं 10 जोनो में 40 स्थल मैदान के रूप में चिन्हित कर उसमें रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए बैनर पोस्टर पाम्पलेट होर्डिंग के जरिए नागरिको को अधिक से अधिक जानकारी दी जानी है। सांसद ने 25 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक 1 माह रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा है ताकि रायपुर राजधानी शहर में नागरिको के मध्य खेलो के प्रति वातावरण सकारात्मक रूप से तैयार हो सके और अधिक से अधिक लोग इसमें सम्मिलित हो सके। सभी विद्यार्थियो, युवाओ, छात्र, छात्राओ, पुरुषो, महिलाओ को इससे अवगत कराकर उन्हें महोत्सव में अधिकाधिक सम्मिलित होने आयोजन के फार्म भरने प्रोत्साहित किया जाना है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि आज के मोबाईल डिजिटल युग में नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्ड पार्षद सौभाग्यशाली है कि उन्हें रायपुर नगर निगम की टीम बनाकर रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित होने का अवसर मिल रहा है। महापौर ने अपील की कि रायपुर नगर निगम की सभी महिला वार्ड पार्षद अपने वार्ड की रहवासी महिलाओ को आयोजन से अधिक से अधिक जोडे एवं उसके लिए बारकोड को स्कैन करवाकर फार्म भरवाकर आयोजन को भव्यता देने सहभागी बने। …
- 0- हिन्दी पखवाड़े के समापन पर कृषि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोश्ठी संपन्नरायपुर. हिन्दी मात्र एक भाषा नही बल्कि यह हमारी संस्कृति है, संस्कार है, चेतना है और भारत की आत्मा है। हिन्दी के उपयोग के बिना विकसित भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती। विकसित भारत की निर्माण में हिन्दी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राजभाषा के साथ-साथ संपर्क तथा समन्वय की भाषा भी है और भारत के विभिन्न राज्यों को एक सूत्र में पिरोती है। यह विचार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज यहां हिन्दी पखवाड़ा 2025 के समापन के अवसर पर ‘‘विकसित भारत के निर्माण में हिन्दी की भूमिका’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में विद्वान वक्ताओं द्वारा व्यक्त किये गये। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल थे। विद्वान वक्ताओं के रूप में श्री शशांक शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी, डॉ. चितरंजन कर सेवानिवृत्त प्राध्यापक, भाषा विज्ञान, तथा श्री गिरीश पंकज, वरिष्ठ साहित्यकार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने की। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि भारत के विकास में हिन्दी ने अहम योगदान दिया है। हिन्दी में शिक्षा देने से अधिक लोगों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। हिन्दी में शैक्षिक सामग्री और संसाधनों की उपलब्धता से विद्यार्थियों को अपनी मात्र भाषा में सीखने का अवसर मिल सकता है जिससे उन्हे ज्ञान प्राप्ति में आसानी होगी। हिन्दी एक साझा भाषा के रूप में देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को जोड़ने में मदद कर सकती है जिससे आपसी संचार और एकता में आसानी होगी। भारत की समृद्ध सांस्कृत विरासत को संरक्षित और प्रसारित करने में हिन्दी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसी तरह हिन्दी में व्यवसाय और व्यापार को बढ़ावा देने से स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत किया जा सकता है और रोजगार के अवसर पैदा किये जा सकते है।विद्वान वक्ता के रूप में डॉ. चितरंजन कर ने कहा कि हिन्दी राजभाषा के साथ-साथ भारत की सामाजिक - सांस्कृतिक संपर्क भाषा भी है। यह हमारी संस्कृति है, अस्मिता है। उन्होनें कहा कि हिन्दी जनसंख्या के आधार पर विश्व में दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। आज भारत के अलावा दुनिया के अन्य कई देशों में भी हिन्दी बोली और पढ़ी जा रही है। जिस दिन हमारे देश वासियों में हिन्दी के प्रति गौरव की चेतना का विकास हो जाएगा, भारत तब एक विकसित देश के रूप में पहचान बना लेगा। वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी पूरी दुनिया में फैल रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि भारत में सिमटती जा रही है। इसका मुख्य कारण हम लोगों में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रगौरव के भावना में कमी है। श्री पंकज ने कहा कि उन्होने दुनिया के अनेक देशों की यात्राऐं की है जहां उन्होने बड़ी संख्या में लोगों को हिन्दी बोलते और पढ़ते हुए देखा है खासकर मॉरीशस, फिजी, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनीडाड तथा अनेक यूरोपीय देशो में। उन्होने कहा कि हिन्दी में वैश्विक संपर्क भाषा बनने की क्षमता है।छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के उपरांत दो साल ग्यारह महिनों तक चली संविधान सभा की बैठकों में काफी अंतर्द्वदों के पश्चात हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की गई लेकिन आज भी हिन्दी के महत्व को रेखांकित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। यह अच्छी बात है कि नवीन शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा देने पर जोर दिया गया है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात देश के विकास और इसे एकजुट बनाए रखने हिन्दी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री शर्मा ने कहा कि हिन्दी के बिना विकसित भारत की निर्माण की परिकल्पना नहीं की जा सकती। भारत के सतत, स्थायी और समावेशी विकास में हिन्दी का योगदान महत्वपूर्ण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने स्वागत भाषण दिया तथा संगोष्ठी की रूप रेखा प्रतिपादित की। आयोजन सचिव एवं प्रभारी राजभाषा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री संजय नैयर ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश बनवासी ने किया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में 4 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर स-सम्मान बिदाई दी गई। मुख्य कार्यालय सभागार में आयोजित बिदाई समारोह में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने कार्यपालन अभियंता अलिख चंद्राकर, पम्प सहायक राम राय निषाद, चौंकीदार शिव बहोर नाई एवं सफाई कामगार अगसिया को निगम प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह, शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। बिदाई कार्यक्रम में अपर आयुक्त राजेंद्र कुमार दोहरे, जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, अजय राजपूत, कार्यपालन अभियंता आर एस राजपूत, रवि सिंहा, सहायक अभियंता, उप अभियंता अधिकारी/कर्मचारी एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।


.jpg)
.jpg)























.jpg)