- Home
- छत्तीसगढ़
-
- निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 दिसम्बर 2024 को
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम में हुए संशोधनों के परिक्षेप्य में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि नियत करते हुए उसके आधार पर फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी आदेश एवं कार्यक्रम में पुनः संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन नामावली तैयार करने का संशोधित कार्यक्रम निम्नानुसार है- दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करना 14 नवम्बर 2024, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 नवम्बर 2024, दावें/आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 25 नवम्बर 2024, प्रारूप क-1 से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2024, प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।
-
भिलाई। नगर निगम भिलाई के आयुक्त पद पर पदभार ग्रहण करते ही आयुक्त राजीव कुमार पांडे रात्रि 7:30 बजे डी मार्ट स्थित नगर निगम भिलाई के शहरी गौठान को देखने पहुंचे। वहां पर जाकर के पशुओं को मिलने वाले चारे पानी आदि व्यवस्था का निरीक्षण किये। अभियंता अखिलेश चंद्राकर को को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए। चारे, पानी, पैरा, कुट्टी का पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से पैरा मांगा करके पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा, और पानी की व्यवस्था पूरी होगी। जिससे जानवरों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो।
-
भिलाईनगर। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का सुचारू रूप से संचालन हुआ। जिसमें बहुत से परिवार इसका लाभ लेकर अपने स्वंय के मकान में निवास कर रहे है। फेस-2 अभियान के लिए रैपिड असेसमेंट सर्वे 15 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक किया जाना है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाले हितग्राही को प्रस्तुत करना होगा।
प्रमुख दस्तावेजों में 1. आवेदक दिनांक 31.08.2024 के पूर्व से नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निवासरत हो। 2. देश में कहीं भी पक्का मकान न हो, शपथ पत्र 20 वर्ष से किसी भी आवासीय योजना में लाभ प्राप्त न होने से संबंधित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। 3. परिवार का वार्षिक आय 3.00 लाख से कम होना चाहिए, आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 4. आधार कार्ड में पुरे सदस्यों (माता पिता सहित) होना अनिवार्य है। 5. भूमि संबंधी दस्तावेज अनिवार्य है। 6. आवेदक का बैंक पासबुक जो आधार से लिंक हो जो जमा करना होगा। 7. आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। 8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। 9. बीपीएल राशन कार्ड हो तो प्रस्तुत करना होगा। 10. दिव्यांग हो तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आनलाईन पंजीयन एवं उपरोक्त दस्तावेज के मूल छायाप्रति के साथ अपने नजदीक के निगम भिलाई के जोन कार्यालय में आयोजित शिविर स्थल में संपर्क कर सकते है। विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल द्वारा क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि वे सभी हितग्राही जो अपने स्वयं के मकान में निवास करना चाहते है, शासन के निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप आवेदन करके मकान प्राप्त कर सकते है। इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें। -
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा चार्ज लिया गया। चार्ज लेते ही उन्होने कहा कि शासन द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने को कहा। सभी अधिकारी कर्मचारी शासन के दिशा-निर्देशो के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें। हमारा प्रयास होगा समय अवधि में सभी कार्यों का निराकरण हो, जनता को संतुष्टि मिले। सभी सुविधाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे।
-
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में चिल्ड्रन डे के अवसर पर युवोदय स्वयंसेवकों हेतु कच्ची मिट्टी आर्ट स्टूडियो में आर्टिस्ट श्री शांतनु मिश्रा के मार्गदर्शन में एक विशेष आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में युवोदय स्वयंसेवकों के साथ उनके बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें कला के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में आर्ट के प्रति रुचि विकसित करना और उनके रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देना था। कार्यशाला के दौरान, बच्चों को पेंटिंग, स्केचिंग, ग्रैफिटी और मड-स्कल्पटिंग जैसी कला विधाओं में हाथ आजमाने का अवसर मिला। श्री मिश्रा ने बच्चों को हर विधा की बारीकियों को समझाने के साथ ही उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
स्वयंसेवकों के लिए आर्टिस्ट श्री शांतनु मिश्रा ने कहा, बच्चों के पास असीमित कल्पनाशक्ति होती है, जिसे कला के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर देना जरूरी है। इस तरह की कार्यशालाएँ बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।’’ युवोदय के जिला समन्वयक ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में मददगार साबित होती हैं। कार्यशाला का समापन एक छोटी प्रदर्शनी से हुआ, जहाँ बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए कला कार्यों को प्रस्तुत किया। कच्ची मिट्टी आर्ट स्टूडियो और युवोदय का यह सामूहिक प्रयास बच्चों के जीवन में कला के महत्व को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -
जिले के 833 डबरी और 1065 तालाबों में मछली पालन का कार्य करेंगी स्व सहायता समूह की महिलाएं
बिलासपुर/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत बिल्हा मे महिला समूहों की दीदीयों के आजीविका संवर्धन हेतु मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब में मछली पालन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देशानुसार मत्स्य विभाग द्वारा बिल्हा के ग्राम मोहतरा,मगर उचछला में 45 महिला समूहों को मछली बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ जनपद बिल्हा और ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के बिल्हा विकास खंड के 90 डबरी, 127 तालाब, कोटा ब्लॉक के 601 डबरी , 386 तालाब , तखतपुर ब्लॉक के 60 डबरी, 315 तालाब और मस्तूरी ब्लॉक के 82 डबरी और 237 तालाबों में स्व सहायता समूहों द्वारा मछली पालन किया जाना है। जिसके लिए मत्स्य विभाग द्वारा विभिन्न ब्लॉक में कैंप लगाकर मछली बीज का वितरण किया जा रहा है। -
बिलासपुर /जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) के तहत आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योंगो को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है अथवा प्रबंधक श्रीमती रेवती कुमार, मोबाइल नंबर 7000125988 एवं प्रबंधक श्री संदीप वर्मा, मोबाइल नंबर 9407775844 पर संपर्क कर सकते है।
-
बिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत ग्राम गोबरी के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 एवं 03, ग्राम ईटवा के आंगनबाड़ी केन्द्र ईटवा आवासपारा, ग्राम खुडुभाठा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02, ग्राम मोहतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02, ग्राम जोंधरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 03, ग्राम जुनवानी के आंगनबाड़ी केन्द्र 02, ग्राम लोढ़ाबोर के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 एवं ग्राम लिमतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र छोटे खपरी लिमतरा में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर अंतिम सूची एकीकृत परियोजना कार्यालय मस्तूरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। इस संबंध में 25 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मस्तूरी में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते है।
-
-आयोजन का यह तीसरा वर्ष
-गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों के बिलदान दिन को मनाया जाता है वीरबाल दिवस-वीर बाल दिवस पर होगा साहसी बच्चों का सम्मान: छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी का आयोजनरायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी 26 दिसंबर के दिन को लगातार तीसरे वर्ष वीरबाल दिवस के रूप में मनाने जा रही है। 26 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान के दिन को वीरबालक दिवस के रूप में मनाया जाय ऐसा एक अभियान छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने विगत वर्षो में चलाया था.छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी निरंतर जन भावनाओं की आवाज को पहुंचाने के लिए काम करते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करें। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि इतिहास साक्षी है कि 26 दिसंबर 1705 को चार छोटे साहिबजादों को अत्याचारी वजीर खान ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था।साहिबजादों ने अदम्य साहस वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए अत्याचार का सामना किया.उल्लेखनीय है कि डॉ कुलदीप सोलंकी द्वारा वीर बाल दिवस की घोषणा के लिये चलाये गए हैश टेग #वीरबालदिवस ने विश्व के टॉप 10 में दूसरा स्थान बनाया थाप्रधानमंत्री ने सुनी भावनाओं की आवाज:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने 9 जनवरी 2022 को प्रकाश पर्व के अवसर पर घोषणा की थी, कि सिखों के 10 वें गुरु; गुरु गोविंद सिंगजी के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना।इस परम्परा को आगे ले जाने के लिए सिविल सोसायटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन 26 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।घोषणा:1 छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी छत्तीसगढ़ के चार साहसी बच्चों को चयनित करके वीर बाल दिवस - 26 दिसंबर 2024 को चार साहिबजादो के नाम पर सम्मानित करेगी।2 इस हेतु छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने प्रदेश की जनता से अपील है की अपने आसपास किसी भी बच्चे द्वारा किए गए वीरता एवं अदम्य साहस के कार्य का विवरण व्हाट्सएप नंबर -पर भेजें ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके।नाम एवं विवरण व्हाट्सएप करने की अंतिम तिथि 20/12/2024 है । पात्रता : आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए ।डॉ कुलदीप सोलंकीसंयोजकछत्तीसगढ़ सिविल सोसायटीमो.-+91 88274 92300+91 82009 93660+9199938 44026 - -केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू होंगे शामिलबिलासपुर /भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कोटा ब्लॉक के बेलगहना स्थित शासकीय स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जनजातीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान एवं कोटा जनपद पंचायत श्री मनोहर राज भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- -कमिश्नर महादेव कावरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजितबिलासपुर, /संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में सिम्स बिलासपुर और मेडिकल कॉलेज कोरबा की स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। कोरबा स्वशासी समिति की बैठक वीसी के जरिए ली गई। बैठक में मेडिकल छात्रों और मरीजों की सुविधाओं के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।स्वशासी समिति सिम्स के प्रबंधकारिणी सभा की बैठक में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 26 नवीन स्नातकोत्तर सीटों के प्रारंभ किये जाने तथा पूर्व में संचालित 17 विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम व स्नातक पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण, सहित 08 विषयों पर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्ति हेतु कुल राशि रू 88.90 लाख रूपए से किये गये कार्यों की स्वीकृति दी गई। राज्य के समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के स्वशासी समिति की नियमावली में एकरूपता लाने राज्य शासन द्वारा अनुमोदित नियमावली को अंगीकरण प्रस्ताव को सभा द्वारा सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त सभा में प्रस्तावित एजेण्डा के अनुसार बाह्य परीक्षकों के ठहरने व भोजन व्यवस्था, समिति पंजीयन नवीनीकरण शुल्क भुगतान, चिकित्सालय के आयुष्मान खाते का संधारण स्वशासी समिति में किये जाने सहित महाविद्यालय स्वशासी बजट वर्ष 2024-25 को अनुमोदित किया गया। बैठक में डॉ यू.एस. पैकरा, संचालक चिकित्सा शिक्षा, श्री ए.आर. कुरुवंशी, अपर कलेक्टर, डॉ. रमनेश मूर्ति, अधिष्ठाता सिम्स, डॉ. लखन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सिम्स, डॉ. प्रमोद तिवारी, सीएमएचओ, श्रीमती अर्चना मिश्रा, उपायुक्त, डॉ. स्मृति तिवारी, उपायुक्त (रा) एवं प्रशासकीय अधिकारी (वित्त) श्री व्यासचंद्र अग्रवाल, श्री ई. सुन्दरेशन, प्रशासकीय अधिकारी, सिम्स सम्मिलित हुये।स्वर्गीय बिसाहूदास महंत स्मृति कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक वीसी के जरिए संपन्न हुई। बैठक में नियमावली में एकरूपता हेतु मॉडल स्वशासी सोसायटी प्रारूप के नियमावली में संशोधन के संबंध में प्रबंधकारिणी समिति के समक्ष साधारण सभा समिति, प्रबंधकारिणी समिति, वित्त समिति के सदस्यों एवं उनके कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसके अनुसार आकस्मिक जरूरत अनुसार प्रबंध कारिणी समिति द्वारा 2 करोड़ एवं वित्त समिति द्वारा 10 लाख तक राशि अनुमोदित किया जा सकता है। प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य सचिव डीन के स्थान पर अस्पताल अधीक्षक को नामित किया गया है। प्रबंधकारिणी समिति में पूर्व में 05 समिति सदस्य के स्थान पर अब 14 सदस्य नामित किया गया है। उपरोक्तानुसार प्रस्ताव को प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। विभागों और छात्रावास हेतु सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.वी कैमरा खरीदने संबंधी प्रस्ताव का समिति ने अनुमोदन किया। वर्ष 2025-26 में यू.जी. कोर्स के संचालन हेतु एन.एम.सी. फीस की राशि 3.54 लाख रुपए प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में वीडियो काफ्रेंस सेट लगाये जाने हेतु 5 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में 5 विभाग-जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, निश्चेतना विभाग में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु सहमति प्रदान किया गया।
- दुर्ग / लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में 21वीं पशु संगणना की तैयारी के लिये रणनीति बनाने और सशक्त करने के लिये संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन विगत 13 नवम्बर को किया गया। कार्यशाला में कई सत्र आयोजित किये गये। इस अवसर पर डॉ.एस.पी. सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्य के मास्टर ट्रेनर डॉ. सुधीर पंचभाई के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।कार्यशाला में 21वीं पशु संगणना डेटा संग्रह के लिये विकसित मोबाईल एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी पशु संगणना के लिये एक समन्वित और कुशल दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है। पशु धन विकास विभाग द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला में 21वीं पशु संगणनाका संक्षिप्त विवरण दिया और बाद में भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर राष्ट्रीय पशु अनुवाशिकी संसाधन ब्यौरों द्वारा गणना में शामिल की जानी वाली प्रजातियों के नस्ल विवरण पर प्रस्तुति दी गई। नस्ल के पहचान विभिन्न पशुधन क्षेत्र कार्यक्रमों में उपयोग किये जाने वाले सटीक आकरण तैयार करने और सतत विकास लक्ष्यों के राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के लिये महत्वपूर्ण है। भारत सरकार द्वारा 21वीं पशु संगणना के लिये जारी की गई कार्य प्रणाली और दिशा निर्देशों पर विस्तृत सत्र, मोबाईल एप्लीकेशन और डेशबोर्ड साफ्टवेयर पर प्रशिक्षण और प्रश्नों के अलावा चिंताओं के समाधान के लिये एक खुली चर्चा की गई।उपसंचालक द्वारा पशु संगणना के महत्व और देश की अर्थ व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा के लिये पशुधन क्षेत्र का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पशुधन की गणना सावधानी पूर्वक योजना बनाकर और उसे लागू करने का आहवान किया। इस कार्यशाला के महत्व को बताते हुये कहा कि सटीक और कुशल डेटा संग्रहण के लिये प्राद्योगिकी लाभ उठाने के लिये प्रतिबद्ध है। 21 पशु संगणना की सफलता सुनिश्चित करने के लिये सभी हितकारकों की सामुहिम जिम्मेदारी पर बल दिया गया। संगणना कार्यों के लिये व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर दिवाल लेखन, ग्राम सभा में बैठक तथा कोटवारों के द्वारा मुनियादी कराकर संगणना कार्य पूर्ण करें तथा घुमन्तु पशु का आवश्यक डाटा संग्रहण किये जाने पर निर्देश दिये गये।
- - जिला स्तरीय क्रीडा/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्नदुर्ग, / जिले में संचालित समस्त शासकीय प्राथमिक शाला पी.एम.श्री स्कूल का एक दिवसीय जिला स्तरीय कीड़ा/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विगत 13 नवम्बर को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर दुर्ग में किया गया। इस कीड़ा/वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 128 बच्चे उपस्थित हुए।जिला स्तरीय प्रतियोगिता का प्रांरभ विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित संस्था प्रमुख तथा बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीपक नगर विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री अनूप गटागट द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी द्वारा भी अपने संबोधन में बच्चों को समय विभाग चक्र बनाकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने कहा गया।विद्यार्थियों को खेल भावना से खेल को खेलने संबंधी शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ जलेबी दौड़ के साथ किया गया जिसमें बालक एवं बालिकाओं में हर्षाेल्लास का माहौल तैयार हुआ। साथ ही साथ 50 मीटर दौड़, सुई धागा, कुर्सी दौड़, गोली चम्मच दौड़, बोरा दौड़ के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियां (काफ्ट, चित्रकला, क्विज, स्थानीय स्थल का भ्रमण) इत्यादि गतिविधियां कराई गई जिसमें जलेबी दौड़ प्रथम सिमरन, द्वितीय हर्षिता (बालिक वर्ग) कमलेश प्रथम, द्वितीय कुणाल (बालक वर्ग) 50 मीटर दौड़ में प्रथम गीतांजली द्वितीय वैष्णवी तथा शिव प्रथम और नमन द्वितीय, सुई धागा में योगिता ठाकुर प्रथम, योगिता साहू द्वितीय तथा आदर्श प्रथम और घनश्याम द्वितीय, कुर्सी दौड़ प्रथम ज्योति द्वितीय ललिता तथा तन्मय प्रथम, घनश्याम द्वितीय, गोली चम्मच प्रथम टिकेश्वरी, द्वितीय अनामिका तथा युगल प्रथम और कान्हा द्वितीय, बोरा दौड़ प्रथम जानवी द्वितीय चंचल तथा प्रेम कुमार प्रथम और नमन द्वितीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार रचनात्मक कार्यों में भी बालक एवं बालिकाओं ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया। स्थानीय स्थल अंतर्गत चण्डी मंदिर दर्शन करते हुए बच्चों ने देखे गए स्थल का अपने शब्दों में लेख किया। जिला मिशन समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डे द्वारा बच्चों को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से रोचक सवाल जवाब किये। साथ ही अपने संबोधन में सभी उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को खेल एवं योग की महत्वता पर प्रकाश डाला। पी.एम.श्री विद्यालय के प्रभारी श्री आई.के. रामटेके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों एवं प्रतिभागियों तथा संस्था के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के योग एवं खेल शिक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों के साथ योगा एवं स्पोर्टस टीचर, गुलशन, भूमेश, भुमिका, खिलेन्द्र, सुधा, आयुष मजूमदार का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
- रायपुर। दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम में चाकू के साथ अपना फोटो व वीडियो अपलोड करने वाले मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के 2 आरोपी टेकारी निवासी 19 वर्षीय योगेश साहू व सिवनी निवासी दुर्गेश विश्वास को 4 नग चाकू के साथ धर दबोचने में मंदिर हसौद थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 का अपराध दर्ज कर इन्हें गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के अनुरोध के साथ न्यायालय में पेश करने रवाना कर दिया गया है ।फोटो व वीडियो में चाकू के साथ दिख रहे आरोपी युवकों का पतासाजी करने संबंधी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना प्रभारी सचिन सिंह की अगुवाई में थाना अमला लगा हुआ था । इनकी पहचान आरोपी योगेश व दुर्गेश के रूप में हुई । पतासाजी में लगी पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी चाकू लेकर घूमते व दहशत फैलाते हैं व कभी भी घटना घटित कर सकते हैं । पतासाजी करने के साथ - साथ इनके प्रोफाइल पर भी लगातार नजर रखी जा रही थी । इनकी उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया ।
- -ऑन लाईन टोकन व्यवस्था से समय की हो रही बचतबिलासपुर, /आज से शुरू हुए धान खरीदी पर्व को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मेहनत का वाजिब दाम मिलने से किसान खुश हैं। बिल्हा विकासखंड के हरदीकला धान खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसान समिति में धान खरीदी के लिए की गयी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। ऑन लाईन टोकन व्यवस्था से किसानों के समय की बचत हो रही है। उन्होंने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। किसानों ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने माटीपुत्रों का सच्चा सम्मान किया है।हरदीकला धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने आए किसान श्री ओमकार प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने 60 क्विंटल धान के लिए टोकन कटाया है। उन्होंने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि 3100 रूपए क्विंटल में धान खरीद कर सरकार ने किसानों की मेहनत का एक-एक दाना खरीदा है। उन्हें धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई। श्री भुजबल यादव ने 50 क्विंटल धान इस केंद्र में समर्थन मूल्य पर बेचा है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में टोकन व्यवस्था शानदार है। धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्र में किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वे धान बिक्री की व्यवस्था से बहुत प्रसन्न हैं। सभी किसानों ने एक स्वर में कहा कि वे छत्तीसगढ़ सरकार के आभारी है, जिससे उनके जीवन में खुशहाली का दौर आया है।रचना/65/1910
- -मतदान केंद्र में मिली बेहतर सुविधाओं की प्रशंसा कीनिर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का जताया आभाररायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपनिर्वाचन के बाद बुधवार देर रात तक मतदान दल वापस लौटे। सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान सामाग्री जमा की गई। इस दौरान मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम में मिले सुविधाजनक व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।मतदान दल के श्री हीरा सिंह देवांगन ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने बहुत ही बेहतर मतदान दल के लिए व्यवस्था की थी। मतदान सामाग्री वितरण से लेकर मतदान केंद्र एवं मतदान के बाद सामाग्री वापसी तक किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके लिए निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।मतदान दल के श्री हरमन कुमार बघेल ने कहा कि स्ट्रांग रूम तक मतदान सामाग्री को सुगम तरीके से एवं कम समय में ही जमा करने का अवसर मिला। प्रशिक्षण भी काफी सरहानीय रहा है। इसलिए सरल एवं सहज तरीके से यह कार्य किया गया। मतदान केंद्र में ठहरने एवं जलपान की व्यवस्था भी काफी अच्छी रही है। किसी भी प्रकार की दिक्कतें निर्वाचन के दौरान नहीं आई।उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दल को प्रशिक्षण दिलाया। साथ ही मतदान दल को पुष्प देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मतदान केंद्र में उनके ठहरने, जलपान एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मतदान के पश्चात वापसी में भी उनका स्वागत किया गया। साथ ही स्ट्राॅग रूम में मतदान दल के लिए मतदान सामग्री के लिए सुविधानुसार ट्राॅली की व्यवस्था की गई। कम समय में सभी मतदान दल मतदान सामग्री को वापस जमा कर लौट गए।
- -किसानों को किसी भी प्रकार ना हो असुविधा: श्रीमती शर्मारायपुर / प्रदेश में आज से धान खरीदी की शुरूआत हुई है। इस व्यवस्था का निरीक्षण करने खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रांे में पहंुची। उन्होंने जनपद अभनपुर के ग्राम केन्द्री और पिपरौद के धान खरीदी केन्द्रों में जाकर किसानों के फीडबैक लिया और कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान खरीदने की प्रक्रिया और बायोमेट्रिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित करें की सभी किसानों का बायोमेट्रिक हो, सर्वर डाउन होने की उपस्थिति में अन्य विकल्पों द्वारा किसानों का सत्यापन करें। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि जैसे-जैसे धान खरीदी हो बारदाना पर्याप्त मात्रा मे रखें।खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने कहा कि जिले में धान खरीदी अच्छे तरीके से हो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी हो। किसानों की किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। उन्हें शासन द्वारा तय किए गए निर्धारित अवधि 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए। हर केन्द्रों में टोल-फ्री नंबर को डिस्प्ले किया जाए, ताकि किसान आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर, खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा, जिला सहकारी बैंक की सीईओ सुश्री अपेक्षा व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -किसानों का फूल-माला पहनाकर किया गया स्वागत-समिति से भी प्राप्त कर सकते है ऑफलाइन टोकन-उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेजजल की सुविधा-धान को नमी से बचाने के लिए सुरक्षित रखने के पर्याप्त साधनरायपुर । जिले में आज से उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी शुरू होने से गुलजार हो गया है। उपार्जन केंद्र में पहुंचने वाले किसानों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। किसानों में काफी उत्साह है और शासन द्वारा ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है, जिससे किसान अपने घर पर ही मोबाइल एप टोकन तुंहर द्वार के माध्यम से टोकन कटा सकते है। साथ ही समितियों के माध्यम से टोकन प्राप्त किया जा सकता है। खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीन से धान का वजन किया जा रहा है। कांटा बाट तराजू की भी व्यवस्था की गई है।जिले में 139 उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही दूर-दराज से उपार्जन केंद्र में पहुंचने वाले किसानों के लिए केंद्र में बैठने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। धान को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल और धान को नमी से बचाने के लिए भी संपूर्ण व्यवस्था की गई है। प्रत्येक उपार्जन केंद्र में मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा 3100 रूपए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी से न केवल किसानों को उनकी मेहनत का उचित लाभ मिल रहा है, बल्कि वे आर्थिक रूप से सशक्त भी हो रहे है और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।
- दुर्ग / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा योजनाओं की समीक्षा बैठक मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत शासन के निर्देशानुसार कृषि संबंधी कार्यों पर व्यय किए जाने एवं अपूर्ण कार्यों को अधिक से अधिक पूर्ण करने के निर्देश दिये। मनरेगा योजन अंतर्गत 266 अनुमेय कार्यों में कृषि संबंधी कार्यों का चयन एवं अपूर्ण वर्मी एवं नाडेप के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने संबंधी कार्यक्रम अधिकारियों एवं तकनीकी सहायकों की समीक्षा ली गई। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पशुपालकों के घरों में अधिक ये अधिक वर्मी एवं नाडेप का निर्माण किए जाने के साथ ही पूर्ण कार्यों को उपयोग में लाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जनपद क्षेत्रों के पंचायतों में पशुओं के ठहरने की व्यवस्था हेतु अनुमेय कार्यों का चयन कर सुरक्षित स्थल निर्माण करने के निर्देश दिए। पंचायतों में समतलीकरण एवं भूमि सुधार कर मवेशियों को बैठने की अच्छी व्यवस्था प्रदान करने हेतु प्राक्कलन तैयार करने कहा गया। ब्लाक ननकट्टी जेवरा, चंदखुरी, कोलिहापुरी, खपरी सी, ब्लाक मुरमुंदा, मुर्रा नंदनी-खुदंनी, पथरिया स, कोड़िया, लिटिया, बरहापुर, पाटन पतौरा, सांकरा, महूदा, किकिरमेटा, मर्रा, केसरा पशुओं के देखरेख हेतु कर्मचारियों के दायित्वों का निर्वहन करने एवं क्रमबद्ध कार्ययोजना की रूपरेखा को बताया गया।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों का उपयोगिता बढ़ाने एवं बंद पड़े और अनउपयोगी सामुदायिक शौचालायों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही कर्मचारियों को सामुदायिक शौचालय के उपयोगिता संबंधी प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। धमधा अंतर्गत 168, दुर्ग अंतर्गत 89, पाटन अंतर्गत 148 सामुदायिक शौचालय है। जिनके उपयोगिता संबंधी जानकारी प्रति सप्ताह प्रदान करने हेतु सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ब्लाक् कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को निर्देश दिये हैं। ग्रेवाटर मैनेजमेंट हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सामुदायिक सोकपटी को उपयुक्त स्थल में बनाने एवं उपयोगी होने की जानकारी फोटो सहित प्रति सप्ताह प्रदान करने निर्देश दिये। व्यक्तिगत सोकपीट प्रति पंचायत 10 नग स्वीकृति की जानकारी तकनीकी सहायकवार, पंचायतवार ली गई। साथ ही व्यक्तिगत सोकपीट केवल खानापूर्ति हेतु न बनाए साथ ही अच्छी उपयोगिता की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। जल संरक्षण कि दिशा बंद पड़े बोरवेल्स जिनकी स्वीकृति धमधा 43, दुर्ग 96 एवं पाटन 205 है, उन्हंे कार्यरत मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया गया कि प्रति ब्लॉक 10 बोरवेल्स जिनका निर्माण पिछले वर्ष किया गया है। उन्हें परीक्षण कर ग्राऊण्ड वाटर रिचार्ज की जानकारी संकल्प करने के निर्देश दिये। पूर्ण में स्वीकृत सभी कार्यों से जल भराव एवं जल रिचार्ज की जानकारी एक सप्ताह के भीतर एकत्र करने के निर्देश दिये।उन्होंने जल शुद्धिकरण हेतु निर्मित जिला स्तरीय जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्वीकृति एवं पूर्णता संबंधी समीक्षा ली गई। सभी पूर्ण कार्यों में ग्रेवाटर एवं वर्षों के पानी का शुद्धिकरण किए जाने हेतु निर्मित संरचना के कार्यों का रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिये। जिन तालाबों में संरचना निर्मित है। उन्हें परीक्षण कर सभी कार्यों की फोटो संबंधी जीपीटी बनाया जाए तथा अधिक से अधिक जल शुद्धिकरण कर कार्य करने के निर्देश दिये गये। सेग्रीगेशन शेड निर्माण एवं पूर्णता की समीक्षा अंतर्गत जिओ टैगिंग हेतु केवल धमधा ब्लाक में 2 जियो टैगिंग हेतु शेष है। साथ ही सभी सेग्रीगेशन शेड को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये एवं ग्राम पंचायत में स्व. सहायता समूह की महिलाऐं जो सूखा एवं गीला कचरा प्रबंधन एवं संग्रहण का कार्य करती है, उन्हें गिले कचरे जैसे खाद्य पदार्थ एवं हरी सब्जी के छिलके को प्रतिदिवस संग्रहण करके पशुओं तक पहंचाने प्रतिदिवस के कचरे का संकल्प कर प्लास्टिक को प्रति 5-10 पंचायत संग्रहण कर ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रति पखवाड़ा 15 दिवस में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजर संयंत्र में भेजने के कार्य रूप रेखा पर विशेष बल देने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने कचरे के समूचे उपयोग का विकल्प तलासने की जरूरत पर जोर दिया गया है एवं ग्रामीण दीदीयों को जो कचरा संग्रहण करनी है उन्हें प्रति परिवार मासिक दर से 10-20 रूपये प्रदान करने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये, जिससे महिलाओं का मनोबल बढ़े।
- - सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में बीआईटी कॉलेज में होगा समारोह का आयोजनदुर्ग / राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर 15 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे बीआईटी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर समारोह को सम्बोधित करेंगे।समारोह में सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा जनजातीय गौरव समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.डी. ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उक्त आयोजन में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, महापौर नगर पालिका निगम दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, कंडरा समाज अध्यक्ष श्री अशोक कुमार, कवंर समाज अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जयसिंधु, हल्बा समाज अध्यक्ष श्री मंथीर खलेन्द्र विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- भिलाईनगर/नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में निगम भिलाई के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था को और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार विमर्श के बाद 15 कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रत्येक वार्ड में निर्धारित सफाई कर्मचारियो की उपस्थित को सत्यापित करेगे, वार्ड पार्षद।नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्डो में नाली, सड़क, बाजार एवं तिपहिये रिक्शे/ई-रिक्शा से आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य तथा अन्य कार्य के लिए कार्य आधारित निविदा के संबंध में निगम भिलाई के नेहरू नगर जोन-1 में वार्ड 1 से 8 तक एवं वार्ड 9 से 18 तक। वैशाली नगर जोन-2 में वार्ड 14, 15, 16, 19, 20, 26, 27 एवं 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29 तक। मदर टेरेसा नगर जोन-3 में वार्ड 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37 तक। शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन-4 में वार्ड 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44 एवं वार्ड 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51 तक। सेक्टर 06 जोन-5 में वार्ड 69 का 1/2 भाग एवं 70 तक के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही सफाई करने वाली संबंधित एजेंसी के नियम एवं शर्तो की जानकारी अगले महापौर परिषद की बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत करने को कहा गया।उपरोक्तानुसार समस्त वार्डो में सफाई कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराये जाने के लिए प्रकरण एमआईसी के बाद सामान्य सभा से स्वीकृति के बाद ही मुर्त रूप लेगा। तब तक के लिए नवीन कार्यादेश होने तक कार्य की निरंतरता बनाये रखने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। नगर निगम भिलाई के संपत्ति की सुरक्षा हेतु आगामी निविदा होने तक सुरक्षागार्ड व्यवस्था दिनांक 30.11.2024 तक के लिए समय वृद्वि, देयक एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है। निगम के वाहन शाखा हेतु उच्चकुशल, कुशल एवं अर्धकुशल वाहन चालक एवं हेल्फर उपलब्ध कराने हेतु आगामी निविदा होने तक दिनांक 30.11.2024 तक समयावृद्वि एवं अतिरिक्त व्यय राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।महापौर परिषद के बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, श्रीमती मालती ठाकुर, नेहा साहू एवं निगम के अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त येशा लहरे, सतीश यादव, कुलदीप गुप्ता, अभियंता आर.एस.राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह शोरी, लेखाधिकारी सी.बी.साहू आदि उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के वैशाली नगर जोन-2 वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए बेदखली की कार्यवाही की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई थी, कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा निगम भिलाई के भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया गया कि भूखंड स्वयं का है, दस्तावेज निर्धारित समय अवधि में प्रस्तुत करने को कहा गया। समय सीमा के अंदर संबंधित द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। शिकायत के आधार पर निगम के राजस्व अधिकारी एवं तोड़फाेड़ दल मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर देखा की निगम की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।वैशाली नगर के जोन आयुक्त को इस बात का ज्ञात होते ही कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निगम की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जोन आयुक्त येशा लहरे ने राजस्व अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके आधार पर निगम की टीम अवैध निर्माण को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़कर भूमि को मूर्त रूप दिए। गौरतलब है कि अवैध निर्माण करने वाले किसी प्रकार के व्यक्ति के निर्माण स्थल को नगर निगम भिलाई उसके स्वयं के व्यय से तोड़कर उससे अर्थदण्ड वसूल करेगी।कार्यवाही के दौरान वैशाली नगर जोन-2 राजस्व विभाग से राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, कृष्ण कुमार सुपैत, अरुण सिंह, पूषण देशमुख, गुप्ता नंद तिवारी एवं मुख्य कार्यालय से बेदखली दल हरिओम गुप्ता के साथ राजेन्द्र सिंह, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।
- कलेक्टर ने फूल मालाओं से किया किसानों का स्वागतधान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की ली जानकारीइलेक्ट्रॉनिक कांटा-बाट की पूजा अर्चना कर शुरू की धान तौलाईबिलासपुर/जिले में आज से धान खरीदी पर्व का आगाज हो गया है। कल धान बेचने के लिए टोकन कटाने वाले किसान आज सुबह से ही समितियों में धान लेकर बेचने पहुंचे। पहले ही दिन 194 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन कटवाया है। 120 टोकन एप द्वारा और 74 टोकन समितियों द्वारा कटवाया गया है। इन किसानों से 80 समितियों में 9 हजार 122 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। धान खरीदी को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने धान खरीदी अभियान का हरदीकला खरीदी केन्द्र में शुभारंभ किया। इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बाट की पूजा अर्चना कर किसान श्री भुजबल यादव द्वारा लाए गए धान की तौलाई की। कलेक्टर ने श्री यादव सहित खरीदी केन्द्र में उपस्थित अन्य किसानों का फूल माला से स्वागत किया।कलेक्टर ने धान बेचने आए किसान श्री भुजबल यादव, श्री ओमकार प्रसाद, श्री शिव कुमार यादव सहित अन्य किसानों से केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किया गया टोकन तुंहर हाथ एप के जरिए टोकन कटाने की सुविधा मिली है जो बहुत उपयोगी है। लम्बी लाईन से हमें राहत मिली है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वे सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। श्री यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे आसानी से अपना धान बेच पा रहे हैं। हरदीकला उपार्जन केन्द्र में धान बेचने के लिए 5 किसानों ने टोकन कटवाया था। श्री भुजबल यादव 125 बोरो में 50 क्विंटल धान लेकर आए थें। उनका पूरा धान खरीद लिया गया। कलेक्टर ने नमी का परीक्षण करने के बाद इसकी तौलाई करवाई। हरदीकला समिति में 1166 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। इस समिति में बसिया, हरदीकला और कोरमी गांव के किसान अपना धान बेचने आते हैं। धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी है। इस दौरान एसडीएम बिल्हा श्री बजरंग वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- बालोद। बालोद जिले के प्रवास पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीपेड पहुंचने पर सांसद श्री भोजराज नाग एवं अन्य अतिथियों के अलावा कलेक्टर, एसपी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा संचालित बालगृह बालक (मानसिक दिव्यांग) एवं खुला आश्रय गृह में आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर भारत सेवा श्रम संघ प्रणवानंद एकेडमी VIP रोड रायपुर के बच्चों द्वारा आनंद मेला में दिवाली के लिए दिया बेचकर को राशि एकत्र हुई उस राशि से बच्चों के हाथों बालदिवस के अवसर पर कंबल और फल का वितरण किया गया । खुला आश्रय के बच्चों द्वारा प्रार्थना गीत "दया कर दान भक्ति का...." प्रस्तुत किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम, भारत सेवा श्रम संघ के स्वामी अरुणा महाराज जी , शाला के संचालक महादेव जी, मनोज बर्मन , संध्या शर्मा, सीमा कौर , मनोज वर्मा , विद्यालय के छात्र, छात्राओं के अतिरिक्त बालगृह बालक की वार्डन प्रभा सेंद्रे खुला आश्रय गृह के वार्डन जितेन्द्र मिश्रा और दोनों संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।







.jpg)

.jpg)










.jpg)






