- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नये प्रबंध निदेशक के पद पर श्री भीम सिंह कंवर की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग द्वारा आदेश आज जारी कर दिया गया है। श्री कंवर ने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आठवें प्रबंध निदेशक के रूप में देर शाम पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्हांेने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री पी.दयानंद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्री कंवर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक (संचा. एवं संधा.) के पद पर पदस्थ थे । अब वे पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आठवें प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगे। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।श्री कंवर को आज विद्युत सेवा भवन में स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं अन्य कार्यपालक निदेशकों, मुख्य अभियंतागण, अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न श्रमिक संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।श्री कंवर का जन्म 10 जून 1969 को सरगुजा जिले (वर्तमान में बलरामपुर जिले) के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम भुनेश्वरपुर में हुआ। उन्होंने वर्ष 1991 में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय जबलपुर से इलेक्ट्राॅनिक एवं टेली कम्यूनिकेशन में बी.ई. की उपाधि प्राप्त की। वे वर्ष 1992 में अविभाजित मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ हुए। वे 2011 में मुख्य अभियंता तथा वर्ष 2014 में कार्यपालक निदेशक के पद पर पदस्थ हुए। वे क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग एवं बिलासपुर में कार्यपालक निदेशक रहे हंै। वे वर्ष 2022 से अब तक कार्यपालक निदेशक(संचा. एवं संधा.) का दायित्व संभाल रहे थे।उपभोक्ता सेवा, संतुष्टि तथा विद्युत विकास कार्यों को प्राथमिकतानवनियुक्त एम.डी.श्री भीमसिंह कंवर ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा को पूरा करने के लिए ऊर्जा सचिव श्री पी.दयानंद के मार्गदर्शन में पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। श्री कंवर ने कहा कि वितरण कंपनी का मुख्य कार्य अंतिम विद्युत उपभोक्ता तक राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाना, उपभोक्ता सेवा तथा उपभोक्ताओं की संतुष्टि का ध्यान रखना होगा। वितरण कंपनी द्वारा जिस विद्युत अधोसंरचना का विकास किया जाता है, उसका सीधा संबंध उपभोक्ताओं की सेवा और संतुष्टि से होता है। अतः मैं और हमारी वितरण कंपनी की पूरी मैदानी टीम इस दिशा में हरसंभव योगदान देगी।
- - विभिन्न विभागों के हितग्राही मूलक योजना से 37 हितग्राही लाभान्वित- सांसद श्री विजय बघेल शामिल हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में- अधिकारी विनम्र भाव से आम लोगों की समस्याओं का करे समाधान -सांसद श्री बघेल- शिविर की सफलता के लिए जनता की सहयोग जरूरी - कलेक्टर सुश्री चौधरी- सांसद श्री बघेल ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपणदुर्ग, / ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनने, समझने और समाधान के लिए आज जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम दरबार मोखली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में जिला प्रशासन के समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी सम्मलित हुए और विभाग को ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण किये। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 407 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 255 आवेदनों का निराकरण किया गया, शेष 152 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के हितग्राही मूलक योजना से 37 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सांसद श्री विजय बघेल भी इस जिला स्तरीय शिविर में शिरकत किये। शिविर में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मत्स्य, श्रम, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, सहकारिता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी की मौजूदगी में विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को अवगत कराये। शिविर में जिला पंचायत के अधिकारियों ने जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने नारी शक्ति से जल शक्ति व जल मड़ाई के महत्व को प्रदर्शित किया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। सांसद श्री विजय बघेल ने भी विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर अधिकारियों से रू-ब-रू चर्चा तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।मुख्य अतिथि की आसंदी से शिविर के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर सरकार के नए कार्यकाल में पुरानी व्यवस्था का पुनः शुरुवात है। जिले में विकासखंडवार हर पंद्रह दिनों में जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा वर्षवार शिविर तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि जनता ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें। जिले में यह दूसरा शिविर का आयोजन है। खेती-बाड़ी के समय मंे भी आप उम्मीद लेकर आये है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपके उम्मीदों को अधिकारी पूरा करने हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही न बरतने तथा विनम्र रहकर काम करने की सख्त निर्देश दिए। सांसद श्री बघेल ने आवेदकों को भी विनम्र भाव से अधिकारियों के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। सांसद ने जिला प्रशासन के जल संरक्षण अभियान व जल मड़ई की सराहना की। शिविर को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप यह आयोजन किया जा रहा है। सभी जिला प्रमुख अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करने पहंुचे है। आवेदन जिस कंडीशन में प्राप्त हुए है, निराकरण का पूरा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर का लक्ष्य पूरा करने जनता का सहयोग भी जरूरी है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने भी शिविर के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने अपने करकमलों से विभिन्न विभागों के हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री प्रदान किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में अन्य अतिथियों के पौधरोपण किया।शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को सिरोमणी, रोहित ठाकुर, राकेश कुमार वर्मा को ट्रायसिकल और सुदर्शन को व्हील चेयर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को सिंद्वांत साहू, कंचन ध्रुव, रौनक को सिकलसेल जेनेटिक कार्ड तथा कोमल महिलांगे, दुर्गेश यादव और किशोर वर्मा को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को रमेश कुमार यादव, जागृति वर्मा, ऋषि कुमार कौशिक, नरेन्द्र ढीमर को श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को अम्बेश्वरी चांदने, सुनीता यादव, रंजीता वर्मा, मंजू ढीमर को गोदभराई पोषण की टोकरी व डिगेश यादव, गायत्री, सेजल ढीमर और यथाथ वर्मा को अन्न प्रासन्न कराया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को त्रिभुवन लाल, दौलत राम, श्री अमर सिंह को आइसबाक्स और अग्रहिज को मछली जॉल, नंदकुमार, पुष्पक फिश माउण्ट तथा कृषि विभाग द्वारा 03 किसानों को मनीष साहू, संतोष साहू एवं अंकलहा को उड़द मिनीकिट प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को गायत्री, पूजा वर्मा और दामयंतीन साहू को राशन कार्ड वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण 11 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।शिविर में डीएफओ श्री चन्द्रशेखर परदेशी, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, एसडीएम श्री दीपक निकुंज, जनपद सीईओ श्री मुकेश रावटे सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी तथा जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- - 45 संकुल समन्वयक सहित विभाग के शीर्ष आला अधिकारी हुए शामिलदुर्ग / राज्य शासन से प्राप्त आदेशो निर्देशो के इम्प्लीमेंट करवाने एवम उनके फीड बैक हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक डीएमसी श्री सुरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में स्वच्छ प्रेरक मिडिल स्कूल पोटिया धमधा में आज सम्पन्न हुई जिसमें धमधा विकासखण्ड के 45 संकुल शैक्षिक समन्वयक सहित बीईओ कैलाश साहू, एबीईओ संगीता देवांगन, बेनीराम वर्मा, बीआरसी महावीर वर्मा शामिल हुए। साथ ही अतिथियो हेतु एवं विद्यालय के बच्चो के लिए विकासखंड शिक्षाधिकारी और पोटिया शाला परिवार की तरफ से न्योता भोज का भी आयोजन करवाया गया।विद्यालय मे मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटनग्राम सरपंच श्री उत्तम साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं जिला विकासखंड स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगणो के द्वारा बच्चो को मल्टीमीडिया आधारित शिक्षण प्रदान करने हेतु इन्टीग्रेटेड टच स्क्रीन पैनल युक्त स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस क्लास के द्वारा बच्चे आडियो विडिओ सिस्टम से पढ़ सकेंगे।इन बिंदुओं पर की गई समीक्षाआधार कैंप का आयोजन,एक पेड़ माँ के नाम, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, एफएलएन किचन शेड, प्रिंट रिच वातावरण, जर्जर भवन, फर्नीचर की आवश्यकता, बालवाड़ी की जानकारी इत्यादि जैसे शिक्षा विभाग की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित जानकारी की समीक्षा किया गया। शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का विद्यालय रूपी बगिया में खिल रहे नन्हें पुष्पों को पल्लवित करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू जी के पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।शिक्षक स्टाफ को मिली शाबाशीअतिथियों ने उत्कृष्ठ कार्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय के रूप में पुरष्कृत शाला पोटिया के शिक्षक, स्टाफ की पीठ थपथपाई। एनएमएमएसई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में धमधा सहित जिले व राज्य में दुर्ग जिले के बच्चो का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पवन सिंह को शाबाशी दी गई।
- -20 तारीख के दिन एक ही समय में सवा 4 लाख महिलाएं लगाएंगी पौधा- महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाएं रोपेंगी पौधाबिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 20 तारीख को एक ही दिन एक ही समय पर लगभग सवा चार लाख पौधे मां के नाम पर रोपे जाएंगे। जिले में महतारी वंदन योजना की लाभार्थी इस सघन पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। महिलाओं की भागीदारी होने से वे रोपे जाने वाले पौधे से भावनात्मक रूप से जुडे़गी। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज इसकी समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस पूरे अभियान के नोडल अधिकारी नगर निगम कमिश्नर एवं सहायक नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी होंगे। अनुविभाग स्तर पर एसडीएम को अभियान के लिए नोडल बनाया गया है। अभियान मंे मुख्य रूप से फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किये जाएंगे। महिलाएं घर की बाड़ी, सार्वजनिक जगह या किसी अन्य स्थान पर भी पौधा रोप सकती है। स्वयं के द्वारा लगाये गये पौधों की महिलाएं रूचि लेकर देखरेख करेंगी। पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, एडीएम द्वय श्री आरए कुरूवंशी, श्री शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -युवोदय कार्यक्रम के वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम-युवोदय कार्यक्रम ने हमारे युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से खुद को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान किया है- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरीदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में यूनिसेफ (छ.ग.) एवं एग्रीकॉन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से "कॉफ़ी विथ कलेक्टर" कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। युवोदय स्वयं सेवा अभियान के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम फॉरेस्ट मिलेट कैफ़े में आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में युवोदय स्वयंसेवकों ने एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करना था।जिले के प्रशासनिक कार्यक्रमों में जन भागीदारी बढ़ाने तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने इस अभियान की शुरूआत की गई। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त पहल से यह अभियान 7 जून 2023 को प्रारंभ हुआ। इस एक वर्ष के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे सामुदायिक-मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, स्वच्छता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पोषण, किशोर-किशोरी संपूर्ण स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, एएनसी चेकअप, आदि में स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों तथा महतारी वंदन योजना के आवेदन प्रक्रिया में विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा की गई, जिन्होंने युवोदय स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "युवोदय कार्यक्रम ने हमारे युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से खुद को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान किया है। इनके अनुभव और योगदान से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।" युवोदय स्वयंसेवकों ने अपनी एक वर्ष की यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे इस कार्यक्रम ने उन्हें न केवल समाज की सेवा करने का मौका दिया, बल्कि व्यक्तिगत विकास के अवसर भी प्रदान किए। कुछ अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों ने कहा "इस कार्यक्रम ने मुझे समाज की जरूरतों को समझने और उनके लिए काम करने का अवसर दिया है। मैंने इस दौरान कई नई कौशल सीखे और अपने आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस की। युवोदय ने मुझे सिखाया कि छोटे-छोटे कदम भी समाज में बड़े बदलाव ला सकते है।"कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं की भी चर्चा की गई, जिन पर युवोदय स्वयंसेवकों ने काम किया है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल थे। कार्यक्रम का समापन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान करके किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि हमारे जिले में ऐसे समर्पित और उत्साही युवा हैं, जो समाज की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।" कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ चाय का आनंद लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कॉफ़ी विथ कलेक्टर कार्यक्रम ने सभी को एक मंच पर लाकर समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री देवेश ध्रुव, आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा श्री एम भार्गव, डीएफओ दुर्ग श्री चंद्रशेखर परदेशी, युनिसेफ से सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ श्री अभिषेक सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा, युवोदय जिला समन्वयक श्री शशांक शर्मा, एग्रिकॉन फाउंनडेशन से युवा कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती जागृति गर्ग, एकम फाउंडेशन से कार्यक्रम समन्वयक नेहा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
- बिलासपुर /राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री एम वेंकटेशन (केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) 12 एवं 13 जुलाई को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री वेंकटेशन 12 जुलाई को दोपहर 1 बजे कोरबा से रवाना होकर 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे। दूसरे दिन 13 जुलाई को सवेरे 10 बजे जीएम एवं डीआरएम के साथ बैठक करेंगे। बैठक में सफाई कर्मचारी नेता एवं वर्कर शामिल होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी, आउटसोर्सिंग कम्पनियों के संचालक भी बैठक में शामिल होंगे। उन्हें इएसआई और इपीएफ की जानकारी के साथ बैठक में आना होगा। दोपहर 2 बजे कलेक्टर, एसपी एवं नगर निगम कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भी सफाई कर्मचारी लीडर एवं वर्कर, एससी,एसटी एवं ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी, आउटसोर्सिंग कम्पनियों के संचालकों को इएसआई एवं ईपीएफ की जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा गया हे।
- -डॉक्टरों के अथक प्रयास से स्वस्थ होकर पहुँचा घर-सिम्स में अन्य राज्यों से आए मरीजों का भी हो रहा बेहतर इलाजबिलासपुर, /संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में आने वाले सभी मरीजों को हर बेहतर सुविधा देने का प्रयास सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे के मार्गदर्शन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं। कुछ दिनों पूर्व रेल दुर्घटना में अपना एक हाथ गंवा चुके अज्ञात मरीज को सिम्स चिकित्सालय में 25 मई को अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय के सर्जरी विभाग व अस्थि विभाग के चिकित्सकों ने मरीज का इलाज शुरू किया।सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ.नीरज शिन्दे, डॉ.राजेन्द्र सिंह, डॉ.शोभा एक्का, डॉ.दिव्यश्री सिंह व अस्थि विभाग से डॉ.आर.के.दास, डॉ.संजय गिल्ले, डॉ अवनाश अग्रवाल, डॉ.शुभम पाण्डेय की टीम ने तत्काल इलाज प्रारम्भ किया। मरीज की देखभाल में नर्सिग स्टॉफ कंचना, इन्दु स्वाती, अनुपा, मोहन, संतोषी का भी विशेष योगदान रहा। मरीज के स्वास्थ्य में सुधार आने के पश्चात उसने अपना नाम रहीम खान उम्र 60 वर्ष, पता महाराष्ट्र का बताया। परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नम्बर रहीम खान को याद नही था। रहीम खान ने चिकित्सकों से अपने घर जाने की इच्छा व्यक्त की परन्तु पूर्ण रूप से स्वस्थ ना होने एवं परिवारजनों से संम्पर्क ना होने के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनकी छुटटी का आग्रह स्वीकार नही किया गया। सिम्स अधीक्षक डॉ.एस.के.नायक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सालय में कार्यरत सोशल वर्कर को मरीज के परिजनों की जानकारी एकत्रित कर उनसे सम्पर्क करने की जिम्मेदारी दी। सोशल वर्कर आशुतोष शर्मा ने तत्काल बिलासपुर की टीम मानवता के अध्यक्ष श्री प्रिन्स वर्मा व दोस्तों के साथ मिलकर सोशल मीडिया का सहारा लिया व मरीज रहीम खान के परिवार से 02 घण्टे के अन्दर ही सम्पर्क करने में सफलता पाई। 10 जुलाई को मरीज रहीम खान का बेटा मोसीन खान सिम्स अस्पताल पहुँचा व अपने पिता को स्वस्थ पाकर खुश हुआ। पिता से मिल कर पुत्र ने सिम्स चिकित्सालय के द्वारा किये गये कार्य की सराहना की और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अपने पिता को अस्पताल से खुशी-खुशी नादेड़, महाराष्ट्र अपने घर ले गया।
- रायपुर / खुद के पक्के घर में निश्चिंत होकर कौन नहीं रहना चाहता। यह सभी का एक बड़ा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिये हर व्यक्ति जी जान से मेहनत करता है। श्री रविन्द्र पाण्डे भी पक्के घर का सपना दिल में लिए जी रहे थे। श्री पाण्डे की किस्मत रंग लाई और अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद का पक्का घर मिल गया है। पक्का घर पाकर वे बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए कृतसंकल्पित है। यह योजना न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान करती है। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में गरीब परिवारों को उनका खुद का पक्का मकान मिल रहा है।छत्तीसगढ़ सरकार की इसी पहल से नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा निवासी श्री रवीन्द्र पांडे एवं बड़े भाई श्री काशीराम पाण्डे का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है। श्री रवीन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने पुराने दिनों की कठिनाइयों को याद करते हुए बताया कि पहले कच्चे घरौंदे में रहना काफी तकलीफदायक था। मौसम के अनुसार विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था, कभी छत टपकती थी तो कभी ठंड से रात भर नींद पूरी नहीं होती थी। अब पक्का मकान मिलने से उनकी ये समस्याएं दूर हो गई हैं। उनके परिवार में उनके बड़े भाई और उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत् पक्का मकान बना है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को महतारी वंदन योजना के तहत् प्रतिमाह 1 हजार रुपए, उज्जवला योजना के तहत् गैस कनेक्शन सहित इस वर्ष 3100 रुपए समर्थन मूल्य में धान बिक्री किया है। श्री रवीन्द्र ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभ पहुंचाने के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है, जिससे वें लोग बिना परेशानियों का अपना जीवन व्यतीत कर सकें। आज इस योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार और संवेदनशील सरकार ने इस योजना के माध्यम से कई परिवारों की जिंदगी को बदल दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना न केवल लोगों को आवास प्रदान करती है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर जीवन जीने का अवसर भी देती है। यह योजना प्रदेश में उन सभी लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है जो अपने घर का सपना देख रहे हैं।
- -विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति और निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के विषयों पर हुई चर्चारायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में वित्तीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें लोक लेखा समिति के सभापति डॉ. चरणदास महंत जी, प्राक्कलन समिति के सभापति श्री अजय चन्द्राकर जी. सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति श्री अमर अग्रवाल जी. स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के सभापति श्री धरमलाल कौशिक जी, प्रधान महालेखाकार श्री यशवंत कुमार जी, वित्त विभाग के सचिव, संचालक, राज्य संपरीक्षा विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा जी और वित्त सचिव श्री शारदा वर्मा जी एवं इन वित्तीय समितियों से संबंद्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सभी वित्तीय समितियों के सभापतियों एवं सदस्यों को वर्ष 2024-25 के लिए सभापति एवं सदस्य चुने जाने पर बधाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने इस संयुक्त बैठक की शुरुआत की। उन्होंने आगे कहा कि संसदीय समितियों का दायरा अत्यंत विस्तृत और व्यापक स्वरूप का होता है, इनकी इसी महत्ता के कारण संसदीय समितियों को लघु सदन की संज्ञा दी जाती है। अन्तः सत्र काल में विधायिका समितियों के माध्यम से ही कार्यपालिका पर नियंत्रण बनाए रखती है और इस सत्र में सभी वित्तीय समितियों के सभापति अनुभवी और संसदीय ज्ञान से परिपूर्ण हैं जिससे कि उनके सुदीर्घ संसदीय ज्ञान और अनुभवों से हमारे सदन की वित्तीय समितियां लाभान्वित होंगी साथ ही परिणाम मूलक सिद्ध होंगी।विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने वित्तीय समितियों के महत्व और उनकी उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि संसदीय समितियां में वित्तीय समितियां का एक अपना अलग महत्व है क्योंकि यही वह समितियां होती हैं जो विधानसभा द्वारा पारित बजट की राशि को विभिन्न शासकीय विभागों में किस तरह से व्यय किया जा रहा है इस पर नजर रखती हैं, उसकी समीक्षा करती हैं और समीक्षा से प्राप्त निष्कर्ष कार्यपालिका पर वित्तीय अनुशासन को बनाये रखने हेतु सुनिश्चित करती है।जिसके बाद उन्होंने वित्तीय समितियों में लोक लेखा समिति को सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक बताते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन में प्रस्तुत आर्थिक अंकेक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा होती है और अगर इसमें अनियमितता सामने आती है तो उस आर्थिक अनियमितता से संबंधित सभी कंडिकाओं का मौखिक परिक्षण तथा शेष अन्य कंडिकाओं पर लिखित जानकारी के आधार पर लोक लेखा समिति परीक्षण करती है।वित्तीय संसदीय समितियों में प्राक्कलन समिति विभागों के प्राक्कलनों पर विचार तथा बजट एवं अनुदान की मांगों को विधानसभा द्वारा पारित करने के बाद कार्यपालिका द्वारा किये गये खर्च पर सभा का वित्तीय नियंत्रण बनाये रखने का कार्य करती है। इस दौरान प्राक्कलन समिति के सदस्यों से विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने विस्तृत चर्चा करते हुए उनके विचार भी प्राप्त किये।इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति को एक और महत्वपूर्ण वित्तीय समिति बताते हुए कहा कि इस समिति के माध्यम से राज्य के विभिन्न निगम अथवा मंडलों के लेखों की जांच महालेखाकार द्वारा की जाती है तथा प्रतिवर्ष प्रतिवेदन तैयार कर विधान सभा में यथासमय प्रस्तुत किया जाता है। सभा में प्रस्तुत सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित महालेखाकार के प्रतिवेदन में ऑडिट आपत्तियों पर विभाग एवं सार्वजनिक उपक्रमों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार विभागीय सचिव का मौखिक साक्ष्य लेकर जान की प्रक्रिया को पूर्ण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करती है।स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के लेखों की जांच महालेखाकार द्वारा किये जाने के पश्चात् प्रतिवेदन विधान सभा में प्रस्तुत किया जाता है। उसी प्रकार छत्तीसगढ राज्य संपरीक्षा द्वारा भी इन संस्थाओं के लेखों का परीक्षण किया जाकर प्रतिवेदन को विधान सभा में प्रस्तुत किया जाता है। इन प्रतिवेदनों का परीक्षण विधान सभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति द्वारा किया जाकर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है।समितियों के सदस्यों को अन्य राज्यों से तुलनात्मक समीक्षा करते हुए उत्कृष्ट कार्यशैली स्थापित करने का कार्य करना है : डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्षइस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अनुरोध करते हुए कहा कि वित्तीय समितियों के सभापति एवं सदस्यों को समिति की बैठकों के प्रति अपनी उपस्थिति के प्रति सदैव गंभीर रहना है क्योंकि बैठकों की निरंतरता और सभापति एवं सदस्यों की उपस्थिति ही समितियों की सार्थकता को सिद्ध कर सकेगी। समितियों के सभापति एवं सदस्यों का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि वित्तीय समितियां बेहतर कार्यकरण के लिए अग्रसर हो साथ ही अन्य राज्यों की समितियों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ विधान सभा की वित्तीय समितियों की उत्कृष्ट कार्यशैली को स्थापित करने में सफल हों।अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने समितियों के प्रति शुभकामनायें देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की यह षष्ठ्म विधान सभा अभी अपने शैशव काल पर है, शेष कार्य अवधि में हमारी वित्तीय संसदीय समितियां बेहतर से बेहतर परिणाम दे पाने में सफल हों और उन्होंने आशा जताई है कि इन सभी महत्वपूर्ण समितियों की अधिक से अधिक बैठकें आयोजित कर मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए सभी सदस्य अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
- रायपुर, /मचान विधि से किसानो को सब्जी की फसल लेने के लिए प्रेरित करने मिशन बिहान अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा मे 1000 दीदियों की बाड़ी में मचान बनाने का कार्य किया जा रहा है।मचान अधिकतर बाड़ियों में बनाया जाता है। लता या बेल वाली सब्जी को सहारा देने के लिए मचान विधि का उपयोग किया जाता है। गांव के अधिकतर घरों में जहां सब्जी उगाई जाती है वहां आपको मचान देखने को आसानी मिल जाएगा। गांव के किसान परिवार अपने सुविधा और मौसम के अनुसार अपनी बाड़ियों और खेतों में भिंडी, कुम्हड़ा, भटा, करेला, लौकी, विभिन्न प्रकार की सब्जी आदि लगाते हैं। इस कड़ी में दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पंचायत कुपेर के स्व सहायता समूह की दीदी श्रीमती झुनकी यादव के मकान की 3.8 डिसमिल भूमि में ’’मचान विधि’’ से करेला लगाने के लिए नर्सरी बेड तैयार किया गया है। दंतेवाड़ा जिले के किसानों का रुझान सदैव जैविक कृषि की ओर रहा है अतः मिशन बिहान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक सब्जी एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले के अंतर्गत 1000 दीदियों की बाड़ियों में ’’मचान’’ विधि से सब्जी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जहां वे मचान विधि से सब्जियों का उत्पादन करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अन्य दीदियों के घर के बाड़ियों में इसी विधि से सब्जी लगाने को प्रेरित किया जा रहा है।महिला किसानों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत उन्हें जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बाड़ियों में उगने वाले करेला, तोरई, बरबट्टी, सेम की लताओं के लिए मचान विधि फायदेमंद रहती है। इसमें लताओं के फलने फूलने के लिए रस्सी और तार के माध्यम से मचान निर्मित किया जाता है। इसका सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि पौधे में आने वाली सब्जी खराब नहीं होती है और उनकी गुणवत्ता भी अच्छी रहती है साथ ही इनकी फलने की अवधि में भी बढ़ जाती है।
- रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सडक़ हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हु्आ जब वे बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे। मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।.अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। .मिली जानकारी के अनुसार सडक़ में मवेशी आने पर कार के चालक ने ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अलावा गनमैन और चालक मौजूद थे।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
- -सीसीयू सहित अन्य सुविधाओं के लिए किया स्थल चिन्हांकन-हमर लैब एवं बर्न यूनिट का निर्माण दस दिनों में पूर्ण करने निर्देशबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में जनसुविधाओं के विस्तार एवं इन्हें व्यवस्थित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। अस्पताल के आस-पास की भूमि की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।गौरतलब है कि सरकार ने राज्य में एकमात्र जिला अस्पताल बिलासपुर के लिए 75 बेडयुक्त क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापना की स्वीकृति दी है। इसके निर्माण के लिए 10 हजार वर्गफीट भूमि की जरूरत है। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन हमर लैब, बर्न यूनिट एवं आइसोलेशन वार्ड को अगले 10 दिन में पूर्ण कर अस्पताल प्रशासन को सौंपने को कहा है। हमर लैब के शुरू हो जाने से मरीजों के लिए 117 प्रकार के जांच सुविधा निःशुल्क मिलेगी। कलेक्टर ने जन औषधि, धन्वंतरी एवं रेडक्रास की दवाई दुकान को परिसर में एक जगह व्यवस्थित करने को कहा है। वर्तमान में ये दवाई दुकान अलग-अलग जगहों पर हैं, जिसके कारण मरीजों को भटकना पड़ता है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में पिछले दो साल से बंद पड़े वाटर एटीएम को एक सप्ताह में चालू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, हॉस्प्टिल कंसल्टेन्ट डॉ. शेफाली, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना,नगर निगम के जल प्रभारी श्री अनुपम तिवारी, जीवन दीप समिति के सदस्य अमित सिंह सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।
- बिलासपुर /किसानों को खाद-बीज के लिए परेशान करने वाला जैतपुरी सेवा सहकारी समिति (विख मस्तुरी) के प्रभारी प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। सहकारी समिति ने बैठक आयोजित कर श्री तिवारी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। किसानों की सुविधा के लिए बैंक केडर के पर्यवेक्षक ज्ञान प्रसाद करियारे को तत्काल प्रभाव से समिति का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है। समिति ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान निराकरण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है। जिसके अनुसार 15.12.42 क्विंटल धान समिति में परिदान हेतु शेष है। खाली बारदाना 4902 नग तथा भरती बारदान 2520 नग के संपूर्ण निराकरण के लिए एवं समिति में जीरो प्रतिशत शार्टेज दर्ज कराने के लिए दीपक कुमार तिवारी पूर्णतः जिम्मेदार होंगे। यदि उनके द्वारा एक सप्ताह में पूर्ण रूप से उक्त का निराकरण नहीं किया जाता है तो धान खरीदी प्रभारी दीपक कुमार तिवारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया जायेगा। समिति ने कार्यवाही की सत्य प्रतिलिपि उप आयुक्त सहकारिता तथा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लोहर्सी को भेजने का भी निर्णय लिया है।
-
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय परिसर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला शहीद स्मारक शाला परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शौचालय की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री पीडी घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में किया।
आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने शौचालय की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर सफाई व्यवस्था अच्छी बनाये रखने के निर्देष दिये। आयुक्त ने शौचालय परिसर में व्यवहारिक आवष्यकता के अनुसार सुधार व मरम्मत के कार्य तत्काल प्राथमिकता से करवाने के निर्देष दिये।आयुक्त ने जोन 2 कार्यालय के सामने फाफाडीह चैक से कैनाल लींकिंग रोड जाने वाले मुख्य मार्ग के मार्ग विभाजक की पेंटिंग करवाकर सौंदर्यीकरण करवाना एवं रोड की सफाई व्यवस्था अच्छी रखवाना सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन अधिकारियों को दिये। - रायपुर। विगत दिवस केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रायपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर के हृदय स्थल जयस्तम्भ के समीप मल्टी लेवल पार्किंग की तीसरी मंजिल पर युवाओं के कल्याणार्थ स्टार्टअप्स हेतु उन्हें समुचित प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने और महिला सशक्तिकरण हेतु प्रारम्भ किये गए कोवर्किंग सेंटर का निरीक्षण किया. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा को रायपुर नगर पालिक निगम के कोवर्किंग सेंटर की विविध समाज हितैषी गतिविधियों की नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने केन्द्रीय संयुक्त सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम रायपुर के कोवर्किंग सेंटर में कुछ काम पूरा होने के बाद आगामी योजना की जानकारी दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने केन्द्रीय संयुक्त सचिव को बताया कि रायपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम रायपुर कोवर्किंग सेंटर से अच्छे स्टार्टअप्स को इनक्यूबेटर/सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में जोड़ने का सतत प्रयास कर रहा है। केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से रकेन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सहायक परामर्शदाता श्री अंकित जैन, छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पाण्डेय, नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्ववल पोरवाल उपस्थित थे.स्टार्टअप्स से जुड़े युवाओं से चर्चा कर सुझाव दिये ।केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा ने नगर निगम के कोवर्किंग सेंटर में वर्तमान में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्टार्टअप्स से जुड़े युवाओं से इसे लेकर की और उन्हें जीवन में सफलता हेतु सुझाव दिये और उनका उत्साहवर्धन किया।लाइव फीडबैक का महत्वकेन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा ने कहा कि यह सराहनीय है कि नगर निगम रायपुर की पहल पर कोवर्किंग सेंटर में स्टार्टअप्स से जुड़े युवाओं से लाइव फीडबैक लिया जा रहा रहे है और इसके माध्यम से सुविधा में सुधार किया जा रहा है, केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने कहा कि कोवर्किंग सेंटर में अंतिम सुझाव प्राप्त करने के बाद आवश्यक सुधार किए जा सकते हैँ ।निगम का कोवर्किंग सेंटर देश में एक अनूठी पहलकेन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री रूपा मिश्रा ने कहा कि नगर निगम रायपुर का कोवर्किंग सेंटर देश में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है और यह युवाओं की प्रतिभा निखारने, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और कौशल विकास के साथ सामाजिक सांस्कृतिक लाभ के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण कार्य है।
- रायपुर // मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कक्ष में 16 वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आयोग के सभी सदस्यों के छत्तीसगढ़ आगमन पर खुशी जाहिर की और उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का वित्त आयोग के सदस्यों के साथ परिचय हुआ और विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई। श्री साय ने छत्तीसगढ़ से जुड़ी कुछ खास बातें उनके साथ साझा की। आयोग के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ आगमन के उद्देश्य और प्रवास की पूरी जानकारी दी।गौरतलब है कि बीते कल देर शाम 16 वें वित्त आयोग का दल छत्तीसगढ़ राज्य प्रवास पर पहुंचा है। इसी कड़ी में आज वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। अपने प्रवास के दौरान वित्त आयोग के सदस्य राज्य के मंत्रीगणों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। आयोग के सदस्य नवा रायपुर तथा जगदलपुर का भी भ्रमण करेंगे।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, वित्त आयोग के सचिव श्री रित्विक पांडे, सयुंक्त सचिव श्री कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री राघवेंद्र सिंह सहित दल के सदस्य भी उपस्थित रहे*
- जगदलपुर। शहर में अज्ञात बदमाशों ने किराना कारोबारी के घर में घुसकर महिला और उसके दो बेटों पर हमला कर दिया। इस घटना में महिला और उसके एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से ही कुछ लोग बुधवार की देर रात घुसे थे। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।मिली जानकारी के अनुसार गायत्री गुप्ता (50 साल) अनुपमा चौक के पास अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32 साल) और निलेश गुप्ता (29 साल) ेके साथ रबती थीं। बूुधवार की देर रात कुछ लोग घर में घुसेे। उन्होंने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। इसमें गायत्री गुप्ता और नीलेश की मौत हो गई। बदमाशों ने पहले गायत्री गुप्ता पर हमला किया। पर दोनों बेटों को निशाना बनाया। इस हमले में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। छोटा बेटा निलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।. लुटेरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया। सुबह-सुबह पड़ोसियों ने घर खुला देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने घर में प्रवेश किया तो कमरे में मां-बेटे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। . वहीं दूसरे कमरे में निलेश गंभीर रूप से घायल था। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। दोनों मां- बटे के हाथ- पैर रस्सी और गमछे से बंधे थे। निलेश के भी हाथ-पैर लुटेरों ने बांध दिए थे।. पुलिस ने घायल निलेश को अस्पताल पहुंचाया और मां- बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने शुरुआती जांच में लूंट की आशंका जताई है।सांसद महेश कश्यप ने घायल युवक का हालचाल जानाघटना की जानकारी मिलने पर बस्तर सांसद महेश कश्यप अस्पताल पहुंचे और घायल निलेश का हालचाल जाना।बताया जा रहा है कि परिवार की शहर में एक किराना दुकान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आप-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
-
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 11 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा| file photo
- -कलेक्टर जनदर्शन में मिली ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने की कार्रवाई-एक दर्जन दुकानदारों को नोटिस भीबिलासपुर /कलेक्टरअवनीश शरण के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू और लमेर के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त शिकायत जांच करवाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर और खाद्य नियंत्रक बिलासपुर को निर्देशित किया गया ।जिसके परिपालन में अनुविभाग तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तखतपुर के द्वारा खाद्य निरीक्षक तखतपुर से जांच करवाया गया। जांच में घुटकू दुकान संचालक/विक्रेता गणेश नोनिया द्वारा राशन कार्डधारी को राशन देने दुकान में 3 बार बुलवाया जाना और कार्डधारी को परेशान व प्रताड़ित करने का शिकायत प्राप्त हुआ था। वहीं लमेर के आश्रित ग्राम नरोतीकापा में 146 राशन कार्डधारी को लमेर दुकान संचालक/विक्रेता दीपक यादव द्वारा समय में खाद्यान्न प्रदाय नहीं करने व दुकान नियमित नहीं खुलने, विक्रेता द्वारा मनमानी कर अनियमितता करने का शिकायत प्राप्त हुआ था। शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू, लमेर के उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा जांच में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। उचित मूल्य दुकान संचालक घुटकू, लमेर का जवाब संतोषजनक और समाधान कारक नहीं पाया गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू ऍवम् लमेर में खाद्यान्न अनियमितता पाए जाने पर दुकान निलंबित कर दिया गया। निलंबन की कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत किया गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू को राशनकार्ड धारी की सुविधा को दृष्टिगत करते हुए नवीन उचित मूल्य दुकान नरोतीकापा में व लमेर के दुकान को गोकुलपुर के उचित मूल्य दुकान में आगामी आदेश पर्यंत संलग्न किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान राजपुर, कुरेली, लिदरी, विजयपुर, कोपरा, सालहेकापा, पथर्रा, देवरीकला, सकेरी, देवतरा, सिंघनपुर, बेलगहना के संचालकों को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत खाद्यान्न व्यपवर्तन/अनियमितता की प्रतिपूर्ति करने हेतू अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर के द्वारा दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त दुकान संचालकों द्वारा तय समय सीमा में खाद्यान्न प्रतिपूर्ति नहीं किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर राजस्व वसूली की कार्यवाही किया जावेगा।
- -सफाई कर्मियों को यूनिफाॅर्म, स्वास्थ्य परीक्षण व पे-स्लीप कराए उपलब्ध: अध्यक्ष श्री वेंकटेशनरायपुर । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन ने कलेक्ट्रेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में आज जिले के कर्मचारियों के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को यूनिफाॅर्म दी जाए और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। श्री वेंकटेशन ने कहा कि सभी कर्मियों को उनके वेतन समय पर दिया जाएं और पे-स्लीप भी उपलब्ध कराई जाए। समीक्षा के दौरान कर्मियों के आवास को लेकर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।
- -अब बेसहारा बालिकाओं की जिंदगी विलेज बाल गृह में संवरेगी-पढ़-लिखकर करेगी भविष्य उज्जवल, आवास की समस्या हुई दूररायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल पर जिले की दो सगी बहनों की जिंदगी सुरक्षित हो गई है। कलेक्टर डॉ. सिंह को जैसे ही धरसींवा गांव के चरोदा में दो सगी बहनों के बेहतर पालन पोषण और शिक्षा से वंचित होने की जानकारी मिली, वैसे ही कलेक्टर ने तत्काल संवदेनशीलता दिखाते हुए महिला बाल विकास विभाग की टीम को उनके गांव में भेजा। टीम ने दोनों बहनों को रेसक्यू किया और तत्काल माना के एस.ओ.एस. विलेज बालगृह (बालिका) में लेकर पहुंची। दोनों बहनों को बेहतर भविष्य के लिए विलेज बालगृह में सौंपी है। दरअसल, 14 वर्षीय व 10 वर्षीय बालिका अपनी नानी के साथ कष्टप्रद स्थिति में रह रही थी। दोनों बालिका निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उनकी फीस जमा नहीं होने के कारण शिक्षा प्रभावित हो रही थी। दोनों बहनों को उनकी मां लगभग 05 माह पूर्व छोड़कर कहीं चली गई, पिता भी बच्चों के साथ नहीं रहते थे। बच्चियों की संपूर्ण जिम्मेदारी माता-पिता के उपरांत बच्चियों की मौसी उठा रही थी, किंतु मौसी का भी विगत माह निधन हो गया। जिससे बच्चियों की जिम्मेदारी उनकी नानी पर आ गई। जिसका निर्वहन करने में नानी समर्थ नहीं थी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं बच्चियों की नानी की सहमति से बच्चियों को तत्काल जिला बाल संरक्षण ईकाई ने अपने संरक्षण में लिया और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी शिक्षा-दीक्षा, आवास एवं सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए माना स्थित एस.ओ.एस. विलेज बालगृह (बालिका) के संरक्षण में सौंपा गया। अब दोनों बहनें की स्वस्थ और सुरक्षित है।
-
-स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
-मणि कंचन केंद्र में कार्यरत महिलाओं के कार्याें को सराहा
रायपुर भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता के लिए विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके परिपेक्ष्य में भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्रीमति रूपा मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण श्री शशांक पांडे द्वारा नगर पालिक निगम बीरगांव क्षेत्र का दौरा किया गया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता के लिए कार्य योजना तैयार किए जाने निर्देशित किया गया।साथ ही संयुक्त सचिव द्वारा मणि कंचन केंद्र डेरापारा के महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहा गया एवं उनके परेशानियां के संबंध में चर्चा की गई। मणि कंचन केंद्रों में स्वच्छता समूह के महिलाओं को सूखा कचरा के पृथकीकरण में सहूलियत के लिए टेबल एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। - -विभिन्न सेक्टरों में हजारों को दिए जाएंगे रोजगार-आवेदकों को गूगल फाॅर्म में किया जाएगा पंजीयन-कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने ली विभिन्न एजेंसियों की बैठकरायपुर । रायपुर जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इसमें विभिन्न सेक्टरों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को गूगल फाॅर्म में पंजीयन कराए जाएंगे।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में विभिन्न एजेंसियों की बैठक ली। सभी एजेंसियों से प्लेसमेंट की जानकारी मांगी गई। सीईओ श्री विश्वदीप ने कहा कि जिले में वृहद रोजगार मेले के जरिए युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही वोरिएंटेशन भी काॅलेजों व विश्वविद्यालयों में भी दिए जाएंगे। सीईओ ने कहा कि इस बार आयोजन में विभिन्न सेक्टरों में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। विभिन्न पदों पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही आईटीआई, विश्वविद्यालयों के पुराने छात्रों को भी लाभन्वित किया जाए। मेले के आयोजन के पूर्व प्रचार-प्रसार भी अधिक से अधिक किया जाए और विश्वविद्यालय व काॅलेज पुराने छात्रों को भी सूचना दें। इस अवसर पर रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, उपसंचालक रोजगार श्री ए.ओ. लाॅरी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा श्री के.एस. पटले समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रोपा आम का पौधाबालोद। ,कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श विद्यालय मंे आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आम का पौधा रोपा तथा उपस्थित विद्यार्थियों को एक पेड़ माँ के नाम से रोपने और उसकी सुरक्षा के लिए उनको पे्ररित किया। कलेक्टर ने विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को नए शिक्षण सत्र की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस नवीन शिक्षण सत्र में आप सभी विद्यार्थी मन लगाकर नई ऊर्जा के साथ अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई की शुरूआत करें। आगामी त्रैमासिक परीक्षा मेें अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी पढ़ाई का अवलोकन करें तथा वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाएं। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोताही न बरते। विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से अध्ययन कराएं। जिससे उनका परीक्षा परिणाम बेहतर आए।कलेक्टर ने विद्यार्थियों को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के महत्व की जानकारी देेते हुए कहा कि हम सभी को अपने माँ के नाम से एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धरती हमारी माँ है और हमें अपनी इस माँ का ख्याल पेड़ लगाकर करना है। जिससे हमारी धरती हरी-भरी बनी रहेगी। पेड़ लगाने के साथ ही उसका प्रतिदिन रखरखाव भी जरूरी है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा कर विद्यालय में चल रहे पढ़ाई तथा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई बेहतर ढंग से कराई जा रही है। जिससे उन्हें पाठ्यक्रम समझने में आसानी हो रही है। बच्चों ने बताया कि छात्रावास में उन्हें समय पर भोजन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मिल रही है। यहाँ उन्हंे पढ़ाई करने के लिए बेहतर वातावरण भी मिला है। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत डौण्डी की अध्यक्ष श्रीमती बंसती दुग्गा, उपाध्यक्ष श्री पूनीत सेन, एसडीएम डौण्डी श्री रामकुमार सोनकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर, जनपद पंचायत डौण्डी के सीईओ डीडी मण्डले सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में नागरिको की सुविधा के लिए अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड काउन्टर खोला गया है। जहां नगर निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारी एवं आम नागरिक कार्यालयीन अवधि में आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने नगर निगम भिलाई के सभी अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिये है कि सब लोग अपना आयुष्यमान कार्ड बनवा लें। प्रत्येक विभाग में घुम घुम कर कर्मचारियो से पूछा गया कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है की नहीं। जिन अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया गया है वे एक हफ्ते अंदर बनवा लें।विघायक रिकेश सेन, देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी नागरिको से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड सभी के लिए उपयोगी है। मात्र राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लिंक आधार कार्ड लाकर हर नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। प्रत्येक वर्ष एपीएल राशन कार्डधारी को 50 हजार रूपये एवं बीपीएल राशन कार्डधारी को 5 लाख तक का ईलाज सभी प्रमुख अस्पतालो में निःशुल्क है। विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। यह सभी परिवारो के सदस्यों के लिए आवश्यक है। कब किस परिस्थिति में जरूरत पड़ जाये कोई नहीं जानता है। जब आवश्यकता पड़ती है तो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटकते है। सबसे अच्छा है पहले से बनवा के रखे शासन के सुविधा का लाभ लें।पूर्व में बने 50 हजार आयुष्मान कार्ड वितरीत किये जा रहे है। जो भी नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा चुके है। अपने वार्ड पार्षद, निगम के जोन कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है













.jpg)





.jpg)

.jpg)





