- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग.। जिले में कृषक उत्पादक संगठन का गठन एवं संवर्धन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की प्रथम बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कृषक उत्पादक संगठन के गठन, योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य, कृषक उत्पादक संगठनों का पंजीयन, मुख्य गतिविधियां, क्रियान्वयन एजेंसी, कलस्टर आधारित व्यापार संगठन, योजना अंतर्गत फण्ड का उपभोग, कृषक उत्पादक संगठनों के प्रबंधन पर लागत, ईक्विटी ग्राण्ट तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कृषक उत्पादक संगठन किसानों के समूह द्वारा सहकारी समिति अधिनियम अथवा कंपनी अधिनियम के भाग 9ए के तहत गठित एक निगमित/पंजीकृत निकाय है, जिसके अंतर्गत किसान, संगठन का भी हिस्सेदार है। यह सभी प्रकार की कृषि गतिविधियों जैसे कि एग्री इनपुट, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन, मार्केट लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज, तकनीक आदि का उपयोग, एफपीओ के सदस्यों को लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य करता है। देश में 10 हजार नए कृषक उत्पादक संगठनों का गठन, आकांक्षी जिलों में कुल लक्षित कृषक उत्पादक संगठनों के न्यूनतम 15 प्रतिशत एफपीओस का गठन एवं प्रत्येक विकासखण्डों में कम से कम एक एफपीओ का गठन योजना का उद्देश्य है। आगामी माह के 11 से 13 तारीख तक नाबार्ड का एफपीओ मेला प्रस्तावित है। बैठक में सी.सी.बी., कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग से कृषक सदस्यों के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, सी.सी.बी. के सीईओ श्री चन्द्राकर, सभी जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
- - संचालकों को दी गई योजना की जानकारीदुर्ग। .छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग दुर्ग संभाग अंतर्गत जिला मुख्यालय में लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। परिवहन सुविधा केन्द्र में शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्धता और साथ ही आम जनता को परिवहन से संबंधित सेवाएं आसानी से घर के निकट उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग संभाग स्तरीय यथा दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद एवं बेमेतरा में संचालित परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालकों की कार्यों की समीक्षा बैठक विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग श्री एस.एल. लकड़ा, परिवहन मुख्यालय नया रायपुर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रतीक शुक्ला, परिवहन निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष बंजारे की उपस्थिति में संचालकों को योजना की जानकारी दी गई।बैठक में परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालकों के साथ योजना से संबंधित बिन्दुओं पर परिचर्चा किया गया। श्री प्रतीक शुक्ला द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य शासन परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालन हेतु जारी किए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य संपन्न किया जाना है। जिस व्यक्ति/स्थान हेतु अनुमति दिया गया है, उन्हीं व्यक्ति/स्थान पर सुविधा केन्द्र संचालित किया जाना अनिवार्य है। परिवहन सुविधा केन्द्र द्वारा सम्पादित किए जाने वाली कार्यों हेतु शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार ही शुल्क लिया जाए। परिवहन सुविधा केन्द्र में स्थापित सीसीटीवी उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए, साथ ही इसका रिकार्ड निर्धारित 06 माह तक किया जाना आवश्यक है। लर्निंग लायसेंस हेतु निर्धारित उम्र हेतु मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र एवं विकलांग की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से पोर्टल में अपलोड किया जाना है। परिवहन सुविधा केन्द्र द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमिताएं नहीं किया जाना है, अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा दुर्ग जिले के अंतर्गत वाहनों की जांच प्रारंभदुर्ग जिले अंतर्गत संचालित स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित यातायात को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों को लाने ले जाने हेतु संचालित आटो, वेन आदि की परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से जांच प्रारंभ किया गया। जिसमें क्षमता से अधिक व असुरक्षित बच्चों को बिठाने व अवैधानिक रूप से संचालित 21 ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक, वैन पर चालानी कार्यवाही करते हुए 82 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल की गई है। 05 ऑटो बिना परमिट फिटनेस व बीमा के चलाते हुए पाये जाने पर उसकी जप्ती कार्यवाही की गई है। इसी अनुक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते पाये की शिकायत पर 5 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल करते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। अन्य स्कूल प्रबंधकों को भी ऑटो रिक्शा व अन्य प्रायवेट वाहनों स्कूली बच्चों के परिवहन नहीं किये जाने हेतु हिदायत दी गई है। आगामी दिनों में भी सतत् रूप से बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि से बिना परमिट, फिटनेश व बीमा के चलने वाले ऑटो रिक्शा, स्कूली वेन एवं स्कूल बसों पर आदि पर कार्यवाही किया जाएगा। उक्त जांच क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा परिवहन निरीक्षक श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर, श्री विकास शर्मा, परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती प्रभा तिवारी एवं यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
- - कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से सिकल सेल एनीमिया जांच कराने की अपील कीराजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 जुलाई 2024 को एक दिवसीय सिकल सेल जांच महाभियान का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के सभी मैदानी अमलों की एक दिवसीय सिकल सेल जांच महाभियान के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हंै। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया की जांच कराकर आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने में सहयोग की अपील की है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि इस महाभियान के तहत 0 से 40 वर्ष के लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग सॉल्युबिलिटी टेस्ट एवं पीओसी टेस्ट के माध्यम से की जाएगी। महाभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 40 वर्ष के लोगों की स्क्रीनिंग कर पॉजिटिव मरीज को इलाज उपलब्ध कराना तथा निरंतर फॉलोअप करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन के तहत जिले में आगामी 3 वर्ष तक 0 से 40 वर्ष आयु समूह के सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर सिकल सेल का उन्मूलन करना है। मरीजों का चिन्हांकन कर उचित परामर्श एवं इलाज प्रदाय करना है। इस एकदिवसीय महाभियान में सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत मैदानी स्तर के अमलों को लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत 0-40 वर्ष की आयु समूह की स्क्रीनिंग कर ऑनलाइन एंट्री दर्ज करनी है। इसके लिए आवश्यक समस्त तैयारी एवं कीट सभी केन्द्रों में उपलब्ध करा दी गई है। महाभियान अंतर्गत लगभग 36 हजार लोगों के स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें छुरिया विकासखंड में 8 हजार, डोंगरगांव विकासखंड में 6 हजार, डोंगरगढ़ विकासखंड में 8 हजार, घुमका विकासखंड में 8 हजार एवं राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में 6 हजार का लक्ष्य दिया गया है।
-
- शासन एवं प्रशासन के सहयोग से गांव में अच्छे विकास कार्य होने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर का किया सम्मान
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज ग्राम पंचायत धामनसरा पहुंचकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल को शासन एवं प्रशासन के सहयोग से गांव में अच्छे विकास कार्य होने पर ग्रामीणों ने शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने ऐसे लोकहितकारी कार्य जो समाज के लिए स्थायी तौर पर फायदेमंद रहे इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामवासियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इससे ग्राम के विकास को गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जिला स्तरीय अधिकारी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निरीक्षण कर रहे हैं और समस्याओं का समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने धामनसरा के किसानों से खेती-किसानी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने धामनसरा के किसानों को रबी के मौसम में धान के बदले कम पानी उपयोग वाली फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नि:शुल्क खाद्यान्न योजना के तहत ग्रामीणों को उपलब्ध खाद्यान्न के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों द्वारा गांव के चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की पहल पर ग्रामीणों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत अच्छा है। इससे चोरी, अपराध जैसी गतिविधियों में कमी आती है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष श्री रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती रोशनी वैष्णव, सरपंच श्री लोकेश गंगवीर, श्री रामचन्द्र चंद्राकर, उप सरपंच श्री घृतलाल पटेल, कृष्णा पटेल, श्री जीवराखन पटेल, श्री तिलक निषाद, श्री योगेन्द्र दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, बीआरसी श्री भगत सिंह ठाकुर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
सरस्वती सायकल योजना के तहत नव प्रवेशी छात्राओं को किया सायकल वितरण
- कलेक्टर ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपण
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धामनसरा के दौरे के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धामनसरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल को हरा-भरा बनाने के लिए स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर बहुत अच्छा एवं साफ-सुथरा है। प्राचार्य, शिक्षक, स्टॉफ एवं ग्रामीणों ने स्वच्छता पर ध्यान देते हुए बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जिले में संपर्क डिवाईस के अच्छे परिणाम रहे हैं और बच्चों उपस्थिति बढ़ी है। इसे सभी स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, उपस्थिति बढ़ेगी और संपर्क डिवाईस देखने से शिक्षकों की कौशल भी बढ़ेगा। उन्होंने सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वीं में नव प्रवेशी छात्राओं को सायकल वितरण किया। उन्होंने राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक एवं बालिका चैम्पियनशिप में विजेता होने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल कक्षा 10वीं में गणित विषय पढ़ाया। कक्षा 10वीं की छात्रा वोमेश्वरी पटेल ने 19 का पहाड़ा बहुत अच्छे से बताया, इस पर कलेक्टर ने उसकी तारीफ की। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को सरल तरीके से पढऩे का तरीका बताया। उन्होंने पहाड़ा याद करने के सरल तरीके के साथ गणित विषय को पढ़ाई करने का आसान तरीका बताया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष श्री रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती रोशनी वैष्णव, सरपंच श्री लोकेश गंगवीर, श्री रामचन्द्र चंद्राकर, उप सरपंच श्री घृतलाल पटेल, कृष्णा पटेल, श्री जीवराखन पटेल, श्री तिलक निषाद, श्री योगेन्द्र दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, बीआरसी श्री भगत सिंह ठाकुर, प्राचार्य श्री अजय मसीह एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। -
राजनांदगांव । जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत अमलीडीह, रेंगाकठेरा एवं महराजपुर सिंचाई जलाशय को 10 वर्षीय लीज पट्टा पर देने के लिए 24 जुलाई 2024 तक जनपद पंचायत राजनांदगांव में आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। सिंचाई जलाशयों को लीज पट्टा पर लेने के इच्छुक समिति या समूह कार्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव से नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
- हॉकी और झांकी के साथ अब राजनांदगांव बास्केटबॉल खेल के लिए भी देश-विदेश में प्रसिद्ध - कलेक्टर
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री लुमेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी आपस में मिलते हैं और खेल आपस में खिलाडिय़ों में दोस्ती करवाता है। साथ ही युवा खिलाडिय़ों के बीच नव ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिल रहे हंै। कलेक्टर ने बताया कि संस्कारधानी राजनांदगांव देश में खेल नगरी के रूप में जाना जाता है। साथ ही राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन अब राजनांदगांव को बास्केटबॉल की नर्सरी के रूप में भी पहचानते हंै। राजनांदगांव की पहचान हॉकी, झांकी और बास्केटबॉल के रूप में हो रही है। कलेक्टर ने खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं भी दी।
साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी केसी त्रिपाठी ने बताया कि अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलो इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 जुलाई 2024 तक लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम, साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़, साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, युगांतर खेलो इंडिया एकेडमी एवं साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम के मेनेजर श्री रणविजय प्रताप सिंह, साई एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक श्री कालवा राजेश्वर राव, विभिन्न टीमों के कोच मेनेजर कार्तिकेयन, सचिन डोंगढ, पंकज पांडे, प्रियंका कालवा राधा राव, दिव्या धारावत, सागादेवन, हरप्रीत कौर, अशोक यादव, अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गोविंद सेन, जतिन मिश्रा, संतोष शुक्ला, अरविंद रजक, मनिष धोबी, तिरथ गोस्वामी, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से गगनदीप सिंह बरार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
शुभारंभ अवसर पर खेले गए मैचों के परिणाम -
साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम को 55.44 अंकों से एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की ए टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर जम्मू को 60.25 अंकों से तथा युगांतर खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी राजनांदगांव ने साई ट्रेनिंग सेंटर धारवाड़ को 57.18 अंकों से परास्त किया। -
-महाराणा प्रताप चौक में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने दिए निर्देश
-जाम एवं दुर्घटना से बचने यातायात नियमों का पालन करने की अपील
बिलासपुर, /कलेक्टर श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल 9 जुलाई को लेने के बाद आज अधिकारियों के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट और व्यस्ततम चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने जरूरी निर्देश दिए। शहर के लोगांे को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके इसके लिए पुलिस यातायात, नगर निगम और परिवहन विभाग को मिलकर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने जाम एवं दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील जिले के नागरिकों से की है।
कलेक्टर ने दौरे की शुरूआत ब्लैक स्पॉट सेंदरी चौक से की। 500 मीटर के दायरे में तीन वर्षाें में कम से कम 5 गंभीर सड़क दुर्घटना हुई हो, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल या उसकी मृत्यु हुई हो, ऐसे स्पॉट को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया जाता है। कलेक्टर ने यहां रम्बल स्ट्रीट और कैट-आई लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएचएआई को सड़क से मवेशी हटाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सकरी-पेण्ड्रीडीह बायपास का जायजा लिया। यहां की सड़क में गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए। डिवाईडर एवं ग्रिल की साफ-सफाई करने कहा। कलेक्टर ने यहां सूचनात्मक बोर्ड लगाने कहा, जिससे यात्रियों को भटकना न पड़े। हाईकोर्ट से लेकर नेहरू चौक तक डिवाईडर की साफ-सफाई, पौधों की छंटाई, सड़क की दोनों और साफ-सफाई करवाने के निर्देश नगर निगम को दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रीट लाईट हमेशा चालू स्थिति में होने चाहिए।
इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने शहर के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक का जायजा लिया। यहां लेफ्ट टर्न क्लियर करने के निर्देश दिए। चौक के बाएं ओर के सिग्नल को थोड़ा पीछे शिफ्ट करने कहा। ट्रैफिक में व्यवधान बन रहे टीन शेड को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यहां गड्ढों को ठीक करने कहा। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी श्री संजय साहू, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर श्री खजांची कुमार सहित पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। -
बिलासपुर, /कोटा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में स्कूल की निर्धन छात्र निधि से 12 बच्चों को निःशुल्क गणवेश वितरित किया गया। इनमें छह छात्रा और छह छात्र शामिल हैं। लाभान्वित छात्रों में कक्षा नौवीं से सूरज यादव एवं द्वारिका श्रीवास, ग्यारहवीं से समीर विश्वकर्मा और अमरदास कुर्रे कक्षा दसवीं से दुर्गेश एवं कुणाल बंजारे एवम बालिकाओं से कक्षा नौवीं से चांदनी लहरे एवं ललिता ध्रुव, कक्षा दसवीं से सरिता बैगा एवं प्रिया यादव कक्षा ग्यारहवीं से बीना कुमारी तथा 12वीं से दीप्ति पालके को स्कूल ड्रेस दिया गया।इस अवसर पर शाला प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शाला गणवेश जाति, धर्म एवं अमीर गरीब का भेद मिटाती है। स्कूली बच्चों के बीच समानता का भाव लाती है। इस अवसर पर व्याख्याता शोभा राम पालके,हेमंत अनंत,माधो प्रसाद कौशिक, संतोष कुमार पात्रे, लीलाराम खूंटे, सुशील ओट्टी,पूनम सिंह,गीता पांडेय,अंजली दुबे, भारती नेताम आदि उपस्थित थे।
-
बिलासपुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई) के तहत आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योंगो को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा।
आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते है अथवा प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला, मोबाइल नंबर 7697230751 एवं प्रबंधक श्री संदीप वर्मा, मोबाइल नंबर 9407775844 से संपर्क कर सकते है। -
-अयोध्या धाम के साथ काशी विश्वनाथ का भी करेंगे दर्शन
-श्रद्धालुओं का स्टेशन पर भव्य स्वागत, श्री राम के जयकारों से गूंजा बिलासपुर
बिलासपुर /श्री रामलला दर्शन येाजना के तहत आज संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बिलासपुर जिले से 219 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले है। श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा स्टेशन परिसर राममय हो गया। दर्शन के लिए जा रहे लोगों ने सरकार का आभार जताया।
बिलासपुर स्टेशन परिसर में आज आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक लोक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रवाना किया गया। स्टेशन परिसर श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा। बिलासपुर की सीपत चौक सरकण्डा निवासी श्रीमती सीमा अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते है। बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी श्री मनहरण लाल विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना आस्था का सम्मान है। इस योजना के तहत आम लोगों को श्री रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है। श्री मनहरण ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आभार जताया। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ निवासी श्री रामकीर्तन कश्यप ने कहा कि हमंे काशीविश्वनाथ और अयोध्या दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है जिसके लिए हम सरकार के आभारी है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत आज बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन संभाग के 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
-
निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा से चार माह में 7 हजार से ज्यादा मरीज लाभान्वित
बिलासपुर /जिला अस्पताल के जीवन दीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक जिला कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में संपन्न हुई। अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई निर्णय लिए गए। बैठक में बताया जिला अस्पताल में निःशुल्क एक्स रे एवं सोनोग्राफी सुविधा दिये जाने का गत चार माह में 7187 गरीब मरीजों को लाभ मिला है। इससे 4 लाख रूपये से ज्यादा की राशि गरीब परिवारों की बचत हुई है।
जीवन दीप समिति की आज की बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद मरीज के परिजनों हेतु वाशरूम एवं कपड़ा सुखाने की व्यवस्था, दो नये मोटर पम्प की स्वीकृति, 10 नग नये अग्निशमन यंत्र खरीदने, पानी टंकियों को आपस में जोड़ने, आयुष्मान योजना के तहत मल्टी स्कैनर प्रिंन्टर एवं यूपीएस की खरीदी, एनक्यूएएस, मुस्कान और लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए गेप को पूरा करने को पूरा करना, नगर निगम द्वारा स्थापित आरओ प्लाण्ट की मरम्मत, सोनोग्राफी कक्ष के लिए कामर्शियल बैटरी खरीदी, सीसीटीव्ही कैमरा,पार्किंग शेड क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना हेतु भूमि आंवटन सहित अस्पताल में सुविधाओं को उन्नत करने के लिए कई निर्णय लिये गये। सिविल सर्जन ने समिति की आय-व्यय विवरण का अनुमोदन किया गया। पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने मदिरापान कर अस्पताल आने वाले लोगों और चोरी की घटना पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, सीएमएचओ डॉ. प्रताप श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जीवनदीप समिति के सदस्य उपस्थित थे। - खैरागढ़।: स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षक एवं एक सहायक ग्रेड-3 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद सीईओ खैरागढ़ ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि कलेक्टर ने अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।उक्त निर्देश अनुपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 -10 (8) के अंतर्गत भूपेंद्र सिंह बैस सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुढ़ीपार तथा सीमा अग्रवाल शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला हिरावाही का सेवा समाप्त कर दिया है।इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक मोहेंद्र वर्मा सहायक शिक्षक पंचायत शासकीय प्राथमिक शाला करेला और संजय धुर्वे प्राथमिक शाला पाण्डुका को सेवा से पृथक कर दिया।
-
-उत्तर पुस्तिका विलंब से वितरित करने के कारण पुनः परीक्षा होगी
धमतरी। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा बीते 23 जून को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा, धमतरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें द्वितीय पाली में उत्तर पुस्तिका विलंब से वितरित किए जाने के कारण परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा पुनः परीक्षा हेतु विकल्प देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आगामी 20 जुलाई को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे परीक्षार्थी, जो 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) को निरस्त माना जाएगा व उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। -
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 11 जुलाई को दोपहर 3 बजे जैव विविधता पार्क अटल नगर नवा रायपुर में होने वाले महावृक्षारोपण अभियान-2024 में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री इंद्र कुमार साहू एवं श्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे।
- -अब तक छत्तीसगढ़ राज्य की 263 शालाओं को मिल चुकी है स्वीकृति-स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की सुविधाएं होंगी बेहतररायपुर । भारत सरकार द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 52 शालाएं स्वीकृत की गई है, जिसमें पहली से 12 वीं तक की 47 शालाएं एवं कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की 05 शालाएं सम्मिलित हैं। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण में 211 शालाओं को पीएम श्री योजना में शामिल किए जाने की स्वीकृति मिली थी। इस प्रकार राज्य में कुल 263 शालाओं को पीएम श्री योजना के अंतर्गत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रथम चरण में पीएम श्री योजना के तहत स्वीकृत शालाओं को अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएगी।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था। उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर किए जा रहे प्रयासों को सराहा था। पीएम श्री के तहत प्रति स्कूल 2-2 करोड़ रूपए व्यय कर आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पीएम श्री योजना के अंतर्गत शालाओं को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। पीएम श्री योजना के तहत चयनित शालाओं का अकादमिक एवं अधोसंरचनात्मक सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इन शालाओं में वर्चुअल रियलिटी लैब, अटल टिकरिंग, एआई रोबोटिक्स, गेमीफाइड लर्निंग के माध्यम से शिक्षा की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इसके अलावा इन शालाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, इंडोर एवं आऊटडोर स्पोर्ट्स एवं गेम्स की सुविधाओं के साथ-साथ समर कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट, कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग का लाभ मिलेगा।
- रायपुर । 16 वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया आज चार दिनों के छत्तीसगढ़ आवास पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंचे। उनके साथ आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, सचिव श्री रित्विक पांडे, सयुंक्त सचिव श्री कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री राघवेंद्र सिंह सहित दल के अन्य सदस्य भी आये। दल का स्वागत वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश बंसल, एनआरडीए के सीईओ श्री सौरभ कुमार , राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर भूरे, एमडी सीजीएमएससी श्रीमती पद्मिनी भोई, रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों को राजकीय गमछा पहनाया गया और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया।केन्द्रीय वित्त आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 जुलाई, गुरुवार को सुबह 10 बजे केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके मंत्रालय स्थित कक्ष में मुलाकात एवं चर्चा करेंगे। इसके बाद सुबह 10.25 बजे वित्त आयोग की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में होगी। इस बैठक को मुख्यमंत्री श्री साय सम्बोधित करेंगे एवं राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में राज्य की वित्तीय स्थिति का प्रस्तुतिकरण भी होगा। 11 जुलाई को ही होटल मेफेयर में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक वित्त आयोग के साथ पंचायत राज संस्थाओं और नगरीय संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी।केन्द्रीय वित्त आयोग की 12 जुलाई को उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होटल मेफेयर में सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक चर्चा होगी। इसके पश्चात सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नया रायपुर भ्रमण का कार्यक्रम है। नया रायपुर भ्रमण पश्चात वित्त आयोग के प्रतिनिधि जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 13 जुलाई को जगदलपुर सर्किट हाउस में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
- लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारीरायपुर /प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस संबंध में संचालक लोक शिक्षण द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर विस्तृत निर्देश जारी किया गया है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 18 जुलाई 2024 को सबेरे 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सम्पन्न कराने को कहा गया है। साथ ही मूल्यांकन कार्य उसी दिन पूर्ण करके विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन कर चयनित निबंध को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इस हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी को 19 जुलाई तक भेजने को कहा गया है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृतकाल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने देशवासियों का आह्वान किया है, जिसके अनुक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने वचनबद्ध है। राज्य शासन द्वारा ‘अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन 2047’ विजन डाक्यूमेंट तैयार करने का दायित्व राज्य नीति आयोग को सौंपा गया है। विजन डाक्यूमेंट हेतु सुझाव आमंत्रण के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां व प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के युवा पीढ़ी विशेष कर विद्यार्थियों के रचनात्मक विचार व उनके दृष्टिकोण जानना महत्वपूर्ण है। जारी पत्र में प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामांकित करने का निर्देश दिया गया है, जो जिले कि समस्त शालाओं के सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन जिला स्तर पर करेगा। विद्यालयों के श्रेष्ठ निबंधो का जिला स्तर पर मूल्यांकन 22 जुलाई 2024 को किया जाएगा। जिला स्तर पर मूल्यांकन कम से कम 03 विशेषज्ञों के पैनल द्वारा कराए जाने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन कर चयनित निबंध को जिला स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित 03 निबंधों को कम्प्यूटर पर हिन्दी फॉट यूनिकोड में टाईप करवा कर उसका पीडीएफ एवं वर्ड फाईल लोक शिक्षण संचालनालय के योजना कक्ष के प्रभारी अधिकारी के समक्ष 24 जुलाई 2024 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित विद्यार्थी की स्वलिखित प्रति, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रखने को कहा गया है। निबंध की शब्द सीमा-1500 से 2500 शब्द निर्धारित किया गया है। निबंध की भाषा- हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रहेगी। जारी पत्र में निबंध हेतु मार्गदर्शिका के माध्यम से बताया गया है कि निबंध की संरचना में छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति की मूल्यांकन, छत्तीसगढ़ की सामर्थ्य व कमजोरियों को समाहित किया जाए। समृद्ध व समावेशी राज्य के रूप में कल्पना, राज्य के औद्योगिक विकास, कृषि वानिकी में सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य व पोषण, बुनियादी ढांचे में सुधार, सामाजिक समावेश और सुशासन जैसे पहलुओं का विशेष उल्लेख हो।
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 210.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 10 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 347.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 95.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 150.1 मिमी, बलरामपुर में 242.6 मिमी, जशपुर में 190.7 मिमी, कोरिया में 177 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 140.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 178.2 मिमी, बलौदाबाजार में 247.1 मिमी, गरियाबंद में 178.9 मिमी, महासमुंद में 181.8 मिमी, धमतरी में 184.7 मिमी, बिलासपुर में 284.3 मिमी, मुंगेली में 240.6 मिमी, रायगढ़ में 268.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 158.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 221.5 मिमी, सक्ती में 213.1 मिमी, कोरबा में 329.7 मिमी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 279.4 मिमी, दुर्ग में 130.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 198.6 मिमी, राजनांदगांव में 173.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 178.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 161.3 मिमी, बालोद में 202 मिमी, बेमेतरा में 115.9 मिमी, बस्तर में 263 मिमी, कोण्डागांव में 174.3 मिमी, कांकेर में 209.4 मिमी, नारायणपुर में 259.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 236.4 मिमी और बीजापुर में 344.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
-
दुर्ग, / जिले में 01 जून से 10 जुलाई तक 130.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 245.5 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 74.4 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील बोरी में 80.04 मिमी, दुर्ग में 97.8 मिमी, भिलाई 03 में 106.0 मिमी और अहिवारा तहसील में 180.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 10 जुलाई को तहसील दुर्ग में 5.2 मिमी, तहसील बोरी में 3.0 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- बालोद। , केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राही 50 लाख से 20 लाख तक सब्सिडीयुक्त ऋण लिया जा सकता है। महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत हितग्राही आॅनलाईन वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmepeportal में पासपोर्ट साईज, आधार कार्ड, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कार्यकलाप, जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता आदि की मूलप्रति अपलोड किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। अनुदान प्राप्त करने हेतु आॅनलाईन माध्यम से निःशुल्क ईडीपी प्रशिक्षण की व्यवस्था केन्द्र शासन द्वारा की गई है।
- - दुर्ग जिले में जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगादुर्ग / ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत दुर्ग जिले के प्रत्येक आांगनबाड़ी केन्द्रों में पोषणवाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चो में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता लाने 12 जुलाई 2024 को ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘ अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान में ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की महतारी वंदन योजना से लाभांवित सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरों में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन की कार्यवाही करेंगे व वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जाएगा। ‘‘बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं‘‘ योजना के तहत् व्यवहार परिवर्तन के लिए जन-समुदाय को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 12 जुलाई 2024 को पांच फलदार वृक्ष का रोपण किया जाएगा। पौधा जिला प्रशासन के माध्यम से हार्टिकल्चर की नर्सरी अथवा वन विभाग, ग्राम पंचायत से संपर्क कर निःशुल्क प्राप्त होगा।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ से साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं/कुपोषित बच्चों, गर्भवती/शिशुवती माताओं के घरों में फलदार पौधो के रोपण का अभियान के तहत् किया जाएगा। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ओं‘‘ योजना के तहत् बेटियों के नाम से भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिले भर में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ओं‘‘ योजना के तहत् वृक्षारोपण कर रही सेल्फी विथ बिटिया रानी कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा होना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय शर्मा ने बताया कि जिले के सभी पालको से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। वृक्षारोपण की सेल्फी 12 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे तक [email protected] पर प्रेषित किये जा सकते है। वृक्षारोपण पर उत्कृष्ट 05 फोटोग्राफ्स को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।
- -छोटे बच्चे की तरह देखभाल करने की ली जिम्मेदारी-विशेष थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम से गरियाबंद जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ दर्जरायपुर / महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण निवेश कार्यक्रम के क्रियान्वयन की इससे सुंदर और अनूठी मिसाल मिलनी मुश्किल है। गरियाबंद जिले में नवविवाहित, गर्भवती और शिशुवती माताओं को इस अभियान से जोड़ा गया। 85 हजार पौधे लगाये गये। इसके पीछे विचार यह है कि जिस तरह माताएं अपने शिशुओं का लालन-पालन कुशलता से और स्नेह से करती हैं वैसे ही वे इन पौधों को सहेजेंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने फलदार पेड़ लगाने की अपील की थी। गरियाबंद जिले में इसके लिए वृहत आयोजन हुआ। कुछ दिनों पहले से ही उत्साह से इसकी तैयारी की जाने लगी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग का जमीनी अमला कार्य में जुट गया और एक दिन में ही 17 हजार महिलाओं ने 85 हजार फलदार पौधे लगाकर रिकार्ड कायम कर दिया। अब यह रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज हो गया है।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़ ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ियों-पोषणबाड़ियों में फलदार वृक्ष लगाने की अपील की थी। जिसके तहत गरियाबंद जिले की गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहित महिलाओं ने फलदार पौधों का रोपण किया है। इस वृहद अभियान में गरियाबंद जिले की 17 हजार से अधिक महिलाओं ने 85 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया। मनरेगा के माध्यम से जिले की विभिन्न नर्सरियों में तैयार किये गये फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण कर महिलाओं को उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के तहत पौधों का रोपण खुली जगह में न कर आंगनबाड़ियों एवं पोषणबाड़ियों में किया गया। जिससे उनका शत प्रतिशत देखभाल और संरक्षण हो सके। महिलाओं आम, अमरूद, नींबू, कटहल और मुनगा के पांच-पांच पौधों का का रोपण किया। साथ ही छोटे बच्चे की तरह उनका देखभाल करने और उनका सरंक्षण-संवर्धन करने की जिम्मेदारी भी ली।विशेष थीम पर आयोजित पोषण निवेश कार्यक्रम के तहत किये गये वृक्षारोपण से वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया गया। विशेष तौर पर गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहित महिलाओं द्वारा एक ही दिन में 85 हजार से अधिक पौधों का रोपण करने के कारण जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की छत्तीसगढ़ हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल को मीडिया की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकार्ड की ट्रॉफी और मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नवाचारी पहल की बधाई दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा ने बताया कि गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहित महिलाओं द्वारा एक ही दिन में 85 हजार से अधिक पौधों का रोपण करने का यह पहला कार्यक्रम है। जिसके कारण जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से उबारना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। उन्होंने पौधे लगाने से अधिक पौधे बचाने पर जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा के लिए महिलाएं संकल्पित होकर अभियान में जुड़ी है। लोग जिस प्रकार संतानों के भविष्य की सुरक्षा के लिए आर्थिक बचत में निवेश करते हैं, उसी प्रकार आने वाले संतानों की देखभाल एवं उन्हें सुपोषित करने के उद्देश्य से पोषण में निवेश का कार्यक्रम चलाया गया है। इसके तहत महिलाओं ने 5-5 पौधों का रोपण अपनी बाड़ियों में करके उन्हें अपने संतानों की तरह देखभाल करने का संकल्प भी लिया। यह पौधे भविष्य में फल प्रदान करेंगे, जिससे महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण को दूर भगाने में मदद मिलेगी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पोषण निवेश कार्यक्रम के तहत जिले की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने में भागीदारी निभाने पर जिले की महिलाओं का आभार जताया है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्कूली बच्चों एवं सभी को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत डोर-टू-डोर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे भिलाई शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डो के नोडल अधिकारी नियुक्त किये आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने। अधिकृत नोडल अधिकारी अपने अपने वार्डो में किये जा रहे सफाई कार्यो का माॅनिटरिंग करेगे। निर्धारित सफाई कर्मचारी नियमित उपस्थित होकर सफाई कर रहे है कि नहीं, उनका उपस्थित पंजी की जाॅच करेगे। हर घर से 100 प्रतिशत कचरा कलेक्शन हो रहा है कि नहीं। घरो व दुकानो से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग हो रहा है कि नहीं। समय अनुसार एकत्रित कचरा डम्फर के माध्यम से एस.एल.आर.एम. सेंटर में जा रहा है कि नहीं, इत्यादि कार्यो का माॅनिटरिंग करेगें। माॅनिटरिंग पश्चात समस्त नोडल अधिकारी प्रतिदिन 10 बजे नगर निगम के वाहट्सअप ग्रुप में प्रेषित करेगें।प्रत्येक वार्ड में 2 स्वच्छता दीदी कार्य कर रही है। उनका काम है कि घर-घर जाकर गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने की जानकारी देना। घर से निकलने वाले ऐसे कचरो को जो रिसाईकल हो सके। उसक अलग से देने की बात समझा रही है। साथ ही मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु जानकारी दे रही है। किस प्रकार जल जनित बिमारीयों से बचाव किया जा सके।प्रत्येक जोन व वार्ड के अनुसार निगरानी हेतु नियुक्त अधिकारी जोन 1 नेहरू नगर से अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, जोन आयुक्त सुश्री येशा लहरे, वार्ड 1 सुश्री श्वेता महिश्वर, वार्ड 2 श्रीमती श्वेता वर्मा, वार्ड 3 पुरूषोत्तम सिन्हा, वार्ड 4 आलोक पसीने, वार्ड 5 अखिलेश चंद्राकर, वार्ड 6 बृजेश श्रीवास्तव, वार्ड 7 अर्पित बंजारे, वार्ड 8 मलखान सिंह सोरी, वार्ड 9 शशांक शेखर, वार्ड 10 चुण्डमणी यादव, वार्ड 11 संजीव तिवारी, वार्ड 12 संतोष हरमुख, वार्ड 13 विरेन्द्र शर्मा, वार्ड 17 राजेश गुप्ता, वार्ड 18 नंद कुमार सिन्हा।जोन 2 वैशाली नगर से अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त येशा लहरे, वार्ड 14 बसंत साहू, वार्ड 15 विजेन्द्र गुप्ता, वार्ड 16 वसीम खान, वार्ड 19 अरविंद शर्मा, वार्ड 20 जे.पी.तिवारी, वार्ड 21 हरि ताम्रकार, वार्ड 22 अंजनी सिंह, वार्ड 23 कृष्ण कुमार सुपैत, वार्ड 24 त्रिलोचन देशमुख, वार्ड 25 सिद्वार्थ साहू, वार्ड 26 वेशराम सिन्हा, वार्ड 27 आर.एस.राजपूत, वार्ड 28 दौलत चंद्राकर, वार्ड 29 शहबाज अहमद।जोन 3 मदर टेरेसा नगर से अधीक्षण अभियंता डी.के.वर्मा, जोन आयुक्त सुशील कुमार चैधरी, वार्ड 30 बी.के.वर्मा, वार्ड 31 नितेश मेश्राम, वार्ड 32 विरेन्द्र बंजारे, वार्ड 33 कृष्णा जंद्येल, वार्ड 34 शंकर सुमन मरकाम, वार्ड 35 अमीत कुमार एक्का, वार्ड 36 अनिल मेश्राम, वार्ड 37 अनिल कुमार सिंह।जोन 4 शिवाजी नगर से अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, जोन आयुक्त सुशील कुमार चैधरी, वार्ड 38 प्रिया करसे, वार्ड 39 चंद्रकांत साहू, वार्ड 40 रिमा हुमने, वार्ड 41 रवि सिन्हा, वार्ड 42 चंदन निर्मल, वार्ड 43 प्रसन्न तिवारी, वार्ड 44 बालकृष्ण नायडू, वार्ड 45 विनोद वर्मा, वार्ड 46 गोपीवत्सल वर्मा, वार्ड 47 अन्नपूर्णा बंजारे, वार्ड 48 यू.वेंकट राव, वार्ड 49 ढाल सिंह, वार्ड 50 हेमंत मांझी, वार्ड 51 के.के. सोनबोईर। जोन 5 सेक्टर 6 से अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, वार्ड 69 दीपक देवांगन, वार्ड 70 प्रभा लकड़ा। उपरोक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी सीधे आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव को रिपोर्टिग देेगे।
- -मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों की बैठक ली-विशेष लोक अदालत के लिए प्रकरणों को सूचीबद्ध करने दिए निर्देशरायपुर, / भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों के ऐसे आपसी राजीनामा के प्रकरण जिनका निराकरण विशेष अदालत के माध्यम से निराकृत किया जा सकता है, उन्हें निराकृत किया जाएगा। भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश माननीय श्री सूर्यकांत ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, राज्यों की हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, एडवोकेट जर्नल, लॉ सेकेटरी सहित अन्य अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्बोधित करते हुए इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से शासन स्तर पर प्रकरणों को निराकृत करने के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी।मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित ऐसे प्रकरण जिनमें राजीनामा की संभावनाएं है, उनका चिन्हांकन और सूचीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्रीमती ऋचा शर्मा, अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मनोज कुमार पिंगुआ, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।



.jpg)


.jpg)






.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




