- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को राज्य स्तरीय पशु चिकित्सालय रायपुर के रोगी पशु कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया है। यह समिति पशुधन के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करती है। जिसका उद्देश्य पशुधन को उसका सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने का हक प्रदान करना है।
- -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय की मेहनत रंग लाई-मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार से मजबूत हुआ भाजपा का जनाधार-राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को प्राप्त कुल सीटों का बड़ा हिस्सा साय के दायित्व वाले क्षेत्रों कारायपुर, 5 जून 2024/ लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ तथा सीमावर्ती राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महती जिम्मेदारी देने की भारतीय जनता पार्टी की रणनीति रंग लाई। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को हासिल कुल जमा सीटों में बड़ा हिस्सा उन क्षेत्रों का नजर आ रहा है, जहां पर श्री साय ने सघन रूप से प्रचार किया। मध्य भारत के वरिष्ठ आदिवासी नेता के रूप में श्री साय की लोकप्रिय छवि का लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला नजर आ रहा है।भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, में करीब तीन महीनों तक लगातार चुनाव प्रचार किया। ये सभी आदिवासी क्षेत्र है तथा इन क्षेत्रों के मुद्दे एक जैसे है। अपनी चुनावी सभाओं के माध्यम से श्री साय मतदाताओं को यह समझाने में कामयाब रहे कि आदिवासी मुद्दों का समाधान केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। वें यह भी समझाने में सफल रहे कि जिस तरह एक आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है, उसी तरह सभी आदिवासी क्षेत्रों के कल्याण के लिए उनकी गारंटियों पर भरोसा किया जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी ने कुल 240 सीटें हासिल की है, जबकि मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी को 75 सीटें प्राप्त हुई है।श्री साय ने चुनाव की घोषणा होने से बहुत पहले ही इस सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने 109 जन सभाएं और 17 रोड-शो किए। छत्तीसगढ़ में शुरूआती तीन चरणों में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद श्री साय ने स्वयं को पड़ोसी राज्यों में चल रहे चुनाव प्रचार में पूरी तरह झोंक दिया। नौतपे की कड़ी धूप के दौरान भी उनका हेलीकॉप्टर लगभग हर रोज चुनावी आसमान पर उड़ान भरता रहा।श्री साय को जिन राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उनमें भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में क्लिन स्वीप किया है। छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों और मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटों में विजय हासिल कर पार्टी ने कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ कर दिया। ओडिशा में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 सालों से सत्ता पर काबिज नवीन पटनायक की सरकार को दर किनार कर विधानसभा चुनाव में पहली बार सत्ता हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। लोक सभा में पार्टी ने ओडिशा में 20 सीटें हासिल की है। झारखंड में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें हासिल की है। तेलंगाना में इस बार भाजपा की सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है। पार्टी ने वहां 8 सीटें प्राप्त की है। श्री साय ने इन सभी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ अंदरूनी क्षेत्रों में भी प्रचार किया।मध्यप्रदेश में सिंगरौली, सीधी, शहडोल, मंडला, डिंडौरी, कटनी, पन्ना, ओडिशा में झारसुगुड़ा, कोटपाड़, हटबरौंदी, उमरकोट, लक्ष्मीपुर, कोंटांगी, कोरापुट, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बिजेपुर, सुबड़पुर, बीरमित्रपुर, सुंदरगढ़, कुचिंदा, झारखंड में पश्चिम सिंहभूम, सिमडेंगा, गुमला, जमशेदपुर, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका में श्री साय ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया। इसी तरह तेलंगाना में उन्होंने भद्राचलम क्षेत्र में जनसभाएं और रोड-शो किए। छत्तीसगढ़ में उन्होंने सभी 11 लोकसभा सीटों में कई दौर की जनसभाएं की और रोड-शो में शामिल हुए।लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी श्री साय को छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर श्री साय के संगठनात्मक अनुभवों का लाभ लेने में भी सफल रही। पंच से मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा के दौरान श्री साय ने अनेक राजनैतिक जमीनी अनुभव प्राप्त किए हैं। वे रायगढ़ क्षेत्र से लगातार चार बार सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके है। उनके व्यापक प्रभाव क्षेत्र का लाभ भाजपा को मिला है।श्री साय छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र के निवासी है। यह क्षेत्र ओडिशा तथा झारखंड से सटा हुआ है। मध्यप्रदेश से भी इस क्षेत्र की निकटता है। इस तरह इस पूरे क्षेत्र की संस्कृति और राजनीतिक परिस्थितियों की श्री साय को गहरी समझ है। तेलंगाना का भद्राचलम क्षेत्र छत्तीसगढ़ के कोण्टा और सुकमा जिलों से सटा हुआ है। इस पूरे क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति और मुद्दे एक जैसे हैं। यह पूरा क्षेत्र नक्सलवाद से पीड़ित है तथा दोनों राज्यों के बीच सड़क एवं संचार कनेक्टिविटी की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से करते रहे हैं।
-
-प्रकृति को संजोये रखने का दिया संदेशरायपुर। हर साल पर्यावरण दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं ,हमे याद दिलाने के लिए कि हम प्रकृति से जुड़े हुए हैं न कि प्रकृति हमसे और समय रहते हम प्रकृति को बचाने के लिए पहल नहीं करेंगे तो इसका खामियाज़ा हमारी आने वाली पीढिय़ों को भुगतना पड़ सकता हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा मशीनरी डिवीजऩ मंदिर हसौद के शक्ति विहार फेज 2 में 250 आम व अमरुद के पौधे लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का संदेश दिया गया।यहाँ प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों- कर्मचारियों सहित छोटे -छोटे बच्चो ने भी पौधे लगाए। साथ ही इस मौके पर पर्यावरण को किन चीज़ों से सुरक्षित रखा जाये, इसकी भी जानकारी दी गई। पौधे रोपने के बाद जहा बताया गया कि रोजमर्रा की चीजों से हम प्लास्टिक को किस तरह से कम कर सकते हैं। प्लास्टिक की जगह हम मिटटी, स्टील या दोना पत्तल का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं ,इसकी भी जानकारी दी गई । इसके अलावा लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गयी।इस मौके पर आजकल किस तरह से ई वेस्ट से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं, उसकी भी जानकारी दी गयी। साथ ही उसके समाधान के बारे में बताया गया। -
- निर्वाचन कार्य में मिले सहयोग के लिए आम मतदाताओं, प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया
- सभी ने सजगतापूर्वक निभाया अपना दायित्व
राजनांदगांव । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के रिटर्निंग ऑफिसर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में मिले सहयोग के लिए आम मतदाताओं, प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। लोकतंत्र के इस पर्व में आम मतदाताओं की व्यापक तौर पर हिस्सा लिया। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में पूरा सहयोग मिला। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। मीडिया प्रतिनिधियों से निर्वाचन में सकारात्मक सहयोग मिला। सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान कार्य संपन्न कराया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवानों ने दिन-रात और कड़ी धूप और गर्मी में निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम भावना से जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सजगतापूर्वक दायित्व निभाया।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, मतगणना कार्य में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य सभी जन को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने राजनांदगांव जिले के अलावा कबीरधाम, खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों का जिनका सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रहा हैै, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। -
- सभी पौधरोपण करने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की भी जिम्मेदारी लें - कलेक्टर
- कलेक्टर ने आरसेटी बरगा में किया पौधरोपण
- मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का किया अवलोकन
- महिलाओं को जल संरक्षण तथा पौधरोपण के लिए किया प्रोत्साहित
- छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं
राजनांदगांव । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह एवं अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया। कलेक्टर ने जामुन, नीम जैसे पौधे कलेक्टोरेट परिसर में रोपित किए। उन्होंने कहा कि सभी पौधरोपण करने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की भी जिम्मेदारी लें और प्रतिदिन पौधों में पानी दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें बागवानी में रूचि है, ऐसे लोगों का एक समूह बनायें और कलेक्टोरेट के गार्डन को और खुबसूरत और अच्छा बनायें। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था ग्राम बरगा में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने वहां लगाए गए अमरूद, चीकू, आम, बेर, पपीता, केला एवं अन्य पौधों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में समूह की महिलाओं एवं अन्य लोगों को विभिन्न गतिविधियों से संबंधित अच्छा प्रशिक्षण दें। इस दौरान वे स्वरोजगार के लिए किए जा रहे अपने अनुभवों एवं गतिवधियों को भी साझा करें, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुनगा के पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने डबरी में मछली पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस दौरान मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर इस दौरान महिलाओं से रूबरू हुए और उन्हें जल संरक्षण तथा पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि डबरी निर्माण जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है। जमीन में मिट्टी बनी रहे, इसके लिए पौधरोपण जरूरी है। डबरी से जल संरक्षण होने पर पौधों को पानी मिलेगा और भू-जल का स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं। इसके लिए राशि भी प्रदान की जाएगी। कोशिश करने से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण के लिए जिले में लगातार प्रयास किया जा रहा है। धान के बदले ऐसी फसल लेना चाहिए जिसमें कम पानी की आवश्यकता होती है। मनरेगा अंतर्गत आप सभी को न केवल रोजगार मिला है, बल्कि गांव की बेहतरी के लिए आप सभी कार्य कर रहे हैं।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि छतों में जल के संरक्षण के लिए व्यवस्था करें तथा सोख्ता गड्ढा भी बनवाएं। जिससे भू-जल में बढ़ोत्तरी होगी। महिलाओं से कहा कि मनरेगा के अंतर्गत डबरी निर्माण के माध्यम से आप सभी को रोजगार मिला है। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जिसका फायदा सभी ग्रामवासियों को आगे मिलेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक, मनरेगा के श्री फैज मेनन एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था बरगा के प्रशिक्षण अधिकारी श्री रणजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
राजनांदगांव । कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के सुरगी प्रक्षेत्र में पौधरोपण किया गया। जिसमें तालाब, मेड़ों एवं रोड़ किनारे में आम, पपीता, चीकू एवं कटहल के 140 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्द्र श्रीवास, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री आशीष गौरव शुक्ला, कार्यक्रम सहायक श्री जितेन्द्र मेश्राम एवं अन्य कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
-
- नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तालाब के किनारे, खाली जगहों, सड़क के किनारे, शासकीय कार्यालयों, खेतों के मेड़ों में पौधरोपण किया गया। जिले के नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण करने के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की जरूरत हैं, यह जीवन का आधार है। मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है। इसके बिना हम मानव जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी यह अति आवश्यक है। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों की पूजा की जाती है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर, कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी, आयुष पॉलीक्लिनिक राजनांदगांव तथा सभी आयुष औषधालयों, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय परिसर छुरिया में पौधरोपण किया गया। -
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान ऑफ एक्शन 2024 के माह जून के कलेण्डर अनुसार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में बाल संप्रेक्षण गृृह राजनांदगांव में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डीआर देवांगन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ओम प्रकाश साहू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एचके रात्रे, अधिवक्ता श्री राजेश कुमार चंदेल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री प्रवीण मल्ल द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डीआर देवांगन ने अपने उद्बोधन में बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों को बताया कि वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण सबसे संवेदनशील मुद्दा हैं। वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण संतुलित एवं स्वच्छ रहता है। वर्तमान समय में गर्मी का सामना करना पढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण विकास कार्य हेतु वृक्षों की कटाई प्रमुख रूप से कारण है तथा पर्यावरण संतुलित किए जाने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। साथ ही हमें केवल पौधरोपण तक सीमित ना रहते हुए पौधों के रख-रखाव की व्यवस्था की ओर भी ध्यान देना होगा, ताकि आज रोपे गये पौधे कल वृक्ष का रूप ले सकें। मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्री ओम प्रकाश साहू ने कहा कि जमीन, हवा और पानी तीनों हमारे लिए आवश्यक है। यह तीनों चीजे हमें पर्यावरण से मुफ्त प्राप्त होते है। हवा हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। जिसके लिए हमें पौधरोपण करना भी उतना ही आवश्यक है, यदि पौधों का संरक्षण नहीं किया गया तो जीवन जीना मुश्किल हो जायेगा। पौधों से ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जो कि हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इसलिए पौधों का रोपण और उनकी देखरेख भी आवश्यक है।
अधिवक्ता श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार जीवन के लिए हवा, पानी की आवश्यकता है, ठीक उसी प्रकार वातावरण में संतुलन के लिए वृक्षों की आवश्यकता है। वर्तमान समय में जीतना वृक्ष लगाये कम है, इसलिए यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझे और हर अवसर पर पौधरोपण करें। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री एनएस रावटे, अधीक्षक शासकीय बालक संप्रेक्षण गृह श्री प्रीतराम खुटेल, जिला एकीकृत बाल सरंक्षण अधिकारी श्री चन्द्रकिशोर लाडे, परिवीक्षा अधिकारी शासकीय बालक संप्रेक्षण गृह श्री सरजू कोहली उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती अनुज्ञा मिश्रा, श्रीमती शालिनी यादव, श्री हेमन कुमार जमुरिया, श्री अहमद कुरैशी, श्री प्रशांत बारसे भी उपस्थित रहें। -
- भू-जल हमारे खाते में जमा पैसे की तरह, अगर खर्च करते रहे और जमा नहीं किया तो जल्द हो जाएगा खत्म - कलेक्टर संजय अग्रवाल
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिले के जनपद पंचायत राजनंादगांव के ग्राम पंचायत आरला स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के साथ पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण में सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल को ग्राम पंचायत में पानी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों को उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे हमारे खाते में जो राशि उपलब्ध है, उसे हम निरंतर खर्च करते रहेंगे और खाते में कोई नई राशि जमा नहीं करेंगे तो धीरे-धीरे खाते में राशि खत्म हो जायेगी एवं खाता खाली हो जायेगा। उसी प्रकार हमारी धरती के अंदर जो जल के स्त्रोत जमा हैं, वो हमारे खाते के पैसे की तरह हंै और आज हम उसे लगातार खाली कर रहे हैं। यदि नया जल धरती में जमा नहीं किया जायेगा तो आज नहीं तो कल यह जल खत्म हो जायेगा। सेंण्ट्रल ग्राऊंड वाटर बोर्ड की एक रिपोर्ट अनुसार राजनांदगांव जिले के 3 विकासखण्ड जल स्तर के क्षेत्र में सेमी क्रिटीकल जोन अर्थात भू-जल के स्तर में कमी के क्षेत्र में आ चुके हंै, जिसके लिए हमें निरंतर भू-जल का उपयोग किया जाना है। आज हम सभी किसान परिवार धान की खेती के लिए निरंतर भू-जल का उपयोग कर रहे है, जो कि हमारे कल के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। हम सभी किसानों को मिलजुल कर यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसी फसलों को चुने जिसमें पानी की कम से कम मात्रा का उपयोग हो तथा आय अधिक से अधिक हो सके। अर्थात धान के बदले अन्य फसलों पर विचार किया जाना अनिवार्य हो गया है। जिस पर ग्रामीणों ने उनकी बातों पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आने वाले समय में सिंचाई के लिए बोर के उपयोग में कमी लाने का निर्णय लिया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिले में चल रहे मिशन जल रक्षा अंतर्गत वर्षा जल का संरक्षण भू-जल संवर्धण एवं वृक्षारोपण की कार्ययोजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई तथा जिले में निरंतर चल रहे जल संरक्षण, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी विषय पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को क्षेत्र में भू-जल संवर्धन हेतु निर्माण किये जा रहे मिनी परकोलेशन टैंक, स्टेग्रड ट्रैण्च, डबरी, तालाब, रिचार्ज साफ्ट, इंजेक्शन वैल से होने वाले रिचार्ज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा स्वच्छता के कार्यो को अभियान के रूप में लेने की अपील की तथा ग्राम पंचायत आरला के भू-जल संवर्धन हेतु तैयार किये गये नक्शे का विस्तृत विवरण देते हुए कार्यो में भाग लेने हेतु ग्रामीणें से अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मनरेगा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -
- पौधरोपण के लिए स्थलों का किया गया चिन्हांकन
राजनांदगांव । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायत में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ त्यौहार के रूप में ग्रामीणों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। व्यापक तौर पर पर्यावरण के प्रति सजगता एवं जागरूकता एक उपलब्धि रही। पर्यावरण के प्रति ग्रामीण सामुदायिक सहभागिता स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य किए गए। ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर पर्यावरण दिवस पर समुदाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें तालाबों की सफाई की गई। वृक्षारोपण के स्थान का चयन कर पौधरोपण की तैयारी की गई। स्वच्छता समिति के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। ग्राम स्तर पर रैली और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठोस कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम स्तर पर सेग्रीगेशन शेड के माध्यम से पृथक्करण करने के संबंध में चर्चा की गई। पर्यावरण को बचाने एवं गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु सभी ग्रामीणों द्वारा शपथ ली गईं। -
राजनांदगांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव का निर्वाचन कार्यक्रम निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव की चुनाव परिणाम की अंतिम घोषणा की और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संतोष पाण्डेय को विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जारी निर्वाचन परिणाम अनुसार विधिमान्य मतों की कुल संख्या 14 लाख 36 हजार 212 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 2 लाख 28 हजार 26 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 2 लाख 52 हजार 81 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 1 लाख 72 हजार 45 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 1 लाख 66 हजार 791 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 1 लाख 63 हजार 455 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 1 लाख 66 हजार 616 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 1 लाख 56 हजार 245 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1 लाख 29 हजार 728 मत तथा 1 हजार 225 डाक मतपत्र शामिल है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 14 लाख 45 हजार 780 मतदान हुआ। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 2 लाख 29 हजार 397 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 2 लाख 53 हजार 807 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 1 लाख 72 हजार 943 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 1 लाख 67 हजार 696 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 1 लाख 64 हजार 482 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 1 लाख 67 हजार 503 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 1 लाख 57 हजार 33 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1 लाख 31 हजार 278 मत तथा 1 हजार 641 डाक मतपत्र शामिल है।
बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) को 9 हजार 668 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1584 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1580 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 1220 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 998 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 987 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 982 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 748 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1560 मत तथा 9 डाक मतपत्र शामिल हंै।
इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री भूपेश बघेल को 6 लाख 67 हजार 646 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 110314 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 115398 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 79757 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 75003 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 50991 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 72081 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 82394 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 81140 मत तथा 568 डाक मतपत्र शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री संतोष पाण्डेय को 7 लाख 12 हजार 57 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 106908 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 125803 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 85716 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 85961 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 108657 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 89119 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 67475 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 41800 मत तथा 618 डाक मतपत्र शामिल है।
शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद को 8 हजार 30 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1550 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1826 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 978 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 853 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 499 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 732 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 822 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 769 मत तथा 1 डाक मतपत्र शामिल है।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश राजपुत को 1 हजार 737 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 337 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 321 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 270 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 173 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 76 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 176 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 177 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 205 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है।
न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी श्री रामफल पाटिल को 1 हजार 537 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 238 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 285 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 175 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 192 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 105 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 152 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 184 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 204 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है।
हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्रीमती ललिता कंवर को 2 हजार 149 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 156 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 155 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 160 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 218 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 104 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 427 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 748 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 171 मत तथा 10 डाक मतपत्र शामिल है।
राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह टंडन को 1 हजार 56 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 230 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 246 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 96 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 111 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 53 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 74 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 102 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 144 मत शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अजय पाली को 1 हजार 114 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 207 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 298 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 104 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 129 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 45 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 70 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 116 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 145 मत शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी पडोती को 1 हजार 613 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 316 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 300 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 165 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 169 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 83 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 116 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 187 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 271 मत तथा 6 डाक मतपत्र शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी इंजि. बसंत कुमार मेश्राम को 1 हजार 820 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 418 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 345 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 183 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 193 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 120 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 138 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 177 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 244 मत तथा 2 डाक मतपत्र शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भुवन साहू को 4 हजार 174 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1042 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1009 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 451 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 402 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 168 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 302 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 327 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 470 मत तथा 3 डाक मतपत्र शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विशेष धमगाये को 4 हजार 873 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1158 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1120 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 549 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 459 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 233 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 310 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 487 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 556 मत तथा 1 डाक मतपत्र शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री एएच सिद्दीकी को 10 हजार 737 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1978 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1958 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 1304 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 1139 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 916 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 1113 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 1283 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1046 मत शामिल है।
निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुखदेव सिन्हा को 8 हजार 1 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1590 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1437 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 917 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 791 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 418 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 824 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 1018 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1003 मत तथा 3 डाक मतपत्र शामिल है।
नोटा में 9 हजार 167 मत मिले। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया से 1371 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा से 1726 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से 898 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ से 905 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 1027 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 887 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से 788 मत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर से 1550 मत तथा 15 डाक मतपत्र शामिल है। -
बिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि सभी के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह से हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।
- -बाढ़ संबंधी समस्या होने पर दूरभाष नंबर 0788 2320 601 पर कर सकेंगे संपर्कदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मानसून सत्र को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में प्रबंधन हेतु जिला कार्यालय, अनुविभाग कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगर निगम, दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा, भिलाई-3 व जिला सेनानी एवं नगर सेना दुर्ग में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाने के निर्देश दिए है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 1 जून 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक 24 घंटे स्थापित रहेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर श्रीमती लता युगल उर्वशा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग (मो. 9584322227) एवं तहसील स्तर पर श्री आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग (मो. 9981584877), श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता तहसीलदार दुर्ग (मो. 7049510326), श्री पंचराम सालमे तहसीलदार धमधा (मो. 9425558879) एवं श्रीमती मीना साहू तहसीलदार पाटन (मो. 9981283344) बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेतु प्रभारी बनाए गए हैं। समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बाढ़ नियंत्रण कक्ष में शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर कंट्रोल रूम के फोन नंबर की सूचना फलक बनाई जाएगी। जिला कार्यालय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07882320601 एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों की ग्राम पंचायत/शाला भवनों में लिखवाए जाएंगे एवं संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम में पदस्थ शासकीय कर्मचारी व ग्राम के प्रमुख व्यक्तियों के मोबाइल नंबर नियंत्रण कक्ष में रखे जाएंगे।ज्ञात हो कि इस सिलसिले में कलेक्टर सुश्री चौधरी की अध्यक्षता में विगत 21 मई 2024 को कार्यालय कलेक्टर के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने इस वर्ष भारी मात्रा में वर्षा होने की जानकारी देते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को जिले के सभी तहसीलों, नगरीय निकायों में कंट्रोल रूम स्थापित करने, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावितों को शिफ्टिंग हेतु स्थाई राहत कैंप चिन्हांकित कर भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर सुश्री चौधरी ने बाढ़ बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु वर्षा मापी यंत्र की जांच, संभावित प्रभावित क्षेत्र की जानकारी, अस्थाई राहत कैंप, खाद्यान्न व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, नाव व बचाव सामग्री की व्यवस्था, खाद बीज की व्यवस्था, गाज गिरने से बचाव, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था, नदियों एवं नालों के पुल में आवागमन व्यवस्था, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत सहायता, शाला भवन मरम्मत एवं बांधों के जल स्तर इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में स्थापित वर्षामापी केंद्रों में यंत्रों की वर्तमान स्थिति की जांच के निर्देश दिए एवं वर्षा रिपोर्ट प्रतिदिन सुबह 09 बजे से पूर्व प्राप्त हो जाये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग को प्रभावित क्षेत्रों के पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बिगड़े हुए हैंडपंप को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए गए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत शिविरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। जिले में प्रभावित क्षेत्रों के उचित मूल्य दुकानों में पर्याप्त खाद्यानन एवं मिट्टी तेल भण्डारण की व्यवस्था तथा राहत केम्पों में भोजन पकाने हेतु पर्याप्त खाद्यान्न एवं बर्तनों की व्यवस्था किये जाने हेतु खाद्य नियंत्रक दुर्ग को निर्देश दिए गए हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दुर्ग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु स्थल चयन करने एवं चारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पशुओं की बीमारी की रोकथाम एवं उपचार हेतु दवाईयों एवं चिकित्सकों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिले के प्रमुख सड़कों में आने वाले नदी एवं नालों के पुल-पुलियों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द आवश्यकतानुसार मरम्मत करवाने कहा गया है।
- बिलासपुर /कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्रियों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिले के किसान नियत्रंण कक्ष के लैंडलाईन नंबर 07752-470814 में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। नियत्रंण कक्ष में प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 तक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कौशिक को नोडल अधिकारी मो.न. 9977106777, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पीएल उपाध्याय मो.न. 7987333038, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री वाय के श्रीवास्तव मो.न. 9340437942, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय धीरज मो.न. 7587234863 को सहायक नोडल अधिकारी, श्री उमेश कुमार कश्यप मो.न. 7987159154, श्री खेमराज शर्मा को सहायक अधिकारी मो.न. 9602256368 एवं भृत्य श्री प्रकाश को सहायक बनाया गया है।उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 हेतु कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर एवं कृषि यंत्र इत्यादि के गुण नियंत्रण से संबंधित, भण्डारण, वितरण एवं नमूना लेने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, छापामार कार्यवाही करने, रेक पाईंट से मार्कफेड के भंडारण केंद्रों मूवमेंट पर कड़ी निगरानी एवं सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केंद्रों के पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पॉस मशीन में भौतिक सत्यापन (स्टाक) एवं पॉस मशीन का मिलान करने के साथ ही गुण नियंत्रण एवं कीट नियंत्रण हेतु समय समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह देने हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जाती है। file photo
- -मानसून से पूर्व किसान बीज एवं उर्वरकों का कर ले उठावबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2024 के लिए किसानों को बीज एवं उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक समय पर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से जिले के 114 सेवा सहकारी समितियों में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में इस वर्ष बीज वितरण का 30366 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लेकिन अब तक सहकारी समितियों द्वारा 13663 क्विंटल बीजों का भण्डारण एवं 8214 क्विंटल बीजों का वितरण समितियों के माध्यम से किय जा चुका है।जिले के सहकारी समितियों को यूरिया 21600 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 6720 मे. टन, डी.ए.पी. 7020 मे. टन एन.पी.के. 3180 मे. टन, पोटाश 900 मे. टन कुल 39420 मे. टन का लक्ष्य प्रदाय हुआ है। जिसके तहत अब तक यूरिया 9820 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 1499 मे. टन, डी.ए.पी. 6475 मे. टन, एन.पी.के. 1548 पोटाश 444 मे. टन कुल 19786 मे. टन सेवा सहकारी समितियों में भण्डारण किया जाकर, अब तक यूरिया 4378 मे. टन, सिंगल सुपर फास्फेट 528 मे. टन, डी.ए.पी. 2418 मे. टन, एन.पी.के. 211 मे. टन, पोटाश 147 मे. टन कुल 7682 मे. टन का किसानों द्वारा अग्रिम उठाव किया गया है तथा कृषि विभाग के मैदानी अधिकरियों द्वारा लगातार किसानों को बीज व उर्वरक का अग्रिम उठाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे बीज एवं उर्वरक का उठाव आवश्यकता अनुसार मानसून पूर्व कर लें, जिससे समितियों में पुनः भण्डारण के लिए जगह उपलब्ध हो सके एवं आवश्यकतानुसार बीज एवं उर्वरक किसानों को प्राप्त होता रहे।
- बिलासपुर /विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे एवं उप अधीक्षक डॉ. आरके दास ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। डॉ. सहारे ने इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। डीन द्वारा सभी स्टॉफ को पर्यावरण की उपयोगिता एवं वृक्षों की कमी से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गई। डीन द्वारा काव्य पाठ भी किया गया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पौधा लगाने की अपील की। file photo
- -जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने किया पौधरोपणबिलासपुर /विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपी चौहान ने मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जांजी में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी ले। पर्यावरण संतुलन में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपहार स्वरूप जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान को पौधा भेंट किया। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक से पौधरोपण एवं लोगों को इस हेतु प्रेरित करने की अपील की।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तुरी श्री जेआर भगत, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्रीमती रूचि विश्वकर्मा, तकनीकी सहायक श्री बाल्मिकी धीवर, श्री अखिलेश सिंह, सरपंच श्री शिवनाथ कुमार, सचिव श्री परमेश्वर सोनवानी, ग्राम रोजगार सहायक श्री दिलीप कैवर्त्य, स्व सहायता समूह की महिलाये एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रो में वृक्षारोपण किया गया। नगर निगम भिलाई के विभिन्न जगहो पर वृक्ष लगाने गढढे किये गये है। जैसे मानसून की पहली बारिश शुरू होगी सघन वृक्षारोपण शुरू हो जायेगा। जिसमें प्रियदर्शिनी परिसर जोन-1, जोन-2 ट्रेचिंग ग्राउण्ड, ढ़ौर तालाब इत्यादि जगहो पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, एम.आई.सी. सदस्य संदीप निरंकारी, केशव चैबे, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षदगण, निगम के कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महापौर नीरज पाल ने सब से अपील की है कि पेड़ पौधे लगाकर हम बढ़ती गर्मी पर्यावरण के असंतुलन को दुर कर सकते है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में हम लोग बड़े पौधे लगा रहे है जो एक वर्ष के अंदर वृक्ष का रूप ले लेगा। हम सब यह भी प्रयास कर रहे है कि जो भी पेड़ लगे वो पुरी तरह सुरक्षित रहे और नागरिको से भी यही अपील है सब आगे आये और वृक्ष लगाये। नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर कुसुम कानन नर्सरी में निःशुल्क पौधे उपलब्ध है जिसमे करंज, नीम, गुलमोहर, मुनगा, पीपल, बरगद, आम इत्यादि सभी प्रकार के पौधे है। समय पर जाकर आप अपनी इच्छानुसार पौधा ले करके लगा सकते है। वहीं पर उद्यान अधिकारी के नाम पर एक आवेदन देना है उसी में कितना पौधा चाहिए लिख देना है वही पर आपको पौधा मिल जायेगा। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी से आवहन किया है कि पौधा निगम उपलब्ध करायेगा। आप अपने बुर्जुगो के नाम से, बच्चो के नाम से पौधा लगाये और उसे बचाये। एक यादगार निशानी होगा, पर्यावरण मित्र बालू राम वर्मा ने बताया कि स्कंध पुराण के अनुसार एक वृक्ष लगाना 100 पुत्रो के समान है। बहुत ही नेक और पवित्र कार्य है।
- भिलाईनगर। आगामी बरसात के दिनो में अति वृष्टि होने पर नगर निगम भिलाई के निचली बस्तीयो में पानी भरने की संभावना बनी रहती है उसके बचाव के लिए नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बाढ़ से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ दल एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय में स्थापित की गई है। अपर आयुक्त अशोक कुमार द्विवेदी इसके नोडल अधिकारी होगें। जिनके मार्ग दर्शेन में अधिकारी एवं कर्मचारी आपदा प्रबंधन का कार्य संपादित करेगे। आवश्यकतानुसार नगर निगम का कंट्रोल रूम में आॅपरेटर राजदीप वैष्णव मो.नं. 9039136979, मिलाप साहू मो.नं. 9111681708 सुबह 6 से 2 एवं उमेश कोरी मो.नं. 8839022648, दिलीप कुमार हुमने मो.नं. 8234018349 दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, उमा शंकर मो.नं. 998190447, टूम्मन लाल मो.नं. 6266620379, युवराज साहू मो.नं. 9970337382 रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक जो 24 घंटे खुले रहेगे अति वृष्टि के दौरान कंट्रोल रूम मे ंप्राप्त शिकायतो का निराकरण संबंधितो द्वारा किया जायेगा। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य में मुस्तेद रहेगे। विशेष रूप से मुख्य कार्यालय कंट्रोल रूम प्रभारी, राजस्व अधिकारी श्रीनिवास पटेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, आपदा शिविर एवं राहत सामग्री, अधीक्षण अभियंता डी.के.वर्मा, आपदा पेयजल आपूर्ति संजय शर्मा अधीक्षण अभियंता, विद्युत व्यवस्था आ.एस.रापजूत कार्यपालन अभियंता, चिकित्सा दल धर्मेन्द मिश्रा, नेहरू नगर बाढ़ नियंत्रण दल जोन आयुक्त रवि सिन्हा, जोन 2 सुश्री येशा लहरे जोन आयुक्त, जोन 03 अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त, जोन-4 एवं 5 सुशील कुमार चैधरी जोन आयुक्त, बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी अर्पित बंजारे उपअभियंता, स्वास्थ्य शिविर व्यवस्था, के.के.सिंह वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, प्रचार-प्रसार अजल शुक्ला जनसम्पर्क अधिकारी इन सभी अधिकारियो के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी सहयोग के लिए निरंतर तत्पर रहेगे।
- रायपुर / शासकीय बालक खेल परिसर (अन्य पिछड़ावर्ग) गोगांव, रायपुर खेल (कीड़ा) परिसर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश भर्ती प्रकिया प्रारंभ है। इसके लिए निम्न प्रक्रिया सुनिश्चित किया गया है।(1) संस्था में प्रवेश केवल अन्य पिछडावर्ग के छात्रों के लिये है।(2) प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म निःशुल्क है। (3) प्रवेश हेतु निम्न आयु निर्धारित की गई है:-(अ) कक्षा 6वीं के लिये 11 वर्ष, (ब) कक्षा 7वीं के लिये 12 वर्ष, (स) कक्षा 8वीं के लिये 13वर्ष।(4) खिलाड़ी छात्र एवं ऊंचे कद के छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी।(5) प्रवेश पंजीयन फार्म बालक खेल परिसर (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रावास शास. पूर्व माध्यमिक शाला, गोगांव बाजार चौक रायपुर से कार्यालयीन दिवस में समय 10.00 बजे से 2.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।(6) प्रवेश पंजीयन फार्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 24.06.2024 तक 4.00 बजे तक होगी।(7) अंतिम चयन दिनांक 25.06.2024 एवं 26.06.202 को शास. पूर्व माध्यमिक शाला, बाजार चौक गोगांव रायपुर में प्रातः 9.00 बजे से किया जावेगा।(8) चयन प्रकिया 10 बेटरी टेस्ट के आधार पर किया जावेगा। 1.-उछाल परीक्षण, 2.- संचालित गति परीक्षण, 3. शटल रेस, 4.- गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, 5.- गतिशील शक्ति परीक्षण, 6.- शरीर के ऊपरी भाग को मोड़ने संबंधी परीक्षण, 7.- पुश अप, 8.-लेग रेंजिग, 9.-सिट अप, 10.-सहन शक्ति दौड़।(9) छात्रों को चयन प्रकिया में सम्मिलित होने के लिये उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खातें की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज का फोटो लाना अनिवार्य है।(10) चयन प्रक्रिया हेतु छात्रों को स्पोर्ट कीट (टी शर्ट, निकर, जूता) में उपस्थित होना होगा।(11) चयनित छात्रों को प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से 8.00 बजे तक एवं शाम 4.00 बजे से सूर्यास्त तक खेल मैदान में अभ्यास करना अनिवार्य होगा।(12) निःशुल्क सुविधाएं आवास, नास्ता, भोजन, गणवेश, ट्रेकसूट, जूता, मोजा एवं शिष्यवृत्ति तथा छ.ग. शासन द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली अन्य सुविधाएं। (13) विस्तृत जानकारी के लिये खेल परिसर कोच गोगांव रायपुर से मो.नं. 9752126662 या 9424166328 एवं अधीक्षक 8827380481 पर कार्यालयीन अवधि में संपर्क किया जा सकता है।
- -कलेक्टर ने ग्राम लाटाबोड़ और पैरी के अमृत सरोवर के किनारे रोपे पौधे-जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजनबालोद । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत ंिसंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड ग्राम पैरी पहुँचकर अमृत सरोवर के किनारे पौधे रोपे। उन्होंने ग्राम लाटाबोड़ में बरगद और पीपल तथा ग्राम पैरी में अशोक और जामुन के पौधे रोपकर उसकी देखभाल व सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पैरी में ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधरोपण करने और उसका नियमित रूप से देखभाल करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने ग्राम के अमृत सरोवर का अवलोकन कर वहाँ रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण संबंधितों को निर्देश भी दिया।इसी प्रकार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, आयुष विभाग के अलावा जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड में चल रहे जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्राम पंचायतों में निःशुल्क पौधा वितरण हेतु पर्यावरण संरक्षण जन चेतना रथ को रवाना किया गया।
- बालोद। बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जवाबदारीपूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।
- बालोद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडे एवं पुसावड़ में निर्मित अमृत सरोवर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पोधरोपण किया गया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित जन समूहों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के संबंध में जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.डी.मण्डले के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्रामिणों ने स्वप्रेरणा से गिरते हुए जल स्तर पर उन्नयन के लिए अपने घर, आँगन एवं बाड़ी में सोकपिट बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.डी.मण्डले के द्वारा लोगों को स्वप्रेरणा से सोकपिट निर्माण करने, छत में संचित पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सोकपिट के माध्यम से भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने एवं गर्मी में धान के स्थान पर पानी की कम खपत वाले दूसरी फसल लेने बारिश में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान कांडे के सरपंच श्रीमती चन्द्रलेखा पायला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- -पुलिस विभाग के द्वारा आईटीआई बालोद में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजनबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले को दुर्घटना मुक्त जिला बनाकर जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज पुलिस विभाग के द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वहाँ अध्ययनरत् विद्यार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
- -देव वृक्ष की मान्यता है हरिशंकरी को*रायपुर। पर्यावरण दिवस पर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम रायपुर के कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने हरिशंकरी पौधे का रोपण कर इसके महत्व से भावी पीढ़ी को भी अवगत कराने का आह्वान सभी से किया ।नगर निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा,कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा तथा उद्यान विभाग के प्रभारी सोहन गुप्ता भी इस दौरान उपस्थित थे।हरिशंकरी का महत्व-हरिशंकरी का अर्थ होता है भगवान विष्णु और शंकर की छायावली होता है।मत्स्य पुराण में भी हरिशंकरी से जुड़ी कथा का उल्लेख है।पुराण के अनुसार पार्वती जी के श्राप से भगवान विष्णु पीपल, भगवान शिव बरगद और ब्रह्मा पलाश वृक्ष बन गए.इसीलिए पीपल, बरगद व पाकड़ के सम्मिलित रोपण को 'हरिशंकरी' कहते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार पाकड़ को वनस्पति जगत का नायक कहा जाता है. वैदिक अनुष्ठान व हवन आदि में इसकी ख़ास अहमियत होती है.एक तने के रूप में नजर आते हैं तीन वृक्षहरिशंकरी वृक्ष तैयार करना एक अत्यंत पुण्य व परोपकारी काम माना जाता है. हरिशंकरी के तीनों पौधों अर्थात पीपल, बरगद और पाकड़ को एक ही स्थान पर इस तरह रोपते हैं कि तीनों वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हों. इससे तीनों वृक्षों के तने विकसित होने पर एक तने के रूप में नजर आते हैं. वैसे तो हरिशंकरी पौधे देशभर में लगाए जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर, मऊ व आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से किया जाता है. हरिशंकरी की छाया में दिव्य औषधीय गुण व पवित्र आध्यात्मिक प्रवाह होता है. इसके नीचे बैठने वाले को पवित्रता, आरोग्य और ऊर्जा मिलती है.*बच्चों को बताएं हरिशंकरी का महत्व*पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता के नजरिए से पीपल, बरगद व पाकड़ सर्वश्रेष्ठ प्रजातियां मानी जाती हैं. इसे सड़क किनारे, धर्म स्थलों, सामुदायिक भवनों और गौठान आदि के आसपास लगाना चाहिए. अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इसके पौराणिक एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताना चाहिए. भविष्य में यह विरासत बची रहे इसके लिए हमें बच्चों को खासतौर पर इसकी अहमियत के बारे में जानकारी देनी होगी.*जीव-जंतुओं के लिए भी उपयोगी*हरिशंकरी के तीनों वृक्षों पीपल, बदगद व पाकड़ का अत्यन्त ही महत्व है. हरिशंकरी में तमाम पशु-पक्षियों व जीव-जन्तुओं को आश्रय व खाने को फल मिलते हैं. इस प्रकार हरिशंकरी के रोपण से इन जीव-जन्तुओं का आशीर्वाद मिलता है, इस पुण्यफल की बराबरी कोई भी दान नहीं कर सकता. यह हमेशा हरा भरा रहने वाला वृक्ष है. शीत ऋतु के अंत में थोड़े समय के लिए पतझड़ में रहता है. इसका छत्र काफी विस्तृत और घना होता है. इसकी शाखायें जमीन के समानान्तर काफी नीचे तक आ जाती हैं. इसके नीचे घनी शीतल छाया का आनन्द बहुत ही अच्छी अनुभूति देता है.इसकी शाखाओं या तने पर जटा मूल चिपकी या लटकी रहती है. इसके फल मई-जून तक पकते हैं और वृक्ष पर काफी समय तक बने रहते हैं।













.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)






