- Home
- छत्तीसगढ़
-
4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम के गैलरी में मीडिया सेंटर बनाया गया है। जहां मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मीडिया कर्मियों के लिए जलपान, भोजन, राउंडवार जानकारी, इंटरनेट की सुविधा, मीडिया सेंटर से मतगणना कक्ष तक लेकर जाने और आने की व्यवस्था रहेगी। सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। -
ऑब्जर्वर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का लिया जायजा
कुल 133 राउंड में होगी मतगणना, प्रत्येक विधानसभा में होंगे 14 टेबल
गर्मी से बचाव के लिए मिष्ट शॉवर, कूलर की व्यवस्था
रायपुर/ रायपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना जिले में कल 04 जून को सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इसकी तैयारी कर ली गई है। इसका जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के साथ मतगणना ऑब्जर्वर श्री रोहनचंद ठाकुर, श्री दिप्तेन्दु बेरा, श्री भानुप्रताप यादव मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पोस्टल बैलेट तथा विभिन्न तलांे में स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित सभी एआरओ उपस्थित थे।
गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मिष्ट शॉवर लगाए हैं, जिनसे हवा के साथ पानी की ठंडी बौछारें भी पडेंगी। साथ ही आने-जाने के रास्ते को सफेद शामियाने से कव्हर किया गया है।इससे ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मतगणना केन्द्र के अंदर परिसर में जगह-जगह ठंडे पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था है और अंदर में कूलर, वर्टिकल एसी की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारियों को लु से बचने के लिए गमछे भी वितरित किए गए है।
सवेरे छह बजे पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल ले जाया जायेगा। प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता वाहन की इस्कार्टिंग करते हुए जा सकते हैं। सवेरे 8 बजे से पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी। अतएव 8 बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किये जाएंगे। 8ः30 बजे से ईव्हीएम मशीनों की गणना शुरू हो जाएगी। सेजबहार में सातो विधानसभा 47-धरसींवा, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51-रायपुर दक्षिण, 52-आरंग, 53 अभनपुर की और पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। काउंटिग हॉल-08 हैं और कुल टेबल-108 हैं जिनमे प्रत्येक विधानसभा में 14 और पोस्टल बैलेट में 10 टेबल होंगे। सातो विधानसभा में कुल 133 राउंड होंगे। जिनमें धरसींवा में 19, रायपुर ग्रामीण में 23, रायपुर पश्चिम में 20, रायपुर उत्तर में 15, रायपुर दक्षिण में 19, आरंग में 18, अभनपुर में 18 और पोस्टल बैलेट के 01 राउंड मतगणना होगी।
-- -
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को
रायपुर / लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के पल-पल की जानकारी के लिए शहर में अलग-अलग 17 स्थानों में एलईडी स्क्रीन से जानकारी मिलेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मतगणना की जानकारी त्वरित मिलेगी। रायपुर में शारदा चौक, आरडीए भवन में, एमजी रोड में मंजू-ममता होटल के पास, शंकर नगर टर्निंग पाइंट के पास, राजाराम कृपा जलपान गृह की प्रथम तल की दुकान, स्टेशन रोड, मालवीय रोड स्थित सुमीत ज्वेलर्स के शॉप, फूल चौक, श्री शिवम पंडरी मेन रोड, फाफाडीह रोड, आनंद नगर, केनाल रोड, पंडरी बस स्टैंड, शारदा चौक गुरूनानक ट्रेडर्स के पास, बेबीलॉन टॉवर के परिसर में, शहीद भगत सिंह चौक, सिल्वर स्क्वॉयर टैगोर नगर, जयस्तंभ चौक किरण होटल, पंडरी मेन रोड एलईडी से जानकारी मिलेगी ।
-
-
सर्किट हाउस में कर सकेंगे मुलाकात
रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्रमांक 8 के मतगणना के लिए 4 काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे गए है।
लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 50-रायपुर सिटी उत्तर, 51-रायपुर सिटी दक्षिण, 52 आरंग) के लिए आईएएस 2009 के श्री रोहनचंद ठाकुर को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वे रायपुर पहुंच गए है। सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस में 304 नंबर के कमरे में उपलब्ध रहेंगे। श्री रोहनचंद ठाकुर से मोबाइल नंबर 7647046306 पर संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर श्री ठाकुर से प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 48-रायपुर ग्रामीण, 49 रायपुर सिटी पश्चिम) के लिए एससीएस- 1996 श्री दीप्तेंदु बेरा को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वे रायपुर पहुंच गए है। श्री बेरा सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस में 305 नंबर कमरे में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक से मोबाइल नंबर 90626-79019 में संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर श्री बेरा से प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 47-धरसींवा, 53 अभनपुर) के लिए एससीएस-2008 श्री भानुप्रताप यादव को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वे रायपुर पहुंच गए है। श्री यादव सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस के 306 नंबर कमरे में उपलब्ध रहेंगे। श्री यादव से मोबाइल नंबर 9005860763 में संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर श्री यादव से प्रतिदिन सुबह संपर्क किया जा सकता है।
लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 45-बलौदाबाजार, 46 भाठापारा) के लिए आईएएस 2008 के श्री संजय कुमार को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गए है। वे रायपुर पहुंच गए है। वे बलौदाबाजार के सर्किट हाउस में उपलब्ध रहेंगे। श्री कुमार से प्रतिदिन सुबह संपर्क किया जा सकता है।
-
-
भिलाई । नगर निगम भिलाई क्षेत्र के तालाबों की सफाई एक प्रमुख समस्या थी, लेकिन एक अच्छी पहल शुरू हो गई है, की सभी प्रमुख तालाबों की सफाई के लिए लोग आगे आ रहे हैं ,कुछ लोग अपने घरों से फावड़ा, कुदाली, घमेला, बाल्टी, बोरी, लेकर निकाल रहे हैं l तालाब की सफाई कर रहे हैं ,सब यह कह रहे हैं कि इसको गंदा भी हम लोग ही करते हैं, तो सफाई कौन करेगा l जब हम तालाब की सफाई करते हैं तब हमें अपनेपन का बोध होता है, इसमें ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है यह सब की सबके निस्तार के लिए जल स्तर बढ़ने के लिए तालाब की सफाई आवश्यकता है l कुछ लोग जलकुंभी निकल रहे थे, कुछ लोग प्लास्टिक ,कपड़ा , लगदी का सफाई रहे थे lकुछ लोग खुशी खुशी अपने घर पीने का पानी ,नाश्ता, बिस्किट नींबू की शिकंजी , इत्यादि लेकर के लोगों को सफाई करने वालों को खिला पिला रहे थे l सफाई अभियान के दौरान यह भी लगा की कुछ चीज हम अपने घरों की अनूप योगी सामग्री लाकर के तालाब में डाल देते हैं हम सोचते हैं सड़ गल जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है , सफाई में सक्रिय पंडित कमलेश द्विवेदी ने सबसे बताया कि कि धर्म एवं शास्त्र अनुसार हम लोगों को प्रयास करना चाहिए कि अपने घरों से निकलने वाले पूजा के फूल, कपड़ा, नारियल , तेल ,पुरानी किताबें, पुराने फोटो ,इत्यादि को गड्ढा बनाकर वहीं पर विसर्जन कर देना चाहिए, जो बाद में खाद बन करके धरती माता के गोद में समा जाता हैl वही सबके लिए हितकारी होगा, बहुत आवश्यक हो तो नगर निगम भिलाई के हर तालाब के किनारे पूजा सामग्री विसर्जन का जो घाट बना है वहां पर जाली लगी रहती है अति आवश्यक हो तभी वहीं पर डालें जिससे वह भविष्य विसर्जन के लिए अच्छा हो l यह नहीं कि हमें तालाबों में लाकर डाल देना चाहिए
सफाई अभियान के दौरान नगर के महापौर, नेता प्रतिपक्ष mic सदस्य, पाषर्दगढ़ ,सामाजिक, धार्मिक ,आध्यात्मिक, कार्यकर्ता, खिलाड़ी, युवा, स्थानी माता एवं बहाने, वरिष्ठ नागरिक, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, समूह की सारी आजीविका मिशन की बहने, संगठिकाएं सभी लोग मिलजुल कर एक ही भाव से सफाई कर रहे थे l ना कोई छोटा था ना कोई बड़ा बहुत ही अच्छा लग रहा था l आयुक्त देवेश कुमार धुनें इस प्रकार के जन सहयोग का स्वागत किया है सभी लोगों को धन्यवाद दिया l और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सफाई अभियान जन सहयोग से इसी तरीके से जारी रहे, इसमें निगम क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार के साथ-साथ सामान्य लोग जो साधन संपन्न है जिनके पास जेसीबी, चैन माउंटिंग, ट्रक, ट्राली ,डंपर, हाईवे, इत्यादि है वे लोग भी तालाब के सफाई में सहयोग करें, एक-एक दिन भी देंगे तो अच्छा सहयोग हो जाएगा नगर निगम के संसाधन सीमित है , कुछ काम ऐसे हैं जो मशीनों के द्वारा ही जल्दी संभव होगा उन सब से आयुक्त ने सहयोग की अपील की है आज प्रमुख रूप से सफाई ढोर तालाब , नकटा तालाब, स्मृति नगर तालाब सेक्टर 2 छठ तालाब ,कैंप का तालाब ,छावनी का तालाब ,मदर टैरेसा नगर वार्ड क्रमांक 30, 31, 32 ,36 ,37 के मध्य स्थित शारदा पर तालाब, हुडको तालाब, इत्यादि की सफाई आज की गई है यह लगातार जारी रहेगा l
--
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत मतगणना स्थल में प्रतिबंधित सामग्रियों को प्रशासन ने चिन्हांकित किया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से मिली जानकारी अनुसार मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय किया जाएगा। इसके अलावा मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था हेतु अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदाय किया जाएगा। मतगणना हॉल के भीतर ले जाये जाने वाली सामग्रियों एवं प्रतिबंधित सामग्रियों की सूची बनाई गई है। जिसके अनुसार कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गये ई.व्ही.एम एवं व्हीव्हीपैट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है एवं प्लास्टिक पेन/पेंसिल लेजाने की अनुमति होगी। वहीं मोबाईल-फोन, आई पैड, लेपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस, लाईटर एवं सिगरेट, बीड़ी, पान, गुटखा पर प्रतिबंध रहेगा।
- दुर्ग /भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ’’पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2025 हेतु पात्र व्यक्तियों से ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव http://awards.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2025 में ’’पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री’’ पुरस्कार प्रदान करने हेतु निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप 18 जून 2024 तक आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किया गया है। पद्म पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य करने वाले जैसे-कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों सेवा के लिए प्रदाय किया जाता है, कोई भी व्यक्ति किसी जाति, व्यवसाय हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। नामांकन की प्रक्रिया एवं पद्म पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी हेतु भारत सरकार की वेबसाईट www.padmawards.gov.in पर उपलब्ध है।उप संचालक समाज कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के निर्धारित पात्रता एवं मापदंड रखने वाले व्यक्ति को ऑनलाईन आवेदन कर जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग दुर्ग को आवेदन पत्र की प्रति उपलब्ध कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग दुर्ग में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
- - निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए संपर्क कर सकते हैदुर्ग, /भारत निर्वाचान आयेग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्रमांक 07 दुर्ग के मतगणना हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए श्रीमती अनिता वर्मा सिंह (आईएएस) मो. नं. 9415270679 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर के लिए श्री के.नरसिम्हा मूर्ति (एससीएस) मो. नं. 9494115656 है। इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक 67 अहिवारा के लिए श्री भगवान शरण (एससीएस) मो. नं. 9548151665 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ के लिए श्री एस.बी. शेट्ठेन्नवर (आईएएस) मो. नं. 8762726878 है। प्रेक्षक श्रीमती वर्मा सिंह भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 29, प्रेक्षक श्री शरण भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 30, प्रेक्षक श्री मूर्ति भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक 31 तथा प्रेक्षक शेट्ठेन्नवर सर्किट हाउस बेमेतरा में ठहरे हुए है। लोकसभा निर्वाचन-2024 निर्वाचन से संबंधित शिकायत के लिए आमजन प्रेक्षकगणों से संपर्क कर सकते हैं।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये दुर्ग जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना तिथि 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना स्थल क्षेत्र श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में मदिरा दुकानों के लिए "शुष्क अवधि/शुष्क दिवस" घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री चौधरी के आदेशानुसार उक्त अवधि में मतगणना स्थल क्षेत्र एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, रेस्टॉरेन्ट बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (ग-अहाता), सी.एस.-2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एल.एल.-1 (ख-अहाता), एफ.एल 3, 4 (क) सम्पूर्ण दिवस बंद रहेंगे।
- - 6 स्थानों पर एलइडी की व्यवस्था की गई हैदुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की पल-पल की जानकारी हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में नगर निगम दुर्ग-भिलाई एवं रिसाली, भिलाई- 3 चरोदा के निगम आयुक्त द्वारा चौक चौराहो के बड़ी एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से मतगणना के रूझानों की पल-पल की खबरें प्रदर्शित की जायगी। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर गुरूद्वारा चौक और सुपेला चौक पर, दुर्ग नगर निगम अंतर्गत दुर्ग हटरी बाजार और पटेल चौक पर, रिसाली नगर निगम अंतर्गत शहीद रजनीकांत स्मारक स्थल रिसाली पर तथा प्रतिक्षा बस स्टैण्ड भिलाई चरोदा में एलइडी लगाई जायेगी। लोकसभा निवार्चन के मतगणना मंगलवार को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई स्थित मतगणना केन्द्र में होना है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधानसभावार मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के परिणाम को पूर्ण पारदर्शिता से मतदाताओं को दिखाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुर्ग, भिलाइर्, रिसाली एवं भिलाई -3 चरोदा के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी के माध्यम से ऑनलाईन मतगणना परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना के लिए विधानसभावार क्षेत्र क्र. 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर एवं 67 अहिवारा के मतगणना कार्य के लिए मतगणना दल हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन मतगणना आर्ब्जवर श्रीमती अनिता वर्मा सिंह, श्री के.नरसिम्हा मूर्ति, श्री भगवान शरण और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया है।मतगणना दल के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के दौरान एडीएम श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड भी उपस्थित रहे।मतगणना कार्य हेतु कुल 384 कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसमें ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर 108 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 108 कर्मचारी गणना सहायक एवं 108 कर्मचारी माईक्रोआब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसी प्रकार पीबी (पोस्टल बैलेट) पर 15 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 15 कर्मचारी गणना सहायक 1, 15 कर्मचारी गणना सहायक 2, 15 कर्मचारी माईक्रोऑब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना 4 जून हेतु मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में तैयारियों का निरीक्षण मतगणना प्रेक्षक श्रीमती अनिता वर्मा सिंह, श्री के. नरसिम्हा मुर्थि एवं श्री भगवान शरण ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतगणना स्थल में छः विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की व्यवस्था, डाक मतपत्र के गणना की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी, साथ ही मतगणना स्थल में मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ता, मीडिया के प्रवेश की व्यवस्था से अवगत कराया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री एस. एन. राठौर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी कुमार देवांगन सभी एआरओ सहित राजस्व एवं पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- - मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई के 300 मीटर की परिधि पर प्रभावशील रहेगादुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना का कार्य 04 जून 2024 को संपन्न होगा। जिले में लोक शांति बनाए रखने तथा निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मतगणना केन्द्र श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग के 300 मीटर की परिधि तक अवैधानिक कृत्य प्रतिबंधित रहेगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न हो चुका है। 4 जून को मतगणना का कार्य श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई के भवन में प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत मतगणना केन्द्र श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई के 300 मीटर की परिधि पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, रायफल, भाला, बल्लम, बरछा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर मतगणना स्थल पर नही जाएगा। कोई भी राजनीतिक दल या या अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता सशस्त्र जुलूस नही निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा, न ही चस्पा करेगा। जिले के अंदर मतगणना केन्द्र के आस-पास कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा और न ही कोई धरना देगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। प्रकरणों के तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए इस आदेश के संबंध में संबंधितों को सूचना पत्र जारी कर सुनवाई सम्यक रूप से संभव नहीं हैं, यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है।यह आदेश उन व्यक्तियों पर लागू नही होगा जिन्हें निर्वाचन कार्य को संपादन करने, मतगणना से संबंधित कार्य हेतु अधिकृत व्यक्ति (पासधारी) एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु अधिकारी-कर्मचारी व सुरक्षा बल को नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है। यह आदेश मतगणना दिनांक 4 जून को प्रातः 6 बजे से लोकसभा निर्वाचन कार्य मतगणना संपन्न होते तक की अवधि के लिए दुर्ग जिले में स्थापित मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में प्रभावशील रहेगा। file photo
- -30 जून तक संस्थानों का किया जाएगा सघन निरीक्षण-नगरीय निकायों में अब तक 26 संस्थानों का किया गया निरीक्षणबिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले को बाल श्रम मुक्त किये जाने की दिशा में पहल करते हुए श्रम विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संयुक्त रूप से श्रम विभाग,महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है,और नियोजकों को बाल श्रम अधिनियम के विषय में जानकारी दी जा रही है।राष्ट्रीय बाल श्रम एवं छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के संयुक्त योजना के अनुसार ' बाल श्रमिक अधिनियम' 1986 के अंतर्गत 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बिलासपुर जिले के सभी नगरीय निकायों में सघन निरीक्षण करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम निरीक्षण कर रही है। 03 जून 2024 तक 26 संस्थानों का निरीक्षण किया गया है। बाल श्रमिक नियोजित पाये जाने पर न्यूनतम 20 हजार रूपये तथा 6 माह से 2 वर्ष के कारावास का प्रावधान है।सहायक श्रमायुक्त श्री आर.के.प्रधान ने बताया कि जिले को बाल श्रम मुक्त किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत 1 जून से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नियोक्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में बाल श्रम नियोजित न करें ये दंडनीय अपराध है।उल्लेखनीय है कि बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत् वर्तमान में बाल श्रम (14 वर्ष तक) तथा खतरनाक उद्योगों में (18 वर्ष तक) पूर्णतः प्रतिबंध है ।
- -मतगणना स्थल में तीन लेयरों में होगी सुरक्षा व्यवस्था-चौक चौराहों में एलईडी से होगा परिणाम का प्रसारणबिलासपुर /लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में सवेरे 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह ने आज तैयारियों का अंतिम निरीक्षण किया। भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए स्थल पर एसी, कूलर, ठंडे पानी सहित यथासंभव तमाम व्यवस्थाएं की गई है। सवेरे 8 बजे सबसे पहले पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी। 8 बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किये जाएंगे।डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 13 टेबलों पर इनकी गिनती की जायेगी। सवेरे 6 बजे पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय से मतगणना स्थल कोनी ले जाया जाएगा। प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता वाहन की इस्कार्टिंग करते हुए जा सकते है। मुंगेली जिले के डाक मतपत्रों की गणना भी मतगणना स्थल कोनी में की जाएगी। इसके आधा घण्टे अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम मशीनों से गिनती का काम शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे है। न्यूनतम 17 और अधिकतम 24 चरणों में वोटों की गिनती का कार्य पूरा होगा।मतगणना स्थल पर तीन लेयरों में होगी सुरक्षा व्यवस्था, सीसी टीवी से भी होगी निगरानी -मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए है। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। जगह-जगह पर सीसी टीवी लगाए गए है। स्थानीय पुलिस सहित केंद्रीय सुुरक्षा बलों द्वारा चाक चौबंद-सुरक्षा की जाएगी। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। शासकीय कर्मचारी और मीडिया के लोग मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। वहीं मतगणना एजेंट अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के मार्ग से प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पृथक-पृथक कलर के प्रवेश पत्र जारी किये गये है। कोई भी मतगणना एजेंट मुख्य द्वार अथवा अन्य द्वार से मतगणना कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत पासधारी मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना हॉल के अंदर मीडिया और पत्रकारों को कैमरा स्टैंड ले जाना वर्जित होगा।ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे केन्द्र में -मतगणना स्थल में अभिकर्ता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीडी, सिगरेट एवं गुटखा नहीं ले जा सकते हैं। इसके अलावा जो सामग्री ले जाया जा सकता है, उनमें कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी के भाग एक की प्रति, रिटर्निंग अफसर द्वारा प्रदाय किये गये इव्हीएम एवं वीवीपेट की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन एवं पेंसिल शामिल है। गणना में मदद के लिए केल्क्यूलेटर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मुहैया कराया जायेगा।चौक चौराहों में एलईडी से होगा परिणाम का प्रसारण -चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 4 जून को जिला मुख्यालय बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहों से एलईडी टीवी के जरिए लोकसभा चुनाव परिणामों की चक्रवार घोषणा की जायेगी। शहर के प्रमुख पांच स्थलों पर एलईडी के जरिए प्रसारण की तैयारी की गई है। इनमें नेहरू चौक, इंदु चौक, अग्रसेन चौक, महामाया चौक और गुरु नानक चौक शामिल हैं। चक्रवार सभी प्रत्याशियों को मिले मत और बढ़त की जानकारी दी जायेगी। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 जून को मतगणना होगी। सवेरे 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। कोनी से ही एलईडी को लिंक कर प्रसारण किया जाएगा। मतगणना स्थल कोनी में आधिकारिक घोषणा के साथ ही शहर के नागरिक भी त्वरित रूप से परिणाम देख सुन पायेंगे।
- बिलासपुर /जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 4 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।डीईओ ने बताया कि कोटा विकासखण्ड के शासकीय नवापारा मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्रीमती शैल कश्यप के परिवार से उनके पुत्र श्री धीरेन्द्र कुमार कश्यप, शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हड़ाखोल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व. श्री लखन सिंह पैकरा के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती रमिला बाई, शासकीय प्राथमिक शाला चकरभाठा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री गुजराल सिंह पैकरा के परिवार से उनके पुत्र श्री उमेश कुमार एवं बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री धनराम मनहर के परिवार से उनके पुत्र श्री गिरौदधाम मनहर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे सात दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।
- -लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट रहें-सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता हो-जल स्त्रोतों का किया जाए क्लोरिनेशनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने मानसून के दौरान संभावित बीमारियों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को राजधानी से लेकर ग्राम पंचायत तक लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयांे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने हैंडपंप, नलकूप, एवं जल स्त्रोतों की मरम्मत, साफ-सफाई और क्लोरिनेशन कराने के भी निर्देश दिए हैं। ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिन टैबलेट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने वर्षाजन्य बीमारियों एवं अन्य समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट रहने को कहा है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि बरसात के मौसम में उल्टी-दस्त, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों के होने की ज्यादा आशंका रहती है। पेयजल स्त्रोतों की सफाई जैसे छोटे-छोटे उपायों से इन बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है। राज्य में संक्रामक बीमारियों की दृष्टि से संवेदनशील गांवों और इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा लगातार निगरानी रखी जानी चाहिए।सर्पदंश से बचाव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध हो एन्टी स्नेक वेनममुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जशपुर अंचल सहित ऐसे क्षेत्र जहा सर्पदंश के मामले ज्यादा आते हैं उन इलाकों में बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टी स्नेक वेनम की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्पदंश के प्रकरणों को हैण्डल करने के लिए चिकित्सक एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहें।मुख्यमंत्री ने वर्षाजनित बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं। बारिस के मौसम में घरों के आसपास जल जमाव न हो, ताकि मच्छर न पैदा हों। सर्दी-बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त समस्या होने पर लोग स्वास्थ्य केन्द्र जाएं और चिकित्सक की सलाह से ही दवाओं का सेवन करें।
- -अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारीबालोद। बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में माॅक ड्रिल किया गया। इस दौरान मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियांे को सुबह 06 बजे मतगणना कक्ष में पहुँचना अनिवार्य है। स्ट्रांग रूम सुबह 07 बजे के खुलने के साथ ही सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान स्ट्रांग रूम से आने वाली ईव्हीएम मशीनों की निगरानी कैमरों से की जाएगी। माॅक ड्रिल के दौरान जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ, अतिरिक्त एआरओ सहित अन्य अधिकारियों के अलावा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -आम जनता को मतगणना के प्रत्येक चक्र की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्वाचन आयोग की अभिनव पहलबालोद । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंगलवार 04 जून को होने वाले मतगणना के संबंध में आम जनता को मतगणना के रूझान की जानकारी देने हेतु बालोद शहर के बस स्टैण्ड, घड़ी चैक एवं झलमला चैक में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिससे कि आम नागरिक प्रत्येक चक्रों की मतों की गणना की जानकारी के संबंध में रूबरू हो सके।
- बालोद। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने आदेश जारी कर मतगणना दिवस 04 जून 2024 को मतगणना स्थल नगर पालिका बालोद स्थित देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान सम्पूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
- रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एग्जिट पोल में आए परिणाम को कांग्रेस नेताओं द्वारा भ्रामक बताए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि - कांग्रेसी हार का ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ेंगे ही, इसलिए आज एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं। 4 तारीख के बाद कांग्रेसी ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे।छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री साय ने कहा कि - हम लोगों ने भी प्रीमियर लीग खेला है, जिसका परिणाम 4 जून को आने वाला है। हम लोग 400 रन बनाने वाले हैं इसका पूरा विश्वास है।गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत सभी 7 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा जारी किये गए एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखाए जाने को कांग्रेस भ्रामक बता रही है। इस पर सीएम साय ने कांग्रेस की चुटकी ली।
- -किसानों को खाद-बीज के लिए किसी भी तरह की न हो दिक्कत-सोसायटियों से किसानों को खाद-बीज का लगातार वितरण जारी- खाद-बीज के भंडारण और वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही-डी.ए.पी. खाद की मांग और सप्लाई पर रखें विशेष निगरानीरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर सोसायटियो में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मानक स्तर के खाद-बीज का भंडारण एवं उठाव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने आगामी 15 जून तक किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज प्रदाय किये जाने की व्यवस्था सोसायटियों के माध्यम से करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को खाद-बीज के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इस संबंध में पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने सोसायटियों में खाद-बीज के भंडारण और वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने खेती-किसानी के दीर्घ अनुभव के आधार पर कहा है कि खरीफ सीजन में किसान भाईयों द्वारा डी.ए.पी. खाद की मांग ज्यादा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए डी.ए.पी. खाद की मांग और सप्लाई पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने खाद-बीज की गुणवत्ता को लेकर भी सेंम्पलिंग एवं प्रयोगशाला के माध्यम से जांच का विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में खाद-बीज की मांग, भंडारण, उठाव एवं गुणवत्ता की मांनिटरिंग के निर्देश दिये है।कृषि उत्पादन आयुक्त ने जानकारी दी है कि खरीफ सीजन 2024-25 के लिए राज्य में 13.68 लाख मैट्रिक टन उर्वरकों की मांग के विरूद्ध तक 9.13 लाख मैट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है, जो मांग का 67 प्रतिशत है। सोसायटियों से किसानों को खाद-बीज का लगातार वितरण जारी है। राज्य में खाद-बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जांच-पड़ताल एवं नमूने लिये जाने की कार्यवाही जारी है। रासायनिक उर्वरकों एवं जैव उर्वरकें के गुण नियंत्रण के लिए 1067 नमूने लिये गए है, जिनकी जांच गुण नियंत्रक प्रयोगशाला में करायी जा रही है। सोसायटियों में विभिन्न खरीफ फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। खरीफ सीजन 2024-25 में 5 लाख 59 हजार 203 क्ंिवटल बीज की मांग के विरूद्ध 6 लाख 39 हजार 4 क्ंिवटल बीज की उपलब्ध है, जो कि मांग का 114 प्रतिशत है। सोसायटियों से किसान लगातार बीज का उठाव कर रहे है। अब तक 03 लाख 75 हजार क्ंिवटल बीज का उठाव किसानों ने किया है, जो कि बीज की डिमांड का 67 प्रतिशत है।
- रायपुर ।नई दिल्ली के सेंट्रल टी.बी. डिवीजन के द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत टी.बी. के मरीजों को उपचार हेतु दवाईयों की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों को एक से डेढ़ माह के लिए दवाईयों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है। जिलों से मांग अनुसार दवाइयाँ राज्य ड्रग स्टोर से आपूर्ति की जा रही है। शीघ्र ही सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन से दवाईयों का नया स्टॉक भी प्राप्त हो जावेगा।सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन द्वारा राज्य व जिलों के अधिकारियों के मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है, जिस पर जारी हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर दवा से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता या पूछताछ प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त टी.बी. मरीज या आम नागरिकों को दवा या उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी हो तो निःशुल्क राज्य हेल्पलाईन नंबर 104 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
- -नशाखोरी किसी भी समाज के विकास में बाधक, इसको रोकने पर ध्यान दे समाजरायपुर/बालोद। बालोद जिले के हीरापुर में आयोजित निषाद (केंवट) समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के बच्चों को शिक्षा की बहुत आवश्यकता होती है। इसलिए समाज के लोगों से आग्रह है कि अपने बेटे-बेटियों को खूब पढ़ाएं। हमारे विद्वानों ने कहा है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। मानव को अगर किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत ही जरूरी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं है बल्कि समाजसेवा के लिए, अच्छी राजनीति के लिए, अच्छी खेती-बाड़ी के लिए, अच्छे व्यापार के लिए है। कोई भी क्षेत्र में अच्छा काम करना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए समाज के लोगों से आग्रह है कि सब अपने बेटे-बेटी को स्कूल भेजें, अच्छी शिक्षा दें।समाज के विकास में नशाखोरी सबसे बड़ा बाधकसमाज के विकास में नशाखोरी को बहुत बड़ा बाधक बताते हुए सीएम साय ने कहा कि आज युवा वर्ग नशाखोरी को ओर आगे बढ़ रहा है। जिसको आपको-हमको मिलकर रोकने की जरूरत है। नशाखोरी से घर में कलह होता, मारपीट जैसी घटनाएं होती है और कभी-कभी नशे के गिरफ्त में आकर युवा जघन्य घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। जो समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने समाज के लोगों से अपने-अपने बच्चों पर निगरानी रखने और उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखने की बात कही।भगवान राम और निषादराज का गहरा रिश्ताविष्णु देव साय ने कहा कि भगवान राम और निषादराज का गहरा रिश्ता है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और ये माता कौशल्या की धरती है। इसलिए प्रभु राम हमारे भांजे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के रामभक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने की बात कही। निषाद समाज द्वारा आई मांग पर श्री साय ने कहा कि आचार संहिता के कारण अभी मांग को पूरा करने की घोषणा नहीं कर रहा हूँ, लेकिन आप सभी का मांगपत्र मेरे पास है। मैं आश्वस्त करता हूँ कि आचार संहिता हटते ही सबको पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार किसी को निराश नहीं करेगी।मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व मिला है। मैं गांव के एक छोटे से किसान का बेटा हूँ। जिसको आज इतने बड़े पद में मेरी पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री जी ने बैठाया है। आज छत्तीसगढ़ की जो तीन करोड़ जनता है उसके विश्वास में एक मुख्यमंत्री होने के नाते खरा उतरूं, इसके लिए मुझे राजा रामचंद्र का, सीता माता का, निषादराज का आशीर्वाद चाहिए।हम सब मिलकर बनाएँगे विकसित छत्तीसगढ़ - सायसीएम साय ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ बहुत ही धनी प्रदेश है, खनिज सम्पदा से भरपूर है। यहाँ आयरन ओर, कोयला, सोना, टिन, हीरा और भी कई खनिज हैं। सौ से भी ज्यादा वन सम्पदा हमारे छत्तीसगढ़ में है। यहाँ की धरती माटी उपजाऊ है और आप सभी मेहनतकश किसान हैं। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएँगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी समाज या व्यक्ति को निराश नहीं करेगी। आप लोगों ने हमें सरकार में बैठाया है आपके हर समस्या का समाधान हमारी सरकार करेगी।वार्षिक अधिवेशन में विधायक और निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू, भाजपा नेता यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, नेहरू निषाद सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।
- राजनांदगांव। छुरिया ब्लाक के ग्राम बरेठटोला से कोकपुर रोड में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक ग्राम कोलिहाटोला के रहने वाले थे। ग्राम रियाटोला चलाने गए थे, वहां से लौटते समय ट्रेक्टर पलटने से दोनों नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक 19 वर्षीय खेमचंद कंवर व फुलेश्वर ट्रेक्टर चलाने गए थे, रेठटोला से कोकपुर रोड तिरहा में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेक्टर के नीचे दो युवक दब गए।ट्रैक्टर के नीचे दो युवक दबे रहे। आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। युवकों के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आइ थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर की गति अधिक थी। चालक तिराहा मोड के पास ट्रैक्टर की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गया।







.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)






.jpg)


.jpg)



