- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर। पंडरी बस स्टैंड स्थित जागृति मंडल में शाक वाटिका कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया है। कार्यशाला का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें घर की बाड़ी, छत पर विषमुक्त साग-सब्जियांे को लगाने व परिवार को सैकड़ों बीमारियों से बचाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा और पूर्व पंजीयन आवश्यक है। केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री के ई एन राघवन जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आयोजन गौ सेवा गतिविधि के दवारा आयोजित की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मो. नम्बर 94252-13065 में नाम, पते और मोबाइल नंबर भेजकर पंजीयन करा सकते है।
-

-टी सहदेव
भिलाई नगर। सेक्टर 02 स्थित रामभद्र सेवा मंडल के निकट शुक्रवार को कलिंगा समाज के बैनर तले सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में प्रवचन देते हुए अनिकेत कृष्णजी महाराज ने कहा कि मानव जीवन के चार पुरुषार्थ होते हैं- धर्म, अर्थ, कर्म और मोक्ष। भगवान श्रीराम ने चारों पुरुषार्थों को सिद्ध किया है। जब-जब ब्राह्मणों, गौमाताओं, देवताओं, संतों और दीन-दुखियों पर संकट आएगा, श्रीराम अवतरित होंगे। उन्होंने उन दरबारों पर कटाक्ष किया, जिनमें पर्चे की चर्चा होती है। सनातन जागृति के लिए जिस सिद्धि और लीला को रामभक्त हनुमान ने प्रकट किया है, वही असली दरबार है।
महाराज ने ऐसे विधर्मियों से सजग रहने को कहा, जो सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए माथे से तिलक साफ करने और शिखा काटने के उपाय करते हैं। ये दोनों सनातन धर्म की पहचान हैं, इन प्रतीकों को नष्ट न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऐसे-ऐसे महात्मा हुए हैं, जिन्होंने भूत, भविष्य और वर्तमान जानने की सिद्धियां प्राप्त की हैं। उन त्रिकालदर्शियों के मुखारविंद से निकली वाणी कभी मिथ्या साबित नहीं हुई। ये विद्याएं आज भी जाग्रत हैं, जिनके माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो रहा है।
*भजन गायकों ने बांधा समां*
सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद राधे म्यूजिकल ग्रुप ने गणेश वंदना से भजन संध्या का श्रीगणेश किया। भजन गायक करण द्विवेदी ने मधुर स्वर में 'मेरे अंगना पधारो गणेश जी', 'श्याम से दिल को लगाना कोई मजाक नहीं', 'बिगड़ी मेरी बना दे, ए शेरोवाली', 'मेरे मन में बसे हैं राम', 'राम नाम के हीरे-मोती मैं बिखराऊं गली-गली', 'पानी को लांघ के उसने सीता का पता लगाया' जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजन गायन में सोनू शर्मा, सोनू पांडेय, वेदप्रकाश त्रिपाठी, नेतराम देशमुख, नीलेश साहू तथा कमलेश साहू ने साथ निभाया।
*राजनैतिक हस्तियां रहीं मौजूद*
सत्संग कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अहिवारा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र यादव, कोंटा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रसाद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल खंडेलवाल, व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय सदस्य राजेश अग्रवाल, विष्णु कैमिकल के वाइस प्रेसिडेंट एमवी राव, अकमु नायडु, भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य के गणपति, व्यवसायी अजय अग्रवाल, कलिंगा समाज के अध्यक्ष ए गौरीशंकर, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, डॉ एसके शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। -
*योजनाओं से मिलने वाले लाभ की ली जानकारी*
*अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आज मछलीपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से मुलाकात की। कलेक्टर ने योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी हितग्राहियों से ली। हितग्राहियों से उनके कामकाज के बारे में भी जानकारी ली गई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो। हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। इससे वे दक्ष भी होंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे।
-
*नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त*
रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आगामी मानसून 2024 में जिला स्तरीय प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि से बचाव एवं राहत व्यवरथा के संबंध में जिला कार्यलय रायपुर के कक्ष क्रमंाक-6 दूरभाष (0771-2413233) में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका संचालन 24 घन्टे होगा।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेतु श्री मनीष मिश्रा (9424281408) संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री एस. के पटले (9926615200) जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। - दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फील्ड भ्रमण कर जनसमस्याओं की हकीकत से वाकिफ होकर इसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर किसानों को आवश्यकता के मुताबिक वाजिब दाम पर कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं पेयजल की समस्या से निपटने के उपाय भी किये जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे द्वारा समिति प्रबंधकों और कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर खाद-बीज के भंडारण, उठाव की समितिवार समीक्षा की गई। खाद बीज के कालाबाजारी रोकने, नकली खाद निर्माण के विरुद्ध लगातार जांच कर राजस्व एवं कृषि विभाग संयुक्त कार्यवाही करने तथा किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने सतत् मॉनिटरिंग करने कहा गया है। इसके अलावा आधार सीडिंग करने, गिरदावरी की शुद्धतापूर्ण कार्यवाही करने सहित अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए गए।एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज द्वारा सहकारी समिति तेलीगुंडरा तथा कृषि बीज और खाद खरीदी केंद्र पाटन का निरीक्षण किया गया। कुम्हारी के नर्मदा कृषि केंद्र एवं कान्हा कृषि केंद्र कुम्हारी में उर्वरक विक्रेता के लाइसेंस एवं गोदाम में उपलब्ध उर्वरक का निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानदारों को सही रेट पर किसानों को खाद एवं उर्वरक बेचने और स्टॉक पंजी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में कुछ परिवारों को पेयजल की समस्या के संबंध में मौका निरीक्षण किया गया। प्रभावित परिवारों के घरों में नल कनेक्शन लगा हुआ है, परंतु टंकी से दूरी बहुत अधिक होने के कारण और साथ ही अधिकांश घरों में नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग किए जाने के कारण अंतिम छोर वाले घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। सरपंच एवं सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि तत्काल ही उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निजी ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को जिन घरों में टुल्लू पंप का उपयोग किया जा रहे हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी देने और उसके बाद भी यदि उनके द्वारा उपयोग जारी रखा जाता है, तो राजस्व, पुलिस और पंचायत की टीम बनाकर जप्ती करने का निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत टंकी का निर्माण जारी है। गांव में कुल 815 परिवार है, जिसमें से 375 परिवारों को पुरानी योजना के तहत जलापूर्ति किया जा रहा है। 558 परिवारों को जल जीवन मिशन में शामिल किया गया है। ग्राम में 4523 मीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है। जिसमें से 1000 मीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। एसडीएम दुर्ग श्री रावटे व डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव द्वारा ग्राम चंदखुरी में मल्टी विलेज प्रोग्राम (जल जीवन मिशन) के तहत नदी किनारे बनाए जा रहे पानी टंकी निर्माण एवं जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के इंजीनियर को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। महावीर इंटरप्राइजेस खाद दुकान अहिवारा का आरएईओ एवं पटवारी द्वारा जांच किया गया। दुकान के आवक रजिस्टर में कुल खाद का आवक 5048 बोरी बिक्री 2674 तथा शेष 2374 बोरी है। गोदाम में 2374 बोरी का स्टॉक से मिलान पाया गया है। स्टॉकवार मूल्य सूची प्रदर्शित है, संचालक को निर्धारित मूल्य पर ही खाद बिक्री करने निर्देशित किया गया है।
- दुर्ग / ओडिशा रूरल डेव्हलमेट एण्ड मार्केटिंग सोसायटी के श्री जितेन्द्र कुमार बिसवाल (डाय.सी.ई.ओं), श्री संजीव कुमार मोहन्ती (डाय.सी.ई.ओ.) द्वारा जिला दुर्ग के ग्राम ंपचायत सांकरा, फुंडा एवं चंदखुरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंधित आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया गया एवं संचालित कार्यों की सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एसआरएलएम से श्री सत्यप्रकाश तिवारी एवं श्री राजन सोनी उपस्थित थे। संचालित गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण जिला पंचायत दुर्ग एसआरएलएम के सहायक परियोजना अधिकारी श्री स्वप्निल ध्रुव द्वारा किया गया। निरीक्षण दल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित कार्यक्रम ब्लाक पाटन के ग्राम पंचायत सांकरा में रंगोली, गुलाल एवं पूजन सामग्री निर्माण का अवलोकन कर प्रशंसा किया गया। वही ग्राम पंचायत फुण्डा के तेल युनिट, ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में हेचरी युनिट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्व-सहायता समूह से चर्चा कर आजीविका मिशन कार्यो का सराहना भी किया। ग्राम पंचायतों में आजाविका मिशन के तहत मिल्क प्रोडनशन नमकीन मिठाई, पनीर निर्माण, घी, लस्सी गोवा, मावा, रबड़ी दूध का पैकेजिंग उत्पादन हो रहा है।
- समर कैम्प के माध्यम से 31 मई तक विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं विद्यार्थीबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियांे में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अंतर्गत डौंडी विकासखंड के 171 प्राथमिक शाला, 82 माध्यमिक शाला एवं 33 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत डौंडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.डी.मंडले ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित समर कैंप का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला आड़ेझर में चित्रकला विधा का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों को ग्राफ के माध्यम से अच्छी चित्रकारी करने का भी टिप्स बताया गया। जिसका आनंद शाला के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से लिया गया। इस अवसर पर शिक्षक, संकुल समन्वयक तथा बीआरसीसी डौंडी उपस्थित रहे। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत डौण्डी एवं बीआरसीसी के द्वारा विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स, रंगीन पेंसिल तथा ड्राइंग शीट आदि का भी वितरण किया गया।
- -प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को आयोजित की जाएगी समीक्षा बैठकबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी समिति के सदस्य सचिव होंगे। जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश कुमार सूर्यवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मारकले, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार रावटे, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार ठाकुर, रक्षित निरीक्षक जिला बालोद श्रीमती रेवती वर्मा एवं यातायात निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर को समिति का सदस्य बनाया गया है। सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों की समीक्षा एवं दुर्घटना के कारण होने वाले आकस्मिक जनहानि के प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को दोपहर 04 बजे समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
-
मतगणना कक्ष का किया निरीक्षण
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक दिए निर्देश*
रायपुर /मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। रायपुर लोकसभा निर्वाचन का 4 जून को मतगणना होनी है। उन्होंने मतगणना हेतु तैयार किए जा रहे मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। श्रीमती कंगाले ने निर्बाध और सुव्यवस्थित मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर, श्री देवेन्द्र पटेल, सुश्री निधी साहू तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जिले में विधानसभावार मतगणना कक्षों, उम्मीदवारों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग, मतगणना के दिन वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेडिंग, डाक मतपत्रों तथा वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था उद्घोषणा स्थल का इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को छोटे-छोटे समूहों में मतगणना कार्य का अवलोकन कराने निर्देशित किया। श्रीमती कंगाले ने मतगणना स्थल और मतगणना कक्षों की ड्राइंग-डिजाइन का अवलोकन कर निर्वाचन अभिकर्ताओं की सुविधा के लिए इसे मतगणना स्थल में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जिससे अभिकर्ता अपने निर्धारित मतगणना कक्ष तक सुगमता से पहुंच सके। उन्होंने मतगणना स्थल में विधानसभावार मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए बनाए गए मार्गों का भी अवलोकन किया।
श्रीमती कंगाले ने जिले में मतगणना स्थलों पर मतगणना के लिए टेबलों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वोटों की गिनती के लिए कंट्रोल यूनिट को स्ट्रांग-रूम से मतगणना कक्ष तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग-रूम के बाहर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर स्ट्रांग-रूम की सुरक्षा व मॉनिटरिंग व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर इंतजामों के संबंध में फीडबैक भी लिया।
- -आईटीसी लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा महिला ट्रेनी ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी भर्तीबालोद, । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा एवं गुण्डरदेही में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईटीसी लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा महिला ट्रेनी ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में 29 मई 2024 को सुबह 09 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटीसी लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटीआई से किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण केवल महिला अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में 30 मई 2024 को सुबह 09 बजे से प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। प्लैसमेंट कैंप में अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताओं के प्रमाण पत्र, अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ 03-03 प्रति फोटोकाॅपी एवं 05 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्रॉफ के साथ शामिल होकर प्लैसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं।
- --गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में किया गया जल संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ-कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने-अपने घरों में निर्मित किए गए सोख्ता गड्ढा की सराहना कीबालोद है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत ही अनमोल है। उन्होंने कहा कि इसके बिना मनुष्य के साथ-साथ संपूर्ण जीव-जगत की जीवन की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। इसलिए पानी का संरक्षण एवं संवर्धन करना नितांत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया एवं कनेरी में आज आयोजित जल संरक्षण पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी उपयोगिता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने तथा जल संरक्षण के पूनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने ग्राम कुलिया एवं कनेरी के विभिन्न घरों में पहुँचकर घर मालिकों के द्वारा बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन भी किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण करने पर ग्रामीणों के जल संरक्षण के प्रति सजगता एवं प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम कुलिया में श्रमदान कर सोख्ता गड्ढा के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाते हुए इसी प्रकार जनसहयोग से अपने-अपने घरोें में सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों ने सोख्ता गड्ढा में गिट्टी एवं रेत डालकर जल संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी देने तथा जल का संरक्षण एवं संवर्धन करने जिले के गुरूर विकासखण्ड में 24 मई से 05 जून तक जल संरक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोख्ता गड्ढा के निर्माण हेतु शेष रह गए गुरूर विकासखण्ड के 17 हजार घरों में पहुँचकर 05 जून तक उन्हें स्वप्रेरणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण के लिए पे्ररित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा जल वाहिनी के सदस्य, रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पे्ररित किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पानी के संरक्षण एवं संवर्धन करने तथा इसका विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पानी के हरेक बूंद को संरक्षण करने तथा ’कैच द रेन’ को बढ़ावा देने की पूरा सहयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव जगत के लिए पानी की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पानी की अपव्यय एवं दुरूपयोग करने पर भविष्य में आने वाले संकट एवं चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि पानी के संरक्षण एवं संवर्धन के विशेष प्रायोजन के फलस्वरूप गुरूर विकासखण्ड में जल संरक्षण पखवाड़ा का महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी लोगों को अपने-अपने घरोें में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे प्रयास के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी एक माह के भीतर गुरूर ब्लाॅक के सभी घरों में अनिवार्य रूप से सोख्ता गड्ढा का निर्माण कर जल संरक्षण के इस महति अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे ने कहा कि ग्रामीणों ने स्वपे्ररणा से अपने घरों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया है। सचमूच बहुत ही सराहनीय एवं जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण के उपायों तथा पानी की उपयोगिता एवं महत्ता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्राम कुलिया के ग्रामीण श्री जगतराम पटेल एवं गोपीकृष्ण साहू तथा ग्राम कनेरी निवासी श्री विजय साहू के घरों में पहुँचकर उनके द्वारा स्वपे्ररणा से बनाए गए सोख्ता गड्ढा का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीण कृषकों द्वारा स्वपे्ररणा से सोख्ता गड्ढा के निर्माण करने पर उनके इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम कुलिया के कृषक श्री गोपीकृष्ण साहू के निवास में कुदाल से खुदाई कर सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य का शुभांरभ किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति कर आम लोगों को पानी के महत्व एवं जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी दी। ग्राम कुलिया एवं कनेरी पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
- -शेष लंबित राशि 70 करोड़ रूपए के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीनरायपुर, / लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) अंतर्गत वर्ष 2022-23 में निजी विद्यालयों को जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक वर्ष 2022-23 हेतु नर्सरी से 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि 185.91 करोड़ रूपए और कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शुल्क प्रतिपूर्ति 20.71 करोड़ रूपए के विरूद्ध कुल 134 करोड़ 30 लाख 27 हजार 339 रूपए की राशि निजी विद्यालयों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। अतः वर्ष 2022-23 में शेष लंबित राशि लगभग 70 करोड़ रूपए के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।वर्ष 2023-24 की प्रतिपूर्ति के लिए सत्रांत अगस्त माह का समय निर्धारित है। विद्यालयों द्वारा समय-सीमा में दावा आपत्ति किए जाने के पश्चात शुल्क प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान हेतु कार्यवाही की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को शुल्क प्रतिपूर्ति के लगभग 285 करोड़ रूपए की राशि लंबित होने संबंधी समाचार असत्य है। इस संबंध में वस्तु स्थिति उपरोक्तानुसार स्पष्ट की गई है।
-
तालाबों को गहरा करने आगे आ रहे हैं लोग*
*जन सहयोग से पेश की जा रही है मिसाल*
बिलासपुर/जिले में जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जन भागीदारी से तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है। जल स्तर को बढ़ाने और निस्तारी की समस्या को दूर करने के लिए यह पुनीत अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अपील पर लगातार लोग इस अभियान से जुड़ रहे है। जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी इस पुनीत अभियान श्रमदान कर रहे है। जन सहयोग से एक अनूठी मिसाल पेश की जा रही है। ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्रों में भी अभियान को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।
अभियान के प्रथम चरण में 40 तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है। अभियान की शुरूआत के तीन दिनों के भीतर ही तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिनौरी के जोगी तालाब व ग्राम पंचायत बोड़सरा के गदही तालाब में गहरीकरण कार्य जनभागीदारी से पूर्ण कराया जा चुका है एवं ग्राम पंचायत घुटकु के बंधवा तालाब (बांधा तालाब) रकबा 20 एकड़ में विगत तीन दिनों से गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार बिल्हा विकासखण्ड अंतर्गत कुल 6 तालाबों में जन सहयोग से गाद निकासी, गहरीकरण, साफ-सफाई आदि कार्य जोरों-शोरों से जारी है। नगर पंचायत बोदरी के जेठू तालाब, नगर पंचायत बिल्हा के ठाकुर देवा तालाब एवं बिल्हा ब्लॉक के कया, अमेरीकापा, परसदा (भ), सारधा आदि ग्राम पंचायतों के तालाबों में जन सहयोग से कार्य जारी है। मस्तूरी ब्लॉक के केवटाडीह टांगर, पेंडरी, चिल्हाटी, जांजी, सोनसरी, बेलटुकरी, जैतपुरी एवं गिधपुरी के तालाबों में जन सहयोग से गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरदर के मुरमाही तालाब, बारीडीह के तारबांध, जाली के कांटीपारा, कलमीटार के दर्रा, रतखंडी के पुरैना, परसापानी के जुनवानी, तुलुफ के बिहारी, चंगोरी के बरगदिया, बिल्लीबंद के अमरिया, दारसागर के उपरपारा, लूफा के भैसामुड़ा, करगीकला के नया, धूमा के बंधिया, करका के भैंसामुड़ा एवं पीपरतराई के फगन डबरी तालाब में गहरीकरण कार्य किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से मिट्टी निकालने के साथ भारी मशीनों का उपयोग भी ठेकेदारों के सहयोग से किया जा रहा है। भीषण गर्मी को धता बताते हुए लोग पूर्वजों की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। बरसात के आते तक यह अभियान चलता रहेगा। तालाब के गहरा हो जाने पर इनकी जलधारण क्षमता भी बढ़ेगी और भविष्य में निस्तारी समस्या का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा। - छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के कामकाज की समीक्षारायपुर। छत्तीसगढ़ पाॅवर कपनीज के अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा सचिव श्री पी.दयानंद ने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के कामकाज, प्रचलित और भावी परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लगभग 10 हजार मेगावॉट विद्युत उत्पादन की संभावनाओं की चर्चा की तथा विभिन्न परियोजनाओं के कार्य आगे बढ़ाने हेतु निर्देश दिये ।श्री दयानंद ने डंगनिया, रायपुर स्थित मुख्यालय में यह बैठक ली जिसमें एम.डी. जनरेशन श्री एस.के. कटियार द्वारा पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारियां दी गई। वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों को श्री दयानंद ने सराहनीय बताया तथा इसकी निरंतरता बनाये रखने के लिये समुचित मार्गदर्शन दिया। हमारे ताप बिजली घरों का देश के स्टेट सेक्टर यूटिलिटीज में अव्वल आना गौरव का विषय है । वर्ष 2023- 2024 में अनाकेंक्षित आंकड़े के अनुसार 800 करोड़ रूपए से अधिक आय की संभावना पर श्री दयानंद ने प्रसन्नता जताई ।उन्होंने 2×660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत विस्तार परियोजना कोरबा पश्चिम, 1×660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत विस्तार परियोजना मड़वा की प्रगति की समीक्षा की। कोरबा पूर्व में 440 मेगावाट की बंद परियोजनाओं की भूमि पर नये बिजली घर लगाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श कर निर्देश दिए।श्री दयानंद ने पंप स्टोरेज आधारित जल विद्युत परियोजनाओं से लगभग 6000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वृद्धि के लिये आवश्यक मार्गदर्शन दिया। सोलर पीबी आधारित लगभग 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन की संभावनाओं पर भी कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश श्री दयानंद ने दिये। ताप बिजली घरों से निकलने वाली राखड़ के शत प्रतिशत निस्तारण की दिशा में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश देते हुये श्री दयानंद ने कहा कि पर्यावरण व जनस्वास्थ्य की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये । उल्लेखनीय है कि विगत वित्तीय वर्ष में कुल उत्पादित राखड़ के 81 प्रतिशत का निस्तारण किया गया था।श्री दयानंद ने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार होनी चाहिए। भर्ती की कार्य भी मिशन मोड पर हो, जिसका लाभ बेहतर कार्य निष्पादन के रूप में मिलेगा। पाॅवर कंपनीज की संपत्तियों पर किसी का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, नियमानुसार कार्यवाही कर उन्हें सख्ती से हटाया जायेगा । वहीं रिक्त पड़ी भूमि के सकारात्मक और उत्पादक उपयोग के संबंध में भी योजना बना कर कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी के विभिन्न विभागों के कार्यपालक निदेशक श्री एम.एस. कंवर, श्री सी.एल. नेताम, श्री एम.आर. बागड़े तथा मुख्य अभियंता श्री एच. एन. कोसरिया, श्री हेमंत सिंह, श्री गिरीश गुप्ता, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र आदि उपस्थित थ.
- भिलाई..नगर पाली निगम भिलाई क्षेत्र के निचली बस्तियों में बरसात के समय पानी ना भरे इस हेतु नगर निगम भिलाई आयुक्त देवेश ध्रुव द्वारा मीटिंग के दौरान सभी को निर्देश दिए थे बारिश के समय किसी भी तरह से कहीं पर भी निचली बस्तियों में जल जमाव न हो, मानसून की आने की संभावना समय पर होने के कारण युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू हो गया है इसी के तारतम में zon 2 कमिश्नर ईशा लहरे अपने दल के साथ वार्ड क्रमांक 23 एवं 25 में हुए नाली के ऊपर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंच गई नालियों के ऊपर स्लैब बनाकर लोग पार्किंग का उपयोग कर रहे थे पहले भी इन्हें हटाने का निर्देश दिया गया था लेकिन लोग नहीं माने यह बात अच्छी रही की स्थानी निवासी भी नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने में सहयोग करने लगे जिनके घरों में अवैध निर्माण किया गया था उनको समझाइए दे रहे थे जो नहीं हटाए उसको जेसीबी से तोड़ दिया गया ईशा लहरे ने बताया कि बरसात के समय बुद्ध विहार के पास लगभग 50 घरों में पानी भर जाता था अभी सूर्यकुंड के पास 10 लोग ऐसे मिले जो अपने सामने सरकारी पक्के नाली पर स्लैब बना लिए थे जिससे सफाई नहीं हो पा रही थी कचरा वहां जाम हो जा रहा था आज पक्का निर्माण को तोड़ा गया जिससे समुचित सफाई हो पाए बुध विहार एवं सूर्य कुंड का तालाब के आसपास रहने वाले लगभग 100 परिवार को आने वाली बारिश के दिनों में जल भराव से निजात मिल सके. निगम भिलाई के सभी जोन में नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने का काम चल रहा है आयुक्त देवेश ध्रुव ने लोगों से अपील की सब लोग सहयोग करें स्वयं हटा लेंगे तो ठीक है नहीं तो चालानी कार्रवाई होगी . निगम द्वारा हटाने पर जो खर्च आएगा अवैध कब्जा कब्जाधारी से लिया जाएगा . इस कार्रवाई दौरान zon के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा अपने दल के साथ उपस्थित थे.
-
सक्ती । जिले के नगरदा थाना क्षेत्र के दमाऊधारा के जलकुंड में नहाने के दौरान डूबने से महिला की मौत हो गई. इसके बाद रेस्क्यू टीम की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया है. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, दमाऊधारा निवासी पुसौउराम अघरिया की बेटी प्रमिला अघरिया, नहाने जलकुंड में गई थी, जो गहरे पानी मे जाने से डूब गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाई गई. रेस्क्यू टीम के द्वारा खोजबीन की गई. इसके बाद महिला प्रमिला अघरिया के शव को जलकुंड से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक महिला के शव को परिजन को सौंप दिया है और आगे की जांच की जा रही है. - सक्ती। जिले के फगुरम चौकी की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में रुपए को तीन गुना करने का लालच देकर 2 लाख 45 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जयकुमार वैष्णव को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक मोबाइल, धोखाधड़ी के बचे 65 हजार रूपए को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी जयकुमार वैष्णव के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है.डभरा SDOP अंजली गुप्ता ने बताया कि फगुरम चौकी क्षेत्र के झर्रा गांव निवासी कीर्तन सिंह मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था, 1 वर्ष पूर्व जयकुमार वैष्णव बड़कीमहरी गांव जिला बलरामपुर निवासी के द्वारा पीड़ित को यूबीसी इंटरनेशनल के नाम से रुपए तीन गुना करने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की है. इस पर पुलिस ने मामले में सायबर टीम गठित की और आरोपी जयकुमार वैष्णव के गांव बड़कीमहरी जिला बलरामपुर में दबिश देकर आरोपी जयकुमार वैष्णव को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल और धोखाधड़ी के बचे 65 हजार रूपए को जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
-
राजनांदगांव । शराब व अन्य नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस ने दरमियानी रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की जांच की। पुलिस ने बीती रात करीब 12 बजे तक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले चालकों के अलावा बिना नंबर प्लेट वाहन, तीन सवारी सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 87 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 26 हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
जिले के गैंदाटोला, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ सहित मोहारा व चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। शहर में यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की है। शहरी क्षेत्र में देर रात वाहनों में घूमने वाले युवाओं को समझाइश तक दी गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर राज मोटर साइकिल व चार पहिया से आने-जाने वालों से पूछताछ की गई।शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखी। बता दें कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। वहीं शराब के साथ अन्य नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन जैसी शिकायतों पर वाहनों की जांच की। थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एमसीपी लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जागरूक किया है। - रायपुर। सुंदर नगर, रायपुर निवासी सेवानिवृत आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र पांडेय (धमधा वाले) का 90 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे निज निवास सुंदर नगर से महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी ।वे स्व. इंद्रा पांडेय के पति और रिटायर्ड डीएसपी राजेन्द्र पांडेय, व्यास नारायण पांडेय , सत्यनारायण पांडेय के बड़े भ्राता तथा आदित्य पांडेय और स्व. कमल पांडेय के पिता तथा मयंक पांडे -कुशल पांडे के दादा थे.।
- बिलासपुर /खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कोटा ब्लॉक के ग्राम शिवतराई में संचालित गैर-आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में नए खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त चयन ट्रायल 26 मई 2024 को सवेरे 7 बजे से तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई में आयोजित होगा। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं कौशल परीक्षण लिया जाएगा।खेल अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि चयन ट्रायल में 13 से 17 वर्ष के बालक-बालिका खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा। अर्थात् दिनांक 1 अप्रैल 2024 को खिलाड़ियों की आयु 13 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी चयन स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। चयन परीक्षण में खिलाड़ियों की खेल की प्रति रूचि, अनुशासन, सम्बद्धता, खेल कौशल एवं शारीरिक दक्षता आदि के संबंध में चयन समिति द्वारा आंकलन किया जाएगा तथा मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं कौशल परीक्षण में प्राप्तांक के आधार पर तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में प्रवेश दिया जा सकेगा। गैर-आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरण, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता, एकरूप परिधान, विशिष्ट व एडवांस प्रशिक्षण, मासिक खेलवृत्ति की सुविधाएं दी जाएंगी। अतः तीरंदाजी खेल में विशेष रूचि रखने वाले खिलाड़ी जो उक्त गैर-आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हों, वे दिनांक 26 मई को प्रातः 7 बजे तक ग्राम शिवतराई में संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करावें।
- रायपुर / रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की तत्परता से एक बुजुर्ग का इलाज संभव हो पाया है। कलेक्टर को समाजसेवी के माध्यम से लकवाग्रस्त बुजुर्ग के बारे में जानकारी मिली। तुरंत कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया। इसके बाद स्वास्थ्य अमला मौके के लिए रवाना हुआ। सी मार्ट के करीब बुजुर्ग महिला नजर आई। फिर महिला को संजीवनी 108 एम्बुलेश से मेकाहारा लाया गया। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। फिर तुरंत इलाज मिलना शुरु हुआ। बताया गया कि वह महिला 52 वर्ष की है और उसने अपना नाम सकून दुबेदी बताया। वह धमतरी के पुरी गांव की निवासी है।
- दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पीछे करीब 40 से 45 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके लिए यहां भू-माफिया द्वारा मुरुम डालकर रास्ता बना लिया गया था, जिसे बुधवार शाम आधी तूफान और बरसते पानी के समय जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अमला ने जेसीबी की मदद से उखाड़ फेंका। इस मामले की शिकायत रेरा में की गई थी। शिकायत के आधार पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के बाद निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई की गई। अवैध प्लाटिंग करने वालों ने यहां मुरुम बिछाकर सड़क बना ली थी।शिवनदी के पीछे अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन,नगर निगम एवं टाउनकंट्री प्लानिंग् की संयुक्त कार्रवाई, जिसे बुधवार शाम कब्जाधारियों के विरोध के बाद भी सख्ती से कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान एसडीएम मुकेश रावटे,डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, तहसीलदार प्रफ्फुल गुप्ता, राजस्व व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं ग्राम व नगर निवेश न विभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक व निगम अमला की मौजूदगी में उखाड़ दिया गया। जेसीबी से मुरुम बिछाकर बनाई गई रोड व अन्य को ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम के भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि कार्रवाई के बाद मौके पर एक सूचना बोर्ड लगा दिया गया है कि उक्त जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। ज्ञात हो कि उक्त मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), रायपुर में की गई थी। जिसकी शिकायत की प्रतिलिपि जिला प्रशासन को भेजी गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक जमीन किसी को भी नहीं बेची गई है।उल्लेखनीय है कि शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग के अमला को भी अवैध प्लाटिंग पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है। ग्राम पुलगांव में अवैध प्लॉटिंग के उद्देश्य से बनाए गए निर्मित संरचना को आज नगर निगम और राजस्व की संयुक्त कार्यवाही से जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।ग्राम पुलगांव के निजी भूमि खसरा नंबर 47/31, 47/17, 7, 9, 12, 49/2,3, 11 सहित अन्य 08 खसरों पर बिना अनुज्ञा के लगभग 40 से 45 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की मंशा से निर्मित किए गए रोड रास्ता, नाली आदि स्ट्रक्चर को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करने कार्यवाही की गई है। अलग अलग भू धारकों के नाम से धारित भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की पूरी तैयारी कर लिए जाने की शिकायत छत्तीसगढ़ भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) को मिलने पर आज यह बड़ी कार्यवाही की गई। उक्त खसरों पर अवैध विकास की कार्यवाही की जा रही थी जिसका रेरा सहित अन्य सक्षम अधिकारियों से विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी। पर्यावरण सुरक्षा को कोई हानि तो नहीं हो रही इसकी भी जांच कराई जायेगी। इस समय ग्राम तथा नगर निवेश के सहायक संचालक सूर्यभान सिंह, राजस्व निरीक्षक द्वारका परगनिहा, पटवारी टेकराम साहू सहित निगम अमला आदि मौजूद रहे।
- -मतगणना हाल में मोबाईल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित-मतगणना 4 जून को कृषि उपज मंडी परिसर पिटियाझर मेंमहासमुंद / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा कृषि उपज मंडी परिसर पिटियाझर के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष पहुंचकर लिया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह भी मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मंडी परिसर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्ष, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एजेंट की बैठक व्यवस्था, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं मीडिया सेंटर का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमती कंगाले ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और व्यवस्था संबंधित विषयों पर जानकारी ली।श्रीमती कंगाले ने महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों के मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मतगणना के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मतगणना हाल में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं। उन्होंने पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सहित आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस के मतों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आने जाने के लिए प्रवेश मार्ग का भी अवलोकन किया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।उल्लेखनीय है कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभाओं के वोटों की गिनती यहां मंडी परिसर में होगी। पूरे लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गिनती भी यही होगी। ईवीएम से मतगणना के लिए चारों विधानसभा कक्ष में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। अतिरिक्त हॉल में 10 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए हैं। काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति के लिए 31 मई शाम 5ः00 बजे तक नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी काउंटिंग हाल में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। पोस्ट बैलेट की गिनती सुबह 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी एवं मशीनों से सुबह 8ः30 से गिनती प्रारंभ होगी। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
- -27 मई को वन प्रशिक्षण शाला में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजितमहासमुंद / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के मतगणना कार्य संपादन एवं मतगणना कार्य समाप्ति पश्चात ई.व्ही.एम. मशीनों के सीलिंग कार्य किए जाने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभात मलिक द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के रूप में लगाई गई है। उक्त 72 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 72 मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण 27 मई 2024 को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से एवं दोपहर 02ः00 बजे वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद में आयोजित किया गया है।डाक मतपत्र के संबंध में प्रशिक्षण 28 मई कोइसी प्रकार डाक मतपत्र के मतगणना कार्य संपादन एवं मतगणना कार्य समाप्ति पश्चात डाक मतपत्र को बंद लिफाफा कर सीलिंग कार्य किए जाने हेतु 17 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 34 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में 28 मई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देश दिए है।
- दुर्ग / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दुर्ग सर्किट हाउस में निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत कर्मी के वैध उत्तराधिकारी को अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मी श्रीमती मधु बंजारे की एनएच-53 ओवरब्रिज कैलाश नगर कुम्हारी के पास वाहन दुर्घटना से 8 मई 2024 को मृत्यु हो गयी थी। आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम 2009 के प्रावधानों के तहत् मृतक के वैध उत्तराधिकारी पुत्र श्री नितिन कुमार बंजारे और विपिन कुमार बंजारे को अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपए भुगतान की अनुशंसा की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने आज अपने करकमलों से श्री नितिन कुमार बंजारे और श्री विपिन कुमार बंजारे प्रत्येक को साढ़े 7 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे एवं सभी एआरओ उपस्थित थे।




.jpeg)





.jpg)







.jpg)








