कु. परीतिशा गुप्ता का निधन
रायपुर। सुमित्रा सदन नयापारा निवासी कुमारी परीतिशा गुप्ता का 14 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सुमित्रा सदन नयापारा से 12 जून सोमवार को दोपहर 3 बजे मारवाड़ी श्मशान के लिए निकलेगी। वे सोनु (सचिन) गुप्ता की सुपुत्री एवं सुनील गुप्ता की पोती, नयापारा निवासी अरुण , राजेन्द्र , शैलेन्द्र धीरेन्द्र ,केदारनाथ, विजय, प्रशांत एवं डॉ विशाल गुप्ता की पोती एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता , शिव कुमार गुप्ता की परपोती थीं।
Leave A Comment