- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए मिलेट मिशन का सार्थक परिणाम दिखने लगा है। किसान अब धान की खेती के बदले रागी और कोदो, कुटकी की फसल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बेमेतरा जिले में लगभग 500 हेक्टेयर में किसानों ने पहली बार धान के बदले रागी की फसल ली है।
छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी और इसके वैल्यू एडिशन का काम भी किया जा रहा है। कोदो-कुटकी की समर्थन मूल्य पर 3000 प्रति क्विंटल की दर से तथा रागी की खरीदी 3377 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है। साथ ही धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी भी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा धान के बदले खरीफ की अन्य फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी की फसल लेने पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के मान से इनपुट सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।
बेमेतरा में किसान ले रहे पहली बार रागी की फसल
विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम जिया निवासी श्री घनश्याम वर्मा अपने 5 एकड़ खेत में बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत रागी फसल की खेती कर रहे हैं तथा बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज निगम पथर्रा में पंजीकृत हैं। जिले में पूर्व वर्षाे में मिलेट अंतर्गत रागी फसल का रकबा निरंक था किंतु इस वर्ष राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिले में पहली बार 550 हेक्टेयर में रागी फसल की खेती की गई है तथा प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् किसानों का पंजीयन भी कराया गया है। इस प्रकार प्रमाणित रागी बीज की उपलब्धता से जिले को आत्मनिर्भर बनाने तथा रागी फसल का रकबा में वृद्धि करने का प्रयास किया गया।
रागी की बढ़ती डिमांड
पोषक तत्वों के कारण मिलेट अनाजों की लगातार डिमांड अचानक से बढ़ रही है। बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए किसान भी इन फसलों को उपजा रहे हैं। रागी, जिसका दूसरा नाम मडुआ भी है, छत्तीसगढ़ में शुरू हुए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को उन्नत बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है। मंडी में रागी की कीमत भी काफी अच्छी मिल रही है और साथ ही इसकी खेती करना ज्यादा कठिन भी नहीं है। यानी रागी की खेती कर किसान कम मेहनत के ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
रागी फसल के फायदे
रागी में कैल्शियम की मात्रा सर्वाधिक पायी जाती है जिसका उपयोग करने पर हड्डियां मजबूत होती है। रागी बच्चों एवं बड़ों के लिये उत्तम आहार हो सकता है। प्रोटीन, वसा, रेशा, व कार्बाेहाइड्रेट्स इन फसलों में प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। महत्वपूर्ण विटामिन्स जैसे थायमीन, रिवोफ्लेविन, नियासिन एवं आवश्यक अमीनो अम्ल की प्रचुर मात्रा पायी जाती है जोकि विभिन्न शारीरिक क्रियाओं के लिये आवश्यक होते है। रागी युक्त आहार कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला होता है। कैल्शियम व अन्य खनिज तत्वों की प्रचुर मात्रा होने के कारण ओस्टियोपोरोसिस से संबंधित बीमारियों तथा बच्चों के आहार (बेबी फूड) हेतु विशेष रूप से लाभदायक होता है। -
अब तक 451 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित
अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की नहीं होगी जरूरत
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान और घर के निकट उपलब्ध कराने के लिए तेजी से परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में अब तक 451 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने परिवहन संबंधी सेवाओं में विस्तार के लिए राज्यभर में 1000 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की घोषणा की है। इन सुविधा के बाद परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए लोगों को अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, वहीं परिवहन संबंधी सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध हो जाएगी। परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना से एक ओर जहां परिवहन सुविधाओं के लिए लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी, वहीं लोगों को इसके संचालन के जरिए रोजगार भी उपलब्ध होगा। राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना से करीब 5 हजार युवाओं के रोजगार सृजन की सम्भावना है।
इसके तहत परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन और सचिव परिवहन श्री एस. प्रकाश के निर्देशन में राज्यभर में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना तेजी से जारी है। इस संबंध में आयुक्त परिवहन श्री दीपांशु काबरा ने बताया कि राज्यभर में अब तक 451 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है। इनमें जिला परिवहन कार्यालय रायपुर के अंतर्गत 54, कांकेर अंतर्गत 11, राजनांदगांव अंतर्गत 26 तथा रायगढ़ अंतर्गत 34 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना शामिल हैं। इसी तरह महासमुन्द जिला परिवहन कार्यालय के अंतर्गत 17, धमतरी अंतर्गत 28, जांजगीर-चांपा अंतर्गत 27, जगदलपुर अंतर्गत 8, बैकुण्ठपुर अंतर्गत 7, अंबिकापुर अंतर्गत 14 तथा सूरजपुर अंतर्गत 10 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है। इसके अलावा कोण्डागांव अंतर्गत 9, कबीरधाम अंतर्गत 18, गरियाबंद अंतर्गत 17, सुकमा अंतर्गत 10, बलरामपुर अंतर्गत 10, जशपुर अंतर्गत 9, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत 8, कोरबा अंतर्गत 14, मुंगेली अंतर्गत 12, बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत 17, बालोद के अंतर्गत 11 और दंतेवाड़ा अंतर्गत 7, दुर्ग अंतर्गत 40, बेमेतरा अंतर्गत 6 तथा बिलासपुर अंतर्गत 27 केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है।
सुविधा केन्द्रों के द्वारा आवेदकों से ली जा सकेगी निर्धारित फीस
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के तहत लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र को अधिकृत किया जा सकता है। मार्गदर्शिका में परिवहन सुविधा केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
मार्गदर्शिका के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस/टैक्स भुगतान करने के लिए (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस के लिए शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज की स्कैनिंग, कम्प्रेसिंग व अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये तथा ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेजों का प्रिंटआउट शुल्क (प्रति पेज) 5 रुपये निर्धारित है।
अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
राज्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना का सबसे बड़ा लाभ आम जनता को होगा। अब तक सही जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग अनाधिकृत एजेंटों से संपर्क कर परिवहन संबंधी सेवा के लिए आवेदन करते रहे हैं। जिससे उन्हें समय अधिक लगने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता रहा है। परिवहन संबंधी सुविधाओं के लिए अनाधिकृत एजेंटों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड-पलारी की खरतोरा जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य एवं नहर का रिमाडलिंग, सी.सी. लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स कार्य के लिए एक करोड़ 82 लाख 28 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 218 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
-
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिले में निवासरत दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी पंजीयन, आंकलन सह प्रमाणीकरण शिविर शुक्रवार 19 मई 2023 को सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेंगे। ऐसे दिव्यांग, जिनके प्रमाण पत्र नहीं है, उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे साथ ही साथ जिन दिव्यांगो के प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो चुकी है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा। सभी दिव्यांग अपने 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि बना हो) उनके ओरिजनल और फोटोकापी साथ में लाएं।
-
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक भर्ती के प्रथम चरण में विभिन्न वन मंडलों-राजनांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, मुंगेली, रायगढ़, धरमजयगढ़, जांजगीर चांपा के साथ-साथ उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और अचानकमार टायगर रिजर्व लोरमी के 151 पदों पर शारीरिक मापजोख और दक्षता परीक्षा की कार्यवाही 22 मई 2023 से प्रारंभ होगी। दक्षता परीक्षा कार्यक्रम का रोल नंबरवार विवरण वेबसाईट सीजीफारेस्ट डाॅट काॅम में उपलब्ध है। आवेदकों के लिए आनलाईन प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 13 मई से वेबसाईट में अपलोड है। अभ्यर्थी आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर और जन्मतिथि एन्ट्री कर वेबसाईट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 291 रिक्त पदो के लिए 12 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक और समय वृद्धि पश्चात 31 जनवरी 2022 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था।
-
एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हॉलीवॉल, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज का दिया जायेगा प्रशिक्षण
कोण्डागांव। जिला प्रशासन तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 22 मई से 20 जून तक प्रतिदिन प्रातः 06 से 08.30 बजे तक एवं सायं 04.30 से 06.30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सब जूनियर वर्ग में 14 वर्ष तक, जूनियर वर्ग में 17 वर्ष तक के बालिका एवं बालक समूह के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हॉलीवॉल, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज का प्रशिक्षण जिले के खेल संघों एवं विभिन्न संस्थाओं के दक्ष प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों द्वारा कराया जाएगा। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड फरसगांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एथलेटिक्स एवं शतरंज, केशकाल के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्हॉलीबॉल, माकड़ी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में फुटबॉल, विश्रामपुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्हॉलीवॉल, तथा लाईलीहुड कॉलेज मैदान में व्हालीवॉल, विकासनगर स्टेडियम में फुटबॉल, बालक छात्रावास मैदान में तीरंदाजी एवं जूडो, विकास नगर इण्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन कुश्ती एवं बालिका एवं महिलाओं हेतु विशेष आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खेल सामग्री, खेल मैदान, पौष्टिक आहार एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव दूरभाष नं0 +91-9691314327 पर प्रातः 9.00 बजे से संध्या 5.00 बजे के मध्य सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन प्रपत्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है एवं विकासखण्ड में पंजीयन प्रपत्र खिलाड़ी संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त करेंगे। -
कोरिया। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के अधीन ग्राम अमहर जलाशय में जलक्षेत्र अधिकतम 73.790 हे., न्यूनतम 18.00 हे. तथा औसत 45.895 ही. को अनुबंध की तिथि से आगामी आदेश अवधि तक मत्स्य पालन एवं मतस्यखेट हेतु 10 वर्षाे के लिए पट्टे दिया जाना है। अमहर जलाशय के लिए आवेदक 31 मई 2023 तक कार्यालीन समय पर साय 5:30 बजे तक आवेदन पत्र जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सहायक संचालन मत्स्योद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
चयन की पात्रता एवं शर्तें जिले के कार्यालय सहायक संचालन मछली पालन में कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक के बीच में देखी जा सकती है शासन द्वारा जलाशय को पट्टे पर देने हेतु प्राथमिकता पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह, मछुआ व्यक्ति, ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात में भूमि आदि डूब जाने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हों ऐसे व्यक्तियों तथा परिवारों या समूह एवं समिति उपयुक्त चारो वर्ग किसी ग्राम तथा क्षेत्र में नहीं हो तो स्वयं सहायता समूह को पट्टे पर दिए जाने का अधिकार दिया गया है। -
दुर्ग/ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट जिला परिसर के लोक सेवा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे किया गया था। जिसमें कुल 242 लोगों की बी.पी. एवं शुगर की जांच की गई एवं उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण के लिये खान-पान में सुधार व नियमित व्ययाम किए जाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु वर्ग 30 वर्ष से अधिक है, उन्हें साल में कम से कम एक बार अपना रक्तचाप/रक्त शर्करा की जांच कराने की सलाह व डॉक्टर के मार्गदर्शन में दवाईयों के सेवन करने की सलाह दी गई। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भिलाई नगर निगम कमिश्नर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम द्वारा उच्च रक्तचाप की जांच कराकर आम जनता को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. खंडेलवाल, जिला एनसीडी सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर, आईएचसीआई सलाहकार श्री अतुल शुक्ला उपस्थित रहे एवं यूपीएचसी/यूएचडब्लूसी के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया गया ।
-
छोटी-छोटी सफाई गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जीती जा सकती है बड़ी जंग- लोकेश्वर साहू
भिलाई नगर/ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत भिलाई निगम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने शासन की महत्वकांक्षी योजना के कार्यों को भी देखा। संयुक्त संचालक सर्वप्रथम नेहरू नगर जोन क्षेत्र पहुंचे वहां उन्होंने शहरी गौठान में आजीविका मुल्क गतिविधियों की जानकारी ली। पशुपालकों से खरीदे जा रहे गोबर और गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट की प्रगति की समीक्षा की। शहर के प्रमुख मार्केट आकाशगंगा में शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन उन्होंने किया। साथ ही भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शौचालय की स्थिति भी उन्होंने देखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग लोगों के द्वारा नियमित रूप से किया जाता है इसलिए सफाई व्यवस्था निरंतर और बेहतर होनी चाहिए तथा लोगों को मिलने वाली सुविधाओ का विशेष ध्यान रखें। भिलाई के सबसे सघन मार्केट पावर हाउस क्षेत्र में स्थित शौचालय का भी उन्होंने अवलोकन किया। संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों में शौचालय की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। बाजार में आने जाने वाले एवं मार्केट में खरीदी करने वालों को मार्केट क्षेत्र में स्थित शौचालय की आवश्यकता होती ही है, इसलिए शौचालय में व्यापक सुविधाएं मौजूद रहे। श्री साहू ने नेहरू नगर एवं खुर्सीपार के एसएलआरएम सेंटर में कचरा पृथकीकरण की गतिविधियों की जानकारी ली। सूखा कचरा को अलग-अलग करते हुए इनके प्रकार के मुताबिक पुनर्चक्रण तथा गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को उन्होंने देखा। उन्होंने कहा कि लोगों को सूखा कचरा तथा गीला कचरा पृथक-पृथक देने के लिए प्रेरित करें। संयुक्त संचालक ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदंडों के अनुरूप तैयारियां रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज ठाकुर, उपायुक्त रमाकांत साहू एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। - - ग्रामीणों को मिल रहा है पेयजल एवं निस्तारी हेतु पर्याप्त पानी-बहु प्रतिक्षित मांग एवं प्रमुख समस्या के निराकरण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्तबालोद । राज्य शासन की महत्वाकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के देवरीद सहित आसपास के 07 गांव के ग्रामीणों के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बनकर जीवनदायिनी साबित हो रही है। यह सर्व विदित है कि व्यक्ति के लिए जल अत्यंत आवश्यक होने के साथ-साथ जल ही जीवन है। पानी की कमी तथा खास करके शुद्ध पेयजल की कमी से उत्पन्न समस्या का बयां इस समस्या से जुझने वाले लोग भली-भांति कर सकते हैं। ऐसे ही विकराल समस्या से आस से कुछ समय पहले तक जुझ रहे डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम देवरी द, देवसरा, खुरसुनी, गोड़ेला, मोहंदीपाट, चिरचार, बम्हनी सहित 07 गांवों के लोगों के लिए यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है। आज से 06 माह पूर्व इन गांवों में भूमिगत जलस्तर बहुत ही कम होने तथा सुखा ग्रस्त क्षेत्र होने से ग्रामीणों को पानी के विकट समस्या से जुझना पड़ता था। जिसके कारण उनकी दैनिक जीवन उथल पुथल हो गई थी। आज इस योजना के फलस्वरूप उनके घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचने से समूह जल योजना उनके जीवन के लिए एक वरदान बन गया है।इस योजना के फलस्वरूप इन गांवों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं निस्तारी हेतु ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांगे पूरी है। उनके प्रमुख समस्या का निराकरण होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने समूह नल जल योजना के माध्यम से उनके प्रमुख समस्याओं का निराकरण के लिए संजीवनी प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं राज्य शासन को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि इन ग्रामों में समूह जल योजना प्रदान करने हेतु खुरसूनी में 02 एम.एल.डी. की क्षमता के अनकंवेंशनल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा 400 के.एल. क्षमता एवं 27 मीटर स्टेजिंग का एम.बी.आर. निर्मित है। इसके अलावा देवरी द में उच्च स्तरीय जलागार की क्षमता वाले 125 के. एल. 15 मीटर स्टेजिंग, देवसरा में 60 के.एल. 15 मीटर स्टेजिंग, चिरचार में 100 के.एल. 15 मीटर स्टेजिंग, बम्हनी में 70 के.एल. 15 मीटर स्टेजिंग, खुरसुनी में 150 के.एल. 15 मीटर स्टेजिंग, गोडेला में 90 के.एल. 15 मीटर स्टेजिंग एवं मोहंदीपाट में 18 मीटर गहरी, 190 के.एल. 12 मीटर कार्य, 06 मीटर स्टेजिंग तथा इंटेकवेल व्यास के साथ निर्मित की गई है। इस योजना से 2207 परिवार के 8956 लोगों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। योजना अंतर्गत खरखरा नदी पर स्थित बुची भरदा एनीकट के पानी को जल शुद्धीकरण संयंत्र के माध्यम से शुद्ध कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। देवरी द निवासी हितग्राही श्रीमती सुमित्रा साहू ने बताया कि पानी टंकी के स्थापित होने से अब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिली हैै, उन्हें अब पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले वे कोसों दूर कुआं हैंडपंप या नदी से पानी लाया करते थे, नहाने व जानवर को नहलाने के लिए तालाब डबरी आदि का उपयोग किया करते थे। बारिश के दिनों में हैंडपंप से मटमैला पानी व ग्रीष्म काल में भूजल स्तर कम होने से वृहद जल समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन अब स्वयं के आंगन में पर्याप्त जल मिलने से समय की बचत भी हो रही है।
- बालोद । जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ईरागुड़ा में बुधवार को दो दिवसीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। ग्राम ईरागुड़ा के प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती ममता चन्द्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत ईरागुड़ा श्री योगेश चन्द्राकर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वन पुसाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- बालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बिरेतरा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम बिरेतरा में गोठान का निरीक्षण कर गोठान के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोठान में गोबर खरीदी, पैरा की समूचित उपलब्धता, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण तथा विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के संचालन के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने गोठान में उपस्थित नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे गोठान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि गोठान में निर्मित बाड़ी के लगभग 01 एकड़ क्षेत्र में साग-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमे बैंगन, प्याज, बरबट्टी, खट्टा भाजी, हल्दी आदि फसल लगाया गया है। बाड़ी से उन्हंे विगत 03 सालो में 01 लाख 50 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है। समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री शर्मा को बाड़ी का समतलीकरण कराने का आग्रह भी किया। कलेक्टर ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी को सब्जी बाड़ी का समतलीकरण कराने हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोठान में उपस्थित जय मां दुर्गा स्व सहयाता समूह की महिलाओ से गोबर खरीदी से होने वाले आय-व्यय के संबंध में जानकारी ली। समूह की महिलाओ ने बताया कि गोठान में अब तक कुल 505 क्विंटल वर्मी खाद का निर्माण किया जा चुका है। जिसमें से 469 क्विंटल वर्मी खाद की बिक्री भी की गई है। जिससे उनकों 01 लाख 53 हजार रुपये की आमदनी हुई है। उन्हांेने बताया कि आमदानी के पैसे का बटवारा हम सभी महिलाओं में बराबर किया गया है। ग्राम बिरेतरा सरपंच श्री योगेश देशमुख ने बताया कि गोठान में मशरूम शेड निर्माण तथा तालाब निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा गोठान में मुर्गी पालन एवं अगरबत्ती निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती रश्मि वर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गब्दी में स्थापित महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्य कर रहे ग्रामीणों से बात कर गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार किये जा रहे नॉन युवेन बैग जिसकी उत्पादन क्षमता 120 नग (प्रति मिनट) का अवलोकन किया और हितग्राहियो से तैयार किये जा रहे उत्पादों का लागत, विक्रय एवं मार्केटिंग आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने मार्केट के आवश्यकतानुसार अधोसंरचना निर्माण में प्रगति लाने और मशीनरी स्थापित करने तय उत्पाद सीमा से अधिक उत्पादन करने, टी.एस.ए. बिजनेस पार्टनर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत के सरपंच, सचिव एवं जनप्रतिनिधिगण, उपस्थित रहे।
- -विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देशबालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को गुण्डरदेही विकासखंड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिकोसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर इसे समय-सीमा में कार्य को पूरा कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री शर्मा ने निर्माण कार्य में शत प्रतिशत गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। श्री शर्मा ने स्कूल में प्रवेश द्वार का निर्माण तथा पानी, बिजली की समूचित उपलब्धता के अलावा शाला भवन के रंग-रोगन तथा फर्नीचर आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए इसकी समूचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के पुराने फर्नीचर को आवश्यकतानुसार अन्य स्कूलों में भेजने तथा विद्यालय के प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि सिकोसा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के अधोसंरचना से जुड़े सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्रीमती रश्मि वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वन कुमार पुसाम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के नोडल श्री रूपेश कश्यप सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
- दुर्ग / एकीकृत बाल परियोजना अहिवारा अंर्तगत परिक्षेत्र मुरमुंदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01, नारधा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन पत्र भरकर 01 से 15 जून 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उक्त पदपूर्ति हेतु उम्मीदवार को संबंधित ग्राम के स्थानीय निवासी होना, आयु 18 से 44 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता पुराना मेट्रिक (ग्यारहवी) अथवा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- दुर्ग /जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 02 अंतर्गत नगरीय निकाय भिलाई-चरोदा के वार्ड क्र. 11, आंगनबाड़ी केंद्र-बस स्टैण्ड भिलाई 03, में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार वांछित जानकारियों के साथ आवेदन पत्र भरकर 30 मई 2023 तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 02, में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उक्त परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
- दुर्ग / जिला पंचायत दुर्ग के नव निवार्चित अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा यादव ने आज अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार की मौजूदगी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू तथा जितेंद्र कुमार साहू, श्री शमशीर कुरैशी, श्रीमति चंदकला मनहर, श्रीमति माया बेलचंदन, श्री आकाश कुमार कुर्रे, श्रीमति योगिता चंदाकर, हर्षा लोकमणी चंद्राकर, मोनू साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच गण उपस्थित थे।
- बिलासपुर /मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चालू शिक्षा सत्र में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। स्कूल के प्राचार्य श्री पी.आर.शंकरी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। जरूरत पड़ने पर चयन परीक्षा 22 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
- बिलासपुर /जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, आईटीआई एवं पालीटेक्निक आदि के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन किया है। उन्हें 25 मई 2023 तक अपने बैंक शाखा में जाकर अनिवार्य रूप से बैंक खाते को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग भी इनेबल कराना होगा। ताकि छात्रवृत्ति राशि में खाते में हस्तानांतरण संबंधी कार्यवाही की जा सके।सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने बताया कि वर्ष 2022-23 ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग इनेबल होने के पश्चात ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति राशि हस्तानांतरित होगी। बिना बैंक खाता आधार सीडिंग के छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान हो पाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि बैंक खाता क्रमांक को विद्यार्थियों के द्वारा आधार से सीडिंग नहीं करने की स्थिति में छात्रवृत्ति राशि से वंचित रहते हैं तो इसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
- बिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप संस्कृति विभाग द्वारा रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत राज्य की रामायण मंडलियों के कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों को प्रोत्साहन, सम्मान एवं पुरस्कार देने हेतु राज्य, जिला एवं जनपद स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई को जिले के चारों विकासखण्डों में किया जाएगा। बिल्हा ब्लॉक में जानकी मंदिर दोमुहानी ग्राम मटियारी में, कोटा ब्लॉक में सांस्कृतिक भवन डीकेपी स्कूल करगीरोड कोटा में, इसी प्रकार मस्तूरी और तखतपुर ब्लॉकों में भी रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मंडलियों को चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत होना आवश्यक है। जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई को किया जाएगा। विजयी टीम राज्य स्तर पर 27 मई से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व करेंगी। जिला स्तर पर विजयी टीम को 50 हजार रूपये और ब्लॉक स्तरीय विजेता टीम को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी अपने कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में उत्सर्जित राखड़ का उचित निपटान कर रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी संयंत्रों से 86 प्रतिशत राखंड का प्रबंधन और उसके बेहतर उपयोग करने में सफलता हासिल की गई है। यह अब तक का सर्वाधिक राखड़ उपयोग का प्रतिशत है।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के परिणामस्वरूप यह संभव हो सका। कंपनी राखड़ प्रबंधन के लिए सजग है और इसके लिए विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे है। उत्पादन कंपनी के तीनों संयंत्रों से निकलने वाले राखड़ का उपयोग विभिन्न निर्माण एवं अन्य गतिविधियों में किया जा रहा है। स्टेट पॉवर कंपनी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विदयुत गृहों की राखड़ उपयोगिता का औसत जहाँ 86 प्रतिशत रहा जो अब तक एक वर्ष में राखड़ के अधिकतम उपयोग का रिकार्ड है। वहीं तीनों संयंत्रों में सबसे अधिक अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा का 117 प्रतिशत रहा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विदयुत गृह कोरबा ने 86 प्रतिशत निपटान किया तथा हसदेव ताप विद्युत गृह ने 70 प्रतिशत का उपयोग कर पर्यावरण मंत्रालय के प्रावधानों के अनुरूप राखड़ प्रबंधन करने में सफलता हासिल की। इस प्रकार अधिसूचना में निहित दण्ड प्रावधान के तहत राज्य की जनरेशन कंपनी के ऊपर वर्ष 2022-23 में बेहतर राखड़ प्रबंधन को देखते हुए किसी प्रकार का अर्थदण्ड प्रत्यारोपित नहीं किया जाएगा।
- भिलाई नगर/ विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर आज महापौर नीरज पाल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने भिलाई वासियों से अपील है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए, क्योंकि मोबाइल मेडिकल यूनिट में नि:शुल्क उपचार, नि:शुल्क परीक्षण और नि:शुल्क दवाइयों की सुविधा उपलब्ध है तथा बेहतर चिकित्सीय स्टॉफ मौजूद है। गौरतलब है कि मोबाइल मेडिकल के स्वास्थ्य शिविर में अब तक 177961 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत इसका बेहतर क्रियान्वयन नगर पालिक निगम भिलाई में किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप श्रमिकों को उनकी ही बस्ती में उनके द्वार के नजदीक सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं। मोबाइल मेडिकल युनिट श्रमिक बस्तियों में जाकर अपनी चिकित्सकीय सेवा लगातार दे रही है। इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपनी ही बस्ती में अपने घर के समीप लगे कैंप में आकर निःशुल्क जांच कराकर दवाइयां ले रहे हैं। इस योजना का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। अब तक 2209 कैम्प लगाए गए। जिसमे 177961 मरीजों ने उपचार कराए। 44369 मरीजों ने लैब में टेस्ट करवाए व 159020 मरीजों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं 4321 मरीजों का श्रम विभाग में पंजीयन किया गया व इस विभाग में मरीजों के पंजीयन प्रकरण के लिए 2608 आवेदन प्राप्त हुए। दाई-दीदी क्लीनिक के 720 शिविर में 56569 मरीजों ने उपचार कराया। लैब टेस्ट 12758 लोगों ने कराया। इसके तहत 52570 लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।जांच की सुविधा फ्री में और दवाइयां भी मुफ्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर की बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं 1 दाई-दीदी क्लीनिक संचालित है। तीनों मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। आने वाले मरीजों का परीक्षण मुफ्त में किया जाता है वही जहां दवाइयों की आवश्यकता होती है तो मरीजों को फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर प्रति व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं घरों में जाकर हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। जिनका राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल स्पॉट पर ही बनाने का प्रोसेस किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं है वह भिलाई नगर निगम के गुरुद्वारा द्वारा स्थित नेहरू नगर के जोन कार्यालय, वैशाली नगर पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय, मदर टेरेसा नगर चंद्रा मौर्या स्थित जोन कार्यालय, खुर्सीपार डबरा पारा स्थित जोन कार्यालय तथा सेक्टर 6 आत्मानंद स्कूल परिसर में स्थित जोन कार्यालय में संपर्क करके आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया हैं उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। निगम प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 50,000 तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500000 की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान निहित है, जिसका लाभ आयुष्मान कार्ड धारी को ही मिलेगा। भिलाई निगम के द्वारा 16607 लोगो का आयुष्मान कार्ड डोर टू डोर के माध्यम से बनाया जा चुका है तथा छूटे हुए लोगों से संपर्क करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा रहा। उल्लेखनीय है कि परिवार का हर सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। इसी उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हर व्यक्ति का किया जा रहा है। अब इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड तैयार करने का काम करेंगी और लोगो को योजना से लाभान्वित करेंगी।
- -कलेक्टर डॉ भूरे ने बच्चों और उनके पालकों को दी बधाई-राज्य के प्रवीण्य सूची में इस वर्ष जिले के 15 बच्चों ने बनाया स्थानरायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में 10वीं-12वीं कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में शीर्ष में आने वाले रायपुर जिले के बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से बात की तथा पालकों और शिक्षकों को बधाई भी दिया।इस अवसर पर कलेक्टर डॉ भुरे ने 10वीं कक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले चित्राक्षी साहू, अनिग्धा महापत्रा, ऋषभ देवांगन, चांदनी पटेल और संस्थिता कोस्टा तथा 12वीं कक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान पाने वाले न्यासा देवांगन, रेशम खत्री, झरना साहू, नेहा निषाद, दिव्या सुंवर, कुंदन बियानी, मुस्कान सिंह, आदित्य सोनी कृष्णा सेखेरिया और नंदिनी साहू को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।मेरिट में अपनी जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को लगन और कड़ी मेहनत के साथ आगे की पढ़ाई करने प्रेरित किया।इस वर्ष परीक्षा परिणामों में यह भी विशेष था कि राज्य की प्रावीण्य सूची में जिले के 15 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है जिनमे 10 वीं कक्षा के 05 बच्चे वहीं 12वीं कक्षा के 10 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है।कलेक्टर ने सभी शीर्ष में आने वाले बच्चों और उनके परिवार जनों से चर्चा की और बच्चों को भविष्य में भी बेहतर तैयारी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
- दंतेवाड़ा । जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार आज महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री वरूण नागेश के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हितामेता स्कूलपारा, मुचनार सरपंच पारा, छिंदनार बाजार पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र संचालित पाए जाए। इस निरीक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केंद्र की कार्यकर्ता व सहायिका से केंद्र संचालन के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का मुआयना करते हुए केंद्र में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्या, गर्भवती और शिशुवती माताओं को दिए जाने वाले पोषक आहार, ग्रोथ चार्ट, गर्म भोजन सहित केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई के संबंध में उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र छिंदनार में मौजूद गंभीर कुपोषित बच्चे को तुरंत एनआरसी भेजने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा।