- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर / लोकसभा चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 48, 49, 50, 51 एवं 53 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री अष्टानंद पाठक (आई.आर.ए.एस), रायपुर पहंुच चुके हैं। श्री पाठक आम जनता से मिलने के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस, तृतीय कक्ष सभाकक्ष में सुबह 07 से सुबह 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। श्री पाठक से मोबाईल नंबर 76470-46270 पर भीे संपर्क किया जा सकता है।
-
रेडक्रास सभाकक्ष में आज हुआ प्रशिक्षण, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर /आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी दिव्यांग कर्मचारी होंगे। इस प्रकार कुल-28 दिव्यांग कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इनका आज रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशिक्षण हुआ। इन्हें संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जिले के सभी विधानसभा में एक-एक बूथ में दिव्यांग कर्मचारी निर्वाचन का कार्य संभालंेगे। उन्होंने कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे बारीकी से समझें।
कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि सामग्री वितरण और संग्रहण और मतदान केन्द्र के समय इन कर्मचारियों के सहायता से विशेष सहायक उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इनके आवाजाही के लिए छोटी वाहन की व्यवस्था की जाए। सामग्री वितरण संग्रहण के समय विशेष पृथक पंक्ति बनाकर मतदान सामग्री प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इन्हें एक सुव्यवस्थित रूट चार्ट बनाकर दी जाए, ताकि आसानी से मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच सकेे। यहीं नही मतदान केन्द्रों मंे परीक्षण कर इनके अनुकूल शौंचालय भी बनाए जाएं।
कलेक्टर डॉ सिंह के संदेश से प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के वीडियों फूटेज के साथ प्रशिक्षक द्वारा बारीकी से समझाया गया। पीपीटी के माध्यम से मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी जानकारियां दी गई। साथ ही फ्लो चार्ट, इंफोशीट, चेक लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के बाद सभी मतदान दलों का टेस्ट लिया गया। इसमें एमसीक्यू सवाल किए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण आईटी के नोडल अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल, मास्टर ट्रेनर श्री अजीत हंुडेट, प्रशिक्षण सहायक नोडल श्री केदार पटेल, श्री के.एस पटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
सेमीफाइनल में 66 रन से जीती पुलिस विभाग की टीम, खेलेगी फाइनल
रायपुर । रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नगर निगम और पुलिस विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें पुलिस विभाग ने शानदार जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह मैच कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। मैच के पश्चात सभी खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
आज के सेमीफाइनल मैच में पुलिस विभाग ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। खिलाड़ियों ने जमकर चैके-छक्के लगाए और 10 ओव्हर में 155 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम की टीम 90 रन ही बना पाई। इसी तरह पुलिस विभाग की टीम ने 66 रनों से जीत हासिल कर ली। इस मैच में मैन आॅफ द मैच 81 रन बनाने वाले प्रदीप चंद्रवंशी को चुना गया है। इसी तरह बेस्ट बैस्ट्मैन रमेश को बनाया गया है। साथ ही 24 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले सौरभ को बेस्ट बाॅलर चुना गया।
उल्लेखनीय है कि 12 दिवसीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में अंतर विभागीय टीम हिस्सा ले रही है। 10-10 ओव्हर के मैच में प्रत्येक टीम की तरफ से एक महिला खिलाड़ी को बाॅलिग का मौका दिया जाना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक ओव्हरों का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामकरण किया गया है। स्वीप ओवर, अधिसूचना ओवर, ईवीएम ओवर, एफएसटी ओवर, वीवीपैट ओवर इत्यादि नाम दिए गए है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी दिशा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। -
बिलासपुर/ बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तोखनराम साहू ने नामांकन पत्र के अतिरिक्त सेट जमा किए। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद थे।
-
समूह की दीदीयां स्वीप जसगीत के जरिए कर रही मतदाताओं को जागरूक
बिलासपुर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के सुनिश्चित करने करने हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। जिले की स्व सहायता समूहों और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। वे अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत घुटकू, जोंकी,गनियारी,बीजा, समडील,टांडा,गोकुलपुर,मोहनभाठा,खपरी व अन्य ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप दीप जलाकर और रंगोली बनाकर 7 मई को सभी ग्राम वासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।
इसी कड़ी में बिल्हा ब्लॉक के भैंसबोड़ कलस्टर के ग्राम बिटकुली की महिलाओं ने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए अपना योगदान देते हुए स्वीप जसगीत के जरिए मतदान का संदेश दिया, और शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। महिलाओं ने स्वीप रैली और अन्य गतिविधियों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया ।
उल्लेखनीय है कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला समूह, हाई स्कूल के छात्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठन और विभागीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान ' बिलासपुर का अभियान' के तहत लोगों को 7 मई को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। -
0 जगह - जगह से कचरा हटाया गया
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज रामनवमी के दिन भोग भंडारा के बाद निगम अमला भंडारा स्थलों को सफाई पर जुटा रहा। जगह - जगह से खाली प्लेट और कचरे को उठाकर सेग्रिगेशन सेंटर भेजकर उन जगहों को कचरा मुक्त किया गया।
भोग - भंडारा स्थलों , भजन स्थलों और रामनवमी जुलूस के समय कचरे के निपटारे के लिए निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के निर्देश पर पहले ही तैयारी कर ली गई थी। गीला और सूखा कचरा अलग - अलग रखने के लिए जगह - जगह डस्टबीन रखने के साथ आज सफाई मित्र भी तैनात किए गए थे। कार्यक्रमों के बाद आज शहर भर में कचरे को हटाने का काम दोपहर बाद प्रारम्भ किया गया। जो कि देर शाम तक चला। श्री मिश्रा ने कहा कि कचरों की वजह से नागरिकों को कोई शिकायत ना हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। यदि कोई कार्य आज बच गया हो, उसे कल सुबह तत्काल निराकृत कर लिया जाए। -
0 निगम कमिश्नर ने मतदान केंद्रों में गद्दे - तकिए, पेयजल जैसी व्यवस्था रखने के दिये निर्देश
रायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने मतदान केंद्रों में मतदान दलों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को जिम्मेदारी दी गई है।
श्री मिश्रा ने कहा कि निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर में 750 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों में पंखा और लाईट की व्यवस्था पहले ही कर ली जाए। स्वीच बोर्ड यदि क्षतिग्रस्त हो तो तत्काल बदल दिया जाए। मोबाईल चार्जिंग की भी व्यवस्था रखी जाए। मतदान के एक दिन पूर्व 6 मई की पूर्व संध्या में प्रत्येक मतदान कर्मी के लिए एक नग गद्दा एक नगर चादर , एक नग बाल्टी और मग्गे की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए। साथ पेयजल के लिए 10 का कंटेनर रखने और मतदाताओं के लिए छाया हेतु पंडाल लगाने के लिए भी कहा गया। -
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है। आयोग सभी मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वे मतदान स्थल पर अपना मत देने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी अनुमत किए गए है। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा - आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
प्रवासी निर्वाचकों को जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर निर्वाचक नामावालियों में पंजीकृत है, मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (तथा अन्य कोई पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जाएगा। -
मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक
रायपुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत देश में हो रहे सातों चरणों के मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्वप्रमाणीकरण आवश्यक है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत तीनों चरणों के मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए यह अनिवार्य होगा।
आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 18 और 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 25 और 26 अप्रैल तथा तीसरे चरण में 6 और 7 मई को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्यस्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि आवेदनकर्ताओं द्वारा ऐसे विज्ञापन के प्रस्तावित प्रकाशन दिनांक से कम से कम दो दिवस पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति को आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदान दिवस के एक दिन पहले और मतदान तिथि को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व विज्ञापनों का पूर्वप्रमाणन आवश्यक है। -
बिलासपुर। श्रीमती कौमुदी मिश्रा धर्मपत्नी स्व. डॉ संतोष मिश्रा (लिमहा वाले) का 17 अप्रैल को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निवास-रामसदन, बृहस्पति बाजार बिलासपुर से 18 अप्रैल गुरुवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी और अंतिम संस्कार मुक्तिधाम सरकंडा बिलासपुर में होगा।
शोकाकुल - लिमहा, गीधा, कुवागाव मिश्रा परिवार, पुत्रियां- अलका-डॉ. लक्ष्मण, अर्चना -दिनेश मिश्रा, अल्पना-शरत चंद्र तिवारी, डॉ. अपर्णा-डॉ. अभिमन्यु, नाती- शिरीष तिवारी, अच्युत शर्मा, विवान मिश्रा -
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने छत्तीसगढ़ी परिधान कमरा और खुमरी को पहनकर तथा बैलगाड़ी में सवार होकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को किया जीवंत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ कहकर
छत्तीसगढ़ संस्कृति को बताया अत्यंत वैभवशाली, जिले के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले के सभी विकासखण्डो में अभिनव एवं यूनिक जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के सुदूर ग्राम बोहारा में छत्तीसगढ़ी एवं ग्रामीण संस्कृति से साराबोर बेहतरीन एवं नैनाभिराम मतदाता जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से अभिनव मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ गया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक परिधान कमरा और खुमरी को पहनकर ग्राम सनौद से ग्राम बोहारा में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक बैलगाड़ी में सवार होकर ग्रामीण तथा छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को जीवंत करते हुए कार्यक्रम में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित की। पूरे आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं मतदाता जागरूकता पर आधारित सुमधुर एवं नैनाभिराम स्वीप सुआ नृत्य एवं गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति संपूर्ण आयोजन छत्तीसगढ़िया एवं ग्रामीण संस्कृति से सराबोर हो गया। ग्राम बोहारा में नदी के किनारे विशाल बरगद पेड़ के नीचे छांव में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़िया संस्कृति की प्रत्यक्ष झलक दिखलाई दे रही थी। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित उपस्थित अन्य लोगों ने 51 बैलगाड़ी में सवार होकर ग्राम सनौद से बोहारा में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक सफर की जो खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अपने उद्बोधन की शुरूआत ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ से करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अत्यंत वैभवशाली एवं अग्रणी बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहाँ के लोगों का आचार-व्यवहार, खान-पान, रहन-सहन अपने आप मंे विशिष्ट है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जिले के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरीकों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को रेखांकित एवं प्रदर्शित करते हुए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे की जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग के महत्व को समझते हुए आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से यहाँ की विशिष्टताओं का उल्लेख कर आम लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाताओं के वोट का मूल्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हांेने जिले के सभी मतदाताओं को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य से मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व मेें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को जीव जगत के लिए पानी के महत्व की जानकारी देेते हुए पानी के संरक्षण एवं बचाव हेतु उपाय सुनिश्चित करने की अपील की। इसके लिए उन्होंने सोख्ता गड्ढा आदि का निर्माण कर इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी अमूल्य भागीदारी निभाने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि आज मुझे आप लोगों के बीच पहुँचकर आनंद एवं अपनत्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए ग्रामीणों एवं अधिकारी-कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. संजय कन्नौजे ने कहा कि आप सभी ने इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ी एवं ग्रामीण संस्कृति को जीवंत करने का अभिनव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने जिले के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिससे की आम नागरिक मताधिकार के महत्व को समझ सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत का विशेष महत्व है। इसलिए आप सभी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अपै्रल को मतदान केन्द्र में पहुँचकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम स्थल में बुजुर्ग एवं नए मतदाताओं को पौधा भेंटकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्थापित सेल्फी पांइट में पहुँचकर कलेक्टर एवं अधिकारियों ने सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें स्कूली बच्चों एवं महिला कलाकारों के सुमधुर गीत-संगीत प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग भाव-विभोर हो गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कलाकारों की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अतिथियांे के द्वारा आसमान में स्वीप गुब्बारा छोड़कर आम जनता को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल मंे कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा एवं बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं, स्कूली बच्चे एवं विशाल संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
महिलाओं ने आकर्षक एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 20 गांधी चैक दल्लीराजहरा में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने आकर्षक एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर तथा अपने हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एसडीएम डौण्डी श्री रामकुमार सोनकर, स्वीप एम्बेसडर श्री बिरेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दल्लीराजहरा श्री रमाकांत साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के सहित बड़ी संख्या मंे आम नागरिक उपस्थित थे। -
मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पे्रक्षक डाॅ. एमटी रेजू ने आज बालोद जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लोकसभा आम निर्वाचन से जुड़े तैयारियों का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक डाॅं. रेजू ने डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुधली के मतदान केन्द्र क्रमांक 103 एवं 104 का निरीक्षण कर तैयारियांे का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ से पिछले विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्र में पड़े कुल मतदान के प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तहसीलदार श्री हेमंत पैकरा से मतदान केन्द्र में मतदान दिवस में पेयजल एवं छांव इत्यादि की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए शुद्ध पेयजल, छांव इत्यादि के अलावा सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह सामान्य पे्रक्षक डाॅ. रेजू ने कन्या शाला बालोद के अलावा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान की तिथि निकट होने के फलस्वरूप सभी मतदान केन्द्रों में शीघ्र जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। -
बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिला कोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषालय के पंजियों का सत्यापन करने के साथ ही स्ट्रांग रूम का विस्तृत निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शरण ने स्ट्रांग रूम में रखे गये जूडिसियल और नान जूडिसियल स्टाम्प टिकट सहित रखे गये अन्य सामग्रियों का अवलोकन करने के साथ ही पंजी में अंकित सभी सामग्रियो का मिलान एवं भौतिक सत्यापन किया। उल्लेखनीय है कि हर छह माह में जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी के साथ जिला कोषालय अधिकारी जसपाल सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी सुजीत कुमार पात्रे, खजांची श्री ज्ञानु भारद्वाज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
-
अपोलो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार जारी हैं स्वीप गतिविधियां
बिलासपुर/आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान ध्येय वाक्य को पूरा करने जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है। इसी कड़ी में आज जिले के 150 से ज्यादा निजी अस्पतालों में एक ही समय पर सवेरे 11 बजे 10 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, मरीज और उनके परिजनों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण अपोलो अस्पताल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होेंने इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों सहित वहां मौजूद मरीज और उनके परिजनों को भी लोकसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने जिले में एक साथ इस प्रकार के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने बताया कि जिले में 7 मई को मतदान का समय सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। मौजूद सभी लोगों से मतदान की अपील करते हुए आस-पास के लोगों को भी मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने अस्पतालों में डाक्टरों द्वारा लिखी जा रहीं प्रिस्क्रिप्शन पर्ची और मेडिकल बिल में 7 मई को मतदान के लिए दिए जा रहे संदेश की भी सराहना की। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आरपी चौहान ने सभी से 7 मई को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। अस्पतालों में सेल्फी पॉइंट बनाकर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पाण्डेय, डीपीएम प्यूली मजूमदार, अपोलो अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, मरीज और उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। -
बिलासपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता संकल्प के लिए क्यूआर कोड का शुभारंभ किया। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्वीप अभियान को गति प्रदान करने के लिए इस क्यूआर कोड का निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक इसका उपयोग कर मतदान में भागीदारी का आह्वान किया है। मतदाताओं द्वारा संकल्प लेने के उपरांत इसमें एक प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन प्राप्त होगा। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के एमडी व नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना भी उपस्थित थे । क्यूआर कोड को जिला कार्यालय के सामने दीवार पर भी आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया है।
-
कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैै। इसी क्रम में मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। रक्तदान एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने रक्तदान-महादान मतदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन के सभाकक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की है। -
रायपुर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत् लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम, 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि को राज्य शासन द्वारा सवेतन अवकाश घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र बस्तर में 19 अप्रैल, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में 26 अप्रैल और सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 7 मई को मतदान होना है।
इसी प्रकार पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार-व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित और कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं तेलंगाना राज्य के लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्धारित मतदान तिथि आंध्रप्रदेश में 13 मई, उड़ीसा में 13, 20, 25 मई और एक जून को, महाराष्ट्र में 19, 26 अप्रैल तथा 07, 13 और 20 मई को, मध्यप्रदेश में 19 और 26 अप्रैल तथा 7 एवं 13 मई को, उत्तरप्रदेश में 19 एवं 26 अप्रैल तथा 7, 13, 20, 25 मई और एक जून को, झारखण्ड में 13, 20 और 25 मई तथा एक जून को, तेलंगाना में 13 मई को मतदान होना है।
साथ ही राज्य शासन द्वारा ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन को 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। -
-जानकारी होने पर चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, परियोजना कार्यालय/पुलिस विभाग 112/100 या महिला हेल्पलाईन 181 से कर सकते है संपर्क
दुर्ग/ रामनवमी, अक्षय तृतीय के अवसर पर शहरी व ग्रामीण स्तर पर अधिकतर देखा जाता है कि अशिक्षा एवं भ्रांतियों के चलते बाल विवाह संपन्न कराया जाता है। उक्त बाल विवाह को जिले में पूर्णरूप से प्रतिबंधित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम गठित की गयी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत 21 वर्ष से कम आयु के लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है। 21 वर्ष से कम आयु का पुरूष यदि 18 वर्ष से कम आयु की किसी बालिका से विवाह करता है तो उसे 02 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 01 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा उसकी सहायता करता है, उन्हें दण्डित किया जा सकता है तथा कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा अथवा जानबूझकर उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मिलित होता है तो उसे भी दण्डित किया जा सकता है। किसी महिला को कारावास का दण्ड नहीं दिया जा सकता है।
बाल विवाह करना सामाजिक बुराई एवं कानूनन अपराध है एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों से आम जनता को जागरूक किये जाने तथा किसी भी व्यक्ति को बाल विवाह की जानकारी होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग (फोन नं.- 0788-2213363, 2323704) चाईल्ड हेल्प लाईन (1098), परियोजना कार्यालय, पुलिस विभाग (112, 100) महिला हेल्पलाईन (181) वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति में संपर्क कर सकतें है। -
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू कार्य संपादन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सामग्री वितरण/वापसी एवं मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम तथा आवश्यकतानुसार निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों के संपादन हेतु श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी के संपूर्ण परिसर का अधिग्रहण निर्वाचन कार्य समाप्ति अवधि तक के लिए किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी के आदेशानुसार उक्त महाविद्यालय परिसर को निर्वाचन कार्य के लिए संबंधित कार्य विभाग को सुव्यवस्थित आरक्षित रखने एवं भारसाधक अधिकारी का नाम तथा कार्यालय परिसर की चाबी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहित जानकारी आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। निर्वाचन कार्य हेतु किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकता है। -
दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अनावेदक दिलीप उड़िया आ. स्व. गंधर्व उड़िया उम्र-41 वर्ष साकिन-रूप नगर उड़िया पारा, कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला-दुर्ग के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही की है। ज्ञात हो कि अनावेदक दिलीप उड़िया थाना कुम्हारी क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण पंजीबद्ध की गयी है। अनावेदक वर्ष 2011 से निरंतर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की संगति में रहकर विभिन्न प्रकार के अपराधों में संलिप्त रहते हुये अपनी अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ाता चला गया। अनावेदक 06 मार्च 2013, 04 दिसंबर 2011, 04 नवंबर 2013, 14 मार्च 2014, 02 नवंबर 2014, 08 अप्रैल 2015, 12 अक्टूबर 2015, 23 सितंबर 2015, 12 अक्टूबर 2015, 18 सितंबर 2017, 02 अगस्त 2018 एवं 27 अगस्त 2018 को विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया। अनावेदक की अपराधिक प्रवृत्ति पर उत्तरोत्तर वृद्धि परिलक्षित हो रही है। अनावेदक के यहां पर रहने से लोक व्यवस्था एवं क्षेत्र के लोगों में अमन चैन का खतरा उत्पन्न हो गया है। अनावेदक के वर्तमान अपराधिक गतिविधियों के संबंध में थाना प्रभारी, थाना कुम्हारी जिला दुर्ग से जानकारी प्राप्त की गई। अनावेदक दिलीप उड़िया पर सामान्य विधि के अंतर्गत कार्यवाही का प्रभाव बेअसर रहा है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के द्वारा भी इसके अपराधिक कृत्यों गर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दुर्ग सुश्री चौधरी ने उक्त्त अधिनियम के अतंर्गत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए अनावेदक दिलीप उड़िया को राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, रायपुर एवं बेमेतरा जिलों की सीमाओं से इस आदेश की तिथि से एक सप्ताह के भीतर अपने आपको हटा लेने अथवा बाहर चले जाने का निर्देश दिया है। अनावेदक दिलीप उड़िया इस तिथि से 01 वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नही कर सकता है। -
दुर्ग/रामनवमी के अवसर पर जिले में शोभायात्रा, जुलुस, रैली एवं अन्य कार्यक्रम के लिए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रह कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित कार्यवाही करेंगे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मुकेश रावटे का ड्यूटी स्थल अनुविभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार श्री पवन ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई श्री गुरूदत्त पंचभाये, नायब तहसीलदार श्री ढालसिंह बिसेन, नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन श्री दीपक निकंुज का ड्यूटी स्थल अनुविभाग पाटन अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में रहेगी।
तहसीलदार श्रीमती मीना साहू, नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड अनुभाग धमधा अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र स्थल में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार श्री पंचराम सलामे, तहसीलदार श्री तारा सिंह खरे, नायब तहसीलदार श्रीमती कविता पटेल, नायब तहसीलदार श्री धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री अविनाश चौहान अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे।
इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश राजपूत अनुविभाग भिलाई-3 अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार सुश्री ख्याति नेताम , तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा, नायब तहसीलदार श्री रवि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार श्री कंुदन शर्मा की ड्यूटी अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। -
दुर्ग /जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत स्केटर्स ऑन व्हील फॉर वोट का आयोजन 18 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे सेंट्रल एवेन्यू सेक्टर -5 चौक भिलाई में की गई है।
-
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल 2024 को आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मी धर बेहरा ने बीटेक तथा एमटेक, पीएचडी के शोधार्थी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक को संबोधित किया। प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मी धर बेहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी छात्र-छात्राओं के जीवन में उनका अध्ययन काल सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है । इस काल में उनके द्वारा की गई मेहनत ही उनके भविष्य का निर्धारण करती है। इस काल में छात्र-छात्राओं कोअपना ध्यान केवल एवं केवल ज्ञान अर्जन एवं नवीन कौशल के विकास हेतु लगाना चाहिए तथा अपना कुछ नवीन शोध एवं सोच का विकास करने में ध्यान लगाना चाहिए। प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मी धर बेहरा ने छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि उत्कृष्ट अध्ययन के लिए उन्हें एक नियमित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। जैसा प्राचीन काल में गुरुकुल में छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जाता था । इससे छात्र अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम बना सकेंगे । जिससे उन्हें छात्र की जीवन में सफलता प्राप्त होगी। आईआईटी मंडी के निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एकेडमिक उत्कृष्टता एवं कौशल के लिए प्रयत्न करना चाहिए ,ना कि धन एवं उत्तम अंक के लिए भागना चाहिए। क्योंकि अकादमिक उत्कृष्ट के पीछे ही उत्तम धन और अंक आता है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार डॉक्टर बेहरा ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय व आईआईटी मंडी के मध्य एमओयू किया गया है। जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक आईआईटी मंडी में स्थित विश्व स्तरीय लाभ एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आईआईटी मंडी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों को 6 माह इंटर्नशिप प्रदान करेगा जिससे छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध एवं तकनीक का ज्ञान प्राप्त होगा। डॉक्टर लक्ष्मी धर बेहरा ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय केएचडी शोधार्थियों एवं शिक्षकों को आईआईटी मंडी के शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से पीएचडी शोध करने के लिए भी आमंत्रित किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर एम के वर्मा समकुलपति डॉक्टर संजय अग्रवाल यूटीडी के निदेशक डॉक्टर पी के घोष एवं सीएसवीटीयू फोरटे के निदेशक डॉक्टर आर एन पटेल तथा एमटेक, पीएचडी के शोधार्थी उपस्थित थे। -
-युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति ,शत प्रतिशत करें मतदान-डॉ पाणिग्राही
-युवा शक्ति ने लगाए नारे मिला है हल्दी चावल नेवता रखेंगे इसका मान,हम सब करेंगे शत प्रतिशत मतदान:
दुर्ग/ लोकसभा चुनाव जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है ,वैसे वैसे मतदाताओं को जागरूक करने कार्यक्रम भी अब तेज गति से हो रहे हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत मतदान हेतु मैदानी स्तर पर कार्यक्रम अनवरत चल रहे हैं।इस बीच एक नवाचारी अभियान डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही द्वारा शुरू किया गया है।हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता देने जगह जगह पहुंच रहे हैं।सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,संभागायुक्त एसएन राठौड़,आईजी रामगोपाल गर्ग,जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया,आंगनबाड़ी,कार्यकर्ता महिलाओं ,वरिष्ठ जनों स्व सहायता समूह की महिलाओं तक पहुंच रहे हैं । युवाओं के बीच इस नेवता को लेकर पहुंचने के लिए कॉलेज का रुख किया है।इस कड़ी मे खालसा कॉलेज दुर्ग में प्राचार्य श्रीमती सुनीता बोकड़े के मार्गदर्शन एवम स्टाफ की सहभागिता के साथ बी एड द्वितीय एवम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता का अभिनव कार्यक्रम हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता वितरण किया गया। इसके पश्चात डॉक्टर पाणिग्राही ने इस नवीन अवधारणा के बारे में बताते हुए अनेक दृष्टांत के साथ मतदान की विस्तृत जानकारी दी । युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है ,मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील किया।प्राचार्य श्रीमती सुनीता बोकड़े ने इसके पहले खालसा कॉलेज में चलाए गए मतदान जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा हमारे छात्र छात्राएं शत प्रतिशत मतदान करेंगे।छात्र छत्राएं शादी ब्याह की तर्ज पर आत्मीयता के साथ मिले हल्दी पिला चावल नेवता पाकर अत्यंत ही खुश नजर आ रही थी।छात्र छात्राओं ने लगाए नारे
मिला है हल्दी चावल नेवता रखेंगे इसका मान।हम सब करेंगे शत प्रतिशत मतदान ।।अंत में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिए।इस कार्यक्रम में 100 छात्र छात्राओं सहित सहायक प्राध्यापक श्रीमती आभा शर्मा ,श्रीमती मनीषा वर्मा , डॉ देहुती बंछोर,श्रीमती ललिता परमार ,श्रीमती दिव्या सिंह ,तथा श्रीमती ऋषिका सोनी ,योगेश देवांगन,अफसाना खान की श्रेष्ठ सहभागिता रही ।



























