- Home
- छत्तीसगढ़
- -चिंता की लकीर हुई दूर, अच्छी फसल लेने के लिए करेंगे राशि का उपयोगरायपुर / दूरस्थ अंचल के किसान दंतेवाड़ा जिले के गीदम निवासी श्री पूरनचंद सोनी दो साल का बकाया बोनस राशि 64 हजार 480 रूपए खाते में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि बोनस की राशि का उपयोग कृषि कार्य में करेंगे। अच्छी खेती-बाड़ी करने के लिए भूमि की मरम्मत भी कराने की बात कही। गांव चितालंका निवासी श्री राजेन्द्र सेठिया ने बताया कि 27 क्विंटल का धान बेचने पर उन्हें दो साल की बोनस राशि 64 हजार 640 रूपए मिली है। पैसे का उपयोग बच्चे की अच्छी पढ़ाई-लिखाई और उनकी स्कूल फीस भरने के लिए करेंगे। गांव कवलनार की महिला कृषक श्रीमती गीता और ग्राम भोगाम के किसान श्री नतरूराम ने भी बोनस राशि मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान का दो साल का बकाया बोनस राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है। राशि मिलने पर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता के साथ चिंता की लकीर भी मिट गई है। 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के अवसर पर बोनस राशि किसानों के खातों में दिया गया है। किसानों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सही समय पर बोनस राशि देकर खेती-बाड़ी की चिंता दूर कर दी है।
-
रायपुर / सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।
अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-29652212 या 0771-2965213 पर संपर्क करें। -
रायपुर /संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 दो पालियों में 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी। उक्त परीक्षा के संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम प्रसाद रजक को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग सेनेटाईजेशन मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। -
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर /कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भी उपस्थित हुए। कलेक्टर ने उनका स्वागत करते हुए पुस्तक भेंट की। साथ ही निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने भी पुस्तक भेंट की। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शिविर में जितने आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका जल्द से जल्द सत्यापन किया जाए। साथ ही यह प्रयास किया जाए कि सभी पात्र हितग्राहियों को अवश्य लाभ दिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में आज तक 5 लाख 94 हजार 346 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि आज 1 लाख 37 हजार 180 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से आज शाम तक 2 लाख 38 हजार 727 आवेदन अपलोड किए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है, उनसे जुडेे प्रकरण मंगा कर समाधान करें। साथ ही उनके स्वत्वों का भुगतान सेवानिवृत्त के समय किया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रास संस्था में कार्यरत हैं। विभिन्न कल्याणकारी या अन्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्याें के लिए रेडक्रास संस्था का सहयोग लेें। रेडक्रास संस्था द्वारा नया ब्लड़ बैंक प्रारंभ किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों को काफी सहयोग मिलेगी। डॉ सिंह ने माध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों के मानदेय के भुगतान के लिए निरंतर पत्राचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्च महीने में प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, बी.सी साहु, गजेन्द्र ठाकुर, और सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - -माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहींरायपुर /माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। भगवान गणेश जी ने माता-पिता की परिक्रमा को ही ब्रह्मांड की परिक्रमा माना था और संसार में प्रथम पूज्य का स्थान प्राप्त किया था। माता-पिता की सेवा करने वाले गणपति के समान बुद्धिमान बनते हैं। माता-पिता की सेवा और उनके आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है। यह हमारे संस्कार भी हैं और संस्कृति भी। यह कहना है छत्तीसगढ़ के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा के बाद संस्कृती मंत्री श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। अपने माता पिता का पूजन करें, पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें। माता-पिता की सेवा और आशीर्वाद से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है। जीवन में सफलता का मूल मंत्र है माता-पिता की सेवा और उनका आशीर्वाद। इसलिए बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जायेगा। सभी स्कूलों, कॉलेजों के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी इस दिन पर विशेष आयोजन करें और बच्चों में माता-पिता के सम्मान करने उनसे आशीर्वाद लेने को कहें।श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले भी हमारी सरकार के द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता था। उन्होंने कहा कि संस्कार और संस्कृति के बिना हम अच्छे नागरिक नहीं बन सकते और उसके बिना अच्छे राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण के लिए हमारी सरकार ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
- -सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई हुई तेजरायपुर /उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज बीजापुर जिले में बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान के स्वास्थ्य जानकारी लेने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने घायल जवान श्री पुनीत नेताम का हाल चाल जाना और चिकित्सकों से उपचार के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा घायल जवान के परिवार जनों एवं उनकी पत्नी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आपके साथ है, किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर उपमुख्यमंत्री ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया।उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में तेजी आयी है, आगे भी लड़ाई तेजी से होगी। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की ओर है। हम आने वाले समय में नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारी पहली प्राथमिकता जवानों का स्वास्थ्य है इन जवानों की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा हैं, उन्होंने कहा कि जवानों से बात करके उनकी हिम्मत देखकर इस समस्या के खात्मे का संकल्प और मजबूत हो जाता है।
- रायपुर / इस वर्ष 14 फरवरी ’बसंत पंचमी’ को सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस पर स्कूलों में विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ सरस्वती पूजा के साथ मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालक लोक शिक्षण और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 14 फरवरी को मां सरस्वती के पूजन के साथ-साथ इस दिवस पर शाला परिसरों में विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ-साथ सरस्वती पूजा के साथ मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किए जाए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के प्रवास के दौरान कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में 11 फरवरी को आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मनाने की घोषणा की थी। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बच्चों को अच्छे संस्कार देने और संस्कृति को सहेज कर रखने हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मातृ-पितृ दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
- -सरकारी जमीन को खाली कराने दूसरे दिन भी संयुक्त टीम की कार्रवाई,निगम की जमीन अब अतिक्रमण मुक्त-मोपका में अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई, इधर मोपका सर्किल के राजस्व निरीक्षक को भेजा गया मस्तूरीबिलासपुर। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम का बुलडोजर आज कहर बनकर टूटा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर गठित राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में मोपका में निगम को आबंटित जमीन से कब्जा हटाने आज दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। जिसमें शेष 6 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा मोपका में ही चावला ग्रीन के पीछे और बाइपास रोड में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।मोपका में निगम को प. ह. न.29 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 993/1 रकबा 57.475 हेक्टर में से 6 हेक्टेयर उद्यान निर्माण हेतु शर्तों के अधीन आबंटन किया गया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा जिले में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सतत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर कल निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। आज शेष 6 एकड़ भूमि जिसमें अमृतलाल जोबन पुत्रा, कुमुद अवस्थी क्लियकल जार्ज ,मनीष राय द्वारा बाउंड्रीवाल और सड़क बनाया गया था,जिसे आज हटा लिया गया है। इधर उक्त जमीन का सीमांकन करने वाले राजस्व निरीक्षक निखिल झा का कलेक्टर के निर्देश पर मस्तूरी तहसील के पचपेड़ी सर्किल स्थानांतरित किया गया है और पचपेड़ी सर्किल की राजस्व निरीक्षक ममता तिर्की को मोपका की जिम्मेदारी दी गई है।अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजरमोपका में ही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क को तोड़ मुरूम और अन्य निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया है। आज मोपका में बाइपास रोड के पास बिरला स्कूल के पीछे कृषि भूमि पर बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग जिसका खसरा नंबर 1852/1,अमोली ध्रुव,बैशाखू,1852/2, राजमोहन गाजधर,1853/1,2 नेमपाल,अजमर सिंह,1852/4,जुबैद खातून, कामरा हसन, 1828/1,1829/1 मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन, प्रमोद जैन,1842/1 राहुल,विजय कुमार,1838/2 राजेश वर्मा, गोपालप्रसाद 1840,1849,1842/4,1842/5,1852/6,1847/1,2, किशन कुमार,बिशनदास, 1875/1,पुष्पलता पति सुंदरलाल1874/1,उमादेवी,बद्रीप्रसाद, 1873/1,1897 एनटीपीसी, 1898 काशीराम,लोदरो राम, 1899/1,1899/2 प्रमोद साहू,केएल साहू 1896,1894/2,1894/1 महेंद्र गौरहा, 1895 लक्ष्मी,चंदूलाल, 1809/1,1800/4,1801/4 विनोद जैन,लक्ष्मीचंद, 1808,1814 अंकित जैन,1812/1, जनक,लखनलाल, 1800/1 अर्जुनराम सुखराम साहू,1801/2 नंदकुमारी,सुंदरलाल,1802/1,1803/2 1803/3 रामेश्वर साहू,केशव 1806/1 कार्तिक राम,1805/1 1805/3 छततराम,गोपाल साहू,1804/1 मोतीराम,परदेशी, 1815/1 राजकुमार,मतऊराम। इन किसानों की भूमि पर बिल्डर ग्रैड रियल्टी प्रो.राकेश तिवारी,महेंद्र गौरहा,रिषभ शर्मा,हर्ष मिश्रा, योगेश मिश्रा,मेसर्स विद्यासागर प्रो.अंकित जैन,प्रमोद जैन,विकास अग्रवाल,एस. सोनी, किशोर कुमार,बिशनदास, गोपाल साहू एवं अन्य लोगों के द्वारा 16.47 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग के अंतर्गत मोपका बाइपास बिरला स्कूल के पीछे मुरूम एवं सीसी सड़क नाली और बाउंड्रीवाल बनाया गया था,जिसे आज तोड़ा गया है। आज की कार्रवाई में तहसीलदार ,अतुल वैष्णव, निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, पटवारी आलोक तिवारी,अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा,, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव अभियंता जुगल सिंह, सब इंजीनियर शशि वारे,पटवारी हरीश जैन एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।
- -एक्ट में हुए संशोधन के अनुरूप जारी हो लाइसेंसबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में नर्सिंग होम एक्ट क्रियावन्यन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नर्सिंग होम एक्ट में गत वर्ष हुए संशोधनों पर चर्चा कर इसके पालन कराए जाने पर जोर दिया गया।सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बैठक में बताया कि सभी प्रकार के क्लीनिक जैसे कि ओपीडी, डेंटल, फिजियोथेरेपी, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, डे केयर को अब नये संशोधन के अनुसार पंजीयन आवेदन एवं शपथपत्र प्रस्तुत करने पर स्वतः पंजीकृत माना जाएगा। इन संस्थाओं को लायसेंस ऑनलाईन डाउनलोड किये जायेंगे। इन संस्थाओं को लायसेंस जारी किये जाने के बाद इनमें से केवल 10 प्रतिशत संस्थाओं का निरीक्षण किया जावेगा। निरीक्षण में कमी पाये जाने पर 30 दिवस का नोटिस दिया जावेगा। नोटिस के पश्चात् सुधार नहीं पाये जाने पर लायसेंस निरस्त किया जा सकेगा।अस्पतालों जिनमें एक से 10 बिस्तर हों, को भी ऑनलाईन आवेदन व शपथ पत्र के आधार पर तत्काल पंजीकृत कर लायसेंस प्रदान किया जाना है। इन्हें लायसेंस दिये जाने के पश्चात् तीन माह के भीतर निरीक्षण करना है। निरीक्षण में कमी पाये जाने पर 30 दिवस का नोटिस दिया जावेगा। नोटिस के पश्चात् सुधार नही पाये जाने पर लायसेंस निरस्त किया जा सकेगा। दस से अधिक बिस्तरों हेतु तीन माह के भीतर निरीक्षण पश्चात् लायसेंस दिया जाना होगा। कलेक्टर ने नए नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार कर पालन कराए जाने के निर्देश दिए।
- रायपुर /राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 15 फरवरी 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है। इस हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस/व्हाट्सएप्प पर भी सूचना भेजी जा रही है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध 03 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन उपरांत संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस को दोपहर 1:00 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा/आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
- रायपुर, /छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 12 फरवरी की स्थिति में 54 लाख 03 हजार 620 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
- -तकनीशियनों की संख्या बढ़ने से हैंडपंपों की मरम्मत और रखरखाव की व्यवस्था होगी सुदृढ़ – उप मुख्यमंत्री श्री सावरायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव ने आज व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित 135 नए हैंडपंप तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इन्हें प्रदेश भर में ग्रामीण इलाकों में पदस्थ किया गया है। श्री साव ने उम्मीद जताई कि विभाग में हैंडपंप तकनीशियनों की संख्या बढ़ने से इनकी मरम्मत, रखरखाव और पेयजल की गुणवत्ता नियंत्रण की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक श्री सुनील जैन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल भी शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नवनियुक्त तकनीशियनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप लोगों के जीवन का एक नया अध्याय प्रारंभ हो रहा है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद आप लोग एक अलग ही अहसास से गुजर रहे होंगे। पर यह आप लोगों की मंजिल नहीं है, केवल एक पड़ाव है। संतुष्ट होकर बैठना नहीं है, बल्कि लगातार आगे बढ़ते जाना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की ऊर्जा और कौशल से विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था में सहायता मिलेगी। हैंडपंपों की मरम्मत और रखरखाव के कार्यों में तेजी आएगी।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि नई भर्ती की जानकारी मिलने पर मैंने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द काउंसिलिंग कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए निर्देशित किया था। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर आप लोगों की सक्रियता और अच्छे कार्यों से आप लोगों का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इससे विभाग का भी सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने नई ऊर्जा के साथ सभी नवनियुक्त हैंडपंप तकनीशियनों को विभागीय कार्यों में सहयोग करने को कहा।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने कार्यक्रम में कहा कि सभी नए तकनीशियन फील्ड में अपने कार्यों को गंभीरता से अंजाम देंगे और प्रदेशवासियों को निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने में विभाग की सहायता करेंगे, ऐसी उन्हें उम्मीद है। आप सभी अपनी भूमिका का अच्छे से निर्वहन करें। आपकी अच्छी सेवाओं से विभाग की बेहतर छबि बनेगी। विभाग आपके हर अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करेगा और सभी जरूरी सहयोग मुहैया कराएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी तकनीशियन अपने कार्यों का अच्छा प्रशिक्षण लेंगे और अपने कौशल को दक्षता के साथ अमल में लाएंगे। रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री राजेश गुप्ता और मंत्रालय में विभागीय ओ.एस.डी. श्री टी.डी. शांडिल्य सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
- -संयुक्त टीम ने आज फिर दो निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण-मिली दर्जनों खामियां, संचालकों को नोटिसबिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त जांच टीम ने आज फिर शहर की दो निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। प्रताप चौक स्थित केयर एंड क्योर अस्पताल और व्यापार विहार के महादेव अस्पताल की टीम ने जांच की। जांच में दर्जनों खामियां पाई गई। दोनों अस्पताल के संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है। वहीं 8 फरवरी को निरीक्षण के बाद जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर मुंगेली रोड स्थित समर्थ हॉस्पिटल संचालक को 20 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज स्वास्थ्य, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने प्रताप चौक स्थित केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल एवं व्यापार विहार की महादेव हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल में अपंजीकृत फार्माशिष्ट से मेडिकल स्टोर का संचालन कराया जाना पाया गया। संस्थान में कार्यरत समस्त पैरामेडिकल स्टॉफ एवं नर्सिंग स्टॉफ छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल एवं छ.ग. नर्सिंग कौसिल से पंजीकृत होना नही पाया गया।पीसीपीएनटीडी एक्ट अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक का नाम, कार्य का समय एवं लिये जाने वाले शुल्क की जानकारी सोनोग्राफी कक्ष में प्रदर्शित नहीं पायी गयी। ओटी कल्चर टेस्ट नियमित रूप से नहीं होना पाया गया। इसी प्रकार महादेव हॉस्पिटल में पैथोलॉजिस्ट का चेम्बर नहीं पाया गया। लैब में प्रशिक्षु व पैरामेडिकल कौंसिल से अपंजीकृत स्टाफ कार्य करते पाये गये। फिमेल वार्ड में सभी मरीजों के बेड के पास कार्टून बाक्स रखकर सभी प्रकार के बायोमेडिकल वेस्ट का खुले में संग्रहण किया जा रहा है। मेल वार्ड अस्वच्छ अवस्था में संचालित होना पाया गया। वार्ड में गंदगी पसरी हुई पायी गयी। संस्थान में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की जानकारी अस्पताल परिसर में प्रदर्शित नहीं पायी गयी। सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक का नाम, सोनोग्राफी का समय तथा शुल्क की जानकारी प्रदर्शित नही पायी गयी। संस्थान में नर्सिंग होम एक्ट मापदण्ड अनुसार आरएमओ कालखण्ड अनुरूप कार्यरत होना नहीं पाये गये। निरीक्षण पश्चात् दोनो अस्पतालों को पाई गई कमियों के संबंध में नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण दल में डॉ यशपाल सिंह ध्रुव जिला आयुर्वेद अधिकारी,डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ बी के वैष्णव नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी,डॉ वैशाली साह सलाहकार पीसीपीएनडीटी, डॉ सौरभ शर्मा, श्री मुकेश देवांगन तहसीलदार, शशि वारे उप अभियंता नगर निगम बिलासपुर सम्मिलत थे।
- -एनईएफ के निदेशक आर.के. जोशी ने गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों को एक या अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से कवर करने की सरकार की दूरदर्शी दृष्टि का स्वागत कियारायपुर । छ.ग.कमेटी ऑफ नेशनल एंपलॉयर्स फेडरेशन के चेयरमैन श्री प्रदीप टंडन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ईपीएफ सदस्यों के लिए ब्याज दर को पिछले वर्ष की तुलना में 8.25 प्रतिशत तक बढ़ाने के केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफओ के निर्णय का स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय 10 फरवरी 2024 को आयोजित सीबीडीटी की बैठक में लिया गया, जो भारत सरकार की वित्तीय योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के रूप में श्रमिक वर्ग के सामाजिक कल्याण की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। श्री प्रदीप टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए ब्याज दर में वृद्धि से लगभग 5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनमें से अधिकतम रोजगार की सबसे लोकप्रिय श्रेणी में हैं।एनईएफ के निदेशक श्री आर.के. जोशी ने गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों को एक या अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से कवर करने की सरकार की दूरदर्शी दृष्टि का स्वागत किया, चाहे वे नियोजित हों या स्व-रोजगार वाले, किसान हों, वरिष्ठ नागरिक हों या जरूरतमंद हों।
-
-कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा
बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक टीएल की बैठक में महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड सहित शासन की विभिन्न प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत ऑनलाइन एंट्री पर ज्यादा फोकस करने को कहा है। बैठक में बताया गया कि जिले में 11 तारीख तक 2.23 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन महिला स्व सहायता समूह को सौंपने को कहा है। सभी एसडीएम पखवाड़े भर के भीतर शासन के इस आदेश का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने एक दिव्यांग यात्री का निजी बस वहां में दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ को कार्रवाई करने को कहा है । उन्होंने कहा कि कार्रवाई के साथ ही पीड़ित यात्री को आने-जाने के लिए आजीवन फ्री पास उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग के मामले में स्थानीय राजस्व अधिकारियों जैसे पटवारी आरआई की भी जिम्मेदारी तय करने को कहा है ।उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।अंतर विभागीय विभागीय समन्वय की चर्चा के दौरान यह जानकारी सामने आई की तखतपुर के चोरभट्टी सरकारी फार्म हाउस में भरनी पंचायत के सचिव ने अवैध कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अवैध कब्जा हटाने के निर्देश एसडीएम को दिए।बैठक में नर्सिंग एक्ट 2023 के विभिन्न प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरुवंशी,शिवकुमार बनर्जी, सीएसपी सुजाता कुमार सहित सभी विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। -
बिलासपुर, /बिलासपुर तहसील के मोपका सर्किल के राजस्व निरीक्षक निखिल कुमार झा का तबादला मस्तुरी तहसील के पचपेड़ी सर्किल में किया गया है। वहीं पचपेड़ी के आरआई सुश्री ममता तिर्की का स्थानांतरण मोपका सर्कल बिलासपुर किया गया है। कलेक्टर बिलासपुर ने प्रशासनिक सुविधा के लिहाज़ से इस आशय के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्थानांतरित निरीक्षकों को 7 दिवस के भीतर अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।
-
बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने इत्मीनान से एक-एक फरियादी से मिलकर उनसे आवेदन लिए और इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जनदर्शन में पहुंची महिलाओं से चर्चा कर महतारी वंदन योजना की जानकारी दी और लाभ उठाने के लिए 20 तारीख तक आवेदन देने को कहा है। लगभग दो सौ लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपे।
जनदर्शन में शहर के बंधवापारा निवासी श्री रामनाथ साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर भरण पोषण अधिनियम के तहत अपने बच्चों से राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खजुरी (तखतपुर) के सरपंच ने अपने गांव में बने पानी टंकी को चालू करने को कहा। उन्होंने बताया कि टंकी बने पांच साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को परीक्षण कर जल्द चालू करने कहा है। बिल्हा के ग्राम बिटकुली निवासी 85 प्रतिशत दिब्यांगता वाले श्री यश कुमार ने बैटरी चलित तिपहिया वाहन दिलाये जाने की मांग रखी। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक समाज कल्याण को उनका नाम पंजीकृत कर वाहन आने पर प्रदान करने के निर्देश दिए। मस्तुरी के ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम बेल्हा के ग्रामीणों ने बेल्हा को अलग ग्राम पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को उनका पत्र सौंपकर परिसीमन के समय विचार करने को कहा है।
बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम मोहरा की श्रीमती दुर्गा देवी साहू ने हाॅलर मिल को बेचने की सूचना और विद्युत विच्छेद की सूचना के बाद भी निरंतर बिजली बिल भेजने की शिकायत की है। कलेक्टर ने बिजली विभाग को उनका पत्र भेजकर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए । सेमरताल के शिवकुमार साहू ने मनरेगा मजदूरी का 4 महीने का भुगतान नहीं मिलने की जानकारी देते हुए दिलाने की मांग की है। सीईटो जिला पंचायत को मामले का निराकरण करने कहा गया है। जूना बिलासपुर के पुष्पेन्द्र गुप्ता ने प्रधाममंत्री मुदा्र योजना के तहत बैंक से कारोबार के लिए वित्तीय सहायता के लिए अर्जी दी है। उद्योग विभाग को उनका आवेदन भेजते हुए आवश्यक पहल के निर्देश दिए गए हैं। गतौरा की मीनादेवी अग्रवाल ने लो वोल्टेज की समस्या के कारण अपने डेयरी फार्म संचालन में आ रही कठिनाईयों से कलेक्टर को अवगत कराया। -
-जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को सौंपी सूची
-दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से नहीं आ रहे स्कूल
बिलासपुर / स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से 20 शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनधिकृत रूप से नदारद हैं। इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज टीएल की बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्लीबंद (कोटा)के शिक्षक श्री बत्तीलाल मीना 11 वर्ष से, श्रीमती मनोरमा तिवारी रिस्दा 10 साल से, श्रीमती प्रेमलता पाण्डेय नवागांव 9 साल से, श्री राकेश उरांव दर्रीघाट 8 साल से, श्रीमती अल्का महतो फरहदा 7 साल से, श्रीमती नलिनी अग्रवाल दर्रीघाट 6 साल से, श्री दिव्यनारायण रात्रे 6 साल से, श्री स्टेनली मार्क एक्का तिफरा, 5 साल से, बसंत कुमार लकड़ा ओखर 5 साल से, श्रीमती शारदा सिंह, मोढ़े 5 साल से, यशवंत कुमार साहू डण्डासागर 3 साल से, मेघा यादव परसापानी 3 साल से, हरीराम पटेल भटचैरा 3 साल से, शिवकुमार बछालीखुर्द 2 साल से, अमन मिरी 22 महीने से, श्याम सुंदर तिवारी सीपत 18 माह से, राकेश मिश्रा बेलसरा 18 माह से, मदनलाल श्यामले कंआंजति 17 माह से, रामबिहारी ताम्रकार मस्तरी 15 माह से तथा शशिकान्त यादव सीस 11 महीने से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि लगातार तीन साल से अधिक अवधि से शासकीय सेवा से बाहर रहने पर कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश हैं। - -ग्रामीणों को दी जा रही है शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारीबालोद । छत्तीसगढ़ शासन जनसपंर्क विभाग द्वारा बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कलाकारों के द्वारा अपनी रोचक प्रस्तुति के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनों की जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करहीभदर, लाटाबोड़ एवं रविवार 11 फरवरी को बालोद विकासखण्ड के ग्राम पीपरछेड़ी, बेलमाण्ड, तरौद में कला जत्था का आयोजन किया गया। कला जत्था के माध्यम से ग्रामीणों को महतारी वंदन योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, श्री रामलला दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुषमान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
- -संबंधित बीमा कंपनी, कृषि, राजस्व अधिकारियों को 72 घण्टे के भीतर सूचित करना आवश्यकबालोद । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 में रबी फसलों का फसल बीमा कराने वाले कृषकों को स्थानीय आपदा अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, बादल फटना तथा आकाशीय बिजली से आगजनी के कारण अधिसूचित फसल में नुकसान होने पर उसके व्यक्तिगत खेत स्तर के आधार पर क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि यदि प्रभावित इकाई में 25 प्रतिशत से ज्यादा हानि होती है तो जिला स्तरीय संयुक्त समिति द्वारा सेम्पल जांच कर क्षतिपूर्ति का निर्धारण किया जाएगा। जिसके अनुसार प्रभावित इकाई में सभी बीमित पात्र कृषकों को क्षतिपूर्ति देय होगी। उन्होंने बताया कि कृषक इसकी सूचना संबंधित क्रियान्वयक बीमा कंपनी के सीधे टोल फ्री नंबर एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के हेल्प लाईन नंबर 18002660700 पर या लिखित रूप से स्थानीय कृषि, राजस्व अधिकारियों संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि, राजस्व पदाधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय सीमा 72 घंटे के भीतर बीचित फसल के ब्यौर, क्षति की मात्रा तथा क्षति का कारण सहित सूचित करना होगा। कृषकों के द्वारा फसल क्षति की जानकारी स्थानीय बैंक, वित्तीय संस्था, राजस्व विभाग, कृषि विभाग को दिये जाने के उपरांत 48 घंटे के भीतर क्षतिग्रस्त बीमित फसल के ब्यौरा तथा क्षति का कारण सहित जानकारी क्रियान्वयक बीमा कंपनी को सूचित किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत स्थानीय आपदा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि आदि से हुई फसल क्षति की जानकारी कृषक सीधे टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर शिकायत निवारण पोर्टल में कर सकते हैं। file photo
- -विवाहित कन्याओं को 21 हजार रुपए का चेक एवं गृहस्थ जीवन हेतु दिए गए उपहारदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा 11 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन ग्राम हनोदा में सम्पन्न हुआ। जिसमें गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोंचारण व विधि विधान से 55 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उक्त विवाह में मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकर एवं उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने नव विवाहिता जोड़ो को आशीर्वाद तथा सुखमय जीवन की कामना के साथ-साथ उपहार प्रदान किये। विधायक श्री ललित चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर जरूरतमंद की मदद के लिए प्रतिबध्द है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह बहुत ही अच्छी योजना है, आने वाले समय में सामूहिक विवाह का आयोजन और भी किया जायेगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होने सभी जोड़ों से परिवार में बन्धकर रहने की अपील भी की। नव विवाहित कन्याओं को 21 हजार रुपए का चेक और गृहस्थ जीवन हेतु सामग्री प्रदान की गई।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार योजना अन्तर्गत दुर्ग ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्र से आई कन्याओं का विवाह करवाया गया। जिसमें सेक्टर हनोदा से 10, जेवरा से 06, ननकट्टी 03, अण्डा से 09, चन्द्रखुरी से 09, नगपुरा से 03, अंजोरा से 09, उतई से 03, रसमड़ा से 03 इस तरह कुल 55 कन्याओं को लाभांवित किया गया।
- दुर्ग / जिला खनिज संस्थान की शासी परिषद की बैठक मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई हैं। जिला शासी परिषद जिला खनिज संस्थान न्यास की अध्यक्ष कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अनुमोदित एवं स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों का पुनः अनुमोदन हेतु चर्चा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया हैं।
- - बच्चे के भविष्य को देखते हुए आवेदिका ने की छात्रवृत्ति राशि की मांग- जनदर्शन में प्राप्त हुए 142 आवेदनदुर्ग /प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 142 आवेदन प्राप्त हुए।विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद निवासी ने सीवरेज टैंक को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद में हाउसिंग बोर्ड द्वारा सीवरेज टंकी बनाया गया है। जर्जर अवस्था में होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी बहते रहता है, जिसकी बदबू और गंदगी से कॉलोनीवासी परेशान है। वर्तमान में घर के सामने एक और सीवरेज टंकी बनाई जा रही हैं । इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।नगपुरा निवासी ने छात्रवृत्ति राशि प्रदान किए जाने की मांग की। आवेदिका ने बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम कर परिवार एवं बच्चे के पढ़ाई का खर्च उठाती है। वर्तमान में पढ़ाई का खर्च उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे के भविष्य को देखते हुए उन्होंने छात्रवृत्ति राशि की मांग की। इस पर कलेक्टर ने आदिमजाति एवं कल्याण विकास विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । शारदापारा केम्प 2 के निवासियों ने स्कूल के पास कचरा डम्प न कर उस स्थान पर बच्चों के खेलकूद के लिए आरक्षित करने आवेदन दिया। युग निर्माण स्कूल के पास कूड़ा कचरा डम्पिंग किया जाता है, जिसके कारण यहां रहने वाले आसपास के घरों में कचरा उड़कर अंदर घर में पहुंच जाता है। एकत्रित किए गए कूड़ा कचरा से दुर्गंध आती है। इससे आवारा मवेशियों का आना भी लगा रहता है। कचरे के बदबू से गंभीर संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है। डम्पिंग किए जाने वाले स्थान पर वृक्षारोपण कर बच्चों के खेलकूद के लिए आरक्षित करने हेतु आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। राशन कार्ड में नाम जोड़वाने, छत के ऊपर से बिजली तार हटाने, राशनकार्ड बनाने, अवैध कब्जा इत्यादि से संबंधित आवेदन के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास के अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
- दुर्ग / राज्य शासन के गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगवा ने आज मंत्रालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टर, एसपी और जिला जेल अधीक्षक से जेलों की समस्याओं और जीएडी से जिला समिति गठन और कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान एनआईसी दुर्ग में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविन्द एक्का एवं जिला जेल अधीक्षक उपस्थित थे।
- -कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देशरायपुर/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रॉस सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनचौपाल में 42 आवेदन आए। कलेक्टर ने आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों से कहा।जनदर्शन में आज ग्राम करहीडीह के किसान श्री फूलसिंह वर्मा ने किसान समृद्धि योजना अंतर्गत विद्युत नहीं मिलने, ग्राम नरदहा निवासी चंदूलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, राजधानी के ब्राह्मण पारा के हनुमान मंदिर विकास समिति ने अवैध कब्जे की शिकायत, गुढ़ियारी निवासी श्री प्रवेश ठाकरे ने अपनी जमीन के नक्शे में त्रुटि सुधार करवाने, गोकुल नगर ग्वाल पाल संघ ने डेयरी क्षेत्र के बीच में नगर निगम रायपुर द्वारा प्रस्तावित मितानीन सामुदायिक भवन को अन्य जगह बनवाने, विजयलक्ष्मी वर्मा ने राशन कार्ड से अपना नाम कटवाने, भानपुरा निवासी लालाराम मंडले ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत, ग्राम संडी के किसान चंद्रशेखर वर्मा ने धान बेचने के उपरांत राशि आहरण न होने की समस्या संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर यथासंभव निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया।उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जन चौपाल का आयोजन होता है। जहां जनसामान्य अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते है।







.jpg)










.jpg)

.jpg)






