- Home
- छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री ने दूर से देख आत्मीयता से पुकारा, वहां क्यों खड़े हो, पास आओरायपुर । अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति की सेवा में बिताने वाले जागेश्वर राम ने इस विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षा के लिए भी विशेष रूप से कार्य किया और इसमें उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सहयोग मिला।श्री साय जब मुख्यमंत्री बने तब जागेश्वर उनसे मिलने नंगे पांव ही राज्य अतिथि गृह आए। मुख्यमंत्री ने उन्हें जब दूर से देखा तो आत्मीयता से आवाज लगाई। ऊहां कहां खड़े हस, ऐती आ।दरअसल जागेश्वर राम और मुख्यमंत्री श्री साय के बीच आत्मीयता की जो कड़ी जुड़ी, वो प्रदेश की अति पिछड़ी जनजाति मानी जाने वाली बिरहोर जनजाति की वजह से जुड़ पाई। जागेश्वर राम महकुल यादव जाति से आते हैं। अपने युवावस्था के दिनों में जब पहली बार वे बिरहोर जनजाति के संपर्क में आये तो इस विशेष पिछड़ी जनजाति की बेहद खराब स्थिति ने उन्हें बेहद दुखी कर दिया। वे शेष दुनिया से कटे थे। शिक्षा नहीं थी, वे झोपड़ियों में रहते थे। स्वास्थ्य सुविधा का अभाव था। उन्होंने संकल्प लिया कि अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति के बेहतरी में लगाऊंगा। यह बहुत बड़ा मिशन था और इसके लिए उन्होंने अपनी ही तरह के संवेदनशील लोगों से संपर्क आरंभ किया। इसके चलते वे तत्कालीन सांसद श्री विष्णु देव साय के संपर्क में आये। श्री राम ने उनके समक्ष इस जनजाति के विकास के लिए योजना रखी। सांसद ने उन्हें पूरे सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद सांसद श्री साय के सहयोग से भीतघरा और धरमजयगढ़ में आश्रम खोले। शुरूआत में ऐसी स्थिति थी कि लोग आश्रम से अपने बच्चों को घर ले जाते थे लेकिन जब आश्रम में पहली पीढ़ी के बच्चे पढ़कर निकले और उनके जीवन में सुखद बदलाव आये तो बिरहोरों ने अपने बच्चों को यहां भेजना शुरू किया। इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए राज्य अलंकरण समारोह में उन्हें शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- -जगदलपुर में जीर्णोंद्धार के बाद ज्ञानगुड़ी केंद्र का लोकार्पण-विज्ञान की शिक्षा के लिए नए विज्ञान शाला का भी हुआ शुभारंभ-ज्ञानगुड़ी में नीट, जेईई, सीयूटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की करायी जाती है तैयारी-छात्र-छात्राओं को विज्ञान की पढ़ाई के लिए अब मिलेगी बेहतर सुविधारायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को बस्तर प्रवास पर जगदलपुर के धरमपुरा में 25 लाख रुपए लागत से निर्मित ज्ञानगुड़ी तथा 45 लाख रुपए से नवनिर्मित विज्ञान शाला का लोकार्पण करने के पश्चात ज्ञानगुड़ी के स्मार्ट क्लास रूम एवं विज्ञान शाला का अवलोकन किया। इस दौरान वे ज्ञानगुड़ी में अध्ययनरत बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों को छेरछेरा पुन्नी और गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए उन्हें पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ज्ञानगुड़ी के बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। शिक्षा केवल डिग्री लेकर नौकरी पाना नहीं है बल्कि अच्छा समाजसेवक बनने, अच्छा व्यवसाय करने, अच्छी खेती-किसानी करने सभी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है।मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने का आश्वासनऐश्वर्या नायर के पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी डॉ. रमन सिंह की सरकार ने सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के लिए बहुत काम किया था, बस्तर संभाग में एजुकेशन हब बनाये, जिसे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी देखकर सराहना की। अब चौथी बार फिर से हमारी सरकार बनी है तो इस दिशा में और अच्छा प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने अंकिता ठाकुर के सुझाव पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए विचार करने आश्वस्त किया।तनाव मुक्त होकर करें परीक्षा की तैयारीमुख्यमंत्री ने कंचन यादव के छत्तीसगढ़ी में पूछे सवाल परीक्षा के भय को कम करने के बारे में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो छात्र-छात्राओं से निरन्तर चर्चा कर उन्हें पढ़ाई और परीक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में आगामी 29 जनवरी को फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर परीक्षा पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने तनावमुक्त होकर बिना डर या भय के अपने लक्ष्य को पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करने बच्चों को प्रेरित किया।नई शिक्षा नीति से आएगा बदलावमुख्यमंत्री ने ज्ञानगुड़ी के बच्चों से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि अब तक लार्ड मैकाले की अंग्रेजी शिक्षा नीति लागू थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नई शिक्षा नीति से शिक्षा में बहुत बदलाव आएगा। इससे बच्चों को डिजिटल शिक्षा सहित व्यवहारिक और व्यवसायिक शिक्षा मिलेगी और बच्चे भविष्य में स्व-रोजगार एवं उद्यम की ओर अग्रसर होंगे। वहीं नई शिक्षा नीति में खेलकूद सहित योग और शारीरिक शिक्षा की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस नवीन शिक्षा नीति से बच्चों के पालकों पर दबाव कम होगा।छात्र बीमा योजना की मिली राशिमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छात्र बीमा योजनान्तर्गत 17 प्रकरणों में एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में उन्होंने ज्ञानगुड़ी के शिक्षकों के लिखित दसवीं विज्ञान एवं बारहवीं कृषि विज्ञान, बारहवीं जीव विज्ञान, बारहवीं कक्षा के केमेस्ट्री एवं बारहवीं फिजिक्स विषय के प्रश्नों एवं उत्तरों के संकलन पुस्तकों का विमोचन किया गया।मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट किया गया भेंटकार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय को छात्र राधाकृष्ण ने उनका पोट्रेट भेंट किया। मुख्यमंत्री ने छात्र के हुनर की तारीफ की और धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना सहित अनेक जनप्रतिनिधि और शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।ज्ञान को बढ़ाने के लिए बनी है गुड़ीबस्तर के स्थानीय बोली में ज्ञानार्जन का आशय सीखने-समझने और गुड़ी को पवित्र स्थल के रूप में जाना जाता है। यही वजह है कि यहां पर देव स्थलों को गुड़ी के तौर पर मान्यता है। बस्तर के लोगों की इसी पावन विचार के मद्देनजर इसे ज्ञान का मंदिर अर्थात ज्ञानगुड़ी के नाम से बच्चों के लिए बनाया गया है।ज्ञानगुड़ी बस्तर जिले और संभाग के जरूरतमंद व प्रतिभावान स्कूली बच्चों को नीट, जेईई, सीयूटी, आईसीएआर, पीएटी, पीपीएचटी, बीएसी नर्सिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य को लेकर ज्ञानगुड़ी अकादमी संचालित की जा रही है। इस ज्ञानगुड़ी संस्था के लिए प्रशासन द्वारा पृथक से शिक्षा विभाग के भवन को जीर्णाेद्धार कर नया रूप दिया गया है। नए भवन में दो स्मार्ट क्लास, एक छोटा ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी की सुविधा दी जा रही है।ज्ञानगुड़ी के समीप ही विज्ञान शाला बनाया गया है, जिसमें विज्ञान के विभिन्न मॉडल तथा प्रादर्श रखे गए हैं। जिससे ज्ञानगुड़ी में अध्ययनरत बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई हेतु बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही बच्चे प्रयोगशाला के माध्यम से छोटे-छोटे प्रयोग कर विज्ञान की समझ को बढ़ा सकेंगे।
- -योग्य प्रत्याशी को चुनने से ही होगा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान: मंत्री बृजमोहन अग्रवालरायपुर / युवा शक्ति को केवल वोट नहीं देना है बल्कि अपने आस-पास के लोगों को जागरूक भी करना है। लोगों को बताना होगा कि योग्य प्रत्याशी को चुनने से ही होगा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान। यह बात वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। जहां वर्चुअल माध्यम के जरिए ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने देश भर के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर भी अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका है। जो खुद जागरूक होने के साथ ही समाज को भी जागरूक बनाता है। हमारे युवा उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षाओं से परिपूर्ण हैं। जिसके पास सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि नौजवान कल का नागरिक हैं। लेकिन वो आज के नागरिक है, जो बेहतर भारत का निर्माण कर सकते हैं। पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चुनकर एक मजबूत राष्ट्र के नींव रखी जा चुकी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
- -उपमुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिला के अमलीडीह, मजगांव, समनापुर और नेवारी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 33 लाख रूपए की घोषणा की-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा मां शाकम्भरी जयंती में शामिल हुएरायपुर, 25 जनवरी 2024/ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज गुरुवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित मां शाकंभरी जयंती आयोजन में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा बोडला विकासखंड के ग्राम मोतिमपुर, बरपेलाटोला, अमलीडीह, मजगांव, समनापुर और नेवारी में आयोजित शाकंभरी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मां शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने सभी को मां शाकम्भरी देवी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मातृत्व शक्ति, माता-बहनों की सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने का निर्णय लिया है। जो सिर्फ महिलाओं को समर्पित होगा व इस सदन में महिलाएं पारस्परिक, पारिवारिक सांस्कृतिक, व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करेंगी।शाकंभरी जयंती के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने समाज के उत्थान के लिए ग्राम अमलीडीह में मरार समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम मजगांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, आहाता निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम समनापुर में भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपए, आहता निर्माण के लिए 03 लाख रूपए, ग्राम नेवारी में भवन निर्माण के लिए 08 लाख रूपए देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र और ग्राम विकास के लिए जो भी मांग और समस्याओं को संज्ञान में लाया जाएगा, उन्हें भी प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चन्द्रवंशी, श्री ईश्वरी साहू, पोखराज सिंह परिहार, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री मनीराम साहू, श्री मयंक गुप्ता सहित पंच, सरपंच, समाजिक पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और वन देवी के रूप में भी पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने पटेल समाज की तारिफ करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। उन्होंने कहा कि समाज पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का मूल व्यवसाय खेती-किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटेल समाज को अब कृषि के क्षेत्र के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र मे अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान की खरीदी किया जा रहा है। राशनकार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया गया है। 02 वर्ष के धान के बोनस राशि 3 हजार 716 करोड़ रूपए 13 लाख किसानों के खाते में हस्तांतरित किया है।
- भूमकाल आंदोलन के क्रांतिकारी वीरों का मुख्यमंत्री ने किया पुण्य स्मरणरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जिला मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा स्थित क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र परिसर में भूमकाल आंदोलन के नायक वीर डेबरीधुर जी की प्रतिमा का और उनके जीवन परिचय पर आधारित शिलालेख का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने भूमकाल आंदोलन के क्रांतिकारी डेबरीधुर के योगदान का पुण्य स्मरण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बस्तर के भूमकाल विद्रोह में आदिवासी जननायक वीर गुंडाधुर के साथ क्रांतिकारी डेबरीधुर जैसे कई अन्य नायकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। बस्तर के आदिवासी नायकों का योगदान अविस्मरणीय और अतुलनीय है। श्री साय ने कहा कि बस्तर क्रांतिकारियों की धरती है। यहां के आदिवासी जननायकों ने अपनी वीरता और साहस से दमनकारी शक्तियों का पूरजोर मुकाबला किया। वीर गेंदसिंह, हिड़मा मांझी, नागुल दोरला, वीर झाड़ा सिरहा जैसे अनेकों बस्तर के वीरों ने अपनी माटी की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।इस मौके पर विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, श्री बैदूराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप सहित बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी., महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. एस. कुरील, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. भी उपस्थित थे।गौरतलब है कि डेबरीधुर बस्तर के महान भूमकाल विद्रोह 1910 के महानायक गुण्डाधूर के निकट सहयोगी क्रांतिकारी और बलिदानी के रूप में जाने जाते हैं। बस्तर के ग्राम एलेंगनार में जन्में डेबरीधुर धुर्वा जनजाति के आदिवासी युवक थे। उनका वास्तविक नाम बोरगाधुर था, लेकिन तीर धनुष, तलवार, कुल्हाड़ी आदि हथियार चलाने सहित अन्य सभी कार्य बायें हाथ से करने के कारण वे डेबरीधुर कहलाए। बस्तर अंचल में डेबरी का अर्थ बायाँ होता है।डेबरीधुर ने अपने वीर साथी क्रांतिकारी नायकों के साथ अंग्रेजों के शोषण, अनाचार, दमन और अत्याचार से बस्तर को मुक्त करवाने के लिए गाँव-गाँव में बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक व संगठित कर संघर्ष के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने गुण्डाधुर के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई का नेतृत्व किया।भूमकाल विद्रोह विश्वासघातियों के कारण अंग्रेजों के पक्ष में जाने लगा। डेबरीधुर गिरफ्तार कर लिए गए। सम्भवतः दिनांक 29 मार्च 1910 को उन्हें जगदलपुर स्थित गोलबाजार के इमली के वृक्ष में फांसी दे दी गई। उस समय उनकी उम्र महज 22 वर्ष की थी। भूमकाल के इस वीर महायोद्धा के अमूल्य बलिदान को बस्तर कभी विस्मृत नहीं कर सकेगा। भूमकाल के स्मृति दिवस 10 फरवरी को प्रतिवर्ष आदिवासी समाज द्वारा वीर गुण्डाधुर और डेबरीधुर सहित आंदोलन के सभी नायकों के शहादत को यादकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
- पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री को धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया राजिम कुंभ आने का न्यौता-अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से लिया आशीर्वादरायपुर, / धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को राजधानी रायपुर के कोटा-गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया और उन्हें राजिम कुंभ में आने का न्योता दिया। धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल गुढ़ियारी पहुंचकर अनिरूद्धाचार्य जी महाराज के भागवत कथा में शामिल हुए और उनसे आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक और भक्तिमय प्रवचन का आनंद लिया।पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल के न्योता पर सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि राजिम कुंभ में जरूर आयेंगे। उन्होंने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा का वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीरामलला का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे, सरल और धर्मपरायण है। धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी त्रिवेणी संगम राजिम पधारने की सहमति देने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री की वाणी में जादू है। जनमानस में उनका गहरा प्रभाव है।
-
• राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित दर्शक-दीर्घा में अनेक विशिष्ट-जन होंगे उपस्थित
• मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की विशिष्टता और सुंदरता को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण अवसररायपुर // अपने अनूठे विषय को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो रही छत्तीसगढ़ की झांकी "बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार" कल 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदर्शित होगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित देश के शीर्षस्थ लोगों, विशिष्ट अतिथियों तथा आम-नागरिकों की दर्शक-दीर्घा में उपस्थिति होगी। अनेक देशों के अतिथिगण भी गणतंत्र-दिवस की परेड में आमंत्रित होते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की विशिष्टता और सुंदरता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का यह महत्वपूर्ण अवसर होगा।देश के 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी को इस साल नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र-दिवस परेड में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। परेड के लिए स्पर्धा में शामिल 28 में से 16 राज्यों की झांकियों का चयन किया गया है। झांकी का रोचक विषय और डिजाइन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति को रिझाने में कामयाब रहा। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम 'भारत लोकतंत्र की जननी' पर आधारित है। यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। इस झांकी में केंद्रीय विषय "आदिम जन-संसद" के अंतर्गत जगदलपुर के "मुरिया दरबार" और कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर में स्थित "लिमऊ-राजा" को दर्शाया गया है।हाल ही में नई-दिल्ली की रंगशाला में प्रेस-रिव्यू के दौरान प्रदेश की झांकी ने नेशनल-मीडिया से जमकर तारीफें बटोरी हैं। - रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़वासियों को गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा है कि हम अब गणतंत्र के रूप में 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। संविधान के लागू होने के दिन से लेकर आज तक हमारी यात्रा अद्भुत रही है। प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है और एक राष्ट्र के रूप में हमने मिल-जुलकर जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं, उनका हम उत्सव मनाते हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि भारत को लोकतन्त्र की जननी कहा जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में हम एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में सफल हुए हैं। संविधान में निहित आदर्शों पर चलकर श्री मोदी ने निरंतर हमारे गणतंत्र को राह दिखाई है। बाबा साहेब अम्बेडकर और अन्य विभूतियों ने हमें एक मानचित्र तथा एक नैतिक आधार प्रदान किया। उस राह पर चलने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम काफी हद तक उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे भी हैं।
- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गयारायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देशभर के 5,800 एवं छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 50 लाख नव युवा मतदाताओं से जुड़े। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, जिसमें नव युवा मतदाताओं का स्वागत किया गया।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नमो नव मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का कार्यक्रम में स्वागत किया। इस 10 साल कार्यकाल में आए क्रांतिकारी बदलाव के बारे में श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदृष्टि के कारण भारत विकसित भारत की राह पर है जो 2047 तक हो जाएगा। भारत में गरीब हो, युवा हो, किसान हो और या नारी शक्ति, मोदी की गारंटी में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कारण आज 500 वर्ष बाद रामलला अपने घर में विराजमान हो सके हैं। जनता के आशीर्वाद के कारण ही यह सब हो रहा है। जनता का प्यार और उमीद श्री मोदी पर है। श्री नड्डा ने कहा सपने नहीं, हकीकत बुनते है, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नव मतदाताओं को नमन करने का कार्यक्रम है| सभी नव मतदाताओं को भारत का भाग्य निर्माण करने के लिए नमन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं को अपना और भारत का भविष्य तय करना है। आने वाले 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, ऐसे में जिला, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले चुनाव में नव मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या रहेगी? जिस तरह 1947 से पच्चीस साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र करवाने का सारा दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक नौजवानों के कंधों पर भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी है। हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेक लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18-25 के बीच ही थी। उनके नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं। आपके पास भी एक ऐसा ही मौका है। विकसित भारत के अमृत काल की गाथा में आपका नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाए, यह युवाओं को तय करना है। हमारे देश के युवा का एक वोट और देश की दिशा एक दूसरे से जुड़े हैं, आपका एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था बनाएगा, आपका एक वोट भारत तेज रिफार्म को उसकी गति को आगे बढ़ाएंगे, आपका एक वोट भारत में एक स्थिर व बहुमत वाली सरकार लाएगा, आपका एक वोट डिजिटल क्रांति और ऊर्जा बढ़ायेगा, आपका एक वोट भारतीय को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुँचाएगा, इसलिए आपके वोट में बहुत बड़ी ताकत है।भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि इसमें प्रदेशभर के 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का सम्बोधन सुना। प्रधानमंत्री ने युवाओं को उनके वोट की ताकत की अहमियत बताई। उनके वोट से धारा 370 हटी है, उनके वोट कारण हो दुनिया में उच्च स्थान पर है, युवाओं के वोट के कारण ही वन्दे भारत जैसी सुविधा है, युवाओ के वोट के कारण ही हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा चांद पर भारतीय झंडा लहर रहा है। श्री भगत ने बताया कि हमने जो लक्ष्य नमो नव मतदाता सम्मेलन के लिए लिया था, उसको हमने प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से युवाओं जो अपेक्षा व्यक्त की है, उसको हम पूर्ण करेंगे।
- -खाद्य विभाग ने ऑनलाईन की सुविधा देकर नवीनीकरण की प्रक्रिया को बनाया आसानरायपुर /छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया है। खाद्य विभाग ने राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा देकर इसे काफी आसान बना दिया है। पहले दिन आज एक लाख 41 हजार 547 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्र्रस्तुत किया, इनमें से एक लाख 33 हजार 640 लोगों ने स्वयं मोबाइल एप्प के माध्यम से तथा 7 हजार 907 हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान संचालक के माध्यम से नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप्प के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया के राशनकार्डधारी हितग्राही भी उत्साह के साथ अपना कार्ड का नवीनीकरण करवा रहे हैं। बगिया निवासी श्रीमती सरस्वती बाई ने प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए आवेदन किया। गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। हितग्राही राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से या उचित मूल्य दुकान संचालक के माध्यम से नवीनीकरण के लिए आवेदन भी कर सकते है।बालोद जिले के ग्राम हीरापुर के राशनकार्डधारी त्रिवेणी साहू ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करना बहुत ही आसान है। राशनकार्ड नवीनीकरण करने का कार्य अपने हाथ में है, घर बैठे मोबाइल एप्प में आसानी से आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड के लिए उन्होंने ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है, उनका राशनकार्ड क्रमांक 226465366111 है। इसी प्रकार ग्राम झलमला के राशनकार्डधारी सुरूचि के पुत्र टीकेश्वर ने बताया कि उनका सामान्य राशनकार्ड क्रमांक 226465806718 का मोबाइल एप्प से आवेदन किया गया है और बहुत ही कम समय में नवीनीकरण का कार्य पूरा हो गया। छत्तीसगढ़ शासन ने ऑनलाईन की सुविधा देकर प्रक्रिया को बहुत ही सरल बना दिया है। जगदलपुर जिले के ग्राम तेलीसेमरा निवासी सुजाता राव ने भी राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया।
- रायपुर । जिंदगी में कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनके साथ पूरी जिंदगी ही बदल जाती है लेकिन हौसला हो तो जिंदगी पटरी में भी लौट आती है। ऐसी ही कहानी है देवी सेठिया की है, कभी ड्राइवर का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले तोकापाल विकासखण्ड के सिंघनपुर निवासी देवी सेठिया दूसरों को मंजिलों तक पहुंचाने का कार्य किया करते थे। तीन वर्ष पूर्व एक हादसे में गाड़ी में तिरपाल बांधते वक्त हुए हादसे से एक भरी हुई बोरी उनपर आ गिरी और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी। अचानक हुई दुर्घटना से उनका चलना दूभर हो गया। रायपुर में कई अस्पतालों में उपचार एवं ऑपरेशन के उपरांत भी उनका चलना फिरना पूरी तरह बंद हो गया। उनके घर की स्थिति खराब हो गयी।इस संबंध में देवी सेठिया बताते हैं कि हादसे के बाद उनकी हिम्मत ही खत्म हो गयी था। दिन भर घर में बिस्तर में पड़े-पड़े सोचते काश वो अपने पैरों में खड़े होकर चल पाते पर दूसरे के सहारे आने जाने को मजबूर हो गए थे और दूसरे के ना होने पर अपने आप को बहुत असहाय महसूस करते थे। पत्नी की आय एवं खेतों में काम द्वारा प्राप्त छोटी सी आय में घर का गुजारा होना मुश्किल हो जाता था। अब समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित ट्राई सायकल के मिल जाने से उन्हें हौसला मिला है। अब वे दूसरे पर निर्भर नहीं है। अब वे स्वयं का व्यापार करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अब वे अपना खुद का छोटा सा व्यवसाय चालू कर घर का पोषण कर सकेंगे।
- रायपुर, । उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिला के ग्राम मिनमिनिया मैदान मे पटेल परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। श्री शर्मा ने क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया। उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चन्द्रवंशी, श्री ईश्वरी साहू, श्री जितेंद्र पाण्डेय, श्री मयंक गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- -राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से मताधिकार का सदुपयोग करने किया गया जागरूक-निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानितरायपुर / छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी पी शर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र को निरंतर सुदृढ़ करने और लोकतंत्र की सफलता में मतदाताओं की सशक्त तथा अहम भूमिका है। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अपने मताधिकार का उपयोग करना मतदाताओं का अधिकारी भी है और कर्तव्य भी। इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पी एस ध्रुव, जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।न्यायमूर्ति श्री टी. पी. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों में भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़नी चाहिए । उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम मतदान के अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य के महत्व को स्वयं समझे और साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करें।राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है जो आश्वस्त करता है कि देश में लोकतंत्र आने वाले दिनों में और सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगातार पारदर्शिता बढ़ती जा रही है जो यह भी आश्वस्त करती है आम मतदाताओं की भूमिका बढ़ रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।न्यायमूर्ति श्री टी पी शर्मा एवं कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कृषि महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता पर आधारित एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में प्रदेशभर में आयोजित किए जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियानों पर आधारित छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।राज्य स्तरीय समारोह के दौरान निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी पी शर्मा तथा कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने जिला सूरजपुर के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस श्री संजय अग्रवाल, जिला गरियाबंद के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस श्री आकाश छिकारा और राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला (स्वीप) पुरस्कार से जिला कांकेर के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला व जिला धमतरी के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी को सम्मानित किया ।इसके अलावा निर्वाचकीय कार्यों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने हेतु विशेष जूरी पुरस्कार से जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंदर यादव (नोडल अधिकारी स्वीप) को और उत्कृष्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरस्कार से उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मुंगेली के श्री प्रवीण तिवारी, जिला सूरजपुर की सुश्री प्रियंका वर्मा और जिला कबीरधाम के श्री रितुराज बिसेन को सम्मानित किया गया।इसी तरह बेस्ट इलेक्शन सुपरवाइजर पुरस्कार जिला रायगढ़ के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षड़ंगी, सर्वश्रेष्ठ क्रियेटिव तैयार करने हेतु राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार जिला कोरिया के पटवारी श्री योगेश कुमार गुप्ता, उत्कृष्ट रिटर्निंग ऑफिसर पुरस्कार कोरबा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री श्रीकांत वर्मा, कुरूद विधानसभा के श्री सोनाल डेविड, रायपुर शहर दक्षिण के श्री पुष्पेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुरस्कार से कोरबा जिला के श्री भूषण मंडावी, राजनांदगांव जिला के श्री विजय कोठारी, मुगेली जिले की सुश्री छाया अग्रवाल को सम्मानित किए गए।उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुरस्कार से खरसिया विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री रोहित कुमार सिंह, अंतागढ़ के श्री अंजोर सिंह पैकरा, प्रेमनगर के श्री रवि सिंह, बेमेतरा की सुरूचि सिंह, सिहावा की सुश्री गीता रायस्त को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ठ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुरस्कार से जिला सक्ती के श्री मनमोहन प्रताप सिंह, जिला बस्तर के श्री आशीष साहू, जिला सूरजपुर के श्री समीर शर्मा, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सुश्री प्रीति लोरोकर, जिला धमतरी के केतन कुमार भोयर, उत्कृष्ट सहायक प्रोग्रामर पुरस्कार से जिला कोरबा के शीतल अग्रवाल, जिला बस्तर के शिवभान सिंह, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के आशीष कुमार द्विवेदी, जिला राजनांदगांव के भूपेन्द्र सिंह, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के श्री ओंकार वर्मा और उत्कृष्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर पुरस्कार से जिला जांजगीर-चांपा के श्री आकाश कुमार शर्मा, जिला बीजापुर के नंदिनी देहारी, जिला जशपुर के सुनील डनसेना, जिला दुर्ग के देवप्रकाश साहू व जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के श्री रविशंकर प्रजापति को सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त सेवा मतदाताओं और मतदाता जागरूकता के लिए दो राज्य स्तरीय आइकन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव मतदाताओं को उनके मतदाता परिचय पत्र भी सौंपे गए।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अपने दो दिवसीय बस्तर दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। बस्तर जिले के बाबू सेमरा में आयोजित लोकार्पण, भूमिपूजन एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बस्तर के स्थानीय जनजातीय काष्ठ शिल्पकारों द्वारा तैयार की गई श्रीराम दरबार कलाकृति भेंट स्वरूप प्रदान की गई।इस अद्भुत कलाकृति को जनजातीय काष्ठ शिल्पकारों ने बस्तर की सागौन काष्ठ से तराश कर बनाया है। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं भक्त हनुमान के साथ दरबार में भरत और शत्रुघ्न को भी दर्शाया गया है। श्री राम दरबार की इस कृति में प्रभु श्री राम एवं माता सीता सिंहासन पर विराजमान हैं और भक्त हनुमान के साथ प्रभु श्री राम के तीनों भाई भी उनके पास विराजमान हैं ।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, यहां की भूमि उनकी माता कौशल्या की भूमि है। सरगुजा से बस्तर तक छत्तीसगढ़ में श्रीराम के पदचिन्ह हैं, ऐसी मान्यता है कि श्रीराम ने वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया था। यही वजह है कि बस्तर के जनजातीय समुदाय में भी प्रभु श्री राम को लेकर खासा महत्व है।
- -दानपुन्न पर्व छेरछेरा और शाकम्भरी जयंती पर मरार पटेल महासंघ प्रतिवर्ष की भांति प्रसादी स्वरूप निःशुल्क सब्जियों का किया वितरणरायपुर / प्रदेश के स्कूल शिक्षा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आयोजित शाकम्भरी जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शमिल हुए।मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मां शाकम्भरी जयंती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शाकम्भरी का आशीर्वाद प्रदेश को मिल रहा है और आज दान पुण्य का छेर-छेरा के पर्व है जिसके पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ मरार समाज द्वारा प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण का आयोजन किया गया। ऐसी मान्यता है कि छेर-छेरा के दिन दान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है और समृद्धि आती है। अच्छी बात है कि इस परंपरा को छत्तीसगढ़ का मरार पटेल समाज निभा रहा है।ज्ञात हो कि मरार पटेल महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में आराध्य देवी मां शाकम्भरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आज बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। दानपुण्य का पर्व छेरछेरा और मरार समाज की आराध्य देवी माँ शाकंभरी जंयती के अवसर पर प्रसादी के रूप में निःशुल्क सब्जी वितरण किया गया।
- *उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी -कर्मचारी हुए सम्मानित*बिलासपुर /14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज जिला प्रशासन द्वारा कोनी स्थित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आई. जी. श्री अजय यादव ने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें हम सभी की सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से लोगों में जागरूकता आई है। मतदान हेतु युवा वर्ग में जो जागरूकता आई है उससे न केवल उनके परिवार जागरूक होंगे अपितु समाज भी जागरूक होगा।मुख्य अतिथि की आसंदी से आईजी श्री अजय यादव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान तभी सार्थक है जब व्यक्ति स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए आगे आये। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम ’’ थीम पर किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। हम अपने अधिकारों की बात तो करते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं रहते हैं। लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा मतदान लोकतंत्र का आधार है। एक एक वोट से लोकतंत्र मजबूत बनता है। वोट देने का अधिकार हमें 18 साल इंतजार करने के बाद मिलता है।*आई. जी. ने दिलाई मतदाधिकार की शपथ -*कार्यक्रम में आईजी श्री यादव द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्परा बनाये रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।*उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित -*मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से एक बीएलओ को 6 हजार रू. प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार से अटल बिहारी विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री मनोज सिन्हा को सम्मानित किया गया। सभी रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर समेत अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही नये युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड दिया गया।*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति-*कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गानों, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और कविता की शानदार प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अगवाल, एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी, कृषि महाविद्यालय के डीन श्री आर. के. एस तिवारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।
- दुर्ग / गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 26 जनवरी 2024 को पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा प्रातः 9 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुँचकर ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन, 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.35 मार्च पास्ट, 9.40 बजे परेड कमान्डरों से परिचय, 9.45 बजे शहीद परिवारों का सम्मान, 9.55 बजे परेड कमान्डरों के साथ फोटो सेशन, 10.00 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 बजे झांकियों का प्रदर्शन एवं 10.55 बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
- कलेक्टर ने निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने दिए निर्देशयात्रियों के ठहरने बनेगा रैन बसेराबिलासपुर / तिफरा स्थित नए बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का समुचित विकास किया जायेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज इसका निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश निगम प्रशासन को दिए हैं। डीएमएफ मद से जरूरी राशि की मंजूरी दी जाएगी।यात्रियों के ठहरने के लिए रैन बसेरा,अंदर और बाहर पर्याप्त रोशनी, साफ पानी, सुरक्षा आदि तमाम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज रायपुर रोड पर तिफरा स्थित नये बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए स्टैंड में उपलब्ध मौजूदा सुविधाओं का जायजा लिया। यात्रियों सहित यातायात बस महासंघ के पदाधिकारियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों से चर्चा कर उनकी राय जानी। उनकी दिक्कतों को महसूस करते हुए कलेक्टर ने महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग रैन बसेरा, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, सीसीटीवी सहित भवन के आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सुलभ शौचालय एवम् इसके संचालन की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने वाहनों की टिकट काउंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रमुख शहरों के आने जाने की किराया सूची भी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। किसी भी हालत में शासन द्वारा निर्धारित किराये से ज्यादा वसूली नहीं करने की हिदायत दी। स्टैंड पर शाम और रात में असामाजिक तत्वों को कड़े संदेश देने नियमित रूप से पुलिस की गश्त करने को कहा है। उन्होंने बस स्टैंड में उपलब्ध दुकानों, उनके आवंटन और आमदनी की जानकारी लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सूरज साहू,प्रभारी निगम आयुक्त श्री आर के जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ध्वजारोहण करेंगे।मुख्य समारोह में प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा। प्रातः 9.03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। सवेरे 9.13 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। प्रातः 9.18 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके पश्चात प्रातः 9.48 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 10.17 बजे शासकीय विभागों की झांकी निकाली जाएगाी। इसके पश्चात प्रातः 10.47 बजे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। समारोह में 19 विभागों द्वारा आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 90 कर्मचारियों को उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव सम्मानित करेंगे।
- -कलेक्टर ने सिरगिट्टी एवं पेण्ड्री बायपास का किया दौरा-प्रदूषण फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देशबिलासपुर / सिरगिट्टी क्षेत्र में उद्योगों से निकले कचरे के प्रबंधन के लिए सीएसआईडीसी एवं नगर निगम के बीच अनुबंध किया गया है। जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से कचरे का संग्रहण एवं परिवहन बाहर निर्धारित स्थल पर किया जायेगा। सीएसआईडीसी इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क अदा करेगी। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने विगत दिनों आयोजित बैठक में औद्योगिक कचरे के निपटारे के लिए स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश सीएसआईडीसी को दिए थे।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस सिलसिले में आज सिरगिट्टी औद्योगिक इलाके का दौरा किया। उन्होंने उद्योगों से निकले कचरा के संग्रहण के लिए चिन्हांकित स्थल को फेंसिग कर सूचना फलक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उस स्थल को भी देखा जहां कचरे का अंबार लगा था और नियम विरूद्ध तरीके से इसका डिस्पोजल किया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देश के बाद इस स्थल के संपूर्ण कचरे को साफ करके मैदान का समतलीकरण किया जा चुका है। यहां पर बोर्ड भी लगाया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सिरगिट्टी के बाद आगे पेण्ड्रीडीह बाईपास इलाके का भी भ्रमण कर कोल डस्ट एवं धूल प्रदूषण के हालात का जायजा लिया।कलेक्टर ने अफसरों से जोर देकर कहा कि खुले हुए ट्रक में कोल अथवा अन्य खनिजों के परिवहन पर सख्त कार्रवाई किया जाये। धूल एवं वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में खुले में खनिज परिवहन को माना गया हैं। उन्होंने प्रदूषण मण्डल, आरटीओ, खनिज एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कई धाराओं के तहत एक साथ कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि कोई भी व्यक्ति दुबारा गलती करने से बाज आये। कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री आर.के. जायसवाल, एसडीएम श्री सूरज साहू, सीजीएम डीआईसी श्री कुसरे सहित खनिज, आरटीओ, प्रदूषण मण्डल के अधिकारी एवं जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी शामिल थे।
- -वोट करना हमारा अधिकार है इसका सभी मतदाता जरूर उपयोग करें- कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर-’’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक- कलेक्टर-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रमदुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बी.आई.टी. दुर्ग के ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर द्वारा मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। नवीन मतदाताओं ने सभी अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से बैच लगाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर ने सभी नवीन एवं पुराने मतदाताओं को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मतदान में हम सभी की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए। मतदान करना लोकतंत्र का आधार है। इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ स्वयं मतदान करना चाहिए बल्कि और साथियों को भी प्रेरित करना चाहिए। जिससे योग्य उम्मीदवार का चयन हो सके। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मिजोरम राज्य में चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह एक पहला राज्य है जहां चुनाव के दिन लोग उत्सव मनाते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी नवीन मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने सभी नवीन मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़वाने एवं त्रुटिसुधार करवाने संबंधित अधिकारी से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने उपस्थित नवीन मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भाग ले और स्वस्थ, समृद्ध देश बनाने में अपना योगदान दे। युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, मतदान करने की शपथ दिलायी। साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह दिन विशेषकर युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए है, क्योकि युवा ही लोकतंत्र के महानायक है। उन्होंने उपस्थित सभी युवा वर्गाे को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकार का उपयोग करते हुए वोट देने की अपील की। मतदान में पारदर्शिता होनी चाहिए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में युवा बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ अवश्य आगे आएंगे और अपने दृढ़ निश्चय का परिचय देंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप प्लॉन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने ’’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक किया जा है। इस थीम को मन में बैठाकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें, ताकि जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत प्राप्त हो सके। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत को इस बार सबसे अधिक करने की कोशिश की जाएगी। वोट आपका बहुत अहम है, यह गणतंत्र का स्वस्थ कदम है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के साथ ही लोकतंत्र में उन्हे सक्रिय रूप से भाग लेने की पात्रता हो जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए बेहतर समाज के निर्माण हेतु मतदान प्रक्रिया मे भाग लेवें। इसके साथ ही उन्होने नये मतदाताओ को जागरूक करने के अलावा हर स्तर के चुनाव मे भागीदारी करने की बात कही।पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने इस मौके पर नये मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा मे यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने कितना संघर्ष किया। आज इसी का परिणाम है कि आज हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे हैं। हमे अपने देश पर गर्व करना चाहिए कि आज हम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे हैं। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लें। इसका अर्थ यह भी है कि युवा मतदाता अब महान लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंग के रूप में शामिल होकर अपना अधिकार एवं कर्तव्य का निर्वहन सही रूप में करें। शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के सहयोग करें।कार्यक्रम में इसके साथ ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य डोर टू डोर करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कविता पाठन, कॉलेज के बच्चों द्वारा कविता पाठन, मतदाता जागरूकता हेतु स्पीच दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, श्री गोकुल रावटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर सहित विभागीय अधिकारी एवं स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन-2023 में निर्वाचन कार्य में संलग्न/अधिग्रहित किये गये यात्री वाहन सहित अन्य श्रेणी के वाहनों के प्रस्तुत देयकों के परीक्षण उपरांत अंतिम रूप से भुगतान कार्यवाही की जानी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी (निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी अनुसार देयक भुगतान पूर्व किसी प्रकार की आपत्ति हों तो तथ्यात्मक रूप से लिखित आवेदन 08 फरवरी को सायं 5.00 बजे तक जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दुर्ग के यातायात शाखा में श्री विनय देवांगन, राजस्व निरीक्षक, मो.नं. 8889618596 के पास जमा कराना होगा। निर्धारित तिथि उपरांत भेजे जाने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- दुर्ग, / विगत 75 वर्षों की गरिमामयी परम्परा अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में शाम 4 बजे से नागरिक एकादश और कलेक्टर एकादश के मध्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।आयोजन में जिलाधीश एकादश के संभावित खिलाड़ियों में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक श्री बी.एन. मीणा, आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव, पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविंद कुमार एक्का, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई श्री देवेश कुमार ध्रुव, आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली श्री आशिष देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी श्री चंद्रशेखर परदेशी, अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, श्रीमती योगिता देवांगन एवं श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई-3 चरोदा श्री अजय त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, श्री विनय सोनी एवं श्री दीपक निकुंज, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत, श्रीमती लता उर्वशा, श्री लवकेश ध्रुव एवं श्री उत्तम ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, श्री अनंत कुमार साहू एवं श्रीमती मीता पवार, सीएसपी श्री एम.एस. चंद्रा, श्री विश्वदीप त्रिपाठी एवं श्री आशीष कुमार बंछोर, डीएसपी श्री अलेक्जेंडर किरौ, श्री संजय पुंधीर, श्री चंद्रप्रकाश तिवारी एवं श्री सतीश ठाकुर, जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह छत्रीय, तहसीलदार सुश्री ख्याति नेताम, श्री प्रकाश सोनी, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री पंचराम सलामे, सुश्री ममता टावरी एवं श्री पवन ठाकुर, सहा. आयुक्त श्री राजेश जायसवाल, खनिज अधिकारी श्री दीपक मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय कुमार जायसवाल, कोषालय अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शैलाभ साहू, जिला पंजीयक सुश्री पुष्पलता ध्रुवे, खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, उपसंचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा, जिला खेल युवा कल्याण विभाग श्री विलियम लकड़ा, मुख्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री हरीश सक्सेना, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग श्री विमल बगवईया, उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री आशुतोष पांडेय, उपसंचालक मत्स्य विभाग श्रीमती सीता चंद्रवंशी, उपसंचालक उद्यानिकी श्रीमती पूजा साहू जिला एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा शामिल हैं।इसी प्रकार नागरिक एकादश समूह में विधायक श्री गजेंद्र यादव, श्री ललित चंद्राकर एवं श्री देवेंद्र यादव, महापौर श्री नीरज पाल एवं श्री धीरज बाकलीवाल, सभापति श्री राजेश यादव, अधिवक्ता श्री अमर चोपड़ा, डॉ. आर.ए. सिद्दीकी, पूर्व महापौर श्री शंकर लाल ताम्रकार एवं श्री आर.एन. वर्मा, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री बल्ली सोनकर, श्री अब्दुल वहीद चौहान, श्री संजय शर्मा, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री तनवीर अकील, श्री संजय बोहरा, श्री आलोक ठाकुर, श्री योगेश बघेल, श्री तरसेम सिंह ढिल्लो, डॉ. ए.डी. उरगांवकर, डॉ. अनुराग दीक्षित, श्री हामीद खोखर, श्री प्रभात शर्मा, श्री अवतार सिंह, श्री संजीव श्रीवास्तव, डॉ. अनीश, श्री आकिब खान, डॉ. मैनाकदेव सिकदर, श्री सुरेन्द्र साहू, श्री दानिश, श्री किशोर शर्मा, डॉ. अजय गोवर्धन, श्री प्रवीण तिवारी, डॉ. विवेकन पिल्लइ, श्री महेंद्र नाग, श्री संतोष हिवराड़े, श्री एस.पी. नितिन वैद्य, श्री राहूल ताम्रकार, श्री राजेन्द्र ठाकुर, डॉ. राजेन्द्र ठाकुर, डॉ. सत्येद्र ज्ञानी, डॉ. सत्येंद्र ज्ञानी, डॉ. जय तिवारी, तनवीर अंकित, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री विनोद वाघ, श्री प्रवीण तिवारी, श्री विनोद ताम्रकार, श्री हाजी हमीद, श्री एनूर चौहान, श्री गौरव शर्मा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री कपिल सरना, श्री सुरेंद्र चंदेल, श्री मनदीप सिंह भाटिया एवं दुर्ग व भिलाई नगर निगम के समस्त सम्मानित पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
- रायपुर /केन्द्र सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 39 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 39 पुलिस कर्मियों में से 26 को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस वीरता पदक, 2 को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए 11 कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि श्री हेमन्त कुमार पटेल, उप निरीक्षक, बलौदाबाजार, श्री मालिक राम, निरीक्षक, कांकेर, श्री सुक्कू राम नाम, सउनि, नारायणपुर, श्री संतोष चंदन, प्रधान आरक्षक, नारायणपुर, श्री साकेत कुमार बंजारे, उप निरीक्षक हाल निरीक्षक बीजापुर, श्री भुवन सिंह बोरा, प्लाटून कमाण्डर हाल कंपनी कमाण्डर 21वीं वाहिनी, छसबल, बालोद, श्री संजय पाल, उप निरीक्षक, बीजापुर, श्री धरम सिंह तुलावी, उप निरीक्षक, बीजापुर, श्री विरेन्द्र कंवर, उप निरीक्षक, बीजापुर, श्री पतिराम पोड़ियामी, उप निरीक्षक, बीजापुर, श्री दिलीप कुमार वासनिक, प्लाटून कमाण्डर, एसटीएफ, शहीद रमेश जुर्री, प्रधान आरक्षक, बीजापुर, शहीद रमेश कोरसा, आरक्षक, बीजापुर, शहीद सुभाष नायक, आरक्षक, बीजापुर, शहीद रामदास कोर्राम, आरक्षक, एसटीएफ, शहीद जगतराम कंवर, आरक्षक, एसटीएफ, शहीद सुख सिंह, आरक्षक, एसटीएफ, शहीद रमाशंकर सिंह, आरक्षक, एसटीएफ, शहीद शंकर नाग, आरक्षक, एसटीएफ, शहीद किशोर एण्ड्रिक, सहायक आरक्षक, बीजापुर, शहीद सनकूराम सोढ़ी, सहायक आरक्षक, बीजापुर, शहीद बोसाराम करटामी, सहायक आरक्षक, बीजापुर, श्री धरम सिंह तुलावी, उप निरीक्षक, बीजापुर, श्री शिव कुमार रामटेके, प्रधान आरक्षक, बीजापुर, श्री छन्नू राम पोयाम, आरक्षक, बीजापुर, श्री गौतम कोरसा, आरक्षक बीजापुर को पुलिस वीरता पदक विशिष्ट सेवाओं के लिए श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता, पु.मु नवा रायपुर, श्री कन्हैया लाल ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक, नक्सल अभियान मु.मु. नवा रायपुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा।इसी तरह सराहनीय सेवाओं के लिए श्री डी.आर. आंचला, सेनानी, 14वीं वाहिनी, छसबल, धनोरा, जिला बालोद, श्रीमती नेहा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्रीमती येशेश्वरी येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक, एसबी, पु.मु. रायपुर, श्री टीकाराम कुर्रे, सहायक सेनानी, 22वीं वाहिनी, भीरागांव, कांकेर, श्री महेश शुक्ला, एपीसी, 6वीं वाहिनी, छसबल, रायगढ़, श्री जेम्स लकड़ा, कंपनी कमाण्डर, 2री वाहिनी, छसबल, सकरी-बिलासपुर, श्री ओम प्रकाश साहू, उप निरीक्षक-अ, पु.मु. नवा रायपुर, श्री उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक, 15वीं वाहिनी, बीजापुर, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक, हाल जिला नारायणपुर, श्री मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक, जिला बस्तर, श्री देवी शरण सिंह, प्रधान आरक्षक, विआशा, पु.मु. नवा रायपुर को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से विभूषित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने पदक से विभूषित सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
- -अयाज खान ने अवैध निर्माण कर दुकान डाल ली थी, उपमुख्यमंत्री ने दिये थे साधराम यादव हत्याकांड में कड़ी कार्रवाई के निर्देश- मुख्यमंत्री के भय मुक्त शासन देने के वादे और अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए की गई प्रशासनिक कार्रवाईरायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के भयमुक्त शासन देने के वादे तथा अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में लगे लोगों और गैरकानूनी कार्यों में लगे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।कवर्धा शहर से लगे हुए लालपुर में 20 जनवरी की दरम्यानी रात को चरवाहे श्री साधराम यादव की हत्या के मामले में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिये थे। प्रशासन ने निर्देश मिलने के अगले ही दिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने श्री साधराम के हत्या के आरोपी अयाज खान के कवर्धा में वार्ड 18 में किये गये अवैध कब्जे को आज जमींदोज कर दिया। अयाज खान ने अपने घर में अवैध निर्माण कर आटा चक्की की दुकान खोली थी। प्रशासन की टीम आज यहां पहुँची और अवैध कब्जा जमींदोज कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि इस मामले में श्री यादव की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। उपमुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात 24 घंटे के भीतर ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।मामले के संज्ञान में आते ही उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने निर्देश दिये थे कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। कार्रवाई इस तरह से सख्त हो ताकि असामाजिक तत्वों के लिए कड़ा संदेश जाए।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने गृह विभाग के अधिकारियों को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर रखने सख्त मानिटरिंग के निर्देश दिये थे। अपराध के प्रति जीरो टालरेंस के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये गये थे।उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने गृह विभाग की बैठक में पुलिस से पारदर्शिता के साथ लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करने कहा था। साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश भी दिये गये थे। कवर्धा मामले में कड़ी कार्रवाई इसी कड़ी में की गई है।








.jpg)










.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)

