- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना की है। श्री साय ने छेरछेरा पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महादान और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला छेरछेरा त्योहार हमारी सामाजिक समरसता, दानशीलता की और समृद्ध गौरवशाली परम्परा का संवाहक है। यह नई फसल के घर आने की खुशी में पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसी दिन मां शाकम्भरी जयंती भी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए लोग धान के साथ साग-भाजी, फल का दान भी करते हैं।
- रायपुर /गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान के मुख्य समारोह में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल प्रातः 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
- -हमारी सरकार भगवान श्री राम के ननिहाल वालों को उनके अयोध्या तीर्थ दर्शन के लिए ले जाएगी : मुख्यमंत्री श्री साय-अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हमारे भांचा श्रीराम का अलौकिक बाल विग्रह का आलोक देखते ही बन रहा-06 समिति के लोग साठ दिनों तक अयोध्या में भण्डारा चलाकर रामभक्तों को कराएंगे भोजनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित श्री राम मंदिर परिसर से श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भण्डारे के संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज हम सबके लिए एक विशेष अवसर है। भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम भक्त कार्यकर्ताओं और रसोईयों की टीम राम दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भण्डारा भोज कराने रवाना हो रहे हैं। भगवान श्रीराम की ही कृपा है कि 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के भांचा भगवान राम अयोध्या में अनेक वर्षों तक टेंट में रहने के बाद विधि-विधान से विराट मंदिर में विराजमान हुए। श्रीराम मंदिर में आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से देश भर से अयोध्या पहुंचे संतो, महात्माओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसका लाइव प्रसारण हम सबने देखा। यह इतना अद्भुत दृश्य था। हमारे भांचा श्रीराम का अलौकिक बाल विग्रह का आलोक देखते ही बन रहा था।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बहुत खुशी है कि पूरा देश ही नहीं अपितु दुनिया भी राममय हुई है। हमारे छत्तीसगढ़ में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का ज्यादा ही उत्साह है, यह होना स्वाभाविक भी है क्योंकि हम सभी श्रीराम के ननिहाल वाले हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। हम ननिहाल वाले तरह-तरह से श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। हमने यहां से सुगंधित चावल और सब्जियां भेजी, जिसका भोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम को लगाया गया। हमारे यहां सत्य सांई अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी स्वास्थ्य सेवा करने अयोध्या गई। हमारे 06 समिति के लोग अब साठ दिनों तक अयोध्या में भण्डारा चलाकर रामभक्तों को भोजन कराएंगे। ऐसे लोगों को अयोध्या रवाना कराने का सौभाग्य मिला है। मैं आप सभी को बधाई और धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरी मंगल कामना है कि छत्तीसगढ़ पर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद बना रहे।मुख्यमंत्री श्री साय ने भण्डारा आयोजक 06 समिति के समन्वयक श्री धरमलाल कौशिक, समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि भोजन कराना बड़े पुण्य का काम है। भण्डारे की व्यवस्था में बड़ी मेहनत लगती है। इस काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। अब छत्तीसगढ़ के लोग ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जाएंगे। इसमें पहली ट्रेन दुर्ग से जाने वाली है। इसके बाद रायपुर, बिलासपुर फिर अंबिकापुर से श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए चार ट्रेनों में रवाना होगी। मोदी जी की गारंटी में हमारी सरकार भगवान श्री राम के ननिहाल वालों को उनके तीर्थ दर्शन के लिए ले जाएगी।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच रही है। भगवान श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांचा हैं और उनके दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु भूखे न रहे, इसकी चिंता छत्तीसगढ़ ने की है। अनाज से लेकर बड़े बर्तन एवं रसोईए भी इस दल के साथ अयोध्या के लिए आज रवाना हो रहे हैं। अयोध्या में 60 दिनों तक शबरी प्रसादालय के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश इस उत्सव में जोर-शोर से शामिल हो रहा है। छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है इसलिए गांव का बच्चा-बच्चा राममय हो गया है। गौरतलब है कि श्री संपत अग्रवाल ने श्रीराम लला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाकर सेवा कार्य करने वाली समितियों को और राम सेवकों को एकजुट किया है। इन समितियों में नीलांचल सेवा समिति, स्वर्गीय पुरूषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन, काली मंदिर सेवा समिति, एग्रोटेक सोसायटी और अक्षत फाउंडेशन, उन्होंने बताया कि राम मंदिर के समीप सरयू तट पर लगभग एक किलोमीटर में छत्तीसगढ़ की समितियों द्वारा संचालित शबरी प्रसादालय संचालित किया जाएगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री संपत अग्रवाल, विधायक श्री खुशवंत साहेब, विधायक श्री मोतीलाल साहू, इस कार्यक्रम की सहसंयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- -21 मार्च 2024 तक चलेगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियारायपुर / सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट-www.joinindianarmy.nic.in पर 08 फरवरी, 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी । अधिसूचना जारी होने के बाद, सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ हो जाएगी जोकि 21 मार्च, 2024 तक खुली रहेगी । आवेदन अग्निवीर पुरूष जर्नल, तकनिकी, क्लर्क / स्टोरकिपर, ट्रेड्समैन दसवीं पास, ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, नर्सिंग असिस्टेंस वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरु (RT JCO) के पदों के लिए किया जा सकता है । ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में आयोजित होने की संभावना है ।सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 250/- रुपये का भुगतान करना होगा । वर्ष 2024-25 के लिए उम्मीदवारों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी । प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई ) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी । सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने यह भी बताया है की दसवीं या बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हैं और जो उम्मीदवार कक्षा दसवीं या बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहें हैं वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों जो की अधिसूचना में दिया जायेगा ।इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपना यूजर आईडी (Profile) और पासवर्ड इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर बनाकर तैयार रखें ताकि ऑनलाइन पंजीकरण के समय आपका पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे और यह भी सलाह दी जाती है कि भर्ती चक्र (2024-25) के दौरान अपना मोबाइल नंबर और ईमेल (Email ID) जिससे पंजीकरण कर रहे हैं उसे ना बदलें, क्योंकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसी मोबाइल नंबर और ईमेल (Email ID) पर दी जायगी ।किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण अथवा सहायता के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के दूरभाष संख्या 0771-2965212, 0771-2965213, पर संपर्क किया जा सकता है । भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है इसलिए अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहें ।
- रायपुर, /राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री टी. पी. शर्मा प्रमुख लोकायुक्त,छत्तीसगढ़ लोक आयोग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे।राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आईएएस श्री संजय अग्रवाल, आईएएस श्री आकाश छिकारा, श्री ऋतुराज रघुवंशी, डॉ प्रियंका शुक्ला, श्री जितेंदर यादव को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा निर्वाचकीय कार्याें में उत्कृष्ठता के साथ कार्य करने हेतु विशेष जुरी, उत्कृष्ठ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बेस्ट इलेक्शन सुपरवाइजर, सर्वश्रेष्ठ क्रियेटिव तैयारी करने हेतु राज्य स्तरीय प्रोत्साहन, उत्कृष्ठ रिटर्निंग ऑफिसर, उत्कृष्ठ सहायक रिटर्निंग, उत्कृष्ठ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उत्कृष्ठ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उत्कृष्ठ सहायक प्रोग्रामर, उत्कृष्ठ डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुरस्कृत किया जाएगा
- -राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्यपथ पर छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ देखेंगी गणतंत्र दिवस समारोहरायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड देखने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने यात्रा के लिए स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन को अपनी शुभकामनाएं दीं। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। ये स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी करेंगी। स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन की नई दिल्ली रवानगी के समय आज माना विमानतल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक श्री कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे और हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. विवेक गुप्ता भी मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन से विमानतल पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह आमंत्रण प्रदेश के शहरों को स्वच्छ बनाने में जुटी महिला शक्ति के काम का सम्मान है। भारत सरकार के इस विशेष आमंत्रण से हमारी स्वच्छता दीदियों के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन तथा राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है।ये स्वच्छता दीदियां कर्तव्यपथ पर देखेंगी गणतंत्र दिवस समारोहकेन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर स्वच्छता दीदी के रूप में काम कर रही बिलासपुर नगर निगम की श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती पुष्पा कटरे और श्रीमती लक्ष्मी अय्यर, दुर्ग नगर निगम की श्रीमती किरण साहू और श्रीमती लक्ष्मी जांगड़े, अंबिकापुर नगर निगम की सुश्री शशि सिन्हा और श्रीमती कुसुम मिंज, कोरबा नगर निगम की श्रीमती गीता तोमर और श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, राजनांदगांव नगर निगम की श्रीमती अनिता फ्रांसिस और श्रीमती वीणा टंडन नई दिल्ली जा रही हैं। गंडई नगर पंचायत की श्रीमती गायत्री देवांगन और श्रीमती राखी खान, कुम्हारी नगर पालिका की श्रीमती शोभा चक्रधारी और श्रीमती बिमला साहू तथा खैरागढ़ नगर पालिका की श्रीमती जयश्री ताम्रकर भी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए आज विमान से रवाना हुईं।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप द्वारा मंगलवार सुबह जनपद पंचायत आरंग के नारा, संडी एवं जरौद ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। डॉ सिंह ने धान खरीदी केंद्र, महात्मा गंाधी नरेगा के कार्य, जल जीवन मिशन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को केन्द्रों के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। डॉ सिंह का औचक निरीक्षण ग्राम नारा से शुरू हुआ, सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम नारा की मंडी में धान खरीदी का निरीक्षण कर टोकन जारी करते हुये शीघ्र धान खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्यरत मजदूरों से बात की और उनसे योजनांतर्गत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ सिंह ने नरेगा के तहत कार्यरत महिलाओं कोे मातृत्व भत्ता योजना के बारे में बताते हुए यह सुनिश्चित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों तक योजना की जानकारी पहुंच रही है। उन्होंने कार्यस्थल में पेयजल, फर्स्ट एड बॉक्स, मजदूरी भुगतान के बारे में भी मजदूरों से जानकारी ली। इसके बाद डॉ सिंह ग्राम संडी पहुंचे जहां उन्होेंनेें पी.एच.ई. से जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपस्थित बच्चों से बात की। ग्राम जारौद-क. में डॉ सिंह ने हितग्राहियों के घर-घर जाकर उनको प्राप्त हो रहे पेयजल के संबंध में जानकारी ली और पीएचई के अधिकारियांे को यह निर्देशित किया कि सभी के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान, अनुविभागीय अधिकारी आरंग, ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, कार्यक्रम अधिकारी, ई.ई.पी.एच.ई. एवं सरपंच सचिव, रोजगार सहायक के साथ अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
-हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन की गति के प्रमाण पत्र संबंधी शैक्षणिक योग्यता विलोपित
रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा सहायक ग्रेड-3 के पद पर भर्ती हेतु आवेदन जारी किया गया था। जिसमें हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 की डिप्रेशन की गति अनिवार्य रखी गई थी। सालसा द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर उक्त अनिवार्यता को शिथिल करते हुए नया विज्ञापन जारी किया गया है। जो आवेदक मुद्र लेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघण्टा के प्रमाण-पत्र के अभाव में पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए थे और विज्ञापन की अन्य अर्हताएं पूरी करते हैं, वे 22 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जिन्होंने पूर्व में आवेदन दिया है, उनके आवेदन मान्य होंगे और उन्हे दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही है।सालसा के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियल ने बताया कि सालसा के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के साथ साथ सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर के पद हेतु दिनांक 08-09-2023 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 09-10-2023 थी।सहायक ग्रेड-3/कम्प्यूटर आपरेटर / प्रोसेस राईटर के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अतर्गत मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुदलेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा का प्रमाण पत्र संबंधी शैक्षणिक योग्यता को विलोपित कर संशोधित / शुद्धि पत्रक का विज्ञापन जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 22-01-2024 से दिनांक 27-01-2024 को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। विज्ञापन की शेष शर्त पूर्ववत रहेंगी। अधिक जानकारी के लिये सालसा की शासकीय वेबसाईट https://cgslsa.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है। - बिलासपुर /राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत यातायात विभाग बिलासपुर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेहरू चौक में छात्रों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा केे नियमों का पालन करने का संदेश दिया।यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत परिवहन विभाग के प्रचार वाहन के जरिए लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगो को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया जा रहा है। विभाग द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए लोगो को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का संदेश दिया जा रहा है।नेहरू चौक में छात्रों ने रैली निकाली व यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किया। छात्रों ने यातायात नियमों से जुडे़ संदेश की तख्तियां लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना जगाने का प्रयास किया और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। जिसमें हैेलमेट का उपयोग करने, नशा कर के वाहन न चलाने, तेज गति, तीन सवारी, अव्यस्क बच्चों द्वारा वाहन न चलाने संबंधी संदेश शामिल थे। इस अवसर पर डीएसपी श्री संतोष साहू और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री उमाशंकर पाण्डेय व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- बिलासपुर, /जिला निवार्चन कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिला स्तर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु न्यूनतम मुद्रण दरों का निर्धारण करने हेतु इच्छुक निविदाकारों से निहित शर्ताे के आधीन 4 मार्च 2024 तक मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।
- -कलेक्टर ने की टीएल में योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षाबिलासपुर / कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में शासन की तमाम प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थित तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में सवेरे 9 बजे होगा। कलेक्टर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री अजय अग्रवाल, एडीएम द्वय श्री आर. ए. कुरूवंशी, श्री शिव कुमार बनर्जी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी विभागो को समसामयिक विषयों और योजनाओं में उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह के लिए मुख्य मंच की साज-सज्जा, विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, जलपान, लाइट, माइक, पार्किंग सहित सभी आवश्यक तैयारी करने के आदेश संबंधित अधिकरियों को दिए। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए प्रविष्टियां भेजने कहा।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए की प्रत्येक शुक्रवार को सभी पटवारी तहसील कार्यालय में 1 बजे से 5 बजे तक बैठकर लोगो के राजस्व मामलों का निराकरण करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को दो टूक कहा कि मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व-सहायता समूह की महिलाएं ही करेंगी। डीएमएफ की बैठक में जिन कार्यांे का अनुमोदन हुआ है उन कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए बैगा एवं बिरहोर जनजाति के लोगो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने लगातार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने कहा। कलेक्टर ने इसके अलावा टीएल के लंबित मामलों की गहन समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
- -सड़क में ठंड से ठिठुरते चोटिल भटके बालक की मदद करने रायपुर कलेक्टर के साथ पहुँची रेस्क्यू टीम-कलेक्टर ने महासमुंद कलेक्टर को फ़ोन कर घर वालों को दी बालक के सकुशल होने की सूचना- बालक तक मदद पहुँचाने के लिए प्रशासन को सूचना देने वाले युवा ज़ैद को कलेक्टर गणतंत्र दिवस पर करेंगे सम्मानितरायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सुशासन निहित प्रशासन की छवि मंगलवार को रायपुर में पुनः देखने की मिली । महासमुंद ज़िले के रायकेरा गाँव से भटककर रायपुर पहुँचें चोट से कराहते बालक के सड़क पर ठिठुरते हुए भटकने की सूचना कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को मिलते ही पूरी प्रशासनिक टीम बालक की मदद के लिए तत्काल मौक़े पर पहुँची । इस दौरान कलेक्टर स्वयं भी मौक़े पर पहुँचे, उन्होंने बालक को समाज कल्याण विभाग के ज़रिए न सिर्फ़ आश्रय स्थल भिजवाया बल्कि महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को फ़ोन कर बालक के सकुशल होने की सूचना गाँव में रह रहे परिजनॉ को देने भी कहा ।देर शाम अविनाश बिल्डर में कार्यरत ज़ैद अली अपना काम पूरा कर घर लौट रहे थे तो एक चोटिल बालक तेलीबांधा फ्लाईओवर के नीचे ठंड से काँपते सड़क किनारे सिहरते अकेले भटकते दिखा ,उसे मदद पहुँचाने ज़ैद ने अपने स्तर से प्रयास की कोशिश करते हुए अपने परिचित पंकज चोपड़ा से मदद माँगी । पंकज कोरोना काल में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की सेवा भावी छवि और कार्यशैली से अवगत होने के कारण रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से मदद पहुँचाने के लिए बात की । कलेक्टर डॉ. सिंह को जैसे ही यह सूचना मिली , उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अपर आयुक्त शोएब काजी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दवा , कंबल ,खाने और ज़रूरी सामानों के साथ ज़ैद के बताये लोकेशन पर तत्काल पहुँचने का निर्देश दिया । रेस्क्यू टीम के साथ कलेक्टर स्वयं भी मौक़े पर पहुँचे और भूषण ध्रुव नाम के इस बालक से घर वालों की जानकारी ली। डरा सहमा यह बालक ख़ुद को सिरपुर के पास रायकेरा का निवासी और पिता का नाम शंभु ध्रुव बताया है । समाज कल्याण विभाग की देख रेख में बालक को आश्रय स्थल रवाना कर दिया गया है जहां से कल उसे महासनुंद उसके गाँव रायकेरा भेजा जायेगा ।कलेक्टर श्री सिंह ने इस बालक की मदद के लिए ज़िला प्रशासन को सूचना देने वाले युवा मैनेजर ज़ैद की पीठ थपथपाई और कहा है कि गणतंत्र दिवस पर ज़ैद को सेवा कार्य में योगदान के लिए रायपुर ज़िला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा । उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि घायल , दुर्घटनाग्रस्त राहगीरों और आम नागरिकों की मदद में कभी पीछे न रहे , अपने स्तर पर मदद करे और प्रशासन को भी सूचना देकर ज़रूरतमंद लोगों की सहायता का पुनीत कार्य अवश्य करें ।
- -मुख्यमंत्री करेंगे राजधानी में दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ-सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजितरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 24 जनवरी 2024 को राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में करेंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत आयोजित किये जा रहे विभन्न सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात संबंधी जनजागरूकता शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम सत्र में देश के विभिन्य राज्यों से प्राप्त अनेक भाषाओं की 460 प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ चिन्हित 44 लघु फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्रातः 11ः30 बजे सड़क सुरक्षा पर आधारित ’’स्टे फिट विथ मी ग्रुप‘‘ द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, यातायात संदर्शिका का विमोचन और फिल्म महोत्सव के विजेताओं को पारितोषिक वितरण और उत्कृष्ट एवं पुरस्कृत फिल्मों का प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा।24 जनवरी के द्वितीय सत्र में शाम 4 बजे से सड़क सुरक्षा से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अगले दिन 25 जनवरी को तृतीय सत्र में सुबह 10 बजे से चयनित विशिस्ट लघु फिल्मों का प्रदर्शन जनसामान्य के लिए किया जाएगा। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्त्तीसगढ़, परिवहन विभाग एवं छत्त्तीसगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा के प्रति चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव के लिए अब तक उत्तर प्रदेश गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रांे के प्रतिभागियों के पंजीकरण हुए है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ 2024 में दो श्रेणियों में प्रस्तुतियां स्वीकार की गयी है, इनमें (1) छत्तीसगढ़ी भाषा (छत्तीसगढ़ी, गोडी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुड़ख, सदरी, बैगानी, कमारी, औरिया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा गोड़ी आदि) और (2) अन्य भारतीय भाषा, सभी प्रविष्टियों के लिए हिंदी में उपशीर्षक अनिवार्य किया गया है। file photo
- -स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने विभागीय बजट पर किया विचार-विमर्शरायपुर /शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति श्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने मंगलवार को यहां महानदी भवन मंत्रालय में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग के बजट सत्र को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। मंत्रीद्वय द्वारा बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
- -किसानों को 27,504 करोड़ रूपए का भुगतान-कस्टम मीलिंग के लिए 84.23 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर,। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 127.37 लाख मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 27504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है।मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 22 लाख 94 हजार 718 किसानों से 127 लाख 37 हजार 970 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 27 हजार 504 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 99 लाख 06 हजार 412 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 84 लाख 23 हजार 264 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
- -केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने विशेष अतिथि के रूप में किया आमंत्रित-स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ 24 जनवरी को विमान से होंगी रवाना-उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव हरी झंडी दिखाकर माना विमानतल से टीम को करेंगे रवानारायपुर । छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ बनाने में लगीं 16 स्वच्छता दीदियां 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर अपने परिजन के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखेंगी। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इन महिलाओं को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। ये स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ 24 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव सवेरे साढ़े 11 बजे हरी झंडी दिखाकर माना विमानतल से इन महिलाओं, उनके परिजनों और नगरीय प्रशासन विभाग की टीम को रवाना करेंगे।केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन तथा राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है। ये स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी करेंगी।इन स्वच्छता दीदियों को मिल रहा है कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह देखने का मौकाकेन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर स्वच्छता दीदी के रूप में काम कर रही बिलासपुर नगर निगम की श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती पुष्पा कटरे और श्रीमती लक्ष्मी अय्यर, दुर्ग नगर निगम की श्रीमती किरण साहू और श्रीमती लक्ष्मी जांगड़े, अंबिकापुर नगर निगम की सुश्री शशि सिन्हा और श्रीमती कुसुम मिंज, कोरबा नगर निगम की श्रीमती गीता तोमर और श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, राजनांदगांव नगर निगम की श्रीमती अनिता फ्रांसिस और श्रीमती वीणा टंडन नई दिल्ली जा रही हैं। गंडई नगर पंचायत की श्रीमती गायत्री देवांगन और श्रीमती राखी खान, कुम्हारी नगर पालिका की श्रीमती शोभा चक्रधारी और श्रीमती बिमला साहू तथा खैरागढ़ नगर पालिका की श्रीमती जयश्री ताम्रकर को भी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। file photo
-
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव 24 जनवरी को दुर्ग और रायपुर संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे 24 जनवरी को सवेरे साढ़े 11 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रही स्वच्छता दीदियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे दोपहर एक बजे रायपुर के नवीन विश्राम भवन में दुर्ग और रायपुर संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री साव शाम पांच बजे मंत्रालय में मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 24 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। file photo
- -उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेशरायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत समस्त शासकीय महाविद्यालयों में पूर्व में गठित जनभागीदारी समिति के अंतर्गत राजनैतिक नियुक्तियां निरस्त कर दी गई हैं। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों में अध्यक्ष का प्रभार, पदने उपाध्यक्ष-सह-कलेक्टर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।
- -स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को कार्यक्रम में सहभागिता के संबंध में दिए निर्देशरायपुर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में तत्संबधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा-2024‘ का कार्यक्रम 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे भारत मण्डपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।सचिव स्कूल शिक्षा ने ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि यह समय है कि जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाये विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें तथा उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करें।सचिव स्कूल शिक्षा ने कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्शन राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व MyGov.in आदि के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिले के केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्मार्ट टीव्ही, डिजीटल क्लासरूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन का उपयोग करते हुए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस लाईव प्रसारण से लाभान्वित करें।कलेक्टरों से कहा गया है कि जिन स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा सुगम नहीं वहां ऑलइंडिया रेडियो एवं एफएम चैनल के द्वारा इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनाया जाए। कार्यक्रम के पश्चात् बच्चों एवं शिक्षकों के फोटो MyGovt Portal पर अपलोड किया जाए।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के नव नियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार वर्मा को पद की शपथ दिलायी।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर लिया भक्ति रस का आनंदरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के कोटा गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद लिया। उन्होंने बागेश्वर बाबा से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पावन अवसर पर श्री रामायण की आरती में भी भाग लिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत मंगलमय है, हम सभी को बाबा बागेश्वर का दिव्य प्रवचन सुनने को मिल रहा है। कल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और यह हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि श्री रामलला को धान का कटोरा कहे जाने वाले और प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल से भोग लगाया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ से चावल, सब्जी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों की टीम अयोध्या भेजी गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की ओर से अयोध्या में अभी दो महीने तक भंडारा चलाया जायेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रामलला दर्शन योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जायगा। इसे सुनकर बाबा बागेश्वर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना की सराहना की।बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राजिम में कुंभ के स्वरूप में राजिम मेला को आयोजित करने संबंधी प्रयासों के लिए भी प्रसन्नता जाहिर की। श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में बह रही भक्ति धारा का रसपान करने श्रद्धालुगण की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी हुई थी।
-
-26 जनवरी को उन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा
--2013 बैच के हैं आईपीएस मोहित गर्गराजनांदगाव। राजनांदगाव जिले के वर्त्तमान एसपी मोहित गर्ग को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने 2019 में बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मार गिराए थे। जिसको लेकर 26 जनवरी को उन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।बीजापुर में पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बोडगा के जंगल में उनके नेतृत्व में डीआरजी और एसटीएफ की टीम संयुक्त अभियान पर रवाना हुई थी। दिनांक 7 फ़रवरी सन 2019 को बोड़गा नाला के पास पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 पुरूष और 5 महिला सहित 10 माओवादी मार गिराए थे। साथ ही 11 नग कंट्रीमेड गन सहित विस्फोटक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। जिसको लेकर 26 जनवरी को उन्हें राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि, 10 अक्टूबर सन 2016 को थाना बीजापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोकड़ा पारा तुमनार में माओवादी विरोधी अभियान पर पुलिस पार्टी निकली थी. जिसका नेतृत्व मोहित गर्ग द्वारा किया जा रहा था, सर्चिंग के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 माओवादियों को मार गिराने गए. जिसमें उन्होंने 9 एम.एम. 1 नग पिस्टल, 1 नग 312 बोर कट्टा, 1 नग भरमार बंदूक, 1 नग मजल लोडिंग गन, बरामद करने में सफलता मिली थी. जिसमें पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को वर्ष 2019 में राष्ट्रपति ‘‘पुलिस वीरता पदक’’ मिला था।2013 बैच के हैं आईपीएस मोहित गर्गआपको बता दें कि, एसपी मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस हैं और वो मूल रुप से दिल्ली के रहने वाले है। श्री गर्ग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एम.बी.ए. की पढ़ाई किये हैं। यूपीएससी में चयन से पहले उन्होंने करीब एक वर्ष तक आईटीसी में नौकरी भी की है। वर्तमान में मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के पद पर पदस्थ हैं।कई जिलों में रह चुके हैं पदस्थइससे पहले वे सीएसपी बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर एवं पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला गरियाबंद, बीजापुर, नारायणपुर, कबीरधाम, बलरामपुर में पदस्थ थे और सेनानी 14 वीं वाहिनी धनोरा बालोद, सेनानी 19वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर, सेनानी 16 वाहिनी छसबल नारायणपुर (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस हैं जिन्हें 03 बार राष्ट्रपति द्वारा ‘‘पुलिस वीरता पदक’’ पुरस्कार प्राप्त हुआ है। - रायपुर । केंद्र सरकार द्वारा जननायक स्वर्गीय श्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जननायक स्वर्गीय श्री कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए बिताया l सामाजिक न्याय को लेकर वे सदैव प्रतिबद्ध रहे। अंग्रेजी साम्राज्यवाद के दौर में ब्रिटिश शोषण के विरुद्ध संघर्ष एवं आजाद भारत को सकारात्मक दिशा देने में स्वर्गीय श्री ठाकुर का बड़ा योगदान रहा। केंद्र सरकार द्वारा स्वर्गीय श्री ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना ऐतिहासिक फैसला है।
- बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 157 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 01 लाख 37 हजार 973 किसानों द्वारा कुल 06 लाख 88 हजार 110 मेट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 1506 करोड़ 52 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 05 लाख 63 हजार 658 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 04 लाख 36 हजार मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 02 लाख 52 हजार 110 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 7254 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 21 हजार 554 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। file photo




.jpg)



.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)







