- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह 13 से 15 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान रायपुर और कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 13 जनवरी को नई दिल्ली से विमान द्वारा पूर्वान्ह 11.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से राजकीय अतिथिशाला रायपुर पहुंचेंगे। मंत्री श्री गिरिराज सिंह राजकीय अतिथिशाला रायपुर में दोपहर 12.30 बजे से राज्य के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक पश्चात राजकीय अतिथिशाला रायपुर से दोपहर 2 बजे कार से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे एनटीपीसी अतिथि शाला कोरबा पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे से जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री गिरिराज सिंह रात्रि विश्राम एनटीपीसी अतिथिशाला कोरबा में करेंगे।केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 14 जनवरी को कोरबा में सुबह 10 बजे मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे उसके बाद कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा में सुबह 11 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। श्री गिरिराज सिंह कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम रंजना में दोपहर 2.15 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात ग्राम रंजना से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.15 बजे एनटीपीसी अतिथिशाला कोरबा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह 15 जनवरी को कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’पीएम जन मन योजना’ की शुरूआत कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात कोरबा से कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमान से रात्रि 8.25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
- -उप मुख्यमंत्री ने एचएनएलयू में स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान में साझा किए अपने विचार-’स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण' विषय पर छात्र-छात्राओं को किया संबोधितरायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा विधि एवं विधाई कार्य मंत्री श्री अरूण साव ने आज नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU) में स्वामी विवेकानंद स्मृति व्याख्यान में अपने विचार साझा किए। विश्वविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर वर्ष 12 जनवरी को आयोजित होने वाले व्याख्यान में इस बार का विषय ‘स्वामी विवेकानन्द के समावेशी शासन के दृष्टिकोण' था। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सालाना व्याख्यान माला के इस तीसरे आयोजन में विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे। उन्होंने विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण और छात्र कल्याण के डीन डॉ. अविनाश सामल ने स्वागत भाषण दिया।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने समावेशी शासन को अपनाते हुए सामाजिक असमानता को दूर करने पर जोर दिया था। देश और देशवासियों को साथ लेकर चलना ही समावेशी शासन है, जो आज भारत में हो रहा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है। हमारा देश दुनिया का नेतृत्व करने को तैयार है। भारत एक बार फिर विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर है। समावेशी शासन और समावेशी विकास से पूरी दुनिया में भारत की ताकत बढ़ रही है। जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन जो आज जन आंदोलन बन गए हैं, ये सब समावेशी शासन की मिसाल हैं।श्री साव ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन को रेखांकित करते हुए कहा कि जब वंचित और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार योजना बनाती है, तो उनके जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’ का उल्लेख करते हुए कहा कि कमजोरों को सशक्त बनाए बिना समाज और देश सशक्त नहीं बन सकता है। इसके लिए समावेशी शासन जरूरी है। उन्होंने दुनिया के लोगों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का सूत्र दिया।श्री साव ने स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म संसद में दिए गए व्याख्यान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी सोच, जीवन पद्धति, दर्शन, सामाजिक व्यवस्था और परिवार की अवधारणा से पूरी दुनिया को रू-ब-रू कराया। हमारी आध्यात्मिक ताकत को विश्व के सामने रखा। पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण हमारी आध्यात्मिक संस्कृति जो कुछ ओझल हो गई थी, उसे पुनर्प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने नैतिकता, संस्कार और आध्यात्म से परिपूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया था। उन्होंने सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था की वकालत की थी। वे चाहते थे कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी हो और सबकी सलाह से समावेशन हो।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 39 वर्ष के अल्प जीवन काल में भारतीय दर्शन, संस्कृति और आध्यात्म की प्रतिष्ठा व वैभव को लौटाने का जो काम किया है, वह बेमिसाल है। उन्होंने अपने दर्शन से समावेशी शासन का मार्ग स्पष्ट किया। श्री साव ने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया के वे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श बनाएं, उन्हें पढ़कर नई दृष्टि और नई दिशा मिलेगी, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, आपकी दशा और दिशा में बदलाव आएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रजिस्ट्रार डॉ. विपन कुमार ने आभार प्रदर्शन किया।
-
- रायपुर और बालोद में विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे
रायपुर.। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 13 जनवरी को लोरमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वे 13 जनवरी को सवेरे दस बजे रायपुर से सड़क मार्ग से मुंगेली जिले के लोरमी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे लोरमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वे दोपहर एक बजे लोरमी से रायपुर जिले के रींवा के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर तीन बजे रींवा में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे रींवा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम साढ़े पांच बजे रायपुर पहुंचेंगे।श्री साव शाम छह बजे रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होली हॉर्ट एकेडमी के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। वे शाम सात बजे रायपुर से बालोद जिले के पलारी के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात साढ़े आठ बजे पलारी में श्रीरामचरित मानस गान प्रतियोगिता में शामिल होंगे। श्री साव रात नौ बजे पलारी से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे रात साढ़े दस बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे। - - विद्युत विभाग के योजनाओं और विभागीय गतिविधियों पर हुई विस्तृत चर्चारायपुर// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्युत उत्पादन, मांग, आपूर्ति, विद्युत शुल्क, स्थापित विद्युत संरचना, ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न विषयों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव द्वय श्री पी. दयानंद और श्री बसवराजू एस. उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विभाग के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया।
-
-40वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को दी गई विदाई
रायपुर, / शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ को इस खेल के क्षेत्र में नई पहचान मिली है। युवा खिलाड़ियों को इस आयोजन से तीरंदाजी के हूनर की बारीकियों को सीखने का मौका मिला है। श्री अग्रवाल आज यहां साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश अर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 40वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विदाई समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित थी।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ विश्व के सबसे बड़े धर्नुधारी प्रभु श्री राम के ननिहाल है। श्री राम छत्तीसगढ़ का भांजा है और ये पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी देश का सबसे पुराना खेल है। जनजातीय समाज में तीरंदाजी एक प्रमुख कला के रूप में आज भी विद्यमान है। तीरंदाजी की गाथा वेद, पुराण में भी है और आज आधुनिक तरीके से तीरंदाजी खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिलेगी। राज्य में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, जिससे खिलाड़ी खेलों में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर सकें।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि आज देशभर से आए खिलाड़ियों को जहां एक ओर अलग होने का गम हो रहा होगा, तो वहीं दूसरी ओर जिन खिलाड़ियों को पदक मिला है, उनको खुशी महसूस हो रही होगी सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई की उन्होंने 12 दिन छत्तीसगढ़ में बिताए। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश मुरारका, संघ के सदस्य, खेल प्रशिक्षक, मैनेजर, विभिन्न राज्य से आए हुए खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। - रायपुर। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में महानदी भवन, मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बजट को लेकर वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। श्री चौधरी एवं श्री वर्मा ने बैठक में नए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण, छत्तीसगढ़ के स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान करने समेत प्रदेश में खेल के विकास को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।श्री चौधरी ने विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
- रायपुर। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिये सोसायटियों के अधीन बनाये गये धान उपार्जन केन्द्रों से धान का प्रभावी परिवहन न होने से खरीदी व्यवस्था चरमराने लगी है । धान का उठाव नहीं होने पर कई केन्द्रों में धान खरीदी ठप्प होने के कगार पर है। मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाले 7 केन्द्रों में ही लगभग 1लाख 70 हजार कट्टा धान जाम है जिसका मिलर्स को डी ओ व विपणन संघ को टी ओ जारी होने के बाद भी परिवहन की गति मंद है ।धान खरीदी केन्द्रों का जायजा लेने के बाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी है कि मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाले 7 धान खरीदी केन्द्रों में बीते गुरुवार की स्थिति में लगभग 1 लाख 70 हजार कट्टा धान परिवहन के लिये शेष पड़ा था , जिसमें से गोढ़ी में लगभग 15 हजार कट्टा , गनौद में 35 हजार , टेकारी में 33 हजार , खुटेरी में 23 हजार , पलौद में 17 हजार , मंदिर हसौद में 15 हजार व बरौदा में 5 हजार कट्टा धान जाम पड़ा है । इसकी वजह से छोटे फड़ वाले केन्द्रों में अविलंब उठाव नहीं होने की स्थिति में धान खरीदी ठप्प होने के कगार पर है और किसानों के दबाव के चलते ऐसे खरीदी केन्द्रों के प्रभारी काफी दबाव व परेशानी में हैं । मिलर्स को इस जाम धान के उठाव के लिये डी ओ व विपणन संघ को टी ओ जारी होने के बाद भी प्रभावी परिवहन न होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि शासन - प्रशासन को अविलंब इस दिशा में कारगर कदम उठा धान खरीदी ठप्प न होने की सुनिश्चित व्यवस्था करने की आवश्यकता है ।
- -विकसित भारत संकल्प यात्रा: गाँव-गाँव में लोग ले रहें हैं विकसित भारत बनाने की शपथरायपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र के सशक्तिकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में शिविर आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है जिससे की प्रमुख सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पंहुचाया जा सकें। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ जिले के सुदूर कोनों में आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से न सिर्फ शासकीय विभागों द्वारा स्टाल्स लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है वरन उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ भी ली जाती है कि वो विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायेंगे।रायपुर जिले में आज आरंग के ग्राम भैंसा, घोरभट्ठी, अछोली और भटिया, धरसींवा विकासखंड के ग्राम सेजबहार, काठाडीह, कंदुल और दतरेंगा तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम तुलसीमानपुर, तोह्दा, मोहदी और असोदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में उपस्थित लगभग 7210 लोगों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई गई।शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना इत्यादि की जानकारी दी गई।
- - मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम गिरहोला में संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री साय- गिरहोला में आडिटोरियम के लिए 50 लाख रूपए और तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रूपए की घोषणादुर्ग / जिले के मिनी गिरौदपुरी धाम ग्राम गिरहोला में आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुए। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम भी साथ मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मिनी गिरौदपुरी आस्था के इस केंद्र पर आयोजित संत समागम में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला। बाबा गुरु घासी दास जी एक महान संत थे। जिन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। गुरू घासीदास बाबा जी का संदेश एकता और शांति का मूलमंत्र है। बहुत सरल शब्दों में उनके द्वारा कहे गए इन शब्दों को यदि व्यक्ति आत्मसात कर ले तो फिर उससे बड़ा सुखी व्यक्ति कोई नहीं हो सकता। वह स्वयं भी ऐसा महापुरूष हो जाता है, जिसे अपने गांव, समाज, राज्य और देश में बदलाव लाने की ताकत मिल जाती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संत बाबा गुरू घासीदास जी ने तप किया और सिद्धि प्राप्त की और फिर वे समाज का उद्धार के लिए निकल पड़े। उन्होंने ज्ञान अर्जित कर जनता के कष्टों का निवारण किया। गुरू घासीदास बाबा के संदेश हमें मानवता से जोडते हैं। दुनिया में आज इतनी गैर बराबरी है कि स्त्रियों और पुरूषों के बीच भी बहुत भेदभाव होता है, लेकिन बाबा गुरू घासीदास जी ने सैकड़ों वर्ष पहले बेटी और बेटे को समान मानने का उपदेश देकर स्त्री और पुरूष के बीच समानता का संदेश दिया था। जिस तरह गुरू घासीदास जी ने समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के उत्थान को अपना लक्ष्य बनाया, उसी तरह सरकार ने भी अंत्योदय को अपना लक्ष्य बनाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को फिर से खुशहाल बनाने की गारंटी दी है। आप लोगों ने मोदी जी की गारंटियों पर विश्वास जताया है। इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हू। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी जी की गारंटियों को हम क्रमशः पूरा कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में इस पर अमल भी शुरू कर दिया गया है। गारंटी के अनुरूप हमने 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है। पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन, सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का वादा भी हमने पूरा कर दिया है। सुशासन दिवस पर किसानों के खातों में 3716 करोड़ रूपए का बोनस अंतरित किया गया। मोदी जी गारंटी के अनुरूप हमारी सरकार ने किसानों से 3100 रूपए क्विंटल के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का निर्णय भी लिया है, जो किसान धान बेच चुके हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। मोदी जी की गारंटियों को पूरा करने के साथ-साथ हम केंद्र सरकार की योजनाओं को भी छत्तीसगढ़ में प्रभावी तरीके से लागू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांवों और शहरों में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ-साथ हमें विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण भी करना है। मुख्यमंत्री जी ने समाज के लोगों की मांग पर ग्राम गिरहोला में आडिटोरियम निर्माण के लिए 50 लाख रूपए और तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम स्थल पर मंदिर में गुरूगद्दी का दर्शन कर पूजा अर्चना की और जैतखाम में स्वेत ध्वजा फहराया। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने संछिप्त उद्बोधन में समाज के लोगो को गुरु घासीदास बाबा जी के बताए मार्ग का अनुकरण कर समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने समाज के लोगो को सतनाम के रास्ते पर चल कर प्रदेश और देश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने सभी से सहयोग का आह्वान किया। पूर्व विधायक श्री सांवला राम डहरे ने स्वागत उद्बोधन में गांव को मिनी गिरौदपुरी स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने आस्था के इस केंद्र की विकास कराने की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया।इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- --प्रधानमंत्री द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश-- निगम द्वारा मोतीलाल वोरा सभागार में सीधा प्रसारण की व्यवस्थादुर्ग / देश के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और राष्ट्र निर्माण की ओर उन्हें प्रेरित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ के दौरान दोपहर 12ः00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश का वाचन वर्चुअल सीधा प्रसारण के माध्यम से नगर निगम कार्यालय स्थित मोतीलाल वोरा सभागार में किया गया।राष्ट्रीय युवा महोत्सव वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, पार्षद काशीराम कोसरे, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आरके पालिया,संजय ठाकुर, वीपी मिश्रा, आरके बोरकर,जावेद अली, पंकज साहू, शुभम गोइर, हेमलता वर्मा,रेखा कुर्रे,किरण अग्रवाल,पूर्णिमा तिवारी,सत्यनारायण शर्मा,संजय मिश्रा,विजय राजपूत के अलावा नागरिकगण, युवा एवम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधसनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा आज 12 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों में साफ सफाई करने एवं देश के सभी मदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 12 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.स्वामी विवेकांद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाए जाने का अहम कारण यह है कि उनके दर्शन, सिद्धांत, विचार और आदर्श, जिनका उन्होंने स्वयं भी पालन किया और कई देशों में स्थापित किया।
- -बीएसए के फुटबॉल खिलाड़ी जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चयनित खिलाड़ियों को दी बधाईरायपुर / 6वीं खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन 19 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडू में किया जायेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व हेतु चयन किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबाल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि जानकी कोरसा, बिन्दु तेलम एवं ज्योति कुड़ियम का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में गुवाहाटी असम में आयोजित हिरो जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने (बीएसए) की ज्योति यादव, फुटबाल नेशनल कोच के नेतृत्व में क्वाटर फाईनल तक का सफर किया था। इस जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के 04 खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। जूनियर गर्ल्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में क्वालीफाई किया है। छत्तीसगढ़ की टीम 17 जनवरी 2024 को रायपुर से तमिलनाडू के लिए रवाना होगी।बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों ने इससे पूर्व में भी खेलो इंडिया जनजातिय नेशनल चैम्पियनशिप (भुवनेश्वर, उड़ीसा) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखण्ड जैसी मजबूत टीम को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा भी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिभा की प्रशंसा की। अतिसंवेदनशील क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के रूप में सराहनीय संस्था स्थापित किया जाकर संचालित किया जा रहा है। फुटबॉल खेल में ज्योति यादव (एनआईएस) के द्वारा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। बीजापुर जिले के कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आगामी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
- रायपुर। ग्राम टेकारी (कुंडा) निवासी श्री भरथरी वर्मा का गुरुवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे गजानंद व पुनेश्वर वर्मा के पिता थे । उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को टेकारी के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।
- -किसानों को 22,468 करोड़ रूपए का भुगतान-अब तक 63.157 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर ।छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी जी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 22468 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रूपए मिलेगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल धान विक्रय पर किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रूपए का अतिरिक्त लाभ होगा।मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 19 लाख 87 हजार 331 किसानों से 103 लाख 63 हजार 489 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 22 हजार 468 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 86 लाख 62 हजार 842 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 63 लाख 15 हजार 722 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है।
- रायपुर। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में महानदी भवन, मंत्रालय में वित्त एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।श्री चौधरी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई, वित्त सचिव श्री अंकित आनंद , संचालक बजट श्रीमती शारदा वर्मा, संचालक आयुष सुश्री इफ्फत आरा, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री ऋतुराज रघुवंशी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर । दुर्ग के खपरी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने कश्मीरी बेर और एप्पल का स्वाद चखा। दुर्ग के खपरी में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला और संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम हो रहे शामिल।
- -दुर्ग जिले के खपरी में आयोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि मेला और संगोष्ठी’ में शामिल हुए मुख्यमंत्री-भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर भक्तों के लिए दो ट्रकों में लगभग 20 टन हरी सब्जी अयोध्या धाम के लिए रवाना की-मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानितरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हमारी सरकार किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। राज्य सरकार किसानों की उतरोत्तर उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान भारत के प्रमुख धान उत्पादक राज्य के रूप में होती है। किसानों की मेहनत और परिश्रम के कारण ही यहां धान का विपुल उत्पादन होता है और छत्तीसगढ़ को ‘धान के कटोरे’ के नाम से जाना जाता है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के ग्राम खपरी (कुम्हारी) में आयोजित ‘राष्ट्रीय कृषि मेला और संगोष्ठी’ को सम्बोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री डोमलाल कोर्सेवाड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के किसानों की चिंता की। उन्होंने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की। उन्होंने देश और प्रदेश के करोड़ों किसानों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया। इससे किसानों को काफी राहत मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल की हमारी डॉ. रमन सिंह जी की राज्य सरकार के समय से ही प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का काम शुरू किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित अनेक योजनाएं शुरू की। किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान चैनल प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने का वादा पूरा किया। हमने किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस देने का वायदा किया था, हमने यह वादा पूरा किया। किसानों को मोदी जी की गारंटी में 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी का वायदा पूरा करने के लिए समर्थन मूल्य से अंतर की राशि किसानों को जल्द ही एकमुश्त दी जाएगी। विगत 15 वर्षों में जब हमारी सरकार रही हमने किसानों को आर्थिक और तकनीकी रूप से मजबूत करने का काम किया। आज युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए किसान संघ की ओर से लगभग 20 क्विंटल हरी सब्जियों से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिये रवाना किया। उन्होंने इसके लिए किसान संघ को बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में अंचल के उन्नत और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने किसान मेला में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए किसानों और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में प्रदर्शित एग्जॉटिक फ्रूट्स जैसे रोज़ वैक्स एप्पल, कश्मीरी एप्पल बेर एवं पैशन फ्रूट की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्टॉल भ्रमण के दौरान रोज़ वैक्स एप्पल का और कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कश्मीरी एप्पल बेर का स्वाद चखा। साथ ही मुख्यमंत्री ने ऑयल पाम की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की।कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ युवा प्रगतिशील किसान संघ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शपथ ग्रहण के बाद यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें किसानों के बीच आने का मौका मिला। किसानों के परिश्रम और प्रगतिशील सोच का परिणाम है, जिसके कारण हमारे किसान खेती-किसानी में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को अनेक मंचों पर सम्मानित किया गया। यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह किसानों की मेहनत और तकनीकी ज्ञान का ही फल है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में उत्पादित फल, सब्जी, दुग्ध की दूसरे प्रदेशों में भी मांग हो रही है। किसानों को संबोधित करते हुए कहा श्री नेताम ने कहा कि आप तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर और आगे बढ़े हम सब छत्तीसगढ़ को उन्नत प्रदेश बनाना चाहते हैं, इसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है।कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री डोमनलाल कार्सेवाड़ा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अंचल में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की आवश्यकता बतायी।इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी सहित कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, संचालक कृषि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक उद्यानिकी श्री व्ही. माथेश्वरन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर. एस. कुरील सहित कृषि संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
-
रायपुर /खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत नांदघाट हाई स्कूल प्रंागण में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में शामिल हुए और उपस्थित जनसमुदाय को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। मोबाईल-वेन और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को गैस कनेक्शन भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल पर लोगों का बीपी, शुगर, खून जांच एवं अन्य जांच की जा रही है। और उन्हें निःशुल्क दवाई भी दी जा रही है।
शिविर में महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, नैनो फर्टिलाइजर, सिकल सेल एनिमिया, वन अधिकार पट्टा आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री मनीष जायसवाल, श्री दिनेश सोनी श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्री अर्जुन धृतलहरे एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे। - -ब्रेन नर्व में दबाव की वजह से बाधित है डेढ़ वर्षीय बिटिया का विकास, शारीरिक मूवमेंट है सीमित, झटके भी आते हैं-मुख्यमंत्री ने कुनकुरी के किसान रमेश मरावी के परिवार को दिया संबलरायपुर / आज अपने माता-पिता के साथ कुनकुरी से पहुना आयी डेढ़ साल की बच्ची भूमिका की तकलीफ देख मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का वात्सल्य भाव छलक पड़ा। मुख्यमंत्री ने ब्रेन नर्व में दबाव की समस्या से जूझ रही नन्ही बिटिया के एम्स में त्वरित इलाज के निर्देश दिये। नन्ही भूमिका के पिता श्री रमेश मरावी ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि बिटिया जन्म से ही ब्रेन नर्व में दबाव की समस्या से ग्रसित है। इस वजह से उसका शारीरिक विकास बाधित है। भूमिका को शरीर में झटके आते हैं, शारीरिक मूवमेंट बहुत कम है और वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है। वे कुनकुरी के ग्राम दुलदुला में खेती किसानी का काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। छोटी बच्ची की गम्भीर समस्या को देख मुख्यमंत्री भावविह्वल हो गए। उन्होंने भूमिका के माता-पिता को संबल देते हुए कहा कि बच्ची का बेहतर से बेहतर इलाज होगा। उन्होंने अधिकारियों को एम्स में बिटिया का पूरा शारिरिक चेकअप और त्वरित इलाज करवाने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से भूमिका की माता-पिता अभिभूत हो गए। बिटिया की माता राजमती बाई ने बताया की उनका परिवार बिटिया की तकलीफ से बहुत परेशान था।बच्ची का इलाज होने की आस लेकर वे कुनकुरी के ग्राम दुलदुला से इतनी दूर मुख्यमंत्री श्री साय के निवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बिटिया का इलाज करवाने आश्वस्त किया तो दिल को बहुत सन्तोष मिला। अब पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की मदद से अच्छा इलाज मिलेगा तो बच्ची की जिंदगी में खुशी आएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम भी उपस्थित रहे।
- -रायपुर के शहीद स्मारक भवन में राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर प्रधानमंत्री का लाइव उद्बोधन-संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआतरायपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया और देश के युवाओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अवसर पर राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव उद्बोधन का आयोजन किया गया। इस युवा महोत्सव में संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद श्री सुनील सोनी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के छाया चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया गया।इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस देश भर के 800 जिलों में 20 हजार से अधिक स्थानों पर युवा महोत्सव का महाकुंभ युवा कार्यक्रम विभाग के समस्त क्षेत्रीय संगठनों द्वारा विविध सरकारी विभागों के सहयोग से मनाया जा रहा है। देश भर में श्माई भारतश् के स्वयंसेवी एनएसएस इकाइयों, एनवाईकेएस और कई शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से भारत के लिए स्वयंसेवक गतिविधियों का संचालन करने हेतु अपनी ऊर्जा का समन्वय कर रहे है। इस अभियान में 88,000 से अधिक स्वयंसेवक भाग ले रहे थे।गौरतलब है कि 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती है और इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा कार्यक्रम विभाग देश के कोने-कोने के युवाओं को शामिल करने और उन्हें सशक्त बनाने के अद्वितीय और व्यापक दृष्टिकोण के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री पुरेंद्र मिश्रा,मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, रायपुर जिला कलेक्टर श्री गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा रायपुर के स्कूली छात्र छात्राओं सहित युवा वर्ग उपस्थित रहे।
-
- 5 लाख कीमती 380 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही
दुर्ग । जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने कल कार्यवाही करते हुए ब्राउन शुगर 520 पुडिया वजन लगभग 380 ग्राम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगभग 5 लाख / रू. मूल्य की ब्राउन शुगर जप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों, गांजा, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट नी, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति व्दारा ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना पर सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ा कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजना 380 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही । दुर्ग पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।गिरफ्तार आरोपी अजय सोनानी पिता राधेलाल उम्र 25 वर्ष, कामठी रनराणा, थाना कामठी, नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। -
*- ग्रामीण क्षेत्र में जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी और हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित*
- विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी*- राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत पुष्प क्षेत्र विस्तार के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अनुदान राशि के संबंध में दी गई जानकारी*- पैक हाऊस, संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट, मल्चिंग एवं पॉली हाऊस निर्माण के लिए अनुदान राशि के संबंध में बताया गया*- महिला सम्मान बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत जनसामान्य को बचत करने के लिए किया गया प्रेरित*- ग्रामवासी उत्साह एवं खुशी के साथ कार्यक्रम में हुए शामिल*राजनांदगांव । ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम दर्री पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ ली। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। मोबाईल वैन के ग्राम दर्री पहुंचने पर ग्रामवासी उत्साह एवं खुशी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। इस दौरान सरंपच श्रीमती हरिला बाई साहू, श्रीमती पियंका सोनटेके, श्री ओमप्रकाश रामटेके, श्री ओमप्रकाश उइके, डॉ. निरेन्द्र साहू, श्री महेश्वर साहू, श्रीमती ढालेश्वरी कौशिक, श्री अरूणा यादव, सुनीता बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।कार्यक्रम में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जनसामान्य को प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में बताया गया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत पुष्प क्षेत्र विस्तार के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक अनुदान दिया जाता है। जिसमें गेंदा पुष्प के लिए प्रति हेक्टेयर 16 हजार रूपए का अनुदान, ग्लेडियोलस बल्ब के लिए प्रति हेक्टेयर 37 हजार 500 रूपए एवं रजनीगंधा पुष्प के लिए प्रति हेक्टेयर 37 हजार 500 रूपए का अनुदान दिया जाता है। संरक्षित खेती के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 4 हजार वर्ग मीटर तक शेडनेट हाऊस के लिए प्रति वर्ग मीटर 355 रूपए एवं पाली हाऊस के लिए प्रति वर्ग मीटर 530 रूपए तथा लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक प्लास्टिग मल्चिंग के लिए प्रति हेक्टेयर 16 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। पोस्ट हारर्वेस्ट मैनेजमेंट के तहत लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को 9*6 मीटर में पैक हाऊस के लिए 2 लाख रूपए तथा यांत्रिकीकरण के तहत लघु सीमांत महिला एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति का अनुदान 10 हजार एवं दीर्घ कृषकों को 8 हजार तथा लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को पॉवर विडर के लिए 70 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। लीड बैंक के स्टॉल में महिला सम्मान बचत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि 7.5 प्रतिशत उच्च ब्याज दर पर महिलाएं इस योजना के तहत खाता खोल सकती हैं। जमा तारीख से 2 वर्ष पूर्ण होने पर जमा राशि ले सकते हंै। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत 10 वर्ष तक की बालिकाओं के नाम से माता-पिता अथवा विधिक संरक्षक द्वारा 2 बालिकाओं के नाम से खाते खोले जा सकते हैं। 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर है। न्यूनतम जमा राशि 250 तथा 50 रूपए के गुणांक में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए की सीमा निर्धारित है। इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने 'मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। -
*- जिले में सभी जनप्रतिनिधि, उद्योगों एवं जनसहभागिता से एनीमिक गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए करें कार्य*
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं एनएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण के लिए जनसामान्य को करें जागरूक एवं प्रोत्साहित*
- कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ली संयुक्त बैठक*
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय करते हुए कार्य करें। गर्भवती माताओं को चिन्हांकित करते हुए उनके स्वास्थ्य परीक्षण तथा पोषण के संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए उनका चिन्हांकन करते हुए एक व्यवस्था बनाने की जरूरत है, ताकि गर्भवती माताओं की जानकारी के साथ ही प्रसव की सूचना भी प्राप्त हो सके। शासन की इससे जुड़ी हुई बहुत सी योजनाएं हैं, जिससे उन्हें लाभान्वित करना है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। एएनसी करने के पश्चात गर्भवती माताओं को लक्षित करते हुए कार्य करें। पंजीयन के लिए कोई भी गर्भवती महिला नहीं छूटे। उन्हें समय पर वैक्सीन लगने के साथ ही शासन की योजना का लाभ मिल सके। गर्भावस्था के दौरान ही शिशु के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। गर्भवती माताओं को आयरन, फोलिक एसिड दवाईयां एवं अतिरिक्त आहार देने के लिए विशेष कार्य करें। साथ ही सामुदायिक सहभागिता व जागरूकता होनी चाहिए। गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति शुक्रवार हेल्थ फ्राईडे मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं जो स्वस्थ हैं और जिनका बच्चा स्वस्थ है, उन ग्रामों के लिए उन्हें ब्रांड एम्ब्रेसडर बनाएं, ताकि वे दूसरी महिलाओं को सुपोषण के लिए प्रेरित कर सकें।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन अच्छा रहना चाहिए। इसके लिए सामुदायिक सहभागिता बढ़ाते हुए जागरूकता के लिए कार्य करें। स्थानीय स्तर पर मुनगे एवं अन्य पौष्टिक आहार लेने के बारे में बताएं। इसके लिए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में रोड कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। इसके अंतर्गत संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिलेवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इस दिशा में व्यवस्थित एवं मजबूती से कार्य करने की जरूरत है। जनसामान्य का स्वास्थ्य प्राथमिकता है। विकासखंडवार संस्थागत प्रसव की समीक्षा की तथा डिलिवरी के लिए ट्रेकिंग सिस्टम बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में सभी जनप्रतिनिधि, उद्योगों एवं जनसहभागिता से एनीमिक गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए कार्य करें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को किए जा रहे, टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष ध्यान देते हुए समय पर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं एनएनएम को ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करना होगा। आयुष्मान कार्ड निर्माण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। सिकल सेल टेस्ट के लिए लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक परीक्षण के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर एवं स्टॉफ मरीजों के साथ संवेदनशीलतापूर्वक व्यवहार करें और उनका ईलाज करें। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें और उनका उपचार करें। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ-मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, लिंगानुपात, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। -
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में विख्यात दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित थीं । मुख्यमंत्री ने आज ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। स्वामी जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी का कुछ समय रायपुर में बीता। स्वामी जी से जुड़ी स्मृतियां राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान देती हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
-
-विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान हो रहा साकार*
रायपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिविर लगाकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आयुष्मान महाअभियान के तहत 8 से 10 जनवरी तक तीन दिवस के महाअभियान में कुल 8525 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इनमें बरभाठा (अ), बोरिदा, बरदुला, तिलाईदादर, दानसरा, रेडा, हरदी में, डभरा, लोधिया, डूमरपाली, गौरडीह, भिनोदा, गगोरी, बिलासपुर, मुड़पार (स), ओडकाकान, मोहतरा (न) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणजन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो फर्टिलाईजर, सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य स्टाल में अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कराए और संबंधितों को दवाएं भी वितरित की गई। -
-सूचना का अधिकार अधिनियम में 8 हजार से ज्यादा जन सूचना अधिकारी ऑनबोर्डिंग
रायपुर/ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत शासन की आरटीआई ऑनलाइन वेब पोर्टल में स्व पंजीयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार अब तक 8 हजार 500 से अधिक जन सूचना अधिकारी एवं 5 हजार 490 से अधिक प्रथम अपीलीय अधिकारी ऑनबोर्डिंग हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने राज्य के ऐसे सभी जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों से कहा है कि जिन्होंने आरटीई पोर्टल में स्व पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है, वे जल्द से जल्द इसे पूर्ण कर लें। आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर राज्य सूचना आयोग के द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।













.jpg)











.jpg)

