- Home
- छत्तीसगढ़
-
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, सी एम ओ टामसन रात्रे व मिशन क्लीन सिटी की टीम ने किया पुरुस्कार ग्रहण
महासमुंद। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने पुरस्कार ग्रहण किया। राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में तृतीय स्थान मिला। वही महासमुंद नगरपालिका को पूर्वी जोन भारत में स्वच्छता के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में महासमुंद नगर पालिका के मिशन क्लीन सिटी की टीम ने विशेष अभियान चला कर स्वच्छता के क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल की है। निरंतर सफाई अभियान और घर-घर कचरा उठाव की नियमित कार्य शैली से यह विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस अवसर मिशन क्लीन सिटी के जिला समन्यवक नीतू प्रधान , इंजीनियर दिलीप कश्यप व स्वच्छता सुपरवाइजर रमा महानंद मौजूद थे। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण और नगरवासियों ने नगर पालिका महासमुंद को बधाई दी है। -
रायपुर। प्रदेश में नागरिकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारें में जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 15 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, परिवहन, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस, स्काउट गाइड्स सहित स्वंयसेवी/समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग से सड़क उपयोगकर्ताओं, विशेष रूप से वाहन चालकों, विद्यार्थियों का प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमीनार, नेत्र जांच शिविर सहित सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों से आयोजन होगा। लोगों को सड़क सुरक्षा की समस्याओं और समाधान का प्रचार-प्रसार सड़क दुर्घटना में होनें वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या कम करने के उदेश्य से किया जा रहा है।
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने जानकारी दी है कि सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान जनजागरूकता हेलमेट रैली, सड़क सुरक्षा पर, वाहन चालकों का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, स्कूल दिवस में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजना करना, ई-रिक्शा वाहन चालकों का प्रशिक्षण, बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण, गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर पोस्टर फ्लैक्स, एम्बुलेंस ड्रायविंग ट्रेनिंग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रीप्स आदि की जांच एवं संधारण, शराब सेवन कर वाहन चालन से नुकसान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्राम चौपाल में जन जागरूकता, गंभीर सड़क दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करना, सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण, युवाओं के लिये एरोबिक्स जुम्बा के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखे प्रोत्साहन स्वरूप टाफी वितरण सहित स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से अनुरोध किया गया है। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) को भी जिले मे आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे। -
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री यादव के साथ विभिन्न विभागीय गतिविधियों के बारे में चर्चा की।
-
पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं का मिला रहा लाभ
मिल रही योजनाओं की जानकारी, हो रहा मुफ्त इलाज
बिलासपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। शिविर में पीएम आवास योजना सहित केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलने से हितग्राहियों के सपने साकार हो रहे है। योजनाओं से छूटे हुए हितग्राही पीएम आवास, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर रहे है। इसी क्रम में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में पहुंची।
मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी, धूर्वाकारी, सरगंवा, और मुड़पार खो में शिविर का आयोजन किया गया। यहां ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राशन कार्ड संबंधित लाभ पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में नन्हें-नन्हें स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिविर में 121 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 755 लोगों का टीबी जांच, 306 लोगों का शुगर जांच एवं 422 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक लगभग 1 लाख 13 हजार 318 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच और सचिव, सभी ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत के कर्मचारी, पंचायत मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
मदिरा में मिलावट तथा ओवर रेट के प्रकरणों में कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज
12 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
महासमुंद। मदिरा दुकानों के सुचारू संचालन व आबकारी राजस्व की सुरक्षा के मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता तथा कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा मदिरा दुकानों की सतत जांच व कड़ी निगरानी कि निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में जिले के समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
10 जनवरी को कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान-तुमगांव में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मदिरा विक्रय काउंटर पर रखे आफ्टर डार्क व्हिस्की की 01 बोतल मदिरा का होलोग्राम क्षतिग्रस्त होना तथा उक्त मदिरा के तेजी परीक्षण में मदिरा में मिलावट होना पाया गया। उक्त कृत्य में संलिप्त मदिरा दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता विजय ब्रह्मे तथा विक्रयकर्ता किशन पांडे के विरुद्ध धारा 38-क आबकारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा उक्त कर्मचारियों को तत्काल सेवा से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी। उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-महासमुंद अंतरिक श्री हृदय कुमार तिरपुडे के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक श्री दरसराम सोनी, वृत-महासमुंद शहर एवं आबकारी स्टाफ के साथ प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसिलिटीस प्रा. लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि प्रवेश कुमार जैन तथा फील्ड ऑफिसर गोल्डन कुमार उपस्थित थे।
विदित हो कि हाल ही में विदेशी मदिरा दुकान-सांकरा तथा बसना में मदिरा मिलावट के प्रकरणों में 02 मुख्य विक्रयकर्ताओं तथा 04 विक्रयकर्ताओं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर सेवा से निष्कासित करने तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी है तथा विदेशी मदिरा दुकान शीतलीनाला में ओवर रेट के एक अन्य प्रकरण में 01 मुख्य विक्रयकर्ता, 02 विक्रयकर्ताओं तथा 01 मल्टीपर्पस वर्कर के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गयी है।
जिले की मदिरा दुकानों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। मदिरा दुकानों में ओवर रेट, मिलावट तथा निर्धारित विक्रय सीमा से अधिक मात्रा में मदिरा विक्रय पाये जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से नई दिल्ली के भारत मंडपम में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव भी उपस्थित रहे।
- -विशेष पिछड़ी जनजातियों के आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठकरायपुर, / राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूर्ण कराने पर भी जोर दिया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय में वृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मिशन से जोड़ा जाए। स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के नए-नए उद्यमों की जानकारी दी जाए तथा उन्हें बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें आजीविका चलाने में सुविधा मिल सके। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के गांव में सर्वेकर पात्रतानुसार जनमन योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने के लिए ठोस रणनीति और अंर्तविभागीय समन्वय बनाकर तेजी से कार्यों को अंजाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए स्वीकृत आवासों को तेजी से पूर्ण कराया जाए।बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, श्री भीम सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. ग्रामीण संड़क विकास अभिकरण, श्री रजत बंसल, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रीमती रोक्तिमा यादव, संचालक पंचायत संचालनालय, श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, मिशन संचालक रष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), श्री अशोक चौबे, संयुक्त सचिव एवं अपर आयुक्त मनरेगा, श्री व्ही.पी.तिर्की, अपर विकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ के साढ़े 37 लाख ग्रामीण घरों में मिल रहा है नल से जल-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल मुहैया कराने जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त कियारायपुर.। हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की बदौलत अब राज्य के 75 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल का पानी पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ ने मिशन के अंतर्गत प्रदेश के 49 लाख 98 हजार 571 घरों में से अब तक 37 लाख 49 हजार 556 घरों में पाइपलाइन के जरिए पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है जो कि निर्धारित लक्ष्य के 75 प्रतिशत से अधिक है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरूण साव ने गांवों में सुरक्षित पेयजल पहुंचाने की इस महती मुहिम के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से कार्य किए जाएंगे। राज्य में मोदी की हर गारंटी को पूरा किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राज्य में जल जीवन मिशन शुरू होने के पहले 15 अगस्त 2019 की स्थिति में केवल छह प्रतिशत यानि तीन लाख 19 हजार 741 ग्रामीण घरों में ही पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति होती थी। मिशन का काम शुरू होने के बाद अब यह 75 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। प्रदेश के 19 हजार 663 गांवों में से 2827 गांवों में हर घर में नलों से पानी पहुंच रहा है। वहीं 16 हजार 736 गांवों में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। घरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के 43 हजार 974 स्कूलों, 41 हजार 719 आंगनबाड़ियों तथा 17 हजार 320 ग्राम पंचायतों व शासकीय अस्पतालों में नल का पानी पहुंच रहा है। यह ग्रामीण इलाकों में कुल स्कूलों, आंगनबाड़ियों तथा ग्राम पंचायतों व अस्पतालों का क्रमशः 95 प्रतिशत, 91 प्रतिशत और 68 प्रतिशत है।
- संगठन की विभिन्न मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां पहुना में छत्तीसगढ़ कबीरपंथ संत संगठन के अध्यक्ष संत श्री रविकर साहेब के नेतृत्व में 20 से अधिक संतों ने सौजन्य मुलाकात की। संतों के प्रतिनिधि मंडल ने पूरे प्रदेश के 140 कबीर आश्रमों के संतों तथा प्रदेश के कबीर पंथ के अनुयायियों की ओर से मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।संतों के प्रतिनिधि मंडल में संत श्री घनश्याम साहेब मंदरौद, संत श्री बलवान साहेब, संत श्री पुराण साहेब, संत श्री क्षेमेंद्र साहेब, संत श्री पुनीत साहेब, संत श्री हेमेंद्र साहेब, संत श्री गुरुपालन साहेब, संत श्री घनश्याम साहेब गुल्लू, संत श्री शोधकर साहेब, संत श्री चिरंजीव साहेब, संत श्री रतन साहेब, संत श्री तुलसी साहेब, श्री भागवत दास, साध्वी भागबती साहेब, साध्वी सीमा, साध्वीसुप्रिया, साध्वी संतोषी आदि शामिल थीं।
- -राजिम में मंदिर परिसर में भव्य कॉरिडोर के लिए कॉन्सेप्ट प्लान बनाने के निर्देश-छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को चारधाम की तर्ज पर किया जाएगा विकसितरायपुर / संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह आरती और पूजा का आयोजन होगा, वहीं इस दिन शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाए। साथ ही इस मौके पर राज्य के सभी शासकीय भवनों में आकर्षक रौशनी की व्यवस्था की जाए। वे आज नया रायपुर अटल नगर स्थित महानदी भवन में संस्कृति और पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को श्री रामलला दर्शन योजना में प्रदेशवासियों को अध्योया ले जाने के लिए व्यवस्थित और सुविधापूर्ण कार्ययोजना भी तैयार करने कहा। गौरतलब है कि आज आयोजित केबिनेट बैठक में प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए ‘श्री रामलला दर्शन योजना‘ प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में 18 से 75 आयु वर्ग के लोगों को श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा करायी जाएगी।संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने उज्जैन और बनारस में बनाये गए भव्य कॉरीडोर की तर्ज पर राजिम मंदिर परिसर को विकसित करने के लिए भव्य कॉरीडोर निर्माण के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राजिम मंदिर परिसर के भव्य आकर्षक और गरिमामय ढंग से विकसित करने के लिए कॉरीडोर बनाने के दिए कॉन्सेप्ट प्लान बनाने के काम शुरू किया जाए। राजिम कुंभ की तैयारियों और इसके व्यवस्थित आयोजन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और राजिम कुंभ के भव्य आयोजन के लिए पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति विभाग को मिलकर काम करने के निर्देश दिए।संस्कृति मंत्री श्री अग्रवाल ने चारधाम यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण धार्मिक आस्था के केन्द्रों को शक्तिपीठ परियोजना के तहत विकसित करने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सूरजपुर के कुदरगढ़, चन्द्रपुर के चन्द्रहासिनी मंदिर, रतनपुर े के महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर और दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में इस योजना के तहत विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध ढंग से सुविधाएं विकसित करने का काम किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को गरियाबंद जिले के भूतेश्वर महादेव, जतमई घटारानी जलप्रपात, शिवमहापीठ, सिरकट्टी आश्रम और कोपरा के कोपेश्वर महादेव को ट्रॉयबल परिपथ के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।राजधानी के पुरखौती मुक्तांगन में होगा पतंग उत्सवसंस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में मकर संक्रांति के दिन भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया जाए। इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंगबाजों को आमंत्रित किया जाए। पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाए।बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पर्यटन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., सचिव शिक्षा श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी और संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य सहित पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- 12 जनवरी से 15 फरवरी तक शिविर में निगम के सभी वार्ड रहेंगे शामिलभिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र के संपूर्ण 70 वार्डों में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु लगभग एक माह तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। 12 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलने वाला शिविर जोन 1,2,3,4 एवं 5 के प्रत्येक वार्ड के दो स्थान में एक साथ लगाया जाएगा जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा । शिविर में आम नागरिकों को उनके वार्ड अथवा मोहल्ले में ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आनलाइन पंजीयन, आधार कार्ड अपडेशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने व सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।निगम सभागार में आहूत बैठक में शिविर के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह ने अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र संचालक एवं एनयूएलएम की महिला कार्यकर्ताओं को शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय में लगे कारीगर और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभान्वित किया जाना है। कारीगरों की क्षमता, योग्यता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर टूलकिट हेतु 15 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान किया जाना है। पंजीकृत हितग्राही जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उन्हें प्रतिदिन 500 रूपए के प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा । उन्होंने सामुदायिक संगठिका की महिलाओं को बताया कि इस योजना के अंतर्गत बढ़ई, नाई, दर्जी, चर्मकार, खिलौना बनाने वाले, झाडू, टूकनी बनाने वाले, नाव बनाने, मछली का जाली बूनने वाले, धोबी, मूर्तिकार, लोहार सहित 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारों के रूप में पंजीकृत हितग्राहियों का स्थल अवलोकन कर उनका सत्यापन किया जाना है। योजना में शामिल किए गए हितग्राहियों को डिजिटल लेन-देन लिए प्रोत्साहित भी किया जाना है।इन स्थानों पर लगेगा शिविर -12 एवं 13 जनवरी को वार्ड 01 जुनवानी में दुर्गा मंच एवं सामुदायिक भवन बाजार चैक, वार्ड 14 शांति नगर में दशहरा मैदान गणेश मंच, चंद्र नगर हनुमान मंदिर, वार्ड 30 प्रगति नगर में स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी व प्रगति नगर केम्प 01, वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर में शिवालय के पीछे सामुदायिक भवन, वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व सड़क 06 दुर्गा मंच शेड। 15 एवं 16 जनवरी को वार्ड 02 स्मृति नगर राधाकृष्ण मंदिर त्रिवेणी नगर, वार्ड 15 अम्बेडकर नगर में आंगनबाड़ी भवन एवं सियान सदन, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर में कर्मा भवन पार्षद कार्यालय के समीप व मयूर गार्डन, वार्ड 39 चन्द्रशेखर आजाद नगर मे शिवालय ग्राउण्ड, वार्ड 58 सेक्टर 4 पश्चिम में बीकेपी स्कूल ए मार्केट सेक्टर 04।
- -‘स्वयं सेवा से स्वयं सिद्ध‘ कार्यक्रम में युवाओं को किया प्रेरित-युवोदय‘ कार्यक्रम का किया शुभारंभबिलासपुर /जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से स्वयं सेवको के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘स्वयं सेवा से स्वयं सिद्ध‘ आयोजित किया गया। प्रार्थना सभा हॉल में यूनिसेफ के ‘युवोदय‘ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने किया। युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने मेहनत करने और तनाव प्रबंधन की सीख दी व कैरियर से जुड़ी कई अहम बाते साझा की। राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीपक तरैया ने स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया कार्यक्रम में जिले के 100 चयनित स्वयं सेवकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के उद्देश्य से जिले में युवोदय कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसक औपचारिक शुभारंभ कलेक्टर अवनीश शरण ने यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ किया। जिले में 14 सौ पंजीकृत स्वयं सेवक है, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहें है। जिसमें प्रमुख रूप से मनोबल वॉलेन्टियर्स है, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का कार्य कर रहें है। कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे परिणाम पर नही प्रयास पर फोकस करें। युवाओं के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह अपने प्रयासों से उन्हे ये मुकाम हासिल हुआ। 10 वीं में आए अपने कम नंबरो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी असफलता को अपने ऊपर हावी न होने दे और प्रयास करते रहें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने स्वयं सेवकों से कहा कि उनकी भूमिका शासन की योजनाओं से आम जन को जोड़ने में महत्वपूण है और स्वयं सेवा का यह अवसर जो उन्हे मिला है इसका बेहतर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर श्री दीपक तरैया ने अपने प्रभावी सत्र के जरिए युवाओं को स्वयं सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छोटी-छोटी कहानियों, प्रसंग और अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं में स्वयं सेवा के लिए ऊर्जा का संचार किया व उन्हें सामाजिक मुद्दों को उठाने व सुलझाने की सीख दी।कार्यक्रम में एडीशनल एसपी अर्चना झा ने भी अपने अनुभव साझा किये और युवाओं से कहा कि यदि समस्या है तो उसका समाधान भी है। अपने जीवन के उद्देश्यों के लिए रास्तें तलाशें और स्वयं सेवा के माध्यम से काम करने का जो अवसर आपको मिला है उसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं और बदलाव में अपनी भूमिका निभाएं ।यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ श्री अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी और युवोदय कार्यक्रम में स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहें कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम में यूनिसेफ के राज्य सलाहकार राहिल सूबेदार, यूनिसेफ के जिला नोडल अधिकारी पंकज सिंह, जिला समन्वयक रूमाना खान, मनोबल जिला समन्वयक योगेश पुरोहित व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सेन्दरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों से चर्चा कर अस्पताल एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने पंजीयन कक्ष, दवा वितरण, विभिन्न वार्डों का बारीकी से अवलोकन किया। मरीजों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता परखने रसोई घर भी गए। अस्पताल के बजट एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की गई। बताया गया कि अस्पताल में फिलहाल सभी तरह की जरूरी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। चिकित्सालय में फिलहाल 110 मानसिक रोगियों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के बाद अधिकतर मरीज स्वस्थ होकर सामान्य रूप से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कपड़ा धोने की मेकेनाईज्ड लाण्ड्री मशीन भी देखी और इसके बेहतर उपयोग करने के लिए प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत, स्वीकृत पदों की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में विशेष देखभाल की जरूरत वाले मरीज आते हैं। इसलिए उनके इलाज में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. जेपी आर्या सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश से जिले में ध्वनि प्रदूषण जांच दल का गठन किया गया है। यह दल अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों-प्रावधान का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उल्लंघन होने पर कार्यवाही भी करेंगे।आदेश के अनुसार जांच दल क्रमांक 01 में एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल (थाना-गोलबाजार एवं रायपुर नगर निगम सीमा को छोडकर शेष रायपुर अनुभाग, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री राजकुमार साहू, थाना प्रभारी, गोलबाजार, नगर पालिक निगम संबंधित जोन कमिश्नर, रसायनज्ञ श्री अभय कुमार मिश्रा,, छ.ग. पर्या.सं.म., रायपुर शामिल हैं।दल क्रमांक 02 में श्री एसडीएम (नगर) आशुतोष देवांगन (थाना-टिकरापारा, राजेन्द्र नगर, डी.डी.नगर, पुरानीबस्ती, गंज, मौदहापारा) कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री जयेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी टिकरापारा, राजेन्द्र नगर, डी.डी. नगर, पुरानीबस्ती, गंज, मौदहापारा, संबंधित जोन कमिश्नर, उप अभियंता, छ.ग.पर्या.सं.म.,श्री एस.के. चौधरी शामिल हैं।दल क्रमांक 03 में 1. एसडीएम (नगर) आशुतोष देवांगन (थाना-मुजगहन, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, विधानसभा, माना) कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री विकांत सिंह राठौर, थाना प्रभारी मुजगहन, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, विधानसभा, माना, संबंधित जोन कमिश्नर, केमिस्ट श्री खेमचंद साहू शामिल हैं।दल क्रमांक 04 में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर) श्री उत्तम प्रसाद रजक, (थाना- आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, कबीर नगर, तेलीबांधा), कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री राकेश देवांगन, संबंधित जोन कमिश्नर, थाना प्रभारी आजाद चौक, आमानाका, सरस्वती नगर, कबीर नगर, तेलीबॉधा, रसायनज्ञ श्री अजय कुमार भगत शामिल हैं।दल क्रमांक 05 में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर) श्री उत्तम प्रसाद रजक, (थाना- सिविल लाईन, देवेन्द्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह, सिटी कोतवाली) कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री प्रवीण परमार, संबंधित जोन कमिश्नर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, देवेन्द्र नगर, पंडरी, खम्हाडीह, सिटी कोतवाली, सैम्पलर श्री संजय सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियो की पढाई एवं परीक्षा, वृद्धाओं, निःशक्तजनो, रोगियो आदि की बाधा एवं लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 04 एवं धारा 05 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिला रायपुर की सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया जाता है।
- -अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें, कार्यालय को व्यवस्थित रखें: डॉ गौरव सिंहरायपुर /कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट के विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी साहित कर्मचारियों समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। यदि अवकाश पर जाते है तो विधिवत सूचना प्रदान करें। कार्यालय में अनिवार्य रूप से साफ-सफाई रखें और टेबल पर फाईलें व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करें। ताकि सकारात्मक वातारण बने रहे। शौचालय को साफ-सुथरा रखें, परिसर में गंदगी ना फैलाएं। उन्होंने अपर कलेक्टर, खाद्य शाखा, खनिज विभाग, आबकारी विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहु, श्री गजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल, एसडीएम (सिटी मजिस्ट्रेट) श्री आशुतोष देवांगन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
- -मतदाता सूची में नाम जोडने-हटाने का कार्य गंभीरता से करें: डॉ अलंगरायपुर / संभागायुक्त डॉ संजय अलंग और कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने लोकसभा सभा चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में राजधानी के विभिन्न मतदान केन्द्रों में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य चल रहा है। उन्होंने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद प्राथमिक शाला लालपुर, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आर.डी.तिवारी स्कूल, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बी.पी. पुजारी स्कूल एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के संत कवरराम शासकीय कन्या शाला मंे स्थित मतदान केन्द्र पहुंच कर निरीक्षण किया। कमिश्नर डॉ अलंग और कलेक्टर डॉ गौरव ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा की और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विषेश पुनरीक्षण की जानकारी ली। डॉ अलंग ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने, नाम शुद्धिकरण का कार्य गंभीरता से करें। जो नए मतदाता है उनसे बीएलओ संपर्क कर मतदाता सूची मे नाम जोंडे। साथ ही ऐसे मतदाता जिनका देहांत हो गया है या संबंधित विधानसभा से अन्य विधानसभा में शिफ्ट हो चुके है उनका नाम पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए हटा दें। साथ ही जो मतदाता अन्य विधानसभा से संबंधित विधानसभा में आए हैं, जैसे-विवाह स्थानांतरण इत्यादि कारणों से उनका नाम नियमानुसार जोडे़े। मतदाताओं को फॉर्म 6-8 की जानकारी दें। जिससे मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का काम आसानी से कर सकें। उन्होंने वहॉ उपस्थित बीएलओ से फार्म 6, 7 और 8 के उपयोग की जानकारी ली और मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने ओर संसोधन के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिये।उल्लेखनीय है कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का संक्षिप्त कार्यक्रम 06 जनवरी से शुरू हो गया है। मतदान केन्द्रों में 13 एवं 14 जनवरी को विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।मतदाता अपने संबंधित मतदान केन्द्र में 22 जनवरी तक प्रारूप-6, प्रारूप-7, प्रारूप-8, प्रारूप-8 क मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने, नाम शुद्धिकरण, पता बदलवाने हेतु भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। ऐसे मतदाता जिनका नाम, जन्मतिथि मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण अंकित है वे फार्म-8 भरकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र में जमा कर अपना नाम, पता, जन्मतिथि शुद्धिकरण करवा सकते हैं। किसी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग की वेब साइट www.voters.eci.gov.in पर भी विजिट कर सकते है। वोटर हेल्प लाईन एप्प और वोटर हेल्प लाईन नम्बर 1950 पर कार्यालयीन समय में कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- रायपुर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जनवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ग्लेर एग्रो प्रायवेट लिमिटेड, फ्यूसॅन माइक्रोफायनेंस लिमिटेड एवं मेक्स सर्विस, रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रसेंटेटिव, सेल्स कॉर्डीनेटर, आर.ओ., ए.आर.ओ., ए.बी.एम., ए. एम, डिजिटल मार्केटिंग, टैली कॉलर, डायरेक्ट सेल्स, पर्चेस, कस्टमर सर्विस, नेटवर्क असिस्टेंट, कॉर्डीनेटर, फिल्ड वर्कर, ट्रेफिक एनालिस्ट, हैवी एवं लाईट वाहन चालक, के 300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 10वीं से स्नातक, बी.एस.सी. एवं एम.बी.ए. आदि है। शैक्षणिक योग्यताधारी अनुभवी, गैर अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार 20 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
- रायपुर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 जनवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया गया है। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मार्काे एक्सप्रेस, एस.एम.सी. हार्ट इंस्टिट्यूट एवं विनायक जॉब कन्सलटेंसी, रायपुर द्वारा डिलीवरी ब्वाय, स्टॉफ नर्स, एच.आर. एक्सीक्यूटीव, मार्केटिंग, बैक ऑफिस, एकाउंटेंट, सी.ए., स्टोर कीपर, ग्राफिक डिजायनर आदि के 90 से अधिक पदो पर भर्ती होगी। इसके लिए योग्यता 10वीं से स्नातक, बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम., एम.बी.ए., टैली एवं सी.ए. उत्तीर्ण है। अनुभवी, गैर अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 30 हजार रूपये प्रतिमाह के वेतनमान पर की की जाएगी। इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
- शौचालय मुक्त गाँव से बदल रही है जिले की तस्वीररायपुर / जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से केन्द्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत रानीसागर में आयोजित शिविर में स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूल की बालिकाओं द्वारा ’’धरती कहे पुकार के’’ का नाट्य मंचन शिविर में उपस्थित लगभग 600 ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहा। नाटक के माध्यम से समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह में शासकीय पशु चिकित्सालय उपरवारा के स्टाफ द्वारा पशुधन विकास हेतु 15 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रकरण त्वरित रूप से शिविर में ही बनाए गए।आरंग विकासखंड ग्राम पंचायत रानी सागर की सोनम साहू ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत बताया कि पहले उनके गांव में शौचालय नही था। गांव की सड़कें, नहर, तालाब सब प्रदूषित और दूर्गंधयुक्त हुआ करती थी। गांव में जब से शौचालय बन गया है, गांव बहुत साफ और सुंदर हो गया है। श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि शौचालय बनने के बाद महिलाओं को शौच करने खुले में नहीं जाना पड़ता जिससे अब महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बुधवार को जिले में 16 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। आज अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम झांकी, भेलवाडीह, बकतारा और पचेड़ा में, आरंग विकासखण्ड के ग्राम रानीसागर, देवरी, बाना और बनारसी, धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा, नकटी, टेमरी, और बोरियाकला एवं तिल्दा विकासखण्ड के गांव देवरी, चाम्पा, बीथिया और तिल्दाडीह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन के अधिकतर विभाग जैसे की महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, खाद्य, श्रम, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास इत्यादि ने अपने स्टाल्स लगाये थे, जिससे की ग्रामीणों को उक्त विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में न सिर्फ पूर्ण जानकारी प्राप्त हो वरन पात्र हितग्राही शिविर स्थल में ही संदर्भित विभाग में योजना से लाभान्वित होने हेतु आवेदन भी दे सकें।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिविरों में सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार लिंक एवं अपग्रेडेशन इत्यादि के लिए हर रोज असंख्य आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है. शिविर में आकर्षक वीडियो के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आज आयोजित शिविरों में लगभग 13 हजार लोगों ने भाग लिया। शिविर में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने स्वास्थ्य जांच भी करवाई और निशुल्क दवाएं प्राप्त की।
- -हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं होने की दी जानकारी, किसी प्रकार के भ्रम या अफवाह में नही आने की अपील की गईबालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के वाहन संघ के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वाहन चालक संघ के प्रतिनिधियों को हिट एण्ड रन के नया कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिट एण्ड रन का नया कानून अभी लागू नही हुआ है। इसे अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा के उपरांत ही लागू किया जाएगा। उन्होंने हिट एण्ड रन के नया कानून के लागू होने के संबंध में तथा नया कानून के प्रावधानों के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाह में नहीं आने की अपील वाहन चालक संघ के प्रतिनिधियों से की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे, जिला खाद्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं परिवहन संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने वाहन चालक संघ के प्रतिनिधियों से हिट एण्ड रन के नया कानून के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं पालने तथा संशय में नही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अभी हिट एण्ड रन के नया कानून को लागू नही किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रिय गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने विस्तारपूर्वक दी है। उन्होंने कहा कि हिट एण्ड रन के संबंध मंे नया कानून भी आम जनता के बेहतरी के लिए लाई जाएगी। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा इस नया कानून को सभी पक्षों से विचार-विमर्श के उपरांत ही लागू किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि शासन एवं प्रशासन आप सभी के हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार है। उन्हांेने कहा कि इस नये कानून के प्रस्तावित प्रावधानों के संबंध में किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नही है। इसके तहत दुर्घटना के पश्चात् पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को सूचना दिए बिना भागने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। इस कानून के तहत नियमानुसार वाहन चलाने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होगी। उन्होंने वाहन चालक संघ के प्रतिनिधियों को सभी वाहन चालकों को इसकी जानकारी देकर शासन-प्रशासन एवं आम जनता के हित में कार्य करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि हिट एण्ड रन के नया कानून हम सबके हित में है। इससे किसी भी प्रकार की भयभीत होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। इसे सभी पक्षों से गहन विचार-विमर्श के उपरांत ही लागू किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि हिट एण्ड रन के नया कानून के प्रावधान के तहत वाहन चलाते वक्त दुर्घटना घटित होने पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को सूचना दिए बिना मौके से फरार वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा दुर्घटना घटित होने के पश्चात् समय पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को सूचना देने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सजा कम करने का प्रावधान को भी शामिल किया जा रहा है। नियमानुसार और सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को इस नये कानून से किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस कानून को लागू भी नही किया गया है। इसलिए हमारे वाहन चालक साथियों को किसी भी प्रकार की भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। श्री यादव ने वाहन चालक के संघ को हड़ताल में जाने एवं इस संबंध में किसी भी प्रकार के निर्णय लेने के पूर्व जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा परिवहन एवं अन्य संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से अनिवार्य रूप से बातचीत करने को कहा। बैठक में परिवहन संघ के प्रतिनिधियों ने भी इस नये कानून के संबंध मंे अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
- -मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कार्य प्रणाली के संबंध में ली जानकारीबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आम जनता के अवलोकन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में लगाई गई ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का अवलोकन किया। जिससे की जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने माॅक पोल कर ई.व्ही.एम. के कार्य पद्धति का अवलोकन भी किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन के अंतर्गत आम जनता को दी जा रही जानकारी के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में लगाए गए इस ई.व्ही.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर के अवलोकन हेतु बड़ी संख्या में प्रतिदिन आम नागरिक पहुँच रहे हैं।
- दुर्ग / जिले में 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक विभागीय परीक्षा आयोजित करने के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिसके लिए भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग को परीक्षा केंद्र नामांकित किया गया है। दुर्ग संभाग के उपायुक्त (रा.) ने भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग के प्राचार्य को पत्र जारी कर विभागीय परीक्षा संचालन हेतु उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार 02 कक्ष आरक्षित करने तथा परीक्षार्थियों की बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संभागायुक्त कार्यालय को सुचित करने निर्देशित किया है।
- दुर्ग /पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत परीक्षा का आयोजन कर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के साथ प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी में जमा किया जा सकता है।छात्रों के चयन का मापदण्ड- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख से अधिक न हो। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओं में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को शासन द्वारा देय छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की पात्रता नही होगी। योजनांतर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। असफल होने की स्थिति में अगले सत्र से योजना का लाभ स्वयंमेव समाप्त हो जाएगा।इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 30 जनवरी तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करना है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 7 फरवरी तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय पर जमा करना होगा। परीक्षा 10 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- - हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सफाई व्यवस्था से नराज कलेक्टर ने एसडीएम को क्षेत्र के सभी वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करने दिए निर्देश-कोड़िया माध्यमिक शाला पहुंची कलेक्टर, प्रधान पाठक को बच्चों की लगातार काऊंसलिंग करने निर्देशित कियादुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने धमधा विकाखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़िया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई न होने के कारण नाराजगी जताई। धमधा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री विनय सोनी को निर्देश देते हुए कहा कि हफ्ते में एक बार स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करे तथा स्वास्थ्य केन्द्र को सुव्यवस्स्थित करवाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सामने पैच वर्क कर आवागमन व्यवस्थित करने कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के सभी पंजियों का गंभीरता पूर्वक अवलोकन कर प्रसूति कक्ष को और व्यवस्थित कर संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने कहा।इस दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला कोड़िया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों से अध्यन, अध्यापन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही शिक्षक पंजी एवं अन्य दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रधान पाठक से शिक्षा की गुणवत्ता को और अच्छा करने के लिए छात्र छात्राओं और उनके पालकों की लगातार काउंसलिंग करते रहने कहा। परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने प्राथमिक शाला के बच्चों से चर्चा की और उससे पढ़ाई के बारे में पूछा।कलेक्टर ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही श्री कृपा राम सिन्हा की पुत्रवधु उषा सिन्हा से बातचीत भी की श्रीमती उषा ने बताया कि पहले हम कच्चे मकान में रहते थे प्रधानमंत्री आवास योजना से पैसे मिलने से पक्के मकान बनाने में तेजी आई है साथ ही पूर्णता की ओर है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी के अभारी हैं।निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेश घ्रुव तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री विनय सोनी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षादुर्ग /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने को कहा। इस पर महाप्रबंधक ने बताया कि नगरीय निकायों से 6806 आवेदन, विकासखण्ड स्तर पर 3960 इस प्रकार कुल 10766 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए प्राप्त आवेदनों को ट्रेडवाईस वर्गीकरण करने को कहा। साथ ही आवेदकों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स की बैठक लेकर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दिए जाने की बात कही।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों का पंजीयन ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत उन्हें परम्परागत व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण, अनुदान एवं ऋण से लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्थित ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर पंजीयन किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे ऋण लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम धु्रव सहित उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।







.jpg)









.jpg)









