- Home
- छत्तीसगढ़
- -सड़क सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम सभी जिलों में किए जाएंगे आयोजित-वाहन चालकों, विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमीनार, नेत्र जांच शिविर-स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होंगी-ग्राम चौपाल में आयोजित होंगे जन जागरूकता के कार्यक्रम-‘‘स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखेे सुरक्षित जन‘‘ कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजितरायपुर /छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक नागरिकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौतियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2024 आयोजित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, परिवहन, पुलिस विभाग, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट गाइड्स एवं स्वयंसेवी और समाजसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न संबंधित विभागों के समन्वय और सहयोग से सड़क उपयोगकर्ताओं, विशेष रूप से वाहन चालकों, विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमीनार, नेत्र जांच शिविर सहित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसके साथ ही लोगों के बीच सड़क सुरक्षा की समस्याओं तथा समाधान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह जागरूकता अभियान सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के साथ जनजागरूकता हेलमेट रैली, सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, ऑटो वाहन चालकों का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों के जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्कूल दिवस आयोजित किया जाएगा। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ई रिक्शा वाहन चालकों का प्रशिक्षण, बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण, गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, एम्बुलेंस ड्रायविंग ट्रेनिग, वाहनों का फिटनेस, रेडियम स्ट्रिप्स आदि जांच संधारण, शराब सेवन कर वाहन चालन से होने वाले नुकसान पर रैली आयोजित की जाएगी।इसी प्रकार ग्राम चौपाल में जन जागरूकता के कार्यक्रम, गंभीर सड़क दुर्घटना स्थलों के चिन्हांकन, सड़क सुरक्षा मितानों का प्रशिक्षण, युवाओं के लिये एरोबिक्स जुम्बा के माध्यम से ‘‘स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखेे सुरक्षित जन‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हेलमेट धारी वाहन चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप टाफी वितरण सहित स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा माह 2024 के आयोजन के संबंध मंे अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया है।
- -श्री साव प्रधानमंत्री जनमन शिविर में हुए शामिल-20 बैगा आदिवासी युवाओं को अतिथि शिक्षक का नियुक्ति पत्र प्रदान कियारायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। पहली बार ऐसी योजना बनी है जिसमें गांव और गरीब के द्वार तक सरकार पहुंच रही है। वंचित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करेंगे। खुशहाल और विकसित भारत का निर्माण करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आज मुंगेली जिले के खुड़िया में पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित विशेष मेगा शिविर में ये विचार व्यक्त किए।विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक-आर्थिक उन्नति एवं बैगा आदिवासी परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक मंच पर दिलाने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत लोरमी विकासखंड के खुड़िया में आज विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया गया था। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने इसका शुभारंभ किया। श्री साव का स्थानीय लोगों ने खुमरी पहनाकर और प्रतीकात्मक हल प्रदान कर भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने शिविर में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रचार-वैन में चल रहे प्रधानमंत्री के संदेश और चलचित्र का भी अवलोकन किया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शिविर में 20 बैगा आदिवासी युवाओं को अतिथि शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री का वितरण भी किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मेगा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए आज खुड़िया में पीएम जनमन मेगा शिविर लगाया गया है। एक ही जगह विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने यह शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम से सरकार को आपके गांव में लाकर खड़ा किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में जितने स्टॉल लगे हैं, उनका अवलोकन जरूर करें।श्री साव ने शिविर में कहा कि जब तक गांव, गरीब व किसान की तरक्की नहीं होगी, तब तक देश की तरक्की नहीं होगी। नई सरकार बनने के साथ ही हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों का आवास बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में लंबित बोनस की राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने कहा कि 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाएगी। गरीबों के जीवन में खुशहाली आए, इसका इंतजाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने 3 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाउप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने सुदूर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासी परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने शिविर से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन एंबुलेंस के जरिए अचानकमार क्षेत्र के गांवों में अलग-अलग दिन कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। लोरमी के पूर्व विधायक श्री तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू और कलेक्टर श्री राहुल देव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक पीएम जनमन मेगा शिविर में मौजूद थे।
- - निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारीदुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज 10 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण के शहरी मतदान केंद्रों के सुपरवाइजर और बूथ लेवल ऑफिसर्स की समीक्षा बैठक एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री मुकेश रावटे, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री महेश राजपूत एवं अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा ली गई। बैठक में निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य हेतु चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नवीन नाम जोड़ने, नाम विलोपन, संशोधन आदि के संबंध में केंद्रवार समीक्षा की गई। पूर्व से तैयार किए गए एएसडी सूची के अनुसार स्थाई रूप से स्थानांतरित, मृत निर्वाचकांे के नाम हटाने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम वाले केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ज्यादा ध्यान देने कहा गया है। पीएसई, डीएसई वाले का भी शत-प्रतिशत निराकरण करने निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री मुकेश रावटे ने आयोग के मंशानुरूप एसएसआर कार्यक्रम अर्हता तिथि एक जनवरी .2024 के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची का ईपी रेशियो जनगणना के 18$ जनसंख्या के समतुल्य करना, मतदाता सूची में लिंगानुपात जनगणना के समतुल्य करना, 18 से 19 आयु वर्ग समूह के नए पात्र मतदाताओं का सूची में पंजीयन के प्रतिशत में वृद्धि करना, मतदाता सूची में सेवा कर्मियों के पंजीयन को बढ़ाना, जनगणना से प्राप्त 18$ दिव्यांगों के आंकड़ों का पंजीयन करना, समाज के बहिष्कृत एवं उपेक्षित समूह एवं समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करना, आदि शामिल है। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री महेश राजपूत, श्री प्रफुल्ल गुप्ता, एवं सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग श्री शैलेश भगत भी उपस्थित थे।
- दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 19 जनवरी 2024 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक कैपस्टॉन सर्विस लिमिटेड में प्रोडक्शन एसोसिएट के लिए 100 पद व सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद रिक्त है। इसी प्रकार टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में सीएस कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 70 पद रिक्त है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर. के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।
- दुर्ग / छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) ने हाल ही में सीएसवीटीयू - ग्रामीण प्रौद्योगिकी और उद्यमिता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक गतिशील 3-दिवसीय कार्यक्रम, लॉन्चपैड 1.0 की शुरुआत के साथ राज्य में उद्यमिता की भावना को प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी.एस. ने की। एसईसीएल बीएसपी के सीएमडी मिश्रा ने नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गतिविधियों की एक श्रृंखला शुरू की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आर.एन. के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से हुई। सीएसवीटीयू फोर्टे के निदेशक पटेल, जिन्होंने लॉन्चपैड 1.0 के रोमांचक एजेंडे की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में एक ग्रैंड स्टार्टअप एक्सपो और एक आइडिया हंट कार्यक्रम के अलावा उद्घाटन समारोह, आइडियाथॉन, पावर सत्र, सहयोग कार्यक्रम और ग्रामीण उद्यमिता विकास सेल (आरईडीसी) बैठक जैसे अन्य आकर्षक सत्र शामिल थे।कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा ने श्री पी.एस. का हार्दिक स्वागत किया। मिश्रा ने उद्यमिता के लिए संसाधनों के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने ड्रोन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीएसवीटीयू द्वारा एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को विविध कौशल सेट से लैस करना है। श्री पी.एस. मिश्रा ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानन्द के मंत्र उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, के साथ ज्ञान का आह्वान किया। उद्यमिता की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सामान्य गलतियों पर प्रकाश डाला और सफलता के लिए समस्या-समाधान कौशल के महत्व पर जोर दिया। दर्शकों को न केवल सफल उद्यमी बल्कि अच्छे इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने निरंतर ज्ञान अद्यतन करने की वकालत की। नवप्रवर्तन और विकास के लिए उनकी प्रेरणादायक दृष्टि से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजय अग्रवाल, यूटीडी के निदेशक डॉ. पीके घोष, संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य, प्रोफेसर, यूटीडी के संकाय, सीएसवीटीयू फोर्टे के अधिकारी और कर्मचारी सहित प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति देखी गई। साथ ही उत्साही छात्र भी। जैसे ही इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम का पर्दा गिरा, सीएसवीटीयू फोर्टे के प्रबंधक डॉ. आशीष पटेल ने सभी उपस्थित लोगों की सक्रिय भागीदारी और योगदान को स्वीकार करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ आभार व्यक्त किया। लॉन्चपैड 1.0 ने निस्संदेह एक शानदार मिसाल कायम की है, जिससे छत्तीसगढ़ में नवाचार और उद्यमिता की एक नई लहर का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
- -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के आजीविका संवर्धन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश-प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने कार्ययोजना बनाने कहारायपुर /उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा जी ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शामिल महिलाओं के आजीविका संवर्धन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों के आवासो को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने कहा। श्री शर्मा ने विभागीय कार्यों में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश दिए।बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, श्री भीम सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. ग्रामीण संड़क विकास अभिकरण, श्री रजत बंसल, आयुक्त महात्मागांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रीमती रोक्तिमा यादव, संचालक पंचायत संचालनालय, श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, मिशन संचालक रष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), श्री अशोक चौबे, संयुक्त सचिव एवं अपर आयुक्त मनरेगा, श्री व्ही.पी.तिर्की, अपर विकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -मीसाबंदियों की आपबीती सुन भावुक हुए मुख्यमंत्री, कहा मेरे बड़े पिता जी भी 19 महीने मीसाबंदी रहे, मैं इस पीड़ा को जानता हूँ-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रांतीय परिवार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिलरायपुर । मैंने मीसा बंदियों के तकलीफों को बहुत करीब से देखा है। उनके संघर्ष और पीड़ा को मैंने महसूस किया है। आपातकाल के दौरान मेरे बड़े पिताजी स्वर्गीय श्री नरहरि साय भी 19 महीने तक जेल में रहे। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के वृंदावनहाल में लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आयोजित प्रांतीय परिवार सम्मेलन और सम्मान समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मीसाबंदियों की सम्मान राशि की बहाली के लिए पहल करेगी। सम्मेलन में प्रदेश भर से आए मीसा बंदी और उनके परिजनों ने अपनी आपबीती भी साझा की। आपबीती सुन भावुक हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आपातकाल के समय का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानी जब जेल जाते थे तो उस परिवार की स्थिति बड़ी पीड़ादायक हो जाती थी। इन परिवारों के सामने आजीविका का संकट हो जाता था। मीसा बंदियों के साथ हमारी सरकार न्याय करेगी। पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह की सरकार ने मीसाबंदियों के लिए सम्मान राशि देने की शुरुआत की थी। हम मीसाबंदियों के लिए बेहतर कार्य करेंगे।राज्यसभा सांसद और लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए संघर्ष की बात जब भी आएगी, तब इन लोकतंत्र के प्रहरी मीसा बंदियों के संघर्षों से प्रेरणा ली जाएगी। इन्होंने लोकशाही के लिए लड़ाई लड़ी। यह भारत के इतिहास में एक बड़ा उदाहरण है।कार्यक्रम को विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में श्री रामप्रताप सिंह, लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संतोष शर्मा, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री द्वारिका जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री की 11 जनवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। सादा जीवन उच्च विचार के मार्गदर्शी सिद्धांत को उन्होंने आजीवन अपनाया और लोगों के लिए मिसाल प्रस्तुत की। सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। शास़्त्री जी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई। कई बार जेल भी गए। उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने जवानों के बलिदान के साथ अन्नदाता किसानों की मेहनत को भी सम्मान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास़्त्री जी के जीवन मूल्य हमेशा सब को प्रेरित करते रहेंगे।
- -छत्तीसगढ़ के सर्वोन्मुखी विकास में एसईसीएल की भूमिका और विकासात्मक कार्यों से अवगत करायारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।सीएमडी श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के सर्वोन्मुखी विकास में एसईसीएल की भूमिका के बारे में बताया । उन्होंने सीएसआर, रेल कॉरिडोर परियोजनाओं , एफ़एमसी प्रोजैक्ट्स आदि के ज़रिए किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की भी जानकारी दी । चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि गत वर्ष एसईसीएल ने राजकोष में लगभग 5000 करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया था जो इस वर्ष बढ़कर लगभग 6000 करोड़ रुपये होने की आशा है । पिछले पाँच वर्षों सीएसआर के अंतर्गत एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ के विकास पर लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएँ कार्यान्वित की है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी विकास आदि कई क्षेत्रों से सम्बंधित हैं । लगभग 10, 000 करोड़ की लागत से विकसित की जा रही एसईसीएल की रेल कॉरिडोर परियोजनाएँ राज्य के सुदूर अंचलों में विकास के अग्रदूत बनेंगे । इसके ज़रिए 300 किलोमीटर से अधिक के रेल नेटवर्क का विकास किया जा रहा है । श्री मिश्रा ने बताया कि सतत धारणीय विकास के अंतर्गत सूरजपुर ज़िले में बिश्रामपुर एवम् भटगाँव क्षेत्र में विकसित की जा रही 40 मेगावाट की ग्राउण्ड माउण्टेड ग्रिड कनेक्टेड सोलर परियोजना कोयलांचल के सबसे बड़े सोलर प्रोजैक्ट्स में से एक हैं । कोरबा कोलफ़ील्ड्स में 3 नए ईको पार्क की स्थापना की जा रही है वहीं मानिकपुर पोखरी को ईको टूरिज्म साईट के रूप में विकसित किया जा रहा है ।मुख्यमंत्री श्री साय ने एसइसीएल के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए राज्य शासन की ओर से सतत प्रगति की शुभकामनाएँ दी ।
- रायपुर.। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के ईएनटी(कान नाक गला) एवं एचएनएस की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मान्या ठाकुर को विगत दिनों बेंगलुरु में एसोसिएशन ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (AOICON 2024) के 75वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में "ईएनटी प्रैक्टिस में चेहरे के सौंदर्यशास्त्र को कैसे शामिल करें?"(How to incorporate Facial Aesthetics in ENT Practice?) विषय पर व्याख्यान देने के लिए सम्मानित संकाय सदस्य (as an Esteemed Faculty) के रूप में आमंत्रित किया गया था। एसोसिएशन ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर विगत 4 से 7 जनवरी को आयोजित हुए इस सम्मेलन में डॉ. मान्या ठाकुर ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहद सुंदर ढंग से व्याख्यान दिया। इससे पहले भी डाॅ. मान्या ठाकुर दुबई, पेरिस व फ्रांस में आयोजित ओटोलरींगोलॉजी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दे चुकी हैं।
-
- तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा का समापन आज, प्रबंध निदेशक के हाथों खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत
रायपुर ।राजधानी में आयोजित 45वीं अखिल भारतीय विद्युत ब्रिज टूर्नामेंट के डुप्लीकेट स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की टीम विजयी रही। छत्तीसगढ की टीम ने डुप्लीकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। कल 11 जनवरी को मास्टर पेयर और प्रोग्रेसिव स्पर्धा के अंतिम परिणाम आएंगे।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने 45वीं अखिल भारतीय विद्युत ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के एक होटल में किया है। इसमें पांच राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। दूसरे दिन ब्रिज के डुप्लीकेट स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की टीम ने 74 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की टीम तथा तीसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश एपी इलेक्ट्रिसिटी की टीम रही। पांच सत्रों में हुई स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से श्री एसके कटियार, श्री हेमंत सचदेवा, श्री डीके तुली, श्री हरीश कुमार चौहान, जेएन सिकदर एवं श्री संचार नाथ शामिल थे। उनकी टीम ने सर्वाधिक 74 अंक प्राप्त किये। सीईएससी लिमिटेड पश्चिम बंगाल की टीम से श्री मोहन दास, श्री बिद्युत गोस्वामी, श्री अनूप कुमार घोष, श्री कृष्णेंद्रु दास व श्री देबाशीष मैटी ने 70 अंक हासिल किये। आंध्रप्रदेश एपी इलेक्ट्रिसिटी की टीम से श्री केएस कामेश्वर देव, श्री जीवीएन शिव कुमार, श्री जी रवि कुमार, श्री टी श्रीनिवास, श्री जी अमीर बाशा, श्री टी शंकर ने 49 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।कल 11 जनवरी को इस तीन दिवसीय ब्रिज टुर्नामेंट का समापन होगा, जिसमें स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशकगण श्री मनोज खरे, श्री एसके कटियार विशेष रूप से उपस्थि रहेंगे। - -मोदी की गारेंटी पूरा करना हमारी जिम्मेदारी पूरे होंगे सभी वादे:- विष्णुदेव साय-कार्यकर्ता पार्टी की नीव ऐतिहासिक जीत में अभिनंदन के पात्र प्रदेश हर कार्यकर्ता:- विष्णुदेव साय-कार्यकर्ता की जी तोड़ मेहनत का प्रतिफल ऐतिहासिक जीत लोकसभा के परिणाम और बेहतर होंगे : किरण सिंहदेवरायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पूरे प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन की भावना से काम किया तब जाकर यह ऐतिहासिक विजयश्री हमको हासिल हुई , तो इसके लिए हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ता अभिनंदन के पात्र हैं। अब हमारे सामने जनाकांक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती है। इतनी बड़ी जीत यहां की जनता ने दिलाई है। श्री साय बुधवार को राजधानी के इनडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के रायपुर संभागस्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे ।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह अभिनंदन समारोह वास्तव में हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता का वंदन है। आज हम सब लोग अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने 2023 के विधानसभा चुनाव में तन-मन-धन से परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाई है। श्री साय ने इस मौके पर सबसे पहले मंचस्थ उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों से आग्रह करके अपनी-अपनी जगह पर उठकर कार्यकर्ताओं को नमन कर अभिनंदन किया। श्री साय ने कहा कि भाजपा पर, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रदेश ने बहुत बड़ा विश्वास व्यक्त किया है। भाजपा के संकल्प पत्र 'मोदी की गारंटी' पर विश्वास व्यक्त करने के लिए प्रदेश की जनता, मतदाताओं को भी श्री साय ने बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी राष्ट्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने चुनाव के अभियान के दौरान यहां आकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया श्री साय ने ओमप्रकाश माथुर , शिवप्रकाश, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को भी आभार ज्ञापित किया जिन्होंने संगठनात्मक ढांचे को भरसक मजबूती प्रदान की ।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह जीत मोदी की गारंटी में विश्वास की है। मुख्यमंत्री के नाते आप सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहूंगा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। निश्चित रूप से आने वाले 5 साल में जो भी वादा हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से किया है, वह एक-एक वादा पूरा करके रहेंगे। श्री साय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। हमारे मोदी की गारंटी में एक योजना यह भी है कि सरकारी पैसे से छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान राम का दर्शन कराया जाएगा। इस पर भी अमल होगा। 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा पर हम सभी को उत्सव की तरह मानाना है, रात में अपने घरों में दीपक प्रज्जवलित करना है, मंदिरों में पूजा-पाठ करना है जैसे सभी पुण्य कर्म हम सभी को करने है ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि एक बात पूरा देश मानता है कि छत्तीसगढ़ में जो आवाज उठती है , वह बस्तर से सरगुजा तक को प्रभावित करती है। प्रदेश में भाजपा की इस ऐतिहासिक विजय के बाद सभी ने यह निश्चय किया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की पराकाष्ठा करते हुए जिस तरीके से भाजपा की जीत सुनिश्चित की, उनका अभिनंदन किया जाए। बूथ समिति के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन, सिद्धांत, कार्य योजना चुनाव से संबंधित हर विषय जनता तक ले जाने का काम किया। पन्ना प्रमुख और बूथ कमेटियों ने हमारी 11 ऐसी विशेष योजनाओं को लेकर काम करके बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है सिंहदेव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी समाज , सभी वर्ग, सभी क्षेत्र के निवासियों ने भाजपा पर विश्वास किया , प्रधानमंत्री श्री मोदी की कल्याणकारी योजना पर विश्वास और सभी की मेहनत से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी। 'मोदी की गारंटी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' इस सूत्र वाक्य को लेकर भाजपा की सरकार काम करेगी। जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार के दरम्यान हम लोगों ने जो वादे कार्यकर्ताओ द्वारा जनता से किए गए उनको इन 5 वर्षों में भाजपा सरकार पूरा करेगी , हमने कहा है जनता से कि डबल इंजन की सरकार बनाइए जिस तरीके से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी तो निश्चित रूप से सारी योजनाएं और पार्टी के राज्य की सरकार हमारे सांसद हमारे विधायक हमारे मंत्रीगण हमारे कार्यकर्ता लोग जितने भी हैं हम सब के रूप में और उसको नीचे तक पहुँचाने का काम करेंगे। श्री देव ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि आने वाले तीन महीनों में मोदी जी का चुनाव है। देश में श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पुन: स्थापित हो, जनता में मोदी जी और भाजपा की केंद्र की सरकार पर है। जनवरी से दिसंबर तक पूरे विश्व में भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है जो अपने वर्ष पर चलने कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाती है। इस लिहाज से विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए गठित समितियों और उनके नियुक्त प्रभारियों की उल्लेख करते हुए श्री देव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता तय कार्यक्रमों को समय पर पूरा करने के लिए अभी से जुट जाएँ। भाजपा का धर्म है, हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच जाकर जनता को योजना का लाभ दिलवाएँ। इस काम में सभी ग्राम पंचायत में प्रत्येक गांव में हमारे कार्यकर्ता जनता और सरकार के मध्य सेतु का काम करें।कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं के पराक्रम का यशोगान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। श्री शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के पराक्रम से जीत हासिल हुई है। सारे पुराने मापदंडों को तोड़ते हुए भाजपा की सरकार बनी है। कहा जाता था कि कोई थर्ड फ्रंट होता है, कहीं वोट कटिंग होती है तो भाजपा की सरकार बनती है, लेकन इन सारे मिथकों को झूठा साबित करके कार्यकर्ताओं ने पिछला चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत से जीतकर भाजपा की सरकार बनाई है। भाजपा के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और परिश्रम से काम करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि पिछला चुनाव तो छत्तीसगढ़ प्रदेश का चुनाव था, आने वाला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है, इसलिए अबकी बार कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए और प्रदेश की सभी 11 सीट 11 जीतने का संकल्प हम सब लें। श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सरकार को समझते हुए कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है , इसलिए अब मोदी-सरकार के लिए प्रदेश से 11 संसद भेजना है।रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यही भारतीय जनता पार्टी की पहचान है। देश के अंदर में हमारी अगर कोई पहचान है तो वह पार्टी कार्यकर्ताओं के आधार पर चलने और संगठन के आधार पर काम करने वाली पार्टी के रूप में पहचान है। श्री सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे, यही हम सबका सपना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक संकल्प लिया है कि 2047 तक के इस देश को विकसित भारत बनाएंगे, हम विश्वगुरु बनाएंगे। आज हमको गर्व है कि भाजपा में प्रधानमंत्री श्री मोदी जैसे नेता है जिन्होंने विश्व में भारत का नाम ऊँचा किया है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 5 साल बाद प्रदेश के अच्छे दिन आए हैं और ये अच्छे दिन लाने वाले आप सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर, परिश्रम से, तपस्या से ये अच्छे दिन आए हैं। इस अभिनंदन से चुप नहीं बैठना है। अब तो हमारे घर में प्रभु श्री राम आ रहे हैं तीर-धनुष लेकर अन्यायों का नाश करने के लिए, अत्याचारियों और आतंकियों का नाश करने के लिए आ रहे हैं। प्रभु राम से प्रेरणा लेकर इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। नए भारत का निर्माण करना है। मोदी की गारंटी को घर-घर तक पहुँचाना है और लोगों को बताना है कि यह लबरा सरकार नहीं, मोदी की गारंटी की सरकार है और यह हर गारंटी को पूरा करेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जनता में अति उत्साह है। 5 साल के लिए सरकार बनी है, चिंता मत कीजिए और मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरा करेगी।आज के कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के करकमलों से विधानसभा वार उस विधानसभा के उत्कृष्ठ बूथ का सम्मान बूथ अध्यक्ष - किशोर सोनी , हार्दिक पटेल , रोशन यादव ,किरन पटेल ,नरेन्द्र , गणेश शर्मा , जन्नू लोधी , विष्णु श्रीवर , अभिजीत अवस्थी , संकेत बड़रिया , भूपेंद्र चंद्राकर , साधूराम साहू , जे टैम पटेल को उत्कृष्ठ बूथ का मोमेंटो देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सुनील सोनी , चुन्नी लाल साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर , राजेश मूणत ,विधायक गण मोतीलाल साहू , पुरंदर मिश्रा , संपत अग्रवाल , इंद्र कुमार साहू , रोहित साहू , गुरु खुशवंत साहेब , अनुज शर्मा , योगेश्वर सिन्हा , संभाग प्रभारी सौरभ सिंह , संजय श्रीवास्तव शिवरतन शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्षलक्ष्मी वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष , सरला कोसरिया , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , जगदीशरामू रोहरा , प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन , रंजना साहू ,अल्का चंद्राकर , धनीराम धीवर ,श्रवण मरकाम , गोवर्धन मांझी, जगन्नाथ पाणीग्रही , जिला भाजपा अध्यक्ष गण जयंती पटेल , शशी पवार , सनम जांगडे , रूपकुमारी चौधरी, राजेश साहू , खूबचंद पारख , नीलू शर्मा , मोतीलाल चंद्रवंशी , श्रीमती संध्या परगनिया , डेनिश चंद्राकरछगन लाल मूंदड़ा,सुभाष तिवारी सहित प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।मंच संचालन जगन्नाथ पाणिग्रही एवं आभार रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने किया
- -तखतपुर में अब तक 78 हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदाबिलासपुर, / तखतपुर ब्लॉेक के ग्राम गमजू में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब यहां पहुंची तो ग्रामीणों ने गाड़ी का भव्य स्वागत किया। शिविर में ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विकासखंड तखतपुर में अभी तक लगभग 78 हजार 263 लोगों ने शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया है।शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन का स्वागत समिति एवं पंचायत सचिव द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 39 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 855 लोगों की टीबी जांच, 388 लोगों की शुगर जांच एवं 422 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया।कार्यक्रम में गांव के जनप्रतिनिधि एवं जनपद सीईओ श्री सत्यव्रत तिवारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
- रायपुर / वाणिज्य, उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय कार्याें की समीक्षा की। श्री देवांगन ने अधिकारियों को राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में इकाईयों के लिए आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं वृह्द उद्योगों की विकास, औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योगों को राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता, सार्वजनिक उपक्रमों के कार्य सहित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, सीएसआईडीसी, पंजीयक फर्म व संस्थाओं की गतिविधि एवं वाष्पयंत्र कार्यों सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सही समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।बैठक में सचिव उद्योग मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, संचालक उद्योग सह प्रबंध संचालक (सीएसआईडीसी) श्री पी. अरूण प्रसाद, संयुक्त सचिव उद्योग श्री आलोक त्रिवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- -अब तक 1 लाख 52 हजार से अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्धरायपुर / मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा ने क्रेडा प्रधान कार्यालय में सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन, सोलर हाईमास्ट, बायोगैस तथा स्थापित संयंत्रों के सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण सहित विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय के समस्त वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।उन्होंने खेती किसानी के लिए प्रदेश के किसानों को खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कहा है। सौर सुजला योजना के तहत् 1 लाख 52 हजार 926 संयंत्र अब तक स्थापित किये जा चुके हैं, जिससें 1 लाख 83 हजार 511 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो रही है। दूरस्थ अंचलों के क्षेत्र के किसानों के लिए सौर सुजला योजना लोकप्रिय हो चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में 5 हजार 985 संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगतिरत् है, जिससे 7182 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। इन स्थापित पम्पों से प्रतिवर्ष लगभग 07 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी हो रही है।समीक्षा बैठक में श्री राणा ने जिन इकाईयों के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है एवं लक्ष्य के विरूद्ध 60ः से कम प्रगति वाली इकाईयों को नोटिस जारी करने तथा कॉल सेन्टर में लंबित शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश हैं।उन्होंने सौर सामुदायिक सिंचाई योजना के माध्यम से नदी, एनीकटों में उपलब्ध सतही जल को आसपास के कृषि भूमि में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जाता है। अब तक इस योजनान्तर्गत कुल 229 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं, जिससे लगभग 2682 कृषक लाभान्वित हुए हैं एवं 2814 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हुई है।इंदिरा गाँव गंगा योजना के माध्यम से नदी, एनीकटों में उपलब्ध सतही जल का उपयोग कर ग्रामवासियों की निस्तारी के लिये आसपास के तालाबों को भरा जाता है। इस योजनान्तर्गत अब तक कुल 33 कार्य पूर्ण हुए हैं, जिसके तहत् कुल 48 तालाब भरे गये हैं एवं 25 कार्य प्रगतिरत् हैं।हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से क्रेडा द्वारा सोलर पेयजल पंपों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 7 हजार 601 सोलर पम्पों की स्थापना कार्य किया जा चुका है तथा 3 हजार 367 संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगतिरत् है तथा 188 सर्वे हेतु लंबित कार्यों को निरस्त करने तथा 2283 स्थल जहाँ कार्य शुरू नहीं किया गया है, उन इकाईयों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।प्रदेश में स्थापित बायोगैस संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने एवं नवीन बायोगैस निर्माण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक निर्माण तथा ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक ऊर्जा क्लबों के गठन एवं विद्यालयों एवं क्रेडा द्वारा संचालित ऊर्जा पार्क में जागरूकता कार्यक्रम के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया है।
- -अंतिम तिथि 29 जनवरी तक निर्धारितदंतेवाड़ा । जिला खनिज संस्थान न्यास एवं सचिव छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन 23 मार्च 2021 में निहित निर्देशानुसार दंतेवाड़ा जिला खनिज संस्थान निधि के अंतर्गत विकास सहायक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के रिक्त पदों की संविदा नियुक्त निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाइपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों हाथों से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक, एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन में समयावधि में आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पदों का विवरण निम्नानुसार है जिसमें विकास सहायक (02 पद) लेखापाल के (01 पद), सहायक ग्रेड-3 के (02 पद) तथा भृत्य के (01 पद) पर संविदा भर्ती किया जाना है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
- -डॉक्टरों के प्रयासों से युवती की सकुशल हुई घर वापसीबिलासपुर /सिम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के प्रयासों से एक मनोरोग युवती न केवल अपने परिवार के लोगों तक पहुंच पाई बल्कि उसकी मानसिक स्थिति में भी बेहद सुधार हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के मैहर की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती अंजाने में ट्रेन से बिलासपुर पहुंच गई थी। रेलवे पुलिस द्वारा उससे पूछताछ कर जानकारी चाही गई लेकिन युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह कुछ बता पाने में असमर्थ थी। युवती की मानसिक अवस्था को देखते हुए उसे सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां मनोरोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने युवती के इलाज में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। युवती के स्वास्थ्य में बेहद तेजी से सुधार हुआ और वह 2 दिनो में ही बोलने की स्थिति में आ गई और उन्होंने अपने घर का पता बताया जिससे उसके घर वालो से संपर्क कर उसे उनकी बेटी की कुशलता की जानकारी दी गई। बालिका की माता श्रीमती सुनीता रावत ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नही होने के कारण अक्सर वह बिना बताए कहीं भी चली जाती है। उस दिन भी वह कही चली गई थी देर रात तक जब उसका कोई पता नही चला तो थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी। इसी दौरान सिम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर में उनकी बेटी भर्ती होने की जानकारी उन्हे मिली तो वे अपनी बेटी को लेने आज सिम्स हॉस्पिटल पहुंची है। जहां अपनी बेटी को कुशल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने सिम्स हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों का आभार माना है। इस पूरे कार्य में डिप्टी एमएस डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉ एसके नायक, डॉक्टर जीएस सिंह, डॉक्टर राकेश जांगड़े, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉक्टर अंकित खरे, डॉक्टर अंशुल गुप्ता, डॉक्टर प्रियांश दुबे, डॉक्टर एलिस मेहर, डॉक्टर सुधांशु भट्ट आदि का सराहनीय योगदान रहा।
- -कमिश्नर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय-चिकित्सालय को आवंटित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगेबिलासपुर, /कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में सेन्दरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय के जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। श्रीमती तिवारी ने सिम्स में मानसिक रोगियों के सीटी स्कैन एवं अन्य जांच निःशुल्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को परिसर से अवैध अतिक्रमण जल्द हटाने को कहा है ताकि राज्य के एकमात्र मानसिक अस्पताल की वार्डों एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। फिलहाल अस्पताल को आवंटित भूमि के लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हुआ है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण जीवनदीप समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि सेन्दरी में राज्य के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय की क्षमता 200 बेड की है। अस्पताल में प्रतिदिन 91 ओपीडी मरीज एवं 3 अंतःरोगी मरीज का इलाज होता है। गत वर्ष अप्रैल से दिसम्बर महीने तक कुल 9 महीने में 27 हजार बाह्य रोगी एवं 9 सौ अंतःरोगियों की भर्ती कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। अस्पताल की जरूरत के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। समिति की बैठक में अस्पताल को सुदृढ़ करने एवं सुविधाओं के विकास के लिए कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। योग शिक्षकों का मानदेयएक हजार रूपये बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह किया गया। अस्पताल की जमीन में भावी विस्तार के लिए ब्लू प्रिन्ट तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। चिकित्सालय में कार्यरत मजदूरों को की गई लगभग छह लाख रूपये की भुगतान की कार्याेत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बाह्य रोगी मरीजों के बैठने के लिए सीएसआईडीसी दर पर खरीदने का निर्णय भी लिया गया। आय-व्यय की जानकारी भी बैठक में दी गई। इसके अनुसार फिलहाल समिति के खाते में 1.42 लाख रूपये की राशि जमा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर्या ने आभार व्यक्त किया।
-
बिलासपुर, /भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर द्वारा फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर कम सेल्समेन एवं चिकित्सालय परिचारिका के पद पर भरती के लिए वॉक इन इंटरव्यू क्रमशः 11, 12 एवं 13 जनवरी को सवेरे 10 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीपत रोड सरकण्डा में किया जाएगा।
- बिलासपुर /खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त होने पर 9 जनवरी को खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई।बेलगहना एवं मंगला क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध परिवहन कर रहे 05 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। अवैध रेत परिवहन के 05 मामलें दर्ज कर 04 ट्रैक्टर एवं 1 हाईवा जप्त कुल 05 वाहनों को थाना बेलगहना एवं सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम कछार क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मिट्टी व मुरूम उत्खनन के 1 प्रकरण दर्ज कर 1 जेसीबी को जप्त कर थाना कोनी में रखा गया है।जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन या परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। file photo
- -माय भारत-विकसित भारत विषय पर विद्यार्थियों ने रखे अपने विचारबिलासपुर /नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, डीपी विप्र लॉ कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त सौजन्य से सरकण्डा स्थित डीपी विप्र लॉ कॉलेज के सभाकक्ष में माय भारत-विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. अन्नू भाई सोनी, उप प्राचार्य सुश्री सुषमा तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राध्यापक श्री संतोष ठाकुर, श्री तिलकराम पटेल, श्री शाजी थामस, डॉ. प्रमोद शर्मा, नम्रता परीक्षा, सुभा वर्मा, प्रियंका मेदा, अपूर्वा पाण्डेय, अलिशा परवीन, सोनम शर्मा, गगन उपाध्याय एवं श्री निमेश खोडियार उपस्थित थे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्ष 2047 में विकसित भारत के प्रति युवाओं की क्या सोच है एवं वे कैसा विकसित भारत चाहते है। मुख्य अतिथि डॉ. अन्नू भाई सोनी ने कहा कि विकसित भारत कैसा बनाया जाए एवं वास्तव में युवा विकसित भारत को कैसा देखना चाहते है और उसमें उनकी क्या भूमिका होगी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मंे डीपी विप्र लॉ कॉलेज की सहायक प्राध्यापक अनिता टण्डन, नगर पंचायत बिल्हा की मिशन प्रबंधक श्रीमती नेहा मित्रा, के आर लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री रमेश पाण्डेय उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को मेमोण्टो व प्रशस्ति पत्र से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर इसी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
- -कृषि मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग 2024 का किया विमोचनरायपुर । कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज यहां बीज निगम कार्यालय में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग 2024 का विमोचन किया। श्री नेताम ने कृषि पंचांग के प्रकाशन हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल एवं उनके सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि पंचांग में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे अनुसंधान एवं विस्तार कार्यां के साथ ही नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी तथा किसानों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जाकारियों का समावेश किया गया है, जो किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में इसी प्रकार निरंतर प्रयासरत रहेगा।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि मंत्री को विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग 2024 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विगत 20 वर्षां से कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न किसानोपयोगी जानकारियों का समावेश होता है। उन्होंने बताया कि कृषि पंचांग में वर्ष के 12 महीनों के कैलेन्डर एवं पंचांग के साथ-साथ किसानों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे अनुसंधान, विकास तथा विस्तार कार्यां, विभिन्न फसलों की नवीन उन्नत किस्मों, प्रमुख अनाज, दलहन, तिलहन, फल, फूल, सब्जी, मसाला आदि फसलों की कृषि कार्यमाला एवं उत्पादन तकनीक, नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों की प्रमुख गतिविधियों को शामिल किया जाता है। विमोचन समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, निदेश विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, डॉ. के.एल. नंदेहा, डॉ. ज्योति भट्ट, डॉ. दीप्ति झा, डॉ. जी.पी. आयाम एवं डॉ. देव प्रकाश पटेल उपस्थित थे।
- -किसी भी प्रकार के अफवाह में नहीं आने की अपील-वाहन चालकों को डरने की आवश्यकता नहींरायपुर / हिट एंड रन मामले पर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिट एंड रन मामलों के लिए लाए गए कानून को अभी लागू नहीं किया गया है। अभी पुराना कानून ही लागू है। कतिपय स्वार्थी तत्वों के द्वारा फेक लेटर्स के माध्यम से गलत जानकारी देकर ट्रांसपोर्ट संगठनों और वाहन चालकों को बहकाने की सूचना मिली है। वाहन चालकों को स्वार्थी तत्वों द्वारा गलत जानकारी देकर फैलाए जा रहे अफवाहों से डरने की आवश्यकता नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नए कानून को लागू करने से पहले अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वाहन चालकों को किसी भी प्रकार के बहकावे में आने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में वाहन चालकों को किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को पत्र प्रेषित कर स्पष्ट किया है कि भारत सरकार का संबंधित विभाग इस कानून को लागू करने से पहले अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने कहा है कि भारतीय न्याय संहिता 106(2) लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे।
- -पीएम जनमन योजना से 1 हजार 472 लोगों को लाभ मिलारायपुर / विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए निरंतर शिविर लगाएं जा रहे हैं। योजना के तहत जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। गांव की बस्ती तक अधिकारियों का अमला पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। भारत सरकार की लगभग 22 योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना है। इनमें आम नागरिकों को पक्का घर, हर घर में नल, घर तक बिजली, शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, आजीविका सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं।महासमुंद जिले के तीन विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा और पिथौरा में कमार जनजाति के लोग निवास करते है। इनमें महासमुंद के 41 ग्रामों में 461 परिवार जिनकी कुल जनसंख्या 1687 है। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड के 32 गांवों में 390 परिवार निवास करते है, जिनकी संख्या 1385 है। पिथौरा विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में 44 परिवार 168 सदस्यों के साथ निवासरत है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 275 पारा-टोला में हिन्दी सहित छत्तीसगढ़ी बोली में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित सभी विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु अभी तक 26 शिविर लगाया है। विशेष पिछड़ी जनजाति के 2682 हितग्राही शामिल हुए। 26 शिविरों में 301 लोगों का आधार कार्ड, 602 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 72 किसानों का पंजीयन, 15 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी एवं प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 168 लोगों का नया खाता खोला गया। वहीं पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 10 महिलाओं का पंजीयन एवं 304 कमार परिवारों में राशन कार्ड वितरित किया गया।
- -किसानों को 20,208 करोड़ रूपए का भुगतान-अब तक 56.67 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर / छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का महाअभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी जी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 20,208 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रूपए मिलेगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल धान विक्रय पर किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रूपए का अतिरिक्त लाभ होगा।मार्कफेड के महाप्रबंधक श्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि 09 जनवरी 2024 के शाम तक की स्थिति में राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 18 लाख 03 हजार 762 किसानों से 91 लाख 07 हजार 487 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 78 लाख 84 हजार 524 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध में मिलर्स द्वारा 56 लाख 67 हजार 325 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है। file photo

.jpg)


.jpg)
.jpg)













.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



