- Home
- छत्तीसगढ़
-
नशे में वाहन चलाते पकड़े गये तो होगी जब्ती, पैदल घर जाना होगा
नव वर्ष के आयोजन को लेकर प्रशासन ने ली बैठक
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम के दिए गए निर्देशरायपुर/राजधानी में 31 दिसंबर शाम-रात को नववर्ष के होने वाले आयोजनों तथा शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली। बैठक में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राईव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया जाएं। देर रात चलने वाली पार्टियों पर कमान कसनी होगी। ऐसे रेस्टोरंेट एवं हॉटलों के आस-पासपुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बार या क्लब निर्धारित समय में बंद होंगे। यदि वे निर्धारित समय के बाद खुले पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लायसेंस का निलंबन होगा और निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी। एफएल-5 (क) अनुज्ञप्ति लेने वाले हॉटल या स्थल पर कार्रवाई करते हुए भविष्य में लायसेंस लेने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी, सीएसपी तथा थाना प्रभारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगे।नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो तुरंत एक्शन होगा और वाहन जप्त कर लिया जाएगा। चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाईजर से कड़ाई से चेकिंग की जाएगी। तेज गति से और तेज हार्न बजाते हुए और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आपातकालीन स्थिति पर चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर मदद करेगी। श्री चतुर्वेदी ने नव वर्ष की सुबह प्रमुख मंदिरों और नया रायपुर सहित पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए।प्रभारी एसपी श्री जी.आर. ठाकुर ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें। बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। - -विशेषज्ञ चिकित्सकों की दो दिनों तक 24 घंटे विशेष ड्यूटीबिलासपुर / नए साल के उपलक्ष्य में दो दिनों के लिए किसी अनहोनी से निपटने के लिए सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। कल 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा 8 वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये डॉक्टर इन दो दिनों में 24 घंटे ऑन कॉल ड्यूटी पर उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल की नियमित व्यवस्था के अलावा इन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। नए साल के स्वागत और जश्न में आयोजित कार्यक्रमों में किसी तरह की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन द्वारा पूर्व तैयारी की गई है। ताकि मरीज का तत्काल इलाज और निगरानी किया जा सके। सिम्स के डीन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन डॉक्टरों की ऑन कॉल ड्यूटी लगाई गई है, उनमें अस्थिरोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ.संजय घिल्ले, सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह व डॉ. कोमल प्रसाद देवांगन,मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विवेकानंद मिश्रा व सह प्राध्यापक डॉ अमित ठाकुर, स्त्री रोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ दीपिका सिंह व सहायक प्राध्यापक डॉ रचना जैन तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलीम खलखो शामिल हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना अथवा शिकायत के लिए सिम्स अस्पताल के मोबाइल फोन 75874/85907 पर संपर्क किया जा सकता है। इस बीच डीन डॉ. केके सहारे ने आज शाम 6 बजे अस्पताल के मेडिकल वार्ड 1, टीबी वार्ड और एनसीडी वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर दवाइयां और भोजन के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने संतोष व्यक्त किया।पटेल/
- -प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कीरायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लंघवाटोला तथा फुलवारी (एफ.) में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को हमेशा सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरू घासीदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए हुए संदेशों को हम सबको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। श्री साव ने कार्यक्रम में जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। पूर्व विधायक श्री तोखन साहू, आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 31 दिसम्बर को बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास पर जाएंगे। वे 31 दिसम्बर को बिलासपुर से सवेरे आठ बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे दस बजे रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर डेढ़ बजे बेमेतरा में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर ढाई बजे बेमेतरा से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सेमरडीह के लिए रवाना होंगे। वे शाम पौने चार बजे सेमरडीह में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे सेमरडीह से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव शाम छह बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे।
- विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वितक्वीज एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का भी होगा आयोजनबालोद ।भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा का बालोद शहर में 02 जनवरी मंगलवार को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक सरदार पटेल मैदान में आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आधार कार्ड पंजीयन एवं संशोधन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में उक्त योजनाओ में हितग्राहियो का पंजीकरण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल को फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को स्थानीय गांधी भवन के सभागृह में पार्षदों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको को भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और उनके प्रश्नो का समाधान करते हुए पंजीयन से संबधित आवश्यक पात्रता के संबंध में अवगत भी कराया।श्री अग्रहरि ने बताया कि इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसमें भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ की पात्रता एवं अन्य संबंध में उपस्थित जनों से कार्यक्रम स्थल पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे एवं प्रतिभागियों द्वारा सही जवाब देने पर उन्हंे पुरूस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन वर्गों में शाला स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओं के लिए, महाविद्यालय एवं आईटीआई के लिए तथा ओपन समूह पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इन प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरूस्कार 02 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 01 हजार रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार 500 रूपये तथा सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इन प्रतिभागियो का चयन निर्णायक मण्डलों द्वारा स्थल पर ही किया जाकर समारोह स्थल पर ही पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम में स्केनर, बारकोड भी लगाये गये है, जिसमें सेल्फी लेकर अपलोड करने पर भारत सरकार के पोर्टल पर प्रविष्ट किया जायेगा। इसके लिए उक्त दिवस को कार्यक्रम स्थल फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है। इन सभी प्रतियोगिताओं में जिन प्रतिभागी का चयन होगा उसे भारत सरकार के पोर्टल में दर्ज किया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियों का चयन होने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जनसुविधा के लिए फूड जोन भी बनाया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन स्थल पर ही किया जाएगा और उसके लिए प्रतिभागी अपना नाम नगर पालिका में दर्ज करा सकते हंै। एकल और समूह नृत्य के लिए भी नियम शर्तें निधारित की गयी है और उनका नाम नगर पालिका में दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में कैशियर श्रीमती हेमलता जैन से सम्पर्क कर उनके पास नाम दर्ज कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों के अलग अलग स्टाॅल एवं कैम्प लगाये जा रहे है। जिसमें हितग्राहियो के पंजीयन के उपरांत उन्हे लाभाविन्त करने का कार्य भी किया जायेगा। शिविर में हेल्थ मैगा कैम्प भी लगाया जाएगा जिसमें विभिन्न बीमारियों के ईलाज के अलावा दवाईयां भी वितरण की जायेगी। स्थल पर आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला कार्ड व केन्द्र सरकार की अन्य योजनाआंे के कार्ड भी बनाकर हितग्राहियो को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। file photo
-
-पर्रेगुड़ा, सांकरा क, हसदा ,भिराई, देवरी, सुरसुली, खोलझर, पिंगाल, परना, परसतराई, नलकसा एवं कुमुड़कट्टा में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
-हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारीबालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 1956 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 86 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 54 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 113 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 214 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 38 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम पर्रेगुड़ा एवं सांकरा क और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम देवरी, सुरसुली, खोलझर एवं पिंगाल तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परना एवं परसतराई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम हसदा एवं भिराई तथा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम नलकसा एवं कुमुड़कट्टा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम पर्रेगुड़ा में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 67 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 16 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम सांकरा क में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 82 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 11 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 14 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 01 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम देवरी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 499 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 15 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 16 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम सुरसुली में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 188 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 180 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 35 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 10 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 14 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम खोलझर में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 99 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 15 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम पिंगाल में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 266 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 16 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 02 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 08 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परना में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 62 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 06 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 07 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 40 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 123 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम परसतराई में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 09 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 03 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 20 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम नलकसा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 237 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 08 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 12 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 15 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम कुमुड़कट्टा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 25 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 02 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 10 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 05 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम हसदा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 49 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 04 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी तरह ग्राम भिराई में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 88 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 01 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। - दुर्ग /कृषि एवं किसान कल्याण, मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न केन्द्र परिवर्तित योजनाओं के आवरण में हितग्राहियों को सम्मिलित करने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है।शासन के निर्देशानुसार जिले के कृषकों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित किये जाने के साथ-साथ नैनो उर्वरक का विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कृषकों के प्रक्षेत्रों पर ड्रोन के उपयोग से प्रायोगिक प्रदर्शन आयोजित कर नैनो उर्वरक का उपयोग कराकर कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना है।इसी अनुक्रम में आज दिनांक 29.12.2023 को ग्राम-बोरई, वि.ख.-दुर्ग में ड्रोन के माध्यम से गेंहू फसल में नैनो यूरिया एवं डी.ए.पी. का छिड़काव जीवंत प्रदर्शन आयोजित कर कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। उक्त कार्यक्रम में श्री एस.के.थापक, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा, श्री ओ.पी.भट्ट, कृषि विकास अधिकारी, श्री व्ही.सजिल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वि.ख.-दुर्ग, श्रीमति भाना बाई जनपद सदस्य, श्रीमति पदमा साहू सरपंच, कृषक श्री झावेन्द्र भूषण, श्री दीपक यादव, श्री लोचन सिन्हा, श्री भोपाल साहू, श्री परमान्द यादव एवं अन्य 30 कृषकगण के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।कृषक श्री झावेन्द्र भूषण द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में नव निर्वाचित विधायक जी श्री ललित चन्द्राकर के उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बोरई में कृषकों की आय दुगुनी एवं उत्पाद समर्थन मूल्य बढाये जाने व फसलों में लगने वाली लागत को कम करनें के संबंध में कथन बताया।कृषक श्री लोचन सिन्हा द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत उनके खेतों का मिट्टी जांच से उस पर लगने वाली लागत, अच्ची उत्पादकता के लिए क्या-क्या करना चाहिए तथा संतुलित उपज प्राप्त करने के संबंध में बात ही।कृषक श्री तोमन साहू प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित है जिन्होनें योजना के बारे में अपना अनुभव व्यक्त किये।श्री ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि ने बताया कि अबतक जिले में 161 ग्रामों में शिविर का आयोजन हो चुका है जिसमें 15419 कृषकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई वही 961 कृषकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभ का व्याख्यान, 115 कृषक ने प्राकृतिक खेती का व्याख्यान, 91 कृषक स्वायल हेल्थ कार्ड का व्याख्यान कर मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपना अनुभव अन्य कृषकों के समक्ष प्रस्तुत किया है साथ ही मैदानी अधिकारियों को 43 कृषक किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त हुये है।
- -विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का 9वां आयोजन छावनी और हुड़को मेंभिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर नवम दिवस छावनी शासकीय स्कूल और हुड़को परी गार्डन में आयोजित हुआ। संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे आवेदन करने लोग जानकारी प्राप्त किये इस योजना में कुम्हार, लोहार,औजार बनाने वाले,झाडू,टोकरी बनाने वाले,दर्जी,नाई,नाव बनाने वाले,नट बोल्ट बनाने वाले आदि छोटे व्यवसायी को प्रशिक्षण एवं लोन प्रदान किया जाता है। उसी प्रकार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार ऋण लेने 12 हजार से अधिक हितग्राहियो ने पंजीयन कराया है, वहीं इस योजना से ऋण लेकर व्यापार को बढ़ाकर पूरी किस्त जमा करने वाले हितग्राहियो को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। शनिवार को निगम क्षेत्र के दो स्थान पर लगे शिविर में 4983 नागरिक शामिल हुए और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लगाए गए स्टाॅल में जानकारी लेकर योजना का लाभ लेने लोगो ने आवेदन फार्म भी भरे। छावनी स्कूल के शिविर में वार्ड पार्षद गिरिजा बाई बंछोर, वीणा चंद्राकर तथा हुड़को में एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव ने शिविर का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किए और उपस्थित नागरिकों को भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाये।संकल्प यात्रा शिविर रविवार को पोस्ट ऑफिस ग्राउंड खुर्सीपार एवं सिविक सेंटर पार्किंग स्थल में आयोजित किया जाएगा जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये जाएंगे ।
- बिलासपुर / उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव से आज छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री की महती जवाबदारी मिलने पर श्री साव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल ने श्री साव जी को दिव्यांग कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल ने बेलतरा के नवनिर्वाचित विधायक श्री सुशांत शुक्ला से भी भेंट कर शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीएम दीक्षित, महामंत्री डॉ.रवि पटेल,उप सचिव शिवकुमार भोई, कार्यकारिणी सदस्य श्री हीरामणि देवांगन, जिला अध्यक्ष अश्विनी पांडे, मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष अमितेश टेंगवार व हेमलाल वर्मा शामिल थे।
- योजनाओं की मिली जानकारी, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की मिली सुविधाबिलासपुर /केंद्रीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटें हुए हितग्राहियों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। 30 दिसम्बर को विकासखंड कोटा के ग्राम उपका मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा के पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह, श्री मोहित जायसवाल, जनपद कोटा सभापति श्री विद्यासागर औरकेरा, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में आवास योजना से 80, स्वास्थ्य परिक्षण से 120, उज्ज्वला योजना केवाईसी से 45 हितग्राही लाभान्वित हुए एवं इसी तरह अन्य योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभार्थी बनने लोग विभिन्न स्टालों में पहुंचे।
- - एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार फिल्ड में सक्रियतापूर्वक करें कार्य- प्रति सोमवार पटवारी, सचिव एवं राजस्व निरीक्षक मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहेंगे- सोमनी में जमीन की अवैध खरीदी-बिक्री के कार्य में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश- सोमनी में पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच करने के दिए निर्देश- नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश- भू-अर्जन प्रकरणों की राशि का वितरण प्राथमिकता से करने कहाराजनांदगांव । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के लिए पटवारी के कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी पर नियंत्रण रखें, अच्छी तरह कार्य नहीं करने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में कार्य प्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार फिल्ड में सक्रियतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सोमवार पटवारी, सचिव एवं राजस्व निरीक्षक मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहेंगे। एसडीएम एवं तहसलीदार उनके कार्यों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने कहा कि सोमनी में आबादी भूमि की अवैध खरीदी-बिक्री की शिकायत मिली है। उन्होंने सोमनी में जमीन की अवैध खरीदी-बिक्री के कार्य में संलग्न व्यक्तियों को चिन्हांकित कर तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार दिए। उन्होंने सोमनी के पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 की राशि का भुगतान 10 दिन के भीतर करने कहा। भू-अर्जन प्रकरणों की राशि को प्राथमिकता देते हुए वितरण कराएं।कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए कोचियां एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धान की जप्ती की कार्रवाई करें। किसानों को धान बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग होते रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल एवं कालेज से लगे दुकानों में तम्बाकू से बने उत्पादों पर सख्त कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने अतिक्रमण जिनमें दुर्घटना जोन, जहां अतिक्रमण की वजह से दुर्घटना की संभावना हो एवं ट्रैफिक की समस्या आ रही हो ऐसे स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने चखना सेंटर पर कड़ी कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि मेरा परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में हेलमेट रखे जाएंगे। ग्राम से कहीं अन्य स्थान जाने पर ग्रामवासी वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिए हेलमेट लेंगे तथा वापस आने पर हेलमेट ग्राम पंचायत कार्यालय में वापस लौटा देंगे। जीवन की सुरक्षा के लिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें। इसके लिए फ्लैक्स लगवाएं तथा कार्यालय में भी हेलमेट रखें।कलेक्टर ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक शालाओं के बच्चों के अध्यापन के लिए जिले में 30 संपर्क डिवाईस दिए गए हैं। बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार अंतर्गत ध्यान देते हुए कार्य करें। ऑनलाईन कोचिंग के तहत 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए नवाचार किया गया है। जिसमें दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे अध्ययन के लिए जुड़ रहे हैं तथा लगभग 8 हजार बच्चे डिजिटल माध्यम से जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को बच्चों को पढ़ाने तथा व्यवस्था की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर कुपोषण को दूर करने के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों के लिए जनसहभागिता से कार्य करते हुए निक्षय मित्र बनाने के कार्य में प्रगति लाएं। विकासखंड स्तर पर पशुओं की टैगिंग, कांजी हाऊस का चिन्हांकन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए भूमि का चिन्हांकन एवं आबंटन प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी करने के निर्देश दिए। ग्राम में खुले में बोर एवं कुएं नहीं होने के संबंध में सचिव से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र, अविवादित खाता विभाजन न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण, ई-कोर्ट, डिजिटल हस्ताक्षर, भुईयां साफ्टवेयर, शालाओं की मरम्मत, मानिटरिंग सेल की बैठक, मानवाधिकार आयोग, सीजीएमएससी, वन अधिकार पट्टा, अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति, अविवादित नामांतरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम, एसडीएम डोंगरगढ़ सुश्री हितेश्वरी बाघे एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
-
-ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की ताकत: श्री अरुण साव
बिलासपुर।, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज सिम्स ऑडिटोरियम में साहू समाज की विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने भक्त माता कर्मा की आरती और पूजा अर्चना के साथ सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन में बिलासपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में युवक युवतियां अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। समाज द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला भी इस अवसर पर मौजूद थे।श्री अरुण साव के राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में महती जवाबदारी मिलने पर उनका जिला साहू समाज की ओर से सम्मान किया गया। श्री साव ने सम्मान से अभिभूत होकर अपने संबोधन में कहा की मेहनत और ईमानदारी साहू समाज की पहचान है। जिसके कारण समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। ये विशेषता समाज में आगे भी बने रहना चाहिए। इसके साथ ही अन्य समाजों को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता साहू समाज में निहित है। राज्य की तरक्की और बेहतरी के लिए ये गुण जरूरी है। उन्होंने गांव के एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अरुण साव जैसे आत्मीयता और प्यार बनाए रखने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला साहू संघ एवं नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा किया गया। जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री तिलक राम साहू ने स्वागत भाषण दिया। आभार ज्ञापन नगर अध्यक्ष श्री पवन साहू ने किया। बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक युवतियां, अभिभावक सहित साहू समाज के पदाधिकारी व लोग उपस्थित थे। - -बकाया बोनस के रूप में एक लाख 38 हजार से अधिक की राशि हुई प्राप्तरायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रदेश के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। धान के बकाया बोनस राशि मिलने के बाद किसान परिवार बेहद खुश है इसके साथ ही उन्हें आर्थिक मजबूती भी मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस पर किसानों को धान खरीदी का बकाया बोनस राशि प्रदान किया, जिससे प्रदेश के किसान सहित उनके परिजनों में भी खुशी की लहर है।सरकार द्वारा बकाया बोनस राशि वितरण की महत्वपूर्ण पहल किसानों की खेती संबंधी एवं परिवार की घरेलू जरूरतों को पूरा करने सहित बच्चों की पढ़ाई के लिए भी बहुपयोगी साबित हो रहा है। कोरबा विकासखंड के ग्राम बरपाली निवासी किसान श्री जनक राम राठिया ने बोनस राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें बोनस राशि के रूप में एक लाख 38 हजार 840 रुपए प्राप्त हुए है।श्री राठिया का कहना है कि किसानों की चिंता करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की इस सार्थक पहल के जरिए किसानों को बड़ी सौगात मिली है। जिससे प्रदेश के लाखों किसान परिवार खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी 36 एकड़ की पैतृक जमीन पर कड़ी मेहनत और उन्नत तकनीक अपनाकर फसलों का उत्पादन बढ़ा रहे हैं, जिससे उनका परिवार आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी फसल की पैदावार अच्छी हुई हैै। लगभग 400 क्विंटल धान का विक्रय करेंगे। जनक राम ने कहा कि प्राप्त बोनस राशि का उपयोग वे अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति एवं अपने परिजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेंगे। श्री जनक राम राठिया ने सरकार के इस सराहनीय व किसान हितैषी निर्णय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया है।
- -कार्गाे हब के निर्माण से प्रदेश में फलेगा-फूलेगा व्यापार-व्यवसाय-छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री-एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत और अभिनंदनरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय का समारोह में मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने अभिनंदन समारोह के आयोजन के लिए मिलर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए नववर्ष की अग्रिम बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि धान की फसल हमारे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का आधार है। किसान और राइस मिलर्स हमारी अर्थव्यवस्था को दो पहिए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती और गतिशीलता के लिए दोनों पहियों की मजबूती और गतिशीलता बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है। हम मिल-जुलकर प्रदेश के चावल उद्योग को नयी ऊंचाइयों पर स्थापित करेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन लगातार बढ़ा है। इससे चावल उद्योग के क्षेत्र में नयी संभावनाओं का जन्म हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा चावल के महत्वपूर्ण निर्यातक राज्य के रूप में स्थापित हो चुकी है। अभी छत्तीसगढ़ में परिवहन के क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष है। अन्य राज्यों से हमारी कनेक्टिविटी बढ़े, रेल नेटवर्क और मजबूत हो, साथ ही एयर कनेक्टिविटी भी मजबूत होनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद् की 23 वीं बैठक में छत्तीसगढ़ में कार्गाे हब बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके निर्माण से प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय फलेगा-फूलेगा। कल ही राज्य के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है। परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है। परिवहन के विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में हम नये आयाम स्थापित करेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है। प्रति एकड़ धान खरीदी की यह मात्रा बीते खरीफ की तुलना में लगभग 6 क्विंटल ज्यादा है। धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 130 लाख मेट्रिक टन है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा खरीदी होने की उम्मीद है। उन्होंने मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिलर्स और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि कस्टम मिलिंग का काम बहुत तेजी से किया जाए, ताकि छत्तीसगढ़ के कोटे का चावल सेंट्रल पूल में तेजी से जमा कराया जा सके। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के सभी मिलर्स से पूरी क्षमता से और तेजी से मिलिंग करने की अपील की।स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि और भगवान श्री राम का ननिहाल है। छत्तीसगढ़ से भांचा राम के लिए सुगंधित चांवल भेजा जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राईस मील बड़ा व्यवसाय है। कृषि की प्रगति में भी राईस मिलर्स का बड़ा सहयोग है। सांसद श्री सुनील सोनी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।समारोह में सांसद श्री सुनील सोनी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री संपत अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
-
आम नागरिक को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कारगार माध्यम बताया
हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर, आयुष्मान कार्ड आदि का किया वितरण
बालोद । कलेक्टर कुलदीप शर्मा जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम करहीभदर में आयोजित ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शिविर में शामिल होकर आयोजन की सराहना की। इस दौरान श्री शर्मा ने ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित की जा रही शिविरों को आम नागरिकों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कारगार माध्यम बताया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने शिविर में उपस्थित लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु सभी लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जनपद सदस्य पूनम साहू एवं बालकदास मानिकपुरी, सरपंच श्री लीलाराम डड़सेना, बुधरू राम साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, गणेश राम साहू, दयानंद साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीतांबर यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन एवं 371 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया तथा 10 नया आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ बालोद जिले में भी ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की परिकल्पना के आधार पर देश के सभी नागरिकों को हर दृष्टि से सबल, सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिसके लिए सरकार के द्वारा देश के आम नागरिकों के उत्थान हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजना बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर श्री शर्मा ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के महत्व के संबंध मंे जानकारी देते हुए ग्रामीणों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने को कहा। श्री शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बालोद जिला पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम करहीभदर में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के सफल आयोजन की सराहना भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत आयोजित शिविरों के माध्यम से हम एक स्थान पर शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू ने केंद्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला है। कार्यक्रम को ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लीलाधर डड़सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल भी लगाए गए जहाँ पर अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा आम नागरिकों को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में डाॅक्टरों के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां भी दी गई। इस अवसर पर ’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ एवं उनके जीवन में आए बदलाव के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सुमधुर गीत -संगीत की प्रस्तुति भी दी गई। -
धान बिक्री के लिए पहुँचे कृषकों को पौधा भेंटकर किया सम्मान
बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के बालोद विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्र करहीभदर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से धान खरीदी केंद्र करहीभदर में अब तक खरीदे गए कुल धान की मात्रा एवं धान के उठाव के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर श्री शर्मा ने अपने धान की बिक्री हेतु धान खरीदी केंद्र में पहुँचे बुजुर्ग कृषक श्री बालक धनकर एवं महिला कृषक श्रीमती निर्मला बाई सहित अन्य कृषकों को पौधा भेंटकर सम्मान भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम मुजगहन के बुजुर्ग श्री बालक धनकर से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना। श्री शर्मा ने किसानों को बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार के द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपये की दर से धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कृषकों से धान बिक्री की राशि मिलने की अवधि के संबंध में भी जानकारी ली। कृषकों ने बताया कि उन्हें समय पर धान बिक्री की राशि प्राप्त हो रही है। श्री शर्मा ने किसानों से धान खरीदी से मिलने वाली राशि के उपयोग तथा वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 के लंबित धान बोनस राशि प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों से धान खरीदी केंद्रों के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने धान खरीदी केंद्र के बेहतर व्यवस्था की सराहना की।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने धान खरीदी केंद्र के व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इसके अंतर्गत उन्होंने बारदानो के अवलोकन के अलावा नवीन मापक यंत्र से खरीदे गए धान की गुणवत्ता की भी जाँच की। जाँच के दौरान धान की गुणवत्ता सही पाया गया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला खाद्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के अंतर्गत अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के अनुमानित जनसंख्या 10 लाख 15 हजार 167 है। जिसमें से पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 03 लाख 39 हजार 122 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 50 हजार 323 एवं तृतीय लिंग के कुल 07 मतदाताओं सहित जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 06 लाख 89 हजार 452 है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल मतदान केंद्रों की संख्या 814 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में 258, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 270 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 286 मतदान केंद्र है। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में विगत विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 83.51 रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने जिले में पिछले लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में कुल 06 लाख 45 हजार 778 मतदाता थे। उन्हांेने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 का मतदान 76 प्रतिशत रहा। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना सुझाव भी प्रस्तुत किया। -
लगभग 2900 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए
1237 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण...मन्त्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी पहुँचे
रायपुर। केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के तहत डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के सांस्कृतिक भवन परिसर चंगोराभाटा में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज दिन की दूसरी पाली में लगाये गये नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के तहत वार्ड नम्बर 68 के शिविर में प्रदेश के मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, नगर पालिक निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र सिंह सहित नगर पालिक निगम, रायपुर, जिला प्रशासन रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं सांसद श्री सुनील सोनी ने प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों में जाकर किया । प्रदेश के मन्त्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के रहवासी समस्त पात्र नागरिकों को षिविर के माध्यम से सहजता व सरलता से दिलवाया जाना प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जोन 5 के वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में लगभग 2900 से अधिक पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। लगभग 7200 से अधिक नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 68 के शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 1237 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया। शिविर में 800 नागरिकों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 869 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 639 नागरिक लाभान्वित हुए। शिविर में 107 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 397 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। -
बिलासपुर/पीएम जनमन योजना रथ को कलेक्टर अवनीश शरण एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली से आए उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीव्हीटीजी) के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना शुरू की गई है। इससे पीव्हीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित होगा। इन इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक आर्थिक स्तर को बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। गौरतलब है कि जिले में पीव्हीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आबाद है। यह रथ उनकी 54 बसाहटों कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर ब्लॉक में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। -
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से लोगों को मिल रहा फायदा
बिलासपुर/विकसित भारत यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी कोटा ब्लॉक के विशेष पिछड़ी जाति बहुल ग्राम करका पहुंची। गाड़ी के पहुंचने पर परम्परागत नृत्य एवं महुए की फुलमाला से गाड़ी का स्वागत किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक श्री बिश्वजीत दास भी विशेष रूप से शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हालांकि योजनाएं काफी दिनों से संचालित हो रही हैं, फिर भी कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाभ उठाने से छूट गए हैं। विशेषकर ऐसे छूटे गए लोगों को टार्गेट कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए मोदी जी की गारण्टी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। करका की शिविर में आवास योजना के 80, पशुपालन के 1, स्वास्थ्य परीक्षण 120, उज्ज्वला योजना के 5, केवाईसी के 110 तथा अन्य लोग योजनाओं का लाभ लेने विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचे और आवेदन किए। शिविर में जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठा चुके कई हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये। किसानों को धान बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। एनआएलएम योजना के अंतर्गत तीन महिला स्व सहायता समूहों को अनुदान राशि के चेक दिया गया। किसानों के केसीसी कार्ड भी बनाये गये। समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मनरेगा के अंतर्गत कई कार्यों की स्वीकृति आदेश भी सौंपा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एसडीएम अमित सिन्हां, उपाध्यक्ष श्री सुमंत जायसवाल, जपं सीईओ युवराज सिन्हां सहित बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी एवं आसपास से आये ग्रामीण उपस्थित थे। -
कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश
बिलासपुर/नये वर्ष पर पटाखे फोड़ने की अवधि तय की गई है ।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट की आदेशों के अनुरूप जिले में पटाखों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार नये वर्ष के अवसर पर रात 11.55 बजे से रात 12.30 बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जारी निर्देश में कहा है कि पटाखों के जलाने से ठंड के समय वायु पदूषण होने के कारण राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रति वर्ष 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों का बहुतयात में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। अतएव उच्चतम न्यायालय एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में उल्लेखित आदेशों का पालन किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश शरण ने नव वर्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेशों का पालन करने एवं बिलासपुर की नगरीय क्षेत्रों में दिनांक 1 दिसम्बर से 31 जनवरी तक की अवधि में पटाखे जलाये जाने प्रतिबंधित किये जाने के आदेश का पालन करने की अपील जिले के समस्त नागरिकों से की है। - रायपुर /प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उतर बस्तर कांकेर के ग्राम किरगोली निवासी कमलेश्वर मंडावी को पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है। इनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। खपरैल का मकान होने के कारण बरसात के दिनों में घर में जगह-जगह पानी टपकने से बहुत परेशानी होती थी। बारिश के मौसम में मिट्टी के दिवाल के गिरने का भी डर लगा रहता था।श्री कमलेश्वर मंडावी ने बताया कि वे गरीब किसान है। पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उन्हें जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी हुई तो अपना खुद का पक्का मकान बनवाने के लिए प्राथमिकता से पंजीयन करवा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि। अब उनका परिवार पक्के मकान में सुकून से रह रहे हैं।
- रायपुर /प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने श्रीमती यमुना उइके की चूल्हे से लकड़ी जलाकर खाना बनाने से मुक्ति दिला दी। उन्होंने कहा कि निःशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा शासन ने उपलब्ध कराया है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रही है। लाभान्वित हितग्राही श्रीमती यमुना उइके उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम किरगोली निवासी हैं।श्रीमती यमुना ने बताया कि पहले चूल्हा में खाना बनाना पड़ता था। पूरा किचन धुएं से भर जाता था। इसके कारण आंखों में जलन के साथ साथ सांस लेने में भी बड़ी समस्या होती थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा जब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन मिला है तब से खाना बनाने में बहुत सुविधा होती है। अब समय की भी बचत होती है और रसोई घर का वातावरण भी स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि गैस चूल्हा में खाने बनाने से पर्यावरण का भी संरक्षण हो रहा है।
-
बिलासपुर/स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं ड्रेसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन पर प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत अनंतिम वरीयता सूची जारी की गई थी। जारी सूची पर प्राप्त ऑनलाईन दावा आपत्ति के निराकरण की जानकारी एवं दस्तावेज सत्यापन की सूचना जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in/ एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
- -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर त्वरित अमल-शाम तक उर्मिला बिरहोर को मिला रोजगार-अपने ही गांव के कन्या आश्रम में अब काम करेगी उर्मिलारायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का रायगढ़ जिले का भुईंयापानी प्रवास उर्मिला बिरहोर के परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिरहोर समुदाय की उर्मिला को तत्काल रोजगार मिल गया है। उर्मिला अब अपने गांव के कन्या आश्रम में काम करेगी। उर्मिला ने मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के लिए आभार जताया है।दरअसल मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात करने रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम भुईंयापानी पहुंचे थे। चर्चा के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री साय को यह जानकारी मिली कि बिरहोर समाज की उर्मिला आठवीं तक पढ़ी हैं, तो उन्होंने आश्चर्य मिश्रित खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विशेष पिछड़े जनजातीय समुदाय में जब पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या काफी कम है। ऐसे में उर्मिला का शिक्षित होना खुशी की बात है। उन्होंने तत्काल मौके पर ही कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल को उर्मिला के लिए रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से शाम तक उर्मिला को खुशखबरी मिल गई। उर्मिला अब अपने ही गांव कुर्रा के आदिवासी कन्या आश्रम में रसोईया के पद पर 30 दिसंबर से काम करेगी।मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्राप्त बिरहोर समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जरूरी है, उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाए। विशेष कर बिरहोर समुदाय की जो बच्चियां पढ़ी-लिखी हैं उन्हें रोजगार के अवसर मुहैय्या कराना चाहिए। इससे परिवार के साथ पूरे समुदाय के विकास की नींव सुदृढ़ होगी। श्री साय ने उर्मिला बिरहोर से यह भी पूछा कि उन्हें सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उर्मिला ने बताया कि उनका राशन कार्ड बनाया गया है। अब राशन भी मिलेगा।




.jpg)






















