- Home
- छत्तीसगढ़
-
- स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने पर बल
- सांसद श्री बघेल की अध्यक्षता मे दिशा समिति की बैठक संपन्न
दुर्ग/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि नई सरकार के साथ नई व्यवस्था के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्य किया जाएगा। जो भी दिशा-निर्देश व निर्णय लिया जाता है उस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। केन्द्र की योजनाओं से जनता वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक श्री गजेन्द्र यादव दुर्ग, श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख एवं जामुल जनपद अध्यक्ष श्री ईश्वर ठाकुर भी सम्मिलित हुए। सांसद श्री बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने को कहा। वहीं ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण में अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत पात्रातानुसार हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने को कहा।
शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा निर्माण कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट, दशगात्र के लिए चबूतरा, शैड बनाने एवं श्मशान घाट तक पहंुचने के लिए आवागमन की सुविधा करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र व बाजारों में जगह चिन्हांकित कर महिलाओं के लिए सुविधायुक्त शौचालय पिंक टायलेट का निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कर जिले में योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किये जाने आश्वस्त किया। वहीं इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। दिशा समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने अवगत कराया कि मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही है। अब तक 100 दिवस का रोजगार 1399 श्रमिकों को प्रदान किया गया है। कृषि विभाग के अंतर्गत अधिकारी ने बताया कि आत्मा योजना उन किसानों के लिए है जो आज भी आधुनिक खेती से होने वाले फायदे से वंचित हैं। किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस स्कीम के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों की ट्रेनिंग दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार की सुविधा सभी विकासखण्डों मंे उपलब्ध कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि पी.एम.श्री स्कूल के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई गई है। ये स्कूल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रयोगशाला के रूप में कार्य करेंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में योजना के अंतर्गत 2-2 स्कूल का चयन कर उनमें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदाय किया जाना प्रस्तावित किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा 211 स्कूलों को चयन किया गया है। इनमें दुर्ग जिले से कुल 11 पी.एम.श्री स्कूल चयनित है। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जल मिशन योजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ियों में नल कनेक्शन प्रदान किया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, ई-श्रम पोर्टल के साथ जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम श्री रोहित व्यास, श्री लोकेश चंद्राकर, श्री आशीष देवांगन, श्री अजय त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र साहू तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। -
रायपुर . PPL सीजन 4 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) का शुभारंभ गुरुवार 28 दिसंबर से होने जा रहा हैं. समाज के युवाओं में खेल प्रतिभा का विकास करने और व्यक्तित्व विकास में खिलाड़ी भावना की आवश्यकता के उद्देश्य से श्री रायपुर पुष्टिकर समाज रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. क्रिकेट मैच की यह प्रतियोगिता अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का रूप ले चुकी है.
PPL सीजन 4 का शुभारंभ आज 28 दिसंबर को संध्या 6:30 पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में समाज के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद के साथ बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से होगा. आयोजन के बारे में बताते हुए रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष वोरा (Manish Vora) ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होने से इस आयोजन की भव्यता और गरिमा और भी बढ़ गई है.
मुख्य ट्रस्टी चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि PPL सीजन 4 में इस वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं । यह क्रिकेट प्रतियोगिता विगत 3 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का यह चौथा वर्ष है.
प्रबंधक ट्रस्टी श्रीमती विजयलक्ष्मी बोहरा ने कहा कि PPL सीजन 4 में इस वर्ष महिलाओं के साथ ही बच्चों के लिए भी सरप्राइज गेम्स का आयोजन 29 से 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रखा गया हैं. पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) में समाज के जूनियर्स एवं वरिष्ठों का भी मैच रखा गया है। जूनियर्स याने बच्चों का जिसमें कुल 2 टीमें हिस्सा ले रही हैं जूनियर पॉवर हीटर और एक्सिस जूनियर. इसी प्रकार वरिष्ठो में भी दो टीमें आमने-सामने होंगी मारवाड़ी लेजेंड्स एंड यंगस्टर्स -11. इनके भी फायनल मैच रविवार को होंगे. विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण रविवार को किया जाएगा.
PPL सीजन 4 के मुख्य मैच शुक्रवार सुबह से होंगे जिसमे कुल 6 टीमें भाग ले रही है. ग्रांड फिनाले नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. आयोजन समिति में राहुल पुरोहित, पंकज छंगानी, अमिताभ जोशी, लोकेश व्यास, केशव व्यास, माधव व्यास, योगेन्द्र बोहरा, जयकिशन जोशी, रामगोपाल व्यास, अरुण पुरोहित शामिल हैं . - -प्रदर्शनी में मौजूद जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री सुरेंद्र ठाकुर से ली विस्तार में प्रदर्शनी की जानकारीरायपुर । ग्रीस से नीस दंपत्ति भारत पर्यटन के लिए आया है। छत्तीसगढ़ में बस्तर की खूबसूरती सुनकर ये दंपत्ति रायपुर भी आया। आज उन्हें अटल जी तथा छत्तीसगढ़ पर केंद्रित प्रदर्शनी की जानकारी मिली तो वे नालंदा परिसर पहुँचे। यहां उन्होंने जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री सुरेंद्र ठाकुर से विस्तार से प्रदर्शनी की जानकारी ली। श्री ठाकुर से उन्होंने अटल जी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। श्री ठाकुर ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य पहले मध्यप्रदेश का हिस्सा था। अटल जी को लगा कि मध्यप्रदेश काफी बड़ा राज्य है और इसे छोटा होना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ का विकास अच्छे से हो। श्री ठाकुर ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ ग्रीस से भी भौगोलिक क्षेत्र में ज्यादा है और ऐसे में इस राज्य के गठन से यहां के रहवासियों का बेहतर विकास हो पा रहा है। उन्होंने नीस दंपत्ति को बताया कि आप लोगों के लिए क्रिसमस बहुत शुभ दिन होता है। चूंकि छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी का जन्मदिन भी 25 दिसंबर को होता है इसलिए ये दिन हमारे लिए खास हो जाता है। उन्होंने पारदर्शी शासन पर जोर दिया इसलिए उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। नई पीढ़ी को उनके बारे में ज्यादा जानकारी हो, इसलिए जनसंपर्क विभाग ने यह प्रदर्शनी लगाई है। उन्होंने नीस दंपत्ति को विस्तार से छत्तीसगढ़ के परिवेश के बारे में जानकारी भी दी। नीस दंपत्ति ने श्री ठाकुर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अनायास ही इस प्रदर्शनी की जानकारी हुई और यह छत्तीसगढ़ तथा भारत की राजनीति को जानने के लिए काफी बढ़िया काम हो गया।
-
रायपुर । लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमन्त्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज महाराज चक्रधर की नगरी रायगढ़ में अग्रोहाधाम का लोकार्पण किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस भवन को 6.40 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। अग्रोहाधाम सर्व समाज हेतु सामाजिक कार्यो के लिए उपलब्ध रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होगा। यह भवन मध्य भारत का सबसे विशाल सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन जिंदल रोड रायगढ में वृंदावन कालोनी के सामने स्थित है। इस अवसर पर मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री ओ पी चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री नवीन जिंदल, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक श्री संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग के साथ अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।
- रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का अब तक का राजनैतिक सफर चुनौती और संघर्षों से भरा रहा है। ग्राम पंचायत के पंच से लेकर राज्य का मुख्यमंत्री बनने तक उनकी जिंदगी में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं। छत्तीसगढ़ में एक सर्वमान्य नेता के रूप में राज्य का मुख्यमंत्री बनना उनके सहज-सरल व्यवहार निर्विवाद व्यक्तित्व और संघर्षों का प्रतिफल है।श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी मिलने से बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री विष्णु देव साय 28 दिसम्बर को पहली बार अपने गृह जिला जशपुर एवं गृह ग्राम बगिया के प्रवास पर जा रहे हैं। उनके स्वागत-सत्कार को लेकर जशपुरवासी बेहद उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बगिया में तो उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उत्सव का माहौल है।श्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री बनने तक का सफर आसान नहीं रहा। संघर्षाें से भरी डगर में चलकर उन्होंने पंच से मुख्यमंत्री तक का मुकाम हासिल किया है। आदिवासी परिवार में जन्में श्री साय जब चौथी कक्षा में थे, तब उनके पिताश्री का निधन हो गया। सारे परिवार की जिम्मेदारी उनके कांधों पर आ गई थी। परिवार और पैतृक खेती को संभालने के साथ ही बड़ी मुश्किल से 11 वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसी बीच पारिवारिक पृष्ठभूमि से प्रभावित श्री साय ने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जन्म 21 फरवरी सन् 1964 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम बगिया में हुआ। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री साय ने लंबा राजनीतिक सफर तय कर यह ऊंचा मुकाम हासिल किया। उन्होंने तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश में सन् 1989 में बगिया ग्राम पंचायत के पंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन शुरुआत की। श्री साय सन् 1990 में ग्राम पंचायत बगिया के निर्विरोध सरपंच चुने गए। श्री साय सन् 1990 में पहली बार तपकरा विधानसभा से विधायक बने। श्री विष्णुदेव साय 1990 से 98 तक तत्कालिन मध्यप्रदेश के विधानसभा तपकरा से दो बार विधायक रहे। श्री विष्णुदेव साय सन् 1999 से लगातार रायगढ़ से 4 बार सांसद चुने गए। श्री विष्णुदेव साय ने 27 मई 2014 से 2019 तक केन्द्रीय राज्य मंत्री के रूप में इस्पात, खान, श्रम व रोजगार मंत्रालय का प्रभार संभाला।श्री विष्णुदेव साय को अपने परिवार के राजनीतिक अनुभव का भी लाभ मिला। उनके बड़े पिताजी स्वर्गीय श्री नरहरि प्रसाद साय, स्वर्गीय श्री केदारनाथ साय लंबे समय से राजनीति में रहे। स्वर्गीय श्री नरहरि प्रसाद लैलूंगा और बगीचा से विधायक और बाद में सांसद चुने गए। स्वर्गीय श्री नरहरि प्रसाद केंद्र में संचार राज्यमंत्री भी रहे। स्वर्गीय श्री केदारनाथ साय तपकरा से विधायक रहे। श्री विष्णुदेव साय के दादा स्वर्गीय श्री बुधनाथ साय भी सन् 1947-1952 तक विधायक रहे।
- रायपुर। संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जारी एक आदेश के तहत राजीव युवा मितान क्लबों को प्रदत्त राशि के अंतरण एवं समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। युवा मितान क्लब को आज की स्थ्तिि में किसी भी कार्य के लिए प्रदत्त राशि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक विभिन्न व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करने को कहा गया है।गौरतलब है कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना के तहत बीते 02 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई थी। इस आदेश के बाद जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समितियों तथा मितान क्लबों के खातों में आज की स्थिति में उपलब्ध राशि के अंतरण एवं व्यय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-
- मरीजों के पंजीयन के लिए टोकन सिस्टम होगा शुरू
- विभिन्न वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- मरीजों से मुलाकात कर, ली इलाज की जानकारी
- खराब लिफ्ट तत्काल सुधारने दिये निर्देश
बिलासपुर /कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज शाम सिम्स अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। करीब घण्टे भर तक विभिन्न वार्डाे का दौरा कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग में टोकन सिस्टम शुरू करने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए ताकि मरीजों को लाईन में अनावश्यक खड़ा न रहना पड़े। स्त्री रोग विभाग के बाहर गलियारे में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सिया लगाने कहा। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कुर्सियां लगायी गई। सिम्स में खराब दो लिफ्ट तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त लिफ्ट का प्रस्ताव भी तैयार करने कहा। उन्होंने इलाज कराने आये मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। अस्पताल की रसोईघर पहुंचकर मरीजों के लिए बनाये गये भोजन की भी जानकारी ली। कंडम सामग्रियों को स्टोर रूम में रखने अथवा विनष्टीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस के नायक भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अस्पताल में घुम-घुमकर व्यवस्थाएं देखी। कॉकरोच से बचाव के लिए पेस्ट कंट्रोल सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों और इनका मरीजों के हित में उपयोग पर जोर दिया। टॉयलेट एवं वाशरूम का भी निरीक्षण किया। नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। सफाईकर्मियों से भी चर्चा की। सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें हर महीने लगभग 25 तारीख को भुगतान किया जाता है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित एजेंसी को हर महीने की 05 तारीख तक भुगतान करने कहा। रेडक्रास सोसायटी को 100 कंबल सिम्स में और 50 कंबल जिला अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट सुस्पष्ट अक्षरों में मोबाईल नम्बर के साथ प्रदर्शित करने को कहा है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्राईवेट अस्पताल के डॉक्टर भी प्रिस्क्रीपशन कैपिटल अक्षरों में ही लिखेंगे। कलेक्टर ने अस्पताल में फर्श पर हुई टूटफूट की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने कहा। गुटखा खाने पर 500 रूपए का जुर्माना संबंधी निर्देश जगह-जगह पर डिस्पले करने कहा। - -विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित-गरीबों को आवास और हर घर में जल देने का संकल्प यात्रा है - डॉ. चोपड़ामहासमुंद / केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर महासमुंद जिले में निरंतर जारी है। आज पिथोरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली, मेमरा, डूमरपाली, भिथीडीह में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा वास्तव में गरीबों का आवास और हर घर जल देने का संकल्प यात्रा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कोई भी पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित न होना पड़े इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रशासन संकल्प यात्रा के साथ गांव-गांव पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दे रही है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के गारंटी के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने का कार्य की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी बुनियादी आवश्कताओं की पूर्ति के लिए मोदी सरकार द्वारा पानी, शौचालय, सड़क स्वावस्थ्य आदि की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मोदी जी का सपना कि हर गरीब की उन्नति और प्रगति हो, प्रत्येक गांव का विकास हो के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया । इस दिन राज्य के किसानों को धान का बकाया बोनस राशि सीधे उनके खाते में जारी किया गया। प्रधानमन्त्री श्री मोदी की गारंटी का एक और संकल्प पूरा हुआ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी संकल्प पूरा करेगी।उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए मिला। ये अभूतपूर्व कदम है। इस दौरान कृषि में ड्रोन के उपयोग का जीवंत प्रदर्शन किया गया।ड्रोन के उपयोग से कृषि दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में ओ डी एफ प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला गैस वितरण किया गया। साथ ही बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश सिंघल ,मन्नू ठाकुर ,जानकी प्रधान सुरेंद्र साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी,हितग्राही गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल होकर अनुभव साझा कर रहे हैं। इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत की जा रही है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की 28 दिसम्बर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने छत्तीसगढ़ के लिए श्री शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा है कि पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शर्मा जी कई राष्ट्रीय आंदोलनों से जुड़े और छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन की मजबूती के लिए काम किया। छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पंडित सुंदरलाल शर्मा नेे किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार रहेे। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया। उनके विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।
- -जशपुर जिले को 11 हजार 99 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात-जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के 182 कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन-मुख्यमंत्री का कुनकुरी में होगा रोड-शोरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 28 दिसंबर को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’‘ में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय जशपुर जिले में 11 हजार 99 करोड़ 27 लाख रुपए के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 3 हजार 264 करोड़ 93 लाख रूपए के 53 कार्यों का लोकार्पण और 7 हजार 834 करोड़ 34 लाख रूपए के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गोमती साय करेंगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों में जशपुर विधानसभा के 5 हजार 698 करोड़ 25 लाख रूपए के 45 कार्य, कुनकुरी विधान सभा के 4 हजार 50 करोड़ 16 लाख रूपए के कुल 102 कार्य और पत्थलगांव विधानसभा के 1 हजार 350 करोड़ 86 लाख रूपए के कुल 35 कार्य भी शामिल हैं।श्री साय जशपुर में सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जुदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही श्री साय कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया तक आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर से दोपहर 1.10 बजे जशपुर के लिए रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड, जशपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 मिनट पर सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3.10 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दोपहर 3.20 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे से 4.30 बजे तक जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद श्री साय 4.40 बजे बालाजी मंदिर, 5 बजे कल्याण आश्रम और 5.50 बजे ग्राम सोगड़ा जाएंगे। श्री साय शाम 6.40 बजे पतराटोली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय शाम 6.40 से रात 8.30 बजे तक कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया तक आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम बगिया स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे।
-
-मुख्यमंत्री ने कहा - जब भी आप प्रतिमा अनावरण की तिथि निर्धारित करेंगे तो मैं आऊंगा
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ के वीर सपूत शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी एवं माता श्रीमती आशा त्रिपाठी से सर्किट हाउस में मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री श्री ओ पी चौधरी भी इस दौरान उपस्थित रहे। परिजनों ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम उनके सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे। आप जब भी प्रतिमा अनावरण की तिथि निर्धारित करेंगे, मैं उसमें उपस्थित होऊंगा। - भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव निगम भिलाई के जोन-3 क्षेत्र में प्रारंभ हुआ, शिविर स्थल पर लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा, शिविर में पांच हजार से अधिक नागरिको ने उपस्थित होकर डिजिटल बस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली से सीधा प्रसारण में दिये गये संदेश को सुने तथा 1488 लोगो ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरे।इसके पूर्व विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी. सदस्य लक्ष्मीपति राजू, जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, वार्ड पार्षद लक्ष्मी धर्मेन्द्र दिवाकर, शैलजा राजू, प्रियंका साहू, आयुक्त रोहित व्यास ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित के पश्चात उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प लिये।बुधवार को बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय एवं सांस्कृतिक भवन दुर्गा विद्या मंदिर के पास आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड भारतीय डाक विभाग आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।मेरी कहानी मेरी जुबानीशिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सोनी सिंग, अनिता देवी को गैस किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई के तहत गूंजा देवांगन, ज्योति साहू को, उसी प्रकार स्वस्थ शिशु के हिमांशी, दीप्ति, दैविक को तथा स्वनिधि योजना में हरिशंकर बघेल, कामिन भाई, गौरी बाई यादव को विधायक रिकेश सेन ने प्रमाण पत्र तथा पोषण आहार किट प्रदान किये।शिविर में विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, राजेन्द्र अरोरा, चन्दन यादव, अमर सोनकर, मोहन तिवारी, चिन्ना राव सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
महासमुन्द / कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर अवैध धान तथा रेत खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को देर रात सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम माधोपाली के निकट लगभग 40 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गाड़ी सहित धान को जब्त कर मंडी को सुपुर्द किया गया। इसी तरह ग्राम कुटेला के पास एक डम्पर में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया। ग्राम केना के पास एक डम्पर में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि उड़ीसा सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कारवाई की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगी।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 की लेखा समाधान संधारण हेतु 28 दिसम्बर 2023 को समय पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर सभाकक्ष, कलेक्टर परिसर प्रथम तल दुर्ग में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई हैै। उक्त बैठक में अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय की न्यूनोक्त राशि, यदि कोई है, का लेखा समाधान करने का एक अवसर दिया जाएगा, जिससे निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधान हो सकें। विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थी बैठक में नियत समय पर उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय की विवादित मदों का लेखा समाधन करा सकते हैं।
- -वोकल फॉर लोकल के तहत केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय का कार्यक्रमबिलासपुर /केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार डीजीएफटी नागपुर के द्वारा वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत जिले में उत्पादित उत्पादों को निर्यात करने संबंधी विस्तृत जानकारी देने के लिए 28 दिसंबर को 11 बजे से 2 बजे तक जिला पंचायत बिलासपुर के सभागृह में कार्यशाला आयोजित की गई है।उद्योग विभाग बिलासपुर के सीजीएम ने बताया कि कार्यशाला में जिले में उत्पादित होने वाले उत्पादों की निर्यात प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराना तथा निर्यात करने वाले उद्यमी/व्यापारियों के उत्पादके निर्यात प्रोत्साहन, विनिर्माण और रोजगार सृजन के संभावनाओं के वोकल फॉर लोकल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस निर्यात आउटरीच कार्यकम का लक्ष्य जिले को ई-कामर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीके से उत्पादो और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस कार्यकम में डीजीएफटी नागपुर के विशेषज्ञो की एक टीम आईईसी प्राप्त करने के तरीके पर एक वीडियो प्रस्तुत करेगी । एफएसएमएफ द्वारा डीजीएफटी योजनाओं, कस्टम प्रकिया और एमएसएमई ऋण योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। जिले के उद्योगपतियों व्यापारियों किसान समूहो एवं ऐसे उद्यमी जो आयात-निर्यात के प्रकिया एवं संभावनाओं की जानकारी लेने के इच्छुक हों, इस कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लेने का अनुरोध है।
- रायपुर /लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च-जून 2024 के लिए आवेदन पत्र 01 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य स्वीकार किए जाएंगे। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, रायपुर के प्राचार्य ने बताया कि 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर को दिनांक 31 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त हो जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के पूर्व एवं पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ नोटराइज्ड शपथ-पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन जिस सत्र के प्रशिक्षण हेतु किया गया है, उस सत्र के लिये ही मान्य होगा। पूर्व प्रचलित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि लिपिक वर्गीय कर्मचारी से आशय ऐसे कर्मचारी से है जिनकी पदस्थापना लिपिकीय संवर्ग के पद पर हुई है न कि किसी तकनीकी संवर्गीय पद पर। साथ ही कार्यालय संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के पत्र के अनुसार केवल सचिवालय, वन विभाग के ऐसे स्टेनो जो कैम्प कलर्क के रूप में कार्य करते हो तथा संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के स्टेनोग्राफर को छोड़कर अन्य विभागों के स्टेनोग्राफर्स प्रवेश के पात्र नहीं है। आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेज पूर्ण होना चाहिए।
- दुर्ग / जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 अनुविभाग के अंतर्गत 28 दिसंबर 2023 को ग्राम जामुल, पुरैना, जंजगिरी एवं सिरसाकला में, 29 दिसंबर 2023 को सुरडुंग, उमदा, उरला एवं चोरहा में, 02 जनवरी 2024 को अकलोरडीह, सोमनी, जरवाय एवं परसदा में, 3 जनवरी को मोरिद एवं पथर्रा में, 05 जनवरी को गनियारी, दादर एवं कुगदा में, 06 जनवरी को कुम्हारी में, 8 जनवरी को देवबलौदा में, 09 जनवरी को हथखोज एवं चरौदा में, 10 जनवरी को भिलाई में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।धमधा अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर 2023 को तुमाकला, सिल्ली, दानीकोकड़ी, परसबोड़, बरहापुर, धमधा में, 29 दिसंबर 2023 को सोनेसरार, राहटादाह, रक्सा, देवरी, गोबरा एवं ठेंगाभाट में, 1 जनवरी 2024 को दारगांव, गोता, मोहरेंगा, चीचा, अरसी एवं टेकापार में, 2 जनवरी को पथरिया (डो), नवागांव (पु.), हिर्री, टेमरी, साल्हेखुर्द एवं परसकोल में, 03 जनवरी को नवागांव (सा.), पगबंधी, अछोली, हिरेतरा, भाठाकोकड़ी, गाड़ाघाट एवं कंदई में, 04 जनवरी को कन्हारपुरी, पेन्ड्री (कु), बिरझापुर, डंगनिया, मोहलई, बिरोदा एवं हरदी में, 5 जनवरी को घोठा, खिलोराकला, अगार, बसनी, तितुरघाट एवं करेली में, 8 जनवरी को भरनी, पेन्ड्री (गो.), नंदवाय, खजरी, परोड़ा एवं रूहा में, 09 जनवरी को माटरा, धौराभाठा, खैरझिटी, डोडकी, सुखरीकला एवं बोरीबुजुर्ग में, 10 जनवरी को दनिया, सेवती, तरकोरी, पेण्ड्रीतराई, पुरदा एवं सेमरिया (लि.) में, 11 जनवरी को फुण्डा, डोमा, लिटिया, पोटिया (से.), हिर्री एवं मड़ियापार में, 12 जनवरी को बिरेझर में, 15 जनवरी को हसदा में, 16 जनवरी को गाड़ाडीह में, 17 जनवरी को परसदापार में शिविर आयोजित किया जाएगा।दुर्ग अनुविभाग अंतर्गत 28 दिसम्बर को ग्राम अछोटी, चिंगरी, भेड़सर एवं डांडेसरा, 29 दिसम्बर को बोरई, नगपुरा, जंजगिरी एवं कुथरेल में, 30 दिसम्बर को ग्राम कोलिहापुरी, पीसेगांव, गनियारी एवं खपरी में, 01 जनवरी 2024 को डूमरडीह, उमरपोटी, पीपरछेड़ी एवं रसमड़ा में, 02 जनवरी को ग्राम बोरीगारका, कातरो खपरी कु. एवं कुटेलाभाठा में, 03 जनवरी को कोकड़ी, पुरई, मतवारी एवं रिसामा में, 04 जनवरी को ग्राम घुघसीडीह, खोपली, चंदखुरी एवं हनोदा में, 05 जनवरी को ग्राम धनोरा, खम्हरिया, चिरपोटी एवं मचान्दुर में, 06 जनवरी को ग्राम पाउवारा, करगाडीह, कोटनी एवं मोहलई में, 07 जनवरी को ग्राम ननकट्टी में, 08 जनवरी को चिखली, महमरा, बेलौदी एवं अंजोरा ख में, 09 जनवरी को ग्राम बिरेझर, थनौद, जेवरा एवं सिरसाखुर्द में, 10 जनवरी को ग्राम भटगांव, समोदा, चंगोरी एवं खाड़ा में, 11 जनवरी को ग्राम करंजा भिलाई, कचांदुर, झोला एवं तिरगा में, 12 जनवरी को ग्राम भोथली, निकुम, बासीन एवं खेदामारा, 15 जनवरी को आमटी, विनायकपुर, अरसनारा एवं ढौर में, 16 जनवरी को ग्राम आलबरस, भरदा, बोडे़गांव एवं रवेलीडीह में, 17 जनवरी को ग्राम कोनारी, अण्डा, अंजोरा-ढाबा एवं ढाबा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला निर्माण समिति की प्रगति-रथ वेब पोर्टल के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान बताया कि जिला निर्माण समिति के माध्यम से सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसमें समिति के द्वारा जिले में जितने भी कार्य कार्यान्वित होगा उसकी एंट्री दर्ज की जायेगी। सभी विभाग अपनी एंट्रियां इस वेब पोर्टल में लोक स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन जैसे अन्य विभाग के उपर कार्य करते है। उक्त विभाग कार्य की प्रगति रिपोर्ट व फोटो पोर्टल में अपलोड करेगा यह कार्य विभाग के माध्यम से इंजीनियर के द्वारा किया जाएगा। संबंधित विभाग संबंधित स्थान से यह कार्य किया जायेगा। इस वेब पोर्टल की यूजर आईडी संबंधित विभाग के पास ही रहेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-
- नसबंदी कराने पर 3 हजार की प्रोत्साहन राशि
दुर्ग, / जिला चिकित्सालय दुर्ग में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिदिवस पुरूष नसबंदी डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी एनएसवीटी पद्धति के माध्यम से किया जेाता है जिसमें बिना किसी चीर-फाड़ के नसबंदी निःशुल्क किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में पुरुष नसबंदी कराने वाले पुरूष को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत 3 हजार रूपये राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है। पुरूष नसबंदी कराने से पूर्व हितग्राही को विशेषज्ञ द्वारा बताये गये कुछ ब्लड टेस्ट कराने होते है। डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय दुर्ग ने बताया कि पुरूष नसबंदी करने के कई फायदे है- गर्भावस्था को रोकने में पुरुष नसबंदी 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। पुरूष नसबंदी कराने वाले में जटिलताओं की संभावना कम रहती है। पुरूष नसबंदी कराने वाले के हार्माेन के स्तर को प्रभावित नहीं करता है। इसे महिला नसबंदी के सरल और सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना जा सकता है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में होने वाले सफल पुरुष नसबंदी किये जाने पर डॉ. अरूण कुमार साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने डॉ. वाय.के. शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ एवं मेजर ओटी के अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरुष नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही आह्वाहन किया गया है कि परिवार नियोजन की इच्छा रखने वाले पुरूष जिला चिकित्सालय दुर्ग में आकर निःशुल्क पुरूष नसबंदी करवा सकते है - भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई द्वारा शासन के निकाले गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड क्रं. 32 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय के पास लगाये गये शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास ’’मोर मकान-मोर आस’’ एवं ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी’’ घटक अंतर्गत 158 हितग्राहियों को लाॅटरी निकालकर सूर्य बिहार के पीछे खम्हरिया में निर्मित आवास का आबंटन किया गया। आवास पाने वाले हितग्राहियो ने अपना स्वयं के आवास की लाॅटरी अपने हाॅथो से निकालकर खुश नजर आये।प्रधानमंत्री आवास योजना में 363 लोगो ने आवेदन प्रस्तुत किया था। जिन्होने 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किये थे ऐसे हितग्राहियो मे से 158 भाग्यशाली हितग्राहियों को लाॅटरी के माध्यम से विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी. सदस्य लक्ष्मीपति राजू, जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, वार्ड पार्षद लक्ष्मी धर्मेन्द्र दिवाकर, शैलजा राजू, प्रियंका साहू, आयुक्त रोहित व्यास की उपस्थिति में आवास आबंटन किया गया।बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास ’’मोर मकान-मोर आस’’ एवं ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी’’ घटक अंतर्गत शासन से स्वीकृत विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासो का आबंटन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक पश्चात हितग्राहियों से 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा कराया गया है ऐसे हितग्राहियों को बुधवार को प्रथम चरण में शिविर स्थल पर आवास आबंटन किया गया। इसी कड़ी में पात्र हितग्राहियों को लाॅटरी के माध्यम से आवास आबंटन का द्वितीय चरण 3 जनवरी को वार्ड क्रं. 40 शहीद चुम्मन यादव छावनी मंगल बाजार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर स्थल पर लाॅटरी निकालकर किया जायेगा।कार्यक्रम में पार्षद विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, राजेन्द्र अरोरा, स्वीटी कौशिक, चन्द्र यादव, मोहन तिवारी, चंदन यादव, चिन्ना राव, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
-अफसरों और ग्रामीणों ने भी देखा जीवंत प्रसारण
बिलासपुर, / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एनआईसी कक्ष से जुड़कर संवाद कार्यक्रम का अवलोकन किया। जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण सुना गया। ग्रामीणों ने शिविरों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह के साथ प्रधानमंत्री जी के संवाद एवं संदेश को सुना और इसे काफी उपयोगी एवं प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने बताया कि मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से हमें बहुत लाभ मिल रहा है। योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। लोगों की उम्मीदें पूरा कर रही है। विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। - रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने राज्य के सभी जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों से कहा है कि जिन्होंने आरटीई पोर्टल में स्व पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है वह जल्द से जल्द इसे पूर्ण कर लें। आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर राज्य सूचना आयोग के द्वारा निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को नया रायपुर स्थित विभागों के जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को आयोग के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यशाला में डेमो के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन की प्रक्रिया, ऑन बोर्डिंग के बाद आवेदनों का निराकरण, अपलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान आयोग और एन आई सी के अधिकारियों द्वारा किया गया।
- -राज्य में कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी के निर्देशरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने आज बुधवार को सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षको एवं पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा ने राज्य में अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बार्डर इलाकों में निगरानी रखने के साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल के भी निर्देश दिए है। जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग की आवश्यकतानुसार संयुक्त टीम बनाकर धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अपराधिक प्रवृत्ति एवं गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही शराब के अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने तथा इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।डीजीपी श्री जुनेजा ने विजिबल पुलिसिंग के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये रात्रि गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा कर पुलिस मोबेेलिटी बढ़ाकर गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुये भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथा होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
- -31 दिसम्बर तक लोगों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी फोटो प्रदर्शनीरायपुर 27 दिसम्बर, 2023/ नालंदा परिसर में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन से जुड़े सुंदर छायाचित्रों के साथ ही डाक्यूमेंट्री भी लोगों को बहुत लुभा रही है। अटल जी के लंबे सार्वजनिक जीवन से जुड़े प्रसंग इस डाक्यूमेंट्री में दिखाये गये हैं। युवा पीढ़ी को यह काफी लुभा रही है। युवाओं ने बताया कि अटल जी के जीवन से जुड़े हुए प्रसंग बहुत प्रेरणास्पद हैं और हम सबको इस बात के लिए संकल्पित करते हैं कि किस तरह से अपने सिद्धांतों पर दृढ़ रह कर सार्वजनिक जीवन में बेहतर काम किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती सुशासन दिवस पर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित यह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग द्वारा राजधनी रायपुर के नालन्दा परिसर में आयोजित यह प्रदर्शनी स्व. अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित है।अटलपथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी में स्व. वाजपेयी जी के छतीसगढ़ प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को बहुत ही आकर्षक एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबके घर नल सहित अन्य कल्याणकारी योजनों को प्रदर्शित किया गया है।नालन्दा लायब्रेरी में आये रायपुरा चौक निवासी मनीष बघेल, दीनदयाल उपाध्याय नगर गोल चौक से आये खेमराज साहू एवं सूरज चंद्राकर ने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी के अवलोकन से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। इसमें अटल जी के छत्तीसगढ़ प्रवास एवं मोदी सरकार की योजनाओं पर आधारित छायाचित्रों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।गरियाबंद जिले से आकर अमलीडीह रायपुर में पढ़ाई कर रहे पोखराज वर्मा ने कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी आम जनता के अलावा छात्र छात्राओं के लिए बहुपयोगी है। सन्तोषीनगर रायपुर निवासी अनुभव राजपूत ने कहा कि सुशासन दिवस पर आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी के जरिए हमे अटल जी के जीवन से जुड़ी अतीत की जानकारी देखने को मिली। सूरजपुर जिले से आकर रायपुर में पढ़ाई करने आये मुकेश गुप्ता ने कहा कि इसके जरिये हमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिली। इसी तरह पचपेड़ी नाका रायपुर की कुमारी सुमन जैन एवं देवपुरी की कुमारी श्वेता श्रीवास ने प्रदर्शनी की सराहना की। इस मौके पर अटल जी से जुड़ी अटल जी के व्यक्तित्व पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रर्दशन किया जा रहा है।यह छायाचित्र प्रदर्शनी आमजनता के लिए 31 दिसम्बर तक खुली रहेगी।
- रायगढ़। रायगढ़। के कबीर चौक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के स्वागत की तैयारी पूरी है। कुछ ही देर पहुँचने वाले हैं मुख्यमंत्री श्री साय। मंत्री श्री ओ पी चौधरी भी रहेंगे मौजूद।मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री विष्णु देव साय के प्रथम नगर आगमन पर रायगढ़ की जनता उनके भव्य स्वागत की तैयारी में है।
















.jpg)


.jpg)







