- Home
- छत्तीसगढ़
- राजनांदगांव। प्रकाश पर्व यानी गुरुनानक देव के जन्मोत्सव (27 नवंबर) की तैयारी शुरू हो गई है। तीन दिनों तक अनवरत आयोजनों का सिलसिला चलेगा। इसके लिए गुरुद्वारा के अंदर ही नहीं बल्कि बाहरी हिस्से को भी सजाया जा रहा है। सिख समाज के प्रमुख पर्वों में शामिल प्रकाश पर्व को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों को भी सजाया जा रहा है। वहां से गुरुग्रंथ साहिब की शोभायात्रा भी गुजरेगी। बताया गया कि कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अन्य शहरों से रागी जत्था दो दिन पहले ही पहुंच जाएगा।
- रायपुर। डंगनिया, रायपुर निवासी श्री हीरेंद्र नाथ पांडेय का 22 नवंबर को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। वे स्वर्गीय नंद किशोर पांडेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (इल्दा वाले) के द्वितीय पुत्र , चंद्रकांत पांडेय के अनुज तथा अंकित एवं निविता के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 22 नवंबर 2023 को वि.स. क्षेत्र क्र. 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर एवं 67 अहिवारा के मतगणना कार्य के लिए मतगणना दल हेतु प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग की उपस्थिति में जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना दल के प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मतगणना दल गठन एवं श्री एल.बी.सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं सहायक नोडल अधिकारी मतगणना उपस्थित रहें। मतगणना कार्य हेतु कुल 630 कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसमें ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर 130 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 130 कर्मचारी गणना सहायक एवं 130 कर्मचारी माईक्रोआब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसी प्रकार पीबी (पोस्टल बैलेट) पर 48 कर्मचारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, 48 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, 48 कर्मचारी गणना सहायक 1, 48 कर्मचारी गणना सहायक 2 एवं 48 कर्मचारी माईक्रोऑब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया।
- - दुर्ग जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तदुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आकस्मिक आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर में एयर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। एम्बुलेंस के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू मो.न. 9425204172 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम/प्रोटोकाल) मो.न. 9340032009, 9479191005 की नियुक्ति की गई है। दुर्ग जिले के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- बिलासपुर, /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 नवम्बर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में संविधान दिवस मनाया जाएगा। राज्य में विधानसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इसके लिए इस दिन संविधान की प्रस्तावना का पाठन सवेरे 11 बजे ऑनलाईन किया जाएगा। संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाईन पाठन readpreamble.nic.in के माध्यम से किये जा सकते है। भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज में भाग लेने हेतु https://constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पाठन की सुविधा न होने पर ऑफलाईन संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया जाएगा।
- बिलासपुर /विधानसभा निर्वाचन के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डाकमतपत्रों एवं ई.टी.बी.पी. को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सीलबंद कर सुरक्षित रखा जा रहा है। संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए प्रत्याशियों को भी इस प्रक्रिया का अवलोकन करने की सूचना दी गयी है। इसी क्रम में बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंंग अधिकारी ने बताया कि 21 नवम्बर तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1723 एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1285 पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. प्राप्त हुए है, जिन्हे आयोग के निर्देशानुसार जिला कोषालय बिलासपुर में सील बंद कर सुरक्षित रखा गया है। रिटर्निंग अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पोस्टल बैलेट और ई.टी.बी.पी. को सुरक्षित रखे जाने की प्रक्रिया को कार्यालयीन दिनों में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष के ऊपर डाकमत पत्र शाखा में दोपहर 3 बजे देख सकते हैं।
- भिलाईनगर। शहर की सुंदरता व सुगम यातायात में अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक स्थलों पर खड़े वाहन, कंडम वाहन बाधक है। इसे हटाने निगम द्वारा आगामी सप्ताह से अभियान चलाया जायेगा, जिसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। निगम सभागार में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर जी.ई.रोड से लगे सर्विस रोड पर रि-सेल वाहनो के विक्रेताओं की आहुत बैठक में उक्त बाते अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा उन्होने व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि फुटपाथ, पार्किंग,सार्वजनिक स्थल, सड़क से अवैध कब्जा हटाया जाये, ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो । इसी के परिपालन में भिलाई के सेकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओ को इस बात की जानकारी हो कि जी.ई.रोड के दोनो किनारो पर सर्विस रोड में अपने विक्रय वाहनो को प्रदर्शन के लिए खड़े रखते है जो यातायात में सबसे बड़ा बाधा है। व्यापारी अपने वाहन को वहां से हटा लेवे ताकि निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से बच सके। दक्षिण गंगोत्री व्यवसायी क्षेत्र से आये व्यापारी हरजीत सिंह तथा हरीश पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि निगम अपनी भूमि का हमसे किराया वसूल करे अथवा हम व्यापारियों को अपने वाहनो को खड़े करने के लिए एक स्थान निर्धारित कर देवे ताकि हम अपना वाहन विक्रय हेतु सड़क पर न रखे।अपर आयुक्त एवं उप अधीक्षक यातायात पुलिस ने इस बात पर कड़ा आपत्ति किये कि संजय नगर तालाब के पास सडक मोड पर सर्विस सेंटर चलाया जा रहा है और वाहन को सड़क पर खड़ा रखता है व्यापारी उसे तत्काल बंद करे। अपर आयुक्त श्री द्विवेदी ने व्यापारियों को जानकारी देते बताया कि आगामी दो दिनो में जी.ई.रोड के दोनो किनारो में मार्किग कर अवैध कब्जे पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जावेगा। वाहन व्यापारी अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर रखे ताकि निगम कार्यवाही से होने वाले असुविधा से बचा जा सके।बैठक में जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, यातायात पुलिस विभाग के उप अधीक्षक पी.डी. चन्द्रा, राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, वाहन विक्रेता जोगेन्द्र, सय्यद अली, मोहम्मद आलम, शिवकुमार सिन्हा, शंकरदास, बंटी सिद्वीकी, संतोष साहू, नरेश आदि उपस्थित रहे।
- बालोद।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा ईटीपीबी प्री काॅउंटिंग और इनक्योंर एंट्री के संबंध में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन 24 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे के मध्य आयोजित की गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर, पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर तथा तकनीकी स्टाफ को निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
- बालोद । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा राज्य की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित ऑनलाईन पोर्टल में आवश्यक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि वर्ष 2021-22 से आधार आधारित आवेदन पोर्टल पर विद्यार्थियों से लिया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों एवं उक्त संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें। उक्त पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल पर दर्ज करने के उपरान्त ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेंगे, जिसके उपरांत ही विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन स्वीकार होगें।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम के लिए दुर्ग जिले के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। विधानसभावार 14 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक होंगे। डाकमत पत्रों की गणना पहले होगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना तिथि, स्थान व समय का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा है। श्री दुबे ने बताया कि मतगणना स्थल में मोबाईल प्रतिबंधित है तथा मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं गणना एजेंटों का प्रवेश पास जरूरी है। प्रवेश पास की अभाव में कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
- -बीईओ सहित सीएसी एवं प्रधानपाठक को शो कॉज नोटिस-सरकारी स्कूल के बच्चों की बेबाकी एवं आत्मविश्वास से प्रभावित हुए कलेक्टर, ईनाम में सभी बच्चों को खिलाई बिस्किट-खरीदी केन्द्रों में अपने समक्ष तौलाया धान, चेताया- किसानों से न हो धोखाधड़ीबिलासपुर / कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने चुनावी व्यस्तता के बीच आज ब्लॉक मुख्यालय मस्तुरी एवं किरारी गांव का दौरा कर धान खरीदी केन्द्र, स्कूल एवं अनुसूचित जाति छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों का नियमित मॉनीटरिंग नहीं किये जाने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर बीईओ अश्विनी भारद्वाज सहित सीएसी सूरजसिंह क्षत्री एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं। बीईओ श्री अश्विनी भारद्वाज पर मातहत कर्मचारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने एवं प्रधानपाठक सुमन कुमार एक्का पर एक साथ 4 शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत कर क्लास रिक्त रखने का प्रथम दृष्टया आरोप लगाया गया है। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका श्रीमती माधुरी पटेल की पढ़ाई के प्रति लगन एवं रूचि की सराहना भी की है।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम किरारी स्थित मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग आधा घण्टे तक बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण माहौल में चर्चा की। कक्षा 7 वीं के बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं हाल ही मंे संपन्न चुनाव के संबंध में उनकी ज्ञान परखी। बच्चों के बेबाकी पूर्ण जवाब एवं उनमें आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें तो जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। उन्हांेने बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए कैरियर मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चेककर उनकी हैण्डराइटिंग भी देखी और राईटिंग सुधारने के लिए प्रतिदिन एक या दो पेज लिखने का अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया। बच्चों की बेबाकी एवं अच्छे शैक्षणिक स्तर से खुश होकर कलेक्टर ने सभी बच्चों को बिस्किट भी खिलाई। कलेक्टर श्री शरण ने रसोईघर पहुंचकर बच्चों के लिए बनाये गये भोजन का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं दाल-भात एवं सब्जी का स्वाद चखा। दाल की गुणवत्ता मानक स्तर का नहीं पाये जाने पर महिला स्व सहायता समूह के प्रति नाराजगी जताते हुए समूह अध्यक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके बाद मस्तुरी स्थित पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भी गए। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा एवं हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समवेत बासन्ती नाम के मंदबुद्धि बच्चे की समुचित शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश भी डीईओ को दिए।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने किरारी एवं मोपका स्थित धान खरीदी केन्द्र का भी जायजा लिया। बेचने आये किसान श्री अनिल कुमार पाण्डेय एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली। खरीदी केन्द्रों पर आवक फिलहाल कम होना बताया गया । उन्होंने अपने सामने कुछ बोरा तौलाई कराई और देखा कि किसानों से निर्धारित मात्रा से कहीं ज्यादा धान तो वसूला नहीं जा रहा है। नमी मापक यंत्र से धान की जांच की। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता एवं किसानों को भुगतान के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन में भुगतान हमें प्राप्त हो जा रहा है। खरीदी व्यवस्था पर किसानों ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने मौसम के बदलते हालात को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फड़ों मंे धान के जाम की स्थिति नहीं है और नियमित उठाव भी होने की जानकारी कलेक्टर को दी गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीपी साहू, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, उप पंजीयक श्रीमती मंजू पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री तारकेश्वर सिन्हा भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर /मस्तूरी ब्लॉक के सीपत में स्थापित मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड में प्रस्तावित सीपत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी डेमोन्स्ट्रेशन प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 11 दिसम्बर 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सीपत के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथि को ग्राम सीपत में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
- * नई दिल्ली के प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में छत्तीसगढ़ दिवस समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे*रायपुर। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में प्रगति मैदान में यह शाम छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति से भरी शाम थी। छत्तीसगढ़ दिवस समारोह के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने यहां एम्फीथिएटर में अपनी प्रस्तुतियों से सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समारोह में छत्तीसगढ़ रेजिडेंट कमिश्नर श्रुति सिंह मुख्य अतिथि थीं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने छत्तीसगढ़ मंडप का दौरा किया और शिल्पकारों और कारीगरों से बातचीत की।छत्तीसगढ़ पैवेलियन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण में हथकरघा और हस्तशिल्प सहित अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है।इस वर्ष की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' को दर्शाते हुए 300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 10 स्टॉल लगाए गए हैं।मंडप राज्य की प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है । यहाँ प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार उनके औद्योगिक, कृषि, हर्बल और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।इस वर्ष छत्तीसगढ़ पवेलियन का आयोजन प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2, प्रथम तल पर किया गया है।आज प्रगति मैदान के एम्फीथिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक दलों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने बस्तर की कुल देवी की आराधना हेतु नृत्य आमचो बस्तर की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।ददरिया गीत भी प्रस्तुत किया गया। भोजली नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने पूरे दर्शकों पर जादू कर दिया। समूह द्वारा हरेली त्यौहार के अवसर पर विशेष रूप से किये जाने वाले 'गौर नृत्य' एवं 'गेड़ी नृत्य' का प्रदर्शन किया गया।महिला कलाकारों के समूह ने विशेष रूप से दिवाली उत्सव के दौरान किया जाने वाला लोक नृत्य 'सुआ नाचा' या तोता नृत्य दिखाया। यह पूजा से संबंधित नृत्य का एक प्रतीकात्मक रूप है। नर्तक एक तोते को बांस के बर्तन में रखते हैं और उसके चारों ओर एक घेरा बनाते हैं। फिर कलाकार ताली बजाते हुए उसके चारों ओर घूमते हुए गाते और नृत्य करते हैं। यह छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं के प्रमुख नृत्य रूपों में से एक है।पुरुष कलाकारों के समूह ने सतनामी समाज के सबसे लोकप्रिय अनुष्ठानों में से एक लोक नृत्य 'पंथी' नृत्य दिखाया। समूह के नेता के नेतृत्व में एक गीत की संगत में धीमी गति के साथ नृत्य शुरू हुआ। धीरे-धीरे गति बढ़ती गई और एक मनमोहक वातावरण बन गया। जिसे वहाँ उपस्थित दर्शकों ने ख़ूब सराहा।
- -डोंगरगांव से लगे ग्राम आसरा की घटनाराजनांदगांव । डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आसरा के आंगनबाड़ी केंद्र-चार के बाहर खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर की मौत हो गई। घटना दोपहर एक से दो बजे की बताई गई है। जब भरत बच्चों के साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के बाहर बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा था। तभी भरत खुले टैंक में गिर गया। भरत को टैंक के नीचे गिरता देख उसके साथ खेल रहे एक बच्चों ने रोना शुरू कर दिया, जिसे देख गांव की महिला वहां पहुंची और आंगनबाड़ी सहायिका को जानकारी दी। सहायिका ने बच्चें की पहचान कर उसके दादा को खबर दी। भरत के दादा के पहुंचने के बाद ही उसे टैंक से बाहर निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से भरत को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरत की मौत की खबर सूनकर परिवार में मातम छा गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बनें सेप्टिक टैंक शुरुआत से ही खुला हुआ है। जिसे बंद ही नहीं किया गया। पंचायत में शिकायत के बाद भी अनदेखी की गई, जिसका खामियाजा सतीश कंवर के घर का चिराग बुझाकर भुगतना पड़ रहा है। अांगनबाड़ी में ढाई से तीन साल तक के बच्चें आते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अस्थाई व्यवस्था बनाकर पत्थर से टैंक को ढका था, लेकिन कुछ दिन बाद ही पत्थर को अज्ञात लोगों ने हटाकर गायब कर दिया। तब से टैंक खुला हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार इसके लिए मांग की गई, लेकिन पंचायत द्वारा बाद में ढकवाने की बात कहकर टाल मटोल कर दिया। इसके कारण ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ रोष बढ़ गया है।
- राजनांदगांव । समर्थन मूल्य में खरीदे जा रहे धान के परिवहन को लेकर बरती जा रही सुस्ती से व्यवस्था बिगड़ने लगी है। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डोमन सिंह के साथ अधिकारियों की टीम खरीदी केंद्रों में पहुंची। सहकारी बैंक व खाद्य विभाग के साथ मार्कफेड के अधिकारियों को तलब कर परिवहन की गति तेज करने की समझाइश दी गई। बुधवार की स्थिति में अविभाजित राजनांदगांव जिले में 15.65 लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है। इसमें से मात्र 1.11 लाख क्विंटल का ही परिवहन किया जा सका है। यानी 14.54 लाख क्विंटल धान उपार्जन केंद्रों में ही रखा है।धान खरीदी शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक हो गया है। हर दिन धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। धान की मात्रा इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल है। इस कारण उपार्जन केंद्रों में धान की छल्लियां अधिक जगह ले रहीं हैं, लेकिन परिवहन की गति अपेक्षित नहीं होने के कारण अब समस्या खड़ी होती दिख रही है।कलेक्टर ने लिया संज्ञानकलेक्टर डोमन सिंह ने स्वय संज्ञान लिया। उन्होंने अर्जुनी व कुमरदा केंद्र पहुंचकर खरीदी की व्यवस्था व वहां किसानों के लिए सुविधा का निरीक्षण किया। किसानों के अलावा समिति वालों से भी बात की। परिवहन की समस्या सामने आने पर उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया।बेच चुके 343 करोड़ रुपये का धानखरीदी की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन दीपावली के बाद इसमें तेजी आ गई है। तीनों जिलों को मिलाकर अब तक 35 हजार 852 किसान धान बेच चुके हैं। उनसे 343 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है। अविभाजित जिले में दो लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। कई क्षेत्रों में अभी भी धान कटाई जारी है। ऐसे में दिसंबर में खरीदी की गति और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पहले परिवहन भी बढ़ाना होगा। file photo
-
मनेंद्रगढ़/महासमुंद. दो जिलों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो घटनाएं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत हुईं, वहीं एक अन्य घटना महासमुंद जिले में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को नागपुर चौकी के अंतर्गत बरबसपुर गांव के करीब एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सूरजपुर जिले के निवासी बिलाल और उसकी बहन सायराबानो तथा सेमरा गांव (एमसीबी) निवासी शंकर राय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत एक अन्य सड़क दुर्घटना में दल सिंह और राहुल सिंह नामक दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंगलवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई थी। इधर महासमुंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पति—पत्नी की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर में महासमुंद शहर के नेहरू चौक पर कोयले से भरे ट्रक ने स्कूटर सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला उमा राव की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके पति हरिशंकर कृष्ण राव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- -लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतगणनाबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना कार्य में ड्यूटी के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए अधिकारी-कर्मचारियों का चयन किया गया। एनआईसी कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में प्रथम रैण्डमाईजेशन के तहत यह कार्य पूर्ण किया गया। रिजर्व टीम मिलाकर 143 मतगणना दलों के लिए लगभग 500 कर्मचारी मतगणना कार्य को अंजाम देंगे। प्रथम रैण्डमाईजेशन के अंतर्गत मतगणना करने वाले कर्मचारियों के नाम का केवल चयन हुआ है। उन्हें किन विधानसभा क्षेत्रों मंे और किस टेबल में ड्यूटी निभानी है, इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। मतगणना तिथि के एक दिन पूर्व उन्हें विधानसभा क्षेत्र और मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को ही सवेरे टेबल की जानकारी दी जायेगी। ये दोनो प्रक्रियाएं ऑबजर्वर की मौजूदगी में रेण्डमाईजेशन के जरिए आवंटित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए कक्ष में 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट्स एवं इटीपीबी मतों की गणना अलग टेबलों में की जायेगी। मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मियों की 25 नवम्बर को मल्टीपर्पज स्कूल में सवेरे 11 बजे से प्रशिक्षण आयोजित की गई है। एनआईसी के उप निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अफसर उपस्थित थे।
- बिलासपुर, /विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को मतगणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज मतगणना स्थल का बारीकी से तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण किया और मतगणना टेबल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, बैठक व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ मतगणना सुनिश्चित कराने कहा।कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना भी इसी स्थल पर सवेरे 8 बजे के पहले की जाएगी। उन्होंने मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग के पुख्ता और व्यवस्थित इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मतगणना लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर को त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने मतगणना के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजामों से कलेक्टर को अवगत कराया।कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बैरीकेडस, सेक्शंस, राजनीतिक व गैर राजनीतिक व्यक्तियों की एंट्री, मीडिया प्रतिनिधियों, रिजर्व कर्मचारियों, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बार सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्याशियों व अधिकारियों के परिचय पत्र में कलर कोडिंग कराने कहा ताकि प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं, और शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को भी तैयारियों के विषय में जानकारी देतेे हुए उनका पक्ष जाना। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी और सभी रिटर्निंग अफसर मौजूद थे।कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के नजदीक ठहराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी दल से भी चर्चा की।
- -मतगणना स्थल में सभी जरूरी इंतजाम करने के दिये निर्देशबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के संबंध में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण लेने और नियम कायदों से अवगत होने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता सहित मतगणना दल का प्रशिक्षण सुचारू रूप से होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डाकमत पत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना भी उसी दिन सवेरे की जानी है। इसके लिए भी समुचित तैयारी की जा रही है। मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने मतगणना के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप करने कहा। मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए परिचय पत्र जारी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल सहित सभी रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे।कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेहतर तरीके से काम किया है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को मतो की गणना में भी अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए योजनाओं में प्रगति लाएं। लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में प्रमुखता से करें। समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निपटारा भी जल्द करने के निर्देश दिये।
- -कलेक्टर ने ली मतगणना के तैयारियों के परिपेक्ष्य में बैठकरायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज मतगणना की तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने कहा कि 03 दिसंबर को सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इस दिन सुबह सात बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम खोले जायेंगे। इसकी सूचना राजनैतिक दलों को पूर्व में अनिवार्य रूप से दे दी जाए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। मतगणना स्थल में मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित है।उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थियों को जारी किये गये पहचान पत्र और प्रारूप 8 में निर्वाचन अभिकर्ता को जारी पहचान पत्र मतगणना कक्ष में उनके प्रवेश के लिए मान्य होंगे। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नही मिलेगा। अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता के अलावा मतगणना एजेंटों को टेबलवार अलग से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा पृथक पास जारी किये गये हैं। मतगणना एजेंट इन पासों से ही मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे।बैठक में बताया गया कि डाकमत पत्रों की गणना पहले प्रारंभ होगी। लगभग आधे घंटे पश्चात रिटर्निंग अधिकारी की घोषणा उपरांत ईवीएम के वोटो की गिनती प्रारंभ होगी जबकि डाक मतपत्रों की गणना जारी रहेगी। मतगणना में प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाएं जाएंगे। प्रत्येक टेबल में एक सुपर वाईजर जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा साथ ही गणना सहायक भी होंगे। मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रैण्डमाईजेशन के बाद किया जाएगा। पहली रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में तथा दूसरा व तीसरा रेंडमाईजेशन ऑब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर तथा रिटर्निंग ऑफिसर, अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
मोर मितान मोर संगवारी सम्मेलन के माध्यम से जिले मे होगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा जागरूकता अभियान
बेमेतरा । छोटा परिवार खुशहाल परिवार के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है। इसी क्रम मे कलेक्टर पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिले मे पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया है। यह पखवाड़ 02 चरणों में आयोजित किया जाएगा, पहला चरण मोबलाईजेशन एवं द्वितीय चरण सेवा वितरण चरण के रूप में मनाया जाएगा। गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेशलाल टंडन के द्वारा जागरूकता हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। डॉ. टंडन ने बताया कि पुरुष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।
जिला बेमेतरा में पखवाड़े के दौरान जिला चिकित्सालय बेमेतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडसरा में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके लिए जिले के बाहर से सर्जन उपलब्ध रहेंगे। पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही को लेकर आने एवं जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला सलाहकार परिवार कल्याण शोभिका गजपाल ने बताया कि पुरुष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है। पुरुष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें। -
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम बरबसपुर में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार और 2 बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की जान चली गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची।
-
धमधा। ऐतिहासिक नगर धमधा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग चौक स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दीपदान उत्सव तथा दिव्य गंगा आरती का आयोजन 26 नवंबर रविवार को किया गया है। इसमें पांच हजार दियों के साथ तालाब को सजाया जाएगा एवं नौ यजमानों व्दारा हनुमान बावली में दिव्य गंगा आरती की जाएगी।
हनुमान भक्त मंडली के संयोजक श्री घनश्याम शर्मा एवं गिरधर पटेल तथा पुजारी अजय शर्मा ने बताया कि हर साल हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष इसे और भव्य करने के लिए एक बैठक का आयोजन हनुमान मंदिर में किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को शाम 4 बजे से 9 बजे तक दीपदान उत्सव व दिव्य गंगा आरती होगी। इसमें शाम 4 से 6 बजे तक सुंदरकांडपाठ किया जाएगा। 6 से 8 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न बाल कलाकारों व्दारा भजन गायन एवं हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान अष्टक एवं श्रीराम स्तुति की प्रस्तुति दी जाएगी। रात 8 से 9 बजे तक हनुमान जी की मंगल आरती एवं हनुमान बावली में दिव्य गंगा आरती होगी। इसमें नौ यजमान आरती करेंगे। इसमें नगर पंचायत धमधा सहित श्री त्रिमूर्ति महामाया सेवा समिति, श्री शीतला मंदिर समिति, धर्मधाम गौरवगाथा समिति, हिन्द एथलेटिक्स क्लब, बजरंग चौक नवयुवक दुर्गोत्सव समिति, एवं ढीमरपारा दुर्गोत्सव समिति का सहयोग करेंगे। इसमें नगरवासी दिया, तेल और बाती के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। बैठक में श्री कल्याण सिंह चौहान, श्री डीपी शर्मा ,श्री गोविंद पटेल, श्री वीरेन्द्र देवांगन, श्री गिरधर पटेल, श्री सुजीत ताम्रकार, श्री ईश्वरी निर्मलकर, अंकित शर्मा पुजारी सहित भक्तजन उपस्थिति थे। बैठक में आयोजन हेतु तैयारी पर चिंतन किया गया एवं रूपरेखा तय की गई। साथ ही हनुमान बावली का निरीक्षण किया गया तथा नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों एवम् कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन के पूर्व इसकी सफाई किए जाने की योजना बनाई गई। - भिलाई नगर । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमुंडा नारधा मार्ग पर कल रात मोटरसाइकिल चालक द्वारा पैदल जा रहे खुटेल दंपत्ति को ठोकर मार दी गई । जिसके कारण शिवकुमार खुटेल की मौत हो गई सूचना पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।कुम्हारी पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को शिवकुमार खुटेल एवं उनकी पत्नी कस्तूरी खुटेल दोनों ही पैदल मुरमुंदा से अपने घर नारधा जा रहे थे। ग्राम चेटुवा एल्युमिनियम कंपनी के पास नारधा रोड में मोटर सायकल चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। खेमराज धीवर से सूचना मिलने पर उनके पुत्र प्रेमलाल खुटेल घटनास्थल पहुंचे देखा कि पिताजी की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस के साथ सुपेला मरचुरी में शव को सुरक्षार्थ रखवाया। प्रेमलाल ने देर रात 10:45 बजे थाना कुम्हारी आकर इसकी रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया।
- -निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना करने कलेक्टर के निर्देशबिलासपुर /विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसम्बर को आयोजित मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। मतगणना कार्य के लिए रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को सिंचाई विभाग की प्राथना सभाकक्ष में आज चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम-कायदों के अलावा मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। राज्य में निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री श्रीकांत वर्मा, श्री उज्ज्वल पोरवाल एवं श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने भी प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित किया। उन्हांेने भी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी टिप्स दिए। बिलासपुर सहित मुंगेली एवं जीपीएम जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसर एवं उनके सहयोगी अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, मतगणना साफ्टवेयर, इण्डेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। डाक मतपत्र एवं कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। रिटर्निंग अफसरों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनजी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम सहित बिलासपुर, मुंगेली एवं जीपीएम जिले के रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर एवं सहयोगी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।पटेल/88/1364



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)













.jpg)


