- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। बनियापारा, रायपुर निवासी श्री मनोहर प्रसाद अग्रवाल का 18 नवंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे स्वर्गीय श्री राम प्यारेलाल अग्रवाल के पुत्र, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल के पिता थे।
- रायपुर । पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हलधर साहू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षो के लिये निष्कासित किया गया।
- रायपुर । यूरोगायनेकोलॉजी कमिटी ऑफ़ इंडियन मेनोपॉज सोसायटी एवं डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्स एंड गायनी पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आईएमएस यूरोग्नेकॉन 2023 नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त गायनेकोलॉजिस्ट शिरकत कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन यूरोगायनेकोलॉजी पर लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप के अंतर्गत बाहर से आए विशेषज्ञों के द्वारा तीन महिला मरीजों की गर्भाशय एवं पेल्विक सबंधित समस्याओं की लाइव सर्जरी की गई। इन सर्जरी को ऑपरेशन थियेटर से लाइव प्रसारण के जरिये सभागार में उपस्थित डॉक्टरों ने देखा और यूरोगायनेकोलॉजी सर्जरी की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।सम्मेलन की आयोजन अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठी एवं डॉ. मनोज चेलानी ने बताया कि इंडियन मेनोपॉज़ सोसाइटी के यूरोगायनेकोलॉजी के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर में करना गौरव की बात है। इस सम्मेलन के पहले दिन ऑपरेटिव यूरोगायनेकोलॉजी कार्यशाला का लाइव प्रसारण हुआ और रविवार को श्रोणि (पेल्विक) की शारीरिक रचना पर कार्यशाला है। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली डॉक्टरों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी।आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग डॉ. ज्योति जायसवाल ने बताया कि आज वाल्ट प्रोलेप्स एवं नॉन डिसेंट वैजाइनल हिस्ट्रेक्टमी के केस ऑपरेट किये गए। वाल्ट प्रोलेप्स के अंतर्गत हाई यूटेरो सेक्रल फिक्सेशन की सर्जरी डॉ. हारा पटनायक, डॉ. रुचि किशोर गुप्ता एवं डॉ. अंजुम एवं टीम के द्वारा की गई। यह ऐसा जटिल केस था जिसमें 50 वर्षीय महिला के गर्भाशय को पूर्व में ऑपरेशन करके निकाल दिया गया था उसके बाद बचा हुआ हिस्सा योनिमार्ग से बाहर निकल आया था। इसकी सर्जरी योनिमार्ग से की गई। वहीं नॉन डिसेंट वैजाइनल हिस्ट्रेक्टमी में डॉ. मंगेश, डॉ. तनवीर एवं टीम ने 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की।डॉ. ज्योति जायसवाल एवं डॉ.सुमा ने बताया कि महिलाओं में कई बार खांसते, छींकते समय पेशाब निकल आता है लेकिन इस बारे में बात करने से वो झिझक या संकोच महसूस करती हैं। यही पेशाब लीक होने की यह समस्या आगे जाकर गंभीर समस्या का रूप ले लेती है। लाइव वर्कशॉप के अंतर्गत डॉ. तनवीर ने हिस्टेरोस्कोपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. आभा सिंह, डॉ. हारा पटनायक एवं मुख्य अतिथि अधिष्ठाता (चिकित्सा महाविद्यालय) डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अधीक्षक (अम्बेडकर अस्पताल) डॉ. एस. बी. एस. नेताम रहे। इस सम्मेलन में बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों में इंडियन मेनोपॉज़ सोसाइटी से डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. बिपाशा सेन एवं डॉ. रागिनी अग्रवाल शामिल हैं।विदित हो कि यूरोगायनेकोलॉजी स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान का एक विशेष क्षेत्र है जो महिला पेल्विक चिकित्सा और पुनर्निर्माण सर्जरी से संबंधित है। इसके अंतर्गत कमजोर मूत्राशय या पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स (मांसपेशियां कमजोर होने के कारण अंग का गिर जाना या लटक जाना) जैसी पेल्विक फ्लोर स्थितियों का निदान और उपचार करते हैं।
-
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिशत 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से कुछ कम है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 76.88 प्रतिशत मतदाताओं मतदाताओं ने मतदान किया था। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था।
अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों चरणों में औसतन 76.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।” उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और चार अन्य जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के चुनाव में सात नवंबर को 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि शुक्रवार को 70 सीट पर दूसरे चरण के चुनाव में 75.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 90 सीट में से सबसे ज्यादा मतदान कुरुद सीट पर 90.17 फीसदी और सबसे कम बीजापुर में 48.37 फीसदी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 90 में से 38 विधानसभा सीट पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इसके अलावा, 90 में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक था। सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां शुक्रवार को मतदान हुआ था, मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं और चुनाव संबंधी सामग्री संग्रह केंद्रों पर जमा कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है। राज्य की राजधानी रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों-रायपुर शहर दक्षिण, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण में क्रमश: 60.20 फीसदी, 55.59 फीसदी, 55.94 फीसदी और 58.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 2018 के चुनाव में रायपुर शहर दक्षिण, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण में क्रमशः 61.66 फीसदी, 60.28 फीसदी, 60.45 फीसदी और 61.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। राज्य में दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 1181 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 223 उम्मीदवार तथा दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव समेत 958 उम्मीदवार थे जिनकी किस्मत का फैसला तीन दिसंबर को होगा। बघेल अपनी पारंपरिक पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां भाजपा ने उनके दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के पाटन से मैदान में उतरने से मुकाबले में एक और आयाम जुड़ गया है। अंबिकापुर में टी एस सिंह देव के खिलाफ भाजपा ने नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है। अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण), रवींद्र चौबे (साजा) और कवासी लखमा (कोंटा), विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ती) तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज (चित्रकोट) समेत नौ राज्य मंत्री शामिल हैं। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी), विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत-एसटी), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव-एसटी), पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), अजय चंद्राकर (कुरुद) और पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली) प्रमुख उम्मीदवारों में हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (भानुप्रतापपुर सीट) भी शामिल हैं। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राज्य में गठबंधन में चुनाव लड़ा है। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। वहीं बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी और बसपा का प्रभाव है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने भी संभाग की सीट पर प्रचार किया है। -
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले में 71.59 प्रतिशत मतदान रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 62-पाटन में 84.27 प्रतिशत, 63-दुर्ग ग्रामीण में 74.74 प्रतिशत, 64-दुर्ग शहर में 66.36 प्रतिशत, 65-भिलाई नगर में 66.34 प्रतिशत, 66-वैशालीनगर में 65.71 प्रतिशत तथा 67 अहिवारा में 72.00 प्रतिशत रहा है।
-
रायपुर. यूरोगायनेकोलॉजी कमिटी ऑफ़ इंडियन मेनोपॉज सोसायटी एवं डिपार्टमेंट ऑफ ऑब्स एंड गायनी पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आईएमएस यूरोग्नेकॉन 2023 नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त गायनेकोलॉजिस्ट शिरकत कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन यूरोगायनेकोलॉजी पर लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप के अंतर्गत बाहर से आए विशेषज्ञों के द्वारा तीन महिला मरीजों की गर्भाशय एवं पेल्विक सबंधित समस्याओं की लाइव सर्जरी की गई। इन सर्जरी को ऑपरेशन थियेटर से लाइव प्रसारण के जरिये सभागार में उपस्थित डॉक्टरों ने देखा और यूरोगायनेकोलॉजी सर्जरी की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सम्मेलन की आयोजन अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठी एवं डॉ. मनोज चेलानी ने बताया कि इंडियन मेनोपॉज़ सोसाइटी के यूरोगायनेकोलॉजी के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर में करना गौरव की बात है। इस सम्मेलन के पहले दिन ऑपरेटिव यूरोगायनेकोलॉजी कार्यशाला का लाइव प्रसारण हुआ और रविवार को श्रोणि (पेल्विक) की शारीरिक रचना पर कार्यशाला है। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली डॉक्टरों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी।
आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग डॉ. ज्योति जायसवाल ने बताया कि आज वाल्ट प्रोलेप्स एवं नॉन डिसेंट वैजाइनल हिस्ट्रेक्टमी के केस ऑपरेट किये गए। वाल्ट प्रोलेप्स के अंतर्गत हाई यूटेरो सेक्रल फिक्सेशन की सर्जरी डॉ. हारा पटनायक, डॉ. रुचि किशोर गुप्ता एवं डॉ. अंजुम एवं टीम के द्वारा की गई। यह ऐसा जटिल केस था जिसमें 50 वर्षीय महिला के गर्भाशय को पूर्व में ऑपरेशन करके निकाल दिया गया था उसके बाद बचा हुआ हिस्सा योनिमार्ग से बाहर निकल आया था। इसकी सर्जरी योनिमार्ग से की गई। वहीं नॉन डिसेंट वैजाइनल हिस्ट्रेक्टमी में डॉ. मंगेश, डॉ. तनवीर एवं टीम ने 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की।
डॉ. ज्योति जायसवाल एवं डॉ.सुमा ने बताया कि महिलाओं में कई बार खांसते, छींकते समय पेशाब निकल आता है लेकिन इस बारे में बात करने से वो झिझक या संकोच महसूस करती हैं। यही पेशाब लीक होने की यह समस्या आगे जाकर गंभीर समस्या का रूप ले लेती है। लाइव वर्कशॉप के अंतर्गत डॉ. तनवीर ने हिस्टेरोस्कोपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. आभा सिंह, डॉ. हारा पटनायक एवं मुख्य अतिथि अधिष्ठाता (चिकित्सा महाविद्यालय) डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अधीक्षक (अम्बेडकर अस्पताल) डॉ. एस. बी. एस. नेताम रहे। इस सम्मेलन में बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों में इंडियन मेनोपॉज़ सोसाइटी से डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. बिपाशा सेन एवं डॉ. रागिनी अग्रवाल शामिल हैं।
विदित हो कि यूरोगायनेकोलॉजी स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान का एक विशेष क्षेत्र है जो महिला पेल्विक चिकित्सा और पुनर्निर्माण सर्जरी से संबंधित है। इसके अंतर्गत कमजोर मूत्राशय या पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स (मांसपेशियां कमजोर होने के कारण अंग का गिर जाना या लटक जाना) जैसी पेल्विक फ्लोर स्थितियों का निदान और उपचार करते हैं। - बलरामपुर । जिले के बलंगी थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2 ट्रकों से 63 टन विस्फोटक जब्त किया है।विस्फोटक का नाम ऑप्टिमेंट्स प्रीलाइड अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है।इसकी गिनती बेहद तीव्र विस्फोटकों में होती है।भारत में आतंकवादी इसका उपयोग बम और आईईडी बनाने में करते हैं।जब्त किए गए विस्फोटक की कीमत 84 लाख रूपए आंकी गई है। विस्फोटक की मात्रा भी इतनी कि किसी भी शहर को तबाह करने के लिए काफी है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। मामले की तहकीकात जारी है।
-
राजनांदगांव। खैरागढ़ जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में पंजीयक के आदेश को मानना समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। जिले के बुंदेली सहकारी समिति के समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपूरी को कलेक्टर के आदेश के बाद बुंदेली समिति में धान खरीदी नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिले के छुईखदान ब्लाक अंतर्गत आने वाले सहकारी समिति बुंदेली में हर वर्ष की तरह इस साल भी धान खरीदी की जानी थी। समिति के पास पर्याप्त जगह नहीं होने, धान की खरीदी 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने से कम जगह मे व्यवस्था नहीं बनने, खरीदे गए धान को रखने वाली जगह पर पानी भरने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के बाद खरीदी शुरू होने से पहले समिति के निरीक्षण के बाद सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव की उपपंजीयक शिल्पा अग्रवाल ने 25 अक्टूबर को आदेश जारी कर बुंदेली समिति में खरीदी नहीं कर समिति से सटे ग्राम सीता डबरी स्थित स्टेडियम में धान खरीदी करने कहा था।
विधानसभा चुनाव तक व्यवस्था नहीं बनने के चलते समिति ने शुरूआत में बुंदेली में खरीदी प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद सीताडबरी में समिति द्वारा खरीदी प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी। धन तेरस के एक दिन पहले ही कुछ कांग्रेसियों ने सीताडबरी में खरीदी नहीं करने बुंदेली जिला सहकारी बैंक का घेराव कर दिया था। जिसके बाद बुंदेली में खरीदी बंद करने जिला प्रशासन द्वारा बुंदेली में खरीदी करने के आदेश को नहीं मानने दिशा निर्देश की अवहेलना के चलते समिति प्रबंधक पालन दास मानिकपूरी को सहायक पंजीयक नोडल अधिकारी खैरागढ़ रघुराज सिंह ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। समिति प्रबंधक के निलंबन के बाद वहां समिति लिपिक कुंभलाल जंघेल को खरीदी करने के आदेश दिए गए हैं।
समिति कर्मचारियों ने बताया कि बुंदेली मे पर्याप्त जगह नहीं होने, खरीदी वाली जगह पर पानी भरने से धान खराब होने, निकासी की व्यवस्था नहीं होने, प्रति एकड़ बीस क्विंटल की खरीदी होने पर अतिरिक्त धान रखने की व्यवस्था नहीं होने के चलते ही बुंदेली से दो किमी दूर सीताडबरी में पर्याप्त जगह होने पर वहां खरीदी किए जाने के आदेश माह भर पहले जारी किए गए थे। एक साथ दोनों जगह खरीदी करने पर समिति में कर्मचारी सहित व्यवस्था बनाने वाले हमालों और सुरक्षा की कमी है। पर्याप्त समान तराजूबाट सहित अन्य व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अब बूंदेली के साथ-साथ सीताडबरी में एक साथ धान खरीदी में संशय की स्थिति है। एकतरफा आदेश से समिति प्रबंधक को निलंबित किए जाने के बाद कर्मचारी भी हलाकान है। जिसके चलते बुंदेली समिति मे व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका बढ़ गई है। बताया गया कि समिति के तहत लगभग 1050 किसान अपना धान समिति में बेचते हैं। मामले को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।रघुराज सिंह, सहायक पंजीयक, खैरागढ़ के अनुसार बुंदेली के साथ साथ सीताडबरी में भी खरीदी प्रक्रिया कराने व्यवस्था बना रहे हैं। दोनों जगह खरीदी होगी। अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था के बाद बुंदेली के साथ सीताडबरी में खरीदी एक दो दिन में शुरू करेंगे। - राजनांदगांव। बाजारों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करने वाले युवक को घुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपित युवक के पास से चोरी की नौ नग मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ के ग्राम पथराटोला निवासी 19 वर्षीय आरोपी आनंद राम गोंड ने घुमका, तिलई, डोंगरगढ़, सुकुलदैहान व अन्य सप्ताहिक बाजारों में जाकर खरीदी करने आए लोगों की मोबाइल को चोरी करता था। मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित के घर में दबिश दी। पुलिस को अचानक घर में देख आरोपित पूरी तरह से हड़बड़ा गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने सप्ताहिक बाजारों ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी के पास से नौ नग अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है। जब्त मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महंगे ही मोबाइलों को चोरी करता था। 16 नवंबर को आरोपित ने घुमका बाजार में खरीदी करने आए मूलचंद साहू के जेब से मोबाइल को चोरी कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आइ आैर आरोपित के पता साजी में जुट गई। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
- वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं जिला प्रशासन केविशेष प्रयासों का मतदाताओं में दिखा असरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओंएवं आम नागरिकों के प्रति जताया आभारबालोद. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से जिले में इस बार पिछले विधानसभा निर्वाचन से मतदान में बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले में मतदान का प्रतिशत 82.43 प्रतिशत था, जो कि इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करते हुए 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें संजारी-बालोद विधानसभा में 84.83 प्रतिशत, डौंडीलोहारा विधानसभा में 81.89 प्रतिशत तथा गुंडरदेही विधानसभा में 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया गया। जिसके माध्यम से जिले के मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए, उन्हें सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान तिथि 17 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने तथा उन्हें मतदान के दौरान जरूरी सुविधा प्रदान करने के भी उपाय सुनिश्चित किए गए थे। इसके अंतर्गत बालोद जिले में आदर्श, संगवारी, दिव्यांग मतदान केन्द्रों की स्थापना कर वहाॅ पर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। आदर्श मतदान केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी एवं ग्रामीण संस्कृति पर आधारित बेहतरीन साज-सज्जा मतदाताओं के लिए खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को आवश्यक सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया था। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में अपने नन्हे-मुन्हे बच्चों के साथ मतदान केन्द्रों में आने वाले शिशुवती माताओं के बच्चों की देखरेख की सुविधा हेतु अस्थाई आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया था। जहाॅ पर बच्चों को मनोरंजन एवं विश्राम के अलावा गर्म भोजन, नास्ता, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, तथा छांव के लिए टेंट एवं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिसका असर कल मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतारों के रूप में नजर आया। जिले में सभी वर्गों के मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, आम नागरिकों एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- -कहा, सभी की जागरूकता से सफ़ल हुआ लोकतंत्र का महापर्वरायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 17 नवंबर को 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ । इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी का आभार जताया।पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी की जागरूकता के कारण लोकतंत्र का यह महापर्व सफ़ल हुआ है इसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं तथा सभी का आभार व्यक्त करता हूं।हमारे सभी समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं के परिश्रम, सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं संविधान के प्रति निष्ठावान सभी मतदाता कर्मियों की सक्रियता से 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ है।पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा कि जागरूक मतदाताओं के कारण 17 नवंबर को प्रदेश में 5 बजे तक लगभग 68.15% मतदान हुआ हैं जो सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 75% से अधिक होने का अनुमान है, यह बड़ी संख्या में मतदान प्रदेश का उज्जवल भविष्य तय करेगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि 3 दिसंबर को प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तथा भाजपा की सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों ने इस विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उनके इस विश्वास के लिए हम सभी बहुत आभारी हैं, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना का भरपूर लाभ मिलेगा और जिस आकांक्षाओं के साथ उन्होंने आज मतदान किया है वह सभी आशाएँ पूरी होंगी।इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर आगे कहा कि जिन संकल्पों के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक-एक प्रत्याशी चुनाव में उतरा है उन सभी संकल्पों (मोदी की गारंटी) पर हम प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही काम करेंगे और प्रदेश के हर वर्ग, हर समाज, हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अग्रसर होंगे और प्रदेश को एक विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में उभारने के लिए समर्पित होंगे।
- धमतरी। धमतरी जिले के शुक्रवार को गंगरेल मड़ई का आयोजन हुआ। मड़ई का मुख्य आकर्षण मां अंगारमोती की विशेष पूजा और महिलाओं की संतान प्राप्ति के लिए रस्म अदायगी में शामिल होने का दृश्य था। जिसे देखने दूर-दराज से लोग आए। विधानसभा चुनाव के बावजूद लोगों की मड़ई स्थल पर भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया उसके बाद मड़ई देखने पहुंचे।प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के बाद पहले शुक्रवार को गंगरेल में मड़ई का आयोजन होता है। हर साल की तरह इस साल भी गंगरेल मड़ई में बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से पहुंचे। यहां पहुंचे लोगों का बांध का मनोरम नजारा देखने के साथ ही साथ मड़ई का मजा दोगुना हो गया। बांध के तट पर विराजमान मां अंगारमोती देवी मंदिर है। जहां मड़ई में चरण पखारने की अनोखी परंपरा चली आ रही है। चरण पखारने की परंपरा में विवाहित नि:संतान महिलाएं शामिल होती हैं। मां अंगारमोती देवी का आशीर्वाद लेने मंदिर परिसर में महिलाओं की कतार लगी थी। गंगरेल मड़ई घूमने वालों का सुबह से पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मंड़ई घूमने का मजा लिया। अंगारमोती मंदिर परिसर से लेकर शीतला मंदिर तक दुकानें सजी थीं। शाम तक गंगरेल मडई में हजाराें की संख्या में लोगों की भीड़ रही। दोपहर के समय गंगरेल के आस पास गांवों से देवता डांग लिए जयघोष के साथ मंड़ई आने वालों का उत्साह देखते ही बना। सुरक्षा इंतजाम के लिए रूद्री और पुलिस लाईन के जवान तैनात रहे। अन्य दिनों की अपेक्षा गंगरेल बांध स्थल पर लोगों की भारी भीड़ रही।मंदिर समिति द्वारा 17 नवंबर को आदिशक्ति मां अंगारमोती मड़ई गंगरेल के संबंध में 11 नवंबर को रात्रि में माता अंगारमोती से विधि-विधान से अनुमति ली गई। सिरहा के माध्यम से देवी, देवता को आमंत्रित कर यह कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के सचिव आरएन ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम, पुजारीगण ईश्वर नेताम, सुदेसिंह मरकाम, तुकाराम मरकाम, मानसिंह मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे।मां अंगारमोती समिति के अनुसार चरण पखारने की परंपरा का निर्वहन हर साल गंगरेल मड़ई के दिन ही किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन माता से आशीर्वाद लेने वाली नि:संतान महिलाओं की मनोकामना पूरी होती है। माता की ख्ताति को मानने वाले श्रद्धालु धमतरी के अलावा अन्य प्रदेश से भी आते हैं। इस साल भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे।
- राजनांदगांव । राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में 19 से 25 नवम्बर 2023 तक साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं 24 नवम्बर 2023 को झंडा दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
- - मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप करें कार्य - कलेक्टर- रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में होगी मतगणना- अधिकारी नियम एवं प्रावधानों से रहें अवगत- मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश- कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में दिए विस्तृत निर्देश- सभी अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना दल को प्रशिक्षण प्रदान करने कहाराजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कार्य रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित मतगणना केन्द्र में किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा नियम एवं प्रावधानों से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना दल को भी प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पास जारी करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल में पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायक का टेबलवार दल गठन करें। टेबुलेशन, सिलिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण देने कहा। कलेक्टर ने वैधानिक प्रावधान, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करने तथा परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य में सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करेंगे।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल में इंटरनेट कनेक्टिविटी, फोटोकापी मशीन, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, माईक की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि विजय जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मीडिया सेंटर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु प्रिंटर, स्कैनर एवं सिलिंग कार्य हेतु आवश्यक सामग्री रखें। मतगणना केन्द्र में मतगणना हाल में टेबल, चेयर एवं अन्य पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। मतगणना दल का विधानसभावार, टेबलवार गठन, रेंडमाईजेशन, डी-कोड की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। विद्युत की सप्लाई अबाधित रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर । खाद्य विभाग के सचिव श्री टी. के.वर्मा ने आज रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र क्रमांक 282 में सपरिवार अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सचिव श्री वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नंदिनी वर्मा ,अमेरिका से आये पुत्र अभिषेक एवं मुम्बई से आयी बिटिया आयुषी के साथ दोपहर रायपुर के डुंडा मतदान केंद्र पहुचे और आम मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर बारी- बारी में मतदान किया।सचिव श्री वर्मा के बेटे और बिटिया को पहली बार वोट करने का मौका मिला था। दोनों भाई -बहन इसको लेकर बेहद उत्साहित दिखे।अमेरिका में अध्ययनरत अभिषेक वर्मा और मुम्बई रहकर पढ़ाई कर रही आयुषी वर्मा वोट डालने के लिए रायपुर आये थे। मतदान के बाद उन्होंने इसे यादगार बनाने के लिए मतदान केंद के बाहर सेल्फी भी ली।अभिषेक और आयुषी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। - रायपुर /राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।राज्यपाल श्री हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
- रायपुर। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर, 2023 तक पुलिस लाइन, जांजगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर व अग्निवीर ट्रेडसमैन हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के उम्मीदवारों लिए हवलदार सर्वेक्षक स्वचालित मानचित्रकार की भर्ती रैली का भी आयोजन हो रहा है ।भारतीय सेना द्वारा अप्रैल, 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था । इस भर्ती रैली में ऑनलाइन सीईई परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार, शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे । रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है । भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश-पत्र, रैली अधिसूचना के अनुसार सभी कागजात और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।
-
बिलासपुर/बिलासपुर संभागायुक्त श्री केडी कुंजाम ने आज सवेरे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मिशन स्कूल स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 59 में मतदान किया। कमिश्नर ने मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
-
बिलासपुर/ विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई है। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना अनिवार्य है । जिले के कोटा ब्लॉक में 32 गांवों में लगभग 5 हजार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी निवास करते हैं। इस महापर्व में उन्होंने भी आज भागीदारी निभाई है। सामान्यतः वे खेत और जंगलों में जाकर अपनी आजीविका चलाते है। लेकिन इस बार वे बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि खुशी-खुशी सेल्फी भी ली है। आज जिले के ग्राम करका, कुरदर, डिंडोल आदि गांवों के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदान कर अपने जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। सारे काम छोड़कर गांव डिडोल के श्री शिव सिंह, श्री कार्तिक राम, श्री सियाराम, श्रीमती बुधवरिया, श्रीमती पार्वती बाई ने मतदान करते हुए विकास का रास्ता चुना है।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
-
सुबह से ही बूथांे पर लगी लंबी कतारें
*यूट्यूबर्स गांव तुलसी में पहली बार मतदान करने वालों का तिलक लगाकर किया गया सम्मान*
*पहली बार वोट देने वालों के चेहरों पर दिखी खुशहाल लोकतंत्र की मुस्कान*
रायपुर /विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। बुजुर्ग-युवा, महिला-पुरूष, दिव्यांग-ट्रांसजेण्डर हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। रायपुर जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गई। जिले में सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा।
निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित सभी जोनल अधिकारी भी मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर रहे है।
*कलेक्टर,एसपी ने लिया मतदान केंद्र का जायजा*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने शहर के मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की जानकारी ली। इस दौरान मतदाताओं से भी चर्चा की।
*90 साल की जानकी बाई ने वोट डाल कर व्यक्त की खुशी*
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं के लिये व्हीलचेयर, स्टीक, रैम्प की व्यवस्था की गई थी। मतदान हेतु दिव्यांग एवं अधिक उम्र्र के वृद्ध मतदाताओं को कतार में खड़े होने से छूट मिलने से बहुत लोगों को वोट डालने में सहूलियत हुई। ऐसे ही बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में शामिल रायपुर जिले के केंवतरा गांव की निवासी 90 वर्ष की श्रीमती जानकी बाई ने अपना कीमती वोट मतदान केंद्र क्रमांक 267 में आकर दिया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाली श्रीमती जानकी बाई ने बताया कि वह चुनाव के समय अपना वोट अवश्य डालती हैैैै। उन्हें खुशी है कि लोकतंत्र के निर्माण में वह भी अपना मनपसंद का जनप्रतिनिधि चुनती है। 90 वर्षीय बुजुर्ग जानकी बाई अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा श्रोत है।
*पहली बार वोटिंग कर खिली चेहरे पर मुस्कान तो युट्यूबर्स के गांव तुलसी में तिलक लगाकर हुआ सम्मान*
इस बार विधानसभा निर्वाचन में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है। पहली बार वोट डालकर मतदान केन्द्रों से बाहर निकल रहें युवाओं के चेहरों पर खुशहाल लोकतंत्र की मुस्कान अलग ही दिखाई पड़ रहीं है। हेमलता नायडू, गोविंदा जैसे कई पहली बार वोट डालकर मतदान केन्द्र से बाहर निकलें मतदाताओं ने उत्साह देखते ही बनता है। हेमलता नायडू ने मतदान केन्द्र से बाहर आकर बताया कि अब एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हो रहा है। लग रहा है कि हम भी देश की दिशा-दशा निर्धारित करने में भागीदार बन रहे है।
रायपुर जिले में ही नहीं पूरे देश में यूट्यूबर्स के गांव के रूप में प्रसिद्ध तुलसी में भी युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां सजधज कर युवा मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रहें है। तुलसी गांव में मतदान केन्द्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया जा रहा है। मतदान के बाद युवा सेल्फी जोन में अलग-अलग भाव-भंगिमाओं में फोटो, वीडियो और रील बनाकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट कर रहें है। युवाओं की पोस्ट देखकर दूसरे मतदाता भी मतदान के लिए प्रेरित हो रहें है।
*दिव्यांगों ने डाला वोट*जिले में आज मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहंुच कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला। इस दौरान दिव्यांगों को मतदान मित्रों की भी सहायता मिली। वोट डालने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को लंबी लाइन में लगने से छूट मिली है। कई जगहों पर ट्राइसाइकिलों से दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों में मतदान कम्पार्टमेंट तक पहुंचाया गया तो कहीं मतदान मित्रों ने अपनी गोद में उठाकर दिव्यांगों से मतदान करवाया।
-
कोरिया ।ओड़गी मतदान केंद्र में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मतदान करके बाहर निकल रहे थे, तभी वोट देकर मतदान केंद्र परिसर में खड़ी ओड़गी निवासी श्रीमती जतमिन बाई ने फोटोग्राफर से कहा 'बोट दे हंव, मोरो फ़ोटो खींच न दाऊ' ! बुजुर्गों महिला की बात को सुनकर वहां खड़े लोग हंसने लगे। लेकिन जतमिन बाई के चेहरे में जो खुशी व आत्मविश्वास दिख रहा था, वह प्रत्येक मतदाताओं के लिए प्रेरणा करने वाली थी।
-
-विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं ने मतदान कर ली सेल्फी
-विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का किया गया है निर्माणधमतरी | छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव हेतु 56-सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिसमें कुल मतदाता की संख्या 1039, कमार मतदाता की संख्या 37 है। यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक अनाज रखने हेतु टुकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा है।विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु निर्मित मतदान केन्द्रों में कमार मतदाताओं में भारी उत्साह देखी। इन मतदान केन्द्र में पहुंच कर कमार जनजाति के लोगों ने सफलता एवं सरलतापूर्वक मतदान की और सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।विधानसभा निर्वाचन सिहावा - 56 का पोलिंग बूथ क्रमांक- 143, माध्यमिक शाला भवन ग्राम बिलभदर विकासखण्ड नगरी को "आदर्श बूथ" के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बूथ में सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला / पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत "विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग द्वारा "आदर्श मतदान केन्द्र" के रूप में सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने तथा लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने हेतु उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु शिक्षा से जोड़ने हेतु सामाजिक जन जीवन के स्तर को उंचा उठाने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है। यहां के कमार मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कराया जाना है और उनके साथ-साथ विधानसभा सिहावा के समस्त मतदाताओं को अपील करने के उद्देश्य से "आदर्श मतदान केन्द्र" का निर्माण किया गया है। यहां के विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया है एवं परिवार के सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा चुका है। यहां के मतदाता एक मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान करने हेतु तैयार हैं। -
राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र के श्रीराम कालेज मोड़ के समीप खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आइ है। ट्रक चालक ने बिना सुरक्षा संकेतक के ट्रक को नेशनल हाइवे में खड़ कर दिया था। मृतक मनकी निवासी 23 वर्षीय नूतन कुमार ठाकुर अपने दोस्त विकास ठाकुर और करण निषाद के साथ बाइक से आ रहा था। कालेज के समीप मोड़ में बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में नूतन की मौत हो गई। वहीं विकास और करण निषाद को गंभीर चोटें आइ है। दाेनों घायलों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। सोमनी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 283, 304 ए, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
-
‘-‘दिव्यांगजन एवं वृद्धजन रथ’’ पर सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंचे दिव्यांग लोमन और लीलेश
-फूलमाला से स्वागत करने पर हुए हर्षित-जिले में 80 साल से अधिक उम्र के 4 हजार 412 और दिव्यांगजन 5 हजार 990 मतदाताधमतरी / विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-24, माध्यमिक शाला भवन ग्राम भोथीपार को ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ बनाया गया है। इस केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने आए दिव्यांगजन लोमन और लिलेश ने कहा की हम पहले भी वोट डालने मतदान केन्द्र में आते थे, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजन और वृद्धजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं दिव्यांजनो हेतु बनाये गये इस बूथ में दिव्यांगजनों का स्वागत फूलमाला पहना कर किया गया, जो कि बहुत है हर्ष की बात है। इस बूथ की खासियत यह है की बूथ में आने वाले दिव्यांगजन और वृद्धजनों को मतदान में प्राथमिकता भी दी जा रही है। इसके साथ ही इस बूथ में सभी मतदान कर्मी दिव्यांग महिला/पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ के रूप में सुसज्जित किया गया है।उल्लेखनीय है की लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने और उनके माध्यम से अन्य सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से ‘‘दिव्यांगजन मतदान बूथ’’ का निर्माण समाज कल्याण विभाग धमतरी द्वारा किया गया है, साथ ही 80 वर्ष के अधिक उम्र वाले मतदाताओं हेतु (मांगे जाने पर) निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। निःशुल्क परिवहन स्थानीय स्तर पर बीएलओ/पंचायत सचिव के द्वारा परिवहन की मांग किये जाने पर उपलब्ध करायी जा रही है।ऐसे दिव्यांग मतदाता जो कि मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचने में असमर्थ होते है या नहीं पहुंच पाते है तथा 80 वर्ष के अधिक उम्र के वृद्धजन मतदाताओं को उनके निवास स्थान से पोलिंग बूथ तक लाने एवं मतदान कराकर वापस छोड़ने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्य में जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के एनसीसी, एनएसएस के कैडेट, स्काउट गाईड के स्वयंसेवक मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं। वृद्धजन मतदाताओं को मतदान में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुये ‘‘दिव्यांगजन एवं वृद्धजन रथ’’ चलाया जा रहा है जिसमें ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ के द्वारा वृद्धजन हेतु वाहन व्यवस्था, दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर एवं वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि जिले में 80 साल से अधिक आयु के कुल 4 हजार 412 वृद्धजन मतदाताओं में से सिहावा विधानसभा में 1 हजार 124, कुरूद विधानसभा में 1 हजार 351 और धमतरी विधानसभा में 1 हजार 934 मतदाता हैं। इसी तरह कुल 5 हजार 990 दिव्यांग मतदाताओं में सिहावा विधानसभा में 1 हजार 557, कुरूद विधानसभा में 2 हजार 283 और धमतरी विधानसभा में 2 हजार 150 मतदाता हैं।











.jpg)

.jpg)








.jpg)




