- Home
- छत्तीसगढ़
- धमतरी / निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी को आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान करने का अवसर प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 7, 8 एवं 9 नवम्बर को विधानसभावार सुविधा केन्द्र में अपना मत दे सकते है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 743 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि 8 एवं 9 नवम्बर को भी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद एवं धमतरी के निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जायेगा।
- -अपने घर में मतदान की सुुविधा मिलने से बुजुर्ग मैति बाई,-फेंकन बाई एवं दिव्यांग तरूण और नारायण ने प्रसन्नचित होकर किया मतदान-निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना कीबालोद । भारत निर्वाचन आयोग के होम मतदान की नई सुविधा के फलस्वरूप बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक के आयु के बुजुर्गों तथा चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों के अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अनिवार्य भागीदारी का सपना साकार हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के तहत बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों, चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों ने होम वोटिंग की सुविधा के अंतर्गत अपने घरों में मतदान किया। मतदान दल के अधिकारियों को देखकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ उनके परिजन भी बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस दौरान गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेरपार की बुजुर्ग महिला श्रीमती मैति बाई पटेल, ग्राम पेण्डरवानी की बुजुर्ग महिला फेंकन बाई देवांगन, ग्राम अरकार के दिव्यांग युवक तरूण साहू एवं कोसागांेदी के नारायण साहू ने प्रसन्नचित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के तहत उनके घरों में ही मतदान की सुविधा मिलने से उनके चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रहा था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें होम वोटिंग की सुविधा प्रदान नही की जाती तो इस समय उनके लिए अपने शारीरिक अस्वस्था के चलते मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना बिलकुल भी असंभव था। सभी लोगों ने उन्हें और उनके जैसे अनेक बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को उनके घरों पर ही मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के इस होम वोटिंग की नई व्यवस्था की भूरी-भूरी की सराहना की।होम वोटिंग की नई व्यवस्था के तहत आज अपने घर में मतदान की सुविधा मिलने से गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेरपार की 82 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती मैति बाई पटेल बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि उनके वृद्धावस्था एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण उनके लिए मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना बिलकुल भी संभव नही था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण आज उसे अपने घर में ही मतदान करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने से अब उसे मताधिकार का प्रयोग नही कर पाने की कमी कभी नही खलेगी। भारत निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था के तहत आज अपने दादी को घर में ही मताधिकार की मिल रहे सुविधा की सराहना श्रीमती मैति बाई की पोती कुमारी ललिता पटेल ने भी की है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के फलस्वरूप उनके दादी के अलावा अब कोई भी दादा-दादी अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नही होगा। भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था की सराहना गुरूर विकाखण्ड के ग्राम पेण्डरवानी की 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती फेंकन बाई देवांगन ने भी की है। उन्होंने कहा कि आज उसे अपने घर में ही मताधिकार का सुविधा मिलना उनके लिए किसी सपने का साकार होने जैसा है। श्रीमती फेंकन बाई ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नही की थी कि अपने इस उम्र के इस पड़ाव एवं शारीरिक अस्वस्थता के कारण इस बार उसे मतदान करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग के बहुत ही नेक व्यवस्था के कारण उसे आज अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की सुविधा की सराहना ग्राम अरकार के 32 वर्षीय दिव्यांग युवक तरूण ने भी की है। तरूण ने बताया कि पोलियो ग्रस्त होने के कारण लगभग तीन वर्ष की आयु से ही दिव्यांग होने के कारण अपने शारीरिक परेशानियों के चलते मतदान केंद्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाते थे। जिसकी कमी उसको हमेशा खलती थी लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था के परिणाम स्वरूप अपने घर में ही वोटिंग करने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग की नई व्यवस्था के कारण आज उसे अपने जीवन में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को विनम्र आभार व्यक्त किया। इसी तरह भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की नई व्यवस्था की सराहना ग्राम कोसागांेदी के दिव्यांग युवक नारायण साहू ने भी किया है। नारायण साहू ने बताया कि वर्ष 2012 में सड़क दुर्घटना के कारण उसका दोनों पैर खराब हो गया। जिसके कारण अब वे बिस्तर में ही लेटकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। नारायण साहू ने बताया कि पिछले विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में व्हीलचेयर में बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए मतदान केंद्र पहुँचे थे। लेकिन इस बार स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब होने के कारण उनके लिए मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान कर पाना बिलकुल भी संभव नही था। जिसको लेकर वे बहुत ही परेशान रहते थे, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के बहुत ही सराहनीय व्यवस्था के कारण उसे अपने घर में मतदान करने का अवसर मिला है। जिसके फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का उसका सपना भी साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस नई व्यवस्था के कारण उनके जैसे अनेक दिव्यांगों के अलावा चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की कठिनाई नही होगी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील भी की है।
- रायपुर। श्वेत हंस अपार्टमेंट, सेक्टर 3, दीन दयाल उपाध्याय नगर, रायपुर निवासी श्री रेवती रमण शुक्ला का मंगलवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 8 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे महादेव घाट में होगा। वे आकाशवाणी रायपुर में समाचार प्रमुख विकल्प शुक्ला के पिता थे।
- धमतरी / विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी क्रमांक 2 कुलेश्वर धु्रव, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उक्त अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होगा।वहीं बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 पीठासीन व मतदान अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें पीठासीन अधिकारी व्यख्याता एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा चन्द्रदेव संघारे, व्याख्याता एलबी शासकीय हाईस्कूल बेलौदी नारायण प्रसाद साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 छात्रावास अधीक्षक घनश्याम सिंह ढीढी, शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला फुसेरा सुनील कुमार यादव, शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला सारंगपुरी संजय टंडन, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिक्षक एलबी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला धमतरी होमप्रकाश साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक ग्रेड 3 नगरनिगम चन्द्रशेखर मिश्रा, सहायक ग्रेड 3 आदिम जाति कल्याण विभाग नरेन्द्र कुमार ध्रुव, शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला भखारा निकेश साहू, सहायक ग्रेड 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भखारा डेमन कुमार साहू, शिक्षक माध्यमिक शाला भटगांव राकेश सोनबेर, सहायक ग्रेड 2 लोक निर्माण विभाग दीनदयाल साहू, सहायक ग्रेड 2 विद्युत यांत्रिकी भारी संयंत्र गेंदराम ध्रुव, सहायक ग्रेड 3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सितेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड 2 राहुल कछवाहा, सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत धमतरी रविशंकर सोनी, प्रयोगशाला सहायक शासकीय हाईस्कूल चर्रा गगन ठाकुर और सहायक विज्ञान शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरेंगा विक्रांत कुमार शांडिल्य शामिल हैं। इन सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर तत्काल प्रस्तुत करने कहा गया है।
- -भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया भाजपा की सवांरेगी-सरगुजा के सारे सपने पूरे होंगेरायपुर/सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरजपुर की धरती से सरगुजा के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ बनाया है और इसे भाजपा ही सवांरेगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा ने भाजपा को दिलीप सिंह जूदेव जैसे समर्पित नेतृत्व दिया जिन्होंने हमेशा गरीब शोषित, वंचित पिछड़े आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा। उन्होंने कहा कि मां कुदरगढ़ी महामाया माई और देवघर महादेव की इस पावन धरती पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं इस क्षेत्र में कई बार आया। सुबह के समय इतनी बड़ी रैली करना इतनी बड़ी तादात में लोगों का आना यह अपने आप में मेरे मन को हृदय को छू गया। मुझे भरोसा है कि सरगुजा की जनता भाजपा को पूरा आशीर्वाद देती और मेरी गारंटी है कि सरगुजा के सपने पूरे होंगे। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत हे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव में बड़े उत्साह उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। यह छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। आपको छत्तीसगढ़ में एक मजबूत सरकार बनानी है। भारत में हमारे आदिवासी भाई बहनों की आबादी 9 से 10 करोड़ के आसपास है लेकिन आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई हित भी नहीं किया। उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था। भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। क्या आपने कभी सोचा था कि आदिवासी परिवार की जंगलों में पैदा हुई, गरीब घर में पैदा हुई, एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार ने इतना बजट दिया है कि इस समाज का उतना कल्याण हो रहा है जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं सेवा करने के लिए पैदा हुआ हूं और आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट 6 गुना बढ़ा दिया गया। आपके बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। गरीब का बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करने जा नहीं सकता कांग्रेस के लोगों ने ऐसे नियम बनाए थे कि गरीब का बच्चा अगर अपने गांव की भाषा में पढ़ा है, आदिवासी की भाषा में पढ़ा है, अपने राज्य की भाषा में पढ़ा है तो वह बच्चा कभी डॉक्टर नहीं बन सकता कलेक्टर इंजीनियर नहीं बन सकता था क्योंकि डॉक्टर बनना है इंजीनियर बनना है तो आपको अंग्रेजी आनी जरूरी है। देश आजाद हो गया लेकिन कांग्रेस के दिमाग में से अंग्रेजी का भूत नहीं निकला। मोदी है जिसे आपकी तकलीफ का पता है इसलिए मैंने तय किया कि हर गरीब मां का बच्चा डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा जिस भाषा में वह पढ़ता है उसी भाषा में वह डॉक्टर बनेगा इंजीनियर बनेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे सरगुजा से एक ही आवाज आ रही है बच्चा बच्चा एक ही बात बोल रहा है गांव हो या शहर हो, हर कोई एक ही बात कह रहा है अऊ नई सहिबो। बदल के रहिबो।
- रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत आज 20 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी अपनील में कहा- छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।
-
रायपुर /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर आज मतदान के दिन 7 नवंबर को पल-प्रतिपल देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.pollturnout&hl=en_IN -

रायपुर। जाने-माने पोलो खिलाड़ी नवीन जिन्दल के नेतृत्व में सैंटियागो मरांबियो, अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल और सिद्धांत शर्मा ने अपने आक्रामक खेल की बदौलत आज टीम जिन्दल पैंथर को शानदार जीत दिलाई। टीम जिन्दल पैंथर ने बेहद रोमांचकारी मैच में अचीवर्स ब्ल्यू को सोथेबीज इंटरनेशनल रियल्टी इंडियन मास्टर्स पोलो टूर्नामेंट (14 गोल) के फाइनल में 8 के मुकाबले 9 गोल से हरा दिया।
नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में आयोजित इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिन्दल पैंथर की ओर से नवीन जिन्दल ने 1, सिमरन शेरगिल ने 3, सैंटियागो मरांबियो ने 4 और सिद्धांत शर्मा ने 1 गोल किया जबकि अचीवर्स ब्ल्यू की ओर से मैथ्यू पेरी ने 3 और अभिमन्यु पाठक ने 5 गोल किये। इस महीने जिन्दल पैंथर पोलो कप जीतने के बाद टीम जिन्दल पैंथर की यह लगातार पांचवीं जीत है, जिसमें प्रतिष्ठित भोपाल-पटौदी कप भी शामिल है। कल देर शाम हुए 14 गोल के इंडियन मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल का स्तर पोलो विश्वकप के समान रहा।
स्कोर बोर्ड
जिन्दल पैंथर
1. नवीन जिन्दल – 1 गोल
2. सिमरन शेरगिल – 3 गोल
3. सिद्धांत शर्मा – 1 गोल
4. सैंटियागो मरांबियो – 4 गोल
अचीवर्स ब्ल्यू
1. मैथ्यू पेरी – 3 गोल
2. अभिमन्यु पाठक – 5 गोल -
रायपुर। राष्ट्रीय रायफल स्पर्धा 15 नवंबर को दिल्ली व राष्ट्रीय पिस्टल स्पर्धा 19 नवंबर को भोपाल में आयोजित की जा रही हैं। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में कुल 61 शूटर्स का ट्रायल छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन द्वारा 07 नवम्बर को रायपुर माना रेंज चौथी बटालियन में किया जा रहा हैं जिसमे अलग अलग वर्गो में निशानेबाज महिला, पुरुष,जूनियर व सीनियर वर्गो में शूटर्स भाग लेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से अलग अलग वर्गो के लिए निशानेबाजों का चयन किया जाएगा।इस स्पर्धा में एक टीम में 3 निशानेबाज शामिल किए जाते हैं, हर टीमों को अलग अलग आयु वर्ग में तैयार किया जाएगा। - रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी विशेष विमान सेवा द्वारा दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगी। दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा, बालोद के रवाना होंगी। दोपहर 1.15 बजे ग्राम जुगेरा, बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। दोपहर 2.20 बजे चॉपर द्वारा ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिये रवाना होंगी। दोपहर 2.50 बजे अटल मैदान कुरूद में आमसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.55 बजे चॉपर द्वारा कुरूद से रायपुर के लिये रवाना होंगी। शाम 4.20 को रायपुर पहुंचेंगी। शाम 4.30 बजे विशेष विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगी।
- -महादेव बेटिंग एप के संचालक के वीडियो से बताया एसएसपी की संलिप्ततारायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, निर्वाचन समिति संयोजक डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर से शिकायत करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता एक वीडियो के माध्यम से उजागर होने पर छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होने की पूरी आशंका सही सबित हुई। साथ ही उनसे जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।भाजपा नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग (सट्टेबाजी) एप में संलिप्तता उजागर हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर रीना साहेब कंगाले ने विश्वास दिलाया है कि वे इस मामले में कड़ाई के साथ काम करेंगे। मैं अभी बात करके कल से इसकी व्यवस्था करूंगी।उल्लेखनीय है कि महादेव एप एक अवैध बेटिंग (सट्टेबाजी) एप के जरिये जनता से उसकी परिश्रम की कमाई लूटकर व्यापक मात्रा में धन की हेरी फेरी हो रही थी। महादेव एप प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा पूर्व से एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
- -रायगढ़ की सभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षरायगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार का जाना तय हो चुका हैं और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ और ईमानदार सरकार बनेगी। आने वाली 17 तारीख को मतदान के दिन हमें अगले पांच वर्षों के लिए निर्णय लेना है।जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा अत्याचार होगा , विकास की जगह विनाश होगा।ष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिचंद राठिया को आप सबको जिताना है और पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है। श्री नड्ढा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने जो मोदीजी की गारंटी दी है उसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपए की दर से खरीदा जायेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रूपया मानक बोरा और 4500 रूपया बोनस भी मिलेगा। विवाहित महिला को 12 हजार की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा। युवाओं को रोजगार देना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आपके क्षेत्र को 3 सौ करोड़ रुपए दिए गए। धर्मजयगढ़ में कॉलेज की नई बिल्डिंग के लिए राशि आवंटित की गई । श्री नड्ढा ने केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी भी आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय को दी ।
- रायपुर /मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सशक्त महिला सशक्त लोकतंत्र का आयोजन शहीद स्मारक भवन में महिलाओं द्वारा किया गया। प्रेक्षक अमृता जोथी तथा श्रीमती आर विमला जी प्रेक्षक इस अवसर पर उपस्थित थी। उन्होंने उपथित महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही सशक्त महिला, सशक्त लोकतंत्र थीम पर रंगोली, मेहंदी, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रैंप वॉक, सुआ नृत्य, कविता पाठ, सेल्फी, रील्स इत्यादि का आयोजन किया गया। वहा उपस्थित महिलाओं ने आम लोगों से मतदान करने की अपील की।
- दुर्ग / दुर्ग जिला में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की गई तैयारियों की जानकारी लेने सेंट्रल जनरल ऑर्ब्जवर श्री डी.एस. गंगवार और सेंट्रल स्पेशल व्यय ऑर्ब्जवर श्री राजेश टुटेजा ने आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई निर्वाचन कार्यों की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए। बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑर्ब्जवर श्री गंगवार ने जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के संबंध में संबंधित निर्वाचन ऑर्ब्जवर और रिटर्निंग अफसर से चर्चा कर प्रतिशत कम होने की कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करने आवश्यक पहल किया जाए। मतदान केंद्रों में समूचित प्रबंध किया जाए, मतदाता को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान करने नहीं आने वाले लोगों के साथ रिलेशनशिप मैनेजमेंट डेवलप किया जाए। निर्वाचन काल सेंटर से वोटर के मोबाईल नंबर पर मतदान हेतु प्रेरित करने बार-बार संदेश प्रेषित किया जाए। श्री गंगवार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों सेे भी कम मतदान वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी ली जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारी, निर्धारित कार्ययोजना को लेकर अब तक की गई सभी तरह के उपायों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 6 विधानसभा क्रमशः पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा हैं। इसके अलावा बेमेतरा जिला के साजा एवं बेमेतरा विधानसभा के आंशिक क्षेत्र इस जिले में शामिल हैं। जिले में 1485 मतदान केंद्र हैं, 40062 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, 80$ वोटर संख्या 14805, दिव्यांग मतदाता संख्या 7752 और 4408 नववधु वोटर हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान से संबंधित अधिकारीयों-कर्मचारीयों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग ने मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीयों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीइओ श्री अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त सभी सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर और निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- -चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर सकते हैं डाक मतदानबिलासपुर /मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। ये केन्द्र जिला कार्यालय सहित सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण स्थल पर बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर डाक मतपत्र से मतदान सहित संपूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को डाक मतपत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित स्थलों पर 7 से 9 नवम्बर तक सुविधा केन्द्र क्रियाशील रहेंगे। इस दौरान प्रतिदिन सवेरे साढ़े 10 बजे से 4.30 बजे तक डाक मतपत्र भराने एवं जमा कराने का कार्य होगा। इसके अलावा जिला कार्यालय परिसर में 10 से 14 नवम्बर तक मंथन सभाकक्ष के ऊपर बड़े हॉल में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। कार्यालयीन दिवसों में यहां डाक मतपत्र से मतदान एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा। मतदान ड्यूटी मंे लगे अधिकारियों को फार्म 12 भरकर जमा करने पर ही डाक मतपत्र इश्यू किये जाते हैं। जिन ड्यूटीरत लोगों ने फार्म 12 इश्यू नहीं कराये हैं, वे अंतिम तिथि 10 नवम्बर तक इश्यू कराकर मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा जो कर्मी बिलासपुर जिले के मतदाता तो हैं, लेकिन अन्य जिलों में पदस्थ होने के कारण वहां मतदान ड्यूटी में हैं, तो वे भी इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान कर सकते हैं। मतदान के उपरांत प्रतिदिन डाक मतपेटी को जिला कोषालय में सुरक्षित रखा जायेगा। राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं प्रत्याशी उपस्थित होकर डाक मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते है।
-
-कलेक्टर ने कमीशनिंग प्रक्रिया का लिया जायजा
-प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में शुरू हुई कमीशनिंगबिलासपुर /जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। इसी क्रम में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिए तैयार करना कमीशनिंग कहलाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने सभी विधानसभाओं के लिए निर्धारित कक्षों का निरीक्षण कर कमीशनिंग का जायजा लिया। कलेक्टर ने कमीशनिंग के कार्य में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कमीशनिंग की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई।सभी मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया तीन से चार दिन तक चलेगी। सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग दल का प्रभारी बनाया गया है उनके साथ दो सहायकों की भी ड्यूटी भी कमीशनिंग कार्य के लिए लगायी गयी है। कमीशनिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले बैलेट यूनिट की कमीशनिंग की जाती है। कमीशनिंग के दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली बीयू में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर संबंधित आरओ, अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि और ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किये। कैंडिडेट सेट करते समय सीयू, बीयू और वीवीपेट को एक साथ जोड़ा गया। कैडिंडेट सेट नोटा बटन दबाकर किया जाता है। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किये गये। कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी उपस्थित रहे। नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। - -स्वीप सुआ और महारंगोली अभियान से दिया जाएगा मतदाता जागरूकता संदेशबिलासपुर /जिले में मतदाता जागरूकता स्वीप के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी वर्गाे की प्रभावकारी सहभागिता सुनिश्चित हो रही है। इसी कड़ी में जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी एक साथ 07 नवंबर को मतदान करने और कराने का महासंकल्प लेंगे। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान इस सूत्र को हकीकत में बदलने के लिए कवायद निरंतर जारी है। 07 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य स्वीप सुआ के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। चला बिलासपुरिया, वोट देवईया टैग लाईन से बिल्हा के शासकीय कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से होगा। इसी प्रकार महारंगोली का आयोजन शहर के साईन्स कॉलेज मैदान में सुबह 8 से 10 बजे होगा।
- दुर्ग, / दुर्ग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार 07 से 09 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराये जाने व आवश्यक सामग्री, दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष क्रमांक 05, 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 06 एवं 64-दुर्ग शहर के लिए कक्ष क्रमांक 07 हेतु नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं श्री अविनाश चौहान को सुविधा केन्द्र स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार 65-भिलाईनगर के लिए कक्ष क्रमांक 08, 66-वैशालीनगर के लिए कक्ष क्रमांक 01, 67-अहिवारा के लिए कक्ष क्रमांक 04 हेतु नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा एवं श्री ढाल सिंह बिसेन को नियुक्त किया गया है। 68-साजा (आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 10, 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 13 एवं अन्य जिले के लिए कक्ष क्रमांक 22 हेतु नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी व श्री श्यामलाल साहू को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।
- दुर्ग /पुलिस विभाग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए 07 से 09 नवम्बर तक 03 सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराने एवं आवश्यक सामग्री व दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-सुविधा केन्द्र रक्षित केन्द्र दुर्ग के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री सी.पी.तिवारी एवं नायब तहसीलदार धमधा श्री राधेश्याम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई नगर सेक्टर 06 में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा एवं नायब तहसीलदार अहिवारा श्री कुंदन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सुविधा केन्द्र स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन के लिए अनुविभाग अधिकारी पुलिस पाटन श्री देवांश राठौर एवं नायब तहसीलदार पाटन श्री भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।
- - ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा में नही है लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्यादुर्ग, / ननकटठी वितरण केन्द्र अंतर्गत प्री दीपावली एवं निर्वाचन आयोग के 14, 15 एवं 16 नवम्बर को मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग का ट्रायल तथा 17 नवम्बर को चुनाव का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित रूकावट पैदा न हो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड दुर्ग द्वारा लाईन मैंटेनेंस का कार्य किया गया।कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवरा ग्रामीण फीडर में अक्टूबर माह में कुल 4 घंटा 43 मिनट लाईन अवरोध रहा, जिसकी सूचना फीडर इंट्रप्शन के माध्यम से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर पंप लाईन का कार्य गांव में ईंट भट्टा के पास पानी भरे होने एवं धान की फसल होने के कारण लाईन का कार्य नही हो पा रहा है। स्थिति सुधार होने पर शीघ्र ही यह कार्य किया जाएगा। ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा व ननकट्ठी के समस्त ग्राम में लाईन सुचारू रूप से चल रहा है और किसी भी प्रकार की लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्या नही है। file photo
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 06 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 02 प्रकरण मिला है। जिनमें से 01 प्रकरण सुपेला भिलाई तथा दूसरा प्रकरण जामुल के रहवासी है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 175453 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-202592 जिनमें से 84238 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 118100 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 171445 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
-
भिलाईनगर। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अब्जार्वर ने भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के167 मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर कि गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के अब्जार्वर दीपक कुमार मीणा रिटर्निंग ऑफिसर एवं आयुक्त रोहित व्यास के साथ भिलाई नगर विधानसभा के सभी 167 मतदान केदो को देखने पहुंचे उन्होंने मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाए गए रैंप प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था बिजली , पानी, केंद्र की साफ सफाई तथा शौचालय महिला एवं पुरुष की पृथक व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए।टाउनशिप ,खुर्सीपार, छावनी के शासकीय स्कूल आईटीआई एवं प्रशासनिक अधिकारी भवन में बनाए गए 167 मतदान केन्द्रों का श्री मीणा ने स्थल अवलोकन किये जहां 17 नवंबर को मतदान होना है उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के आर ओ श्री व्यास से कहा कि मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में प्रचार प्रसार ना हो इस बात का ध्यान अभी से रखना होगा ताकि मतदान दिवस को कोई असुविधा ना हो आयुक्त ने भ्रमण में उपस्थित जोन आयुक्त को मतदान केन्द्रो के आसपास प्रचार सामग्री को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं - -आचार संहिता में संपत्ति विरूपण की नियमित कार्यवाहीभिलाईनगर । भिलाई निगम की टीम वैशालीनगर एवं भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र से अब तक 11 हजार से अधिक राजनैतिक प्रचार सामाग्री को सम्पत्ति विरूपण के अधीन कार्रवाही कर हटाया है।भिलाई निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने निगम प्रशासन जुटा हुआ है और क्षेत्र में घूम घूम कर निगम का अमला राजनैतिक पार्टियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किए गए वाॅल राईटिंग को मिटाने के साथ ही प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, फ्लेक्स को निकालकर जप्त कर रहे है। शासकीय भवन, बिजली खंभे, पेड़ पौधों में लगे राजनीतिक विज्ञापनों को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाया जा रहा है। भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाई गई है जो अलग अलग पाली में शहर का भ्रमण करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान से 7 हजार झंडे बैनर तथा निजी संपत्ति से 5 हजार से अधिक प्रचार सामग्री जप्त कर चुके है।निगम के सभी जोन आयुक्त, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी की टीम प्रतिदिन सुबह माॅर्निंग विजिट कर रहे है। जोन की टीम सुबह से जोन क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, बेनर, पोस्टर, दीवार लेखन, एल.ई.डी. स्क्रीन, झण्डे की जाॅच कर रहे है और बिना अनुमति के लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को जप्ती बना रहे है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के लिए पृथक से कंट्रोल रूम बनाया गया है सूचना प्राप्त होने पर टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। निगम के निगरानी दल शहर मे होने वाले आयोजनों तथा टेंट पंडाल पर भी नजर रखे हुए है अनुमति पत्र नहीं दिखाए जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाया भी जा रहा है।आचार संहिता लगने के बाद से अब तक निगम क्षेत्र के भिलाईनगर व वैशालीनगर विधानसभा से निजी व सार्वजनिक जगहों से 4677 स्थान से वाल राईटिंग, 6108 नग पोस्टर, 364 बैनर, 476 अन्य प्रचार सामग्री को निगम की हटा चुकी है।
- -मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है निरंतर गतिविधियों का आयोजनबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के चुनई तिहार नेवता कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा पारा-मोहल्ला, हाट-बाजार एवं घरों में पहुॅचकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा दीदी, भैयया, सियान, जवान 17 नवम्बर को करबो मतदान, बालोद जिले की बनेगी पहचान-शत प्रतिशत करबो मतदान जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।आज जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी.मंडले और मतदाता एम्बेसडर श्री विरेन्द्र सिंग के द्वारा डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला, मरदेल, घोटिया, अवारी आदि ग्रामों में जाकर मतदाताओं को 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने सब्जी पसरा के अलावा बाजार के विभिन्न दुकानों में पहुॅचकर मतदान तिथि 17 नवम्बर को चुनई तिहार का नेवता दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर द्वारा मतदाताओं के घरों में काम करने वाले श्रमिकों के पास तथा बाजार में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
- -बालोद जिले के 72 मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा किया गया समुचित प्रबंधबालोद। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 80 वर्ष से अधिक के आयु के बुुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को दिए गए विशेष सुविधा के अंतर्गत मंगलवार 07 नवम्बर को बालोद जिले के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने घरों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले के चलने-फिरने में असमर्थ कुल 72, अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने जिले में सभी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र में-21, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में-15 एवं गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में-36 सहित चलने-फिरने में असमर्थ जिले में कुल 72 बुुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाताओं को होम वोटिंग कराते समय सभी प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।






.jpg)



.jpg)




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.png)
.jpg)



