- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग /विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचार संहिता अवधि में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय की स्पष्ट अनुमति के बिना जिले से बाहर प्रस्थान नहीं कर सकेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र जिले के सभी आर.ओ/ए.आर.ओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित किया है। -
दुर्ग/ दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 16 सितम्बर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 03 प्रकरण मिले। वर्तमान में 04 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्क्टिो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। 03 भर्ती मरीजों में से 02 हाउसिंग बोर्ड भिलाई व 01 शांति नगर भिलाई के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 140951 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या - 176275 जिनमें से 69744 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 104427 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 143691 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा। -
कलेक्टर ने ली बैंकर्स की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले के बैंकिंग संस्थाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान चुनाव अभ्यर्थियों का जीरो बैलेंस खाता खोला जाए। साथ ही चुनाव के समय बैंक खाताओं से होने वाले संदेहास्पद लेन-देन, किसी खाते से अधिक संख्या में पैसे की निकासी और एक ही दिन में अलग-अलग नाम से निकासी अवांछित लेनदेन होने की स्थिति में तुरंत ही सूचना दी जाए।
डॉ भुरे ने कहा कि लेनदेन की समस्त रिकॉर्डिंग सीसीटीवी के माध्यम से अनिवार्य रूप से रखा जाए। ऑनलाइन बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से होने वाले लेनदेन की भी निगरानी की जाए। यदि किसी बैंक खाता यूपीआई के माध्यम से लगातार कैश ट्रांजेक्शन किया जाता है या किसी बैंक खाता जिस पर काफी समय से लेन देन ना हुआ हो और उस खाते से ही लेनदेन किया जाता है तो इसकी सूचना भी दी जाए। उन्होंने बैंकर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी खाते से एक लाख से अधिक का लेन-देन किया जाता है और छोटी-छोटी राशियों के संदेहास्पद लेन-देन, एक ही जगह के एटीएम से बार-बार निकासी होने की स्थिति मे संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बैंकों के सामान्य कार्यों के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैश ट्रांजैक्शन हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई पालन सुनिश्चित किया जाए ।
बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान बैंकों के माध्यम से कैश फ्लो की निगरानी हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप में सुविधा है। सभी शासकीय/अर्धशासकीय बैंक शाखाओं का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री किया जाना अनिवार्य है। बैंकों द्वारा कैश वाहन के परिवहन किए जाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल में डीएलबीसी लॉगिन के माध्यम से समस्त बैंक ब्रांच जिनके द्वारा कैश वहां का परिवहन किया जाना है इत्यादि प्रोफाइल बनाकर लॉगिन करना पड़ेगा होगा। इसके पश्चात कैश वाहन जाने पर उसकी पूर्ण जानकारी एंट्री करें। क्यूआर कोड जनरेट कर वाहन में लगाना होगा। कैश ट्रांसफर ट्रांसपोर्टेशन में उपयोग में ले जाने वाले वाहन में क्यूआर कोड चस्पा करना अनिवार्य होगा जिसमें वाहन संबंधी जानकारी जैसे वहां की जानकारी दी एक बार जनरेट कर कोड एक बार में कैश ट्रांजैक्शन हेतु ही उपयोग किया जाएगा। क्यूआर कोड जनरेट करने पर चुनाव के दौरान चेक-पोस्ट/नाके में जांच किए जाने पर बार कोड स्कैनिंग के माध्यम से ऑथेंटिकेशन किया जाएगा जिससे असुविधा नहीं होगी। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
बालोद। बालोद जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रकट होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के आकस्मिक लक्षण एवं गंभीर बीमारियों के प्रकट होने पर तत्काल आपातकालीन चिकित्सा उपचार से अवगत कराने के संबंध में आज प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान बीमारियों के लक्षण एवं गंभीर बीमारी होने पर उससे बचाव के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं जिले के सभी रिटर्निंंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन कार्यालय से उपस्थित स्वास्थ्य सलाहकार श्री पवन राठौर एवं डाॅ. डिप्टी श्रीवास ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर उससे तात्कालिक निजात पाने के उपायों के संबंध में सारगर्भित जानकारियाँ दी। इस दौरान उन्होंने दिल का दौरा, लकवा एवं मिर्गी के बीमारी के लक्षण दिखाई देने एवं बीमारी प्रकट होने पर इसके रोकथाम के उपायों तथा इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियोें के संबंध में जानकारी दी। उन्होेंने इन बीमारियों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने हेतु खान-पान, दिनचर्या एवं जरूरी उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान किए जाने वाले प्राथमिक उपचार के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य निर्वाचन कार्यालय से उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले के निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। -
किसी भी प्रकार के संदिग्ध चीज का पता चलने पर व्यय अनुवीक्षण सेल के कंट्रोल रूम के दूरभाष पर दी जा सकती है जानकारी
बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के अंतर्गत गठित व्यय अनुवीक्षण सेल में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष क्रमांक 61 एवं काॅल सेंटर पूरे समय क्रियाशील रहकर मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आम लोगों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को प्रभावित करने से संबंधित किसी भी प्रकार के संदिग्ध चीज का पता चलने पर तत्काल काॅल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 07749-299101 पर तत्काल सूचित करने की अपील की गई है। - -कलेक्टर ने शहर के दो केंद्रों का लिया जायजा-मतदान दलों को कलेक्टर ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स-मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी की हैसियत कलेक्टर के समानबिलासपुर। विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण आज बिलासपुर सहित सभी चारों ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ शुरू हुआ। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने शहर के दो प्रशिक्षण स्थलों मल्टीपर्पस स्कूल दयालबंद एवं लालबहादुर शास्त्री स्कूल का निरीक्षण कर दलों को जरूरी टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हर कड़ी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में बताए जा रहे हर पहलूओं और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें। निर्वाचन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए समुचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में उन्होंने पौन घण्टे तक प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने मस्तूरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अजय अग्रवाल ने तखतपुर में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का जायजा लिया।कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी जिले में निर्वाचन के लिए प्रमुख होता है उसी प्रकार पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ में प्रमुख होंगे। आपकी कार्यप्रणाली पर सबकी नजर होती है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से पढ़े। 5 साल में एक बार चुनाव का यह महत्वपूर्ण कार्य कराने का हमें अवसर मिलता है। इसे जिम्मेदारी और सम्मान के रूप में ले। उन्होंने चुनाव आयोग के मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि व्हीव्हीपेट, ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाए। कलेक्टर ने मतदान दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मशीनों के क्रम सीआरसी, मॉक पोल जैसे प्रश्न पूछे।उल्लेखनीय है कि जिले में 8 हजार 200 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्री ईव्हीएम, मतदाता सूची, सीलिंग एवं अन्य सामग्री जैसे कि मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्जी, एड्रेस टैग, अमिट स्याही, मॉक पोल आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान पूर्व की तैयारियां, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को सील करना, मतदान प्रारंभ करना, डाकमत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, निशक्तः मतदाताओं द्वारा मंताकन, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर जैसी प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि व्हीव्हीपेट, कंट्रोल एवं ईव्हीएम के सभी तार स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। कहीं से भी छुपा होना नहीं चाहिए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया।
- बिलासपुर,। विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-222877 है। कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारी चौबीसो घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अरूण खलखो है। यह कंट्रोल रूम निर्वाचन की समाप्ति तक संचालित होगा।निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान व्यय अनुवीक्षण में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य संपर्क स्थापित करने, अनुवीक्षण दलों को सूचना देने, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग संबंधी जानकारियांे एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं शिकायतों को रजिस्टर करने यह कंट्रोल रूम कार्य करेगा।
- कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के उपरांत अब तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए सात और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है, उनमें बहुजन समाज पार्टी से ग्राम नेलाझर के दिनेश कुमार मरकाम, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ग्राम कोनगुड़ के सोनसिंह, कांग्रेस पार्टी से ग्राम पलना के संतराम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से बनियागांव के अक्षय कुमार, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से ग्राम हाथीपखना के दिनेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी से पेंड्रावन के नीलकंठ टीकाम, आम आदमी पार्टी से केशकाल के जुगल किशोर, कोंडागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए बहुजन समाज पार्टी से पुसपाल के गिरधर नेताम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से तमरावंड के जय प्रकाश नेताम, आम आदमी पार्टी से कोंडागांव के शंकर लाल नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भेलवापदर के मोहन मरकाम, राष्ट्रीय जनता पार्टी से दहीकांेगा के कंवल सिंह, शिव सेना से सण्डसा के घनश्याम मरकाम, भारतीय जनता पार्टी से कोंडागांव की लता उसेण्डी, सर्व आदि दल से करंजी के ज्ञान प्रकाश ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।
- -भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति निकाले रैली-तीन दिन में देना होगा जवाब अथवा निर्वाचन व्यय पर जुड़ेगा खर्चकोरिया, / विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा किये जाने पश्चात जिले में दण्ड प्रक्रिया सहित की धारा-144 प्रभावशील है, जिसके अनुसार आमसभा, रैली, जुलूस एवं धरना आयोजित करने के पूर्व उसकी विधिवत सूचना व अनुमति कानून व्यवस्था से जुड़े सक्षम अधिकारी को लिखित मे लेना- देना आवश्यक है।आज जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कोरिया जिले के सोनहत थाना हेतु गठित उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी) द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के अंतर्गत तहसील सोनहत क्षेत्र में 15 अक्टूबर 2023 को भरतपुर-सोनहत विधानसभा के महिला प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा जनसम्पर्क का कार्यक्रम किया गया।जानकारी के मुताबिक उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी) द्वारा कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिग की क्लिप सहित प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार धारा 144 द.प्र.सं. आदर्श आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का उल्लघंन किया जाना पाया गया। प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा इस कार्यक्रम हेतु सम्बंधित कार्यालय से कोई अनुमति प्राप्त नही की गई थी और न ही विधानसभा भरतपुर-सोनहत के रिटर्निग ऑफिसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर से जारी कोई अनुमति पत्र उड़नदस्ता दल को अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लंगेह तत्काल मामले को संज्ञान में लिया व सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त भी की। श्रीमती सिंह कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 चार पहिया वाहनों का काफिला शामिल किया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार काफिले में शामिल 10 वाहनों के बाद 200 मीटर की दूरी रखा जाना चाहिए, किन्तु कार्यक्रम के दौरान इन निर्देशो का उल्लघंन किया गया।ग्राम पहाड़पारा एवं कटगोड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान काफिले में वाहनों की अधिकता एवं उन्हें सड़क पर बेतरतीब खड़े किये जाने के कारण आम लोगों का आवागमन बाधित हुआ। ग्राम पहाड़पारा, कटगोड़ी, घुघरा, कैलाशपुर, केशगंवा, सोनहत, पोड़ी, रजौली, भैंसवार, चकडांड़, बुड़ार एवं पुसला चौक में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्थान पर लगभग 80 से 100 की संख्या में लोग उपस्थित थे और यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम नुक्कड़ सभा के स्वरूप में आयोजित किया गया। कैलाशपुर चौक से सोनहत तक बाईक रैली निकाली गई, जिसमें लगभग 50 बाईक शामिल थे। बाईक रैली हेतु भी सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति प्राप्त नही की गई थी।ऐसी तमाम कारणों के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैकुंठपुर-सोनहत विधानसभा के महिला प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह को धार 144 दं.प्र.सं एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर समुचित जानकारी के साथ उपलब्ध कराने का उल्लेख किया गया है।
- - राजनांदगांव के लिए सर्वाधिक 16 लोगों ने लि नामांकन फार्मराजनांदगांव ।नामाकंन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को जिले के राजनांदगांव सहित डोंगरगढ़, डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा सीट के लिए अब तक 37 लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। वहीं पांच अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन नामांकन पत्र जमा भी किया है। सर्वाधिक 16 फार्म राजनांदगांव सीटे के लिए जारी हुए हैं। जमा होने के मामले में भी यह सबसे आगे है। पांच में से तीन फार्म राजनांदगांव से ही हैं। बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली है। उस दिन भी बड़ी संख्या में फार्म जमा होने की संभावना है।बता दें कि 13 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए नौ, राजनांदगांव के लिए 16 और विधानसभा क्षेत्र 76 -डोंगरगांव के लिए आठ व खुज्जी के लिए चार लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। इसके अलावा पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा भी किया है। इसमें राजनांदगांव विधानसभा के लिए भाजपा के अभ्यर्थी डा. रमन सिंह, कांग्रेस के गिरीश देवांगन व निर्दलीय दीपा रामटेके, डोंगरगढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा के अभ्यर्थी विनोद खांडेकर ने नामांकन फार्म जमा किया है। इसी तरह डोंगरगांव विधानसभा के लिए भाजपा के भरत लाल वर्मा ने नामांकन फार्म जमा किया है। उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को खुज्जी विधानसभा के लिए किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है।इधर मोहला-मानपुर विधानसभा के लिए सोमवार को दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया । जिसमें कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी और गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेंद्र कुमार उसारे शामिल है। नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। दो दिनों में पांच अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन जमा नहीं किया है।
- -कलेक्टर ने ली बैंकर्स की बैठक, दिए आवश्यक निर्देशरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले के बैंकिंग संस्थाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान चुनाव अभ्यर्थियों का जीरो बैलेंस खाता खोला जाए। साथ ही चुनाव के समय बैंक खाताओं से होने वाले संदेहास्पद लेन-देन, किसी खाते से अधिक संख्या में पैसे की निकासी और एक ही दिन में अलग-अलग नाम से निकासी अवांछित लेनदेन होने की स्थिति में तुरंत ही सूचना दी जाए।डॉ भुरे ने कहा कि लेनदेन की समस्त रिकॉर्डिंग सीसीटीवी के माध्यम से अनिवार्य रूप से रखा जाए। ऑनलाइन बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से होने वाले लेनदेन की भी निगरानी की जाए। यदि किसी बैंक खाता यूपीआई के माध्यम से लगातार कैश ट्रांजेक्शन किया जाता है या किसी बैंक खाता जिस पर काफी समय से लेन देन ना हुआ हो और उस खाते से ही लेनदेन किया जाता है तो इसकी सूचना भी दी जाए। उन्होंने बैंकर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी खाते से एक लाख से अधिक का लेन-देन किया जाता है और छोटी-छोटी राशियों के संदेहास्पद लेन-देन, एक ही जगह के एटीएम से बार-बार निकासी होने की स्थिति मे संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाएगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बैंकों के सामान्य कार्यों के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैश ट्रांजैक्शन हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई पालन सुनिश्चित किया जाए ।बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान बैंकों के माध्यम से कैश फ्लो की निगरानी हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप में सुविधा है। सभी शासकीय/अर्धशासकीय बैंक शाखाओं का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री किया जाना अनिवार्य है। बैंकों द्वारा कैश वाहन के परिवहन किए जाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल में डीएलबीसी लॉगिन के माध्यम से समस्त बैंक ब्रांच जिनके द्वारा कैश वहां का परिवहन किया जाना है इत्यादि प्रोफाइल बनाकर लॉगिन करना पड़ेगा होगा। इसके पश्चात कैश वाहन जाने पर उसकी पूर्ण जानकारी एंट्री करें। क्यूआर कोड जनरेट कर वाहन में लगाना होगा। कैश ट्रांसफर ट्रांसपोर्टेशन में उपयोग में ले जाने वाले वाहन में क्यूआर कोड चस्पा करना अनिवार्य होगा जिसमें वाहन संबंधी जानकारी जैसे वहां की जानकारी दी एक बार जनरेट कर कोड एक बार में कैश ट्रांजैक्शन हेतु ही उपयोग किया जाएगा। क्यूआर कोड जनरेट करने पर चुनाव के दौरान चेक-पोस्ट/नाके में जांच किए जाने पर बार कोड स्कैनिंग के माध्यम से ऑथेंटिकेशन किया जाएगा जिससे असुविधा नहीं होगी। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- -सार्वजनिक संपत्तियों से 3.37 लाख और निजी संपत्तियों से 1.63 लाख से अधिक प्रचार सामग्रियां हटाई गईं, राज्य भर में इस तरह के कुल 5.51 लाख से अधिक प्रकरणों की पहचानरायपुर । राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से 15 अक्टूबर तक पांच लाख 449 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि हटाने की कार्यवाही की गई हैं। सार्वजनिक संपत्तियों से तीन लाख 37 हजार 060 और निजी संपत्तियों से एक लाख 63 हजार 389 प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं।राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कुल पांच लाख 51 हजार 699 प्रकरण चिन्हांकित किए गए हैं। इनमें तीन लाख 61 हजार 378 सार्वजनिक संपत्तियों से और एक लाख 90 हजार 321 प्रकरण निजी संपत्तियों से संबंधित हैं। अधिनियम के तहत प्रदेश भर में अब तक दो लाख 33 हजार 074 वॉल राइटिंग, एक लाख 58 हजार 810 पोस्टर, 70 हजार 405 बैनर और 90 हजार 669 अन्य प्रचार सामग्रियों की पहचान की गई है।आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत दुर्ग जिले में सरकारी और निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, वॉल राइटिंग इत्यादि हटाने की 25 हजार 232, सुकमा में 5151, गरियाबंद में 7453, बेमेतरा में 14 हजार 832, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 3382, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दो, बालोद में 27 हजार 356, जशपुर में 8305, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 846, सरगुजा में 20 हजार 592, बलौदाबाजार-भाटापारा में 20 हजार 628, रायगढ़ में 24 हजार 953, सूरजपुर में 12 हजार 129 और कांकेर में 15 हजार 918 कार्यवाही की गई हैं।संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत बिलासपुर जिले में कुल 67 हजार 501, दंतेवाड़ा में 1420, महासमुंद में 7666, जांजगीर-चांपा में 18 हजार 204, बस्तर में 1332, कोरबा में 67 हजार 120, कोण्डागांव में 14 हजार 584, कबीरधाम में 12 हजार 170, बीजापुर में 2632, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 6065, राजनांदगांव में 6412, बलरामपुर-रामानुजगंज में 9768, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2777, कोरिया में 6184, नारायणपुर में 1008, मुंगेली में 12 हजार 737, सक्ती में 9526, धमतरी में 18 हजार 109 और रायपुर में 50 हजार 760 संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि हटाने की कार्यवाही 15 अक्टूबर तक की गई है।
-

-पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी पहनी अग्र गौरव पगड़ी
-छत्तीसगढ़ी अग्रवाल अग्र युवा मंच ने नवरात्रि के अवसर पर किया रास गरबा
रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के रविवार को अग्र युवा मंच द्वारा प्रथम पुरुष महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज जी की जयंती के अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय से घोड़े बग्घी, गढ़वा बाजा,राउत नाचा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली।रविवार सुबह अग्रसेन जयंती के अवसर पर गुढिय़ारी इकाई में केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल की उपस्थिति में इकाई अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व समिति गौरव पूजन व भोग प्रसादी रखा गया। उसके पश्चात कोटा से बाइक रैली की शक्ल में अग्रवाल बंधु मुख्य कार्यक्रम स्थल पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय पहुंचे।शंकर नगर इकाई ने अध्यक्ष संजय अग्रवाल व केंद्रीय उपाध्यक्ष धीरज अग्रवाल की उपस्थिति में रायपुर के मरीन ड्राइव के सामने पोहा वितरण किया गया। पूजन पश्चात कार रैली की शक्ल में सभी बंधु अग्रसेन महाविद्यालय पहुंचे।
अग्रसेन जयंती पर मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज रायपुर इकाई के छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच के तत्वाधान में पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर महाराज अग्रसेन जी की कांस्य प्रतिमा के साथ निकली शोभा यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओं ने अग्र गौरव पगड़ी पहनी हुई थी। भव्य शोभा यात्रा रायपुर नगर के गोवर्धन चौक, बनियापारा, कायस्थ पारा, टुरी हटरी, लीली चौक, दानी पारा से होकर गुजरी । इस दौरान घर -घर से महिलाओं ने महाराज अग्रसेन जी की मंगल आरती उतारी तो वहीं अग्रजनों ने पटाखे फोडक़र स्वागत किया। शोभायात्रा मार्ग में तेरह स्थान पर भंडारा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया था।शोभायात्रा समापन पश्चात छत्तीसगढ़ी अग्रवाल अग्र युवा मंच द्वारा नवरात्रि के पावनअवसर पर रास गरबा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल थे और अध्यक्षता दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच के अध्यक्ष दाऊ आशीष अग्रवाल और दाऊ प्रतीक अग्रवाल ने किया। रास गरबा महोत्सव में बेस्ट डांसर मेल फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट ड्रेस अप सहित अनेक पुरस्कार भी रखे गए थे। मुंबई के डीजे ग्रुप के संगीतमय माहौल में अग्र जन रात तक मां दुर्गा की भक्ति रस में डूबे रहे।पूरे कार्यक्रम के संरक्षक दाऊ उमेश, दाऊ सी के, चुन्नू भैया,दाऊ संतोष, दाऊ अमित,दाऊ आशीष,दाऊ अनुपम, दाऊ सौरभ,दाऊ पंकज,दाऊ विवेक,दाऊ प्रवीण, दाऊ नवीन , सुषमा, तृप्ति, रश्मि,रूबी,दाऊ नीरज, शाहिद सहित बड़ी संख्या में अग्रजन उपस्थित रहे। - -कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मरौद की घटनाधमतरी। पूर्व विधायक स्वर्गीय सोमप्रकाश गिरी के पुत्र व बहू पर अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर डंडा व राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया,जहां उनके पुत्र चन्द्रशेखर गोस्वामी उर्फ बल्लू (55) की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी अर्चना गोस्वामी अस्पताल में भर्ती है।कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह छह बजे कुछ नकाबपोश मरौद पहुंचे। यहां पूर्व विधायक स्व. सोमप्रकाश गिरी के घर में घुसकर उनके पुत्र चन्द्रशेखर गोस्वामी उर्फ बल्लू (55) और उनकी पत्नी अर्चना गोस्वामी से डंडा व राड से मारपीट शुरू कर दी। नकाबपोशों ने चन्द्रशेखर की बेदम पिटाई की। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी हमलावर भाग निकले। गंभीर अवस्था में घायल दोनों पति-पत्नी को धमतरी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चन्द्रशेखर की मौत हो गई। अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मृतक चन्द्रशेखर गोस्वामी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता थे। इस घटना के बाद कुरूद के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उबल पड़ा और कुरूद थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
- -रेल यात्रा के दौरान रेलवे से संबंधित किसी भी सुझाव या मामले के निराकरण के लिए रेल यात्री ले सकते है 'रेल मदद' एप की मदद-रेल यात्रियों की समस्याओं का निराकरण एवं सुझाव की प्रक्रिया को सरल एवं त्वरित निष्पादन हेतु शुरू किया गया है 'रेल मदद' एपबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 01 अप्रैल से 14 अक्टूबर तक रेल मदद एप पर प्राप्त रेल यात्रियों के लगभग 36000 समस्याओं/ शिकायतों का शत-प्रतिशत त्वरित समाधान निदान किया किया गया । डिजिटल पहलों के अनुरूप भारतीय रेलवे ने शिकायत प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल करते हुए रेल यात्रियों की शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को सुधारने एवं तेज करने के लिये रेलवे के द्वारा 'रेल मदद' नाम से एक एप जारी किया है ।रेल मदद एप यात्रियों की शिकायतों को दर्ज कर शिकायतों के निवारण की स्थिति के बारे में उन्हें लगातार जानकारी मुहैया कराता है । यात्री को इस एप पर रजिस्टेशन के बाद एसएमएस के जरिये शिकायत संख्या तुरंत उपलब्ध कराकर रेलवे द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी भी एसएमएस द्वारा दी जाती है । पूर्व में रेलवे के द्वारा जितनी भी हेल्पलाईन नंबर इस्तेमाल में थी उन सभी को ‘रेल मदद’ एप में समाहित की गई है । हेल्पलाईन नंबर 139 पर भी काल करने से ‘रेल मदद’द्वारा यात्रियों की समस्याओं का निराकरण किए जा रहे है ।इस एप्लीकेशन की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार हैं:• रेल मदद में फोटोग्राफ भेजने की सुविधा है जिससे कि शिकायत की वास्तविक स्थिति का आंकलन जल्द हो जाता है ।• रेल मदद ऐप शिकायतों की जानकारी को दर्ज कर शिकायत संख्या जारी करता है ।• रेल मदद ऐप शिकायत की जानकारी को डिवीजन के फील्ड अधिकारियों को उपलब्ध कराता है ।• शिकायत के समाधान के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी SMS के माध्यम से शिकायतकर्ता को पहुँचाता है ।• रेल मदद ऐप विभिन्न सुरक्षा एवं सहायता सेवाओं (जैसे, सुरक्षा, बाल सहायता सेवा इत्यादि) के नंबर बताता है ।यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान रेलवे से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं /शिकायतों के निदान के लिए रेलवे द्वारा जारी किए गए इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करें ।
-
कवर्धा। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निवार्चन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई स्थैतिक निगरानी दल में कवर्धा-मुंगेली मार्ग पर ग्राम महका बैरियर पर बड़ी कार्यवाही की है। स्थैतिक दल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका चेक पोस्ट पर स्कार्पियो वाहन में जांच के दौरान 10 लाख 96 हजार 675 रुपए नगदी जब्त किया है। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि 10 लाख से अधिक रकम होने पर इन्कम टैक्स विभाग द्वारा इस पूरे प्रकरण की जा जाएगी।पंडरिया विधानसभा के रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि वाहन चालक प्रमोद कुमार है। वाहन में ड्राइवर के अलावा दो अन्य दिनेश कौशिक और राजेश गुप्ता बैठे हुए थे। प्रारंभिक जांच के वाहन चालक द्वारा कवर्धा से बिलासपुर जाने की बात कही जा रही है।उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कवर्धा एवं पंडरिया में विधानसभा आम निर्वाचन संपादित करने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया जो चेकपोस्ट में 24 घंटे तैनात है।विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया व 72 कवर्धा के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटा कार्यरत है। स्थैतिक निगरानी दल जिले के प्रवेश क्षेत्रों के चेकपोस्ट कापादाह, महका, कुकदूर, चिल्फी, दशरंगपुर, खारा और बिड़ोरा में तैनात है। - -बिलासपुर में प्रशिक्षण स्थल में परिवर्तनबिलासपुर, /जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल में परिवर्तन किया गया है। बेलतरा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व में बिलासपुर के ब्रजेश हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से अब बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल) शनिचरी बाजार एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वामी आत्मानंद मल्टीपर्पस स्कूल दयालबंद में आयोजित होगा। बेलतरा का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक और बिलासपुर का प्रशिक्षण 16 एवं 17 अक्टूबर तक चलेगा। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को सैद्वांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगें। उन्होंने सभी मतदान दलों को संजीदगी के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी एवं कोटा विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकासखण्ड मुख्यालयों में भी 16 से 18 अक्टूबर तकप्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान दलों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधि-1, 2, 3) का प्रथम प्रशिक्षण 19 एवं 20 अक्टूबर 2023 को बी.आई.टी. दुर्ग में आयोजित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में स्वयं का मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) एवं मतदान दल को ड्यूटी आर्डर की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आने कहा गया है। इसके अतिरिक्त 04 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम अंकित हो उसका भाग संख्या एवं सरल क्रमांक की जानकारी वेबसाईट- voters.eci.gov.in एवं Voter Helpline App (Mobile App) से प्राप्त कर उपस्थित होना अनिवार्य है। मतदान दल को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने निर्देशित किया गया है ताकि डाक मतपत्र जारी किया जा सके।
-
रायगढ़। आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा कुरोड़ोंगी जंगल (देलारी) में नाले के किनारे छापामार कार्यवाही की गई। अवैध शराब निर्माण का बड़ा अड्डा नष्ट किया गया। कार्यवाही में 50 लीटर क्षमता वाले तीन ड्रम में 150 लीटर, 15 लीटर क्षमता वाले पांच ड्रम में 75 लीटर, पांच लीटर क्षमता वाले चार जरीकेन में 20 लीटर कुल 245 लीटर अवैध रूप से आसवित महुआ शराब और 27 ड्रामों में प्रत्येक में 100-100 किलोग्राम कुल 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।
- मुंगेली । जिला पुलिस मुंगेली द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 14.10.2023 को थाना जरहागांव के सामने चेकिंग प्वाइंट में तखतपुर की ओर से आ रही स्वीप्ट डिजायर कार को रोककर चेकिंग कार्यवाही की गई। जिसमें वाहन चालक आरोपी हर प्रसाद साहू के कब्जे से 52 नग लेडिस शाल, 68 नग स्टाल, 111 नग लोई, एवं 53 नग शाल कुल 284 नग जप्त किया गया। , जिसके संबंध में आरोपी हर प्रसाद साहू के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 284 नग साल एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कुल कीमती 410000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में जरहागांव पुलिस एवम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-
भिलाई नगर । नशे के कारोबारी पर कार्यवाही करते हुए सुपेला पुलिस के द्वारा 128 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही में 14 ग्राम 22 मिलीग्राम नशीली ब्राउन शुगर कीमती तकरीबन 1,40,000/- रूपये, नगदी रकम 1850/- रूपये व 01 नग होण्डा शाईन वाहन जुमला कीमती 2,21,850/- रूपये बरामद किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी थाना सुपेला क्षेत्र में मोटर सायकल में घूम-घूम कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे। है।
नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल व संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम कार्यवाही हेतु लगाया गया था। एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की सुपेला के पास 02 व्यक्ति एक होण्डा शाईन मोटर सायकल में अवैध रूप से लाभ अर्जित करने हेतु मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को, नवयुवको को बिक्री कर रहा है। सूचना पर सुपेला के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी श्याम सिंह उर्फ बाबा एवं सूरज अग्रवाल को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 128 नग पूड़िया में 14 ग्राम 22 मिलीग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीबन 1,40,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1850/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाईन मोटर सायकल कीमती लगभग 80,000/- रूपये, जुमला कीमती तकरीबन 2,21,850 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर.प्रदीप सिंह, कपिल यादव, शिव तिवारी, आरक्षक शोभित सिन्हा, बालमुकुंद साहू, चित्रसेन साहू, जगजीत सिंह, सिद्धेश्वर राठौर केशव साहू नरेन्द्र सहारे, शौकत हयात, खुर्रम बक्स, सनत भारती व थाना सुपेला से उनि मनीष बाजपेयी, प्र.आर.अमर सिंह, आरक्षक जुनैद सिद्धिकी, विवेक सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।आरोपियों का नाम:-1. श्याम सिंह उर्फ बाबा पिता स्व.पूनाराम उम्र 29 वर्ष सा.केम्प 02 तलाब शारदापारा यादव किराना के पास छावनी।2. सूरज अग्रवाल पिता केषव अग्रवाल उम्र 23 वर्ष सा.गोडाघाट चौक थाना खैरागढ़ हाल पता केम्प 02 तलाब शारदापारा यादव किराना के पास छावनी। -
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आजीविका मिशन का आयोजन
भिलाईनगर/ विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए भिलाई निगम द्वारा शुरू किया गया नवरात्र मे नौ संकल्प के प्रथम दिवस शाक्ति स्वरूपा महिलाएं मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुई। 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवा महिला मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
निगम क्षेत्र के नागरिकों को आगामी चुनाव में भय व लोभ से मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने नवरात्रि के प्रथम दिन संकल्प दिलाया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर महिलाओं को अधिकाधिक मतदान करने की अपील किए साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों को मतदान को अपना नैतिक कर्तव्य बताते हुए मतदान करने जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।
एनयूएलएम के मिशन मैनेजर अमन पटले ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सौ फीसदी मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय तथा आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने निगम क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जाकर महिलाओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने जागरूक किए । इस दौरान महिलाएं अपने मतदाता परिचय पत्र को हाथो में लेकर हर एक वोट की भूमिका और महत्व को समझाते हुए मतदान में हिस्सा लेने का संकल्प लिए । - रायपुर । ग्रामीण व्यवस्था चरमराने से असामाजिक तत्वों के हावी होने से आक्रोशित ग्राम खौली के युवाओं द्वारा शुरू किये गये मुहिम को ग्रामीणों का भरपूर आशीर्वाद मिला । आहूत बैठक में ग्रामीणों ने जहां ग्रामहित में अभियान को हरी झंडी दिखाई वहीं खरोरा थाना प्रभारी के के कुशवाहा ने असामाजिक तत्वों की किसी भी हालत में न बख्शने का आश्वासन दिया और पुलिसिया दबिश में एक शराब कोचिया आरोपी 37 वर्षीय गौतम चंद्राकर को 39 पौव्वा शराब के साथ धर दबोच अदालती आदेश पर जेल भिजवाने की भी जानकारी दी ।ज्ञातव्य हो कि लगभग 4000 की आबादी वाले ग्राम खौली में ग्राम प्रमुखों के बीच आपसी खींचातानी के चलते लड़खड़ाये ग्रामीण व्यवस्था की वजह से मुट्ठी भर असमाजिक तत्व हावी हो चले हैं । ग्राम में अघोषित भट्ठी का जहां माहौल है वहीं गांजा बिक्री की भी शिकायत है । ग्राम में दिनोदिन व्याप्त हो रहे अशांति व ग्राम प्रमुखों की उदासीनता से आक्रोशित युवाओं ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्णय ले बीते 4-5 दिन से घर - घर जा ग्रामवासियों से रायशुमारी कर रहे थे । सकारात्मक संदेश मिलने से उत्साहित युवाओं ने बीते शुक्रवार को ग्राम प्रमुखों सहित महिलाओं की बैठक सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद लेने आहूत की थी । बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा ने शराब के दुष्परिणामो को देखते हुये न चेतने पर भारी कीमत चुकाने के प्रति आगाह किया और युवाओं को संबल प्रदान करने का आग्रह किया । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कभी कसे हुये ग्रामीण व्यवस्था के लिये विख्यात खौली के इतिहास का स्मरण करते हुये कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं का पहल स्वागतेय है । खौलीवासियो से युवाओं के इस पहल को आशीर्वाद देने के साथ - साथ सक्रिय सहयोग देने का भी आग्रह किया । इस अवसर पर पहुंचे थाना प्रभारी श्री कुशवाहा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों को किसी भी हालत में न बख्शने का आश्वासन देते हुये एक शराब कोचिया को धर दबोच जेल दाखिला करने की जानकारी दी व लिप्त अन्य तत्वों को भी देर सबेर न बख्शने का आश्वासन दिया । मौजूद ग्राम प्रमुखों ने युवाओं के पहल की प्रशंसा कर अपना सक्रिय व पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया । बैठक में प्रमुख रूप से झब्बू चंद्राकर , टी आर बंदे , नाथूराम चंद्राकर , शिवकुमार चंद्राकर , कृष्ण कुमार चंद्राकर , गयाराम , मुनिराम साहू , नारायण चंद्राकर , हिरेश चंद्राकर , कमल चंद्राकर , प्रवीण टंडन , राजू निर्मलकर , विनय चंद्राकर , श्रीमती दुरपति चंद्राकर , अंजनी साहू , लक्ष्मी बंजारे , निर्मला चंद्राकर , ममला चंद्राकर , श्याम बाई , नंदनी सूर्यवंशी , गुलाब चंद्राकर , चम्पा चंद्राकर , जुगाबाई , कमलेश्वरी धीवर , इंद्राणी चंद्राकर , ग़ौरी चंद्राकर , गीता सूर्यवंशी , सरस्वती चंद्राकर , संतोषी चंद्राकर , ममता माडले , केवरा बाई , अंजलि साहू , चमेली चंद्राकर , गायत्री चंद्राकर , गौरी चंद्राकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में आईआईएम रायपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों का एक समूह पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए दैनिक उपयोग में आने वाले सामग्री , जुट बैग , मिठाई का वितरण किया , साथ ही लोरी सुराना का जन्मदिन भी मनाया गया। विद्यार्थियों ने सक्षम नाम से संगठन बनाया है इनकी कोऑर्डिनेटर साक्षी बर्वे के नेतृत्व में धैर्य,दीपक, आयुशी, भावना,निशा, पलक, शुभम, सिद्दार्थ, उपासना, इशिता, स्पंदना, प्रेरणा, प्रियांशी, सलोनी, संकेत, संस्कृति शामिल हुए इस अवसर पर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम , सचिव बिमल घोषाल , पारूल चक्रवर्ती लीला यादव उपस्थित रहे।

- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा के परिवहन/विक्रय/धारण करने वाले अपराधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद माह अक्टूबर में आबकारी विभाग जिला दुर्ग द्वारा कुल 36 प्रकरणों में कुल 117.56 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा, महुआ शराब 1230 बल्क लीटर एवं महुआ लाहन 41400 किलोग्राम तथा 01 दो पहिया वाहन और 01 चार पहिया वाहन जप्त किए गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि उक्त जप्त मदिरा व वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 32 लाख 70 हजार 350 रूपये है। विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में अवैध मदिरा के नियंत्रण हेतु टीम गठित किया जाकर लगातार गश्त एवं पतासाजी की जा रही है। सभी मदिरा दुकानों की कुल 455 कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रातः रात्रि गश्त हेतु अधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी आसवनी एवं बॉटलिंग इकाई तथा भाण्डागार की आकस्मिक जांच की जा रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।






.jpeg)





.png)


.jpg)


.png)








