- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाईनगर । नागरिक सुविधा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए निगम भिलाई ने क्षेत्र के एक लाख करदाता भवन को डिजिटल प्रणाली से जोड़ने के लिए डिजिटल डोर नम्बर लगाये जाने हेतु महापौर की मौजूदगी में आयुक्त ने कंपनी के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये।महापौर नीरज पाल की उपस्थिति में आयुक्त रोहित व्यास ने एच.डी.एफ.सी बैंक के साथ करार किया है, भिलाई निगम क्षेत्र के एक लाख करदाता मकानों को आनलाईन प्रणाली से जोड़ने मकान में डिजिटल डोर नम्बर पटटीका लगाया जाएगा। किये गये अनुबंध के संबंध में जानकारी देते हुए आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि निगम भिलाई क्षेत्र में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनो में डिजिटल नम्बर प्लेट लगाया जाएगा। जिसके क्यू.आर. कोड में भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण के साथ निगम के देय करो की जानकारी तथा भुगतान की सुविधा होगी। नम्बर प्लेट के क्यू.आर. कोड को स्केन करके भवन के मालिक निगम में देय कर संपत्तिकर, जलकर, युजर्स चार्ज का भुगतान कर सकेगें।डिजिटल प्रणाली के करार में निगम क्षेत्र के एक लाख संपत्तिकर वाले मकानों में यह सुविधा प्रदान किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में 10 हजार मकानों में नम्बर प्लेट लगाया जायेगा। जिसकी शुरूवात निगम वार्ड 1 से किया जायेगा। निगम क्षेत्र के मकानो को डिजिटल डोर नम्बर हो जाने से नागरिक अपने मकान, दुकान अथवा भवन में लगे इस नम्बर प्लेट के क्यू.आर. कोड को स्केन कर निगम की देय करो की जानकारी तो प्राप्त करेगा साथ ही करो का भुगतान करके आनलाईन पावती भी प्राप्त कर सकेगें। भिलाई निगम क्षेत्र के संपत्तिकरदाता एक लाख मकान में डिजिटल डोर नम्बर लगाया जाना एक क्रांतिकारी कदम होगा।एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रतिनिधि श्रीओझा, आलोक चंद्राकर, पराग चक्रवर्ती, युवराज देवांगन ने एम.ओ.यु. पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास को सौंपते हुए बधाई दी।
- --नवनिर्मित ऑडिटोरियम सहित 87 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से 768 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन--चिटफंड कंपनी के 3790 निवेशकों को राशि वापसी प्रक्रिया प्रारंभदुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्रविासियों को बड़ी सौगातें दी है। उन्होंने आज विधानसभा मुख्यालय पाटन में आयोजित कार्यक्रम में 768 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 55 करोड़ 40 लाख 51 हजार रूपए के 137 कार्यों का लोकार्पण तथा 32 करोड़ 23 हजार रूपए लागत के 631 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाटन के आत्मानंद चौक पर ब्रम्हलीन स्वामी आत्मानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सत्या, उपाध्यक्ष श्री बलदाऊ भाले, छत्तीसगढ़ कर्मकार शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष श्री तरूण बिजौरा, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री हेमंत देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज स्वामी आत्मानन्द जी की जयंती के अवसर पर विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया गया । विगत 5 वर्षों में जो बदलाव हुए है, आज दिखाई दे रहा है। पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई। आज केवल भौतिक विकास ही नही आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास हुए है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ब्रम्हलीन स्वामी आत्मानंद जी की आज जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस की भाव धारा को छत्तीसगढ़ की जमीन पर साकार किया और मानव सेवा व शिक्षा संस्कार की अलख जगायी। स्वामी विवेकानंद के विचारों का आत्मानंद जी पर भी गहरा असर हुआ, जिससे उन्होंने अपना पूरा जीवन दिन-दुखियों की सेवा में बिेेता दिया। मठ और आक्रम स्थापित करने के लिए एकत्र की गई राशि उन्होंने अकाल पीड़ितों की सेवा और राहत काम के लिए खर्च कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद जी का समाज सुधारक और शिक्षाविद के रूप में छत्तीसगढ़ में बड़ा योगदान है। उनके मानव सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्प्रद है। उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा इसी तर्ज पर जिला मुख्यालयों और विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूल शुरू किये जा रहे हैं। प्रदेश में ग्रामीण सहित दूरस्थ अंचलों में 753 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर योजना शुरू की है। इससे गरीब और दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आगे बढ़ने के सभी अवसर उपलब्ध हो सके। इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 146 विकासखण्ड मुख्यालयों और 4 शहरों, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग भी दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद जी ने आदिवासियों के सम्मान एवं उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए अबुजमाड़ प्रकल्प की स्थापना की। नारायणपुर में वनवासी सेवा केन्द्र प्रारंभ कर वनवासियों की दशा और दिशा सुधारने की प्रयास किये गये है। राज्य सरकार ने भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए वनवासियों से वाजिब दामों पर वनोपजों की खरीदी कर राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अकाल के समय गर्भवती माताओं के लिए पौष्टिक भोजन की शुरूआत की जिससे कि बच्चे कुपोषित न हो। राज्य सरकार ने महिलाओं और बच्चों के लिए गर्म भोजन की व्यवस्था करते हुए कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लेकर मुख्यमंत्री कुपोषण अभियान की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद के विचार, मूल्य और सेवा हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में विद्युत विभाग के संभागीय कार्यालय का शुभारंभ, 2 करोड़ 43 लाख 59 हजार रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. नवीन उपकेन्द्र फुंडा, 2 करोड़ 29 लाख 47 हजार रूपए लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. नवीन उपकेन्द्र घुघवा (क), 2 करोड़ 94 लाख रूपए लागत से नगर पालिका कुम्हारी अंतर्गत निर्मित विभिन्न 28 विकास कार्य, 10 करोड़ 35 लाख 75 हजार रूपए लागत से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत स्वीकृत विभिन्न सड़क सीमेंटीकरण कार्य, 35 करोड़ 35 लाख 44 हजार रूपए लागत से नगर पंचायत पाटन अंतर्गत विभिन्न 103 विकास कार्य, 66 लाख 8 हजार लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा में 5 अतिरिक्त कक्ष एवं साईंस म्यूजियम इंडोर निर्माण कार्य तथा 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार रूपए लागत से मर्रा में साईंस पार्क स्थापना का लोकार्पण शामिल है।भूमिपूजन कार्यों में 9 करोड़ 16 लाख 62 हजार रूपए लागत के नगर पंचायत पाटन अंतर्गत विभिन्न 49 विकास कार्य, 31 लाख 61 हजार रूपए लागत के भंसुली (के) में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य भाग 1, 19 लाख 63 हजार रूपए लागत के भंसुली (के) में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य भाग 2, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के अकतई (भाठापारा) में अटल समरसता भवन निर्माण, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के जरवाय में अटल समरसता भवन निर्माण, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के नवागाव (बी) में अटल समरसता भवन निर्माण, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के बोरीद में अटल समरसता भवन निर्माण, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के सांकरा में अटल समरसता भवन निर्माण, 19 लाख 39 हजार रूपए लागत के सुरपा में अटल समरसता भवन निर्माण, 16 करोड़ 91 लाख 6 हजार रूपए लागत के मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत विकासखंड पाटन के 491 कार्य, 4 करोड़ 4 लाख 97 हजार रूपए लागत के छ.ग.रा.ग्रा. एव अ.पि.व. क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत विकासखंड पाटन के 82 कार्य तथा 20 लाख रूपए लागत के जंजगिरी में परीक्षेत्रीय साहू समाज भवन का भूमिपूजन शामिल है। जिले के चिटफंड कंपनी से संबंधित 3790 निवेशकों के जमा पूंजी 6 करोड़ 2 लाख 80 हजार रूपए राशि लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से आज 4 निवेशकों को राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला व जनपद पंचायत के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महाराजा चक्रधर सिंह को 7 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह का संगीत और शास्त्रीय नृत्य कला की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान रहा है। संगीत और नृत्य कला के संवर्धन और संरक्षण में उनके योगदान को चिरस्थायी बनाने के लिए हर वर्ष रायगढ़ में अखिल भारतीय चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति देते हैं। महाराजा चक्रधर सिंह ने नृत्य और संगीत विधा की अनेक साहित्यिक कृतियों की रचना की। उन्होंने शास्त्रीय नृत्य के रायगढ़ घराना को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराज चक्रधर सिंह के संगीत और कला के क्षेत्र में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य सरकार द्वारा उनके सम्मान में चक्रधर सम्मान की स्थापना की है।
- बिलासपुर/5 नवम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) सीमित प्रतियोगी परीक्षा 2022 हेतु पात्र एवं अपात्र उम्मीद्वारों की सूचियां छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।
-
बिलासपुर /प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाने, पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक रखी गई है।
- रायपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली में 5 व 6 सितंबर तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।जहां कार्यक्रम के उद्द्घाटन में केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीँ समापन समारोह में कबीरधाम के सांसद संतोष पांडेय समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की देश की सुदृढ़ उन्नति के लिए युवा का आगे बढ़ना अत्यंत ज़रूरी है।राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में छग के सभी 28 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए हैं। इस महोत्सव में जिला स्तर में हुए भाषण, कविता लेखन, चित्रकारी, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के 146 विकासखण्डों के लगभग 2500 युवा प्रतिनिधियों शामिल हुए।राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में धमतरी जिले से गुलाब सिंह वर्मा विजेता रहे। इन्होने अमृत काल के पंच प्रण पर बात रखते हुए कहा की आने वाला समय भारत के स्वर्णिम युग के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने यूक्रेन रूस युद्ध का हवाला देते हुए कहा की हमारा देश और उसके युवाओं के लिए जो कोई नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया और सभी भारतीय नागरिकों को सही सलामत घर वापसी हुई। यही हमारे देश की ताकत दर्शाता है। वही दूसरा स्थान सूरजपुर जिले की बुशरा फातिमा को मिला तो तीसरा स्थान प्राप्त कोरबा जिले से निधि रजवाड़े को मिला।काव्य लेखन प्रतियोगिता में कोरिया जिले से शेख अलीशा प्रथम स्थान, गरियाबंद जिले से द्रोणाचार्य साहू, द्वितीय स्थान वहीरायगढ़ की ज्योति साहू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन प्रतिभागियों ने अपने विचारों को संजीदगी व् स्पष्टता से कागज़ पर उकेरा। शेख अलीशा ने देश निर्माण में युवाओ की भूमिका को दर्शाया वही ज्योति साहू ने अमृत काल पर अपने अपने विचार रखे।चित्रकारी प्रतियोगिता में चित्रकारी प्रतियोगिता में महासमुन्द जिले से मिथिलेश बारीक को प्रथम पुरसकार मिला। इनकी चित्रकारी ने निर्णायकों को अत्यंत अभिभूत किया। इन्होने विविधता के साथ छत्तीसगढ़ी सभ्यता व् संस्कृति को रंगो में बिखेरते हुए भारत की विशेषता को दिखलाया वहीँ सुकमा जिले से उमेश कुमार मदकामी को दूसरा स्थान व् चंपा जिले से शुभम पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में महासमुन्द जिले से प्रीतम देवांगन को प्रथम स्थान, कांकेर जिले से राहुल नागवंशी को दूसरा व् रायगढ़ जिले से अभिषेक सोनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुए। इन चारो प्रतियोगिताएं में प्रथम पुरुस्कार को रु 15000, दूसरे स्थान को रु 7500 व् रु तीसरे स्थान को 5000 मिलेंगे।इसके साथ ही युवाओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति का परचम लहराते हुए छत्तीसगढ़ी सभी लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नारायणपुर जिले से मांदरी नाचा को प्रथम स्थान व् धमतरी जिले से कर्मा नाचा को दूसरा स्थान व् राजनांदगांव से सुआ नाच तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसमें विजेता को रु 40000 दूसरे स्थान को रु 25000 व् तीसरे स्थान को रु 15000 मिलेंगे।कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, झपेंगो, यूनिसेफ, बाल कल्याण परिषद्, मोर बाजार, युवा मंडलों ने अपने प्रदर्शनी भी लगाई।प्रतियोगिता की विजेताओं को राष्ट्रिय स्तर दिल्ली में भाग लेने का मौका मिलेगा।
- बिलासपुर/राज्य शासन द्वारा साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, व्यक्तियों, अशासकीय संस्थाओं से इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 के लिए आवेदन 20 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सीधे जिले के कलेक्टर को प्रस्तुत करना होगा। शासकीय सेवकांे, व्यक्तियों तथा ऐसे अशासकीय संस्था जिन्होंने राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य किया हो उन्हें प्रथम पुरस्कार तथा जिन्होंने घटना स्थल या स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं से साम्प्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाने का कार्य किया हो द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ इस क्षेत्र में किये गये कार्याें के प्रमाण सहित पूर्ण ब्यौरा अपने जिले के कलेक्टर को सौंपेंगे।शासकीय सेवकों के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में पदक एवं प्रशस्ति पत्र तथा अशासकीय संस्था या कार्यकर्ता के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये की राशि, पदक, प्रशस्ति पत्र और द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये की राशि, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
-
*सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण*
बिलासपुर/आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में सेक्टर अधिकारियों के लिए दूसरे चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के हर गतिविधि में शामिल हो। सेक्टर अधिकारी मतदान तथा मतगणना के सभी कार्याें में समन्वय करते है। निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी प्रपत्रों का अध्ययन करने के साथ ही प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी के अनुरूप अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मूलभूत सुविधाएं जैसे रैम्प, जल, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी एकत्रित करें।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सेक्टर ऑफिसर को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों का बारीकी से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन, समस्याग्रस्त क्षेत्रों की पहचान, असुरक्षित मतदाता समूहों की पहचान करने तथा विभिन्न प्रपत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई। मतदान पूर्व दिवस की तैयारी में मतदान दलों को सामग्री सहित मतदान केंद्रों में सुरक्षित पहंुचाना, किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करना तथा कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करने का दायित्व सेक्टर अधिकारी का है। प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर ऑफिसर अपने पास रिजर्व मतदान सामग्री एवं मतदान कार्मिक भी रखेंगे जिससे की आवश्यकता वाले केंद्रों में पूर्ति की जा सके। मतदान की पूर्व रात्रि पर सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे तथा मतदान दिवस किसी एक मतदान केंद्र में उपस्थित होकर मोक पोल की कार्यवाही संपन्न करेंगे। यदि किसी मतदान केंद्र में मशीन खराब हो जाती है तो दूसरी ईवीएम मशीन प्रतिस्थापित करेंगे।
सेक्टर अधिकारी कंट्रोल रूम को हर दो-दो घंटे में वोटिंग परसेंटेज की जानकारी देंगे। मतदान समाप्त होने के उपरांत मशीनों की सीलिंग करायेंगे एवं आवश्यक प्रपत्रों को भरवायेंगे तथा उनके अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों के मतदान अधिकारियों को सामग्री जमा सेंटर में सुरक्षित पहंुचायेंगे। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि वे सभी घटकों यथा मतदान अधिकारी नजदीकी पुलिस थाना, कंट्रोल रूम, रिटर्निंग ऑफिसर, बीएलओ इत्यादि का मोबाईल नंबर नोट करके रख लें। सेक्टर ऑफिसर के वाहन में जीपीएस सिस्टम से उनके वाहन की निगरानी रखी जायेगी। वे इस बात की मॉनिटरिंग के लिए भी उत्तरदायी होंगे कि बीएलओ 80 से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताआंे को फार्म 12 घ बांट रहे है तथा वापस जमा कर रहे है। मतदान के एक सप्ताह पूर्व सभी सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदाय की जाएगी ताकि उनके प्रभार के सेक्टर में उचित कानून व्यवस्था बनी रह सके।
प्रशिक्षण में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा, निर्वाचक पर्यवेक्षक श्री ऋषिकेश राय सहित 138 सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। - -पत्रकारों को अब आवास ऋण पर मिलेगा अनुदान, 30 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर प्रतिमाह 5 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज अनुदान-पांच वर्षों के लिए मिलेगा ब्याज अनुदान-योजना 1 अप्रैल 2023 के बाद क्रय मकान पर होगी लागूरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘श्री ललित सुरजन संचार प्रतिनिधि आवास ऋण ब्याज अनुदान योजना’ के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। योजना अंतर्गत 30 लाख तक के आवास ऋण के लिए 5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज अनुदान 5 वर्षों तक दिया जाएगा। यह योजना एक अप्रैल 2023 के बाद से क्रय मकान पर प्रभावशील होगी। योजना से संबंधित नियम एवं आवेदन का प्रारूप जनसंपर्क विभाग की वेबसाईट dprcg.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस पहल से प्रदेश के पत्रकार अब किफायती दर पर आवास का सपना पूरा कर सकेंगे।योजना का लाभ केवल आवासीय ऋण पर दिया जाएगा तथा क्रय किया जाने वाला मकान छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर होना चाहिए। ब्याज अनुदान अधिकतम 30 लाख रुपए के आवास ऋण की सीमा तक दिया जाएगा। संचार प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से अधिसूचित वित्तीय संस्थानों एवं सहकारी बैंकों से लिए गए आवास ऋण पर प्रतिमाह 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान 5 वर्षों तक दिया जाएगा।योजना का लाभ न्यूनतम 5 वर्ष से छत्तीसगढ़ में निवास कर दैनिक समाचार तथा टी.वी. न्यूज चैनल्स में पंजीकृत समाचार एजेंसियों के सम्पादकीय शाखा में कार्य कर रहे पूर्णकालिक तथा अंशकालिक संचार प्रतिनिधि तथा अधिमान्यता नियमों की अर्हतादायी शर्तों को पूरा करने वाले न्यूज पोर्टल्स के सम्पादक एवं स्वतंत्र पत्रकार ले सकेंगे।संचार प्रतिनिधि स्वयं अथवा पत्नी के साथ संयुक्त नाम से आवास ऋण लें तभी होगी पात्रता- संचार प्रतिनिधि स्वयं अथवा पत्नी के साथ संयुक्त नाम से आवास ऋण लेने पर ही इस योजना की पात्रता होगी। योजना मात्र एक आवास ऋण में ही लागू होगी। किसी संचार प्रतिनिधि द्वारा पूर्व से अपने अथवा पत्नी के स्वामित्व का मकान योजना लागू होने के बाद अवयस्क/वयस्क संतान को अंतरित कर नया आवास लेने की दशा में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।पूर्व से स्वीकृत आवास ऋण पटाकर नये आवास ऋण प्राप्त करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। संचार प्रतिनिधियों द्वारा नियमित ऋण एवं ब्याज अदायगी करने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। डिफॉल्टर होने की स्थिति में योजना के लाभ की पात्रता स्वयमेव समाप्त हो जायेगी।शपथ पत्र भी देना होगा- योजना में पात्रता के लिए स्वयं अथवा पत्नी, आश्रित पुत्र-पुत्री के नाम से कोई अन्य आवासीय भवन नहीं होना चाहिए। इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा। शपथ पत्र के साथ संचार प्रतिनिधियों द्वारा रजिस्ट्रीकृत बैंकों अथवा रजिस्ट्रीकृत वित्तीय संस्थाओं से लिए गए ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण के प्रमाणित अभिलेख जनसम्पर्क संचालनालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे।नियमित भुगतान कर बैंक का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा- संचार प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए ऋण पर मासिक किश्त का नियमित भुगतान स्वयं करना होगा, बैंकों को ऋण के मूल एवं ब्याज के नियमित भुगतान करने संबंधी बैंक का प्रमाण-पत्र जनसम्पर्क संचालनालय में प्रस्तुत करने पर प्रतिमाह 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की गणना कर संबंधित पत्रकार के बैंक खातों में राशि दी जाएगी।योजना राशि की गणना - ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति त्रैमासिक की जाएगी किसी भी दशा में अनुदान राशि का भुगतान एकजाई नहीं किया जायेगा। आवास ऋण ब्याज अनुदान की गणना इस प्रकार होगी। इसमें वित्तीय वर्ष में बैंक में देय ब्याज को पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान से गुणा किया जाएगा। प्राप्त परिणाम को बैंक ब्याज प्रतिशत दर से भाग दिया जाएगा।आवास ऋण 30 लाख रुपए से अधिक होने की दशा में ब्याज अनुदान की गणना दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में अधिकतम 30 लाख रुपए की राशि तक की ब्याज गणना की जाएगी। इसमें योजनान्तर्गत अधिकतम राशि( 30 लाख रुपए) को वित्तीय वर्ष में स्वीकृत ऋण पर देयक ब्याज राशि से गुणा किया जाएगा। प्राप्त परिणाम को स्वीकृत आवास ऋण राशि से भाग दिया जाएगा। द्वितीय चरण में ब्याज अनुदान राशि की गणना की जाएगी। इसमें प्रथम चरण में गणना पश्चात प्राप्त ब्याज राशि को पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ गुणा किया जाएगा। प्राप्त परिणाम को बैंक ब्याज प्रतिशत दर से भाग दिया जाएगा।योजना हेतु समिति करेगी अनुशंसा - प्रथम बार ब्याज अनुदान स्वीकृति के लिए संचालनालय में वरिष्ठ अधिकारियों की समिति विचार कर अनुशंसा करेगी। समिति में आयुक्त/ संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय, अपर संचालक (पत्रकार कल्याण), अपर संचालक (समाचार), उप संचालक / संयुक्त संचालक (वित्त) शामिल होंगे।योजना हेतु निर्णयात्मक शर्त/अधिकार- ब्याज अनुदान स्वीकृत करने के किसी भी प्रश्न पर तत्समय में प्रचलित अधिमान्यता नियमों में उल्लेखित संचार संस्थान एवं संचार प्रतिनिधि की अर्हतादायी शर्तों पर भी विचार किया जायेगा। ब्याज अनुदान स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार आयुक्त /संचालक, जनसम्पर्क को होगा।
- - दिनेश कुमार श्रीवास्तव होंगे समिति के अध्यक्षरायपुर, / राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा अधिनियम 2023 के तहत ’छत्तीसगढ़ मीडिया स्वतंत्रता, संरक्षण एवं संवर्धन समिति’ का गठन किया गया है। समिति गठन के संबंध में मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर - स्थित जनसंपर्क विभाग से आज जारी आदेश के तहत समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) होंगे।जारी आदेश के तहत समिति के सदस्यों में श्रीमती पुष्पा रोकड़े, संवाददाता, प्रखर समाचार, बीजापुर, श्री दिवाकर मुक्तिबोध, वरिष्ठ पत्रकार, रायपुर, श्री नथमल शर्मा, प्रधान संपादक, ईवनिंग टाईम्स, बिलासपुर तथा संचालक लोक अभियोजन द्वारा नामित संघ के संचालक स्तर का अधिकारी शामिल है। इसके अलावा आयुक्त/संचालक, जनसंपर्क द्वारा नामित अपर संचालक स्तर के अधिकारी समिति के सदस्य-सचिव होंगे।
- बिलासपुर/कार्यालय, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें द्वारा संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी के 231 विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं जारी सूची पर प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर अनंतिम सूची विभागीय वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। विस्तृत विवरण हेतु विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in एवं www.bilaspur.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
- -वनांचल के लघु वनोपज उत्पादों और स्थानीय कारीगरों की उत्कृष्ट कलाकृति की सराहना-लगभग 13 हजार हितग्राहियों को 06 करोड़ रूपए की सामग्री तथा राशि का वितरणरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी ने बस्तर संभाग के कांकेर प्रवास के दौरान वहां आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान श्रीमती गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही नवाचारी योजनाओं की विशेष रूप से सराहना की और इसे आदिवासी-वनवासियों सहित आम जनता के हित के लिए अनुकरणीय बताया। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत कुल 12 हजार 730 हितग्राहियों को 5 करोड़ 78 लाख 31 हजार रूपए की सामग्री, ऋण स्वीकृति पत्रक, चेक, अनुदान, वन अधिकार मान्यता पत्र आदि का वितरण भी किया गया।श्री बघेल और श्रीमती गांधी ने नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन परिसर में अवलोकन के दौरान एलडब्ल्यूई से प्रभावित क्षेत्र के कनेक्टिविटी क्रांति के मॉडल की बखूबी सराहना की। इसके तहत विगत 5 वर्षों में यहां दूरस्थ वनवासी अंचल में 4 हजार 599 किलोमीटर लम्बी एक हजार 460 सड़कों का निर्माण हुआ है, जो बस्तर कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर को आपस में जोड़ती है।इसी तरह अतिथियों ने बस्तर संभाग के परंपरागत कला स्टॉल का भी अवलोकन किया। यहां हथकरघा बुनाई प्रशिक्षण केंद्र में पिछले तीन वर्षों में 105 महिला समूह को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा गया है। इस बीच श्रीमती गांधी ने चरखा चलाकर सूत भी काता और माटी कला के स्टॉल में दीया में कलात्मक रंगाई भी की। उन्होंने उत्तर बस्तर की प्रसिद्ध कला बेल मेटल से तैयार उत्पादों का अवलोकन किया। यहां महिला समूह को बेल मेटल के माध्यम से स्व-रोजगार से जोड़ा गया है।स्टॉल में अवलोकन के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं ने श्रीमती गांधी का स्वागत बांस से बनी माला पहनाकर किया। कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं ने श्रीमती गांधी के साथ फोटो भी खिंचाई। श्रीमती गांधी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ऑल द बेस्ट एवं वी आर प्राउड ऑफ़ यू भी कहा। सरकार की विशेष योजना के तहत जिले में थर्ड जेंडर के 8 लोगों को आरक्षक की नौकरी भी दी गई है। श्रीमती गांधी ने थर्ड जेंडर आरक्षक रतनू, दिव्या निषाद और सूरज कुमार से चर्चा की और सरकार की इस योजना की सराहना की।श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। हब एंड स्पोक मॉडल हमर लैब का अवलोकन करते हुए यहां लैब में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। श्रीमती गांधी ने उन्होंने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की सराहना की। इस अभियान को आठ चरणों में चलाया गया, जिससे धनात्मक प्रकरणों, मृत्यु दर और एपीआई दर में बड़ी कमी आई है।इस बीच हितग्राही श्रीमती प्यारी टांडिया ने बताया कि उन्हें गौपालन से 3 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि यहां 14 गौठानों में रीपा का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 39 गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, समूह द्वारा अब तक 51 लाख रुपए के उत्पाद का विक्रय किया गया है। आय मूलक गतिविधियों से 430 लोगो को रोजगार मिला है और गोबर विक्रेताओं को अब तक 7.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।श्रीमती गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्टॉल अवलोकन के दौरान स्थानीय उत्पादों और यहां के कारीगरों की उत्कृष्ट कलाकृति को देखते हुए उसकी सराहना भी की। उन्होंने छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के नाम से वनों से संग्रहित कर आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित 133 प्रकार के हर्बल उत्पाद और 21 प्रकार के मिलेट्स उत्पादों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिथियों को हस्त निर्मित सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया गया। वनोपज प्रसंस्करण इकाई से रोजगार एवं आय में वृद्धि, मिलेट्स महतारी कैफे, कोदो कुटकी एवं रागी प्रसंस्करण, मक्का प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन कर श्रीमती गांधी ने हितग्राहियों से बातचीत की और उत्पादों की प्रशंसा की।
- -50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर मिल रही दवाईयों से 81 लाख से अधिक लाभान्वित-प्रदेशभर में 197 श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित-सस्ते दामों पर मिल रही है ब्रांडेड दवाईयां-मुख्यमंत्री की सार्थक पहल से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को महंगी दवाईयों के खर्च से मिल रही बड़ी राहतरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर सभी आयु वर्ग के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना से अब तक मरीजों को 142 करोड़ रूपए से अधिक की बचत हो चुकी है, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जेब को बड़ी राहत मिली है।राज्य के सभी नगरीय निकायों में संचालित इस योजना के अंतर्गत ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर उपलब्ध कराई जाती है। धन्वंतरी दवा दुकानों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 20 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है। योजना के तहत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों में 195 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले गये हैं। शासकीय चिकित्सकों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है। योजना से अब तक 231.94 करोड़ रूपए एम.आर.पी. की दवाईयों के विक्रय पर 142 करोड़ 28 लाख रूपए की छूट जरूरतमंद लोगों को दी गई है।गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकाय में संचालित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल की दुकानों से 81 लाख 76 हजार से अधिक नागरिकों ने सस्ती दवायें खरीदी है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और कम मूल्य पर दवा उपलब्ध होने से बचत हो रही है। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोरों में दवाओं की उपलब्धता एवं संचालन व्यवस्था की निगरानी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करते रहते है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थायें लगातार करते रहने के निर्देश दिए है।नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में 21, गरियाबंद में चार, बलौदाबाजार-भाटापारा में सात, धमतरी में सात, महासमुंद में छह, दुर्ग में 19, बालोद में आठ, बेमेतरा में आठ, राजनांदगांव में पांच, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में तीन, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ में एक, कबीरधाम में छह, बिलासपुर में 11 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में दो, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे है।इसी तरह से मुंगेली में चार, कोरबा में छह, जांजगीर-चांपा में नौ, सक्ती में छह, रायगढ़ में आठ, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पांच, जशपुर में पांच, सरगुजा में चार, बलरामपुर में पांच, सूरजपुर में छह, कोरिया में दो, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पांच, बस्तर में तीन, कोण्डागांव में तीन, नारायणपुर में एक, कांकेर में छह, दंतेवाड़ा में पांच सुकमा में तीन और बीजापुर जिले में तीन धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं।
-
-श्री रावतपुरा सरकार विवि परिसर में लोगों ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जाना-एनवायकेएस के युवा उत्सव में जुटे प्रदेश के हर विकासखंड के युवाओं ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन-चित्र प्रदर्शनी में पहुंच राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने किया हौसला आफजाईरायपुर। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल के तहत केंद्र सरकार की विगत 9 वर्ष की उपलब्धियों पर भव्य दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 05-06 अक्टूबर को किया गया। प्रदर्शनी को देखने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवायकेएस) द्वारा आयोजित युवा उत्सव के लिए आए प्रदेश के सभी प्रखंडों के युवा व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जुटे। इस संबंध में प्रदर्शनी के आयोजक सीबीसी रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 10 प्रमुख उपलब्धियों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, नल-जल योजना, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, स्टैंड अप इंडिया आदि को 56 पैनल्स के जरिए दर्शाया गया है। इसी स्थान पर विभाजन की विभीषिका को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है।उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर शुक्रवार को राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय का आगमन हुआ। सांसद ने प्रदर्शनी के लिए सीबीसी के प्रयासों की सराहना की।सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत नौ वर्षों में देश के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए गए हैं। प्रदर्शनी में सभी विषयों को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने युवा उत्सव में आए प्रदेश भर के युवाओं से प्रदर्शनी देखने व योजनाओं के बारे में जानकारी लेने की अपील की। उन्होंने विभाजन की विभीषिका संबंधी प्रदर्शनी का विशेष तौर पर उल्लेख किया। सांसद ने कहा कि युवाओं को महसूस करना चाहिए कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार योगदान दिया। हमें इसकी अहमियत को समझना होगा।श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए सीबीसी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की सहभागिता है। सभी प्रदर्शनी को देख कर प्रदेश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करेंगे।एनवायकेएस के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सीबीसी को धन्यवाद दिया।गीत-संगीत से जागरूकता प्रसारचित्र प्रदर्शनी के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के माध्यम से युवा उत्सव में आए युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं में बारे में बताया।सेल्फी लेते रहे युवाप्रदर्शनी स्थल पर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों से संबंधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी बूथ लगाया गया था। सेल्फी बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ सेल्फी लेन के लिए खासा उत्साह दिखा। - दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों को प्रशिक्षण दिए जाने बीआईटी कॉलेज के सभागार में प्रातः 11.00 बजे से जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर्स ट्रेनर्स में निर्वाचन संबंधी नियमों एवं मतदान की समस्त प्रक्रियाओं की बेहतर समझ बन सके, इस आशय से प्रशिक्षण के उपरांत टेस्ट (स्व -आंकलनो आयोजित किया गया। आंकलन में मतदान केन्द्रों में मतदान दलों की भूमिका के साथ-साथ मतदान हेतु प्रयोेग में लाये जाने वाले मशीनों, प्रपत्रों, प्रारूपों, एवं अन्य सामग्रियों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया। इस आंकलन को लेने का एक मात्र उद्देश्य यह था, कि मास्टर ट्रेन्स को निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु निपुण किया जा सके ताकि निर्वाचन कार्य सफलता पूर्वक संपादित किया जा सके। इन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को राज्य से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर श्री विनय कुमार सोनी, एस.डी. एम. व संयुक्त कलेक्टर धमधा, श्री लवकेश कुमार धु्रव, डिप्टी कलेक्टर व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, श्री एल.के.भारती, प्राध्यापक श्री अंजय कुमार तिवारी, व्याख्याता एवं अन्य द्वारा प्रशिक्षण प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित समस्त मास्टर ट्रेनर्स को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को मतदान हेतु प्रेरित करने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल द्वारा शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डॉ पुष्पा पुरूषोत्तमन, श्री तनवीर अकिल, श्री नवनीत राम, श्री शुभेन्दु सिंह, श्री कमलेश साहू, श्री घनश्याम साह, श्री विजय देवांगन, कु. हेमा सिंह भी उपरिथत थे।
- रायपुर -नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन, कांकेर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज "पुरखती कागजात" और "ताना बाना" पुस्तिका का विमोचन किया। बस्तर में क्षेत्रवार आदिवासी समुदायों के देवी-देवताओं की वाचिक परम्परा में प्रचलित मान्यताओं को लेखबद्ध कर उन्हें जारी किये गये सामुदायिक वन अधिकार के प्रपत्रों को संकलित कर “पुरखती कागजात’’ नामक (भाग एक) पुस्तिका तैयार की गई है। “पुरखती कागजात’’ (भाग-दो ) में संरक्षित खसरों का संकलन है, जिसमें भुईया के माध्यम से खसरे के कैफियत कॉलम में मातागुड़ी, देवगुड़ी के नाम व रकबा उल्लेखित कर राजस्व अभिलेख संरक्षित किया गया है।ज्ञात हो कि आदिवासी समुदायों के परम्पराओं एवं मान्यताओं पर आधारित सामाजिक ताना-बानासंभाग में निवासरत प्रमुख आदिवासी समुदायों यथा- गोंड, हल्बा, भतरा, धुरवा, मुण्डा, मुरिया, कोया समुदाय के लोगों के जीवन में प्रचलित सांस्कृतिक रीति-रिवाजों एवं विभिन्न प्रकार के जन्म-मृत्यु संस्कारों, त्यौहारों. विभिन्न परम्पराओं एवं मान्यताओं पर आधारित सामाजिक ताना-बाना नामक पुस्तिका बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित की जा रही है, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त पुस्तिका का विमोचन आज अतिथियों द्वारा किया गया।
- रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, रायपुर निवासी श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा का आज निधन हो गया। वे स्व. नर्मदा प्रसाद शर्मा (खिलोरा -भठली) वाले की पत्नी, अमिताभ शर्मा और अनुराग शर्मा की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.00 बजे महादेव घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा।
-
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए जिन अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां मिली है उनका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नए कार्य प्रारंभ नही होंगे और सभी शासकीय कार्यालयों में आम जनता से जुडे़ दैनंदिनी कार्य प्रभावित नही होंगे वे निरंतर जारी रहेंगे। पहले से जो कार्य प्रगति पर है या प्रारंभ हो चुके है वे कार्य जारी रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत जो पट्टे वितरण होना है उन्हें त्वरित गति से पूर्ण करें। डॉ भुरे ने कहा कि डेंगू-मलेरिया तथा अन्य मौसमी बिमारियों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहें आमजनों को जागरूक करें और दवाईयों तथा ईलाज की व्यवस्था बनाएं रखें। सड़कों की मरम्मत भी त्वरित गति से पूर्ण करें। साथ ही शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाएं रखें। इस बैठक पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, सभी एडीएम, एसडीएम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
श्री सुरेंद्र बैरागी नारियल के खोल से बनाते है विभिन्न उत्पाद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेेश्वर भुरे ने राजधानी वासी श्री सुरेन्द्र बैरागी को आज सम्मानित किया। श्री बैरागी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वे पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा नारियल के खोल से इको-फ्रैंडली कटोरियां, कप, साबुन दानी जैसे प्रोडक्ट बनाकर निःशुल्क वितरित की जाती है।
डॉ भुरे ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि श्री बैरागी और उनके परिवार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है अपने आप मे अनूठा है। पूरे समाज को, विशेषकर नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आज प्लास्टिक के कारण हमारे आस-पास का वातारण दूषित हो रहा है जिसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। उनकी पहल से आम जनता को प्लास्टिक का विकल्प मिलेगा और वे उसका कम उपयोग करने प्रेरित होंगे।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में रहने वाले सुरेंद्र बैरागी और उनके परिवार ने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक अनोखी पहल की है। फाफाडीह में रहने वाले सुरेंद्र बैरागी पर्यावरण संरक्षक है और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास करते हैं।
श्री बैरागी ने बताया कि मंदिरों में बड़ी मात्रा में नारियल उपयोग होता है और इसकी खोल इस्तेमाल के बाद अनुपयोगी हो जाता है। उन्हें इनसे विभिन्न प्रकार के उपयोगी चीजे बनाने का आइडिया आया और वह इस नारियल के वेस्ट खोल से बेस्ट बनाने में जुट गए। सबसे खास बात यह है कि नारियल से बनी इन चीजों को वह मुफ्त बांटते है। नारियल के बर्तन के साथ ही वह टेबल लैंप चूड़ियां जैसी कलात्मक चीजे भी बनाते है। साथ ही सुरेंद्र जी की पत्नी आशा पुराने कपड़े, चादर या फिर अनुपयोगी कपड़ों से थैला सिलने का कार्य करती हैं और सुरेंद्र अपने मित्रों और बच्चों के साथ इन थैलों को बाज़ार में बांटते हैं। श्री सुरेंद्र कहते हैं कि वह नारियल से बनी इन गुमटियों में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के दोने के जगह नारियल से बनी कटोरियों के उपयोग करने के लिए दुकानदारों को आग्रह करते है। पूर्व मे जिला प्रशासन द्वारा सोशल अकाउंट से श्री बैरागी पर आधारित पोस्ट किया गया था। जिसे काफी सराहना मिली तथा 20 लाख से अधिक लोगों द्वारा यह वीडियों देखा तथा 38 हजार लोंगो ने शेयर किया। -
दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद विजय बघेल की अनुशंसा पर भिलाई व दुर्ग में 2 निर्माण कार्याे के लिए 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर 2 बीएसएनएल चौक के पास मंच एवं शेड निर्माण हेतु 7 लाख रूपए एवं दुर्ग शहर के अधिवक्ता संघ में पुस्तकालय एवं बैठक व्यवस्था हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। -
दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 5 निर्माण कार्याे के लिए 49 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 15 लाख, विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 5 लाख एवं विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 20 लाख रूपए के निर्माण कार्य शामिल है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत वि.ख. दुर्ग के वार्ड क्र. 10 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, वार्ड क्र. 09 के निरंकारी सत्संग चौक के पास सौदर्यीकरण कार्य हेतु एवं वार्ड क्र. 16 शिवपुरी में मानस मंच के पास सार्वजनिक डोम शेड निर्माण सहित 3 कार्य हेतु 5-5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।
इसी प्रकार वि.ख. पाटन के ग्राम मोरिद, सार्वजनिक सामुदायिक भवन साहू पारा के पास शौचालय एवं किचन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपए एवं वि.ख. धमधा के वार्ड क्र. 09 में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण हेतु 20 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत विकासखण्ड दुर्ग एवं विकासखण्ड धमधा में विकास कार्य हेतु 18 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत दुर्ग के वार्ड क्र. 01 में नगर पालिका निगम जामुल तालाब के पास डोम शेड निर्माण हेतु 8 लाख 66 रूपए एवं विकासखण्ड धमधा के ग्राम बानबरद देवांगन पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 9 लाख 98 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। -
दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र साजा अंतर्गत विकासखण्ड धमधा में 6 विकास कार्य हेतु कुल 6 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटवानी के आश्रित ग्राम धुमा में जैतखाम के पास मंच में ग्रील लगाने के कार्य हेतु, ग्राम पंचायत बिरेझर बाजार चौक में मंच का फ्लोरिंग कार्य एवं ग्रील लगाने के कार्य हेतु 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत परसकोल में, ग्राम पंचायत सोनेसरार गौठान में एवं ग्राम पंचायत रहटादाह के आश्रित ग्राम मोतिमपुर में नंदी के पास सहित तीनों स्थानों में चबूतरा निर्माण हेतु 1-1 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत मडियापार गौठान में नंदी के पास मंच निर्माण हेतु 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
-
- ऑयल पाम खेती से कृषकों की आय में होगी वृद्धि
- गृह मंत्री श्री साहू जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में हुए शामिल
दुर्ग/ प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज ग्राम थनौद हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री श्री साहू ने विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कृषक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कृषक सम्मेलन का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी किसानों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अभाव में किसान शासकीय योजनाओं का लाभ नही उठा पाते। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में सभी वर्गो के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई गई है। किसानों, आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां हमने किसानों से सबसे ज्यादा दाम पर धान खरीदी कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया जाता है। राज्य सरकार ने कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाया गया। कृषि विभाग द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित है जो कि किसानों के हित में बनाया गया है। उन्होंने शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बाते कही।कृषि मंत्री श्री साहू ने किसानों को खेती के साथ ही साथ ऑयल पाम की खेती के बारे में बताया। छत्तीसगढ़ को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने व कृषकों की आय में वृद्धि हेतु ऑयल पाम खेती करने की बात कही। ऑयल पाम खेती किसी भी प्रकार की भूमि जो पूर्णतः सिंचित हो पर किया जा सकता है। यह बहुवर्षीय फसल एक बार लगा दो तो कई सालों तक चलता है और उत्पादन भी अच्छा होता है।
इस अवसर पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने हितग्राहियों को पैक हॉउस एवं सामूहिक फेसिंग हेतु चेक का वितरण किया। हितग्राहियों को जाल, फिश माऊंट, आईस बॉक्स, लाईव फिश वेंडिंग, पॉवर वीडर, मसूर मिनिकीट, हेण्ड स्प्रेयर, ब्रश कटर एवं ट्रेक्टर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री केशव बंटी हरमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री राजेन्द्र साहू, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.के.राठौर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) अंतर्गत 65 निर्माण कार्याे के लिए 1 करोड़ 10 लाख 97 हजार 74 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम करगाडीह गौरा चौक पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम करगाडीह शीतला तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए, ग्राम कातरो तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम कोकड़ी शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कोड़िया साहू पारा पास शासकीय सामुदायिक भवन में टाईल्स कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम कोलिहापुरी आबादी पारा अंबेडकर चौक पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम कुथरेल चन्द्राकर पारा शास. मद से निर्मित सांस्कृतिक भवन में सीढ़ी व आईल्स कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम कुथरेल गौरा गुड़ी चौरा के पाससार्वजनिक चबूतरा में टाईल्स व शेड निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कुथरेल पूर्व मा.शा. बालक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम मचांदुर शनिमंदिर चौक के पास सार्वजनिक शेड व चेकर टाईल्स कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम मचांदुर हनुमान चौक में सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम मतवाराी सहाडादेव के पास सीमेंटीकरण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम बिरेझर बाजार चौक् भठापारा पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम बिरेझर बस्ती पारा शासकीय मंगल भवन में मरम्मत कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम बिरेझर भाठापारा गौरा चौरा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम रिसामा संतोष घर के पास इंदिरा आवास पारा सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम रिसामा कुल 05 नग शासकीय मद से निर्मित सार्वजनिक मंचो का संधारण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम थनौद देवांगन पारा में सार्वजनिक भवन के पास पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम थनौद बाजार चौक भाठापारा पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम चिंगरी बड़े तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम चिरपोटी दुर्गा मंच के पास सार्वजनिक मंच संधारण व सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम चिरपोटी नहर स्टाप डेम के दोनो तरफ दरोगा खेत पास सीमेंटीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य 3 लाख रुपए, ग्राम निकुम पटेल पारा शास. मद से निर्मित भवन में आहाता व शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम हनोदा सार्वजनिक जयस्तंभ चौक में स्टील ग्रील घेरा कार्य हेतु 49 हजार 746 रुपए, ग्राम भानपुरी वार्ड 04 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम भानपुरी शिव मंदिर चौक में सार्वजनिक स्टील रेलिंग कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम पाउवारा कंकालीन तालाब पास सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम पुरई रमणकपुर दुर्गा मंच पास सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी भाठा में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी भाठापारा वार्ड 05 सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम डुमरडीह वार्ड 20 मंगल भवन पास शास. मद से निर्मित भवन में बाडण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम चंदखुरी वार्ड 17 सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम चंदखुरी वार्ड 19 दुर्गा मंच के पास शासकीय भवन मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 916 रुपए, ग्राम चंगोरी आवास पारा लक्ष्मी मंच के पास शासकीय भवन का छत मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम चंगोरी मानस भवन पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम जंजगिरी दुर्गा चौक आबादी पारा में सार्वजनिक स्टील रेलिंग कार्य हेतु 49 हजार 747 रुपए, ग्राम जंजगिरी साहू पारा ससार्वजनिक सामुदायिक भवन से सतनाम पारा भवन तक तार जाली घेरा कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 847 रुपए, ग्राम अंजोरा ख मंगल भवन पास आबादी पारा सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम अंजोरा ख शा.उ.मा.शाला में मंच व शेड निर्माण हेतु 1 लाख 99 हजार 911 रुपए, ग्राम आमटी साहू पारा सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम आमटी आंगनबाड़ी केंन्द्र क्र. 02 शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम नगपुरा साहू पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए एवं ग्राम रसमड़ा शीतला पारा सरस्वती मंच पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार ग्राम कातरो कुवांरी माता मंदिर के बाजू व दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम पीपरछेड़ी निषाद पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम खुरसुल नया पंचायत भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 953 रुपए, ग्राम विनायकपुर शीतला पारा सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी पंचायत भवन पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में किचन शेड व बाउण्ड्रीवाल कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम मतवारी एल.पी.टेंक बांध में हीरा साहू खेत के पास वॉल पीचिंग कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 953 रुपए, ग्राम धनोरा सार्वजनिम भवन में किचन शेड व स्टोर रूम निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 99 हजार 657 रुपए, ग्राम धनोरा साई मंदिर के पास सार्वजनिक भवन में कक्ष निर्माण 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम घुघसीडीह हनुमान चौक में सार्वजनिक ग्रील कार्य हेतु 49 हजार 842 रुपए, ग्राम घुघसीडीह बांधा तालाब घासीदास नगर दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए, ग्राम खम्हरिया भाठापारा दुर्गा मंच पास शासकीय भवन का छत मरम्मत कार्य हेतु 49 हजार 716 रुपए, ग्राम खांड़ा शासकीय मद से निर्मित महिला भवन का संधारण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम खांड़ा पी.डी.एस.भवन शासकीय मद से निर्मित सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खोपली वार्ड 09 सतनाम भवन पास सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खापली गोड़पारा में सार्वजनिक भवन में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खुरसुल गौरा चौरा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खुर्सीडीह जैतखाम के पास सीमेंटीकरण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम खुर्सीडीह बीच बस्ती कलामंच के पास सार्वजनिक मंच के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम बोरई घासीदास कलामंच सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम बोरई दशहरा मैदान रामलीला मंच पास सार्वजनिक मंच व शेड निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार 686 रुपए एवं ग्राम बोरीगारका बडे़ तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।



.jpg)
.jpeg)
.jpeg)


.jpg)


















