साजा में 6 विकास कार्यों हेतु 6 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग/कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र साजा अंतर्गत विकासखण्ड धमधा में 6 विकास कार्य हेतु कुल 6 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटवानी के आश्रित ग्राम धुमा में जैतखाम के पास मंच में ग्रील लगाने के कार्य हेतु, ग्राम पंचायत बिरेझर बाजार चौक में मंच का फ्लोरिंग कार्य एवं ग्रील लगाने के कार्य हेतु 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत परसकोल में, ग्राम पंचायत सोनेसरार गौठान में एवं ग्राम पंचायत रहटादाह के आश्रित ग्राम मोतिमपुर में नंदी के पास सहित तीनों स्थानों में चबूतरा निर्माण हेतु 1-1 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत मडियापार गौठान में नंदी के पास मंच निर्माण हेतु 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।



.jpg)










Leave A Comment