- Home
- छत्तीसगढ़
- -राजधानी के टाउन हॉल में 15 से 21 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनी-आम नागरिक-विद्यार्थी सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर सकेंगे अवलोकनरायपुर / जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउनहॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के आजादी के दीवानों की स्मृति में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का योगदान, अमर क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं और इसके क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव की झलक भी दिखेगी।छायाचित्र प्रदर्शनी युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि 15 से 21 अगस्त तक कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी आयोजित होगी, जिसका सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अवलोकन कर सकेंगे।
- -पीजी ग्राउंड, धरमपुरा, जगदलपुर में होगा आयोजनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग के युवाओं से बुधवार 16 अगस्त को भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पीजी ग्राउंड, धरमपुरा, जगदलपुर में होगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात का आयोजन हो चुका है। इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की हैं।
- रायपुर /राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रशासनिक आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी की नवीन पदस्थापना की है।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आज जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री आर.एल.ठाकुर को संयुक्त संचालक दुर्ग, संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर श्री आर.पी. आदित्य को संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता को संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्री एच.आर. सोम को संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर, सहायक संचालक महासमुन्द श्री हिमांशु भारती को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर और प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंड्राकला जिला सरगुजा सुश्री भारती वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर पदस्थ किया गया है।
-
रायपुर। रायपुर में सुबह से बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। राहत की फुहारों ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। छत्तीसगढ़ में बीते 6 दिनों से बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ा हुआ था और नमी तेजी से घटती जा रही थी। प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बस्तर और सरगुजा के कुछ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। यहां नमी 76-60 प्रतिशत तक थी। नमी घटने से उमस बढ़ रही है। माना एयरपोर्ट में 32.5, बिलासपुर में 33.8, पेण्ड्रारोड में 31.8, अंबिकापुर में 29.9, जगदलपुर में 32.1, दुर्ग में 33.9 और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस था। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक था। पिछली रात रायपुर में न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बलरामपुर, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी और आसपास के इलाकों में 3 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। बताया गया है कि मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई में चली गई है, जिसके कारण फिलहाल प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। आज को कुछ स्थानों पर हल्की -मध्यम बारिश हो सकती है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के महानदी परियोजना अंतर्गत लवन शाखा नहर के सीतापार माईनर, केसला एवं सर्रा माईनर के लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 11 करोड़ 96 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 830 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलेगी।
-
महासमुंद। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बेला पर 14 अगस्त को जिले के स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस के लिए दौड़ लगाई। आज सुबह 8ः00 बजे महासमुंद के मिनी स्टेडियम में इस दौड़ को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, श्री प्रमोद चंद्राकर, श्री खिलावन बघेल, श्री मनीष शर्मा, श्री पवन पटेल, श्री सोमेश दवे, श्रीमती शोभा सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में जिले के स्कूली बच्चे, महाविद्यालयीन छात्र व विभागीय कर्मचारी सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लिए।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आजादी की यह मशाल हमेशा जलती रहे। जिस तरह हमने लंबे संघर्ष के बाद आजादी पाई है, उस आजादी की भावना को हमारे दिलों में जिंदा रखना है। अतिथियों ने दौड़ में शामिल होने वाले सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए दौड़ में शामिल होने की अपील की। ज्ञात है कि यह स्वतंत्रता दौड़ महासमुंद की मिनी स्टेडियम से शुरू होकर बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, बाजार चौक होते हुए मिनी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री मनोज धृतलहरे सहित जिला अधिकारी भी मौजूद थे। -
गणमान्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित बहु संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी, एसडीआरएफ के जवान और नागरिकगण ने लगाई दौड़
जगदलपुर। शहर के माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से सोमवार की सुबह स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को पद्मश्री श्री धरमपाल सैनी, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने हरी झंडी दिखाकर कर प्रारंभ किया। दौड़ में गणमान्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बहु संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी,एसडीआरएफ के जवान और नागरिकगण शामिल हुए। दौड़ से पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने 76 वर्ष के स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दौड़ आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन का उद्देश्य हम सब भारतवासी स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के कुर्बानी को सम्मान, स्मरण कर श्रद्धांजलि देने और देश प्रेम की भावना को जगाने के लिए किया जाता है।
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि 76 वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वंतत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। हमनें गत वर्ष 75 वीं स्वंतत्रता की उत्साह, उमंग के साथ मनाएं जो हमको पूर्वजों ने अपने खून बहाकर हमें आजादी दिलवाए, हर साल उन वीरों की कुर्बानी और देश के प्रति बलिदान को याद रखते हुए, इस दिन की महानता व विशेषता को स्मरण करना साथ ही अगली पीढ़ी को बताना है।
इस कार्यक्रम को इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वंतत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रतीकात्मक, सांकेतिक स्वरुप में अमृत महोत्सव में स्वंतन्त्रता दौड़ के आयोजन के लिए दौड़ में भाग लेने वाले सभी को बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन किया है, सद्भावना दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधी अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के बच्चे, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर व होमगार्ड के जवान खेल संघो के खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लिया। सद्भावना दौड़ सुबह 7.30 बजे दंतेश्वरी मंदीर परिसर से संजय मार्केट, हनुमान मंदीर, हाता ग्राउंड होते हुए गोल बाजार चैक से मंदीर प्रागंण में समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता के तहत किया गया मतदान के लिए प्रेरित स्वतंत्रता दौड़ के अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अन्य करीबी लोगों को मतदान करने को प्रोत्साहित करें। -
दुर्ग / स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। एकता, भाईचारे और देशप्रेम का संदेश देते हुए अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाई गई। स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 8 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड़ से बस स्टैंड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त हुआ। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी श्री शलभ सिन्हा, ऐ.डी.एम. श्री अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
-
स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने उकेरे सुंदर चित्र
बिलासपुर/आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत तखतपुर एवं रतनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर, जीपीएस हाई स्कूल झल्फा एवं द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में रंगोली, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक प्रणाली में निर्वाचन एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें हरेक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चयन करता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है, जिससे देश को मजबूत बनाया जा सके। प्रत्येक मतदाता को अपने मतों का उपयोग कर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान इस आयोजन के माध्यम से किया गया। युवा मतदाताओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल किया जा रहा है, जिससे ये युवा पीढ़ी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सके। लोकतंत्र के निर्वाचन पर्व में हर मतदाता का वोट जरूरी और महत्वपूर्ण है। - रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक - दूसरे से लगे ग्राम बडग़ांव व कुटेसर में पुलिसिया कार्यवाही के बाद पियक्कड़ों का लगने वाला मजमा फिलहाल गायब है। बडग़ांव के एक अवैध शराब विक्रेता को शराब सहित रंगे हाथ पकडऩे व अशांति फैलाने के आरोप में बडग़ांव तथा कुटेसर के एक - एक विघ्नसंतोषी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने के बाद इन दोनों ग्रामों के शेष अवैध शराब विक्रेता व असामाजिक तत्व थाना अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं। ऊपरी तौर पर इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री थमी हुई दिखती है लेकिन बडग़ांव में अभी भी एक कोचिया द्वारा गुपचुप अपने खास ग्राहकों को शराब मुहैय्या कराने की शिकायत पर पुलिस अमला नजर गड़ाये बैठा है ।ज्ञातव्य हो कि छतौना से टेकारी सडक़ मार्ग पर पडऩे वाले इन दोनों ग्रामों में खुले आम शराब बेचने व इसकी वजह से ग्रामवासियों सहित राहगीरों को होने वाले परेशानियों की शिकायत काफी अरसे से है । कुटेसर में पंचायत व ग्राम सभा की हर बैठक में महिलाएं इसके खिलाफ आवाज बुलंद करती रही हैं व समझाईश पर आरोपी कोचिये कुछ दिनों धंधा बंद रख फिर अपने रंग में आ जाते हैं । इसी तरह बडग़ांव में लगातार शिकायत के चलते ग्राम के निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष मुरारी यादव व उसके सरपंच पत्नी के प्रतिनिधि गजानन माधव ने किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा व ग्रामीणों की मौजूदगी में लिप्त अवैध शराब विक्रेताओं के पालकों को बुला समझाईश दर समझाईश दी पर परिणाम कुछ नहीं निकला । समय-समय पर थाना अमला द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का भी कोई खास असर इन कोचियो पर नहीं दिख रहा था । इधर राहगीरों से लगातार मिल रही शिकायत पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने इन दोनों ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों से चर्चा पश्चात् बीते 7 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप इस ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इसके तुरंत पश्चात सक्रिय हुये थाना अमला ने बडग़ांव के एक आरोपी शराब कोचिया प्रेमू यादव को 30 पौव्वा शराब सहित गिरफ्तार कर अदालती आदेश पर जेल दाखिल करा दिया था ।इधर बीते 10 अगस्त को कुटेसर की महिलाओं की मांग पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव व पंच धरमदास गिलहरे के साथ ग्रामवासियों व कोटवार संतकुमार ने थाना प्रभारी श्री मालेकर को ज्ञापन सौंप कुटेसर की हालात से अवगत कराने के साथ-साथ ज्ञापन की प्रति श्री शर्मा को सौंप पूर्ववत सहयोग का आग्रह किया था । इधर सक्रिय पुलिस अमला लगातार इन ग्रामों में दबिश दे रहा है और लिप्त तत्व अमला से लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं । इस बीच ग्राम बडग़ांव में अशांति फैलाने के आरोप में बडग़ांव के राजू यादव व कुटेसर के आरोपी घनश्याम ढिर्री के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है । पुलिसिया कार्यवाही के चलते असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों में फिलहाल हडक़ंप मचा हुआ है और पियक्कड़ों की भीड़ नदारत होने से अवैध शराब बिक्री बंद होने का आभास होता है लेकिन बडग़ांव के ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पूर्व में अवैध शराब विक्रेता को शराब बेचने में सहयोग करने वाला एक युवक अपने खास ग्राहकों को गुपचुप शराब मुहैय्या करा रहा है ।
- -पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव और कलेक्टर भी हुए शामिलबिलासपुर /देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने दौड़ लगाई। जनप्रतिनिधि, अधिकारीग, खिलाड़ी, एनएसएस के युवा, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थी एवं नागरिकगण सहित सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। कलेक्टर श्री झा ने भी दौड़ लगाते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में समाप्त हुई।इस मौके पर देवकीनंदन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज आप सभी बच्चों को आजादी के इस इतिहास को जानना आवश्यक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाए, तो वहीं शहीद भगत सिंह ने अपनी शहादत से युवाओं को प्रेरित किया। हमारे देश में विभिन्न जाति, सम्प्रदाय एवं संस्कृति के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं। आशा है कि आप सभी युवा देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।कलेक्टर श्री झा ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग, समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाई है। इसी प्रकार जब राष्ट्र निर्माण की बात हो तो सभी लोग आपसी मतभेदों को भूलाकर आगे आएं और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ही सर्वाेपरि है। युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझे और आपसी भेदभाव और वैमन्स्यता की भावना को भूलकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने संभाला मोर्चाटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के शिवालय परिसर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने सफाई अभियान का मोर्चा संभाला। अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए महामंत्री के साथ रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा भी मौजूद थीं। सुबह छह से नौ बजे तक चले इस अभियान में पचास से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इसी महीने की 27 तारीख को यहां वृहद रूप से पुनः स्वच्छता अभियान छेड़ा जाएगा, ताकि पूरा परिसर झाड़-झंकार से मुक्त हो जाए।कॉलोनी में सबसे बड़ा शिवमंदिर होने के कारण आए दिन इस परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। वैसे भी यह सावन का महीना है। सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों यहां कुछ ज्यादा ही शिवभक्त जुटते हैं। भक्तों को हो रहीं परेशानियों को देखते हुए महामंत्री और महापौर ने यहां स्वच्छता अभियान का पड़ाव लगाया, क्योंकि काफी दिनों से गाजर घास, खरपतवार एवं झाड़-झंकार की कटाई नहीं हुई थी। इस कटाई में दो ट्रॉलियां झाड़-झंकार निकले।सफाई अभियान में वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी, एल्डरमैन संध्या वर्मा, संगीता सिंह, शिशिर साहू, संतूदास मानिकपुरी, जोन प्रभारी अशोक सिन्हा, अमृतपाल सिंह, प्रगति नगर के बूथ अध्यक्ष जगदीश ठाकरे, स्वच्छता ही सेवा ग्रुप, एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा मंदिर समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि पूरे मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगने वाले हैं, जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।
- बालोद। राज्य शासन द्वारा वाजिब दर पर आम लोगों को स्थानीय एवं शुद्ध सामग्री प्रदान करने हेतु स्थापित की गई सी-मार्ट में आम लोगों को एक ही स्थान पर उचित दाम पर गुणवत्तायुक्त स्थानीय सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सस्ती दरों पर तिरंगा के अलावा रक्षाबंधन के लिए राखी एवं मिठाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। सी मार्ट में ग्राहकों को सस्ती दरों पर तिरंगा उपलब्ध कराकर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रियता भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सी मार्ट के नोडल अधिकारी मेंशा गोस्वामी ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चैक के समीप स्थित सी मार्ट मेें 25 रुपये से लेकर 200 रुपये तक तिरंगा उपलब्ध है। जिससे की आम लोगों को समुचित मात्रा मंे तिरंगा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार सी मार्ट बालोद के द्वारा रक्षाबंधन त्यौहार के लिए भाई-बहनों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इसके अंतर्गत सी मार्ट बालोद में बहुत ही कम दर पर अलग-अलग वैरायटी के बेहतरीन राखी ग्राहकांे को उपलब्ध कराया जाएगा। सी मार्ट में उपलब्ध राखी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सी मार्ट की राखियाँ पूरी तरह देशी अंदाज में धान और गोबर से बनी हुई है। इस तरह से स्वसहायता समूह की महिलाओं ने धान और गोबर से राखी का निर्माण कर देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा सी मार्ट बालोद द्वारा भाई-बहनों के राखी के अलावा स्वादिष्ठ मिठाई का भी प्रबंध किया है। इसके अंतर्गत सी मार्ट में ग्राहकों के लिए खास आॅफर 200 रुपये किलो में काजू कतली एवं 250 रुपये में खजूर बर्फी भी उपलब्ध है।इसके साथ-साथ बालोद जिला प्रशासन द्वारा संचालित सी मार्ट में महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित पापड़, आचार, शुद्ध बड़ी हल्दी, मिर्ची, धनिया बहुत ही सस्ते दरों पर उपलब्ध है। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामग्री, हैण्डलूम से बने उत्पाद तथा उच्च गुणवत्ता वाले जैविक खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध है। मेंशा गोस्वामी ने बताया कि सी मार्ट में बिक्री की जाने वाली सभी सामानों में 07 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छुट दी जा रही है। इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक सामान सस्ते दामों में फाइनेंश की सुविधा के साथ उपलब्ध है।
- पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) और कोरबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा, ‘ रविवार सुबह लगभग नौ बजकर नौ मिनट पर पेंड्रा शहर और आसपास के इलाकों में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोरबा और जीपीएम जिलों की सीमा पर चंदौती गांव में पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था।'' उन्होंने बताया कि यह हल्की श्रेणी का भूकंप था जिससे कोई बड़ी तबाही नहीं हुई, लेकिन इसका केंद्र मात्र पांच किलोमीटर गहराई में था, इसलिए भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित मकानों को नुकसान हो सकता है। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि जीपीएम और कोरबा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को स्थिति की निगरानी करने और यदि कोई क्षति हुई है तो उसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर महानगर अध्यक्ष का चुनाव बैस भवन सुंदर नगर रोड रायपुर में हुआ | इस चुनाव में भक्त भूषण चंद्रवंशी निर्विरोध रायपुर नगर अध्यक्ष निर्वाचित हुए । आज के चुनाव में अधिकारी अनिल नायक, रामशरण वर्मा, सरिता बघेल, ललित बघेल, बंशी वर्मा उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम मे ध्रुव कुमार वर्मा जी, जागेश्वर वर्मा, श्रीमती कमला सिरमौर, मुक्ति बैस, राजेश्वरी चन्द्रवंशी, जागेशवारी चंद्राकर, मनीषा चंद्राकर, पुष्पा वर्मा, आन्नु कश्यप, मंजू धुरंधर, पुष्पलता बिजौरा, कविता कुंदन वर्मा, सुषमा नायक, सुनीता हनुमंता, ललित बघेल, भारत लाल वर्मा, प्रशांत चंद्राकर, पुरन बैस, महेन्द्र कश्यप, आकाश चन्द्रवंशी, शम्भू वर्मा, रामशरण कश्यप, राय सागर, योगेश नायक, डॉ रेखा वर्मा, डॉ आर आर वर्मा, श्रीमती गीता कटरिया, श्रीमती भुवनेश्वरी एवं समस्त वॉर्ड प्रमुख लगभग २०० सदस्य उपस्थित थे । - -सबका विश्वास भाजपा पर :अरुण साव-धरमजीत सिंह के भाजपा में आने से हमारी शक्ति और बढ़ी:रमन सिंह-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में आना मेरा सौभाग्य कांग्रेस की अन्यायी सरकार को उखाड़ फेकेंगे: धरमजीत सिंहरायपुर। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह, रिटायर्ड आईएफएस एसएसडी बड़गैय्या, नगर पंचायत लोरमी के सभापति धर्मेंद्रगिरी गोस्वामी, नपं में विधायक प्रतिनिधि अविश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश करने वाले सदस्यों का स्वागत किया।उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा और दुर्ग जिले के ग्राम खोला निवासी पंथी नृत्य कला के लिए समर्पित कलाकार पद्मश्री राधेश्याम बारले, रिटायर्ड आईएएस जीएस मिश्रा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर, पूर्व आईएएस आरपी त्यागी समेत आदिवासी समाज प्रमुखों, अजा समाज प्रमुखों समेत हजारों समाजसेवियों, युवाओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, महिला नेत्रियों, गणमान्य जनों ने राजधानी के अलावा प्रदेश के प्राय: सभी जिलों में सामूहिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। महासम्पर्क अभियान के दौरान शुरू हुआ भाजपा प्रवेश का यह सिलसिला लगातार जारी है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ओर चहुँओर विकास के द्वार खुल रहे हैं, दूसरी ओर विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है। इसीलिए आज भाजपा के प्रति जन-विश्वास बढ़ा है और समाज के सभी वर्गों के सम्मानित जन लगातार भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ताकि देश आगे बढ़े, देश का मान-सम्मान बढ़े और गाँव, गरीब और किसान तरक्की करें। श्री साव ने कहा कि विधायक श्री सिंह के भाजपा प्रवेश से भाजपा को और ताकत मिलेगी। यह निश्चित रूप से भाजपा की बढ़ती हुई ताकत, बढ़ते हुए कदम का परिचायक है और हमें नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की अन्यायी, अत्याचारी, भ्रष्टचारी और वादाखिलाफी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने में यकीनन मदद मिलेगी।भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस अवसर पर विधायक श्री सिंह सहित सभी नव भाजपा सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश का वातावरण भाजपा के अनुकूल है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में विजय के एक बड़े लक्ष्य की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार बैठी है ऐसे समय में भाजपा में प्रवेश का आज का यह कार्यक्रम इस बात का संकेत है कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त वातावरण बन गया है। विधायक श्री सिंह की राजनीतिक व प्रशासनिक कार्य कुशलता की चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि वह सही समय पर सही दल में आए हैं।भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विधायक श्री सिंह ने कहा, ‘विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा में शामिल होना मेरे लिए बेहद गौरव का पल है।‘ श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं ने न केवल छत्तीसगढ़, अपितु समूचे देश में क्रांतिकारी परिवर्तन की मिसाल पेश की है। अपनी नीति और सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछले 9 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण के दृष्टिकोण से भारतीय राजनीति का स्वर्णकाल रहा है। श्री मोदी देश के 85 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क अनाज देने का काम कर रहे हैं, विश्वभर में भारतवर्ष का परचम लहरा रहे हैं। श्री मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत ने विश्व-मंच पर अपनी धाक जमाई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके उसको उसकी हैसियत बताई, देश में आतंकवाद को खत्म करने का काम किया, धारा 370 खत्म करके जम्मू-कश्मीर को शांति का टापू बनाया, ऐसे प्रधानमंत्री श्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में भाजपा के विजय-रथ की यात्रा को भारत में कोई भी नहीं रोक सकता। कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा-भानुमती का कुनबा जोड़कर चाहे जितनी कोशिश कर ली जाए, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी को देश की सेवा करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्हीं के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का झण्डा फहराएगा और आगामी नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की प्रदेश सरकार बनेगी।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सौम्य, सरल-सहज हृदय व व्यक्तित्व का धनी बताते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने शासनकाल में गरीबों को चावल दिया, वनवासी अंचल की सेवा की, नक्सलियों पर नकेल कसी, सड़कों का जाल बिछाया, अनेक धार्मिक-सामाजिक प्रतीकों का निर्माण कराया। डॉ. सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को प्रदेश की जनता आगामी नवंबर माह में महसूस करेगी और भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके ईडी-सीडी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व वाली भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ को बीमारू प्रदेश की अपमानजनक स्थिति से उबारकर एक समग्र विकासशील प्रदेश के तौर पर देश में एक सम्मानजनक स्थान पर प्रतिष्ठित किया। प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, घपलों-घोटालों पर हताशा ज़ाहिर कर विधायक श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का पहला राज्य है, जहाँ बड़े-बड़े व्यापारी तो जेल गए ही, आईएएस और प्रशासनिक अधिकारी तक भी जेल में हैं। इसका मतलब है कि अराजकता की पराकाष्ठा इस प्रदेश में हो चुकी है। इस अराजकता को खत्म करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में वह (विधायक श्री सिंह) एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
- -एम्स में प्रत्येक माह 40 से 50 कुष्ठ रोगी पहुंच रहे उपचार के लिए- हड्डी रोग विभाग, पीएमआर और फिजियोथैरेपी दे रहे संयुक्त उपचाररायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कुष्ठ रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक गुरुवार को विशेष क्लिनिक संचालित करने का निर्णय लिया है। विशेष क्लिनिक के माध्यम से दवाओं से लेकर विकलांगता निवारण तक का सभी उपचार एम्स में निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।वर्तमान में चर्म रोग विभाग में प्रत्येक माह 40 से 50 कुष्ठ रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इन रोगियों को जांच के पश्चात् निःशुल्क एमडीटी प्रदान की जाती है। रोगी को उपचार के साथ इनके परिजनों का भी कुष्ठ रोग के लिए परीक्षण और रिएक्शन का इलाज प्रदान किया जाता है।गंभीर कुष्ठ रोगियों को उपचार के साथ विकलांगता निवारण के लिए हड्डी रोग विभाग, पीएमआर और फिजियोथैरेपी विभाग के साथ मिलकर विशेषज्ञ उपचार दिया जाता है। रोगियों को त्वरित राहत देने और छत्तीसगढ़ में मिल रहे रोगियों पर शोध और अनुसंधान के लिए डेटा एकत्रित करने के उद्देश्य से अब चर्म रोग विभाग में प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक विशेष क्लिनिक संचालित होगी। इसके लिए दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकेगा।चर्म रोग विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. नम्रता छाबड़ा शर्मा के अनुसार यदि सही समय पर कुष्ठ रोग का इलाज प्रारंभ कर दिया जाए तो इससे पूर्णतः मुक्ति संभव है। कुष्ठ रोगी ठीक होने के बाद सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं। कुष्ठ रोग के प्रमुख लक्षणों में त्वचा पर हल्के रंग के सुन्न दाग, हाथ-पैरों में ठंडा-गर्म महसूस न होना या कमजोरी आना प्रमुख हैं।राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत इन कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शारीरिक अक्षमता से बचने और अंगों को खराब होने से बचाने के लिए समय पर कुष्ठ रोग का उपचार आवश्यक है।
- -कृषि महाविद्यालय के बालक एवं बालिका छात्रावासों का लोकार्पण भी किया जाएगारायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को दोपहर 01 बजे इंदिरा गांधी बेमेतरा जिले के साजा में कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन एवं बालक तथा बालिका छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. गिरीश चंदेल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री बंशीलाल पटेल, बेमेतरा, श्री संतोष वर्मा, साजा, श्री जितेन्द्र उपाध्याय, थानखम्हरिया, श्री दिनेश वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत, साजा, श्रीमती अनुसुईया पोषण सोनकर, सदस्य जनपद पंचायत, साजा, श्रीमती दुर्गेश पारस साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत मोहगांव, साजा, श्रीमती इन्द्राणी सुखीराम सोनकर, सरपंच, ग्राम पंचायत मौहभाठा, साजा भी उपस्थित रहेंगी।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में स्थापित कृषि महाविद्यालय, साजा के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ शासन की वित्तीय सहायता से किया गया है। इस भवन के निर्माण में कुल 5 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत आई है। महाविद्यालय के बालक तथा बालिका छात्रावास भवनों का निर्माण भी छत्तीसगढ़ शासन की वित्तीय सहायता से किया गया है, जिसके निर्माण में कुल 2 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत आई है। इन छात्रावास भवनों में कुल 20-20 कमरे हैं, जिनमें प्रति छात्रावास कुल 60 विद्यार्थियों की रहने की क्षमता है। छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग द्वारा मोहगांव (साजा) जिला बेमेतरा में स्थापित कृषि महाविद्यालय में बी.एस.सी. (कृषि) 4 वर्षीय पाठ्यक्रम उपाधि की शिक्षा दी जाती है। इस महाविद्यालय मंे 60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 185 छात्र अध्ययनरत हैं। कृषि महाविद्यालय भवन के प्रांगण में स्वर्गीय श्रीमती कुमारी देवी चौबे की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका अनावरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
- - रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा ने मेल से भेजा ज्ञापनरायपुर । पूर्व सिंचाई मंत्री धनेन्द्र साहू द्वारा सिंचाई पानी की मांग को ले जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखने के बाद रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा ने भी बीते सप्ताह से बनी अवर्षा की स्थिति व इसकी वजह से सामयिक कृषि कार्य में आ रहीे दिक्कतों के मद्देनजर मंत्री श्री चौबे को मेल से ज्ञापन भेज गंगरेल से डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग की है । साथ ही आग्रह किया है कि गंगरेल के कमांड एरिया में आने वाले जिन ग्रामों को फिलहाल पानी की आवश्यकता नहीं है, उन ग्रामों में पानी पहुंचाने वाली वितरक शाखाओं व माइनरों से पानी के डिस्चार्ज को नियंत्रित कराने की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि पानी की अनावश्यक बर्बादी न हो ।ज्ञातव्य हो गंगरेल के कमांड क्षेत्र में हो रही असमान बारिश के चलते कम वर्षा वाले क्षेत्र के किसानों की मांग पर गंगरेल का पट पहले ही खोला जा चुका है , पर अब अधिक बरसात की वजह से खेती में आने वाली दिक्कतों को झेलने वाले क्षेत्रों के किसानों ने भी पानी की आवश्यकता महसूस कर गंगरेल से महानदी मुख्य नहर में पर्याप्त पानी छोडऩे की मांग शुरू कर दी है। बीते शनिवार को बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाली सिंचाई पंचायतों के पूर्व अध्यक्षों व पंचायत प्रतिनिधियों ने डिस्चार्ज को बढ़ाने की मांग करते हुये श्री शर्मा को श्री चौबे का ध्यानाकर्षण कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी ।
- -तालाब के पट्टे, कोसा धागाकरण मशीन,सिलाई मशीन सहित अन्य सामग्रियों का किया गया वितरणरायपुर / जांजगीर-चाम्पा जिले में आज आयोजित भरोसे के सम्मेलन में जहाँ जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली, वही जिले के बेरोजगार, जरूरतमंद हितग्राहियों को रोजगार, आत्मनिर्भर होने और अपने पैरों में खड़े होने का अवसर भी मिला। मुख्य अतिथि नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा और सांसद श्री मल्लिकार्जुन खड़गे तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों हितग्राहियों को अनेक योजनाओं के अंतर्गत सामग्रियां वितरित की गई। भरोसे के सम्मेलन में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों ने कहा कि यह उनके सुनहरे भविष्य का एक मजबूत भरोसा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हम गरीबों का ध्यान रखा, उसके लिए हितग्राहियों ने आभार भी जताया।सम्मेलन में ग्राम नंदेली की जय माँ चंडी दाई स्व सहायता समूह को 10 साल के लिए तालाब में मछली पालन के लिए पट्टा मिला। समूह की अध्यक्ष श्रीमती पितर बाई ने कहा कि गाँव के तालाबों का पट्टा देकर मत्स्य पालन के लिए न सिर्फ जाल, आइसबॉक्स, बीज दिया जा रहा है, मछली पालन के व्यवसाय से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए भी गरीबों और गाँव की महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। आइसबॉक्स से लाभान्वित होने वाले ग्राम कमरीद के सूर्या युवा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि तालाब का पट्टा मिलने से मछली पालन के साथ रोजगार के नए अवसर मिला। ग्राम भडेसर की संगीता बाई, रेशमा बाई ने बताया कि उन्हें अंत्यावसायी विभाग से सिलाई मशीन मिला। वे सिलाई का काम करती है। शासन द्वारा 10 हजार रुपए के अनुदान मिला है। इतनी बड़ी राशि की छूट से उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब नई मशीन से वह अपने सिलाई के व्यवसाय को और भी आगे बढ़ा पाएगी। कार्यक्रम में 219 हितग्राहियों को मशीन में अनुदान 21 लाख 90 हजार रुपये दिया गया। इसी तरह रेशम विभाग द्वारा 1940 हितग्राहियों को सिल्क समग्र योजना अंतर्गत कोसा धागाकरण के लिए 1 करोड़ 94 लाख रुपए की मशीनें दी गई। ग्राम पेंड्री की श्रीमती मां कुमारी और गोविंदा की कलाबाई पटेल बताया कि कोसा धागाकरण मशीन मिलने से अब उनका काम आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि वे पहले थाई से धागाकरण करती थीं, अब मशीन से क्वालिटी के साथ कम समय में भी आसानी से धागाकरण कर लेंगी। कार्यक्रम में श्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
- -अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देशबिलासपुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की उपस्थिति में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक मंथन सभाकक्ष में संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से खनिज चोरी पर की गई कार्रवाई एवं इस संबंध में नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी ली। कलेक्टर ने रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में खनिज विभाग को रेत चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराने के संबंध में निर्देश दिया गया, जिससे रेत चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो सके। कलेक्टर ने वन विभाग को भी वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुये ज्यादा से ज्यादा वाहन राजसात करने केे निर्देश दिये। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जब्त किये जा रहे वाहनों पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा परिवहन नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) की संयुक्त पेट्रोलिंग टीम गठित कर लगातार रेत अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर निगरानी एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने खनिज विभाग द्वारा किसी भी कार्रवाई हेतु पुलिस दल की आवश्यकता होने पर संयुक्त अभियान की बात कही। बैठक में खनिज विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग एवं पर्यावरण विभाग ने अपने-अपने विभाग द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं ग्रामीण), उप वन मण्डलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलासपुर, कोटा, बिल्हा, तखतपुर एवं मस्तूरी, उप संचालक (ख.प्रशा.) खनिज शाखा, परिवहन अअवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देशबिलासपुर, 13 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की उपस्थिति में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक मंथन सभाकक्ष में संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से खनिज चोरी पर की गई कार्रवाई एवं इस संबंध में नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी ली। कलेक्टर ने रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में खनिज विभाग को रेत चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराने के संबंध में निर्देश दिया गया, जिससे रेत चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो सके। कलेक्टर ने वन विभाग को भी वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुये ज्यादा से ज्यादा वाहन राजसात करने केे निर्देश दिये। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जब्त किये जा रहे वाहनों पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा परिवहन नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) की संयुक्त पेट्रोलिंग टीम गठित कर लगातार रेत अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर निगरानी एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने खनिज विभाग द्वारा किसी भी कार्रवाई हेतु पुलिस दल की आवश्यकता होने पर संयुक्त अभियान की बात कही। बैठक में खनिज विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग एवं पर्यावरण विभाग ने अपने-अपने विभाग द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं ग्रामीण), उप वन मण्डलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलासपुर, कोटा, बिल्हा, तखतपुर एवं मस्तूरी, उप संचालक (ख.प्रशा.) खनिज शाखा, परिवहन अ
- जांजगीर। भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में अकलतरा ब्लॉक के तिलाई गांव निवासी श्री विजय कुमार को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आज समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी गई है। अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने वाले श्री विजय की चेहरे पर आज आत्मनिर्भर होने की मुस्कान साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग की बेहतरी के लिए प्रयास हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। :
- -इस बार महिला पुलिस बल का बैगपाइपर बैण्ड दस्ता रहेगा आकर्षण का केन्द्र-कलेक्टर-एस.एस.पी. ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा-मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया ध्वजारोहण, सलामी भी लीरायपुर / राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय समारोह होगा। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस वर्ष समारोह में छत्तीसगढ़ महिला पुलिस बल का बैगपाइपर बैण्ड दस्ता आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा। इस महिला दल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज सुबह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा की मौजुदगी में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे और एस.एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने समारोह के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस दौरान हर्ष फायर भी किए गए।16 प्लाटून करेंगी आकर्षक मार्च पास्ट- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पर श्री उदित पुस्कर के नेतृत्व में 16 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगी। परेड के टू आई सी श्री गौरव सिंह होंगे। सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरूष एवं महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस, जेल पुलिस, नगर सेना की पुरूष एवं महिला प्लाटून और एन.सी.सी. की बालक एवं बालिका प्लाटून के साथ अस्वरोही दल और पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में उड़ीसा पुलिस की प्लाटून भी आमंत्रित मेहमान प्लाटून के रूप में मार्च पास्ट में शामिल रहेगी।27 पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे पदक अलंकरण्- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 27 पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से भी सम्मानित करेंगे। समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, राष्ट्रपति का पुलिस पदक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक और राज्य स्तरीय एवं पुलिस महानिदेशक पुरूस्कार दिए जाएंगे।स्कूली विद्यार्थियों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी- स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थी आजादी के वीर सपूतों को यादकर उनके बलिदान पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे। सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी देश की एकता अखण्डता पर आधारित नृत्य की प्रस्तुती देंगे। रायपुरा के पं. गिरजा शंकर मिश्रा उच्चतर मा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गढबो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर छत्तीसगढ़ की संस्कृती को प्रोत्साहित करने वाला सुवा नृत्य गीत प्रस्तुत करेंगे।
- जांजगीर।भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में जिले में दसवीं और बारहवीं की प्रवीण्य सूची में मेरिट में आने वाले बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस दौर में यह टैबलेट हमारे लिए उपयोगी साबित होगा। बारहवीं की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान हासिल करने वाली सुश्री कृति अग्रवाल , दूसरा स्थान हासिल करने वाले श्री गोविन्द आदित्य को टैबलेट दिया गया। इसी तरह दसवीं की प्रवीण्य सूची में क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले श्री रविन्द्र कुमार साहू, सुश्री सौम्या साहू, सुश्री पायल यादव को भी टैबलेट का वितरण किया गया।
- जांजगीर । आँखों में रोशनी नहीं होने और जीवन में गरीबी का अंधियारा होने से ग्राम अमनदुला के चंद्रकांत को लगता था कि उनकी जिंदगी बस ऐसे ही अंधेरो में कट जाएगी। वह अपने भविष्य को लेकर बहुत ही चिंतित रहता था। उन्होंने दृष्टिबाधित युवती दिलीप कुमारी से जब विवाह किया तो चंद्रकांत के जिंदगी में जैसे जीवन की खुशहाली की नई रोशनी जगमगा उठी। जीवनसाथी के रूप में दिलीप कुमारी तो मिली ही, शासन की ओर से समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक लाख रुपए की सहायता राशि भी उन्हें मिली। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए और अपने पैरों में खड़े होने के लिए दृष्टिबाधित दिव्यांग दम्पति ने इस राशि से कुछ व्यवसाय करने के लिए सोचा है। चंद्रकांत ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग दंपति को राशि देकर प्रोत्साहित किये जाने से हमें एक अलग आत्मबल मिलता है। उन्होंने बताया कि अभी वह ब्रेनलिपि सिखाने का काम करता है। एक लाख की राशि का वह सदुपयोग करेगा और कुछ कर्ज है उसे चुकाकर मुक्ति पायेगा। आज जांजगीर-चाम्पा जिले में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित अन्य अतिथियों ने जब दृष्टिबाधित दंपति को एक लाख की राशि का चेक सौंपा तो इनके चेहरों में मुस्कान थी।


.jpg)
























