- Home
- देश
-
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूम रहे 342 लोगों का रविवार को चालान काटा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान घर से मास्क लगाकर निकलना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं। रविवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे 342 व्यक्तियों का चालान किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों से 34,200 रूपए चालान शुल्क के रूप में वसूले गए। उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और विभिन्न बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों तथा मॉल आदि में जांच कर रही है।
-
मेदिनीनगर। पलामू जिले के चैनपुर थानान्तर्गत गुरही गांव में भूमि विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच संघर्ष में एक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंच कर शव बरामद कर लिया और हत्या के आरोपी उमेश राम की तलाश शुरू कर दी है। चैनपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी उमेश राम का अपने चचेरे भाई अजय राम के साथ भूमि के एक टुकड़े के स्वामित्व को लेकर तनाव था और इसी मामले में अजय राम (44) की उसने हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को गलती से सिर पर क्रेन का हुक लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह लगभग 11 बजे उस समय हुई जब अर्नव मेश्राम नाम का बच्चा दिघोरी नाका इलाके में एक दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान क्रेन चालक ने वाहन को घुमा दिया जिससे क्रेन का हुक उसके सिर में लग गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को सिर पर गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में हडकेश्वर थाने में क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। -
नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को इसकी घोषणा की। कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा, यह फैसला पेंशन बांटने वाले बैंको में भीड़ जमा होने और महामारी के खतरे से बचने सहित सभी संवेदनशील पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण जमा करने के वास्ते एक अक्टूबर से विशेष खिड़की की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ से बचा जा सके। सिंह ने कहा कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को शामिल करने का नवोन्मेषी फैसला लिया है।
-
नयी दिल्ली। हिमालय पर्वतमाला पर भी ग्लोबल वार्मिंग का असर पडऩे के मद्देनजर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय क्षेत्र में ग्लेशियरों की गहराई मापने की योजना बना रहा है, ताकि वहां उपलब्ध जल की मात्रा का आकलन किया जा सके। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया कि इस सिलसिले में परियोजना अगले साल गर्मियों के मौसम में शुरू होगी। मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) के निदेशक एम रविचंद्रन ने कहा कि देश के सुदूर एवं अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित अनुसंधान केंद्र 'हिमांश' भी हिमालय जलवायु का अध्ययन कर रहा है। एनसीपीओआर, इस परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। इसकी स्थापना 2016 में हुई थी।
उन्होंने कहा, पहले, चंद्रा नदी बेसिन में सात ग्लेशियरों का अध्ययन करने की योजना है। चंद्रा नदी, चिनाब नदी की एक बड़ी सहायक नदी है, जबकि चिनाब, सिंधु (नदी) की सहायक नदी है। हिमालय के ग्लेशियर वहां (हिमालय) से निकलने वाली नदियों के जल के विशाल स्रोत हैं। हिमालय से निकलने वाली नदियां सदानीरा हैं, जो भारत के उत्तरी हिस्से के मैदानी भाग में कई करोड़ लोगों के लिए एक जीवनदायिनी हैं। रविचंद्रन ने कहा, ग्लेशियरों की गहराई मापने का उद्देश्य उसके घनत्व का पता लगाना है। इससे हमें जल की उपलब्धता समझने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह भी समझने में मदद मिलेगी कि ग्लेशियर बढ़ रहे हैं या सिकुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रडार प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा जिसमें सूक्ष्म तरंग सिग्नल का इस्तेमाल होता है। यह बर्फ की मोटी परत को भेदते हुए उसके पार जा सकती है और चट्टानों तक पहुंच सकती है, जहां की तस्वीरें उपग्रह भी नहीं ले सकते हैं। बाद में, सिग्नल के चट्टानों पर परावर्तित होने के बाद गहराई समझने में मदद मिलेगी। रविचंद्रन ने कहा, अमेरिका और ब्रिटेन के पास यह प्रौद्योगिकी है। हम इस प्रौद्योगिकी की मदद ले रहे हैं। -
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सुहेली गांव में रविवार को पति-पत्नी ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिस वजह से महिला की मौत हो गई जबकि व्यक्ति का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुरकाजी के थानेदार जुतेंद्र यादव ने बताया कि शक है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है और पुलिस उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिनकी वजह से नव विवाहित जोड़े ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय हीरा का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है जबकि अमनदीप कौर (24) को मृत घोषित कर दिया गया है। यादव ने बताया कि कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों ने एक महीने पहले ही शादी की थी।
-
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार को सीआरपीएफ का एक जवान पेड़ से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कंधला थाना के एसएचओ रोजंत त्यागी ने बताया कि जवान की पहचान राजीव के रूप में हुई है, जो तीन सप्ताह के लिए अपने पैतृक गांव ईसोपुर तील छुट्टी पर आए थे। उन्हें गांव में उनके घर के पास लटका हुआ पाया गया। सैनिक पश्चिम बंगाल में तैनात थे। एसएचओ ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। मौत के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
-
पणजी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां से 15 किलोमीटर दूर मर्दोल में प्रसिद्ध महालसा नारायणी मंदिर गये और एक जोड़े को आशीर्वाद दिया, जो वहां शादी कर रहा था। पुर्तगाली शासन से गोवा की आजादी के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर कोविंद शनिवार को कई समारोह में भाग लेने के लिए गोवा आये थे। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ऐसा अक्सर नहीं होता है कि एक मंदिर में विवाह स्थल और राष्ट्रपति का कार्यक्रम उसी समय और उसी दिन में एक साथ हो। लेकिन यह तब हुआ जब राष्ट्रपति कोविंद आज गोवा के महालसा मंदिर गये। उन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और इसे और अधिक यादगार बना दिया।
- बलिया (उप्र)। बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र के डेहरी गांव की रहने वाली नेहा सिंह ने श्रीमद भगवदगीता पर आधारित मोक्ष का वृक्ष पेंटिंग तैयार कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है ।जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रविवार को बताया कि नेहा सिंह ने विश्व की सबसे बड़ी 67 वर्ग मीटर की पेंटिंग तैयार की है। उसने प्राकृतिक रंगों से यह पेंटिंग बनायी है। उन्होंने बताया कि नेहा सिंह ने श्रीमद् भगवदगीता पर मोक्ष का वृक्ष पेंटिंग तैयार की है, जिस पर उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया है।उन्होंने जानकारी दी कि नेहा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान में अध्ययनरत है । जिलाधिकारी ने रविवार को नेहा के गांव में आयोजित एक समारोह में उसे सम्मानित किया तथा उसकी बेहतरीन कलाकृतियों को देखकर उसकी हौसलाअफजाई की।नेहा ने बताया कि घर बैठकर खनिज रंगों को तैयार किया। इसके बाद पेंटिंग बनाई है। इसका आकार 62.72 स्क्वॉयर मीटर यानि 675.36 स्क्वॉयर फीट है। पेंटिंग जुलाई महीने में ही गिनीज के नियमों के अनुसार तैयार करके ऑनलाइन सारा डाक्यूमेंट्स जमा कर दिया था। मगर कोविड-19 के चलते गिनीज मुख्यालय से जवाब आने में चार महीने का समय लग गया था। करीब 8 अलग-अलग पेंटिंग को नकारने के बाद अंतिम गिनीज रिकॉर्ड के लिए भगवद्गीता पर आधारित पेंटिंग बनाई। इसमें भगवद्गीता के 18 अध्यायों को, पेड़ के 18 शाखाओं में और एक-एक शाखाओं में 1 से 18 पत्तों का चित्रण करके ऊपर कमल एवं ओम से मोक्ष प्राप्ति का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया गया है।नेहा सोलह लाख मोतियों से भारत का नक्शा और उंगलियों के निशान से हनुमान चालीसा भी लिख चुकी है । नेहा अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार समिति गुरुदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर को सम्मानित करते हुए अवश्य ही गौरवान्वित हुई होगी, क्योंकि उनकी कविताएं और अन्य साहित्य समेत पूरा रचना संसार इस पुरस्कार से बहुत बड़ा है। पश्चिम-बंगाल यात्रा के दूसरे दिन श्री शाह ने शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के उप-कुलपति से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की।उन्होंने शांति निकेतन आश्रम का दौरा करते हुए कहा कि यह महान कवि देश के दो महान नेताओं महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रेरणा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव द्वारा स्थापित इस महान संस्थान की यात्रा कर वह सौभाग्यशाली हुए हैं।श्री शाह ने पश्चिम-बंगाल के बीरभूम जि़ले में विश्व भारती विश्वविद्यालय के परिसर में रबिन्द्र भवन में रविवार को गुरूदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की। श्री शाह उपासना गृह और संगीत भवन भी गए। संगीत भवन में छात्रों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में रबिन्द्र संगीत पेश किया। शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के परिसर में बांग्लादेश भवन का दौरा करते हुए श्री शाह ने कहा कि गुरूदेव रबिन्द्र नाथ दुनिया में एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने दो देशों भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान की रचना की है। उन्होंने कहा कि गुरूदेव रबिन्द्र नाथ टैगोर अभी भी प्रासंगिक बने हुए हैं।बाद में श्री शाह ने रतनपल्ली में बासुदेव बाउल के घर पर भोजन किया। उन्होंने शिव मंदिर में दूध से अभिषेक भी किया और चापन पूजा की। उन्होंने बाउल गीत भी सुना। श्री शाह ने डाक बंगला मैदान में हनुमान मंदिर में पूर्जा अर्चना की और रोड शो में हिस्सा लिया।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि यदि पश्चिम-बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो अगले पांच साल के भीतर सोनार बंगाल बनाया जाएगा। श्री शाह ने बोलपुर में आज रोड शो में हिस्?सा लेते हुए कहा कि उन्होंने इससे पहले कई रोड शो में हिस्?सा लिया है, लेकिन ऐसा रोड शो पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने लोगों की जबरदस्त भागीदारी के लिए उनका आभार प्रकट किया।केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि इस रोड शो से यह परिलक्षित होता है कि राज्य की जनता ने तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हटाने का फैसला कर लिया है। बीरभूम जि़ले में यह रोड शो हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड़ से आरंभ हुआ और बोलपुर चौक पर खत्म हुआ।
-
डेहरी ऑन सोन। बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन से कुचल कर 35 वर्षीय एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इंद्रपुरी थाना के एसएचओ सरफराज हुसैन ने बताया कि यह घटना आज सुबह इंद्रपुरी थाना अंतर्गत भटौली गांव में हुई जब दौलत खातून नामक महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ सड़क पार कर रही थी। घटना के तुरंत बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में अवैध रेत ले जाने वाले ट्रक, ट्रैक्टर बड़ी तेज गति से गुजरते हैं, जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मृतक के परिवार को सहायता के तौर पर 10 हजार रुपये दिए और प्रशासन के अधिकारियों से क्षेत्र में अवैध रेत खनन रोकने को कहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन नियमावली के प्रावधानों के तहत अनुग्रह राशि के रूप में चार-चार लाख रुपये का भुगतान करने का आश्वासन देने के बाद नाकाबंदी हटा ली गई। -
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में शनिवार की सुबह रेल की पटरी पार करने के प्रयास में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दस वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 55 वर्षीय एक महिला, उसकी 35 वर्षीय बेटी और 31 वर्षीय बेटा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायल लड़की भी मृतकों की एक रिश्तेदार है। मृतका (55) के पति ने संवाददाताओं को बताया, चारों लोग सुबह साढ़े सात बजे टहलने निकले थे लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। चारों ने मुझे दो हजार रुपये दिए थे। बाद में मुझे इस भयानक हादसे के बारे में पता चला। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना और सामूहिक रूप से आत्महत्या समेत सभी कोण से जांच की जा रही है।
-
सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद थाना के अन्तर्गत ग्राम भायला से 15 दिसंबर को लापता हुए 13 वर्षीय लड़के का शव एक खेत से बरामद हुआ है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि भायला निवासी प्रमोद कुमार का 13 वर्षीय पुत्र कार्तिक 15 दिसंबर को घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि परिजनो ने रातभर उसकी तलाश की और पता नहीं चलने पर 16 दिसंबर को पुलिस को इसकी सूचना की। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कार्तिक के घर के पास स्थित एक खेत पर किसान सिंचाई करने गया तो उसने वहां शव देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की शिनाख्त प्रमोद के पुत्र कार्तिक के रूप में की। शर्मा ने बताया कि लड़के का शव अर्धनग्न हालत में मिला है और पहचान मिटाने के लिये उसे बुरी तरह से कुचला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
-
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी की छत शनिवार को ढह गई जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ख्याला के विष्णु गार्डन इलाके में स्थित फैक्टरी में मोटर वाइंडिंग का काम होता था।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी पूर्वाह्न लगभग 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाडिय़ों को मौके पर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सुबोध कुमार ने कहा कि घटना के समय तीन महिलाओं समेत छह मजदूर फैक्टरी में मौजूद थे। कुमार ने कहा कि अधिकारियों के एक दल ने उन्हें बाहर निकाला और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल तथा गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाने पर, छह में से चार मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दो का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान साइना (36), गुड्डी (45), ट्विंकल (25) और रमेश (35) के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटेल नगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को मामले से अवगत करा दिया गया है।
-
बदायूं। यूपी में बदायूं जिले के कोतवाली बिसौली इलाके में अपने ही रिश्तेदारों पर अपने ही बुजर्ग की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है।
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के आरोपी भाई और आरोपी भतीजे उसके द्वारा खेत मे सिंचाई के लिए बनवाये जा रहे ट्यूबेल का काम रोकना चाहते थे। इसको लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अपनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बिसौली कोतवाली इलाके के गांव सिद्धपुर में ऋषिपाल (68) शुक्रवार रात खेत मे सिंचाई के लिए ट्यूबेल बनवा रहा था, जिसका सामान ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था, इसी बात पर उसके आरोपी भतीजे और आरोपी भाई उससे मेड़ टूट जाने की बात कहते हुए झगडऩे लगे। उन्होंने बताया कि लोगों ने पहले तो मामला शांत करा दिया लेकिन बाद में खेत पर पहुंचे बजुर्ग के आरोपी भतीजे और आरोपी भाई ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि शुक्रवार रात को लाठी-डंडों से उसके आरोपी भतीजे और आरोपी भाइयों ने पीटा। इनके बीच ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने की वजह से ऋषिपाल की मृत्यु हो गई, इस संबंध में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। -
भांगर। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक बाजार में शनिवार तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भांगर के घटकपुकुर बाजार में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। यह आग सबसे पहले केरोसिन की दुकान में लग गई। यहां केरोसिन तेल से भरे ड्रमों में विस्फोट होना शुरू हो गया और उससे उठती लपटें पड़ोस के भोजनालय तक पहुंची और उसमें भी आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि 50वें साल में रहे भोजनालय का मालिक और दो किशोर दुकान से कुछ कीमती सामान को बाहर निकालने और आग बुझाने के लिए अंदर गए लेकिन वे बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल के तीन वाहनों को आग पर काबू पाने में पांच घंटे का समय लगा। इस घटना में लाखों रुपये के सामान जल कर खाक हो गए।
-
फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले के टीटू कालोनी स्थित झुगिगयों में लगी आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार टीटू कालोनी में बनी झुगिगयों में शनिवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कई झुगिगयां इनकी चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि आग की वजह से इन झुगिगयों में रहने वाले पांच वर्षीय किट्टू व तीन वर्षीय बिट्टू झुलस गए, परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ने गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, परंतु इसकी जांच की जा रही है। -
गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान पहुंचे
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कथित रूप से थाने में ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाने में मौजूद पुलिस के जवान जब तक उनके पास पहुंचे, वे दम तोड़ चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह सासाराम के रहने वाले थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस अभी घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
-
बीकानेर। बीकानेर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा कार और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में हुआ। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनों युवक गाजियाबाद के अलग-अगल हिस्से में रहते थे। यह सोलर प्लांट से जुड़ी किसी डील के संबंध में बीकानेर आ रहे थे। हादसे के बाद मिनी ट्रक का आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां और वृत्ताधिकारी (सीओ) सदर पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर-जयपुर रोड पर नौरंगदेसर गांव के पास हादसा हुआ। मिनी ट्रक बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रहा था, जबकि कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। कार की स्पीड तेज थी और ढलान पर अचानक अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों दोस्त अखलाक, मनीष कोशी और देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह तीनों कार से रात को ही गाजियाबाद से बीकानेर के लिए चले थे।
पुलिस ने गाड़ी के नंबर से कार मालिक का पता लगाया और फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाया। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। - नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि कोविड वैक्सीन, सुरक्षा और प्रभाव के आधार पर विनियामक निकायों की मंजूरी के बाद ही देश में लागू की जाएगी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न पहलुओं पर कोविड-19 वैक्सीन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक श्रृंखला जारी की है। मंत्रालय ने लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पिछले किसी इतिहास पर ध्यान दिए बिना कोविड वैक्सीन देने के पूरे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेने की सलाह दी है। इससे इस बीमारी के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में मदद मिलेगी।
- नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुद्दुचेरी राज्यों को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अधिकारियों के तबादले और उनकी तैनाती के बारे में परामर्श जारी किया है। आयोग ने सलाह दी है कि चुनावों से सीधे रूप से जुड़े सरकारी अधिकारियों को उनके गृह जिलों में तैनात नहीं किया जाना चाहिए।आयोग ने कहा है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने पहले अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है और जो लम्बित है या जिनको दण्ड मिला है या जिन अधिकारियों को पूर्व में चुनाव से जुड़े किसी कार्य में लापरवाही के लिए आरोपित किया गया है, उन्हें चुनाव से संबंधित कार्यों में नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा अगले छह महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले किसी भी अधिकारी को चुनाव संबंधित किसी भी कार्य से संबद्ध नहीं होना चाहिए। आयोग ने यह भी कहा है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग की सिफारिशों पर जिन अधिकारियों की तैनाती की गई है, उन्हें इस स्थानांतरण नीति से छूट दी जा सकती है।
-
इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का नकली नोट यहां पांच लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे चार ठगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शनिवार को बताया कि सांवेर रोड के एक ढ़ाबे में जाल बिछाकर पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरुण परमार (33), शेरू खान मेवाती (35), नईम देहलवी (38) और मोहम्मद गुफरान (30) के रूप में हुई है। इनमें से पहले तीन आरोपी पड़ोसी शहर उज्जैन के रहने वाले हैं, जबकि चौथा व्यक्ति शाजापुर जिले के शुजालपुर कस्बे से ताल्लुक रखता है। उन्होंने बताया, ''अभियान के तहत हमने अपने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा। उन्होंने उसे एक मिलियन (10 लाख) अमेरिकी डॉलर का नकली नोट दिखाकर पांच लाख रुपये में इसके सौदे की पेशकश की।'' खत्री ने बताया कि पहले से तैयार एसटीएफ दल ने आरक्षक का इशारा मिलते ही मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 लाख अमेरिकी डॉलर का नकली नोट बरामद किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने शनिवार को चारों आरोपियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वे यात्री बसों में साफ-सफाई और अन्य छोटे-मोटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के तहत इस बात की भी जांच की जाएगी। - नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते शनिवार को भी अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी तरह, श्रीनगर में भी इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 12.1 डिग्री सेल्सियस पर चला गया। पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर तेज हुई और आदमपुर में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया जोकि दोनों राज्यों में सबसे कम दर्ज किया गया।उधर, राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम व चुरू में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसके मुताबिक, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, मेघालय और त्रिपुरा में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। इससे पहले आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत में अगले सप्ताह भी रात का तापमान सामान्य से कम बना रहेगा। उन्होंने 17-24 दिसंबर और 24-30 दिसंबर के पूर्वानुमान को लेकर कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है। आईएमडी की ओर से बताया गया कि बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।-
-
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी निवासी शानू ने शनिवार की शाम को अपने घर में कथित तौर पर देसी तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस व विधि विज्ञान की टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।वहीं, फेस-3 थाना क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने शनिवार शाम को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय उद्योग की क्षमता और प्रतिबद्धता दुनिया को दिखाने का यही सही समय है। उन्होंने शनिवार को उद्योग और व्यवसाय जगत का आह्वान करते हुए कहा कि वे आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएं।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसोचैम फाउंडेशन सप्ताह 2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व चौथी औद्योगिक क्रांति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी के रूप में कई चुनौतियों के साथ ही उनके आसान हल भी निकल कर आएंगे।श्री मोदी ने कहा कि अब सही ढंग से योजना बनाने और उस पर काम करने का समय है। उन्होंने कहा कि 27 साल बाद भारत अपनी स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे करेगा। ये 27 वर्ष, न केवल भारत की वैश्विक भूमिका निर्धारित करेंगे, बल्कि यह भारतीयों के सपनों और समर्पण की परीक्षा की घड़ी भी होगी।प्रधानमंत्री ने कहा, अनुसंधान और विकास में निवेश को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से अपील की कि वे विशेष रूप से कृषि, रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, निर्माण, फार्मा और परिवहन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए निवेश बढ़ाएं। उन्होंने सभी कंपनियों से अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा सभी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास कार्यों में करने को कहा। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट गवर्नेंस से लेकर मुनाफे में हिस्?सेदारी तक जैसी दुनिया की बेहतरीन नीतियों को हमें जल्द से जल्द अपनाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मुनाफा कमाने के दृष्टिकोण के पीछे समाज का व्यापक हित होना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि देश ऐसे उद्यमों और उद्यमियों के साथ है, जो युवाओं को बहुत सारे अवसर प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा नवाचार और स्टार्ट-अप क्षेत्र में अपना नाम कमा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए लगातार सुधार कर रही है और 10 से अधिक क्षेत्रों को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत लाया गया है। उन्होंने कहा कि इन उपायों के बहुत कम समय में सकारात्मक परिणाम दिखे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में भी जब जारी दुनिया में निवेश गतिविधियां प्रभावित हुई भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी पोर्टफोलियों निवेश रिकॉर्ड स्तर पर किया गया। ऐसा भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुनिया के भरोसे की वजह से संभव हुआ है।श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत को लेकर इतनी सकारात्मक सोच पहले कभी नहीं रही। उन्होंने इस सफलता को एक सौ 30 करोड़ भारतीयों के आत्मविश्वास का फल बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लिए नई जगह बना रहा है। देश में शुरू किए गए सुधारों ने भारत में क्यों कि सोच को भारत में क्यों नहीं में बदल दिया है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के शुरूआत में उन्होंने पूरे देश को राजमार्गों से जोडऩे का इरादा कर लिया था। आज देश में भौतिक और डिजिटल आधारभूत संरचना खड़ी करने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार देश के हर गांव में ब्राडबैंड संपर्क सेवा उपलब्ध कराने में लगी है ताकि गांव के हर किसान की पहुंच डिजिटल वैश्विक बाजार तक हो सके।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उद्योगपति रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी पुरस्?कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 100 वर्षों से, एसोचैम और टाटा समूह देश की अर्थव्यवस्था और करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का काम कर रहा है।एसोचैम की स्थापना 1920 में भारत के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योग मंडलों द्वारा की गई थी। चार सौ से अधिक उद्योग मंडल और व्यापार संघ इसके सदस्य हैं।