- Home
- देश
-
भदोही। कोलकाता से दिल्ली जा रही की तेज़ रफ़्तार कार ने बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह जिले के औराई थाना क्षेत्र में तहसील के पास हुआ। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि कार चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसके कारण यह टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार सरस्वती देवी (40), उनकी बेटी सुमन (15) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिसर के अन्य सदस्य क्रान्ति (16), अमित (35) और ड्राइवर अमृत (24) गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी दिल्ली के निहालपुर के रहने वाले हैं। शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बांग्लादेश भारत की पड़ोस पहले नीति में प्रमुख स्तम्भ है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध मजबूत करना हमेशा सरकार की विशेष प्राथमिकता रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक कोविड महामारी के कारण यह वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है।उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि भारत और बांग्लादेश दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और डॉक्टरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि कोविड टीके के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग है और इस संबंध में भारत, बांग्लादेश की जरूरतें पूरी करेगा।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी निरन्तर प्रगाढ़ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी सीमा के रास्ते व्यापार की बाधाएं कम की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों में सम्पर्क सुविधा बढ़ी है और इससे आपसी संबंध मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि विजय दिवस के अगले दिन दोनों देशों के बीच आज इस बैठक का विशेष महत्व है।श्री मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता विरोधी ताकतों पर जीत के रूप में विजय दिवस मनाना हमारे लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने कल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने और चार मशालें प्रज्जवलित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें शहीदों के गांव सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा।भारत-बांग्लादेश वर्चुअल शिखर बैठक में श्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बंग बंधु डिजीटल प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्लाहाटी-हल्दीबारी रेल लिंग का भी उद्घाटन किया।
- नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कहा है कि देश में न्यायिक, अभियोग और जेलों के डिजिटल डाटाबेस का कई गुना विस्तार किया गया है और अन्य डाटाबेस को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के फायदे के लिए एकीकृत किया गया है।उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली में 'अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) में अच्छी प्रथाओं और अंतर-संचालनीय आपराधिक न्याय प्रणाली (आईसीजेएस)' के दूसरे सम्मेलन के सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, ''यह ध्यान रखना संतोषजनक है कि आईसीजेएस घटकों जैसे ''ई फोरेंसिक, ई प्रोसिक्यूशन और ई प्रिजन्स'' को कई गुना विस्तारित किया गया है और सिस्टम के साथ कई और डाटाबेस को एकीकृत किया गया है।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक रामफल पवार ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन का आयोजन सीसीटीएनएस और आईसीजेएस से संबंधित अपने नवाचारों और उपलब्धियों को दिखाने के लिए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है ताकि अन्य राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश भी इन्हें दोहरा सके।
- नोएडा (उप्र)। नोएडा के एक वकील की जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीटा- दो थाना क्षेत्र के सेक्टर 36 में रहने वाले वकील फतेह मोहम्मद खान (36) की गुरुवार सुबह गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।उन्होंने बताया कि खान अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि यह हत्या जमीनी रंजिश को लेकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (सांकेतिक फोटो)--
- नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जन संपर्क कार्यक्रम के जरिए लोगों से घरेलू स्तर पर एकत्रित किए गए धन से ही किया जाएगा क्योंकि न्यास के पास विदेशों से दान लेने की जरूरी मंजूरी नहीं है।श्री राय ने कहा कि राम मंदिर वास्तव में 'राष्ट्र मंदिर' का रूप लेगा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के लिए देशभर में जन संपर्क एवं योगदान अभियान शुरू करने जा रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए राम मंदिर के प्रस्तावित नए मॉडल की तस्वीरें भी करोड़ों घरों में पहुंचेंगी। उन्होंने कहा,'' रामभक्तों से स्वैछिक दान मंजूर किया जाएगा और इसके लिए 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन उपलब्ध कराए जाएंगे।'' श्री राय ने कहा कि वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता बरतने के मकसद से न्यास ने 10 रुपये के चार करोड़ कूपन, 100 रुपये के आठ करोड़ कूपन और 1000 रुपये के 12 लाख कूपन छपवाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण के लिए विदेश से किसी प्रकार का धन नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसके लिए न्यास के पास आवश्यक मंजूरी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मंदिर से लगे भवनों के लिए कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धन इक_ा करने का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है और न ही मंदिर निर्माण पर होने वाले खर्च का आंकलन किया गया है।
- अमरावती। अपनी तरह की पहली पहल के तहत, समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एम्पीडा) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा में मत्स्य पालन करने वाले किसानों के लिए एक बहुभाषी कॉल सेंटर (हेल्पलाइन 1800-425-4648) शुरु की है। इसका उद्येश्य किसानों को इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से कुशल परामर्श की सुविधा करना है।एमपीईडीए (एम्पीडा) के अध्यक्ष के एस श्रीनिवास ने निदेशक कार्तिकेयन, आंध्र प्रदेश मत्स्यपालन आयुक्त के कन्ना बाबू, एमपीईडीए के सदस्य यू जोगी आनंद वर्मा, 'प्रान फामर्स फेडरेशन आफ इंडिया' के महासचिव वी बलसुब्रमण्यम और अन्य अंशधारकों की उपस्थिति में एक आभासी सम्मेलन के जरिये इस कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा कि यह कॉल सेंटर राज्य में मत्स्य किसानों को विशेषज्ञों को सलाह प्राप्त करने में मदद करेगा। श्रीनिवास ने कहा कि भारत ने पिछले वर्ष 7 लाख 47 हजार 111 टन झींगा मछली का उत्पादन किया था, जिसमें 68 प्रतिशत से अधिकअकेले आंध्र प्रदेश हुआ था जहां 52 हजार से अधिक झींगा पालन वाले फार्म है और जहां जल प्रसार का क्षेत्र 75 हजार हेक्टेयर में है।
- नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क की तस्वीरें लेने वाली तकनीकों का उपयोग कर करीब 100 साल पुरानी यह गुत्थी सुलझाने का दावा किया है कि मलेरिया किस तरह से मस्तिष्क को प्रभावित करता है। ओडिशा के राउरकेला में किए गए इस अध्ययन में 'द सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ कॉम्पलेक्स मलेरिया' के वैज्ञानिक भी शामिल थे।वैज्ञानिकों को मिली इस सफलता से यह खुलासा हुआ है कि इस घातक रोग का वयस्कों और बच्चों पर अलग-अलग प्रभाव कैसे पड़ता है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक प्लासमोडियम फाल्सीपैरम परजीवी से होने वाला मलेरिया गंभीर और जानलेवा होता है, जो मनुष्य को एनोफिलीज मच्छरों के काटने से होता है। उनके मुताबिक इस रोग से ग्रसित करीब 20 प्रतिशत लोगों की इलाज के बावजूद मौत हो जाती है।उन्होंने कहा कि मस्तिष्क पर मलेरिया के पडऩे वाले प्रभाव की गुत्थी पिछले 100 साल से वैज्ञानिकों को उलझाए हुई थी। यह अध्ययन क्लीनिकल इंफेक्सियस डिजिजेज जर्नल में बुधवार को प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में अत्याधुनिक एमआरआई स्कैन का उपयोग किया गया ताकि मलेरिया से ग्रसित विभिन्न आयु समूह के लोगों के मस्तिष्क पर पडऩे वाले प्रभावों के बीच अंतर की तुलना की जा सके। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन से संबद्ध एवं अध्ययन के सह प्रमुख लेखक सैम वासमर ने कहा कि बरसों तक वैज्ञानिक इस तरह के मलेरिया की पैथोलॉजी को समझने के लिए शव परीक्षण पर निर्भर रहे लेकिन यह इस रोग से जीवित बचे लोगों और इसकी मरने वालों के बीच तुलना करने में सहायक साबित नहीं हुआ। उन्होंने कहा, जीवित व्यक्ति के मस्तिष्क का अध्ययन करने के लिए न्यूरोइमेजिंग तकनीक का उपयोग कर हम वयस्कों में इस रोग से होने वाली मौत के खास कारणों का पता लगा सके हैं। सेंटर फॉर स्टडी ऑफ कॉम्पलेक्स मलेरिया के वैज्ञानिक एवं अध्ययन के सह प्रमुख लेखक संजीव मोहंती ने कहा कि अनुसंधान के नतीजों के बाद अब क्लीनिकल परीक्षण करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, यदि यह सफल रहा तो यह विश्व के सबसे घातक रोगों में शामिल इस रोग से होने वाली लोगों की मौत की संख्या में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।---
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपये की सहायता को भी मंजूरी दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 60 लाख टन चीनी निर्यात पर 6 हजार रुपये प्रति टन की दर से सब्सिडी देने का फैसला किया गया। सब्सिडी का यह पैसा गन्ना किसानों के खातों में जमा होगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इसका लाभ पांच करोड़ किसानों और पांच लाख श्रमिकों को होगा।मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने छह राज्यों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना के संशोधित लागत अनुमान को भी मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुल आर्थिक विकास और क्षेत्र के राज्यों में पारेषण और वितरण ढांचे को मजबूत करना है।मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा दिशा-निर्देशों को भी स्वीकृति दी। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है। दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के हित के लिए सरकार विश्वसनीय स्रोतों और उत्पादों की सूची घोषित करेगी।विश्वसनीय उपकरणों और उत्पादों की सूची राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक तैयार करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के सक्षम अधिकारी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय दूर संचार सुरक्षा समिति की सिफारिश के आधार पर इसका निर्णय लिया जाएगा। ऐसे स्रोतों की सूची भी तैयार की जाएगी, जिनसे किसी भी तरह के उपकरण नहीं खरीदे जा सकेंगे, लेकिन पहले से इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों के कलपुर्जों को बदलने पर यह फैसला लागू नहीं होगा।---
- नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड से ठीक होने की दर 95.21 प्रतिशत हो गई है। कल 33 हजार से अधिक संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 94 लाख 56 हजार से अधिक व्यक्ति इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 26 हजार 382 नए मामलों का पता चला।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 387 मौतों के साथ, इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 44 हजार से अधिक हो गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 32 हजार से अधिक है।---
- सुल्तानपुर (उप्र)। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर के प्रधान डाकघर चौराहे पर मंगलवार को ट्रक ने एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और चार घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार यह हादसा उस समय हुआ जब गन्दानाला रोड की ओर से एक बोलेरो गाड़ी डाकघर चौराहे की ओर आ रही थी और उसी समय बस स्टेशन की ओर से तेजी से एक ट्रक भी आ गया। बोलेरो जैसे ही चौराहे पर पहुंची, अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जिनकी पहचान जाहरा देवी (45) और प्रतिमा पाल (40) के रुप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल रामविलास पाल (55) व शिवराम पाल (50) को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सभी चांदा थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव के एक ही परिवार के हैं।
- शाहजहांपुर (उप्र)। शाहजहांपुर जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना कांठ के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को सोमवार शाम गांव में ही रहने वाले युवक आरोपी वागेस कुमार ने जबरन पकड़ लिया जिसके चंगुल से किसी तरह युवती छूटकर घर आई। उन्होंने बताया कि इसके बाद युवती के परिजन जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां पर मौजूद आरोपी विपिन, जगपाल तथा कल्लू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि इससे परेशान युवती ने रात को घर के कमरे में लगे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। (सांकेतिक फोटो)
- आगरा (उप्र)। आगरा के थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 56.98 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर गए।पुलिस को सूचना मिली तो उसने पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक, थाना सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम पांच बजे तक कर्मचारी मौजूद थे। बैंक के लेन देन का कार्य बंद हो चुका था। अचानक चार बदमाश बैंक में घुस गए, जो कि तमंचे और चाकू लिए हुए थे। बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और स्ट्रांग रूम को खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये बैग में रखने के बाद उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गये। बैंक लूट की सूचना मिलने पर एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीजी अजय आनंद ने कहा कि बैंक के अंदर बैंककर्मी थे और वे कैश का मिलान कर रहे थे। बैंक का चैनल खुला था जिसमें से चार बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों ने बदमाशों का जो हुलिया बताया है, पुलिस उसके अनुसार तलाश कर रही है। (सांकेतिक फोटो)
- पन्ना, (मप्र) । मध्यप्रदेश का एक किसान खदान से 14.98 कैरेट का एक हीरा पाकर लखपति बन गया है। नीलामी में उसका यह हीरा 60.60 लाख रूपये में बिका है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी है।अधिकारियों के अनुसार, पन्ना में जिला प्रशासन के तहत आने वाले हीरा कार्यालय में तीन से पांच दिसंबर के बीच हुई नीलामी के दौरान कुल 129.83 कैरेट के 74 हीरे बिके थे। पन्ना के हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि इस नीलामी में पांच दिसंबर को किसान लखन यादव (45) का 14.98 कैरेट का हीरा 60.60 लाख रूपये में बिका। उसे यह हीरा पिछले महीने पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर इलाके की एक खदान में खुदाई के दौरान मिला था और दो नवंबर को उसने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा किया था। उन्होंने कहा कि हीरा जमा करने के बाद उसे अग्रिम राशि के रूप में दो-तीन दिन के भीतर एक लाख रूपये दे दिए गये थे और बाकी बचे हुए रूपये 15 जनवरी के बाद दे दिए जाएंगे। बुंदेलखंड के पिछड़े इलाके में आने वाला पन्ना हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है।लखन यादव एक किसान है। हीरा बिकने से प्रफुल्लित हुए लखन यादव ने कहा, ''हीरा बिकने के बाद मैं बहुत खुश हूं। मुझे जीवन में पहली बार हीरा मिला है। यह प्रभु की कृपा है। उन्हीं का उपहार है। मैं एक छोटा सा किसान हूं। मैं दो एकड़ जमीन का मालिक हूं। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसे का उपयोग मैं अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये करुंगा और उनका जीवन उज्जवल बनाऊंगा।''पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस नीलामी के दौरान कुल 129.83 कैरेट के 74 हीरों की नीलामी 1.65 करोड़ रूपये में हुई थी। उन्होंने कहा कि इन नीलामी में कुल 269.16 कैरेट के 203 नग हीरों की नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन उनमें से 129 नग हीरे बिक नहीं सके। इन हीरों को अगले साल होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी में कोविड-19 महामारी का असर देखा गया, क्योंकि पिछले वर्षों के मुकाबले इस नीलामी में कम हीरा व्यापारी शामिल हुए।
- मुंबई। पढ़ाई के लिए कोई उम्र नहीं होती और यह बात साबित की है, मुंबई के 64 वर्षीय सेवानिवृत्त एक शख्स ने। लगभग आधे दशक बाद अपनी वरिष्ठ माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा पास करने के बाद एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हरीश दास ने हाल ही में मुंबई विश्वविद्यालय से अपनी अंतिम वर्ष की बैचलर ऑफ आट्र्स (बीए) की परीक्षा पास की। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (आईडीओएल) से अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में अपनी बैचलर ऑफ आट्र्स (बीए) परीक्षा उत्तीर्ण की पास की।अपनी कहानी बताते हुए श्री दास ने कहा ,-मैंने अपना एसएससी-इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन घर पर परिस्थितियों के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख सका। अगले 14 वर्षों तक, मैंने तब तक हर तरह के काम किए। काम के दौरान मेरी मुलाकात एक अच्छे सामरी से हुई, जिसने मुझे एक विज्ञापन फर्म के साथ क्लर्क की नौकरी पाने में मदद की। अपने काम और ईमानदारी के माध्यम से और स्नातक न होने के बावजूद मैं विज्ञापन सलाहकार के स्तर पहुंचकर आखिरकार 2015 में विज्ञापन एजेंसी की अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हो गया।सेवानिवृत्त होने के बाद श्री दास ने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया। एक और उन्होंने बताया "इन सभी वर्षों में स्नातक की डिग्री नहीं होने से मेरे आत्मसम्मान पर एक असर पड़ा क्योंकि मैं जहां भी गया, लोगों ने टिप्पणी की, 'ओह आप स्नातक नहीं हैं?" मेरे पेशेवर करिअर में भी मुझे प्रमोशन नहीं मिला क्योंकि मेरे पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं थी। मुझे परीक्षा में कुछ समय या अन्य के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरित किया गया था"।श्री दास ने 2019 में पाठ्यक्रम के लिए दाखिला लिया और कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन मोड में इस साल अक्टूबर में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। वे कहते हैं कि उन्होंने बिना किसी ट्यूटर या कोचिंग के अपनी पढ़ाई की। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया कि "मैंने केवल विश्वविद्यालय के नोट्स का उपयोग किया और अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अपने कागजात लिखते समय कई सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल किया, जो मैंने वर्षों से सीखे थे।"विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपने परिणामों की घोषणा की, जिसमें वे 42 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा, "कुछ विषय में मेरे नम्बर कम है, लेकिन मेरे लिए यह एक बड़ी उपलब्धि थी कि मैं ये सब बीते सालों में नहीं कर पाया।( प्रतीकात्मक फोटो)---
- नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। भारत के दौरे पर आए वहां के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को स्वीकर कर लिया है।
- कोलकाता। बंगाल सरकार ने कोलकाता और दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ान सेवा को फिर से शुरू किये जाने की अनुमति सोमवार को दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर दैनिक सीधी उड़ान को तत्काल प्रभाव से अनुमति दी जाती है।" हवाई अड्डा अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल कोलकाता-दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने जुलाई में ज्यादा कोविड-19 मामलों वाले छह महानगरों से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन महानगरों में नयी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई शामिल हैं। इस पाबंदी में हालांकि बाद में ढील दी गई और सरकार ने इन शहरों से सप्ताह में तीन बार उड़ानों को आने की अनुमति दे दी।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। जिला प्रशासन ने सोमवार को यहां एक कारखाने पर छापा मारा और सड़े आलू से चिप्स बनाए जाने के गोरखधंधे का खुलासा किया। अधिकारियों ने बताया कि इस कारखाने से 150 क्विंटल सड़े आलू के साथ मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रसायन जब्त किया गया है जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर चिप्स बनाने में किया जा रहा था।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अभय बेड़ेकर ने बताया कि राज्य सरकार के "मिलावट से मुक्ति" अभियान के तहत अवंतिका नगर में स्थित एक कारखाने पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया, "कारखाने में प्रवेश करते ही छापामार दल हैरान रह गया। पूरे कारखाने में सड़े आलुओं की दुर्गंध फैली थी।" बेड़ेकर के मुताबिक कारखाने में सड़े आलुओं को हाइड्रो पावडर नामक ऐसे रसायन से कथित रूप से धोकर चिप्स बनाई जा रही थी जिसके पैकेट पर "नॉन एडिबल" (अखाद्य) छपा था। एडीएम ने कहा, "अखाद्य श्रेणी के इस रसायन से आलुओं की चमक बढ़ाई जा रही थी। विशेषज्ञों के मुताबिक चिप्स बनाने में इस रसायन का इस्तेमाल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बेड़ेकर ने बताया कि मामले में उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। विस्तृत जांच जारी है।
- नई दिल्ली। आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड के और बढऩे की संभावना के बीच सोमवार को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर पारा शून्य के नीचे चला गया जबकि अन्य उत्तरी राज्यों में काफी सर्दी रही। ठंडी हवा की चपेट में आयी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जबकि रविवार को यह 11.5 डिग्री था। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस महीने में अब तक सबसे कम है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा पहले ही कोहरे से गुजर रहा है।मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान मध्य एवं पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी। विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में सोमवार को भी ठंड की स्थिति बनी रही। जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी में ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा शून्य से नौ डिग्री नीचे चला गया। जम्मू में सोमवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 9.8 डिग्री कम है। कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से नीचे 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकरनाग में रात का तापमान शून्य से नीचे 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे 1.4 डिग्री तक लुढक गया। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के केलांग, कल्पा और मनाली में तापमान शून्य से नीचे रहा। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा और कुल्लू के मनानी में पारा क्रमश: शून्य से नीचे 3.7 और 1.7 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। उत्तर प्रदेश में मौसम हिस्सा शुष्क रहा तथा कुछ स्थानों पर दिन ठंडा रहा एवं कोहरा छाया रहा।
- जयपुर। राजस्थान सहित उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पडऩे लगा है और रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 02988, अजमेर-सियालदाह दैनिक को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर दैनिक को 17 दिसंबर से एक जनवरी तक रद्द किया जा रहा है।इसी तरह गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर व अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 5909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर व गाड़ी संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ को 19 दिसंबर से तीन जनवरी तक रद्द किया जाएगा। जो ट्रेनें आंशिक रद्द की गयी हैं उनमें गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन शामिल हैं।--
- पुणे। अपने अनोखे रूप और अच्छी गुणवत्ता वाले मांस के लिए प्रसिद्ध मेडगयाल नस्ल की एक भेड़ को महाराष्ट्र के सांगली जिले में 70 लाख रुपये में खरीदने की पेशकश हुई, लेकिन भेड़ के मालिक ने इसे बेचने से इंकार कर दिया और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये रख दी।मेडगयाल नस्ल की भेड़ सांगली के जाट तहसील में पाई जाती हैं तथा अन्य नस्लों के मुकाबले इनका आकार बड़ा होता है। बेहद खूबियों वाली इस नस्ल की मांग भेड़ प्रजनको (ब्रीडर) में ज्यादा है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य का पशुपालन विभाग भी लगातार मेडगयाल नस्ल की संख्या इसके मूल स्थान से इतर भी बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है। इस नस्ल का नाम जाट तहसील के मेडगयाल गांव पर रखा गया है। सांगली के अतपडी तहसील के भेड़पालक बाबू मेटकरी के पास 200 भेड़ें हैं और जब एक मेले में भेड़ को 70 लाख रुपये में खरीदने की पेशकश एक खरीदार ने की तो वह अचंभित हो गए , लेकिन ऊंचे दाम के बावजूद उन्होंने इसे नहीं बेचा। मेटकरी ने कहा, इस भेड़ का असली नाम सरजा है। लोग इसकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने लगे इसलिए इसका नाम मोदी पड़ गया। लोगों का कहना है कि जिस तरह से मोदी सभी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनें, उसी तरह से सरजा को जिस भी मेले या बाजार में ले जाया गया, वहां इसका जलवा रहा। मेटकरी ने कहा कि सरजा उनके और उनके परिवार के लिए शुभ है इसलिए वह इसे बेचना नहीं चाहते हैं।उन्होंने कहा, मैंने 70 लाख रुपये की पेशकश करने वाले खरीदार को इसे बेचने से इनकार कर दिया, लेकिन जब वह जोर देने लगा तो मैंने इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई क्योंकि मैं जानता हूं कि भेड़ के लिए कोई इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया, हम दो-तीन पीढिय़ों से पशुपालन के कारोबार में हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से हमें सरजा की वजह से फायदा हुआ। इस भेड़ के बच्चे पांच लाख से 10 लाख रुपये के बीच बिकते हैं। महाराष्ट्र भेड़ एवं बकरी विकास निगम के सहायक निदेशक डॉ सचिन टेकाडे ने बताया कि विशेष गुणों और सूखाग्रस्त जलवायु में संतुलन बिठाने की वजह से पशुपालन विभाग ने इस नस्ल की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है। पिछले कई वर्षों से मेडगयाल नस्ल पर शोध कर रहे टेकाडे ने कहा कि 2003 में एक सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि सांगली जिले में शुद्ध मेडगयाल नस्ल की 5,319 ही भेड़ हैं। उन्होंने बताया कि प्रयासों के बाद अब सांगली जिले में भेड़ों की संख्या 1.50 लाख से ज्यादा है, जिसमें प्रधान रूप से मेडगयाल नस्ल की भेड़ हैं।
- कांचीपुरम (तमिलनाडु)। एक मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान ग्रामीणों को 'प्राचीन सोना' मिला जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया और सरकारी खजाने में जमा करा दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।मिली जानकारी के अनुसार उतीरामेरूर में ग्रामीण खुद ही भगवान शिव के मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे हुए थे, जिस दौरान करीब आधे किलोग्राम वजन का 'सोने का सामान' गर्भगृह की ओर जाने वाली सीढिय़ों के नीचे मिला। सूचना मिलने पर अधिकारी मंदिर में पहुंचे और वे चाहते थे कि सोना सरकार को सौंप दिया जाए।अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग इसे नहीं देना चाहते थे क्योंकि वे जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद सोने को उसी स्थान पर लगाना चाहते थे, लेकिन अधिकारी इसे लेने पर अड़े हुए थे। वार्ता विफल होने के बाद अधिकारियों ने पर्याप्त संख्या में गांव में पुलिस बल को तैनात किया और लोगों के विरोध के बीच उन्होंने इसे जब्त कर लिया, एक बॉक्स में इसे पैक किया और फिर सील करके ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर कई सदी पुराना है और समझा जाता है कि चोल काल का है।एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ''मंदिर की सीढिय़ों के नीचे सोना लगाना शुभ माना जाता है और बहुत पहले से यह परंपरा चली आ रही है।'' उन्होंने कहा कि चूंकि सोना मंदिर का है इसलिए अधिकारियों को इसे जब्त करने का अधिकार नहीं है और पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों को इस महंगी धातु को ले जाने से रोका गया। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने प्राप्त वस्तु का सत्यापन किया है (कि क्या यह सोना और सदियों पुराना है) तो राजस्व संभागीय अधिकारी विद्या ने कहा कि 'यह सोने जैसा दिख रहा है।' वजन तथा सोने के सिक्का या आभूषण के रूप में होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने से कहा कि लोगों के विरोध के कारण इसका पूर्ण आकलन नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा, ''सोने को खजाने में जमा करा दिया गया है।''पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोना का वजन ''सूचना के मुताबिक करीब 565 ग्राम है'' और राजस्व अधिकारी निर्णय करेंगे कि सोना मंदिर को वापस करना है अथवा नहीं। उतीरामेरूर यहां से करीब 40 किलोमीटर और चेन्नई से 90 किलोमीटर दूर मंदिरों का शहर है।---
- नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो गये हैं। श्री नड्डा ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई गई जो कोविड सकारात्मक आई।श्री नड्डा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और वे डॉक्टरों की सलाह पर अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं और सभी मानकों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आये सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने और कोविड जांच कराने की सलाह दी है।
-
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से 2021 के हरिद्वार कुंभ मेला में एक विशेष कोविड अधिकारी तैनात करने को कहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, रावत ने कुंभ मेला के अधिकारियों और गढ़वाल आयुक्त को क्रमश: दो करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये तक के कामों को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ से जुड़े कार्यों को मंजूरी देने के लिए गढ़वाल के आयुक्त की मदद के वास्ते अनुभवी इंजीनियरों और वरिष्ठ वित्तीय अधिकारियों की एक समिति बनाई जाये। रावत ने कहा कि मेले के समापन के बाद विवादों से बचने के लिए कार्यों और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिए कहा गया है। शहरी विकास सचिव, शैलेश बगोली ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में 473 करोड़ रुपये के 124 निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। हरिद्वार में कुंभ मेला जनवरी 2021 में शुरू होगा।
-
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि हाजीपुर अंडरपास के पास किशन सिंह (25) अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज गति से जा रहे एक कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में किशन सिंह को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तोमर ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दक्षिण दिल्ली, नयी दिल्ली, लोधी रोड, मध्य दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली, द्वारका, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नरेला, उत्तर दिल्ली, और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है। अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा में आद्र्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है।