- Home
- देश
- जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में एक युवक एवं युवती के शव खेत में पेड़ पर लटकते पाए गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।पुलिस ने बताया कि एक खेत में विक्रम बांगडा (20) और लाली उर्फ यास्मिन (18) के शव एक पेड़ पर लटके पाये गये। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। (प्रतिकात्मक फोटो)----
- नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रभुत्व, जनसंघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पुराने इतिहास को समेटे और भगवा पार्टी के संस्थापकों अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की जोड़ी पर केंद्रित एक पुस्तक जल्द ही बाजार में आ रही है।इस पुस्तक का नाम जुगलबंदी-द् बीजेपी बिफोर मोदी है। इसके लेखक हैं राजनीति विज्ञानी विनय सीतापति। आगामी 23 नवंबर को जारी होने वाली इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन के वाइकिंग ने किया है।सीतापति बताते हैं, भारतीय राजनीति में मोदी और भाजपा का प्रभुत्व देखने से लगता है कि यह अचानक से हुआ है लेकिन वास्तव में यह सौ वर्षों की कहानी है। जुगलबंदी के जरिए पाठक उस कहानी तक पहुंच सकता है। यह अपने पाठकों को आरएसएस, जन संघ और भाजपा के जरिए, वाजपेयी व आडवाणी के अद्भुत संबंधों के साथ मोदी और अमित शाह जैसे व्यक्तित्वों के जरिए वह कहानी बताएगा। यदि कोई पाठक नये भारत का इतिहास किसी एक किताब से जानना चाहता है तो उसके लिए यह किताब है।प्रकाशकों के मुताबिक 1920 में हिन्दू राष्ट्रवाद की उत्पत्ति से लेकर 1998 से 2004 के बीच भाजपा सरकार के गठन तक सीतापति की किताब भारतीय राजनीति में मोदी के वर्तमान प्रभुत्व के पीछे की कहानी बताती है। सीतापति ने इससे पहले हाफ लायन किताब लिखी थी जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की जीवनी पर आधारित थी। सीतापति फिलहाल अशोक विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं।
- बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को बाइक सवार भाई-बहन की अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार बुधवार को थाना स्योहारा के रामगंगा पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार आसिफ (27) और उसकी बहन फिरदौस (18) की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आसिफ और फिरदौस थाना अफजलगढ़ के गांव जैनुद्दीन के निवासी थे। पुलिस के अनुसार पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मताबसैया थानांतर्गत जिगनी गांव में बुधवार सुबह एक घर में पटाखे बनाने के लिये रखी बारूद में विस्फोट होने से एक मकान ढह गया जिसमें एक दंपती और उनके एक साल के बेटे की मौत हो गयी। दंपती के तीन अन्य बच्चे इस घटना में घायल हो गये। पुलिस के उप मंडल अधिकारी (एसडीओपी) राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लगभग 5.30 बजे जिगनी गांव में घटी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पटाखे बनाने के लिये घर में रखे बारूद के कारण यह विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण मकान ढह गया और इसमें बंटी खान (30), उसकी पत्नी रुबी खान (27) और उनके एक साल के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। रघुवंशी ने कहा कि इस घटना में दंपती के तीन अन्य बच्चे घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पहले खान पटाखे बनाता था। हालांकि उसने लॉकडाउन के दौरान पटाखे बनाना बंद कर दिया था और मूंगफली बेचना शुरु कर दिया था। लेकिन पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला बारुद घर में ही रखा था। बुधवार सुबह उसमें धमाका हो गया और उनका घर ढह गया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। लाठर ने बुधवार को यहां कार्यभार संभाला। राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को भूपेंद्र यादव के स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्त होने के बाद लाठर को राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब उन्हें इस पद पर स्थायी नियुक्ति दी गयी है। लाठर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति दो साल या सरकार के अग्रिम आदेश (जो भी पहले हो) तक की गयी है। लाठर ने बुधवार को यहां पुलिस मुख्यालय में नये पद का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया।
- नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि यह महाराष्ट्र में "प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है" और इससे "आपातकाल के दिनों" की याद आती है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोस्वामी को 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले की हम निंदा करते हैं। प्रेस के साथ पेश आने का यह तरीका नहीं है। इससे आपातकाल के दिनों की याद आती है जब प्रेस के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता था।"अलीबाग पुलिस के एक दल ने मुंबई स्थित गोस्वामी के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया।---
- मुम्बई। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया। गोस्वामी को पुलिस वैन में बैठाते हुए देखा गया। इस दौरान गोस्वामी ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके साथ बदसलूकी की। अधिकारी ने बताया कि 2018 में एक आर्किटेक्ट और उनकी मां ने कथित तौर पर गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी द्वारा उनके बकाया का भुगतान न किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिये जाने की घोषणा की थी। देशमुख ने बताया था कि अदन्या ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान ना करने के मामले में जांच नहीं की। उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी।
-
- 76 लाख 56 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमण मुक्त
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46, हजार 253 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 83 लाख के पार चले गए। वहीं 76.56 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 83 लाख 13 हजार 876 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 514 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर एक लाख 23 हजार 611 हो गई।आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 76 लाख 56, हजार 478 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम रही। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5 लाख 33 हजार 787 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.42 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन नवम्बर तक कुल 11 करोड़ 29 लाख 98 हजार 959 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 12 लाख 9 हजार 609 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया। - चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार ने हरियाणा उपक्रम और रोजगार नीति (एचईईपी) 2020 के तहत बिजली शुल्क में 20 साल की छूट देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले, छूट केवल 10 साल के लिये थी।श्री चौटाला ने मंगलवार को कहा कि इसके अलावा जो उद्योग स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे, उन्हें प्रति कर्मचारी 48 हजार रुपये की सब्सिडी सात साल के लिये दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को लाभ देने के लिये विशेष उपाय किये गये हैं। उन्हें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के बदले 100 प्रतिशत निवेश सब्सिडी दी जाएगी। उप-मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने नीति में उद्योगों को धान और अन्य फसलों के अवशेष के प्रबंधन के लिये विशेष छूट देने की भी योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि एचईईपी के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे जल्दी ही क्रियान्वित किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने नेपाल की अपनी महत्वपूर्ण तीन दिवसीय यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि उन्हें इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच ‘मित्रता के बंधन' को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जनरल नरवणे की चार से छह नवंबर तक नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के बाद तनावपूर्ण हुए द्विपक्षीय संबंधों में पुन: सामंजस्य स्थापित करना है। अधिकारियों ने कहा कि सेना प्रमुख का इस यात्रा के दौरान नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात करने के अलावा कई अन्य असैन्य एवं सैन्य नेताओं के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। जनरल नरवणे ने कहा, मैं उनके इस निमंत्रण पर नेपाल की यात्रा करने और अपने समकक्ष नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सेनाध्यक्ष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात करने के अवसर के लिए भी आभारी हैं।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को निवेशकों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये होने वाली इस बैठक में दुनिया के प्रमुख निवेशकों तथा भारत के जाने-माने उद्योगपतियों और व्यवसाय प्रमुखों को वरिष्ठ नीति निर्माताओं से जुड़ने एवं देश में वैश्विक निवेश में आगे और तेजी लाने के उपायों पर चर्चा का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार ऑनलाइन वैश्विक निवेशक गोलमेज बैठक का आयोजन वित्त मंत्रालय और राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) कर रहा है बयान में कहा गया है कि बैठक में अग्रणी वैश्विक संस्थागत निवेशकों, देश के कारोबारी दिग्गजों तथा सरकार के नीति निर्माताओं और वित्तीय बाजार नियामकों के बीच बातचीत होगी। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
- संभल। जिले के हयात नगर क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे में एक मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे के पीला खदाना मोहल्ले में शकील नामक व्यक्ति के मकान के बरामदे की छत ढह गई। उन्होंने बताया छत के मलबे में दबकर नईम जहां (36) तथा मोनिस (पांच) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सकीना (दो) ने मेरठ के अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें संभल तथा मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
- गिरिडीह (झारखंड)। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक जंगली हाथी की सूंड़ में जानवरों को फंसाने के लिए रखा गया जाल फंस जाने से उसकी मौत हो गयी।गिरिडीह के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजकुमार ने बताया कि गिरिडीह के पीरटांड़ के जंगल में हाथी की सूंड़ में एक जाल फंस गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने बताया कि सूंड़ के मुख पर यह जाल फंस जाने से हाथी ठीक से सांस ले पाने में असमर्थ हो गया जिससे घबरा कर वह गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के गुलीकेड़ी गांव के निकट भागता हुआ पहुंचा। उन्होंने बताया कि अपने सूंड़ में फंसे लोहे के जाल को स्वयं निकालने की कोशिश करते हुए घायल हाथी सांस न ले पाने, पानी न पी सकने और कुछ भी खा पी सकने में असमर्थ होकर गांव से लगभग चार सौ मीटर दूर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी। राजकुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने हाथी को गांव के नजदीक मृत देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मृत हाथी के शव का अंत्य परीक्षण किया और उसे दफना दिया गया।--
- जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर राजस्थान में राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य विधानसभा ने इसके लिए एक संशोधन विधेयक सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।सदन ने राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 को ध्वनिमत से पारित किया। विधेयक की धारा चार में संशोधन कर नया प्रावधान जोड़ा गया है। इसके तहत राज्य में लोकस्थान, लोक परिवहन, निजी परिवहन, कार्यस्थल या किसी सामाजिक, राजनीतिक, आम समारोह या लोगों में ऐसे व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिसने अपना मुंह और नाक फेसमास्क या किसी फेसकवर से समुचित रूप से ढंका हुआ नहीं हो। इससे पहले सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को आम जनता के सहयोग से ही जीता जा सकता है।इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला राजस्थान देशभर में पहला राज्य होगा क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा।
- नई दिल्ली। भाजपा के सोमवार को राज्यसभा की नौ सीटें जीतने के साथ ही संसद के ऊपरी सदन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों की संख्या 100 के पार चली गई। दूसरी तरफ, लंबे समय तक राज्यसभा में दबदबा रखने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 38 तक पहुंच गई। यह सदन में कांग्रेस का अब तक का न्यूनतम आंकड़ा है।उत्तर प्रदेश में 10 और उत्तराखंड में एक सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के खाते में नौ सीटें गईं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी समेत उसके नौ उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से निर्विरोध चुने गए। इन नौ सीटों के साथ ही ऊपरी सदन में भाजपा की संख्या 92 हो गई। उत्तर प्रदेश में उसे कुल छह सदस्यों का फायदा हुआ है क्योंकि उसके तीन लोग फिर से निर्वाचित हुए हैं। बिहार में भाजपा की सहयोगी जद (यू) के राज्यसभा में पांच सदस्य हैं। इसके साथ ही राजग में शामिल आरपीआई-आठवले, असम गण परिषद, मिजो नेशनल फ्रंट, नेशनल पीपुल्स पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सदन में एक-एक सदस्य हैं। इस तरह से राज्यसभा में अब राजग के कुल सदस्यों की संख्या 104 हो गई है। वर्तमान समय में सदन में कुल सदस्यों की संख्या 242 है। जरूरत पडऩे पर भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन राजग अन्नाद्रमुक के नौ, बीजू जनता दल के नौ, तेलंगाना राष्ट्र समिति के सात और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के छह सदस्यों का समर्थन हासिल कर सकता है। ये पार्टियां अतीत में कई मौकों पर राजग के साथ खड़ी नजर आई हैं। राज्यसभा के ताजा चुनाव में कांग्रेस को दो, समाजवादी पार्टी को तीन और बसपा को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा है।
- नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि त्योहारों के दौरान और रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी ताकि प्रत्येक यात्री को कन्फर्म टिकट मिल सके।संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड के कारण केवल आरक्षित रेलगाडियां ही चलाई जा रही हैं। श्री यादव ने लोगों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित यात्रा के लिए केवल टिकट कन्फर्म होने पर ही रेलवे स्टेशन आएं। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची पर लगातार नजऱ रखी जा रही है तथा आवश्यक होने पर और रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी। श्री यादव ने बताया कि बीस अक्तूबर से तीस नवम्बर तक चार सौ 36 विशेष त्योहार रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं।श्री यादव ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को जोडऩे वाली दभोई - चंदोद - केवडिय़ा रेलवे परियोजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इसे इस वर्ष दिसम्बर में शुरू कर दिया जाएगा। मुम्?बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के बारे में श्री यादव ने बताया कि वापी और वड़ोदरा के बीच दो सौ 37 किलोमीटर रेलमार्ग के निर्माण और डिजाइन के लिए अनुबंध दे दिया गया है। इस पर 24 हजार नौ सौ 85 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गैर- टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी परीक्षा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे अगले महीने की 15 तारीख से यह परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस के 26 वर्षीय उपनिरीक्षक ने अपनी सरकारी पिस्तौल से आज कथित रूप से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ऋतुराज के तौर पर हुई है। वह पश्चिम विहार (पश्चिम) थाने में तैनात थे, जो दिल्ली पुलिस के बाहरी जिले में आता है। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ए कोआन ने बताया, " सुबह करीब सवा पांच बजे रनहोला थाने में एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि उसके भाई ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है।" पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि उपनिरीक्षक ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा।
- अहमदाबाद। गुजरात के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक कांस्टेबल और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल कनक सिंह सोलंकी और गांधीनगर में रहने वाले उसके एक दोस्त आरोपी भरत राबड़ी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि सोलंकी पहले एसीबी में तैनात था और अब वह दाहोद में राज्य रिजर्व पुलिस इकाई का हिस्सा है। अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि 2019 में जब सोलंकी एसीबी की गांधीनगर इकाई में तैनात था तो उसने मेहसाणा में वडनगर के एक राजस्व अफसर से 10 लाख रुपये की मांग की थी। सोलंकी ने उनसे कहा था कि राजस्व अफसर के खिलाफ जांच का एक आवेदन आया है और अगर अफसर पैसे देते हैं तो वह जांच को रुकवा सकता है। एसीबी अधिकारी ने बताया कि राजस्व अफसर ने एसीबी से संपर्क किया, लेकिन उस वक्त सोलंकी के खिलाफ बिछाया गया जाल नाकाम हो गया। उन्होंने बताया कि एसीबी की जांच में पाया गया कि सोलंकी ने अपना सिम कार्ड राबड़ी को दिया है जो सोलंकी बनकर पीडि़त को फोन कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि ज्यादा सबूत इक_ा करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी सोलंकी और राबड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। (प्रतिकात्मक फोटो)
-
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने आपात ऋण गारंटी योजना की अवधि बढ़ा दी है। इसकी अवधि, एक महीने यानी तीस नवम्बर या इस योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति तक में से जो भी कम हो, तक कर दी गई है। अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को खोले जाने और त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि की आशा को देखते हुए ऐसा किया गया है।
आपात ऋण गारंटी योजना की घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों, व्यापार उद्यमों, कारोबार के लिए वैयक्तिक ऋण और मुद्रा कर्जदारों को आसानी से गारंटीशुदा ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 29 फरवरी 1920 तक 50 करोड़ रुपए तक बकाया ऋण वाले और 250 करोड़ रुपए तक का वार्षिक कारोबार करने वाले ऋण ले सकते हैं। बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को अधिकतम 9.25 और गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों को 14 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। ऋण की अवधि चार वर्ष है, इसमें मूल भुगतान पर एक वर्ष ऋण स्?थगन की अवधि शामिल है।इस योजना के तहत अब तक 60 लाख 67 हजार लाभार्थियों को 2 लाख 3 हजार करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। एक लाख 48 हजार करोड़ रुपए की राशि का ऋण दिया जा चुका है। - मुंबई। मुंबई के सांताक्रूज उपनगरीय क्षेत्र के कलीना इलाके में सोमवार को एक बैंक के बाहर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए। वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए देना बैंक के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर दो या तीन की संख्या में थे और वे एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी और राहगीरों ने पीड़ित संजय कुरतडकर (50) को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वकोला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश अवहाड ने बताया, कुरतडकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति में सुधार होने पर हम उनका बयान लेंगे।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 20 वर्षीय एक युवक का शव रविवार को एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि शव जारचा इलाके में मिला और मृतक पास के हापुड़ जिले का रहने वाला था।पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि युवक की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।''पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रविवार सुबह नोएडा में मिला। प्रवक्ता ने बताया कि शव सेक्टर 31 और सेक्टर 25 के गोलचक्कर के पास मिला। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान एवं मौत के कारण का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं। (प्रतिकात्मक फोटो)-
- नई दिल्ली।.उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में रविवार को एक मिनी ट्रक की कथित तौर पर चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गेश कुमार (40) प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे। मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार कुमार को श्मशान घाट के पास मिनी ट्रक ने कथित तौर पर टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को डॉ. हेगडेवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, ''हमने मामला दर्ज कर लिया है और चालक को गिरफ्तार किया है।'' उन्होंने बताया कि चालक की पहचान यहां के सबोली गांव निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है।
- नई दिल्ली। भारत में कोविड महामारी के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का रूझान दिख रहा है। सक्रिय मामलों के छह लाख से कम होने के तीन दिन बाद गिरावट का सिलसिला जारी है। इस समय देश में कोविड-19 के सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 5 लाख 70 हजार 458 है। इलाज करा रहे रोगियों की संख्या घटकर कुल संक्रमित रोगियों की संख्या के 6.97 प्रतिशत के बराबर रह गई है जिससे नये मामलों में गिरावट का पता चलता है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस उपलब्धि का कारण केन्द्र सरकार की विस्तृत जांच, समय पर निगरानी, तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने और उपचार संबंधी नियमों का कडाई से पालन करने की नीति है। इससे रोगियों की चिकित्सा संबंधी देखभाल सही तरीके से हुई है और उन्हें इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों तथा आइसोलेशन में भेजा गया है। देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय रोगियों की संख्या अलग-अलग रही है जिससे रोकथाम के उनके प्रयासों और कोविड-19 से निपटने की स्थिति का पता चलता है। पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की गई है। अन्य राज्यों में भी कोविड रोगियों की संख्या में कमी आई है और भारत, प्रति दस लाख आबादी पर सबसे कम मामलों वाले देशों में शामिल है। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर सक्रिय मामलों की औसल संख्या पांच हजार 930 है और 17 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है।भारत में महामारी की वजह से मौत की दर में भी निरन्तर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 470 रोगी मौत का शिकार हुए हैं। भारत में प्रति दस लाख आबादी पर मौतों की संख्या दुनिया में सबसे कम यानी, 88 रही है। 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में दस लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम दर्ज की गई है जिससे स्वस्थ होने की दर में बढोतरी की पुष्टि होती है। देश में अब तक 74 लाख 91 हजार 513 लोग महामारी से स्वस्थ हुए हैं। ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों का कुल अन्तर 69 लाख इस समय 69 लाख 21 हजार 55 पर है।ठीक होने वालों की उच्चतर दर से, स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में और सुधार हुआ है और यह 91 .54 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 58 हजार 684 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है। जबकि संक्रमण की पुष्टि वाले रोगियों की कुल संख्या 46 हजार 963 दर्ज की गई है। ठीक होने के मामलों में से 76 प्रतिशत दस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में केन्द्रित रहे हैं। कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इन राज्यों में रोजाना 7 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने के नये मामलों में दिल्ली और पश्चिम बंगाल का योगदान चार हजार से अधिक रहा है।केरल में नये मामलों की संख्या सबसे अधिक 7 हजार दर्ज की गई है। इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान है जहां रोजाना पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
- चेन्नई। तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर. दुरईकन्नू का शनिवार को निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। वे अपनी सादगी, विनम्रता और किसान कल्याण के कामों के लिए जाने जाते हैं।अस्पताल के बयान के मुताबिक कोरोना की वजह से वे गंभीर निमोनिया और दूसरी जटिलताओं से पीडि़त थे। सीटी स्कैन से पता चला था कि उनके फेफड़ों में 90 प्रतिशत संक्रमण फैल गया था। 13 अक्टूबर को मंत्री की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई थी, जब वे मुख्यमंत्री के. पलनिसामी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसके बाद उन्हें विलुपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और बाद में उसी दिन कावेरी अस्पताल शिफ्ट किया गया था।कावेरी अस्पताल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने बयान जारी करते हुए कहा, 'गहरे दुख के साथ हमें कृषि मंत्री आर दुरईकन्नू के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने रविवार रात 11 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांसें लीं। इस मुश्किल घड़ी में हमारी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।'तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंत्री आर. दुरईकन्नू के निधन पर दुख जताया है। राज्यपाल पुरोहित ने शोक संदेश में कहा, 'दुरईकन्नू को उनकी सादगी, विनम्रता, साफगोई , प्रशासनिक क्षमता और किसानों के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता था। उनका असम निधन तमिलनाडु की जनता के साथ-साथ एआईएडीएमके के लिए भी अपूर्णीय क्षति है।'
- -केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लायी राजस्थान सरकारजयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को विधानसभा में पेश तीन कृषि संशोधन विधेयकों में राज्य के किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किए हैं। इनमें किसानों के उत्पीडऩ पर कम से कम तीन साल की कैद और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना शामिल है।राज्य के संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को सदन में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 तथा आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 सदन के पटल पर रखे। इन विधेयकों का उद्देश्य केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी तीन कानूनों का राज्य के किसानों पर प्रभाव 'निष्प्रभावी' करना है। कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 में सरकार ने कहा है कि वह राज्य के कृषकों, कृषि श्रमिकों तथा कृषि और उससे संबंधित क्रियाकलापों में लगे हुए अन्य समस्त व्यक्तियों के भी हितों और आजीविका की सुरक्षा और संरक्षण के लिए राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति अधिनियम 1961 के विनियामक ढांचे के माध्यम से राजस्थान राज्य के कृषकों के लिए रक्षापायों को पुन: स्थापित करने की दृष्टि से यह विधेयक लाई है।इस विधेयक में कृषकों के उत्पीडऩ के खिलाफ दंड का प्रावधान है। इसमें लिखा गया है कि यदि कोई व्यापारी कृषकों का उत्पीडऩ करता है तो उसे तीन से सात साल की कैद या जुर्माने से दंडित किया जा सकता है और यह जुर्माना पांच लाख रुपये से कम नहीं होगा। संसद पारित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण अधिनियम 2020 का हवाला देते हुए विधेयक में कहा गया है कि क्योंकि इस केंद्रीय अधिनियम का प्रत्यक्ष परिणाम न्यूनतम समर्थन मूल्य तंत्र को निष्प्रभावी करना होगा और इससे कृषि तथा इससे संबंधित समुदायों की गंभीरता पूर्वक संचालित करने वाली विभिन्न अन्य दुर्बलता उत्पन्न होंगी। इसमें कृषक को विभिन्न तरह के शोषण से बचाने का कोई उपाय नहीं किया गया है। मंत्री ने एक अन्य विधेयक कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 पेश किया। इसमें भी कृषकों के उत्पीडऩ की स्थिति में सम्बद्ध व्यक्ति या कंपनी या कारपोरेट हाउस को तीन से सात साल की कैद या कम से कम पांच लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया जा सकेगा।इसी तरह सरकार कृषि उपज की जमाखोरी और चोर बाजारी से उपभोक्ताओं का संरक्षण करने और कृषकों तथा कृषि श्रमिकों और कृषि तथा इससे संबंधित क्रियाकलापों में लगे अन्य समस्त व्यक्तियों के भी हितों और आजीविका की सुरक्षा और संरक्षण करने के लिए आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 लेकर आई है। कुछ और विधेयक भी धारीवाल व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सदन में पेश किए। हालांकि इसके बाद शोकाभिव्यक्ति हुई और सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा इन विधेयकों का विरोध करेगी और सोमवार को इन पर बहस के दौरान साबित कर देगी कि केंद्रीय कानून किसानों के हित में हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनावों में किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारपोरेट कंपनियों के हितों के लिए काम कर रहे हैं और देश में किसान विरोधी कानून लाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संबंधी कानूनों का कई जगह विरोध हो रहा है और कांग्रेस शासित पंजाब पहले ही इनके खिलाफ विधेयक पारित कर चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहलोत ने 20 अक्तूबर को ट्वीट किया था,' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारे अन्नदाता किसानों के पक्ष में मजबूती से खड़ी है और हमारी पार्टी किसान विरोधी कानून जो राजग सरकार ने बनाए हैं, का विरोध करती रहेगी। आज पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इन कानूनों के विरुद्ध बिल पारित किये हैं और राजस्थान भी शीघ्र ऐसा ही करेगा।