- Home
- खेल
-
जगदलपुर। मलेशिया में आयोजित वल्र्ड यूथ म्यू थाई चैम्पियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 71 किलोग्राम कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे 13 साल के युवराज सिंह ने यह खिताब हासिल किया है। ब्राजील और इंग्लैंड जैसे देशों के खिलाडिय़ों को रिंग में परास्त कर युवराज सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हुए 3 राउंड के मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद युवराज ने कहा कि, वल्र्ड म्यू थाई चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। हर मैच में एक नया अनुभव मिला है। जिस मैच में जीता उसमें भी कुछ नया सीखा और जहां हार मिली वहां भी नया अनुभव प्राप्त किया। इस बार गोल्ड से चूक गया हूं। फिर भी खुश हूं कि खाली हाथ नहीं आ रहा। देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाया हूं। अगली बार और कड़ी मेहनत करूंगा और देश को गोल्ड जरूर दिलाऊंगा।
युवराज ने बताया कि, म्यू थाई गेम के लिए रिंग में रोज 4 घंटे पसीना बहाता हूं। कोच अब्दुल हर तरह की टिप्स देते हैं। अच्छी बात यह है कि पैरेंट्स का भी पूरा सपोर्ट मिलता है। जब पीछे पलट कर देखता हूं तो पैरेंट्स की आंखों में मुझसे बहुत उम्मीद नजर आती है। इसी वजह से मेरा मनोबल और बढ़ता है। परिजनों के आशीर्वाद और कोच के बताए टिप्स से वल्र्ड चैम्पियनशिप तक पहुंच पाया। अब रिंग में ज्यादा पसीना बहाने की जरूरत है। 4 घंटे से ज्यादा समय रिंग में दूंगा। युवराज के कोच अब्दुल मोईन ने बताया कि, उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से साथ सेमीफाइनल मुकाबला 3 राउंड का हुआ। पहले राउंड में दोनों की जबरदस्त टक्कर हुई। हालांकि, इस राउंड में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को एक अंक मिले। दूसरे राउंड में भी उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने दूसरा अंक हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। युवराज ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, देशवासियों के आशीर्वाद से वल्र्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। - कोलकाता । मेलबर्न 1956 ओलंपिक में एतिहासिक चौथे स्थान पर रहने के दौरान भारतीय फुटबॉल की टीम अगुआई करने वाले पूर्व कप्तान समर ‘बद्रू' बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार यहां निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। बनर्जी के परिवार में उनकी बहू है।'बद्रू दा' के नाम से मशहूर बनर्जी अल्जाइमर, एजोटेमिया और उच्च रक्तचाप से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 27 जुलाई को एमआर बांगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोहन बागान के सचिव देबाशीष दत्ता ने बताया, ‘‘उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास की देखरेख में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने तड़के करीब दो बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली।'' उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘वह हमारे प्रिय 'बद्रू दा' थे और हमने उन्हें 2009 में मोहन बागान रत्न से नवाजा था। यह हमारे लिए एक और बड़ी क्षति है।'' उनके पार्थिव शरीर को क्लब में लाया गया जहां सदस्यों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।भारतीय फुटबॉल टीम ने अब तक तीन ओलंपिक में भाग लिया है और बनर्जी के नेतृत्व वाली 1956 की टीम ने इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तब भारतीय टीम कांस्य पदक के प्ले आफ में बुल्गारिया से 0-3 से हारकर चौथे स्थान पर रही। इस युग को भारतीय फुटबॉल का ‘स्वर्ण युग' माना जाता है। पहले दौर में वॉकओवर पाने के बाद सैयद अब्दुल रहीम के मार्गदर्शन में खेल रही टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराया। इस टीम में पीके बनर्जी, नेविल डिसूजा और जे 'किट्टू' कृष्णास्वामी भी थे। डिसूजा ने मैच में शानदार हैट्रिक लगाई। टीम अंतिम चार चरण में यूगोस्लाविया से 1-4 से हारकर फाइनल में जगह बनाने में विफल रही। मोहन बागान की अपने पहले डूरंड कप (1953), रोवर्स कप (1955) सहित कई ट्रॉफिया जीतने में मदद करने वाले बनर्जी ने एक खिलाड़ी (1953, 1955) के रूप में दो और कोच (1962) के रूप में एक बार संतोष ट्रॉफी भी जीती। वह भारतीय राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता भी रहे।
- कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुकी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉडर्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच 24 सितंबर को तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगी । 39 वर्ष की झूलन को तीन मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है । ये मैच होव (18 सितंबर), कैंटरबरी (21 सितंबर) और लाडर्स (24 सितंबर) पर खेले जायेंगे । ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप में भारत के लिये आखिरी बार खेलने वाली झूलन को ‘उचित विदाई' दी जायेगी । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में भारत के आखिरी ग्रुप मैच से पहले झूलन की बाजू में खिंचाव आ गया था और वह जुलाई में श्रीलंका दौरे से भी बाहर रही । रिपोर्ट के अनुसार झूलन अगले साल होने वाले पहले महिला आईपीएल के लिये अपने विकल्प खुले रख रही है । वह ‘मेंटोर' की भूमिका के लिये पुरूष टीम के भी संपर्क में है । वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली झूलन 2018 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं और आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2021 में खेला था । छह विश्व कप खेल चुकी झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे खेले हैं । वनडे में उनके नाम 252 विकेट हैं और 200 से अधिक विकेट लेने वाली वह अकेली गेंदबाज हैं । दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल हैं जिनके नाम 191 विकेट हैं ।
- कोयंबटूर। एशियाई टूर के पूर्व विजेता खलिन जोशी ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। बेंगलुरू के गोल्फर खलिन ने 14 अंडर 274 के कुल स्कोर से 50 लाख रुपये इनामी प्रतियोगिता जीती। खलिन ने कोयंबटूर गोल्फ क्लब पर नया रिकॉर्ड बनाया। तीस साल के खलिन का यहां सातवां पेशेवर खिताब और पीजीटीआई पर छठा खिताब है। तीसरे दौर के बाद एक शॉट से आगे चल रहे ग्रेटर नोएडा के अर्जुन शर्मा अंतिम दौर में 70 के स्कोर से कुल 13 अंडर 275 के स्कोर से उप विजेता रहे। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिससे वह पीजीटीआई मनी लिस्ट में 77वें से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
- जेजू आईलैंड (कोरिया)। अंतिम लम्हों में डबल बोगी और बोगी के साथ गगनजीत भुल्लर तीसरे दौर में 69 के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीरीज कोरिया गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर चल रहे हैं। तीसरे दौर में 15 होल के बाद भुल्लर का कुल स्कोर 10 अंडर था और वह एक हफ्ते में दूसरे खिताब की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 16वें होल में डबल बोगी और 17वें होल में बोगी से उनका कुल स्कोर सात अंडर है। वह कोरिया के तेइहून ओक (69) से पांच शॉट पीछे हैं जो 12 अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। भुल्लर भारतीय गोल्फरों के बीच शीर्ष पर हैं। शुक्रवार तक संयुक्त पांचवें स्थान पर चल रहे वीर अहलावत तीसरे दौर में तीन ओवर 74 के स्कोर से संयुक्त 42वें स्थान पर लुढ़क गए। एसएसपी चौरसिया (73) भी संयुक्त 16वें से संयुक्त 49वें स्थान पर लुढ़क गए। राशिद खान (72) संयुक्त 48वें से संयुक्त 61वें स्थान पर खिसक गए। शिव कपूर (74) संयुक्त 71वें स्थान पर हैं।
-
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा। एशिया कप के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।
इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इस साल भारत के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर कर इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
एशिया कप के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है-
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
रिजर्व खिलाड़ी- निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफ़किुर रहीम, अफ़फि हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफ़जिुऱ रहमान, नासुम अहमद, शब्?बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्?कीन अहमद।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफऱी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - फस्र्ट सुपर 4 बनाम सेकंड सुपर 4 टीम - दुबई
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 20 खिलाडिय़ों को मिली जगह; यहां देखें पूरी लिस्ट
एशिया कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल-
एशिया कप 2022 का लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क पर होगा, वहीं मोबाइल पर इस टूर्नामेंट के मैचों का लुत्फ फैंस हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं। भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। -
चांगवन. पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने विश्व निशानेबाजी पैरा खेल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए तीन पदक अपने नाम किये । जाखड़ ने पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 फाइनल्स के शूटआफ में किम जुंगम को हराया । पूजा अग्रवाल ने 14 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता । पैरालम्पिक चैम्पियन अवनि लेखरा ने नयी व्हीलचेयर और नयी राइफल के साथ खेलते हुए रजत पदक अपने नाम किया । भारत के 14 निशानेबाज इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं । -
नयी दिल्ली. ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाली लुसाने डाइमंड लीग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की सूची में शामिल है। चोपड़ा ने मामूली चोट के कारण हाल में राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लिया था। उन्होंने अभी तक इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में फैसला नहीं किया है।
पिछले महीने अमेरिका के यूजीन में विश्व चैंपियनशिप में एतिहासिक रजत पदक जीतने के दौरान ग्रोइन में मामूली खिंचाव के कारण 24 वर्षीय चोपड़ा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हट गए थे। उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘नीरज अपने रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं और उनकी टीम लुसाने डाइमंड लीग के करीब आने पर इसके बारे में फैसला करेगी।'' बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अविनाश साबले को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में जगह मिली है। - रायपुर,। भारतीय मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह बुधवार को रायपुर में होने वाले मुक्केबाजी मुकाबले 'द जंगल रंबल' में घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले से भिड़ेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में पहला मुक्केबाजी मुकाबला बुधवार को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में शाम 6:30 बजे शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष आठ जून को मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी और छत्तीसगढ़ में पेशेवर मुक्केबाजी मैच का आयोजन करने के लिए अनुरोध किया था । इस प्रतियोगिता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को एक खेल राज्य के रूप में बदलने का उनका प्रयास जारी है और यह मुकाबला उसे मजबूती देगा । विजेंदर और घाना के एलियासु सुले के नाम आठ-आठ नॉकआउट जीत हैं।
-
नयी दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से शनिवार को नाम वापस ले लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने ट्विटर पर साझा बयान में पुष्टि की कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जायेंगी। सिंधू ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वह इसमें दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी है। हड्डियों या ऊतक पर अत्यधिक दवाब पड़ने से होने वाले हल्के फ्रैक्चर या सूजन को स्ट्रेस फ्रैक्चर कहते हैं। सिंधू ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैं शिखर पर हूं। दुर्भाग्य से, मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा। मुझे दर्द महसूस हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में चोट से दर्द महसूस हुआ। लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैंने जितना हो सके आगे बढ़ने का फैसला किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ फाइनल के दौरान और उसके बाद दर्द असहनीय था। इसलिए जैसे ही मैं हैदराबाद वापस आयी, मैंने एमआरआई कराया। डॉक्टरों ने मेरे बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि की और कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी। मैं कुछ सप्ताह के बाद मैं फिर से अभ्यास शुरू करुंगा। समर्थन और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद।'' विश्व चैंपियनशिप 21 अगस्त से 28 अगस्त तक तोक्यो में होगी। - नयी दिल्ली। केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई हो लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली जीत का इंतजार है जबकि शिखर धवन भारत के सफल कप्तानों में शामिल है जिन्हें पहले इस दौरे में टीम की अगुवाई करनी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों प्रारूपों में उप कप्तान बना रखा है और इसलिए उनके फिट होने पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए धवन की जगह कप्तानी सौंपी गई। लेकिन राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।दूसरी तरफ धवन ने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमें से पांच मैचों में टीम को जीत मिली। इसके अलावा धवन ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार है। धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। वह हाल में वेस्टइंडीज के वनडे दौरे में भी टीम के कप्तान थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने श्रृंखला 2-1 से जीती थी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 श्रृंखला में 1-2 से हार गई थी।राहुल ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी। उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो तीन वनडे मैच खेले थे उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।इस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था लेकिन भारत यह मैच सात विकेट से हार गया था। राहुल ने इस साल फरवरी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे।
- नयी दिल्ली । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की शुरुआत में इस साल 16 सितंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एक विशेष मैच खेला जाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स के बीच होने वाला यह मैच भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा।एलएलसी के उपायुक्त रवि शास्त्री ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता का 75वें साल का जश्न मना रहे हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है।’’इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जॉइंट्स की कमान इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे। एलएलसी के दूसरे टूर्नामेंट की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 17 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो 22 दिन के अंदर 15 मैच खेलेंगी।
- चेन्नई । भारत बी और भारत ए महिला टीमों को फिडे 44वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने पर तमिलनाडु सरकार एक एक करोड़ रूपये नकद पुरस्कार देगी । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को यह घोषणा की । फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन यहां मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला । भारत बी टीम को ओपन वर्ग में कांस्य मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी कांस्य पदक जीता । मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढाया है ।
-
मुंबई | टाटा मुंबई मैराथन के 18वें चरण का आयोजन अगले साल 15 जनवरी को किया जायेगा। मुंबई मैराथन दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही है। यह मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल की रेस है।
रेस के प्रोमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने बुधवार को घोषणा की कि ‘फिजिकल और वर्चुअल' रेस का पंजीकरण गुरूवार से शुरू होगा। इसमें हाफ मैराथन, ओपन 10के, ‘सीनियर सिटिजन्स रन', ‘चैम्पियंस विद डिसएबिलिटी' और ‘ड्रीम रन' आयोजित की जायेंगी। -
दुबई. राष्ट्रमंडल खेलों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बर्मिंघम खेलों में भारत के रजत पदक जीतने के अभियान के दौरान रेणुका ने 11 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत रेणुका 10 स्थान की छलांग के साथ करियर में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहीं। फॉर्म में वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रमंडल खेलों में 146 रन बनाए जिससे वह अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। वह 10वें स्थान पर हैं। स्मृति मंधाना दो स्थान के नुकसान से चौथे जबकि शेफाली वर्मा छठे स्थान पर खिसक गई हैं।
दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से 36वें पायदान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं। - नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे साल भर क्रिकेट मैचों के आयोजन को देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ियों बड़ा समूह) बनाना जरूरी है। पिछले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारत अपनी टीम में खिलाड़ियों के साथ लगातार प्रयोग कर रहा है, जिसमें चोट और कार्यभार प्रबंधन की भी भूमिका रही है। रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘फॉलो द ब्लूज' में कहा, ‘‘ हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए चोट और कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। ऐसे हमें खिलाड़ियों को ‘रोटेट' करना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इससे (रोटेट करने से) हालांकि हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में उतर कर खेलने का मौका मिलता है। इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो। यही वह योजना है जिसकी हम कोशिश कर रहे हैं।'' रोहित ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस महीने शुरू होने वाले एशिया कप में टीम की अगुवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होना उनका उद्देश्य है।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आगे के लिए क्या उम्मीद करूं लेकिन यह टीम के तौर पर हर दिन बेहतर होने के बारे में है। कोच राहुल द्रविड़ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जब वह टीम के कोच बने तब हमने एक साथ बैठ कर टीम को आगे ले जाने योजना के बारे में चर्चा की थी।'' रोहित ने कहा, ‘‘ उनकी (द्रविड़) सोच भी मेरी तरह ही है और इससे मेरा काम आसान हो गया।''
- न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार है जहां उनका ध्यान व्यावसायिक हितों के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में सोचने पर होगा। सेरेना ने ‘वॉग पत्रिका' में अपने लेख में बताया, ‘‘ मैं इस महीने 41 साल की हो जाउंगी और मुझे दूसरी चीजों को समय देना होगा। '' टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में शामिल सेरेना ने कहा कि वह संन्यास शब्द को पसंद नहीं करती हैं और अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर ‘ टेनिस के इतर दूसरी चीजों में बेहतर होने पर ध्यान देने के बारे में सोच रही हैं, यह चीजें उनके लिए काफी अहम हैं।'' सेरेना अमेरिकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं।
-
केपटाउन . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर रूडी कर्टजन का मंगलवार को यहां के निकट रिवरडेल शहर में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। यह जानकारी एक स्थानीय वेबसाइट ने दी। वह 73 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।
कर्टजन 1990 के दशक से 2010 तक क्रिकेट दुनिया के सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 400 मैचों में अंपायरिंग की है। ‘एलगोवा एफएम न्यूज' की खबर के मुताबिक, ‘‘मंगलवार की सुबह रिवरडेल के पास आमने-सामने की टक्कर में विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायर रूडी कर्टजन और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। 73 साल के कर्टजन सप्ताहांत गोल्फ खेलने के बाद केप टाउन से घर ‘नेल्सन मंडेला बे' लौट रहे थे।'' इस पूर्व अंपायर के बेटे जूनियर रूडी कर्टजन ने इस खबर की पुष्टि की।
उन्होंने बताया, वह कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने गये थे। उन्हें सोमवार को लौटना था लेकिन उन्होंने फिर एक और दौर का मैच खेलने का फैसला किया।'' कर्टजन 2002 में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल के अंपायर बने थे और आठ वर्षों तक इसका हिस्सा रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 397 मैचों में मैदानी और तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। उन्होंने 128 टेस्ट, रिकॉर्ड 250 एकदिवसीय और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग की है। - दुबई। श्रीलंका के नये स्पिनर प्रभात जयसूर्या और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एम्मा लैंब को जुलाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। पुरुष वर्ग में 30 साल के जयसूर्या ने इंग्लैंड के बल्लेबाज और जून में महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गये जॉनी बेयरस्टो और फ्रांस के युवा खिलाड़ी गुस्ताव मैककॉन को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया। जुलाई के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और आखिरी मैच में पदार्पण करते हुए जयसूर्या ने श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई थी। उन्होंने इस मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में 17 विकेट झटके। महिलाओं के वर्ग में 24 साल की लैंब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। उन्होंने इस श्रृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाये। लैंब ने इस पुरस्कार के लिए हमवतन नैट स्किवर और भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को पछाड़ा।
- बर्मिंघम। स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये। उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया। उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है।दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने कहा, ‘‘निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।’’ ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।
- चेन्नई। शतरंज खिलाड़ी वी प्रणव रोमानिया में एक टूर्नामेंट जीतकर रविवार को भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर बन गए । चेन्नई के 15 वर्ष के प्रणव ने रोमानिया के बाइया मारे में लिम्पेडिया ओपन जीतकर अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल कर लिया । उन्होंने नौ दौर में सात अंक लेकर ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया । उन्होंने कहा ,‘‘ यह शानदार अहसास है । इससे मेरा आत्मविश्वास बढेगा और आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा ।'' प्रणव तमिलनाडु के 27वें ग्रैंडमास्टर हैं । उनसे पहले विश्वनाथन आनंद, डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंदा भी इसी राज्य से ग्रैंडमास्टर बने हैं ।
- बर्मिंघम। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां गत चैंपियन न्यूजीलैंड को शूट आउट में 2-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम मैच के अंतिम लम्हों में 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन आखिरी 30 सेकेंड से भी कम समय में उसने विरोधी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दे दिया। यह पेनल्टी स्ट्रोक में बदला और ओलीविया मेरी ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी जिसके बाद मुकाबला शूट आउट में खिंच गया।भारत ने शूट आउट में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। विवादास्पद सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद इस मुकाबले में खेल रही भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किया। सलीमा टेटे के गोल की बदौलत भारत मध्यांतर तक 1-0 से आगे था। ब्रेक के बाद नेहा गोयल ने टीम की बढ़त को लगभग दोगुना कर दिया था लेकिन न्यूजीलैंड ने अपनी रक्षापंक्ति के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत को अपनी स्थिति मजबूत नहीं करने दी।
- बर्मिंघम। भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंघास ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में अपने दबदबे भरा प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये।इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने मुकाबलों के फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया।पंघाल ने इस तरह पिछले चरण के रजत पदक का रंग बेहतर किया। उन्होंने पुरूषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मैकडोनल्ड कियारान को 5-0 के अंतर से मात दी।सबसे पहले रिंग में उतरी नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप 2019 की कांस्य पदक विजेता रेस्जटान डेमी जेड को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया।विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल अपने छोटे कद के बावजूद मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों में बेहतर दिखायी दिये।राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण में ही नीतू ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेली जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं।उन्होंने पूरे नौ मिनट तक मुकाबले के तीनों राउंड में नियंत्रण बनाये रखा और विपक्षी मुक्केबाज को कहीं भी कोई मौका नहीं दिया। नीतू ने तेज तर्रार, सटीक मुक्कों से प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर दिया
- नयी दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के छठे सत्र का आयोजन 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा। कोविड-19 महामारी के कारण लीग दो साल के ब्रेक के बाद वापसी करेगी।भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम पीबीएल की वापसी से रोमांचित हैं। यह भारतीय बैडमिंटन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसने देश में खेल के विकास में योगदान दिया है।'' लीग के पिछले पांच सत्र में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जैसे भारतीय सितारों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन, विक्टर एक्सेलसन, ताई त्जू-यिंग और ली चोंग वेई जैसे नाम शामिल है।
- बर्मिंघम । राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन बर्मिंघम में कल भारत ने पदकों की चमक बिखरते हुए चार स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते। कुश्ती में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और रवि कुमार दहिया, विनेश फोगट और नवीन ने अपने-अपने वर्ग में सोने की चमक बिखेरी। तो वहीं पूजा सिहाग, पूजा गहलोत और दीपक नेहरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला सिंगल्स में स्वर्ण पदक और सोनलबेन मनुभाई पटेल ने कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स में अविनाश साबले ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक अपने नाम किया और वह स्वर्ण पदक जीतने से सिर्फ शून्य दशमलव पांच सेकंड से चूके। वहीं प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की दस हजार मीटर पैदल चाल इतिहास रचते हुए रजत पदक जीता। लॉन बाउल्स में पुरुष टीम को रजत पदक हासिल हुआ। मुक्केबाजी में मोहम्मद हुसामुद्दीन, रोहित टोकस और जैस्मिन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। आज अमित पंघल, सागर अहलावत, नीतू घंघास और निकहत जरीन स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पुरुष हॉकी टीम ने कल दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर फाइनल में फाइनल में जगह बना ली है। स्वर्ण पदक के लिए अब भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। महिला हॉकी में आज भारत कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। महिला टी 20 क्रिकेट में भारत इंग्लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में पहुंच गया है। आज स्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। बैडमिंटन में, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। टेबल टेनिस में, अचंता शरथ कमल ने सिंगापुर के खिलाड़ी को हराकर पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य पदक सहित कुल 40 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।



.jpg)

.jpg)






.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)




.jpg)


