- Home
- खेल
- चेन्नई। तमिलनाडु ने मौजूदा चैंपियन पंजाब को 87-69 से हराकर रविवार को यहां 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। महिलाओं के वर्ग में रेलवे ने पूनम चतुर्वेदी के 26 अंकों की मदद से तेलंगाना को 131-82 से हराकर खिताब जीता। तमिलनाडु पुरुषों के फाइनल में शुरू से हावी हो गया और मध्यांतर तक उसने 50-33 से 17 अंक की बढ़त बना रखी थी। पुरुष वर्ग में कर्नाटक ने रेलवे को 96-79 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। उसने केरल को 82-70 से पराजित किया।
- ऑगस्टा . दुनिया के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स ने शनिवार को यहां ऑगस्टा मास्टर्स के तीसरे दौर में छह ओवर 78 का कार्ड खेला जो उनके इस टूर्नामेंट के 93 करियर राउंड में सबसे खराब कार्ड था। इससे पांच बार के ऑगस्टा मास्टर्स चैम्पियन वुड्स (46 वर्ष) का कुल स्कोर सात ओवर का है।कार दुर्घटना के बाद दाहिने पैर की सर्जरी से उनका लड़खड़ाकर चलना साफ दिखने लगा है। उन्होंने ऑगस्टा में 1995 में पहली बार खेलते हुए तीसरे दौर में 77 का कार्ड खेला था और यह उस कार्ड से भी खराब कार्ड रहा।
- नयी दिल्ली. भारतीय तैराक चाहत अरोड़ा ने थाईलैंड आयु वर्ग चैंपियनशिप में महिला 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली चंडीगढ़ की 24 साल की तैराक चाहत ने 33.62सेकेंड के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय की बराबरी करते हुए थाईलैंड के सामुत प्रकान में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अन्य नतीजों में शीर्ष भारतीय तैराक श्रीहरि नटराजन फ्रेंच एलीट ओपन तैराकी चैंपियनशिप के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ‘बी' फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। फ्रांस के लिमोगेस में 21 साल के नटराजन हीट में दो मिनट 4.10 सेंकेंड के समय के साथ 36 तैराकों में 18वें स्थान पर रहे थे और उन्होंने ‘बी' फाइनल में जगह बनाई थी। शुक्रवार रात फाइनल में हालांकि उन्होंने हीट के अपने समय में 0.8 सेकेंड का सुधार करते हुए दो मिनट 3.27 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। मुंबई की तैराक केनीश गुप्ता ने 57.61 सेकेंड के समय के साथ महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल ‘सी' फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया। शीर्ष आठ तैराक ‘ए' फाइनल में जगह बनाते हैं।दक्षिण अफ्रीका में जूनियर तैराकों का शानदार प्रदर्शन जारी है। वृत्ति अग्रवाल और नीना वेंकटेश ने दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। वृत्ति ने 18 मिनट 06.40 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जूनियर लड़कियों के 15-16 साल वर्ग की 1500 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता। नीना ने पोर्ट एलिजाबेथ में 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल्स में 29.03 सेकेंड के प्रयास से कांस्य पदक अपने नाम किया। जूनियर टीम ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के जूनियर तैराकों के साथ ट्रेनिंग शिविर में भी हिस्सा लिया था। गुरुवार को रिद्धिमा वीरेंद्र कुमार ने अंडर-14 लड़कियों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
- जारका (जॉर्डन). फारवर्ड मनीषा कल्याण के गोल की बदौलत भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मैत्री मैच में जॉर्डन को 1-0 से हराकर यहां लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शुक्रवार रात प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में हुए मुकाबले में मनीषा ने 48वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा। इसी हफ्ते भारत ने इसी स्थान पर मिस्र को भी 1-0 से हराया था।भारत को मैच का पहला कॉर्नर मिला जिस पर रतनबाला देवी ने शॉट लिया। मनीषा ने गोल की तरफ हैडर लगाया लेकिन जॉर्डन की रक्षापंक्ति ने खतरे को टाल दिया। पलटवार पर जॉर्डन के हमले को भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान ने नाकाम किया। अदिति ने इसके कुछ मिनट बाद जॉर्डन की फ्री किक को भी रोका। भारत ने धीरे धीरे मुकाबले में नियंत्रण बनाया। अंजू तमांग और मनीषा के प्रयासों से विरोधी टीम की रक्षा पंक्ति दबाव में आने लगी। भारत को मध्यांतर से पांच मिनट पहले फ्री किक मिली लेकिन दालिमा छिब्बर का शॉट क्रॉसबार के ऊपर से चला गया। इसके बाद मनीषा भी फ्री किक पर गोल करने में नाकाम रहीं। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने विंगर संध्या रंगनाथन की जगह स्ट्राइकर प्यारी शाशा को मैदान पर उतारा। मध्यांतर के ठीक बाद मनीषा ने बाएं छोर से मूव बनाया और बाएं पैर से दनदनाते हुए शॉट के साथ भारत को बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद जॉर्डन ने हमले तेज किए। लीन यासिन मोहम्मद को गोल करने का स्वर्णिम मौका मिला लेकिन वह अदिति को छकाने में सफल नहीं हो पाईं। स्वीटी देवी और आशालता देवी ने अंतिम लम्हों में जॉर्डन के हमलों का नाकाम किया। भारत को 72वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का मौका मिला लेकिन कॉर्नर पर अंजू तमांग के शॉट पर मनीषा गेंद को गोल में पहुंचाने में विफल रहीं।
- सुनचियोन (दक्षिण कोरिया) .भारत की पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा जिससे यहां शनिवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनका अभियान खत्म हो गया। स्विस ओपन का खिताब जीतकर यहां पहुंची तीसरी वरीय भारतीय सिंधू को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग के खिलाफ 48 मिनट में 14-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। सियोंग के खिलाफ सिंधू की यह लगातार चौथी शिकस्त है। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत एक बार फिर सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। उन्हें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी ने 50 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में 19-21 16-21 से हराया। बीस साल की सियोंग के खिलाफ सिंधू मुकाबले के दौरान अधिकतर समय पिछड़ी ही रही।दूसरी वरीय कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बनाई। सिंधू ने दो ताकतवर रिटर्न के साथ स्कोर 4-7 किया लेकिन सियोंग ने दो सटीक रिटर्न, शरीर पर एक शॉट और बेसलाइन के करीब एक रिटर्न के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। सिंधू ने मुकाबले में तेजी लाने का प्रयास किया लेकिन सियोंग अपने शॉट में विविधता से हमेशा एक कदम आगे ही रही। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ कुछ अंक जुटाए लेकिन सियोंग पर दबाव नहीं बना सकीं। सियोंग ने इसके बाद आठ गेम प्वाइंट हासिल किए जिसमें से सिंधू ने दो बचाए लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने ताकतवर स्मैश के साथ गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई लेकिन सियोंग ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 5-3 कर दिया। दोनों खिलाड़ी 9-9 के स्कोर पर बराबर थी लेकिन सिंधू के नेट पर शॉट मारने से ब्रेक तक सियोंग ने 11-9 की बढ़त बना ली। कड़े मुकाबले के बीच सियोंग पहले 14-12 और फिर 16-14 से आगे थी। सिंधू ने इसके बाद गलतियां करके कोरियाई खिलाड़ी को 18-14 की बढ़त बनाने का मौका दे दिया। सिंधू ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 17-18 किया लेकिन सियोंग ने शानदार रिटर्न के साथ अंक हासिल किया और फिर भारतीय खिलाड़ी के नेट पर शॉट मारने से तीन मैच प्वाइंट हासिल किए। सियोंग ने शानदार स्मैश के साथ मैच अपने नाम किया। पिछले महीने भी श्रीकांत को क्रिस्टी के खिलाफ स्विस ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। शनिवार को एक बार फिर इंडोनेशियाई खिलाड़ी मैच को अपने नियंत्रण में लेने में सफल रहा। श्रीकांत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-7 की बढ़त बनाई और वह ब्रेक के समय 11-8 से आगे थे।क्रिस्टी ने हालांकि वापसी करते हुए 13-13 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद स्कोर 17-17 हुआ। क्रिस्टी ने स्मैश और शानदार रिटर्न के साथ दो गेम प्वाइंट हासिल किए। श्रीकांत ने एक प्वाइंट बचाया लेकिन इसके बाद शॉट बाहर मारकर गेम इंडोनेशिया के खिलाड़ी की झोली में डाल दिया। दूसरे गेम में क्रिस्टी ने बेहतर शुरुआत की और 3-0 से बढ़त बना ली। श्रीकांत की गलतियों का फायदा उठाकर वह ब्रेक तक 11-8 से आगे थे। श्रीकांत ने वापसी करते हुए करते हुए स्कोर 14-13 किया लेकिन क्रिस्टी ने लगातार छह अंक के साथ 19-14 की बढ़त बना ली। क्रिस्टी ने इसके बाद पांच मैच प्वाइंट हासिल किए। श्रीकांत ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन क्रिस्टी ने शानदार रिटर्न के साथ लगातार दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
- नयी दिल्ली। भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज ने 55.28 सेकेंड के समय के साथ फ्रांस के लिमोग्स में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक ‘बी' वर्ग का फाइनल जीता। इस 21 बरस के खिलाड़ी ने साल की अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में 55.88 सेकेंड का समय निकाला। वह अपनी पसंदीदा स्पर्धा में 46 तैराकों में शीर्ष 10 में रहे, लेकिन ‘ए' फाइनल के लिए जगह नहीं बना सके। इसके बाद नटराज ने हीट में 0.60 सेकेंड के समय के साथ ‘बी' फाइनल जीता।पुरुषों के 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नटराजन 50.51 सेकेंड का समय निकालकर 18वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। ओलंपियन माना पटेल महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 45 तैराकों के बीच 30.17 सेकेंड के समय के साथ 25वें स्थान पर रहीं। वह भी फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। तोक्यो खेलों में भाग लेने वाली तैराक महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में 50 प्रतिभागियों में से 18वें स्थान पर रही।
- मेलबर्न। फॉर्मूला वन (एफवन) ऑस्ट्रेलिया में तीन साल के बाद फार्मूला वन (एफवन) रेस की वापसी हो रही है जिसमें घरेलू चालक डेनियल रिकियार्डो को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मैकलेरन के इस चालक के अलावा दूसरे चालक भी फिर से नये तरीके से तैयार किये गये रेस ट्रैक पर रविवार को अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। रिकियार्डो को इस ट्रैक पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद इस लिए भी है क्योंकि उनसे सुझाव पर यहां दो कॉर्नर को हटाया गया पांच जगह ट्रैक चौड़ा किया गया ताकि ओवरटेकिंग का अधिक मौका मिल सके। पिछले सत्र में पहले और दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वेर्स्टाप्पेन और लुईस हैमिल्टन भी मौजूदा सत्र में यहां वापसी कर पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे। हैमिल्टन ने यहां 13 रेस में भाग लिया है और दो (2008 और 2015) में जीत दर्ज की है जबकि आठ बार पोल पोजिशन हासिल किया है। 2019 में यहां हुए पिछले रेस में वह वाल्टेरी बोटास के बाद वह दूसरे स्थान पर थे जबकि वेर्स्टाप्पेन तीसरे पायदान पर थे।
- लंदन. करीम बेनजेमा की चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हैट्रिक से रीयाल मैड्रिड ने बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में चेल्सी को 3-1 से हरा दिया। बेनजेमा मौजूदा सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में 36 मैच में 37 गोल दाग चुके हैं। उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में भी हैट्रिक बनाई थी। मैड्रिड के पिछले 11 गोल में से 10 बेनजेमा ने किए हैं। बेनजेमा ने 21वें, 24वें और 46वें मिनट में गोल दागे। चेल्सी की ओर से एकमात्र गोल काई हेवर्ट्ज ने 40वें मिनट में किया। बुधवार को ही खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बायर्न म्यूनिख को विलारीयाल के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
- सुनचियोन. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने जापान की आया ओहोरी के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ गुरुवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ दूसरे दौर के अपने अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी ओहोरी को एकतरफा मुकाबले में 21-15 21-10 से हराया। ओहोरी के खिलाफ अब तक हुए सभी 12 मुकाबलों में सिंधू ने जीत दर्ज की है। तीसरे वरीय सिंधू अगले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी जिन्हें उन्होंने पिछले महीने स्विस ओपन के फाइनल में हराया था। इस सत्र में सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीतने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने दुनिया की 17वें नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ी ओंगबामरुंगफान के खिलाफ 17 में से 16 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को पुरुष एकल में अपने से कम रैंकिंग वाले इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो के खिलाफ सीधे गेम में 33 मिनट में 20-22 9-21 से हार झेलनी पड़ी। उभरती हुई खिलाड़ियों में शामिल मालविका बंसोड़ भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। उन्हें महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ 39 मिनट में 8-21 14-21 से शिकस्त मिली। सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को ओउ शुआन यी और हुआंग या कियोंग की चीन की पांचवीं जोड़ी के खिलाफ लगभग एक घंटा चले कड़े मुकाबले में तीन गेम में 20-22 21-18 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधू को 37 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में जीत के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में ओहोरी सिर्फ एक बार 8-7 के स्कोर पर मामूली बढ़त बनाने में सफल रही। सिंधू ने हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया। जापान की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में 8-4 की बढ़त के साथ वापसी करने की कोशिश की लेकिन सिंधू ने अगले 19 में से 17 अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम किया। जर्मन ओपन और आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में रूप में लगातार दो फाइनल में जगह बनाने वाले छठे वरीय लक्ष्य और रुस्तावितो के बीच पहले गेम में कड़ा संघर्ष देखने को मिला जिसमें इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने बाजी मार ली। दूसरे गेम में रुस्तावितो ने 20 साल के भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं देते हुए मैच जीत लिया।
- नयी दिल्ली. ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार और विश्व चैम्पियनशिप के रजत विजेता जीतू राय ने गुरुवार को लंबे समय के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। लंदन ओलंपिक (2012) में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाले विजय ने पांच साल बाद प्रतिस्पर्धी निशानेबाजी में वापसी की है। इस 36 साल के निशानेबाज ने पिछले नवंबर में यहां डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था। वह अब अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक हैं। वह ओलंपिक पदक जीतने के बाद से कंधे की चोट से परेशान थे। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता 34 वर्षीय राय ने पिछले महीने मध्य प्रदेश अकादमी में राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल में हिस्सा लिया था। विश्व कप में कई बार स्वर्ण पदक जीतने वाले राय ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में 562 अंक के साथ ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह सौरभ चौधरी से एक अंक आगे थे। महू में सेना निशानेबाजी इकाई (आर्मी मार्क्समैन यूनिट) में प्रशिक्षण ले रहे सूबेदार मेजर राय ने 2024 के ओलंपिक को अपने प्रमुख लक्ष्यों में से एक के रूप में रखा है। वह 2016 के रियो खेलों के दौरान ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर क्वालिफिकेशन को पार करने वाले पहले भारतीय पिस्टल निशानेबाज बने थे। वह हालांकि आठ खिलाड़ियों के फाइनल में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके थे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के द्वारा 2022 के लिए घोषित पिस्टल टीम में चौधरी, अनीश, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू भी शामिल हैं। महिला टीम में मनु भाकर, ईशा सिंह, नाम्या कपूर, राही सरनोबत, श्री निवेथा पी और रिदम सांगवान को जगह दी गयी है। महासंघ ने बाकू में आगामी आईएसएसएफ विश्व कप के लिए राइफल टीम की भी घोषणा की, जहां देश के पिस्टल निशानेबाज अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भाग नहीं ले रहे हैं । बाकू विश्व कप के लिए राइफल टीम में अंजुम मौदगिल, इलावेनिल वलारिवान, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, चैन सिंह, रुद्रांक बालासाहेब पाटिल, दीपक कुमार, पार्थ मखीजा, सिफ्ट कौर समरा और श्रेया अग्रवाल शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप, युवा ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता मेहुली घोष बाकू विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वह साल के लिए चुनी गयी राइफल टीम में शामिल हैं। बाकू में टूर्नामेंट 27 मई से सात जून तक होगा।
- लिस्बन. लीवरपूल ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में मंगलवार को यहां बेनफिका को 3-1 से हरा दिया। छह बार के चैंपियन लीवरपूल की ओर से इब्राहिम कोनाटे (17वें मिनट), सादियो माने (34वें मिनट) और लुई डियाज (87वें मिनट) ने गोल दागे। बेनफिका की तरफ से एकमात्र गोल 49वें मिनट में डार्विन नुनेज ने किया। प्री क्वार्टर फाइनल में एजेक्स को हराने वाली बेनफिका की टीम 2016 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल खेल रही है।
-
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) की तेज तर्रार पारियों से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमाचंक टी20 क्रिकेट मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की छह छक्कों जड़ित नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिये, पर उसने कार्तिक और शाहबाज की बदौलत वापसी कर पांच गेंद रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत की लय जारी रखी। उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक करने से रोक दिया। अनुभवी दिनेश कार्तिक (23 गेंद में सात चौके और एक छक्का) और शाहबाज अहमद (26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए छठे विकेट के लिये 33 गेंद में 67 रन की भागीदारी की। राजस्थान रॉयल्स के लिये युजवेंद्र चहल ने अपनी लेग स्पिन से कमाल कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट चटकाने के अलावा विराट कोहली को रन आउट करने में अहम भूमिका निभायी। पर उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत तक नहीं ले जा सका। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर दो विकेट झटके।
आरसीबी ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (29 रन) और अनुज रावत (26 रन) की बदौलत पावरप्ले में 48 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की। युजवेंद्र चहल ने डुप्लसी को आउट कर 55 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया जिनका कैच लांग आन पर ट्रेंट बोल्ट ने लिया। लेकिन आरसीबी का स्कोर जल्द ही एक विकेट पर 55 रन से चार विकेट पर 62 रन हो गया। आरसीबी ने स्कोर में छह रन ही जोड़े थे कि रावत को दिल्ली के नवदीप सैनी ने विकेटकीपर और कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। और एक रन जुड़ने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को चहल और सैमसन ने मिलकर रन आउट कर बड़ा झटका दिया जो स्टेडियम में बैठे दर्शकों के लिये बहुत निराशाजनक था जो अपने स्टार से लंबी पारी की उम्मीद लगाये थे। अगली ही गेंद में चहल ने डेविड विली को बोल्ड किया।
शेरफाने रदरफोर्ड (05) भी जल्दी आउट हो गये जो 13वें ओवर में बोल्ट की गेंद को ऊंचा खेल बैठे और सैनी ने शानदार कैच लपक लिया। कार्तिक तेजी से रन जुटाने की रणनीति के साथ ही क्रीज पर उतरे, उन्होंने 14वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (39 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर एक छक्का और तीन चौके जड़ दिये जिससे इसमें 21 रन बने। इसी लय को जारी रखते हुए कार्तिक ने अगले ओवर में सैनी पर मिडविकेट, बैकवर्ड स्क्वायर और शार्ट फाइनल लेग पर चौके जमाये। अब आरसीबी को 30 गेंद में 45 रन की दरकार थी। शाहबाज अहमद ने भी कार्तिक का बखूबी साथ निभाया और 16वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पर एक चौका और एक छक्का जड़ दिया। शाहबाज ने 18वें ओवर में लांग आन पर चौका और मिडविकेट पर छक्का लगाया लेकिन बोल्ड की गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे यह साझेदारी टूट गयी जिसका राजस्थान रॉयल्स बेसब्री से इंतजार कर रही थी। अब अंतिम दो ओवर में आरसीबी को 15 रन चाहिए थे।
कार्तिक ने 19वें ओवर में दो चौके लगाकर 12 रन बनाने में मदद की और अगले ओवर में हर्षल पटेल ने यशस्वी जायसवाल की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्के के लिये भेजकर आरसीबी को लगातार दूसरी जीत दिलायी। इससे पहले पिछले मैच में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले बटलर इस मैच में भी अपनी वही फॉर्म जारी रखते हुए पारी के अंत तक बने रहे और 47 गेंद की पारी के दौरान उन्होंने पहले देवदत्त पडीक्कल (37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 70 रन की भागीदारी निभायी। फिर उन्हें हेटमायर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 31 गेंद में चार चौके और दो छक्के जमाये। ये दोनों अंत तक डटे रहे। हालांकि टीम पावरप्ले में अच्छा नहीं कर सकी जिसमें उसने एक विकेट गंवाकर 35 रन बनाये थे। यह विकेट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रहा जो दूसरे ओवर में डेविड विली की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद बटलर और पडीक्कल (दो चौके, दो छक्के) ने पारी को थोड़ी तेजी देकर अर्धशतकीय साझेदारी की।
आरसीबी ने दो बार बटलर को और पडीक्कल को एक बार जीवनदान भी दिया।
हर्षल पटेल ने पडीक्कल की पारी समाप्त की जिनका कैच विराट कोहली ने लपका। इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर उतरे जिन्होंने वानिंदु हसांरगा डि सिल्वा की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और फिर उन्हें ही कैच देकर आउट हो गये। इससे 12वें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन था।
आरसीबी के गेंदबाज परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे जिससे स्लॉग ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी। हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज पर लगातार छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। अंतिम ओवर में आकाश दीप पर बटलर ने लांग आन में दो छक्के जड़े जबकि हेटमायर ने डीप स्क्वायर लेग में एक छक्का जड़ा जिससे 20वें ओवर में 23 रन बने। बटलर की नाबाद पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था। - मैड्रिड. अलेक्सांद्र इसाक ने अंतिम सीटी बजने से कुछ सेकेंड पहले पेनल्टी को गोल में बदलकर रीयाल सोसिडाड को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एस्पेनयोल पर 1-0 से जीत दिलाई। इसाक ने दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम के छठे मिनट में यह गोल किया जिससे सोसिडाड पिछले छह मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज करने में सफल रहा। इससे वह अगले सत्र में यूरोपीय टूर्नामेंटों में जगह सुरक्षित करने के करीब भी पहुंच गया है। सोसिडाड के अब 30 मैचों में 51 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। वह पांचवें स्थान की टीम रीयाल बेटिस से दो अंक तथा सेविला, एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना से छह अंक पीछे है। इन सभी के समान 57 अंक हैं। रीयाल मैड्रिड 12 अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर है।
- ओरलियन्स (फ्रांस). भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी टोमा जूनियर पोपोव से सीधे गेम में हार गये। विश्व के 32वें नंबर के फ्रांसीसी खिलाड़ी ने रविवार की रात को खेले गये फाइनल में 23 वर्षीय मंजूनाथ को 50 मिनट तक चले मैच में 21-11, 21-19 से हराया। यह मंजूनाथ का पहला सुपर 100 फाइनल था। वह प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी की देन हैं।इस गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को हराया था। विश्व में 79वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने अब तक चार अखिल भारतीय रैंकिंग खिताब जीते हैं, जिनमें पिछले साल दिसंबर में खेला गया अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट भी शामिल है।
- आगरा (उत्तर प्रदेश)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने रविवार को यहां ताजमहल का दीदार किया। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ताजमहल आये। द्रविड़ रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जाना। इस दौरान राहुल द्रविड़ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। ताजमहल में शिफ्ट इंचार्ज तनुज शर्मा ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ प्रात: पौने सात बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। उन्होंने गाइड से ताजमहल के चप्पे-चप्पे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पर्यटकों द्वारा उन्हें पहचान लिया गया। पूर्व क्रिकेटर ने ताजमहल में फोटो भी खिंचाये।
- ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को रविवार को ग्वालियर डिविजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जानकारी जीडीसीए के अधिकारी ने दी। संघ के सचिव संजय आहुजा ने कहा कि जीडीसीए की हाल में हुई आम सालाना बैठक के बाद नयी कार्यकारी समिति में 26 वर्षीय महाआर्यमन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी प्रशांत मेहता को संघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- नयी दिल्ली. ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक उन शीर्ष पहलवानों में शामिल हैं जो इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सोनीपत और लखनऊ केंद्रों में तीन महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर एक अप्रैल से शुरू हो गया है और यह 30 जून तक चलेगा। इसमें कुल 124 पहलवान (फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन), 23 कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। साइ के बयान के अनुसार सोनीपत में 75 पुरुष पहलवान शिविर में भाग लेंगे जबकि 49 महिला पहलवान लखनऊ में अभ्यास करेंगे। इन शिविरों में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंशु मलिक और विनेश फोगाट भी शामिल हैं। साइ के अनुसार आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिये हाल में चयन ट्रायल जीतने वाले, ओपन राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के विजेता और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पदक विजेता पहलवान इन शिविरों में भाग लेंगे। पुरुषों के शिविर पर दो करोड़ 30 लाख रुपये जबकि महिलाओं के शिविर पर एक करोड़ 43 लाख रुपये का खर्च आएगा जिसे सरकार वहन करेगी। खर्च में यात्रा, ठहरना, भोजन, खेल किट, बीमा तथा प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों का वेतन आदि खर्च शामिल हैं।
- क्राइस्टचर्च .आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से हराकर सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर एलिसा हीली की 170 रन की धांसू पारी तथा राचेल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पिछला चैंपियन इंग्लैंड नैट साइवर के नाबाद 148 रन की आकर्षक पारी के बावजूद 43.4 ओवर में 285 रन ही बना पाया।
- नयी दिल्ली. भारत की मीनाक्षी रविवार को फुकेत में महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग में स्थानीय मुक्केबाज जुतामास जितपोंग से पहले दौर की हार के बाद थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई। इस करीबी मुकाबले में मीनाक्षी को खंडित फैसले से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले के पहले दौर में, दोनों मुक्केबाजों ने दूर से खेलना बेहतर समझा लेकिन दूसरे दौर में दोनों ने एक दूसरे को कई पंच लगाये। अंतिम दौर में दोनों मुक्केबाजों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां मीनाक्षी ने कुछ स्पष्ट घूंसे मारे लेकिन यह उन्हें जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। प्रतियोगिता में सोमवार को पांच महिलाओं सहित छह भारतीय मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे।महिला वर्ग में मोनिका (48 किग्रा) , रेणु (54 किग्रा) , 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा), मोनिका (63 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) रिंग में उतरेंगी। पिछले सत्र के स्वर्ण पदक विजेता आशीष कुमार 81 किग्रा क्वार्टर फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज अफीसित खानखोखरुइया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट के पिछले सत्र 2019 में भारतीय दल ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे।
- नयी दिल्ली. भारतीय महिला मुक्केबाजों को फुकेट में रविवार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में पुरुष समकक्षों की तुलना में कड़ा ड्रॉ मिला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की शुरुआत पहले दिन मीनाक्षी (51 किग्रा) करेंगी। पहले मुकाबले में मीनाक्षी की भिड़ंत थाईलेंड की जुटामस जिटपोंग से होगी जबकि मोनिका (48 किग्रा) अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में फिलिपीन्स की दो बार की विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता जोसी गाबुको के खिलाफ करेगी। आगामी विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एशियाई चैंपियनशिप 2019 की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किग्रा) को दो बार की युवा एशियाई चैंपियन थाईलैंड की पोर्नटिप बुआपा से पहले दौर में खेलना है। रेणु (54 किग्रा) को पहले दौर में यूरोपीय अंडर-22 चैंपियन इटली की सिरीन चराबी का सामना करना है।भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने 10 अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम उतारी है। यह तोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद अमित पंघाल (52 किग्रा) और आशीष कुमार (81 किग्रा) का पहला टूर्नामेंट होगा। पंघाल और आशीष अपने अभियान की शुरुआत पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में क्रमश: थाईलैंड के थानाकोव ओनयेम और अफिसिद खानखोखरिया के खिलाफ करेंगे। गत राष्ट्रीय चैंपियन रोहित मोर (57 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) को भी अंतिम आठ के मुकाबले में आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं। भारतीय दल में आठ पुरुष और सात महिला मुक्केबाज शामिल हैं। गोविंद साहनी (48 किग्रा), अनंद चोपाडे (54 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और पूजा (69 किग्रा) अपना अभियान सेमीफाइनल मुकाबले के साथ शुरू करेंगे। टूर्नामेंट में एशिया, यूरोप, ओसियाना और अफ्रीका के शीर्ष मुक्केबाजों सहित कुल 130 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 74 पुरुष और 56 महिला मुक्केबाज शामिल हैं। थाईलैंड ओपन के 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते थे। टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेताओं को दो हजार डॉलर, रजत पदक विजेताओं को एक हजार डॉलर और कांस्य पदक विजेताओं को 500 डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज और सर्वश्रेष्ठ टीम का भी इनामी राशि मिलेगी।भारतीय टीम इस प्रकार है:पुरुष: गोविंद सहानी (48 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), अनंत चोपाडे (54 किग्रा), रोहित मोर (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), आशीष कुमार (81 किग्रा) और गौरव चौहान (91 किग्रा)। महिला: मोनिका (48 किग्रा), मीनाक्षी (51 किग्रा), रेणु (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), मोनिका (63 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा)।
- नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने जनवरी से मार्च के महीने में पैरा खेलों सहित 21 खेलों के लिये 2,509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ते के तौर पर कुल 7.22 करोड़ रूपये जारी किये हैं। साइ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मान्यता प्राप्त अकादमियों में ट्रेनिंग कर रहे और रह रहे प्रत्येक एथलीट को वार्षिक खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार 6.28 लाख रूपये की वित्तीय सहायता आवंटित की गयी। इसमें 1.20 लाख रूपये का ‘आउट ऑफ पॉकेट’ (अपनी जेब से) भत्ता भी शामिल है। ’’यह भत्ता (सालाना 1.20 लाख रूपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया जबकि बाकी की राशि खिलाड़ी की खेलो इंडिया अकादमी में ट्रेनिंग, खाने, रहने और शिक्षा पर खर्च की गयी। साथ ही इसमें खिलाड़ियों के घर जाने की यात्रा करने का, खान-पान का और अन्य खर्चे भी शामिल हैं। यह खर्चा खेलो इंडिया प्रतिभा विकास योजना के अनुसार किया गया।
- नयी दिल्ली। भारत ने सुशीला चानू की अगुवाई में 2013 में महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीता था और इस अनुभवी खिलाड़ी का मानना है कि इस बार सलीमा टेटे के नेतृत्व वाली टीम पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच सकती है।भारतीय टीम पूल डी में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को वेल्स के खिलाफ करेगी। दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला रविवार को जर्मनी से होगा।भारत अपने पूल के अंतिम मैच में मलेशिया का सामना करेगा जबकि आठ अप्रैल से क्वार्टर फाइनल दौर शुरू होगा।सुशीला ने कहा, ‘‘यह मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी एक-दूसरे के बारे में बहुत अच्छी समझ रखने वाली टीम है। वे पिछले लंबे समय से एक टीम के रूप में अभ्यास करते रहे हैं और यहां तक कि उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण् के बेंगलुरू और भुवनेश्वर केंद्रों पर लगाये गये राष्ट्रीय शिविरों में सीनियर महिला टीम के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।’’उन्होंने कहा, ‘‘टीम में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इससे मुझे लगता है कि भारतीय जूनियर टीम इस बार स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार है।’’भारतीय टीम में शामिल तीन खिलाड़ी कप्तान टेटे, मिडफील्डर शर्मिला देवी और स्ट्राइकर लालरेम्सियामी तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली सीनियर टीम का हिस्सा थीं।
- मियामी गार्डन्स. सोलहवीं वरीय जेसिका पेगुला ने बुधवार को यहां पौला बाडोसा के क्वार्टरफाइनल में पांच गेम के बाद रिटायर होने से मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेगुला गुरूवार की रात को होने वाले सेमीफाइनल में दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी जिन्होंने दूसरे महिला क्वार्टरफाइनल में पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। पेगुला को लगातार दूसरे मैच में प्रतिद्वंद्वी के वाकओवर देने का फायदा मिला। क्वार्टरफाइनल में बाडोसा के खिलाफ पहले सेट के पांच गेम में पेगुला 4-1 से आगे चल रही थीं तब स्पेन की खिलाड़ी ने रिटायर होने का फैसला किया। पेगुला को पहले दौर में बाई मिली थी और फिर उन्होंने अपने अगले दो मैच सीधे सेटों में अपने नाम किये। चौथे दौर के मैच में गैर वरीय अनहेलिना कालिनिना ने तब रिटायर हुईं जब पेगुला ने पहला सेट 6-0 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद बुधवार को भी इसी तरह से अगले दौर में पहुंची। पेगुला ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से इस तरह से जीतना अच्छा नहीं है। ''वहीं बाडोसा सोमवार को अपडेट होने वाली रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगी। अगर वह पेगुला को हरा देती तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच सकती थीं। महिलाओं के एक अन्य सेमीफाइनल में दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच का सामना गैर वरीय नाओमी ओसाका से होगा। पुरूष वर्ग के क्वार्टरफाइनल में छठे वरीय कैस्पर रूड ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया और अब सेमीफाइनल सेरूंडोलो के सामने होंगे
-
नवी मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का अनुभव उनकी टीम के काम आया । आरसीबी को जीत के लिये 129 रन के लक्ष्य के जवाब में आखिरी ओवर में सात रन चाहिये थे । कार्तिक ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया । डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ यह अच्छी जीत थी । छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिये था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ इस विकेट पर काफी सीम और उछाल थी । दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था लेकिन 120 बनाम 120 । हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिये था लेकिन जीत तो फिर जीत है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया । वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांतचित्त था जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं ।
- दुबई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गये। रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं। कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गये हैं। रविंद्र जडेजा ने आल राउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है। वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजों में शीर्ष 10 में केवल एक भारतीय बुमराह छठे स्थान पर काबिज हैं।

.jpg)




.jpg)
.jpg)














.jpg)




