- Home
- खेल
- दुबई. लंबी कूद की भारतीय पैरा एथलीट सोमेश्वरा राव रामुद्री और भाला फेंक पैरा एथलीट मोहित ने गुरूवार को यहां 2022 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। शुक्रवार को समाप्त होने वाली प्रतियोगिता में इस तरह भारतीय दल ने गुरूवार को छह पदक जीते और दो एशियाई रिकॉर्ड बनाये। इसमें रामुद्री का लंबी कूद पुरूष टी64 फाइनल और पैरालंपियन धरमबीर का चक्का व्हीलचेयर पुरूष एफ51 फाइनल का प्रयास शानदार रहा। दिन की अंतिम स्पर्धाओं में से एक में रामुद्री ने 6.40 मीटर की कूद लगाकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और टी43/44/63/64 के संयुक्त फाइनल में लंबी कूद पुरूष टी64 में स्वर्ण पदक जीता। थाईलैंड के कांतिनान खुम्फोंग दूसरे और मलेशिया के एडी बर्नार्ड तीसरे स्थान पर रहे।पुरूषों के पुरूष फाइनल एफ44/46/63/64 फाइनल में मोहित ने पहले ही थ्रो में 54.71 मीटर की दूरी तय की जो उन्हें स्वर्ण पदक दिलाने के लिये काफी थी। कजाखस्तान के रूफात खाबीबुलीन ने रजत और नाइजीरिया के संडे एडेबाओ ने कांस्य पदक जीता। वहीं, पैरालंपियन धरमबीर ने चैम्पियनशिप में दूसरा रजत पदक जीता। इस बार उन्होंने चक्का व्हीलचेयर पुरूष फाइनल एफ51 में 10.93 मीटर की दूरी से दूसरा स्थान हासिल किया। धरमबीर के साथी अजीतकुमार अम्रुतला पंचाल ने एफ52 वर्ग में 18.57 के थ्रो से कांस्य पदक जीता। महिलाओं की ट्रैक स्पर्धा में जयंती बेहड़ा ने 200 मीटर महिला फाइनल टी46/47 में रजत पदक और ईश्वरी निशाद ने 400 मीटर महिला फाइनल टी11 में दूसरा स्थान हासिल किया।
- ब्रिस्बेन. पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद ऐश बार्टी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें अपने फैसले पर ‘निश्चित रूप से किसी तरह का खेद नहीं' है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने बुधवार को 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा करके टेनिस जगत को चौंका दिया था। बार्टी ने हाल में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल विंबलडन भी जीता था। बार्टी ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। बार्टी ने कहा, ‘‘मैं बस इतना जानती हूं कि यह संन्यास लेने का सही समय है। मैंने इस खेल में वह सब कुछ हासिल किया जो मैं कर सकती थी।'' इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किये बिना कहा, ‘‘मैं एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर अपने जीवन का अगला अध्याय शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं।''
- नयी दिल्ली. भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा शुक्रवार को फ्लोरिडा के प्लांट सिटी में लाइटवेट वजन वर्ग में अपने तीसरे पेशेवर मुकाबले में अमेरिका के ब्रैंडन सैंडोवाल से भिड़ेंगे। ग्लास्गो 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल मार्च में पेशेवर मुक्केबाज बने थे। वह प्रोबॉक्स प्रामोशंस की मेजबानी वाली चार दौर के मुकाबले के लाइटवेट (61 किग्रा) वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे। एशियाई चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल अगस्त में पिछला मुकाबला खेले थे जिसमें उन्होंने अमेरिका के डेवोन लिरा के खिलाफ अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी नॉकआउट से जीता था। उन्होंने पदार्पण मुकाबले में अर्जेंटीना के लुसियानो रामोस को चार दौर में सर्वसम्मत फैसले में हराया था।
- मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी। सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा २०१२ से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, च्च्धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। विश्व कप २०१९ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ४० वर्षीय धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था। सीएसके शनिवार को यहां अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा।
- बासेल। सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग में जीत के साथ शुरूआत की जबकि चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने आल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को हराया । श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को सीधे गेम में हराकर के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । उन्होंने डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16, 21 . 17 से हराया । पारूपल्ली कश्यप ने फ्रांस के इनोगत रॉय को 21 . 17, 21 . 9 से मात दी ।तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास एम को 17 . 21, 21 . 11, 21 . 18 से मात दी । इंडोनेशिया की इस जोड़ी ने पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड खिताब जीता था । महिला एकल में अष्मिता चालिहा ने फ्रांस की लिओनिस हुएत को 19 . 21, 21 . 10, 21 . 11 से हराया । वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने याएले होयाउ को 21 . 8, 21 . 13 से मात दी । मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्प और सुमित रेड्डी पहला मैच हार गए । वहीं महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को पराजय का सामना करना पड़ा ।
- नयी दिल्ली. मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है। आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।'' विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।'' आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे। लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गयी है। सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है।
- ब्रिस्बेन. ऐश बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने के दो महीने के अंदर बुधवार को टेनिस से संन्यास ले लिया। बार्टी की उम्र केवल 25 वर्ष है और उन्होंने विश्व में नंबर एक स्थान पर रहते हुए यह फैसला करके सबको चौंका दिया। बार्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर छह मिनट का वीडियो डालकर यह घोषणा की। वह बेहद भावुक थी और उनकी आवाज लड़खड़ा भी रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिये पूरी तरह तैयार हूं। मैं इस समय सिर्फ अपने दिल की सुन रही हूं और मैं जानती हूं कि यह सही फैसला है।'' बार्टी ने कहा अब ‘अन्य सपनों को साकार करने' का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वह अब खुद को वह सब करने के लिये मजबूर महसूस नहीं करती जो उसकी नजर में टेनिस में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिये जरूरी है। बार्टी ने अपनी पूर्व युगल जोड़ीदार केसी डेलाक्वा के साथ एक अनौपचारिक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘ यह पहली बार है जब मैंने वास्तव में सार्वजानिक तौर पर यह बात कही और हाँ, यह कहना मुश्किल है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अंदर वह शारीरिक ताकत, वह इच्छाशक्ति और वे सब चीजें नहीं हैं जो शीर्ष स्तर पर खुद को चुनौती देने के लिये आवश्यक होती हैं।'' यह पहला अवसर नहीं है जबकि बार्टी ने इस तरह से टेनिस को छोड़ा। वह 2011 में 15 साल की उम्र में विंबलडन जूनियर चैंपियन बनी और उनका करियर शानदार नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने 2014 में थकान, दबाव और लंबी यात्राओं के कारण स्वयं को दो साल तक खेल से दूर रखा। वह आस्ट्रेलिया में इस बीच पेशेवर क्रिकेट खेलने लगी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से रैकेट थामा और अपने खेल में वापसी की। बार्टी ने तीन अलग अलग कोर्ट पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीते। उन्होंने 2019 में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन, पिछले साल ग्रास कोर्ट पर विंबलडन और इस वर्ष हार्ड कोर्ट पर आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता। वह पिछले 44 वर्षों में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने एकल में 15 टूर स्तर के खिताब जीते। इसके अलावा उनके नाम पर 12 युगल खिताब भी दर्ज हैं। वह कुल 121 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर रही जिनमें पिछले 114 सप्ताह भी शामिल हैं। बार्टी ने जो पिछले 26 मैच खेले उनमें से 25 में जीत दर्ज की। वह नंबर एक रैंकिंग पर रहते हुए संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गयी हैं। उनसे पहले जस्टिन हेनिन ने मई 2008 में नंबर एक पर रहते हुए टेनिस को अलविदा कह दिया था।
-
इंडियन वेल्स। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच से पहले पसली में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। ‘कैडेना सेर' ने नडाल के हवाले से कहा, ‘‘यह अच्छी खबर नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं काफी निराश और दुखी हूं क्योंकि सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद बेहतर महसूस कर रहा था। '' उन्होने कहा, ‘‘ मुझे धैर्य रखना होगा और ठीक होने के बाद कड़ी मेहनत करनी होगी।''
रविवार को इंडियन वेल्स में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच के दौरान नडाल सहज नजर नहीं है और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था। -
नयी दिल्ली। चौदह साल की शिविका रोहिल्ला ने मंगलवार को यहां 19वें दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में ग्रैंडमास्टर आरआर लक्ष्मण को हराकर उलटफेर किया। दिल्ली की शिविका ने संभवत: अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लक्ष्मण सफेद मोहरों से खेलते हुए फायदे की स्थिति में थे लेकिन शिविका ने शानदार खेल दिखाते हुए उन्हें चौका दिया। राष्ट्रीय चैंपियन अर्जुन इरिगैसी ने मणिगंदन एस एस को हराकर तो वहीं पांच बार के राष्ट्रमंडल चैंपियन ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने कोलंबिया की महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर एंजेला फ्रेंको वालेंसिया पर जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।
- नयी दिल्ली. खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने तोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के लिये ईरान में 18 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के लिये 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है। बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी हैं। यह पहलवान 24 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेगा। बजरंग (65 किग्रा) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिये ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यह चैंपियनशिप 24 अप्रैल से शुरू होगी। इस बीच एमओसी ने पैरा एथलीट (क्लब थ्रो एफ51) अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत उनके निजी फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की मार्च 2022 से इस साल पैरा एशियाई खेलों तक की फीस के लिए 2.45 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है।
- नयी दिल्ली. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की मंगलवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। उत्तराखंड के 20 साल के इस खिलाड़ी ने 74,786 अंक के साथ अपनी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया। वह मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन यीव को पीछे छोड़ते हुए नौवें स्थान पहुंच गये है। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने सेन को रविवार को डेनमार्क के पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। जूनियर स्तर पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे सेन ने इस प्रकार रैंकिंग में शीर्ष भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बन गये। उन्होंने किदांबी श्रीकांत को पीछे छोड़ा, जो इस सप्ताह 12वें स्थान पर खिसक गये है। लगातार दो टूर्नामेंटों जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल खेलने के बाद थकान महसूस कर रहे सेन ने मौजूदा स्विस ओपन से हटने का फैसला किया। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी 12 स्थानों के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 34वें नंबर पर पहुंच गयी है। बर्मिंघम में रिजर्व सूची से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की ली सोही और शिन सेउंगचन की जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान गंवाने के बावजूद 20वीं रैंकिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला युगल जोड़ी है। दो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू दुनिया की सातवीं नंबर की महिला एकल खिलाड़ी हैं, जबकि साइना आल इंग्लैंड में दूसरे दौर की हार के बावजूद रैंकिंग में दो पायदान का सुधार करने में सफल रहीं वह 23वें स्थान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल में सातवें स्थान पर है।
-
जमशेदपुर. लिंडा कोम की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल को सोमवार को 5 . 1 से हरा दिया । भारत का सामना शुक्रवार को आखिरी मैच में बांग्लादेश से होगा । लिंडा कोम ने 23वें, 38वें और 61वें मिनट में गोल दागे ।इसके अलावा शिल्की देवी ने 16वें और अनिता कुमारी ने 55वें मिनट में गोल किये । नेपाल के लिये एकमात्र गोल सदीपा भोलान ने किया । भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था ।
-
नयी दिल्ली. पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाडिया सोमवार को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण पाने वाले पहले पैरा एथलीट बन गए । 40 वर्ष के झझाडिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान हासिल किया ।
झझाडिया ने पहली बार 2004 एथेंस पैरालम्पिक मे स्वर्ण पदक जीता था जबकि रियो ओलंपिक 2016 में दूसरा पीला तमगा अपने नाम किया । उन्होंने तोक्यो पैरालम्पिक 2020 में रजत पदक जीता । पैरालम्पिक के चार पदक विजेताओं को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया ।
तोक्यो पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को पद्मश्री प्रदान किया गया । वहीं स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत को भी पद्मश्री सम्मान मिला । झझाडिया ने कहा ,‘‘ पहली बार एक पैरा एथलीट को पद्मभूषण मिला है । मैं इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं । अब देश के लिये और पदक जीतने की मेरी जिम्मेदारी बढ गई है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं युवाओं से कहूंगा कि कड़ी मेहनत करें । एक मिनट की मेहनत से कुछ हासिल नहीं होगा । मैं पिछले 20 साल से मेहनत कर रहा हूं ।'' लेखरा ने ट्वीट किया ,‘‘ पद्मश्री मिलने से सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । यह सम्मान मेरे प्रयासों का पुरस्कार ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के बलिदानों का नतीजा और मेरे कैरियर में सहयोग करने वाले हर व्यक्ति के समर्थन का फल है ।'' - पेरिस. चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में रीयाल मैड्रिड से हार झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रविवार को मोनाको के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। मोनाको की तरफ से विसाम बेन येडेर ने दो गोल किये जबकि कई स्टार खिलाड़ियों से सजी पीएसजी की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। मोनाको की लीग1 में पीएसजी के खिलाफ 1999 के बाद यह सबसे बड़ी जीत है। इस हार के बावजूद पीएसजी लीग1 में अब भी 12 अंक की बढ़त से शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद मार्सेली का नंबर आता है जिसने एक अन्य मैच में नीस को 2-1 से हराया। पीएसजी फ्रांसीसी लीग में सेंट एटिनी के 10 खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में है।
-
भुवनेश्वर. जुगराज सिंह के पेनल्टी कार्नर पर किये गये दो गोल के बाद मनदीप सिंह के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से भारत ने एफआईएच प्रो लीग हॉकी के रोमांच से भरे दूसरे मैच में रविवार को यहां अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर पहले चरण में शूटआउट में मिली हार का बदला चुकता कर दिया। अर्जेंटीना ने शनिवार को पहला मैच पेनल्टी शूट आउट में जीता था और यह मैच भी एक समय उसी तरफ बढ़ रहा था लेकिन मनदीप का अंतिम हूटर बजने से 26 सेकेंड पहले किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले जुगराज ने 20वें और 52वें मिनट में जबकि हार्दिक सिंह ने 17वें मिनट में गोल किया था। अर्जेंटीना की तरफ से डेला टोरे निकोलस (40वें), डोमेन टॉमस (51वें) और फेरेरो मार्टिन (56वें मिनट) ने गोल किये। इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर नीदरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। अर्जेंटीना छह मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कलिंग स्टेडियम में खेले गये मैच में पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर पायी। भारत और अर्जेंटीना के बीच 2013 के बाद खेले गये 11 मैचों में पहले क्वार्टर में केवल पांच गोल हुए हैं। भारत ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में जबर्दस्त खेल दिखाया और दो गोल दागे। हार्दिक के बेहतरीन प्रयास से भारत ने पहला गोल दागा। वरुण कुमार का पेनल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिक जब बचा दिया गया तब हार्दिक ने फुर्ती दिखाते हुए रिबाउंड पर गोल किया। भारत को इसके तीन मिनट बाद कप्तान अमित रोहिदास के प्रयासों से पेनल्टी कार्नर मिला जिसे जुगराज सिंह ने करारे ड्रैग फ्लिक से गोल में बदलने में गलती नहीं की। अर्जेंटीना को दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया था लेकिन भारत के रिव्यू के बाद रेफरी ने अपना फैसला बदल दिया था। अर्जेंटीना ने तीसरे क्वार्टर में वापसी के लिये पूरा जोर लगा दिया। उसके लिये पहला गोल डेला टोरे ने किया जबकि डोमेन टॉमस ने 51वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 से बराबर किया। जुगराज ने हालांकि तुरंत ही अपने करारे फ्लिक का एक और जोरदार नमूना पेश करके भारत को फिर से बढ़त दिलायी लेकिन अर्जेंटीना मार्टिन फेरेरो के गोल से फिर से बराबरी करने में सफल रहा। लेकिन मनदीप ने लंबे पास को डिफलेक्ट करके अर्जेंटीना के गोल में डालकर भारत को जीत दिलायी। भारत अब दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगा।
- बर्मिंघम . तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी का आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार सफर यहां महिला युगल स्पर्धा में शु जियान झांग और यु झेंग की जोड़ी से सीधे गेम में मिली हार के बाद समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें अंतिम चार मुकाबले में चीनी जोड़ी से शनिवार को यहां 17-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी की हार से पहले युवा लक्ष्य सेन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे पुरूष भारतीय एकल खिलाड़ी बने थे। सेन ने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन मलेशिया के ली जि जिया को 21 - 13, 12 - 21, 21 - 19 से हराया था।अब वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के सामने होंगे जिसमें उनका जीत का रिकॉर्ड 1-4 है। दुनिया के 11वें नंबर के भारतीय को डेनमार्क के खिलाड़ी के खिलाफ एकमात्र जीत जर्मन ओपन में पिछली भिड़ंत में मिली थी।
- आकलैंड। बारिश के कारण शनिवार को यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच रोक दिया गया।जब बारिश शुरू हुई तब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 278 लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंद में 53 रन की दरकार थी। मेग लैनिंग (73) और एलिस पैरी (28) क्रीज पर थीं।
- फुकेट. भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने यहां चल रही एशिया कप तीरंदाजी चैम्पियनशिप के कम्पाउंड वर्ग में गुरूवार को छह पदक पक्के कर दिये। हालांकि भारत के पुरूष रिकर्व तीरंदाजों ने फिर निराश किया जिसमें एक भी तीरंदाज व्यक्तिगत पदक दौर तक नहीं पहुंच पाया। भारतीयों ने हालांकि इसकी भरपायी रिकर्व टीम स्पर्धाओं में की जिसमें पुरूष और महिला वर्ग दोनों में टीमें फाइनल में पहुंच गयी हैं। देश के लिये दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कम्पाउंड वर्ग में रहा जिसमें भारत ने लगभग क्लीन स्वीप किया। दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और चीनी ताइपे के टूर्नामेंट से हटने से इसकी चमक फीकी हो गयी थी जिसमें भारत ने भी अपने मुख्य तीरंदाजों को नहीं भेजा था। राष्ट्रीय चैम्पियन पार्थ सौलंके को शीर्ष वरीयता मिली थी। वह और छठे वरीय धीरज बी पहले दौर में बाहर हो गये। महाराष्ट्र के सौलंके को मलेशिया के मोहम्मद जरीफ साहिर जोल्केपेली से 4-6 से जबकि धीरज को एक तरफा मुकाबले में 1-7 से हार मिली। महिलाओं की शीर्ष वरीय रिद्धि फोर और 10वीं वरीय लक्ष्मी हेम्ब्रोम केा पहले दौर में हार मिली।चौथी वरीय तिशा पूनिया ने कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचकर रिकर्व महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में कुछ उम्मीद की किरण दिखायी जिसमें वह मलेशिया की ना फोजी के सामने होंगी। सौलंके, धीरज और राहुल कुमार नागरवाल की पुरूष तिकड़ी फाइनल में कजाखस्तान से भिड़ेगी, जिन्होंने मलेशिया की प्रतिद्वंद्वी टीम को 5-1 से पराजित किया। रिकर्व महिला टीम स्पर्धा में सिर्फ चार टीमें थीं जिसमें शीर्ष वरीय भारतीय टीम में रिद्धि, तिशा और तनीषा वर्मा शामिल हैं जिन्होंने मेजबान थाईलैंड को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा। कम्पाउंड स्पर्धा में आठ सदस्यों के दल में दूसरे वरीय ऋषभ यादव ने बांग्लादेश के नवाज अहमद और ईरान के सैयद कोवसार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना स्वर्ण पदक के लिये ईरान के चौथे वरीय मोहम्मदसालेह पालीजबान से होगा। भारत को कम्पाउंड पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक की उम्मीद है जिसमें प्रथमेश जाखड़ का सामना कोवसार से होगा। कम्पाउंड महिला व्यक्तगित स्पर्धा के फाइनल में दोनों भारतीय आमने सामने होंगी जिसमें परनीत कौर अपनी साथी साक्षी चौधीर से भिड़ेंगी। भारत ने पुरूष और महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं के भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
- नयी दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू इस हफ्ते अमेरिका में एक महीने लंबे ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारी शुरू करेंगी। मीराबाई और भारत के मुख्य भारोत्तोलक कोच विजय शर्मा गुरुवार रात अमेरिका के सेंट लुइ के लिए रवाना होंगे और वहां कम से कम एक महीने ट्रेनिंग करेंगे। शर्मा ने बताया, ‘‘हमने अभी चार से पांच हफ्ते रहने की योजना बनाई है लेकिन इसमें इजाफा भी किया जा सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम वहां जाकर देखेंगे कि चीजें कैसी रहती हैं। अभी अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक वहां रहने की योजना है लेकिन हम एक महीने के बाद प्रगति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि हमें और अधिक समय वहां रहना है या नहीं।'' असंतुलन के कारण चानू को स्नैच वर्ग में परेशानी होती थी क्योंकि इससे उनके दाएं कंधे और कमर पर असर पड़ता था। तोक्यो ओलंपिक से पहले हालांकि अमेरिका में डॉ. आरोन होर्शिग से सलाह लेने से उन्हें काफी फायदा हुआ। डॉ. आरोन पूर्व भारोत्तोलक थे जो बाद में फिजियोथेरेपिस्ट और मजबूती एवं अनुकूल कोच बन गए। पिछले महीने मणिपुर की मीराबाई ने एक बार फिर डॉ. आरोन के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। शर्मा ने कहा, ‘‘हां, हम एक बार फिर डॉ. आरोन के साथ काम करेंगे। हम हफ्ते में तीन दिन उनके पास जाएंगे और फिर जब उनकी जरूरत होगी तो फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाएंगे।'' मीराबाई के अलावा पांच अन्य भारोत्तोलकों जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता श्युली, संकेत सागर, बिंदियारानी देवी और झिली डालबेहड़ा को भी ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जाना है लेकिन उन्हें वीजा का इंतजार है। पिछले महीने सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई ने बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 49 किग्रा और 55 किग्रा दोनों वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में ओलंपिक रजत पदक जीता था। चानू राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की पदक विजेता हैं। उन्होंने 2014 में ग्लास्गो में रजत जबकि 2018 में गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीता।
- लंदन. सभी चार ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट अब अंतिम सेट में स्कोर 6-6 से बराबरी पर पहुंचने के बाद 10 अंक के टाईब्रेकर का उपयोग करेंगे। ग्रैंडस्लैम बोर्ड ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई, फ्रेंच, यूएस ओपन और विंबलडन की तरफ से तुरंत प्रभाव से ट्रायल के आधार पर इसे अपनाने की घोषणा की। बोर्ड ने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम बोर्ड का निर्णय ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल के नियमों में अधिक स्थिरता बनाने की मंशा पर आधारित है।'' आस्ट्रेलियाई ओपन में पहले से ही 10 अंक के टाईब्रेकर का उपयोग किया जाता है। फ्रेंच ओपन एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जो निर्णायक सेट में निर्धारित अंकों वाले टाईब्रेकर का उपयोग नहीं करता था। विंबलडन ने 12-12 के स्कोर के बाद सात अंकों का टाईब्रेकर निर्धारित किया था जबकि यूएस ओपन 6-6 के स्कोर के बाद सात अंक के टाईब्रेकर का उपयोग करता रहा है। ग्रैंडस्लैम बोर्ड ने कहा, ‘‘इस ट्रायल के अंतर्गत यदि अंतिम सेट में स्कोर 6-6 की बराबरी पर पहुंचता है तो कम से कम दो अंकों का अंतर के साथ सबसे पहले 10 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता माना जाएगा।
- चेन्नई. यूक्रेन पर हमले के कारण रूस से मेजबानी छीने जाने के बाद 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन इस साल चेन्नई में होगा। वर्ष 2013 में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के बाद यह दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट है जो भारत में आयोजित होगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार रात ट्विटर पर इसकी घोषणा की।स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी है कि भारत की शतरंज राजधानी 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने जा रही है। तमिलनाडु के लिए गौरवपूर्ण क्षण। चेन्नई दुनिया भर के किंग और क्वीन का गर्मजोशी से स्वागत करता है। शतरंज ओलंपियाड 2022।'' अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह अब आधिकारिक है... भारत 44वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी चेन्नई में करेगा।'' एआईसीएफ ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था को एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि सौंपी है। पड़ोसी यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 24 फरवरी को देश से ओलंपियाड की मेजबानी छीन ली गई थी। शतरंज ओलंपियाड प्रत्येक दो साल में होने वाली टीम प्रतियोगिता है जिसमें लगभग 190 देश की टीम दो हफ्ते के टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। पहले इसका आयोजन मॉस्को में 26 जुलाई से आठ अगस्त तक होना था। इसके अलावा रूस से दिव्यांगों के लिए पहले शतरंज ओलंपियाड और 93वीं फिडे कांग्रेस की मेजबानी भी छीन ली गई है। भारत ने पिछली बार इतने बड़े स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी 2013 में विश्वनाथन आनंद और दुनिया के मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के बीच विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के रूप में की थी। एआईसीएफ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा, ‘‘हमें यह मौका दिया जाना बहुत की गर्व और जिम्मेदारी की बात है और हम इसे बेहद सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए देश का पूरा शतरंज जगत एकजुट होने के लिए तैयार है।'' एआरईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा, ‘‘मैं अब जीवन में किसी चीज की शिकायत नहीं कर सकता। दुनिया के सभी देशों को अब उस देश में एक ही छत के नीचे आने का शानदार मौका मिलेगा जहां शतरंज का जन्म हुआ था। एमके स्टालिन को धन्यवाद, माननीय मुख्यमंत्री ने इस सपने को साकार किया।'' प्रतियोगिता आयोजन ओपन और महिला दोनों वर्ग में 11दौर में किया जाएगा और इसमें 2000 से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह टीम स्पर्धा है जिसमें दोनों वर्ग में प्रत्येक टीम में पांच खिलाड़ियों और एक ट्रेनर को शामिल करने की स्वीकृति होती है। विश्व चैंपियन कार्लसन कई बार नॉर्वे के लिए इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं और दुनिया के लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद रहते हैं। पिछले ओलंपियन का आयोजन आनलाइन किया गया था और भारत स्वर्ण पदक का संयुक्त विजेता रहा था। इस बार टीम की अगुआई आनंद करेंगे जिन्हें पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती का सहयोग मिलना तय है। टीम के अन्य दो सदस्य तय नहीं हैं लेकिन अर्जुन एरिगेसी, निहाल सरीन जैसे युवा खिलाड़ियों के अलावा बी अधिबान, शशिकिरण और कुछ अन्य का दावा मजबूत है। एआईसीएफ के नियमों के अनुसार ओपन वर्ग में टीम चयन को लेकर अंतिम फैसला एक मई को होगा।महिला वर्ग में कोनेरू हंपी भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी जबकि डी हरिका और आर वैशाली का खेलना लगभग तय है। दो अन्य स्थानों के लिए तानिया सचदेव का दावा मजबूत है जबकि भक्ति कुलकर्णी और कुछ अन्य भी टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगे। मेजबान के रूप में भारत अतिरिक्त टीम उतारने का हकदार है। वह दोनों वर्ग में जूनियर या ‘बी' टीम उतार सकता है। एआईसएफ अंतिम फैसला एक मई को करेगा।
- बामबोलिम. हैदराबाद एफसी ने दूसरे चरण के सेमीफाइनल को 0-1 से गंवाने के बावजूद कुल स्कोर में मोहन बागान एफसी को 3-2 से हराकर बुधवार को यहां पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबाद रविवार को फाइनल में केरल ब्लास्टर्स से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया था। हैदराबाद ने सेमीफाइनल के पहले चरण में 3-1 से जीत दर्ज करके मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी और इसलिए दूसरे चरण में उसकी टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह आखिर में सफल भी रही। मैच का एकमात्र गोल मोहन बागान के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 79वें मिनट में किया लेकिन इससे दोनों टीमों के बीच गोल अंतर ही कम हो पाया। बागान ने पहले हाफ में गोल नहीं होने के बाद दूसरे हाफ में अपने कुछ रक्षकों की जगह स्ट्राइकर को भी उतारा लेकिन हैदराबाद ने भी गोल बचाने के लिये पूरी तरह से कमर कस रखी थी। गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने बागान के ज्यादातर हमलों का सफलतापूर्वक बचाव किया और उन्हें हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
- माउंट मोनगानुई. बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जिसने इससे पहले अपने तीनों लीग मुकाबले गंवाए थे। टीम अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मैच गंवाए है जिससे टीम तीसरे स्थान पर है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई। स्मृति मंधाना 35 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रही जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 33 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 23 रन देकर चार जबकि आन्या श्रुबसोल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।चार बार के चैंपियन इंग्लैंड ने इसके जवाब में कुछ विषम पलों का सामना करने के बावजूद कप्तान हीथर नाइट की नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत 31.2 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
- वास्को । केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को मंगलवार को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोककर 2016 के बाद पहली बाद इंडियन सुपर लीग फुटबॉल फाइनल में प्रवेश कर लिया । केरल के लिये एड्रियन लूना ने 18वें मिनट में गोल दागा । वहीं जमशेदपुर के लिये प्रणय हलदर ने 50वें मिनट में बराबरी का गोल किया । पहले चरण में केरल ने 1 . 0 से जीत दर्ज की थी और औसतम 2 . 1 से जीत के आधार पर टीम विजयी रही ।
- मुंबई .रिकॉर्ड पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2022 सत्र की तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी । मुंबई इंडियंस के पहले मैच से 12 दिन पूर्व अनुकूलन शिविर नवी मुंबई के रिलायंस जियो स्टेडियम में शुरू हो गया है । टीम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार ,‘‘ मुंबई इंडियंस टीम के भीतर ही अभ्यास मैच खेलेगी जो शिविर के दूसरे सप्ताह में खेले जायेंगे ।'' पहले अभ्यास सत्र से पूर्व टीम के क्रिकेट निदेशक और कोच महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का आकलन किया गया । जहीर और जयवर्धने के साथ कोचिंग स्टाफ में शेन बांड, रॉबिन सिंह, किरण मोरे, राहुल सांघवी, विनय कुमार, टी ए सेकर, पॉल चैपमैन और डाटा विश्लेषक सीकेएम धनंजय हैं ।




.jpg)






















