- Home
- खेल
- नयी दिल्ली. उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पुरुष एकल में 11वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल में सातवें स्थान पर बरकरार हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत लक्ष्य ने पिछले कुछ महीनों में बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पुरुष एकल में उनके अभी 70,086 अंक हैं। डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद जापान के केंतो मोमोता और डेनमार्क के ही एंडर्स एंटोनसन का नंबर आता है। भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के नुकसान से 12वें पायदान पर हैं। उनके 69,158 अंक हैं। बी साई प्रणीत एक स्थान के नुकसान से 19वें नंबर पर हैं। लक्ष्य पिछले छह महीने से बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह पिछले हफ्ते जर्मनी ओपन में उप विजेता रहे जबकि उन्होंने इंडियन ओपन का खिताब जीता और पिछले साल दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। पुरुष एकल में एचएस प्रणल और समीर वर्मा क्रमश: 24वें और 26वें स्थान पर हैं।महिला एकल में सिंधू 90,994 अंक के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई हैं। एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता भारतीय साइना नेहवाल 28वें स्थान पर हैं। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर बने हुए हैं। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी 40वें नंबर पर है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी 19वें स्थान पर बरकरार है। अश्विनी और सात्विक की मिश्रित युगल जोड़ी 25वें पायदान पर है।
- दोहा. गत चैंपियन पंकज आडवाणी ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए मंगलवार को यहां एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर गए। आडवाणी ने हाल में विश्व चैंपियन बने पाकिस्तान के अहसन रमजान को 4-1 से हराया। बयान के अनुसार अहसन ने पहले फ्रेम में बढ़त बनाई लेकिन आडवाणी ने इसे 73-38 से जीत लिया। दूसरे फ्रेम में आडवाणी ने 50 अंक के ब्रेक के साथ 2-0 की बढ़त बनाई।अहसन ने अगले फ्रेम में 58 के ब्रेक के साथ वापसी करते हुए स्कोर 1-2 किया लेकिन आडवाणी ने 102 के शतकीय ब्रेक के साथ 3-1 की बढ़ बना ली। आडवाणी ने पांचवां फ्रेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
- नयी दिल्ली। तमन्ना (50 किलो) और निवेदिता कारकी (48 किलो) समेत पांच भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते । शाहीन (60 किलो), रवीना (63 किलो) और मुस्कान (75 किलो) ने भी अपने अपने वर्ग में पीला तमगा हासिल किया । निवेदिता ने उजबेकिस्तान की एस रखमोनोवा को 3 . 2 से हराया । वहीं तमन्ना ने उजबेकिस्तान की रोबियाखोन बखतियोरोवा को हराया । शाहीन ने मुखलिसा तोखिरोवा को और रवीना ने उजबेकिस्तान की सितोरा बाहोदिरोवा को मात दी । मुस्कान ने कजाखस्तान की ऐदासारिबारोव को हराया । रेणु (52 किलो), तनीषा लाम्बा (54 किलो), प्राची (57 किलो), प्रांजल यादव (70 किलो) और स्नेहा (81 किलो) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक पक्का कर लिया था । भारत ने सभी 12 वर्गों में पदक जीते ।
- बेंगलुरू. भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को तीसरे ही दिन समेटकर गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर श्रृंखला 2 . 0 से अपने नाम कर ली । दो टेस्ट में जीत से भारत को 24 अंक मिले लेकिन रोहित शर्मा की टीम प्रतिशत अंक कम होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है । भारत के 77 अंक हैं । जीत के लिये 447 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन के शुरूआती सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टर्न और असमान उछाल लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना करना उनके लिये मुश्किल था । अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम के लिये दिमुथ करूणारत्ने ने 107 रन बनाये । श्रीलंका की टीम चाय के बाद दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई। बायें हाथ के बल्लेबाज करूणारत्ने ने अपना 14वां टेस्ट शतक जसप्रीत बुमराह को चौका लगाकर पूरा किया । उन्हें क्रीज पर जमने में समय जरूर लगा लेकिन बाद में उन्होंने सहज होकर खेला । बुमराह ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये । मैच में वह 47 रन देकर आठ विकेट लेने में कामयाब रहे । अपनी धरती पर एक पारी के पांच विकेट उन्होंने पहली बार लिये थे । रविचंद्रन अश्विन ने चार, अक्षर पटेल ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया ।भारत इससे पहले अपनी धरती पर गुलाबी गेंद के दोनों टेस्ट जीते थे । बांग्लादेश को कोलकाता में 2019 में और इंग्लैंड को अहमदाबाद में 2021 में भारतीय टीम ने दिन रात के टेस्ट में हराया था । इससे पहले मेंडिस और करूणारत्ने ने आत्मविश्वास के साथ खेलना शुरू किया । मेंडिस खास तौर पर काफी सहज नजर आये और उन्होंने जडेजा को एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया । वह हालांकि अश्विन का शिकार हुए और विकेट के पीछे कैच दे बैठे । मेंडिस और करूणारत्ने दोनों ने अपने पैरों का बखूबी इस्तेमाल करके भारतीय स्पिनरों का सामना किया । मेंडिस ने फ्रंट और बैकफुट पर प्रभावी प्रदर्शन किया । उनके आउट होने से दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी भी टूट गई । जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (एक) और अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा (चार) को पवेलियन भेजा ।करूणारत्ने को जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया जिसमें साफ नजर आया कि गेंद उनकी जांघ के पैड से टकराकर पंत के हाथ में गई थी । उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।
- दोहा. भारत के अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के पहले दिन दो जीत के साथ शुरूआत की । आडवाणी ग्रुप ए में कतर के मंसूर अलोबैदली , श्रीलंका के मोहम्मद ताहाहा इरशाद और पाकिस्तान के विश्व स्नूकर चैम्पियन अहसान रमजान के साथ हैं । दो बार विश्व स्नूकर और बिलियडर्स चैम्पियन रह चुके आडवाणी ने इरशाद को पहले मैच में 4 . 2 से हराया । दूसरे मैच में उन्होंने मंसूर को मात दी ।
- नयी दिल्ली. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने सोमवार को यहां चयन ट्रायल फाइनल्स जीतकर चीन के हांगजोऊ में इस साल होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। जरीन ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए ट्रायल्स के बाद 51 किग्रा वजन वर्ग में जबकि बोरगोहेन ने 69 किग्रा में स्थान पक्का किया। दोनों ने पिछले हफ्ते विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी टीम में जगह बनायी थी जिसमें जरीन ने ट्रायल्स में 52 किग्रा वर्ग के लिये क्वालीफाई किया था जबकि बोरेगोहेन ने 70 किग्रा में कट हासिल किया। एशियाई खेलों के ट्रायल फाइनल्स आज सुबह कराये गये जिसमें बोरगोहेन ने रेलवे की मुक्केबाज पूजा को हराया और जरीन ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी को पराजित किया। एशियाई खेल 10 से 25 सितंबर तक आयोजित होंगे।विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स पिछले हफ्ते कराये गये थे। एशियाई खेलों के लिये तीन ‘ओवरलैपिंग' वर्गों 57 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा के लिये भी चयन की पुष्टि की गयी। एशियाई खेलों में पांच महिला वर्ग होंगे। मनीषा ने 57 किग्रा ट्रायल मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों टूर्नामेंट के लिये जगह निश्चित की जबकि जैसमीन ने 60 किग्रा और अनुभवी स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ने भी दोनों में चयन सुनिश्चित किया। विश्व चैम्पियनशिप छह मई से इस्तांबुल में शुरू होगी जो बोरगोहेन के लिये एक तरह से वापसी टूर्नामेंट होगी क्योंकि तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद वह किसी प्रतियोगिता में नहीं खेली हैं। असम की 24 वर्षीय मुक्केबाज पिछले महीने से ही राष्ट्रीय शिविर में ट्रेनिंग कर रही थी। तोक्यो में कांस्य पदक जीतने के बाद वह कई सम्मान समारोह में व्यस्त रहीं। बोरगोहेन ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गयी थीं और वह उस क्लब का हिस्सा बनीं जिसमें विजेंदर सिंह (2008 बीजिंग) और एम सी मैरीकॉम (2012 लंदन) शामिल हैं। जरीन (25 वर्षीय) की साल की शुरूआत अच्छी रही, उन्होंने बुल्गारिया के सोफिय में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। यह उनका (2019 के बाद) टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक था जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय भी बनीं। छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम इस साल केवल राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान लगाये हैं। वह एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने एशियाड में स्वर्ण पदक जीता है। मैरीकॉम ने 2014 इंचियोन एशियाड में पीला पदक जीता था। इससे पहले उन्होंने 2010 ग्वांग्जू खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। केवल चार भारतीय महिला मुक्केबाज ही एशियाई खेलों में पदक जीत सकी हैं। एशियाड में महिला मुक्केबाजी स्पर्धा 2010 में शुरू हुई थी। एल सरिता देवी (कांस्य, 2014), कविता गोयत (कांस्य, 2010) और पूजा रानी (कांस्य, 2014) तीन अन्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के लिये ट्रायल्स जून में होंगे। एशियाड और राष्ट्रमंडल खेल दोनों के लिये पुरूषों के ट्रायल्स मई में होंगे।एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला टीम :निकहत जरीन (51 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और स्वीटी बूरा (75 किग्रा)
- तिरूवनंतपुरम. अमोज जैकब और प्रिया मोहन ने रविवार को यहां चंद्रशेखरन नायर पुलिस स्टेडियम में इंडियन ग्रां प्री 1 में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते जबकि लंबी कूद में जेस्विन एल्ड्रिन और एंसी सोजन ने बाजी मारी। दिल्ली के जैकब ने पुरुष 400 मीटर में केरल के नोह निर्मल टॉम को पछाड़ा जबकि कर्नाटक की प्रिया को महिला वर्ग में जीतने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पुरुष और महिला 200 मीटर दौड़ में क्रमश: असम के अमलान बोरगोहेन और तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी चैंपियन बने। लंबी कूद में तमिलनाडु के जेस्विन एल्ड्रिन ने पुरुष जबकि केरल की एंसी सोजन ने महिला वर्ग का खिताब जीता। एंसी ने 6.55 मीटर का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
- बेंगलुरू. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ दिन रात्रि के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को यहां महान क्रिकेटर कपिल देव के 40 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये। पंत ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया जिसमें सात चौके और दो छक्के जड़े थे। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के 42वें ओवर में प्रवीण जयविक्रम की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर बाउंड्री लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया। भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने 1982 में कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋषभ पंत ने भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बधाई हो, ऋषभ। '' पंत ने साथ ही टेस्ट में किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इस विश्व रिकॉर्ड में आस्ट्रेलिया के इयान स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (दोनों ने 34 गेंद में अर्धशतक जमाया था) को पीछे छोड़ा। पंत हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और जयविक्रम को उनकी ही अंतिम गेंद पर कैच देकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में 31 में अर्धशतक बनाया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 50 रन बनाये थे।
- नयी दिल्ली.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नयी तकनीक विकसित की है जो पुनर्निर्मित अल्ट्रासाउंड छवि के माध्यम से एक स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाला दृश्य उपलब्ध करा सकता है। इस अनुसंधान से बीमारियों के बेहतर निदान, सूक्ष्म विसंगतियों का पता लगाने और बेहतर सटीक छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाओं तथा उपचार निगरानी उपकरणों को मदद मिल सकती है। मानव शरीर के अंदर उसी समय की छवियों के लिए ‘अल्ट्रासाउंड इमेजिंग' तकनीक का उपयोग किया जाता है। तकनीक का व्यापक रूप से अंदरूनी अंगों में दर्द, सूजन और संक्रमण के कारण का पता लगाने तथा गर्भवती महिलाओं में भ्रूण की जांच करने के लिए उपयोग किया जाता है। अल्ट्रासाउंड मशीन का मुख्य घटक एक ‘‘बीमफॉर्मर'' होता है, जो अंतिम पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। वर्षों से बीमफॉर्मर को बदलकर पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कई तकनीक की पहचान की गई है। टीम ने एक नयी बीमफॉर्मिंग तकनीक विकसित करने का दावा किया है, जो अन्य मौजूदा तकनीक से बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वोत्तम रिजॉल्यूशन वाली छवि उत्पन्न करता है। टीम के अनुसंधान के निष्कर्ष पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स' में प्रकाशित हुए हैं। एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अरुण के थिट्टाई ने बताया, ‘‘यह अनुसंधान संभावित रूप से कई अनुप्रयोगों को सहायता प्रदान कर सकता है। रोगों का जल्द पता लगाना और उनके बेहतर निदान, गुर्दे की पथरी जैसी मानव शरीर के भीतर छोटी असामान्यताओं का पता लगाना, बेहतर वास्तविक समय की छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाएं और उपचार निगरानी अनुप्रयोग में मदद मिलेगी।'' डिले एंड सम (डीएएस) बीमफॉर्मर हार्डवेयर की सुगमता के कारण वाणिज्यिक प्रणालियों में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड इमेजिंग तकनीक है। हालांकि, इसमें कम रिजॉल्यूशन होता है। आईआईटी मद्रास के एक रिसर्च स्कॉलर अनुदीप वाययती ने कहा, ‘‘हमने फिल्टर्ड डिले संबंधी एक नयी तकनीक विकसित की है जो मौजूदा तकनीकों की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा।
- भोपाल. पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को यहां राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोतमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं।तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता। वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते। गुजरात की इलावेनिल वालारिवान ने 37 अंक से रजत पदक अपने नाम किया।बाकू में आगामी विश्व कप और जूनियर विश्व कप के लिये भारतीय टीमों का चयन इन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। जनवरी में ट्रायल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिये गये थे।
- मुंबई. इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने के लिये बेताब हैं। इंग्लैंड का 12 मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले 29 वर्षीय टी20 विशेषज्ञ मिल्स ने 11 विकेट चटकाये हैं। उन्हें पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा है। मिल्स ने मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान बुमराह के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला था। इसलिये उनके साथ खेलने के लिये तैयार हूं। '' वर्ष 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने वाले मिल्स ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से वापसी करने का इच्छुक था और यह मौका मिलने से खुश हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘सभी नये साथियों से मिलने के लिये उत्सुक हूं। निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस एक शानदार फ्रेंचाइजी है। मैं पहले कभी वानखेड़े स्टेडियम में नहीं खेला हूं। यह 2017 के बाद मेरा पहला मौका होगा। '' मुंबई इंडियंस की टीम 2022 आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।
- बेम्बोलिम। हैदराबाद एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में शनिवार को एटीके मोहन बागान को 3-1 से हराया। एटीके मोहन बागान को 18वें मिनट में रॉय कृष्णा ने बढ़त दिलाई लेकिन स्टार खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओगबेचे ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर हैदराबाद एफसी को बराबरी दिला दी। दूसरे हाफ में हैदराबाद की टीम पूरी तरह से हावी रही। मोहम्मद यासिर ने 58वें मिनट में हैदराबाद को बढ़त दिलाई जबकि जेवियर सिवेरियो ने 64वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
- चोनबरी (थाईलैंड)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने शनिवार को यहां तीसरे दौर में चार अंडर 68 का टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह 2022 होंडा एलपीजी थाईलैंड टूर्नामेंट में पांच स्थान आगे बढ़ने में सफल रही। पहले दो दौर में 70 और 72 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर छह अंडर है जिससे वह संयुक्त 47वें स्थान पर चल रही हैं। अदिति ने तीसरे दौर में पांच बर्डी की लेकिन एक बोगी भी कर गई जिससे उनका स्कोर चार अंडर रहा।-
- नयी दिल्ली। भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने 20 लाख डॉलर इनामी सिंगापुर स्मैश 2022 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को यहां चीनी ताइपे के पेंग युव इन कोएन के खिलाफ 11-6, 8-11, 11-9, 11-8 की जीत के साथ की। दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी साथियान को 140वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। साथियान अगले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी चीन के लिन गाओयुआन और दक्षिण कोरिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी लिम जोंगहुन के बीच होने वाले राउंड आफ 64 मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के 34वें नंबर के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल को हालांकि 40 मिनट से भी कम समय में स्वीडन के 31वें नंबर के खिलाड़ी एंटोन कालबर्ग के खिलाफ 1-3 (11-6, 7-11, 6-11, 8-11) से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत की एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी मनिका बत्रा भी मो झेंग के खिलाफ हार के साथ पहले दौर में बाहर हो गई।दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी मनिका को चीनी मूल की कनाडाई खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद 12-14, 12-10, 13-11, 11-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस बीच भारत की सुहाना सैनी और यशस्विनी घोरपड़े ने शुक्रवार रात रोमानिया की एलेना जाहरिया और लूसियाना मित्रोफान को सीधे गेम में 11-9, 11-7, 11-6 से हराकर डब्ल्यूटीटी युवा स्टार कंटेंडर दोहा 2022 में पहला स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले स्टार कंटेंडर में कोई भी भारतीय यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।
- भुवनेश्वर. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एडगर मस्कारेनहास को आगामी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये ओडिशा हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। भारत के पूर्व गोलकीपर और दो दशक तक एयर इंडिया से खेलने वाले मस्कारेनहास एफआईएच से लेवल - दो के मान्यता प्राप्त कोच हैं। भारतीय टीम ने उनकी मौजूदगी में 1995 के सैफ खेलों में स्वर्ण पदक और इंदिरा गांधी गोल्ड कप में रजत पदक जीता था। उन्होंने 1996 के ओलंपिक क्वालीफायर में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मस्कारेनहास इससे पहले महाराष्ट्र की सीनियर पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं। वह हॉकी इंडिया लीग में दबंग मुंबई टीम के गोलकीपिंग कोच भी थे।
- होव. भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आगामी इंग्लिश काउंटी सत्र में ससेक्स के लिये खेलेंगे जो टीम में आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जगह लेंगे । क्लब ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुजारा ससेक्स के लिये प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच दोनों खेलेंगे । भारत के लिये 95 टेस्ट खेल चुके पुजारा को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है । वह इससे पहले यॉर्कशर और नॉटिंघमशर के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं । क्लब ने एक बयान में कहा ,‘ट्रेविस हेड ने बढी हुई अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण अनुबंध से फारिग करने का अनुरोध किया था जो क्लब ने मान लिया है और 2022 सत्र में उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे ।'' क्लब ने कहा ,‘‘ पुजारा पहले मैच से पूर्व ही आ जायेंगे और आरएल 50 (राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप) के अंत तक रहेंगे ।'' इंग्लिश काउंटी सत्र सात अप्रैल से शुरू होगा और ससेक्स का पहला मैच 14 अप्रैल को डर्बीशर के खिलाफ है । सत्र सितंबर तक चलेगा । पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही भारतीय टीम में नहीं है । उनकी घरेलू टीम सौराष्ट्र भी रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी और आईपीएल में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा । इसके मायने हैं कि वह पूरे सत्र में खाली हैं ।
- हैमिल्टन. खराब बल्लेबाजी का खामियाजा एक बार फिर भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे लीग मैच में बृहस्पतिवार को उसे 62 रन से हरा दिया । विश्व कप से ठीक पहले भारत को द्विपक्षीय श्रृंखला में हराने वाली न्यूजीलैंड टीम ने उस लय को कायम रखते हुए नौ विकेट पर 260 रन बनाये । इसके बाद भारतीय टीम को 46 . 4 ओवर में 198 रन पर आउट कर दिया । भारत अब आठ टीमों में पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि आस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है । भारत के लिये पूजा वस्त्राकर ने 10 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिये और हरमनप्रीत कौर ने 62 गेंद में 71 रन बनाये लेकिन कोई और खिलाड़ी उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सकीं । वस्त्राकर ने न्यूजीलैंड को 300 के करीब जाने से रोका तो हरमनप्रीत को इस पारी से खोया आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी । न्यूजीलैंड के लिये एमेलिया केर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले 50 रन बनाये और बाद में नौ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाये । उन्होंने भारतीय कप्तान मिताली राज का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जो 56 गेंद में 31 रन देकर आउट हुई । इसके साथ ही उन्होंने तेज गुगली पर रिचा घोष (0) को पवेलियन भेजा ।हरमनप्रीत उनका तीसरा शिकार बनी । तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने 10 ओवर में 17 रन देकर तीन और हेली जेनसेन ने 6.4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये । जीत के लिये 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही।स्मृति मंधाना 21 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गई। यस्तिका भाटिया (59 गेंद में 28 रन) और दीप्ति शर्मा (13 गेंद में पांच रन) भी टिक नहीं सकीं । मिताली अपने आखिरी विश्व कप में एक बार फिर कोई यादगार पारी खेलने में नाकाम रही । इसके साथ ही तीन खब्बू बल्लेबाजों को उतारने की कोच रमेश पवार की रणनीति भी समझ से परे थी जबकि न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन आफ ब्रेक गेंदबाज फ्रांसिस मैके को नयी गेंद सौंप रही थी । खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा को बाहर रखा गया । मैके ने पहले 15 ओवर में रनों का प्रवाह रोकते हुए 27 डॉट गेंदें डाली ।भारतीय टीम पिछले एक महीने में न्यूजीलैंड से छह में से पांच वनडे हार चुकी है । न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 20 ओवर में दो विकेट खोकर 117 रन बनाये जबकि भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 50 रन ही बनाये । यह फर्क 67 रन का था जिसने मैच की दिशा तय की । न्यूजीलैंड के लिये एमी सैटर्थवेट ने 75 रन और कप्तान डेवाइन ने 35 रन बनाये ।
- मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी). ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली भारतीय स्टार पीवी सिंधू को गुरुवार को यहां जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन की कम रैंकिंग की झांग यी मैन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और यहां सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गयी। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीन के लू गुआंग झू पर 21-16, 21-23, 21-18 से जीत दर्ज की। सिंधू के लिये यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही। वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल है। भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पायी तथा झांग ने पहले 5-5 से बराबरी की और फिर लगातार छह अंक बनाकर 11-5 से बढ़त बना दी। उन्होंने इसके बाद अच्छा खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। सिंधू ने दूसरे गेम में वापसी की। वह ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी और इसके बाद उन्होंने यह गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में फिर से लय हासिल की और ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बनाने के बाद आगे भी भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
- मुएलहेम एन डेर रुहर (जर्मनी)। ईशान भटनागर और साई प्रतीक की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। ईशान और साई प्रतीक ने पहले दौर में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को केवल 30 मिनट में 21-15, 21-16 से हराया। उनका अगला मुकाबला हमवतन कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी से होगा।एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की अन्य भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में ओंग यू सिन और टीओ ई यी की छठी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से 13-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर में नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी से 13-21, 13-21 से हार गयी। इस बीच पुरुष एकल में शुभंकर डे को चीन के झाओ जून पेंग ने 21-15, 21-8 से पराजित किया।
- नयी दिल्ली। कपिल देव के बाद के युग के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक और भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया जिससे उनके उतार-चढ़ाव भरे कॅरियर का अंत हुआ। श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 25 अक्टूबर 2006 में एकदिवसीय मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।श्रीसंत ने भारत की ओर से 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 87, 75 और सात विकेट चटकाए। दाएं हाथ का यह 39 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले महीने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल की ओर से खेलता दिखा था। अपनी टीम की पारी और 166 रन की जीत के दौरान श्रीसंत ने दो विकेट चटकाए थे। कई ट्वीट करके संन्यास की घोषणा करते हुए श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए अपने 25 साल के करियर का अंत करने का फैसला किया है। केरल में जन्में इस तेज गेंदबाज ने लिखा, ''अपने परिवार, टीम के साथियों और भारत के लोगों और खेल को प्यार करने वाले सभी का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही। काफी दुख लेकिन बिना किसी मलाल के मैं कहा रहा हूं कि मैं भारतीय घरेलू क्रिकेट (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) से संन्यास ले रहा हूं। '' उन्होंने कहा, ''अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मैंने अपना प्रथम श्रेणी करियर खत्म करने का फैसला किया है। यह मेरा अकेले का फैसला है और हालांकि मुझे पता है कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन जीवन में इस समय यह सही और सम्मानित फैसला है। मैंने प्रत्येक लम्हे का लुत्फ उठाया।'' श्रीसंत ने लिखा, ''आज का दिन मेरे लिए काफी मुश्किल है लेकिन यह बीती चीजों को देखने और आभार व्यक्त करने का भी दिन है। ईसीसी, एर्नाकुलम जिले, विभिन्न लीग और टूर्नामेंट टीम, केरल राज्य क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, वारविकशर काउंटी क्रिकेट टीम, इंडियन एयरलाइंस क्रिकेट टीम, बीपीसीएल और आईसीसी के लिए खेला।'' श्रीसंत ने अपने कॅरिअर के बेहतरीन लम्हों को याद किया।श्रीसंत ने कहा, ''मेरी सबसे यादगार गेंद 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर डेरेन गंगा को आउटस्विंग होती यॉर्कर थी। इनस्विंग यॉर्कर तो सभी डालते हैं, आउटस्विंग होती यॉर्कर वसीम भाई और वकार भाई डालते थे। इसके बाद जाक कैलिस की गेंद आई।'' भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर श्रीसंत ने कहा, ''चला जाता हूं किस की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए।'' इस तेज गेंदबाज का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर छह साल से कम चला लेकिन उनके करियर में कई अच्छे बुरे पल आए जो याद रखे जाएंगे। यह 2010 में डरबन टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कैलिस को को आउट करने वाली अंदर आती हुई बाउंसर हो या 2006-07 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान आंद्रे नेल के साथ बहस के बाद इस तेज गेंदबाज पर छक्का जडऩे के बाद मनाया गया जश्न हो, श्रीसंत के करियर में कई यादगार लम्हे रहे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर का सबसे यादगार कैच 2007 में जोहानिसबर्ग में टी20 विश्व कप फाइनल में मिसबाह उल हक का लपका जिससे भारत ने अपना एकमात्र टी20 विश्व कप खिताब जीता। लेकिन 2013 में उनके करियर ने सबसे बुरा पल देखा जब इस तुनकमिजाज तेज गेंदबाज को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में कथित तौर पर शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने एक बार कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे बड़े होते हुए जब 'गूगल' पर उनका नाम डालें जो उन्हें कुछ ऐसा पता चले जिसे करने से वह अब तक इनकार करते आए हैं। श्रीसंत को आईपीएल मैच के बाद हरभजन सिंह द्वारा जड़ा थप्पड़ हो या मैच फिक्सिंग के लिए उनका जेल जाना, इन चीजों से उनके आलोचकों को लगता है कि शायद उन्होंने कुछ गलत किया होगा। श्रीसंत को अपना नाम मैच फिक्सिंग प्रकरण से हटवाने में सात साल लग गए और उन्होंने पिछले साल ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। पिछले दशक की शुरुआत में श्रीसंत ने सबसे पहले चैलेंजर ट्रॉफी से सुर्खियां बटोरी। उन्होंने अपने तूफानी स्पैल के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पगबाधा करने सुर्खियां बटोरी। श्रीसंत की 140 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार की गेंद जब सीम पर गिरती थी तो हमेशा संभावना रहती थी कि गेंद कुछ करेगी। यह वह युग था जब श्रीसंत के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और आरपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर रहे थे। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और बेवजह की आक्रामकता ने श्रीसंत को नुकसान पहुंचाया लेकिन बीच में उनका शानदार खेल भी देखने को मिला। श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट जीत में भी अहम भूमिका निभाई। यह दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग टेस्ट की बात है जब श्रीसंत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए और भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 84 रन पर समेटकर पहला टेस्ट 123 रन से जीता। पूरा देश हालांकि उनकी जिस गेंद को याद रखेगा वह 2010 में डरबन में आई जहां उन्होंने कैलिस को बाउंसर पर आउट किया। केरल का यह क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पदार्पण करने के बाद पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला। अधिकतर लोग श्रीसंत को गलत कारणों से याद करेंगे लेकिन एक पीढ़ी के लिए रवि शास्त्री के इन शब्दों ने उन्हें अमर कर दिया, ''श्रीसंत ने कैच लपका, भारत ने विश्व कप जीत लिया।
- पुणे। पिछले साल के उपविजेता बैंगलोर सिटी विश्वविद्यालय और तीसरे स्थान पर रहने वाले वीबीएसपी विश्वविद्यालय ने बुधवार को यहां 28वें नेहरू अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय हॉकी अंतर-क्षेत्रीय फाइनल्स में जीत से शुरुआत की। बैंगलोर सिटी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 6-1 से हराया, जबकि वीबीएसपी विश्वविद्यालय, जौनपुर ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को 6-0 से करारी शिकस्त दी। वीबीएसपी विश्वविद्यालय की तरफ से वेजेंद्र सिंह (आठवें), अंकुर तलवार (18वें), मनीष साहनी (34वें), अरुण साहनी (47वें), धर्मेन्द्र यादव (55वें) और गगन राजभर (58वें मिनट) ने गोल किये। पूल बी के मैच में बैंगलोर विश्वविद्यालय की तरफ से मुतागर हरेश ने दो गोल जबकि गौड़ा प्रणम, आशिक एनआर, पवन और पुनीत ने एक एक गोल दागा। कुरुक्षेत्र के लिये एकमात्र गोल राहुल कुमार ने किया।
- इंडियन वेल्स। । रामकुमार रामनाथन का लियाम ब्रॉडी के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार रहा और इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी को ब्रिटिश खिलाड़ी से लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा जिससे वह इंडियन वेल्स मास्टर्स की क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से बाहर हो गये। प्रजनेश गुणश्वेरन हालांकि मैक्सिको चैलेंजर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में सफल रहे।डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में अपने दोनों एकल मैच जीतने वाले रामनाथन तीन सेट तक चले मैच में ब्रॉडी से 2-6, 6-3, 4-6 से हार गये। रामनाथन की विश्व रैंकिंग 170 और ब्रॉडी की 124 है। इस बीच बायें हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने मोंटेरी में चैलेंजर 100 प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। उन्होंने अमेरिका के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान हैरिसन को 6-3, 6-4 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला अमेरिका के ही अलेक्स रीबाकोव से होगा जिन्होंने रूबिन स्टैथम को 7-5, 6-3 से हराया। प्रजनेश ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में एक भी मैच नहीं खेला था।
- बर्मिंघम. भारतीय पुरुष हॉकी टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 31 जुलाई को घाना की अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि महिला टीम भी 29 जुलाई को अपने पहले मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी। दो बार की रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ पूल बी में रखा गया है। इसे आसान पूल माना जा रहा है। छह बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड को पूल ए में रखा गया है। महिलाओं के वर्ग में भारत पूल ए में है जिसमें इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना भी हैं।भारतीय पुरुष टीम घाना के बाद एक अगस्त को मेजबान और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड से भिड़ेगा। इसके बाद वह कनाडा (तीन अगस्त) और वेल्स (चार अगस्त) के खिलाफ मैच खेलेगी। महिला टीम घाना से भिड़ने के बाद वेल्स (30 जुलाई), इंग्लैंड (दो अगस्त) और कनाडा (तीन अगस्त) का सामना करेगी। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। पुरुषों के सेमीफाइनल छह अगस्त को और फाइनल आठ अगस्त को खेला जाएगा। महिलाओं के सेमीफाइनल पांच अगस्त और फाइनल सात अगस्त को होगा। भारत बर्मिंघम खेलों में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अपनी ‘ए' टीम भेजेगा क्योंकि राष्ट्रमंडल खेल के कुछ समय बाद हांगजो में एशियाई खेलों का आयोजन होना है जो पेरिस ओलंपिक 2024 का क्वालीफाईंग टूर्नामेंट भी है। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन 32 दिन के अंतराल में होना है और हॉकी इंडिया एशियाई खेलों के लिये अपने प्रमुख खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहता है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होगा।अन्य मैचों में गोल्ड कोस्ट 2018 के स्वर्ण और रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पुरुष और महिला वर्ग के ग्रुप चरण में ही एक दूसरे का सामना करेंगे। प्रतियोगिता के लिये हॉकी का कार्यक्रम बुधवार को घोषित किया गया। पुरुष और महिला वर्ग दोनों के मैच 29 जुलाई से शुरू होंगे।
- लंदन. क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनुचित खेल' श्रेणी से हटा दिया । इसके साथ ही गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया और 2022 संहिता में ये बदलाव अक्टूबर से लागू होंगे । दूसरे छोर पर बल्लेबाज के क्रीज से आगे निकल आने के बाद रन आउट करने को लेकर काफी बहस होती रही है और इसे खेलभावना के विपरीत बताया जाता रहा है । भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन समेत कई खिलाड़ियों ने हालांकि इसे बल्लेबाज को आउट करने का उचित तरीका बताकर इसकी पैरवी की है । एमसीसी ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा ,‘‘ दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम 41 . 16 को नियम 41 (अनुचित) खेल से हटाकर नियम 38 (रन आउट) में डाल दिया गया है । नियम के शब्द समान रहेंगे ।'' सबसे पहले 1948 में इस तरह का वाकया हुआ था जब भारत के महान खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को दूसरे छोर पर आउट किया था । उन्होंने इससे पहले बल्लेबाज को चेतावनी भी दी थी । आस्ट्रेूलियाई मीडिया ने इसे ‘मांकेडिंग' करार दिया लेकिन सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों ने इसे मांकड़ के प्रति अपमानजनक बताकर इसका कड़ा विरोध किया । एमसीसी ने यह भी कहा कि गेंद को चमकाने के लिये लार का प्रयोग अनुचति माना जायेगा ।कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी । एमसीसी ने कहा कि उसकी रिसर्च से पता चला है कि गेंद की मूवमेंट पर लार का कोई असर नहीं होता । इसने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के बाद जब क्रिकेट बहाल हुआ तो विभिन्न प्रारूपों में खेलने की शर्तों में साफ लिखा था कि लार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा ।'' इसमें कहा गया ,‘‘एमसीसी की रिसर्च से पता चला कि गेंद की स्विंग पर लार का कोई असर नहीं होता । खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिये पसीने का भी इस्तेमाल करते हैं जो समान रूप से प्रभावी है ।'' इसमें कहा गया ,‘‘ नये नियम के तहत गेंद पर लार का प्रयोग नहीं हो सकेगा । इसके साथ ही फील्डरों के भी मीठी चीजें खाकर लार को गेंद पर लगाने पर रोक लगा दी गई है । लार का इस्तेमाल गेंद की स्थिति में बदलाव के अन्य अनुचित तरीकों की ही तरह माना जायेगा ।'' संहिता में बदलाव का सुझाव एमसीसी नियमों की उपसमिति ने दिया है जिसे मुख्य समिति ने पिछले सप्ताह मंजूरी दे दी । ये बदलाव अक्टूबर से लागू होंगे । एमसीसी के नियम प्रबंधक फ्रेसर स्टीवर्ट ने कहा ,‘‘ 2022 संहिता में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं । खेल के प्रति क्लब की वैश्विक प्रतिबद्धता को देखते हुए इनका ऐलान जरूरी था । अक्टूबर में इनके लागू होने से पहले दुनिया भर के अधिकारियों को इनके बारे में समझने का समय देना होगा ।'' नियमों में अन्य बदलाव इस प्रकार हैं ।नियम एक : वैकल्पिक खिलाड़ी :विकल्प को उसी खिलाड़ी की तरह माना जायेगा जिसकी जगह उसने ली है यानी मैच के दौरान उस खिलाड़ी पर लगी कोई सजा या विकेट वगैरह भी इसमें शामिल होंगे । नियम 18 : कैच देकर आउट होने वाले बल्लेबाज संबंधीअगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हुआ है तो उसकी जगह आने वाला नया बल्लेबाज अगली गेंद खेलेगा (ओवर खत्म होने की दशा में नहीं) नियम 20.4.2.12 : डेड गेंदमैदान पर किसी व्यक्ति, पशु या अन्य चीज से किसी टीम को नुकसान होने पर डेड गेंद का इशारा होगा । मसलन पिच पर कोई घुस जाये या मैदान पर कुत्ता दौड़ जाये या कई बार बाहरी बाधा होती है तो इसका असर खेल पर पड़ने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे । नियम 21.4 : गेंद से पहले गेंदबाज का स्ट्राइकर छोर पर गेंद डालनायदि कोई गेंदबाज गेंद डालने से पहले स्ट्राइकर की ओर रन आउट के इरादे से गेंद फेंकता है तो इसे डेड गेंद माना जायेगा । ऐसा वैसे बहुत ही कम होता है और अब तक इसे नोबॉल कहा जाता था । नियम 22.1 : वाइड गेंदइसमें गेंद डाले जाने के समय बल्लेबाज की मूवमेंट का उल्लेख है । ऐसा माना गया कि उस गेंद को वाइड कहना अनुचित होगा जो उस जगह पर पड़ी है जहां गेंदबाज के एक्शन में आने के समय बल्लेबाज खड़ा था । अब वाइड का इशारा करते समय ध्यान रखा जायेगा कि गेंदबाज के रनअप लेने के समय बल्लेबाज कहां खड़ा था । नियम 25.8 : गेंद को खेलने का बल्लेबाज का अधिकारअगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो नये नियम के तहत बल्लेबाज के बल्ले का कुछ हिस्सा या उसके पिच के भीतर रहने पर उसे गेंद को खेलने का अधिकार होगा । उसके बाहर जाने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे । पिच छोड़ने के लिये मजबूर करने वाली कोई भी गेंद नोबॉल होगी । नियम 27.4 और 28.6 : फील्डिंग करने वाली टीम की अनुचित मूवमेंटअब तक फील्डिंग करने वाली टीम के किसी सदस्य की अनुचित मूवमेंट को डेड गेंद से दंडित किया जाता था । अब से ऐसा होने पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन मिलेंगे ।
- दुबई. भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन शानदार रहा । इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए ।'' जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाये थे जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे । इसके बाद उन्होंने नौ विकेट भी लिये जिससे गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे । इससे वह जैसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए । होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे । जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे । भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता । जडेजा को ‘प्लेयर आफ द मैच ' चुना गया था।



























