- Home
- खेल
- मेलबर्न। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तीन प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड आस्ट्रेलिया के 1988 के बाद पहले पाकिस्तान दौरे में सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। ये चारों खिलाड़ी हालांकि चार मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेंगे जिसके बाद वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये भारत आ जाएंगे।ग्लेन मैक्सवेल को भी अवकाश दिया गया है और उन्हें भी पाकिस्तान में होने वाली तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। आस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि तीनों प्रारूप के व्यस्त कार्यकम को देखते हुए व्यावहारिक रवैया अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक श्रृंखला को लेकर हम जिस तरह का दृष्टिकोण रखते हैं, उसमें काफी व्यावहारिक बने रहने की जरूरत है।’’ आईपीएल दो अप्रैल से शुरू होगा। इससे पहले आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ चार से आठ मार्च के बीच रावलपिंडी में, 12-16 मार्च को कराची में और 21-25 मार्च को लाहौर में टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों टीम के बीच 29 मार्च, 31 मार्च और दो अप्रैल को वनडे तथा पांच अप्रैल को टी20 मैच खेला जाएगा। ये मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे।आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमॉट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।
- नयी दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) ने पहले राउंड में प्रभावशाली जीत दर्ज करके बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।नीतू ने सोमवार को रूस की चुमगलकोवा यूलिया को 5-0 से जबकि अनामिका ने स्थानीय खिलाड़ी चुकानोवा जलातिस्लावा को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। नीतू का मुकाबला अब इटली की रोबर्टा बोनाटी से और अनामिका का अल्जीरिया की रौमेसा बौआलेम से होगा। शिक्षा (54 किग्रा) और आकाश (67 किग्रा) हालांकि अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। शिक्षा कजाकिस्तान की पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता दीना झोलामन से हार गयी। आकाश को जर्मनी के डेनियल क्रोटर ने हराया। दोनों को समान 0-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।युवा विश्व चैंपियन अरुंधति चौधरी (71 किग्रा) और राष्ट्रीय चैंपियन रोहित मोर (57 किग्रा) छह अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ मंगलवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, जिनमें कजाकिस्तान, इटली, रूस और फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं। भारत से सात पुरुष और 10 महिला मुक्केबाज टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
- दुबई। भारतीय कप्तान मिताली राज को भरोसा है कि शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। मिताली का मानना है कि टी20 विश्व कप 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाली 18 साल की शेफाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भी प्रभावशाली पारियां खेलेंगी। मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘निश्चित तौर पर शेफाली वर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर स्वदेश में लोगों की नजरें रहेंगी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘वह दुनिया की उभरती हुई स्टार खिलाड़ियों में से एक है और मुझे लगता है कि दूसरे छोर पर स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के मार्गदर्शन और समर्थन में वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए प्रभावी प्रदर्शन करेगी।’’आक्रामक बल्लेबाज शेफाली न्यूजीलैंड दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं और अब तक सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाईं हैं। विकेटकीपर के स्थान के लिए तानिया भाटिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली ऋचा घोष ने हालांकि मौकों का फायदा उठाया है। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे और चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में खेलते हुए लगातार दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने कहा,‘‘तानिया भाटिया विकेट के पीछे काफी भरोसेमंद है और ऋचा घोष उसे कड़ी चुनौती दे रही है, इसका मतलब है कि हमारे पास दो विकेटकीपर हैं जिन पर हम भरोसा कर सकते हैं।’’ मिताली ने कहा कि भारतीय टीम काफी ‘भाग्यशाली’ है कि हाल में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलकर विश्व कप में उतरेगी।न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर अब तक सभी मुकाबले- एक टी20 और चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय- गंवाने के बावजूद मिताली का मानना है कि तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात का आदी होने का भारत को बड़ा फायदा मिलेगा जिसे स्वदेश में इस तरह के विकेट पर खेलने की आदत नहीं है। मिताली ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में श्रृंखला से हमें हालात से सामंजस्य बैठाने का मौका मिला है विशेषकर तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात से जो हमें स्वदेश में नहीं मिलते। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ हमने तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में से एक मुकाबला जीता और अन्य दो में हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी। इसके बाद हमने आस्ट्रेलिया के लगातार 26 एकदिवसीय मैच में जीत के अभियान को रोका। ’’भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ये नतीजे दर्शाते हैं कि एक टीम के रूप में एकजुट होने और स्वयं पर भरोसा करने पर हम क्या कर सकते हैं। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया नतीजे साबित करते हैं कि भारत आगामी महिला विश्व कप जीतने में सक्षम है। ’’भारत को 2017 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आठ रन की करीबी हार के कारण उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। मिताली ने कहा कि उस दौरान मौके गंवाने का उन्हें हमेशा मलाल रहेगा।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 2017 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की भावनाएं स्पष्ट तौर पर याद हैं, हम जीतने के इतने करीब पहुंचे थे।’’मिताली ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खचाखच भरे लार्ड्स स्टेडियम में हो रहा था और वहां मौका चूकने का हमेशा मलाल रहेगा।’’आस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप का भी उप विजेता है। टीम को 2020 में मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मिताली का मानना है कि उनकी टीम ने दिखाया है कि वे खिताब जीतने में सक्षम हैं लेकिन एक बड़ी जीत दर्ज करने में नाकाम रह जाते हैं।मिताली के साथ टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी और ये दो अनुभवी खिलाड़ी खेल को अलविदा कहने से पहले खिताब जीतना चाहेंगी। विश्व कप की शुरुआत चार मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के साथ होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत छह मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
- मुंबई। भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान के.एल. राहुल ने अपनी दरियायदिली से देशवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे 11 साल के बच्चे वरद नलवाडे की मदद की है। वरद को इलाज के लिए तत्काल बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। इसके लिए उसके परिवार वालों को 35 लाख रुपये की जरूरत थीे। जैसे ही यह बात राहुल को पता चली, वे पीडि़त परिवार की मदद के लिए सामने आए और 31 लाख रुपये दान किए।दिसंबर में वरद के पिता सचिन नलवाडे और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए एनजीओ की मदद से 35 लाख जुटाने के लिए अभियान शुरू किया था। पांचवीं कक्षा में पढऩे वाला वरद पिछले साल सितंबर से ही मुंबई के जसलोक अस्पताल में हेमेटोलॉजिस्ट की देखरेख में थे। वे अप्लास्टिक एनीमिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। वरद के रक्त में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत कम था। इसके इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र जरिया है।
- साओ पाउलो । दिग्गज फुटबॉलर पेले को मूत्र में संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। साओ पाउलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 81 वर्षीय पेले को आंतों के कैंसर का इलाज जारी रखने के लिये 13 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में चिकित्सकों ने पाया कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं। अस्पताल ने कहा, ‘‘उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। ’’पिछले साल अगस्त में नियमित जांच के दौरान पेले के पेट में कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गयी थी। उन्हें तब लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था। पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किये जो ब्राजील की तरफ से रिकार्ड है।
-
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। वह सुबह करीब सात बजे स्मारक में पहुंचे। ताजमहल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि गाइड रिजवान ने ब्रायन लारा को ताजमहल में भ्रमण कराया।
इससे पूर्व ब्रायन लारा 1984 में पहली बार आगरा ताजमहल देखने के लिए आये थे, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे। ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच के रूप में ऑक्शन में आए हुए हैं। लारा रविवार की शाम को ही आगरा आ गए थे, लेकिन ताजमहल बंद हो जाने के कारण वह यहीं रूक गये । होटल में रुके। उन्होंने बताया कि लारा ताजमहल देखकर वह अभिभूत थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज को देखकर प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे। उन्होंने डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।
- मैड्रिड।बार्सिलोना ने हाल में टीम से जुड़ने वाले पियरे एमरिक ऑबमायेंग की हैट्रिक की मदद से स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में वेलेंसिया पर 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की। बार्सिलोना ने ऑबमायेंग को हाल में आर्सनल से लिया था और इस खिलाड़ी ने अपनी नयी टीम की तरफ से रविवार को अपना पहला गोल भी किया। ऑबमायेंग ने 23वें, 38वें और 63वें मिनट में गोल किये। बार्सिलोना की तरफ से अन्य गोल फ्रेंकी डि जोंग ने 32वें मिनट में किया। इस जीत से बार्सिलोना फिर से चौथे स्थान पर पहुंच गया है जो कि चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के लिये अंतिम स्थान है। मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड पांचवें स्थान पर है। उसने एक अन्य मैच में ओसासुना को 3-0 से पराजित किया। बार्सिलोना शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड से 15 अंक पीछे है लेकिन उसने एक मैच कम खेला है। दूसरे स्थान पर काबिज सेविला ने एस्पेनयोल से अपना मैच 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह रीयाल मैड्रिड से छह अंक पीछे हो गया है। रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को अलावेस को 3-0 से हराया था। तीसरे स्थान की टीम रीयाल बेटिस ने मालोर्का पर 2-1 से जीत दर्ज की। इससे उसके और सेविला के बीच अब केवल पांच अंक का अंतर रह गया है।
- चेन्नई।भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया। प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गयी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगायी जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थी। भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गये हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रगाननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रा खेली जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रा करायी थी जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें खिलाड़ी को जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है। प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।
- दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से भारत सोमवार को आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया। भारत ने कोलकाता में रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है। भारत इससे पहले 2016 में नंबर एक पर पहुंचा था। वह तब दो महीने से थोड़ा अधिक समय तक शीर्ष पर काबिज रहा था। भारत और इंग्लैंड दोनों की 39 मैचों में 269 रेटिंग है लेकिन भारत के 10,484 अंक हैं जो कि इंग्लैंड (10474) से 10 अधिक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार पाकिस्तान (रेटिंग 266), न्यूजीलैंड (255) और दक्षिण अफ्रीका (253) शीर्ष पांच में शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया (249) श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 से जीत के बाद छठे स्थान पर बना हुआ है। वेस्टइंडीज (235) सातवें नंबर पर है। उसके बाद अफगानिस्तान (232), श्रीलंका (231) और बांग्लादेश (231) का नंबर आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई श्रृंखला से पहले भारत ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड को घरेलू मैदानों पर 3-0 से हराया था।
- कोलकाता। भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये जिससे उनके गुरूवार से शुरू हो रही श्रृंखला में खेलने पर संदेह बना हुआ है। चाहर ने दोनों शुरूआती विकेट झटके और वह अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में रन-अप के दौरान लंगड़ाने लगे और मैदान से बाहर चले गये। उनकी चोट का स्थिति की गंभीरता का पता किया जा रहा है।अगर यह ‘टीयर' है तो उनका इंडियन सुपर लीग में खेलना भी संदिग्ध ही होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में उनकी सेवाओं के लिये 14 करोड़ रूपये खर्च किये। ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है।पर अभी उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है।
- चेन्नई। कर्नाटक और रेलवे के बीच रविवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच ड्रा रहा जबकि जम्मू कश्मीर ने पुडुचेरी को आठ विकेट से हराकर जीत से शुरूआत की। कर्नाटक ने एक विकेट पर 63 रन से खेलना शुरू किया। लेकिन फिर उसका स्कोर दो विकेट पर 179 रन से नौ विकेट पर 223 रन हो गया जिसके बाद कप्तान मनीष पांडे ने पारी घोषित की। इससे प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिये 41 ओवर में 278 रन का लक्ष्य मिला। रेलवे ने चार विकेट पर 69 रन बना लिये थे। मयंक अग्रवाल ने 39 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और भारत के टेस्ट बल्लेबाज का ध्यान ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने पर लगा था। पहली पारी में वह क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाये थे जिससे दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने काफी सतर्कता से बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा किया। अक्षत पांडे ने अच्छा कैच लेकर अग्रवाल की 56 रन की पारी का अंत किया। आर समर्थ ने तेजी से खेलते हुए 83 रन (170 गेंद, आठ चौके) की पारी खेली और साथ ही के सिद्धार्थ के साथ तीसरे विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था। सिद्धार्थ 179 रन के स्कोर पर आउट हुए जिसके बाद समर्थ 192 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचे। कर्नाटक ने लगातार विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर नौ विकेट पर 223 रन हो गया जिसके बाद पांडे ने पारी घोषित कर दी। रेलवे के लिये अमित मिश्रा ने 58 रन देकर चार जबकि कप्तान कर्ण शर्मा ने तीन विकेट झटके।रेलवे की दूसरी पारी में शुरूआत काफी खराब रही जिसने 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पदार्पण कर रहे विजयकुमार व्यशक ने 16 रन देकर दो विकेट झटके। विवेक सिंह (18 रन) और मोहम्मद सैफ (नाबाद 27) ने सुनिश्चित किया कि दिन का खेल खत्म होने तक और विकेट नहीं गिरें। कर्नाटक को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि रेलवे को एक अंक मिला।ग्रुप के एक अन्य मैच में अनुभवी स्पिनर परवेज रसूल पुडुचेरी के अंतिम बल्लेबाज को आउट कर जम्मू कश्मीर की जीत के स्टार रहे जिन्होंने छह विकेट हासिल किये। पुडुचेरी ने नौ विकेट पर 113 रन के स्कोर में 11 रन ही जोड़े थे कि सागर त्रिवेदी (37) रसूल का दूसरी पारी में छठा शिकार बने। जम्मू कश्मीर को सत्र की शुरूआत जीत से करने के लिये 42 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि उसने सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल और जतिन वाधवान के विकेट जल्दी गंवा दिये थे लेकिन शुभम पुंडीर (नाबाद 21) और इयान देव सिंह (नाबाद 06) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
- बेंगलुरू। भारत के अर्जुन काधे और आस्ट्रिया के अलेक्सांद्र एर्लर ने शनिवार को यहा साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को हराकर बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता। काधे और एर्लर की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में माइनेनी और रामनाथन की तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को 6-3, 6-7 (4), 10-7 से हराया। इस बीच एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र वुकिच ने क्रोएशिया के बोर्ना गोजो को 7-6 (5), 6-3 से हराया। आस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी फाइनल में बुल्गारिया के दिमितार कुजमनोव से भिड़ेंगे, जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी एंज़ो कौकाड को 4-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया।
- नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया है जिसके बाद ये दोनों कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को छोड़कर अपने घरों के लिए रवाना हो गए। कोहली और पंत दोनों ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में आकर्षक अर्धशतक जड़े जिससे भारत ने आठ रन की जीत के साथ तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ,‘‘ हां, कोहली और पंत दोनों शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत पहले ही श्रृंखला जीत चुका है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से समय समय पर ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि उनके कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।'' श्रीलंका श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन आज किया जाएगा।कोहली और पंत दोनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में वापसी करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मोहाली (चार से आठ मार्च) और बेंगलुरू (12 से 16 मार्च) में खेले जाएंगे। मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी जैसे विशेषज्ञों के अलावा कोहली और पंत माह के अंत में चंडीगढ़ में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। मोहाली में होने वाला मुकाबला कोहली का 100वां टेस्ट होगा और बीसीसीआई चाहता है कि वह इस यादगार पल के लिए फिट और तरोताजा रहें। कोहली और पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से अधिकतर मुकाबलों में खेले हैं।कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से दो टेस्ट, छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वह पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और तीसरे टेस्ट से सभी मुकाबलों में खेले हैं। पंत ने इस बीच तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट का ब्रेक मिलने के बाद से वह लगातार खेल रहे थे इसलिए उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से ब्रेक की जरूरत थी। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने अभी तक किसी को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। कोहली और पंत की गैरमौजूदगी में अंतिम एकादश में दो स्थान बनेंगे और इसके लिए श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा तथा रुतुराज गायकवाड़ की दावेदारी होगी। कप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के दौरान डेढ़ महीने का ब्रेक मिला था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि 16 मार्च के बाद एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में स्थानांतरण से छूट मिल सकती है क्योंकि श्रीलंका श्रृंखला के खत्म होने और इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में 11 दिन का अंतर है। संभावना है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को कम से कम पांच दिन का ब्रेक मिलेगा जिसके बाद वे अपनी आईपीएल टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ेंगे जो लगभग आठ हफ्तों तक काम करेगा।
- दुबई।भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका को यहां दुबई टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में दबदबा बनाने के बावजूद सानिया और हरादेका की जोड़ी को शुक्रवार रात युक्रेन की ल्युडमाइला किचेनोक और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-2 2-6 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत और चेक गणराज्य की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने 11 ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि पहले सेट में तीन में से दो ब्रेक प्वाइंट जीतकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बनाई। सानिया और हरादेका हालांकि लय बरकरार रखने में नाकाम रही और किचेनोक तथा ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया और फिर मैच भी अपने नाम किया। सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था। तीन मिश्रित युगल सहित छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा।
- क्वींसटाउन। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के तीन विकेट लेने के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मैच में हार से बच नहीं सकी और मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 की अजेय बढत बना ली । दूसरे वनडे से बाहर रही झूलन ने शानदार गेंदबाजी करके न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 . 3 ओवर में 279 रन बनाये थे । जवाब में न्यूजीलैंड ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । भारतीय टीम दौरे पर पहली जीत की ओर बढती दिख रही थी जब 35वें ओवर में न्यूजीलैंड के छह विकेट 171 रन पर गिर गए लेकिन लौरेन डाउन (नाबाद 65) ने टीम को पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया । महिला एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके मिली जीत है ।न्यूजीलैंड ने आखिरी 15 ओवरों में 105 रन बनाये और आखिरी दस ओवर में 64 रन जोड़े जबकि उसके चार ही विकेट बाकी थे । भारतीय गेंदबाज उसके निचले क्रम को आउट नहीं कर सके । डाउन और कैटी मार्टिन (35) ने सातवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की ।न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 18 रन की जरूरत थी । झूलन ने 49वें ओवर में 12 रन दे डाले । आखिरी ओवर में डाउन ने दीप्ति शर्मा को पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई । इससे पहले डाउन को 10 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था । भारत ने पहले दो वनडे 62 रन और तीन विकेट से गंवाये थे जबकि टी20 मैच में 18 रन से पराजय मिली थी ।झूलन ने कीवी पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान सोफी डेवाइन को खाता खोले बिना आउट कर दिया । इसके बाद सूजी बेट्स (पांच) को क्लीन बोल्ड किया । न्यूजीलैंड का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 14 रन था । इसके बाद झूलन ने एमी सैटर्थवेट (59) को आउट करके केर के साथ उनकी तीसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी को तोड़ा । केर 31वें ओवर में आउट हुई । न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में छह विकेट पर 175 रन था । इससे पहले एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 279 रन बनाये । यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर है । मेघना ने 61 और शेफाली ने 51 रन बनाकर भारत को 13 ओवर में 100 रन तक पहुंचाया । इसके बाद हालांकि विकेट जल्दी गिरते रहे और पूरी टीम 49 . 3 ओवर में 279 रन पर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार चौथा मैच नहीं खेल सकी क्योंकि वह पृथकवास से मंगलवार को ही बाहर आई हैं । मेघना ने 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाये ।वहीं शेफाली ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े । उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा जो 22 गेंद में 13 रन ही बना सकी । यस्तिका भाटिया ने 19 और कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाये । दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद में नाबाद 69 रन जोड़कर भारत को 275 के पार पहुंचाया । उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया ।
- भुवनेश्वर।भारतीय पुरूष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मुकाबले 26 और 27 फरवरी को यहां दर्शकों के बिना खेले जायेंगे । हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी । ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे । हॉकी इंडिया ने कहा , इन मैचों को टीवी पर ही देखा जा सकता क्योंकि हॉकी इंडिया और एफआईएच ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है ।'' भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी । इसके बाद दो और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुरूष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी । महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिये हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जायेगी । हॉकी इंडिया ने कहा , इस इलाके में हॉकी इतनी लोकप्रिय है कि मैदान दर्शकों से भर जायेगा । आयोजकों का मानना है कि कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए इतने दर्शकों को संभालना आसान नहीं होगा ।
- बेंगलुरू। बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में भारत का अभियान गुरुवार को खत्म हो गया जब वाइल्ड कार्डधारी अर्जुन काधे टेनिस और सिद्धार्थ रावत दूसरे दौर में हार गए । काधे को तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रांस के एंजो कूआकाउड ने 7 . 6, 7 . 5 से हराया । वहीं रावत स्विटजरलैंड के अंतोइने बेलियेर से 4 . 6, 6 . 2, 4 . 6 से हार गए । भारत की दो जोड़ियां हालांकि युगल सेमीफाइनल में पहुंच गई । साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने यूक्रेन के ब्लादिस्लाव ओरलोव और जर्मनी के केइ वेनेल्ट को 6 . 4, 7 . 6 से मात दी । वहीं एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन ने ब्रिटेन के मार्कोस कालोवेलोनिस और जापान के तोशिहिदे मत्सुइ को 6 . 3, 4 . 6, 11 . 9 से हराया । काधे और आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर अरलेर ने भारत के एस डी प्रजवल देव और निकी के पूनाचा को 6 . 1, 3 . 6, 10 . 6 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया ।
- भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम को एक जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये पूल बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है। भारतीय टीम ने हाल ही में मस्कट में एशिया कप में तीसरे स्थान पर रहकर विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था । भारतीय टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह कठिन पूल है क्योंकि विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड (तीसरे नंबर पर) और न्यूजीलैंड (आठवें नंबर पर) हमसे ऊपर है और चीन कभी भी उलटफेर कर सकता है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हमारा फोकस हमेशा से अपने प्रदर्शन पर रहा है , विरोधी की क्षमता पर नहीं । अब चूंकि हमें पता चल गया है कि पूल चरण में किनसे खेलना है तो हम उसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं ।'' भारतीय टीम पिछले विश्व कप में पहली बार शीर्ष आठ में रही थी । भारत ने इंग्लैंड और अमेरिका से 1 . 1 से ड्रॉ खेला था और आयरलैंड से 0 . 1 से हार गए थे । नीदरलैंड ने आयरलैंड को हराकर विश्व कप जीता था । सविता ने कहा ,‘‘ वह बहुत अच्छा टूर्नामेंट था जिससे हमारा आत्मविश्वास बढा । इंग्लैंड को उसकी धरती पर ड्रॉ पर रोकना 2018 में हमारे लिये बहुत बड़ी बात थी । वह क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड को हराने के करीब पहुंचे थे लेकिन शूटआउट में हार गए ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले तीन चार साल में मिले अनुभव खासकर तोक्यो ओलंपिक के बाद अब हमारी तैयारी मानसिक रूप से भी बेहतर है और हम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।'' भारतीय महिला टीम ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए चौथा स्थान हासिल किया था ।सविता ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग के आगामी मैचों से उन्हें विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ हम अप्रैल में यहां प्रो लीग में इंग्लैंड से खेल रहे हैं और चीन के खिलाफ खेल ही चुके हैं । बेल्जियम, अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीमों से खेलकर हमें विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी ।'' भारत को ग्रुप बी में रखा गया है जबकि ग्रुप ए में विश्व चैम्पियन नीदरलैंड, जर्मनी, आयरलैंड और चिली हैं । ग्रुप सी में मेजबान स्पेन , अर्जेंटीना, कोरिया और कनाडा की टीमें हैं जबकि पूल डी में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान और दक्षिण अफ्रीका हैं ।
- मडगांव। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के 2021-22 सत्र के फाइनल का आयोजन यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 20 मार्च को किया जाएगा। यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रिकॉर्ड चौथी बार इस लुभावनी फुटबॉल लीग के फाइनल का आयोजन होगा।सेमीफाइनल दो चरण का होगा। 11 और 12 मार्च को दोनों सेमीफाइनल के पहले चरण तथा 15 और 16 मार्च को दूसरे चरण खेले जाएंगे। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी करते हुए यह घोषणा की। आईएसएल के सबसे करीबी सत्र में से एक 2021-22 में अब भी नौ टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। हैदराबाद एफसी की टीम अभी 29 अंक के साथ शीर्ष पर है।इस बार सेमीफाइनल में विरोधी के मैदान पर गोल का नियम लागू नहीं होगा। लीग चरण का अंत सात मार्च को होगा। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को लीग शील्ड मिलेगी और उसे अगले सत्र में एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण में सीधा प्रवेश मिलेगा।
- दुबई। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका ने जापान की शुको ओयामा और सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच को सीधे सेट में हराकर गुरुवार को यहां दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करने वाली सानिया और हरादेका ने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सर्बिया और जापान की जोड़ी के खिलाफ 7-5 6-3 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में सानिया और हरादेका की जोड़ी का सामना जापान की एना शिबाहारा और चीन की शुआई झेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा युक्रेन की ल्युडमाला किचेनोक और लात्विया की येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। सानिया 2013 में यहां अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स के साथ मिलकर खिताब जीत चुकी हैं।भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी 35 साल की सानिया ने इससे पहले घोषणा की थी कि 2022 सत्र उनका डब्ल्यूटीए टूर पर अंतिम सत्र होगा। उन्होंने तीन मिश्रित युगल सहित कुल छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।
- मिलान। रॉबर्टो फर्मिनो और मोहम्मद सालाह के नौ मिनट के भीतर दागे गोल की बदौलत लीवरपूल ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। फर्मिनो ने 75वें मिनट में एंडी रॉबर्टसन के कॉर्नर को हेडर से गोल में पहुंचाया जबकि सालाह ने 83वें मिनट में गोल दागा जिससे लीवरपूल ने राउंड आफ 16 के पहले चरण के मुकाबले में जीत दर्ज की। दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा लेकिन लीवरपूल की टीम 2006 के बाद पहली बार यूरोप में विरोधी के मैदान पर लगातार चौथी जीत की बदौलत बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे चरण की मेजबानी लीवरपूल को एनफील्ड में करनी है।
- मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को लाकलन हेंडरसन को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया। हेंडरसन अंतरिम चेयरमैन रिचर्ड फ्रुडेनस्टीन की जगह लेंगे। पूर्व घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी और एपवर्थ हेल्थकेयर के मौजूदा समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेंडरसन पिछले पांच महीने में पद संभालने वाले तीसरे चेयरमैन होंगे। पिछले साल अक्टूबर में एर्ल एडिंग्स के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। सीए ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तुरंत कार्यकाल की शुरुआत करने वाले डॉ. हेंडरसन ने संकेत दिए है कि उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट के लिए एक मजबूत, स्थायी वित्तीय भविष्य सुनिश्चित करना, विशेष रूप से लड़कियों और महिलाओं के बीच भागीदारी में वृद्धि, राज्य और क्षेत्रीय अध्यक्षों और सभी हितधारकों के साथ बेहतर परामर्श और खेल के उच्च मानकों को बरकरार रखना होगा।'' हेंडरसन 1980 के दशक में पश्चिम आस्ट्रेलिया के लिए आयु वर्ग के क्रिकेट में खेल चुके हैं। वह 2018 में क्रिकेट आस्ट्रेलिया से बोर्ड के सदस्य के रूप में जुड़े थे। आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के जाने के बाद वह महत्वपूर्ण समय में शीर्ष पद पर काबिज हो रहे हैं।
- दुबई। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरडेका ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ दुबई टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। सानिया और हरडेका ने मंगलवार की रात खेले गये मैच में चीनी ताइपे की चान हाओ चिंग और नीदरलैंड की दुनिया में 12वें नंबर की डेमी शूर्स को एक घंटे 55 मिनट में 7-6, 5-7, 11-9 से हराया। सानिया और हरडेका को इस प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। इस डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की शुको आओयामा और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिच से होगा। सानिया ने इससे पहले 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड के साथ यहां खिताब जीता था। भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सानिया ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सत्र होगा।
- नयी दिल्ली । जोर्डन के अम्मान में 27 फरवरी से 15 मार्च तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप की तैयारियों के सिलसिले में भारत के युवा और जूनियर मुक्केबाजों ने रोहतक और भोपाल में राष्ट्रीय शिविर में फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है। शिविर सभी चार वर्गों (युवा पुरुष और महिला तथा जूनियर लड़के और लड़कियां) में आठ फरवरी से शुरू हो गया है और यह 21 दिन चलेगा। कोविड-19 के कारण पूर्व में यह शिविर रोक दिया गया था।भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के बयान के अनुसार अभी इन शिविरों में 98 मुक्केबाज अभ्यास कर रहे हैं। रोहतक में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जूनियर लड़कियों और लड़कों के साथ युवा महिलाओं के लिये राष्ट्रीय शिविर लगाया गया है। जूनियर शिविर में 25 पुरुष और 24 महिला जबकि युवा महिला शिविर में 24 मुक्केबाज शामिल हैं। युवा पुरुष शिविर के लिये चयनित 25 मुक्केबाज भोपाल के साइ राष्ट्रीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे हैं।
- लिस्बन। मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रशंसकों को भी तालियां बजाने के लिये मजबूर कर दिया। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिये थे। जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी सिटी के लाजवाब खेल की प्रशंसा की। सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया। सिटी की तरफ से गोल वर्षा की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की। रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया। बर्नांडो सिल्वा ने 17वें और 44वें मिनट में गोल किये जबकि फोडेन ने इस बीच 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।


























