- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। भारत की पुरुष और महिला टीमों को 15 से 20 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में होने वाले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) में गत चैंपियन क्रमशः इंडोनेशिया और जापान के ग्रुप में रखा गया है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पुरुषों में भारतीय टीम की अगुवाई विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक और इंडिया ओपन विजेता लक्ष्य सेन करेंगे। भारत और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया और हांगकांग की टीमें भी है। भारतीय महिला टीम में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की उपविजेता मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा शामिल हैं। भारत की महिला टीम ग्रुप बी में है जिसमें मलेशिया और जापान की टीमें है। यह स्पर्धा थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगी। ग्रुप ए में हांगकांग, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और कोरिया की टीमें शामिल हैं।पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं के प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी और 17-22 मई को बैंकॉक में होने वाले थॉमस कप फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई करेंगी।
- लुसाने । फिना (तैराकी की वैश्विक संस्थान) के अधिकारियों के साथ हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने तैराकी विश्व चम्पियनशिप 2022 की मेजबानी करने की सोमवार को घोषणा की। बुडापेस्ट 18 जून से तीन जुलाई तक एक अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। कोविड-19 महामारी के कारण जापान में निर्धारित टूर्नामेंट के 2023 तक खिसकने के बाद दो विश्व चैम्पियनशिप के अंतर को कम करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। हंगरी की इस राजधानी ने 2017 में वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी की और उसे 2027 में भी इसकी मेजबानी करनी है। विश्व चैंपियनशिप आमतौर पर हर दो साल में आयोजित की जाती है। फिना ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार होने पर ओरबन की तारीफ की ।इस खेल के अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय के अध्यक्ष हुसैन अल-मुसल्लम ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे मेजबान है जो ‘एक्वेटिक्स' के लिए हमारे जुनून को साझा करते है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हमें अपने एथलीटों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य संकट से उबारने की जरूरत है और आज का समझौता इस काम को आगे बढ़ायेगा।'' प्रतियोगिता को 2021 में जापान में आयोजित होना था लेकिन पहले उसे तोक्यो ओलंपिक के कारण एक साल के लिए टाला गया और कोविड-19 महामारी के कारण 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
- दुबई ।आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है । ये टिकट टी 20 वर्ल्डकप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं । इसमें फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे । आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं ।’’ पहली बार आस्ट्रेलिया में पुरूषों का टी 20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे । आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘ आईसीसी टी 20 विश्व कप शानदार होगा । यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ 2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी 20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला । जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे ।’’
- मुंबई।क्रिकेटरों की अगुआई में खेल जगत ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी। देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को शहर के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देने वालों में सबसे आगे रहे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि लता दीदी के जीवन का हिस्सा रहा। उन्होंने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया।'' उन्होंने लिखा, उनके निधन के साथ ऐसा लगता है कि मेरा एक हिस्सा खो गया। तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘वह अपने संगीत के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।'दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘लता जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके मधुर गीतों ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ है। आपके सभी गीतों और यादों के लिए आपको धन्यवाद। परिवार और प्रियजनों को मेरी ओर से संवेदनाएं।'' भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘आपके संगीत ने हमारी आत्मा को छुआ और हमें खुश किया। लता मंगेशकर जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।'' भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि लता के निधन के साथ देश ने अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘भारत ने आज अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। इस मुश्किल समय में शोक मनाते हुए लता दीदी के परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'' महान स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘लता मंगेशकर के निधन पर संवेदनाएं। उनकी मधुर आवाज लोगों को प्रेरित करती रहेगी।'' पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आवाज और मधुर गीत अमर रहेंगे। उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। '' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘भारत की स्वर कोकिला, एक ऐसी आवाज जो गूंजती है और दुनिया भर के करोड़ों लोगों को खुशी देती थी, वह चली गई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति तहेदिल से संवेदनाएं। ओम शांति।'' पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘महान लोग अनंत काल तक जीते हैं। कोई कभी दोबारा उनके जैसा नहीं होगा।'' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने लिखा, ‘‘भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के लिए बड़ा नुकसान। उनकी जादुई आवाज हमेशा अमर रहेगी। ओम शांति।'' भारतीय फुटबॉल टीम ने भी इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘हम भारत की स्वर कोकिला और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। '' ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ओम शांति।
-
पुणे। फिनलैंड के युवा खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में कामिल माशजाक पर जीत से टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना जोओ सोउसा से होगा । बाईस साल के रूसुवुओरो ने बालेवाड़ी खेल परिसर में एक घंटे 46 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। एमिल ने पहले सेट में अपने कोण लेते शॉट से अंतर पैदा किया। वहीं दूसरे सेट में एमिल आक्रामक कामिल के सामने दबाव में आ गये थे लेकिन फिनलैंड के खिलाड़ी ने टाइब्रेकर में 5-0 की बढ़त बनाकर लगातार ऐस लगाकर जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में सोउसा ने एलियास वायमेर को तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 5 . 7, 7 . 6, 7 . 5 से हराया ।
- फोर्ट मायर्स (अमेरिका। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर के आखिरी होल में बर्डी लगाकर एलपीजीए ड्राइव चैम्पियनशिप के कट में जगह बनाने में सफल रही। शुरुआती दौर में पार 72 का स्कोर करने वाली अदिति का दूसरे दिन 14वें होल के बाद स्कोर एक ओवर का था और उन पर कट से बाहर होने का खतरा था। उन्होंने हालांकि 18वें होल में बर्डी लगाकर एक अंडर 71 का स्कोर किया। दो दिन के खेल के बाद एक कुल एक अंडर के स्कोर के साथ उन्होंने संयुक्त रूप से 61 वें स्थान पर रहते हुए कट में जगह पक्की की। यह कट में शामिल होने वाला आखिरी स्थान था।
- बीजिंग। आइरीन स्काउटन ने शनिवार को महिलाओं के 3,000 मीटर में 20 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीजिंग खेलों के पहले स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में शनिवार को नीदरलैंड को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने अंतिम 10 जोड़ियों में स्केटिंग करते हुए तीन मिनट 56.93 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इसके साथ ही 2002 के साल्ट लेक सिटी खेल में जर्मनी की क्लाउडिया पेचस्टीन द्वारा कायम तीन मिनट 57.70 सेकंड के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। खास बात यह है कि 49 साल की पेचस्टीन भी इस स्पर्धा में भाग ले रही थी। ओलंपिक (शीतकालीन) इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने वाली पेचस्टीन आखिरी स्थान पर रही। वह विजेता से 20 सेकंड से अधिक का समय लिया। वह आठ ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला और सिर्फ दूसरी खिलाड़ी है। इटली की फ्रांसेस्का लोलोब्रिगिडा ने तीन मिनट 58.06 सेकंड के समय के साथ रजत जबकि कनाडा की इसाबेल वेइडमैन (तीन मिनट 58.64 सेकंड) के साथ कांस्य पदक जीता।
-
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है ।आस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे । उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था ।
पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अवैध गेंदबाजी एक्शन नियमों के तहत जब तक मोहम्मद हसनैन दोबारा जांच में क्लीन चिट नहीं ले लेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे ।’’सनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिये लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया ।वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहं खेल सकेंगे । पीसीबी ने कहा ,‘‘ वह पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार के साथ अपने एक्शन को सुधारने के लिये काम करेगा ताकि फिर से समीक्षा के लिये आवेदन कर सके । इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी वापसी कर पायेगा ।’’ - आकलैंड । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है । भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन में कराने का फैसला लिया ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े । इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है ।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है । पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है ।’’मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जायेगा । वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से होगी । दूसरा वनडे 14 फरवरी को , तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा । आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे ।
- पुणे। रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने गुरूवार को यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि युकी भांबरी का अभियान एकल वर्ग के दूसरे दौर में खत्म हो गया। बोपन्ना और रामकुमार ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर और चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली की चुनौती को 7-6 (7-3), 7-6 (7-4) से समाप्त किया। दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के रूप में बोपन्ना और रामकुमार एक साथ अपना दूसरा एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और रामकुमार का सामना सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल से होगा। फ्रांस की इस जोड़ी ने फेडेरिको गियो और लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 4-6, 6-3, 10-2 से जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की एक अन्य भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में खेलेगी क्योंकि उनके विरोधी जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवुओरी चोट के कारण अंतिम आठ मैच से हट गए। वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बालाजी और वर्धन की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में बुधवार रात स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे और पूरव राजा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया। हालांकि युकी का सफर एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मैच में हार से समाप्त हो गया। भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक युकी को आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया ने 6-3, 6-2 से हराया। इससे पहले स्वीडन के एलियास येमेर ने शीर्ष वरीय और दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव को सीधे सेटों में हराकर एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। येमेरे ने एक घंटे 36 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में करात्सेव को 6-2, 7-6 (7-3) से हराया।क्वालीफायर से प्रवेश करने वाले 25 वर्षीय येमेर ने मुकाबले की अच्छी शुरूआत की और करात्सेव के खिलाफ 3-1 की बढ़त बना ली। पहले दौर में बाई मिलने के बाद करात्सेव महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। येमेर ने करात्सेव के 47% की तुलना में 76% सर्विस प्वाइंट जीते और शुरुआती सेट में बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की। इस सेट में करात्सेव ने पांच डबल फाल्ट किए। पिछले साल सर्बिया ओपन के फाइनल में प्रवेश करने के लिए उनके ही घरेलू कोर्ट पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराने वाले करात्सेव ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन येमेर ने सजगता दिखाते हुए कुछ शक्तिशाली शॉट्स के साथ उनके इस इरादे पर पानी फेरते हुए स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद येमेर ने ओपन युग में पदार्पण में 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले करात्सेव को टाई-ब्रेक के लिए मजबूर किया। येमेर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं अपनी सर्विस पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था। जब आप अच्छी सर्विस करते हो तो आप हमेशा मैच जीतते हो। मुझे लगता है कि सर्विस महत्वपूर्ण थी। '' दुनिया के 163वें नंबर के खिलाड़ी येमेर ने 3-0 की बढ़त के साथ टाई-ब्रेकर में जोरदार शुरुआत की और फिर सनसनीखेज जीत हासिल की। इस बीच पहले दौर में बाई हासिल करने वाले मौजूदा चैंपियन जिरी वेस्ली ने बर्नबे जापाटा मिरालेस के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत के साथ अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। छठी वरीयता प्राप्त एमिल रुसुवुरी को भी क्वालीफायर विट कोप्रिव के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। एमिल ने अंतिम-16 दौर का यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-3 से जीता।
-
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गई जब सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी। श्रृंखला की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि पृथकवास खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे। आपको शिखर के लिए मायूसी होगी क्योंकि वह शायद श्रृंखला (एकदिवसीय) में हिस्सा नहीं ले पाए और वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं है।'' इससे भी अधिक निराशा युवा रुतुराज गायकवाड़ को लेकर है जो पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर आपको याद हो तो यूएई में 2020 आईपीएल के दौरान भी रुतुराज पॉजिटिव पाया गया था और उसे बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था। तब उसे 14 दिन तक पृथकवास से गुजरना पड़ा था और यूएई में सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाया था। वह दूसरी बार पॉजिटिव पाया गया है। '' पुष्टि हो चुकी है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सभी बुधवार को नेगेटिव पाए गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘आज तक के उन सभी के नतीजे नेगेटिव हैं। '' जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। गुरुवार को दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा क्योंकि रेपिड एंटीजेन परीक्षण अधिकतर निर्णायक नहीं होते। खिलाड़ी में लक्षण दिखने की स्थिति में स्वयं परीक्षण करने के लिए टीम को रेपिड एंटीजेन किट सौंपी गई हैं।'' उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।
-
पुणे। रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन तथा साकेत मायनेनी और शशिकुमार मुकुंद की जोड़ी ने बुधवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल वर्ग के शुरूआती दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। बोपन्ना और रामकुमार ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी अमेरिकी जोड़ीदार जेमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो के खिलाफ 6-3, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की। मायनेनी और शशिकुमार मुकुंद ने हमवतन दिविज शरण और युकी भांबरी को 6-3, 6-4 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। ओ सौसा की जोड़ी के जांघ की चोट के कारण बाहर होने के बाद वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मायनेनी और शशिकुमार को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश दिया गया था। पहली बार एक साथ खेलते हुए मायनेनी और शशिकुमार में अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने पहला सेट आराम से जीत लिया। दिविज और भांबरी ने 2018 में टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति के दौरान सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे सेट में इन दोनों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मायनेनी और शशिकुमार ने लगातार अंकों लेते हुए 5-4 की बढ़त ले ली औऱ फिर यह सेट तथा मैच अपने नाम कर लिया। एक अन्य युगल मुकाबले में जिरी वेस्ले और एलेक्जेंडर अर्लर ने फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और क्वेंटिन हेलिस को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। मुख्य ड्रॉ के तीसरे दिन खेले गए एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैचों में, पुर्तगाली स्टार सौसा ने एक सेट पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त जियानलुका मैगर के खिलाफ 4-6, 6-3,7-6 (6-4) से शानदार जीत करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले अर्जुन काधे भी पूरव राजा के साथ मिलकर अंतिम 16 में एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी का सामना करेंगे। वर्धन और बालाजी ने ‘अल्टनेटिव पेयर' के तौर पर मुख्य ड्रा में जगह बनाई है।
- लंदन । इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिये मातृत्व अवकाश नीति में बदलाव किया गया है और अगले सत्र से उन्हें नियमित वेतन और अतिरिक्त भत्तों के साथ 14 सप्ताह का अवकाश मिलेगा । इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बताया कि महिला सुपर लीग और महिला चैम्पियनशिप खेलने वाली खिलाड़ियों को यह सुविधायें मिलेंगी । इससे पहले यह क्लब पर निर्भर करता था कि वह कितनी छुट्टी देना चाहता है और उसके लिये भी यह अनिवार्य था कि खिलाड़ी क्लब के साथ कम से कम 26 सप्ताह खेल चुकी हो । नयी नीति के तहत ऐसी कोई बाध्यता नहीं है । चेलसी की मैनेजर एम्मा हायेस ने कहा ,‘‘ यह सही दिशा में एक और कदम है । यह सिर्फ इंग्लैंड की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लागू होना चाहिये ।’’ करार के तहत चोट और बीमारी की दशा में कवरेज भी अधिक होगा ।
-
नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय खेल परिसंघों के लिये सहायता योजना जारी रखते हुए अगले पांच वर्षों में एक हजार 575 करोड़ रुपये के परिव्यय की मंज़ूरी दी है। यह सहायता योजना केंद्रीय क्षेत्र की प्रमुख योजना है। यह सभी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीमों की तैयारी के लिए धन का मुख्य स्रोत है। इनमें ओलंपिक खेल, पैरा-ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शामिल हैं। युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल परिसंघों के लिये सहायता योजना जारी रखने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का आभार व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे खेल क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं को बल मिलेगा।
इस राशि का उपयोग प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन, खेल उपकरणों की खरीद तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा। - नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार में ‘ब्रेकथ्रू पुरस्कार' के लिये नामांकित किया गया है जिसमें एम्मा राडूकानू और सिमोन बिलेस समेत छह खिलाड़ी दौड़ में है । ये पुरस्कार अप्रैल में एक वर्चुअल समारोह में दिये जायेंगे । इस साल पुरस्कारों के सात वर्गों के लिये नामांकन दुनिया भर के 1300 से अधिक प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों ने चुने हैं । विजेता का चयन लॉरेस विश्व खेल अकादमी मतदान के द्वारा करेगी जिसमें 71 महान खिलाड़ी शामिल हैं । ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले चोपड़ा निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय हैं ।बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पीला तमगा जीता था । तोक्यो में ओलंपिक खेलों में पदार्पण करने वाले 23 वर्ष के चोपड़ा ने 87 . 58 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया । लॉरेस पुरस्कार के लिये नामांकन पाने वाले वह विनेश फोगाट (2019) और सचिन तेंदुलकर (2000 . 2020 खेल का सर्वश्रेष्ठ पल पुरस्कार) के बाद तीसरे भारतीय हैं । तेंदुलकर को 2011 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाये जाने के लिये यह पुरस्कार मिला था । तेंदुलकर ने जब 2011 में वह पुरस्कार जीता था तब चोपड़ा ने परिवार के दबाव में अपनी फिटनेस बेहतर करने के लिये जिम जाना शुरू ही किया था । वहीं से उनमें भालाफेंक के प्रति रूचि जागी और 2016 अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर अपने कैरियर का आगाज किया । चोपड़ा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,मैं इस पुरस्कार के लिये नामांकन पाकर बहुत खुश हूं । यह मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है कि तोक्यो में मेरे पदक को दुनिया में पहचान मिली । भारत के एक छोटे से गांव से निकलकर फिटनेस के लिये खेलों से जुड़ने के बाद ओलंपिक पदक तक का सफर बहुत अच्छा रहा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ अपने देश का प्रतिनिधित्व करके और पदक जीतकर अच्छा लग रहा है । इतने शानदार खिलाड़ियों के साथ लॉरेस पुरस्कार के लिये मुझे नामित किया जाना बहुत गर्व की बात है ।'' चोपड़ा के साथ ‘ब्रेकथ्रू पुरस्कार 'के लिये ब्रिटेन की टेनिस स्टार एम्मा राडूकानू शामिल है जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में अमेरिकी ओपन खिताब जीता । वहीं अमेरिकी ओपन जीतने वाले रूस के दानिल मेदवेदेव, एफसी बार्सीलोना के फुटबॉलर पेड्री, त्रिकूद में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले यूलिमार रोजास और तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक एरियार्ने टिटमस को भी नामांकन मिला है । वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये बायर्न म्युनिख के राबर्ट लेवांडोवस्की , फार्मूला वन विश्व चैम्पियन मैक्स वेरस्टाप्पेन, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच दौड़ में हैं । महिला वर्ग में जमैका की फर्राटा धाविका एलेन थाम्पसन हेरा, आस्ट्रेलियाई तैराक एम्मा मैकियोन और अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी दौड़ में हैं ।
- दुबई। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं। आलराउंडर की सूची में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। भारत ने हाल के समय में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। ब्रिजटाउन में इंग्लैंड खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की 17 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। पुरुष रैंकिंग में साप्ताहिक अपडेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की श्रृंखला के अंतिम तीन मैच के प्रदर्शन पर गौर किया गया। अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अंतिम मैच में 30 रन पर चार विकेट सहित तीन मैच में छह विकेट चटकाए। अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट सहित 27 रन पर पांच विकेट चटकाने वाले आलराउंडर और पूर्व कप्तान तीन स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन मैच में नौ विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डर कोटरेल (10 स्थान आगे बढ़कर 31वें पायदान पर) को भी नवीनतम रैंकिंग में फायदा हुआ है। इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली तीन स्थान आगे बढ़कर 32वें जबकि लियाम लिविंगस्टोन 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में निकोलस पूरन आठ स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीन मैच में 113 रन बनाए जिसमें 70 रन की पारी भी शामिल है। ब्रेंडन किंग (25 स्थान के फायदे से 58वें) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (15 स्थान के फायदे से 60वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के चौथे मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोईन तीन मैच में 73 रन बनाकर 30 स्थान के फायदे से 67वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इन मैच में दो विकेट भी चटकाए जिससे वह आलराउंडर की सूची में ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
-
पुणे। भारत के रामकुमार रामनाथन और अर्जुन काधे मंगलवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के शुरुआती दौर में हार के साथ बाहर हो गए। रामकुमार को आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानो ट्रैवाग्लिया से 6-7, 6-4, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं स्थानीय खिलाड़ी काधे को जोआओ सूसा के खिलाफ 6-7 , 7-6, 6-2 से पराजय का सामना करना पड़ा। दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी-250 टूर प्रतियोगिता के चौथे सत्र का आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा किया जाता है। रामकुमार और ट्रैवाग्लिया दोनों ने शुरुआती सेट में आक्रामक खेल का सहारा लिया और अच्छे लय में दिख रहे थे। पहले सेट में स्कोर जब 4-4 की बराबरी पर था तब चेन्नई के खिलाड़ी ने दमखम दिखाते हुए 6-5 की बढ़त ली लेकिन वे इस सेट को अपने पक्ष में नहीं कर सके। शीर्ष रैंकिंग वाले इस भारतीय ने दूसरे सेट में 4-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने शानदार सर्विस के साथ इसे अपने नाम किया। विश्व रैंकिंग में 93वें स्थान पर काबिज ट्रैवाग्लिया ने निर्णायक मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए 5-3 की बढ़त बना ली और फिर आखिरी गेम जीत कर दूसरे दौर में जगह पक्की की। इससे पहले, 28 वर्षीय काधे ने विश्व के पूर्व 28वें नंबर के खिलाड़ी सूसा को पहले दो सेटों में प्रत्येक अंक के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए मजबूर किया, जो टाई-ब्रेक में चला गया था। पुर्तगाल के खिलाड़ी ने हालांकि तीसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी को हावी होने के ज्यादा मौके नहीं दिये। अंतिम 32 के अन्य एकल मैचों में, फिनलैंड के छठी वरीयता प्राप्त एमिल रुसुवुओरी ने पिछले सत्र के सेमीफाइनलिस्ट ईगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में 6-0, 7-6 से हराया। बर्नबे जापाटा मिरालेस और अलेक्सांद्र वुकिक भी अपने-अपने मैचों को जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए।
- लुसाने। अगली विश्व तैराकी चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण मंगलवार को आधिकारिक रूप से दूसरी बार स्थगित कर दिया गया और अब यह जापान में 2023 में होगी। विश्व तैराकी की संचालन संस्था फिना ने कहा कि फुकुओका प्रत्येक दो साल में होने वाली चैंपियनशिप की मेजबानी मई की जगह अगले साल 14-30 जुलाई तक करेगा। जापान के इस शहर को शुरुआत में जुलाई 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए इसे स्थगित करना पड़ा था। फुकुओका ने पहली बार 2001 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और शुरुआती तारीख पहली बार आयोजन की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के तौर पर थी। दूसरी बार विलंब के कारण कतर के दोहा में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी अब दो महीने के विलंब से जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।
- नॉर्थ साउंड (एंटीगा) । भारत के अंडर-19 क्रिकेटर निशांत सिंधू कोविड-19 से उबर कर बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था। इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘ सिंधू कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है।'' रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था।
- मुंबई। लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन पाटिल ने यहां महालक्ष्मी स्थित राइडर क्लब में अमेच्योर राइडर्स राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप की ‘एनईसी नोविस फॉल्ट एंड आउट' प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय घुड़सवारी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में रविवार को यहां दो प्रतियोगिताओं में घुड़सवारों ने शीर्ष सम्मान के लिए जज्बा दिखाया। व्लादिमीर (घोड़े का नाम) की सवारी करते हुए 61वीं कैवेलरी के पाटिल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने 75 सेकंड में अपना चरण पूरा करते हुए 22 अंक हासिल किये। इसमें दूसरा और तीसरा स्थान मेजर कुणाल मलिक और शौर्य राय ने अपने घोड़े क्रमश: क्रिस्पिन 14 और स्कॉच की सवारी करते हुए हासिल किये। दोनों घुड़सवारों ने 20-20 अंक हासिल किये लेकिन मलिक अपना खेल पूरा करने में 74 सेकंड लिये जबकि राय ने 78 सेंकंड का समय लिया। दूसरी प्रतियोगिता ‘ग्रेड तीन फॉल्ट एंड आउट' में धृति वाधवा ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कॉनर नाम के घोड़े की सवारी करते हुए 78 सेकंड में अपना चरण पूरा किया और 20 अंक बनाये। इसमें दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: नितिन गुप्ता और कृष अग्रवाल ने हासिल किया।
- बोका रैटन (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने 2022 सत्र की प्रभावी शुरुआत करते हुए रविवार को यहां गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में संयुक्त 13वां स्थान हासिल किया। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने अंतिम दौर में तीन बर्डी और एक बोगी से दो अंडर 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर चार अंडर 284 रहा। अदिति के पास शीर्ष 10 में जगह बनाने का मौका था लेकिन तीसरे दौर में सर्द और तेज हवाओं के बीच वह 76 के स्कोर से लीडरबोर्ड में नीचे खिसक गईं। न्यूजीलैंड की लीडिया को 1979 में नैंसी लोपेज के बाद 25 बरस की उम्र से पहले 17 खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी। लीडिया ने अंतिम दौर में 69 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीता। डेनियल कैंग (68) कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
-
पुणे। दक्षिण कोरिया ने महिला एशियाई कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में रविवार को खिताब की दावेदार आस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर किया तो वहीं फिलीपींस ने अतिरिक्त समय के बाद भी मैच बराबरी पर छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में चीनी ताइपे को मात दी। फिलीपींस की टीम में मैच 49वें मिनट में क्विनले क्वेजदा के गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन चीनी ताइपे की झुओ ली-पिंग ने मैच के 82वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबर करने में सफल रही। निर्धारित 90 मिनट के बाद अतिरिक्त समय में भी मैच का स्कोर यही रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में फिलीपींस ने 4-3 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में फिलीपींस का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। दोनों टीमों ने 2023 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले जी सो-यून की आखिरी क्षणों में लंबी दूरी से किये गोल के दम पर दक्षिण कोरिया ने आस्ट्रेलिया को हराया। कोरिया की चो सो-ह्यून इससे पहले 2010 की विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गयी थी लेकिन इसके दो मिनट के बाद ही चेल्सी की मिडफील्डर ने 25 गज की दूरी से गोल कर मैच को अपनी टीम के लिए यादगार बना दिया। खिताब की दावेदार और पिछले दो बार की उपविजेता आस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप चरण में तीन बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन दक्षिण कोरिया की खिलाड़ियों ने उनकी आक्रामक अग्रिम पंक्ति को गोल करने का मौका नहीं दिया। जी सो-यून के गोल ने क्लब (चेल्सी) की साथी खिलाड़ी और आस्ट्रेलिया की दिग्गज सैम केर के खेल को फीका कर दिया। आस्ट्रेलिया पहले ही न्यूजीलैंड के साथ सह-मेजबान के रूप में 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। केर के पास मैच के सातवें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन उनकी किक से निकली गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गयी । इसके 12 मिनट बाद केर ने एक और मौका बनाकर गेंद मैरी फॉवलर को दी लेकिन कोरिया की रक्षापंक्ति ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले जी सो-योन 30 गज की दूरी से गेंद को अपने नियंत्रण में लेकर आगे बढ़ी और फिर दायें पैर से शानदार किक लगाकर उसे गोल में बदल दिया।
- नयी दिल्ली। तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज एम शाहरुख खान और उनके राज्य के साथी वामहस्त स्पिनर रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शाहरुख और साई किशोर ने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर जांच में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए शाहरुख और साई किशोर को ‘स्टैंड बाई' के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में भी प्रवेश करेंगे।'' सीमित ओवरों की श्रृंखला तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी, जिसे छह फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कोलकाता में खेली जाएगी। साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे। वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं। शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था।
- मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एश बार्टी ने डेनियल कोलिन्स पर सीधे सेटों में जीत से अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद महिला एकल में नंबर एक रैंकिंग पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। इससे पहले फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत चुकी बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत कर ली है। पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के कारण तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। पोलैंड की इगा स्वियातेक पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि 28 वर्षीय कोलिन्स ने 20 पायदान की लंबी छलांग लगायी है और वह पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रही हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गयी है।पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 10 में इटली के मैटियो बेरेटिनी और रूस के आंद्रे रूबलेव की रैंकिंग में ही परिवर्तन हुआ है। आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले बेरेटिनी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गये हैं जबकि रूबलेव सातवें स्थान पर खिसक गये हैं। नोवाक जोकोविच पुरुष वर्ग में शीर्ष पर काबिज हैं। वह कोविड-19 के टीकाकरण की शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाये थे। रूस के दानिल मेदवेदेव दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। जर्मनी के अलेक्सांद्र जेवरेव तीसरे, यूनान के स्टेफनोस सिटसिपास चौथे और स्पेन के राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं।











.jpg)















