- Home
- खेल
- मेलबर्न। ऐश बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में शनिवार को डेनियल कोलिन्स को 6-3, 7-6 से हराकर मेजबान देश का यहां महिला एकल खिताब का 44 साल का इंतजार खत्म किया । शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी को पहला सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने इस सेट को एक सर्विस ब्रेक के साथ जीता लेकिन दूसरे सेट के दूसरे और छठे गेम में सर्विस गंवाने के बाद वह 1-5 से पिछड़ गयी थी। अमेरिका की 27वीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स के पास इस सेट को जीतने का दो मौके थे लेकिन दोनों बार उसकी सर्विस टूट गयी। बार्टी ने इस दौरान वापसी करते हुए अगले छह में से पांच गेम जीतकर स्कोर को 6-6 से बराबर किया और फिर टाईब्रेकर में भी 28 साल की खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा। बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली एकल वर्ग में पहली आस्ट्रेलियाई महिला बनी थी। वह 1978 में क्रिस ओ'नील के बाद पहली आस्ट्रेलियाई महिला चैंपियन हैं। इस खिलाड़ी का यह तीसरा प्रमुख खिताब है। उन्होंने यह तीनों खिताब तीन अलग-अलग सतहों पर जीते है। वह इस हार्ड कोर्ट पर जीत से पहले पिछले साल विंबलडन में घास के कोर्ट पर और 2019 में फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर चैम्पियन बनीं थी। चैम्पियन बनने के बाद बार्टी ने कहा, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मुझे ऑस्ट्रेलियाई होने पर गर्व है।'' बार्टी ने कोच, सहयोगी टीम के सदस्यों , परिवार , आयोजकों और प्रशंसकों को शुक्रिया करते हुए कहा, मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और लड़की हूं जिसे इतना प्यार मिला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान 25 साल की बार्टी का दबदबा बरकरार रहा और उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक सेट गंवाया। कोलिन्स चौथी अमेरिकी खिलाड़ी थी जिन्हें बार्टी ने पिछले चार मैचों में शिकस्त दी। उन्होंने इससे पहले अमांडा अनिसिमोवा (प्री-क्वार्टर फाइनल), जेसिका पेगुला (क्वार्टर फाइनल) और 2017 की यूएस ओपन की उपविजेता मैडिसन कीज (सेमीफाइनल) को हराया था। कोविड-19 महामारी के कारण टिकट बिक्री पर लागू प्रतिबंधों के बाद भी ‘रॉड लावेर अरेना' में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से बार्टी को फायदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ एक आस्ट्रेलियाई के रूप में इस टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मै इस जीत को इतने सारे लोगों के साथ साझा करने में सक्षम हूं। इन दर्शकों के सामने खेलने में मुझे मजा है। यह अब तक के मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है। आप ने मुझ पर दबाव हावी नहीं होने दिया और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने के लिए मजबूर किया।'' उन्होंने नम आंखों के साथ भावुक होते हुए अपने लंबे समय के मेंटोर मार्टी श्नाइडर और अपने प्रेमी जो वोलेन को शुक्रिया किया। यह दोनों बार्टी के समर्थन के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।
- नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो चरण में खेली जाएगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था। समझा जाता है कि 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा।इस क्रिकेट स्वर्धा का आयोजन 13 जनवरी से होना था, लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। शाह ने एक बयान में कहा, बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो चरण में करने का फैसला किया है। पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे।उन्होंने कहा, मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है । उन्होंने कहा, रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं । यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिये सभी जरूरी उपाय किए जाए। इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स ने अपनी राजनीतिक कहानियों पर आधारित सीरीज ‘द डिप्लोमेट' की घोषणा की। इस सीरीज में आठ एपिसोड होंगे। इसकी कहानी देबोरा काह्न ने लिखी है और वही इसकी निर्माता हैं।पत्रिका ‘वैरायटी' की खबर के अनुसार, ‘द डिप्लोमेट' नेटफ्लिक्स के साथ काह्न के नए समझौते के तहत बनाई जा रही पहली सीरीज है। यह एक राजनयिक के करियर पर केन्द्रित है। नेटफ्लिक्स की ड्रामा डेवलपमेंट की उपाध्यक्ष जिनी होवे ने कहा, ‘‘मैंने ‘द वेस्ट विंग' सीरीज सहित काह्न के कई शानदार काम देखे हैं। उन्हें पता है कि कहानी को शानदार तरीके से कैसे बयां करना है...‘द डिप्लोमेट' में भी उनका वही काम नजर आएगा। हम नेटफ्लिक्स पर उनका स्वागत करने को उत्साहित हैं।
- विज्क आन जी (नीदरलैंड) ।युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन विदित गुजराती को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दसवें दौर में हरा दिया । सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने तीन मैच में हार के सिलसिले को तोड़कर अपने से ऊंची ईएलओ रेटिंग वाले गुजराती को 78 चालों में मात दी । अब गुजराती नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए और उनके 5 . 5 अंक हैं ।वहीं प्रज्ञानानंदा 3 . 5 अंक लेकर 13वें स्थान पर आ गए हैं । शीर्ष पर काबिज बाकी खिलाड़ियों ने ड्रॉ खेले जिसके बाद मैग्नस कार्लसन पहले स्थान पर बने हुए हैं ।कार्लसन और सर्जेइ कर्जाकिन ने 16 चालों में ड्रॉ खेला । नीदरलैंड के अनीश गिरी और पोलैंड के जान क्रिस्टाफ डुडा की बाजी भी ड्रॉ रही । गिरी दूसरे स्थान पर हैं । रिचर्ड रैपोर्ट ने फेबियानो कारूआना को हराया जबकि आंद्रेइ एसिपेंको ने दानिल दुबोव को मात दी ।चैलेंजर्स वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने रूस की पोलिना शुवालोवा से ड्रॉ खेलकर दो अंक की बढत कायम रखी है । थाइ दाइ वान एंगुयेन और योनास बुल ब्येरे दूसरे स्थान पर हैं । मास्टर्स और चैलेंजर्स दोनों वर्गों में दो दौर के मुकाबले बाकी हैं ।
- नयी दिल्ली । भारत की 1964 तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान रहे चरणजीत सिंह का हिमाचल प्रदेश के ऊना में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से भी जूझ रहे थे ।चरणजीत अगले महीने अपना 91वां जन्मदिन मनाने वाले थे । उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है । पांच साल पहले भी चरणजीत को स्ट्रोक हुआ था और तब से वह लकवाग्रस्त थे ।उनके बेटे वी पी सिंह ने बताया ,‘‘ पांच साल पहले स्ट्रोक के बाद से वह लकवाग्रस्त थे । वह छड़ी से चलते थे लेकिन पिछले दो महीने से उनकी हालत और खराब हो गई । उन्होंने सुबह अंतिम सांस ली ।’’ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम की कप्तानी के साथ वह 1960 रोम ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम में भी थे । इसके अलावा वह 1962 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता टीम के भी सदस्य थे ।सिंह ने कहा ,‘‘ मेरी बहन के दिल्ली से आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा ।’’चरणजीत की पत्नी का 12 वर्ष पहले निधन हो गया था । उनका बड़ा बेटा कनाडा में डॉक्टर है और छोटा बेटा उनके साथ था । उनकी बेटी विवाह के बाद से दिल्ली में रहती है ।
-
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ घरेलू एक दिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
तीन मैंचों की एक दिवसीय श्रृंखला 6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू हो रही है। तीन मैंचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी।रोहित शर्मा दोनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नही जा सके थे। लोकेश राहुल उपकप्तान होंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। दीपक हुड्डा को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है।एक दिवसीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा- कप्तान, लोकेश राहुल-उपकप्तान, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत-विकेटकीपर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान।ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा- कप्तान, लोकेश राहुल-उपकप्तान, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत-विकेटकीपर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अवेश खान। - फातोर्दा (गोवा)। मुंबई सिटी एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में पिछले छह मैचों से जीत दर्ज नहीं कर पाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा जब नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने उसे 1-1 से ड्रा पर रोका। मुंबई ने अहमद जाहोह के 30वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से बढ़त हासिल की। उसने 79वें मिनट तक अपनी बढ़त बरकरार रखी। नॉर्थईस्ट की तरफ से मोहम्मद इरशाद ने बराबरी का गोल दागा। एक समय शीर्ष पर काबिज मुंबई ने पिछले छह मैचों में तीन में ड्रा खेला है जबकि तीन मैच उसने गंवाये हैं। उसके 12 मैचों में 18 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 11 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर बरकरार है। उसके 14 मैचों में दो जीत और चार ड्रा से 10 अंक हैं।
- दुबई। भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दोबारा शीर्ष पर पहुंच गई जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गई। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और मेग लेनिंग की रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की दो खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें पायदान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55.25 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाने के बाद श्रीलंका की चामरी अटापट्टू छह स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की डेनी वाट तीन पायदान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 70 रन की पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा 29 स्थान की लंबी छलांग के साथ 28वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद सारा ग्लेन का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल तीसरे स्थान पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की मेगान शुट को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। आलराउंडर की सूची में भी अधिक बदलाव नहीं हुआ है। सोफी डिवाइन और नताली स्किवर पहले दो स्थान पर बरकरार हैं। दीप्ति शर्मा एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पाकिस्तान की निदा डार और थाईलैंड की नताया बूचेथाम भी दो-दो स्थान के फायदे से क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी चार स्थान गिरकर शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।
- मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह दिया। सानिया और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को वाइल्ड कार्डधारी स्थानीय जोड़ी जैमी फोरलिस और जैसन कुबलेर ने 6 . 4, 7 . 6 से हराया । भारत की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं । पिछले सप्ताह महिला युगल वर्ग में वह पहले ही दौर में बाहर हो गई थी । सानिया ने हाल ही में घोषणा की है कि इस सत्र के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी । आस्ट्रेलिया ओपन में उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं । उन्होंने 2009 में हमवतन महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल और 2016 में स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ महिला युगल खिताब जीता जो उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब भी था । सानिया की हार के साथ ही वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई ।
- नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वयरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं।क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने ट्वीट किया, ‘मामूली लक्षण उभरने के बाद मंगलवार को मुझमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं।’ गंभीर ने बीते साल साल नवंबर में अपने परिवार के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को पृथक कर लिया था।
- दुबई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोमवार को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेटर चुना गया जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी बने जिन्होंने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया । आजम ने 2021 में छह मैचों में 67 . 50 की औसत से 405 रन बनाये । आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 . 1 से मिली जीत में 228 रन बनाये और दोनों मैचों में जीत में प्लेयर आफ द मैच चुने गए । पहले वनडे में उन्होंने शतक लगाया और आखिरी वनडे में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली ।इंग्लैंड के खिलाफ 0 . 3 से मिली हार में पाकिस्तान के लिये अकेले वही डटकर बल्लेबाजी करते रहे । उन्होंने तीन मैचों में 177 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका । आखिरी वनडे में उन्होंने इमामुल हक के साथ 92 रन की साझेदारी की । उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंद में और अगले 50 रन 32 गेंद में पूरे किये जो इस साल उनका दूसरा शतक था । रूट ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक कैलेंडर वर्ष में 1700 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचडर्स ही यह कमाल कर चुके हैं । एशिया में हो या अपने देश में और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ , रूट ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की है । श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में उनकी पारी हो या भारत के खिलाफ चेन्नई या लॉडर्स पर , सभी आधुनिक दौर की बेहतरीन पारियों में से एक है । उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट भी लिये । भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 2018 रन बनाये और भारतीय स्पिनरों का उनके अनुकूल हालात में डटकर सामना किया । इस वर्ग में अश्विन, काइल जैमीसन और दिमुथ करूणारत्ने भी नामित थे ।दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 2021 में इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाये । भारत के खिलाफ 4 . 1 से मिली जीत में वह सूत्रधार रही और एक शतक समेत 288 रन बनाकर प्लेयर आफ द सीरिज बनी । वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने इस फॉर्म को बरकरार रखा । वहीं दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया । वह 2016 और 2017 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं । वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न श्रृंखला में भी अंपायर थे ।
- दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2021 में सभी प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीत लिया है । मंधाना के अलावा इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस भी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिये नामित थी । पिछला साल कठिन रहने के बावजूद मंधाना ने मैदान पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में भारत आठ मैचों में से दो ही जीत सका और दोनों में मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई । दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 48 रन की नाबाद पारी खेली । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे एकमात्र टेस्ट में पहली पारी में 78 रन बनाये । वहीं वनडे श्रृंखला में भारत को मिली एकमात्र जीत में 49 रन जोड़े । टी20 श्रृंखला में उन्होंने 15 गेंद में 29 रन और एक अर्धशतक भी बनाया लेकिन भारत श्रृंखला 2 . 1 से हार गया । आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दूसरे मैच में उन्होंने 86 रन बनाये । अपने कैरियर के एकमात्र टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा और प्लेयर आफ द मैच रही । उन्होंने आखिरी टी20 में अपने कैरियर का दूसरा टी20 अर्धशतक बनाया । मंधाना ने भारत के पहले दिन रात के टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया ।
- नई दिल्ली। महिला एशिया कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में टीम के 12 खिलाड़ी कोविड संक्रमित होने के कारण भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। एशियाई फुटबॉल महासंघ के नियमों की धारा - चार-एक के अनुसार अगर कोई टीम मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर पाती है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर माना जाएगा। इस कारण कल भारत और चीनी ताइपेई का मैच भी रद्द कर दिया गया।भारत ने अपने पहले मैच में ईरान के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला था। यह टूर्नामेंट मुम्बई और पुणे में खेला जा रहा है।
- नयी दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने दिल्ली में कोविड-19 के खतरे और ठंड के मौसम से बचने के लिए अगले कुछ सप्ताह तक अपने गृह राज्य मणिपुर में अभ्यास जारी रखने का फैसला किया है। आने वाले व्यस्त कैलेंडर के लिए 38 साल की यह दिग्गज मुक्केबाज कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एशियाई खेलों में कई बार स्वर्ण पदक जीतने के साथ लंदन ओलंपिक (2012) में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकॉम इस साल विश्व चैंपियनशिप (मई), राष्ट्रमंडल खेलों (जुलाई-अगस्त) और एशियाई खेल (सितंबर) में देश के प्रतिनिधित्व की दावेदारी करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हाँ, मैंने कुछ दिन पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से उचित अनुमति लेने के बाद मणिपुर में प्रशिक्षण शुरू किया है क्योंकि दिल्ली में अभी कोविड-19 के मामले बहुत अधिक हैं और ठंड भी काफी अधिक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस का खतरा हमेशा मेरे लिए एक प्रमुख चिंता का विषय रहा है और मुझे याद है कि 2020 में यह कितना भयानक था। इसलिए, मैं राष्ट्रीय महासंघ, साइ और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना समिति की आभारी हूं, जिन्होंने इस पर ध्यान दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अगले दो-तीन सप्ताह तक मणिपुर में रहने की उम्मीद है।''दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक मामले दर्ज किये जा रहे है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। मैरीकॉम आम तौर पर बहु-खेल प्रतियोगिता में 51 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करती हैं और विश्व चैंपियनशिप के लिए 48 किग्रा में रहना पसंद करती हैं। उनके कोच छोटे लाल यादव के साथ उनके सहयोगी स्टाफ भी इम्फाल में शामिल हैं। इम्फाल में वह खुद की स्थापित मुक्केबाजी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। कुछ साल पहले शुरू हुई इस अकादमी को साइ से मान्यता मिली हुई है। मैरीकॉम ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ समय से दिल्ली में शायद ही धूप खिल रही हो। यहाँ मणिपुर में भी सर्दी का मौसम होता है लेकिन दिन साफ होते हैं और धूप के कारण उतनी ठंड नहीं होती है।'' महिलाओं के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर हालांकि दिल्ली में जारी है जिसमें 42 मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। मैरीकॉम अपने शानदार करियर के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह अब भी टूर्नामेंटों को जीतने के लिए प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी रूप से मेरे पास प्रतिस्पर्धा करने के लिए दो और साल बाकी हैं क्योंकि मुक्केबाजी के लिए अधिकतम कट ऑफ उम्र 40 है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि मेरी लय जारी रहे।
- दुबई। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट को रविवार को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का क्रमश: साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया जबकि ब्युमोंट महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं। रिजवान ने सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए।बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रिजवान ने विकेट के पीछे भी प्रभावित किया और उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा और कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के अंतिम टी20 मुकाबले में 87 रन की पारी खेली। अगले साल एक और टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि रिजवान इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे। रिजवान ने टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 79 रन भी बनाए थे जिससे पाकिस्तान ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ इस वैश्विक टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी। इस बीच ब्युमोंट 2021 में अपनी टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शीर्ष स्कोरर रहीं।न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर कम स्कोर वाली श्रृंखला में ब्युमोंट शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें तीन मैचों में 102 रन बनाने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा लेकिन निचले क्रम के ध्वस्त होने के कारण टीम को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। ब्युमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर भी शानदार प्रदर्शन किया। वह श्रृंखला में 113 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 97 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अपना शीर्ष स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मालन और पाकिस्तान की तेज गेंदबाज फातिमा सना को क्रमशः पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘इमर्जिंग क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ क्रिकेट खिलाड़ी)' 2021 के रूप में चुना गया। पच्चीस साल के मलान ने वर्ष में कुल आठ एकदिवसीय और नौ टी20 मैच खेले। इस दौरान एकदिवसीय में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 177 रनों की पारी खेल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के किसी खिलाड़ी का चौथा सर्वोच्च स्कोर था। इसके बाद उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 121 रन के स्कोर के साथ शानदार पारी खेली और इस तरह साल का अंत शानदार तरीके से किया। महिला वर्ग में 20 वर्षीय फातिमा के लिए 2021 भी प्रभावशाली रहा। वह अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अहम हिस्सा बन गईं। उन्होंने इस साल सीमित ओवर के प्रारूप में 24 विकेट लेने के साथ निचले क्रम पर कई उपयोगी पारियां खेली।
- मेलबर्न। भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका के उनके जोड़ीदार राजीव राम ने रविवार को यहां सीधे सेट में एलेन पेरेज और मात्वे मिडलकूप को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी ने कोर्ट नंबर तीन पर दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटा 27 मिनट में आस्ट्रेलिया की पेरेज और नीदरलैंड के मिडलकूप की जोड़ी को 7-6 (8/6),6-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सानिया और राम की भिड़ंत सैम स्टोसुर और मैथ्यू एबडेन तथा जेमी फोरलिस और जेसन कुब्लर की आस्ट्रेलियाई जोड़ियों के बीच होने वाले दूसरे दौर के मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगी। सानिया और राम ने पहले दौर में सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला केसिच की जोड़ी को हराया था। छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया को हालांकि महिला युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा सत्र के बाद संन्यास की घोषणा करने वाली सानिया टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं। सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में शनिवार को मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर की जोड़ी पहले दौर में ही हार गई थी।
- मारियांस्के लाजने (चेक गणराज्य)।)भारतीय ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू यहां मारियनबाद ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। वह नौ दौर के इस मुकाबले में अजेय रहे और कुछ 6.5 अंकों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की। वह आइसलैंडिक के उपविजेता ग्रैंडमास्टर हेंस स्टीफंसन से आधा अंक आगे रहे। ललित बाबू ने इस दौरान चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके शीर्ष स्थान हासिल किया।उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ियों वेक्लेव फिनेक, कारेल मालिनोवस्कु, डेनियल सोर्म और जैकब कुसा के खिलाफ जीत दर्ज की। इस 29 वर्षीय भारतीय ने शनिवार की देर रात स्टीफनसन के खिलाफ अपने अंतिम दौर के मैच को ड्रॉ कर के शीर्ष स्थान हासिल किया। ललित बाबू के लिए यह लगातार तीसरा खिताब था। वह इससे पहले थाईलैंड और इटली में जीत दर्ज कर चुके है।
- लखनऊ । भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में भारत की ही युवा शटलर मालविका बंसोड़ को हराया।रविवार को लखनऊ में खेले गए फाइनल में सिंधु ने मालविको को लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से हराया। यह शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु का दूसरा सैयद मोदी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट खिताब है। इससे पहले उन्होंने यह टाइटल 2017 में जीता था। फाइनल मुकाबला 35 मिनट तक चला।सैयद मोदी इंटरनेशनल में महिला एकल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड साइना नेहवाल के नाम है। साइना ने 2009, 2014 और 2015 में खिताब जीता था। वहीं, पुरुषों में चेतन आनंद (2009), पारुपल्ली कश्यप (2015), किदांबी श्रीकांत (2016) और समीर वर्मा (2017, 2018) एकल का खिताब जीत चुके हैं।मिक्स्ड डबल्स में जीते ईशान और तनीषावहीं, मिक्स्ड डबल्स में भारत के ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्तो की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने टी हेमा नागेंद्र और श्रीवेद्य की जोड़ी को 21-16, 21-12 से हराया। यह मुकाबला 29 मिनट तक चला।पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला नहीं हो सकाइससे पहले पुरुष एकल का मुकाबला कोरोना की वजह से नहीं हो सका। फाइनल से पहले एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद आयोजकों ने इस मैच को नहीं कराया। विजेता की घोषणा बिना मैच के ही होगी। पुरुष एकल के फाइनल में फ्रांस के ही दो खिलाड़ी अर्नोड मर्केल और लुकस क्लेयरबॉट आमने-सामने थे।
-
लखनऊ। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शनिवार को यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में पहुंच गयीं। शीर्ष वरीय सिंधू ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था जिसके बाद कोसेतस्कया दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के कारण हट गयीं। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू रविवार को फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद से भिड़ेगी।
मालविका ने तीन गेम तक चले सेमीफाइनल में एक अन्य भारतीय अनुपमा उपाध्याय को 19-21 21-19 21-7 से पराजित किया। फॉर्म, विश्व रैंकिंग और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधू के लिये यह मुकाबला आसान होने की उम्मीद थी। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधू ने शनिवार के मुकाबले से पहले दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी कोसेतस्काया को दो बार हराया था और इस शीर्ष भारतीय ने फिर इस रूसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबे वाला रिकॉर्ड बनाये रखा। हालांकि पुरूष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी जिसमें मिथुन मंजूनाथ सेमीफाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल को चुनौती देने के बावजूद 19-21 21-17 9-21 से हार गये। महिलाओं के युगल में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में पहुंच गयी। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की लोऊ यीन युआन और वालेरी सिओऊ पर 17-21 21-8 21-16 से जीत हासिल की। अब तृषा-गायत्री का सामना फाइनल में अन्ना चिंग यिक चियोंग और तियोअ मेई जिंग की आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी से होगा। मिश्रित युगल फाइनल भारतीय जोड़ियों के बीच होगा जिसमें ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की सातवीं वरीय जोड़ी की भिड़ंत टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवैद्या गुराजादा की जोड़ी से होगा। पुरूषों के युगल के फाइनल में कृष्ण प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ प्रांजला का सामना मलेशिया के वेई चोंग और काई वुन टी की आठवीं वरीय जोड़ी से होगा। - पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। दक्षिण अफ्रीका पर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने शनिवार को बताया कि तेम्बा बावुमा की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया। आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ "खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। '' बावुमा ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई।मैदानी अंपायर मरैस इरास्मस और एड्रियन होल्डस्टॉक के अलावा तीसरे अंपायर बोंगानी जेले और चौथे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर ने शुक्रवार को मैच के बाद यह आरोप लगाये थे। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को इस मैच को सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली है।
- ला क्विंटा (अमेरिका) । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में बोगी किये बिना पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह अमेरिकन एक्सप्रेस गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 32वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी ने पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला था। इस तरह से दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर आठ अंडर पर है। इस भारतीय गोल्फर ने हवादार परिस्थितियां होने के बावजूद पांचवें, सातवें, नौवें, 11वें और 13वें होल में बर्डी बनायी। इससे वह 20 स्थान आगे बढ़ने में सफल रहे। भारतीय मूल के अमेरिकी साहित्य थीगला ने दूसरे दौर में 10 अंडर 62 का स्कोर बनाया। पहले दिन उन्होंने इवन पार का स्कोर बनाया था। फेडएक्स कप चैंपियन पैट्रिक कैंटले ने पहले दौर में 10 अंडर 62 और दूसरे दौर में चार अंडर 68 का स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त बनाये रखी।
- दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया जिसका फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।भारत पिछले साल दुबई में टी20 विश्व कप के मैच में पाकिस्तान से हार गया था। यह किसी भी प्रारूप के विश्व कप में भारतीय टीम की अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के हाथों पहली हार थी।भारत सुपर-12 के ग्रुप दो का अपना दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में क्वालीफायर (ग्रुप ए का उप विजेता) से खेलेगा। इसके बाद वह 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका और दो नवंबर को एडीलेड ओवल में बांग्लादेश से भिड़ेगा । भारतीय टीम सुपर-12 का अपना आखिरी मैच छह नवंबर को एमसीजी में ग्रुप बी के विजेता से खेलेगी।टूर्नामेंट का दूसरे दौर यानि सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन और मेजबान आस्ट्रेलिया तथा पिछली बार के उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी। यह मैच सिडनी में खेला जाएगा।सुपर-12 में आस्ट्रेलिया को ग्रुप एक में विश्व में नंबर एक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान तथा ग्रुप ए के विजेता और ग्रुप बी के उप विजेता के साथ रखा गया है।सेमीफाइनल नौ और 10 नवंबर को क्रमश: सिडनी और एडीलेड ओवल में खेले जाएंगे। यह पहला अवसर होगा जबकि एडीलेड ओवल विश्व कप सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। फाइनल 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा।पहले दौर का शुरुआती मैच 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को कार्डिनिया पार्क जिलांग में खेला जाएगा। ग्रुप ए की दो अन्य टीम क्वालीफाई करके आएंगी।दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज भी पहले दौर में खेलेगा। उसे स्कॉटलैंड और दो क्वालीफायर्स के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप के मैच होबार्ट में होंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सुपर-12 के लिये क्वालीफाई करेंगी।
- दुबई। रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज, ऋषभ पंत को विकेटकीपर और रविचंद्रन अश्विन को एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में आईसीसी की वर्ष की टेस्ट टीम में जगह दी गयी है लेकिन वर्ष 2021 के लिये एकदिवसीय एकादश में भारत के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गये टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के कारण आईसीसी की वर्ष की टी20 पुरुष टीम में जगह नहीं मिलने के बाद भारत के किसी भी क्रिकेटर का वर्ष की वनडे टीम में स्थान नहीं बना पाना आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि भारत ने बीते वर्ष में केवल छह वनडे खेले थे। वनडे टीम में आयरलैंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। टेस्ट में नंबर एक भारत के तीन खिलाड़ियों को हालांकि लंबी अवधि के प्रारूप की टीम में जगह मिली जिसके कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को बनाया गया है। भारत ने वर्ष 2021 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले जिनमें से आठ में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन में उसे हार मिली जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। हाल में विराट कोहली की जगह सीमित ओवरों के कप्तान नियुक्त किये गये रोहित ने कैलेंडर वर्ष में 47.68 की औसत और दो शतकों की मदद से 906 रन बनाये। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई और ओवल में शतक लगाये। भारत की पहली पसंद के विकेटकीपर पंत ने 12 मैचों में 39.36 की औसत 748 रन बनाये। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी लगाया। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 39 शिकार भी किये। अनुभवी स्पिनर अश्विन ने 16.64 की औसत से 54 विकेट लिये तथा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उन्होंने विशेष छाप छोड़ी। इसके अलावा उन्होंने 25.35 की औसत से 355 रन बनाये जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बनाया गया शतक भी शामिल है। भारत के तीन खिलाड़ियों और विलियमसन के अलावा आईसीसी टेस्ट टीम में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन और तीन पाकिस्तानी फवाद आलम, हसन अली और शाहीन अफरीदी शामिल हैं। जहां तक वनडे टीम का सवाल है तो दिलचस्प बात यह है इस टीम में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का भी कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। पाकिस्तान के बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है जिसमें फखर जमां के रूप में एक अन्य पाकिस्तानी शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और रासी वान डर डुसेन, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा तथा आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और सिमी सिंह को इस टीम में शामिल किया गया है। भारत ने साल 2021 में केवल छह वनडे खेले और चार में जीत हासिल की। उसने इस बीच 50 ओवरों की दो श्रृंखलाएं खेली। उसने इंग्लैंड को स्वदेश में तीन मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया और फिर श्रीलंका दौरे में इसी अंतर से जीत दर्ज की थी। आईसीसी की वर्ष की टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी न होने का मतलब खराब प्रदर्शन के बजाय कम मैच खेलना है क्योंकि भारत ने 2021 में खेली गयी दोनों श्रृंखलाएं जीती थी। वर्ष 2021 में भारत के सभी छह वनडे में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी शिखर धवन थे जिन्होंने छह मैचों में 297 रन बनाये। विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने वर्ष 2021 में केवल तीन एकदिवसीय मैच खेले और यही स्थिति प्रमुख गेंदबाजों की भी रही जिन्होंने सभी छह मैच नहीं खेले। भुवनेश्वर कुमार पांच मैचों में खेले जिनमें उन्होंने नौ विकेट लिये। वर्ष की टीम में जगह बनाने के लिये अंक हासिल करने होते हैं और उसके लिये प्रभावशाली प्रदर्शन करना होता है। उदाहरण के लिये आयरलैंड के स्टर्लिंग ने वर्ष 2021 में 14 मैचों में 79.66 की औसत से 705 रन बनाये थे और इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली।
- तारोबा (त्रिनिदाद),। भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, उप कप्तान शेख रशीद और टीम के उनके चार साथी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण उन्हें बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप बी मैच में बाहर रहने को बाध्य होना पड़ा। धुल और रशीद के अलावा बल्लेबाज आराध्य यादव, वासु वत्स, मानव परख और सिद्धार्थ यादव भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके कारण भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ बामुश्किल 11 खिलाड़ियों को उतार पाई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भारत के तीन खिलाड़ी कल पॉजिटिव पाए गए और उन्हें पहले ही पृथकवास में भेज दिया गया था। सुबह मैच से पहले हमारे कप्तान और उप कप्तान भी रेपिड एंटीजेन परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए जो निर्णायक नहीं था।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें मुकाबले से हटा दिया गया। इन खिलाड़ियों में कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख रशीद भी शामिल हैं। हमारे पास सिर्फ 11 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और छह खिलाड़ी पृथकवास में हैं।'' धुल और रशीद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में खेले थे लेकिन अराध्य उस मैच का हिस्सा नहीं थे। धुल की गैरमौजूदगी में निशांत सिंधू टीम की अगुआई कर रहे हैं।भारत को शनिवार को युगांडा से भिड़ना है और देखना होगा कि इस मैच का आयोजन होता है या नहीं।टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इंटीग्रिटी इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा था कि टीम में पॉजिटिव पीसीआर परीक्षण नतीजे का मतलब यह नहीं है कि मुकाबले को स्वत: ही स्थगित या रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘‘मुख्य सिद्धांत उचित सतर्कता के साथ खेलना जारी रखना है यदि यह सुरक्षित और व्यावहारिक हो।'' आईसीसी ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े सभी मुद्दों से निपटने के लिए जैव सुरक्षित वैज्ञानिक सलाहकार समूह (बीएसएजी) गठित किया है। इस समूह का कार्य यह सुनिश्चित करना है कि कोविड-19 से जुड़े किसी भी मुद्दे से उचित तरीके से निपटा पाए जिसके लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ वैज्ञानिक एवं चिकित्सा परामर्श मिले।
- दुबई। भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बुधवार को 2021 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के कारण बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम में जगह मिली लेकिन कोई भारतीय पुरुष टीम में जगह नहीं बना पाया। टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की उप कप्तान और बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना 2021 में 31.87 की औसत से 255 रन बनाकर भारत की शीर्ष स्कोरर रहीं। पच्चीस साल की इस बल्लेबाज ने नौ मैच में दो अर्धशतक जड़े और टीम को नियमित रूप से तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.44 रहा। मंधाना टीम में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। इंग्लैंड की कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है और नैट स्किवर को टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड की अनुभवी आलराउंडर स्किवर ने पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक अर्धशतक से कुल 153 रन बनाए और 20.20 के औसत से 10 विकेट भी चटकाए। पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी मंधाना के साथ इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट को सौंपी गई है। तीस साल की ब्युमोंट ने इंग्लैंड को नियमित रूप से प्रभावी शुरआत दिलाई है। उन्होंने नौ मैच में तीन अर्धशतक की मदद से 33.66 की औसत के साथ 303 रन बनाए। टीम में शामिल इंग्लैंड की अन्य खिलाड़ी डैनी वाट, विकेटकीपर एमी जोन्स और स्पिनर सोफी एकलेस्टोन हैं। आयरलैंड की गैबी लुईस, दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट, शब्निम इस्माइल और मारिजेन कैप तथा जिंबाब्वे की लॉरिन फिरी को अंतिम एकादश में जगह मिली है। आईसीसी की 2021 की साल की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जिसमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं जिन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी भी टीम में शामिल हैं। आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आलराउंडर मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम में शामिल हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर और तबरेज शम्सी को भी टीम में जगह मिली है।टीमें इस प्रकार हैं: महिला: स्मृति मंधाना, टैमी ब्युमोंट, डैनी वाट, गैबी लुईस, नैट स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स, लॉरा वूलवार्ट, मारिजेन कैप, सोफी एकलेस्टोन, लॉरिन फिरी और शब्निम इस्माइल। पुरुष: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), ऐडन मार्कराम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन अफरीदी।



























