- Home
- खेल
- वाशिंगटन। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लगातार मुकाबले खेलने उतरे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सर्बिया को डेविस कप फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में शनिवार को यहां जर्मनी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। जेन-लेनार्ड स्ट्रुफ को हराकर सर्बिया को 1-1 से बराबरी दिलाने के तुरंत बाद जोकोविच निकोला सेसिच के साथ युगल मुकाबले में उतरे। टिम पुएट्ज और केविन क्राविट्ज की जोड़ी ने हालांकि कड़े मुकाबले में 7-6, 3-6, 7-6 की जीत के साथ जर्मनी को 2-1 से जीत दिला दी। सर्बिया की टीम अब भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना सकती है। छह ग्रुप विजेता और दो उप विजेता अंतिम आठ में जगह बनाएंगे। जर्मनी की टीम ग्रुप एफ में आस्ट्रिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर सकती है। आस्ट्रिया को सर्बिया ने हराया था। कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण खाली स्टेडियम में हुए मुकाबले में डोमीनिक कोफर ने फिलिप क्राजिनोविच को 7-6, 6-4 से हराकर जर्मनी को बढ़त दिलाई लेकिन जोकोविच ने अपने 50वें डेविस कप मुकाबले में स्ट्रुफ को 6-2, 6-4 से हराकर सर्बिया को बराबरी दिला दी। संक्षिप्त ब्रेक के बाद जोकोविच युगल मुकाबले के लिए उतरे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।इटली ग्रुप ई में कोलंबिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। इटली के लोरेंजो सोनेगो ने तुरिन में निकोलस मेजिया को 6-7, 6-4, 6-2 से हराया जबकि यानिक सिनर ने डेनियल इलाही गेलेन को 7-5, 6-0 से हराया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की मौजूदगी वाले रूस ने इक्वाडोर को हराया। मेदवेदेव ने एमिलियो गोमेज की सर्विस पांच बार तोड़कर 6-0, 6-2 से जीत दर्ज करते हुए रूस को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने रॉबर्टो क्विरोज को 6-3, 4-6, 6-1 से हराकर रूस को विजयी शुरुआत दिलाई थी। रूबलेव और अस्लान करात्सेव की जोड़ी ने युगल मुकाबले में गोंजालो एस्कोबार और डिएगो हिडालगो को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। मैड्रिड में खेले जा रहे ग्रुप ए में रूस और गत चैंपियन स्पेन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के दावेदार हैं। ये दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी। शनिवार को ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और कजाखस्तान भी जीत दर्ज करने में सफल रहे। ब्रिटेन ने ग्रुप सी में फ्रांस को 2-1 से हराया जबकि ग्रुप बी में स्वीडन को कजाखस्तान ने 2-1 से हराया। आस्ट्रेलिया ने ग्रुप डी में हंगरी को 2-1 से हराया।
-
फुकेट। अनुभवी भारतीय गोल्फर शिव कपूर और युवा वीर अहलावत शनिवार को ब्लू केनयोन फुकेट चैम्पियनशिप के तीसरे दौरे के बाद शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे। कपूर ने तीसरे दौर में दो बोगी के अलावा दो बर्डी और एक ईगल लगायी जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर का हो गया। अहलावत भी इसी स्कोर के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर है। उन्होंने पांच बर्डी और दो बोगी लगायी। अन्य भारतीयों में करनदीप कोचर (69) आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 13वें जबकि आदिल बेदी (71) संयुक्त 40वें स्थान पर है। एस चिक्करंगप्पा (73) संयुक्त-50वें, अजितेश संधू और विराज मदप्पा संयुक्त-60वें, खालिन जोशी संयुक्त-67वें और अनुभवी जीव मिल्खा सिंह और अमन राज संयुक्त-71वें स्थान पर है।
- लुसाने। दक्षिण अफ्रीका में होने वाला एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप शनिवार को देश में कोविड-19 के नये स्वरूप के पाये जाने के कारण स्थगित कर दिया गया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में पांच से 16 दिसंबर तक होना था।लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस नये स्वरूप के प्रकोप के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच), दक्षिण अफ्रीकी हॉकी संघ और नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ पोटचेफस्ट्रूम ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में आयोजित नहीं किया जाएगा।'' एफआईएच के सीईओ थियरी वील ने बयान में कहा, ‘‘एफआईएच प्रतियोगिताओं में हर किसी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा भागीदार देशों सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका के साथ यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिये हैं। इसलिए इस प्रतियोगिता को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करना संभव नहीं है।'' तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय सीनियर महिला टीम की सदस्य रही फारवर्ड लालरेमसियामी को इस टूर्नामेंट में देश की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करनी थी।
- अबुधाबी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नये मानक स्थापित कर रहा है।गेल ने बयान में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था। पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किये हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं।
- कोलकाता। दिल्ली के गोल्फर क्षितिज नावीद कौल ने शुक्रवार को यहां आईसीसी आरसीजीसी ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाने में सफल रहे। वर्ष 2019 में पीजीटीआई पर खिताब जीत चुके 20 वर्षीय क्षितिज ने नौ बर्डी और दो बोगी से टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ दौर खेला। इससे वह 36 होल में 10 अंडर 135 का कुल स्कोर बनाकर दो शाट की बढ़त बनाने में सफल रहे। पंचकुला के अंगद चीमा (68, 68) आठ अंडर 136 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
- चेन्नई । भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज अगले तीन साल तक तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष बने रहेंगे । उन्हें हाल ही में टीएनटीए की 95वीं सालाना आम सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । अमृतराज 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे । वह सितंबर 2018 में टीएनटीए अध्यक्ष बने थे । उन्होंने बैठक में कहा ,‘‘ तमिलनाडु टेनिस संघ का अध्यक्ष बनना गर्व की बात है । कोरोना महामारी का असर सभी पर पड़ा है लेकिन सबसे ज्यादा खेलों और खिलाड़ियों पर पड़ा है । वापसी करना महत्वपूर्ण है ।'' उन्होंने सभी सदस्यों से रैंकिंग टूर्नामेंटों के आयोजन का आग्रह किया ।
- बाली। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के शुरुआती दौर में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की जबकि बी साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत ने भी पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने जापान की अया ओहोरी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद अच्छी वापसी की। उन्होंने तीन गेम तक चले मैच में एक घंटे 10 मिनट चले मैच में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से सिंधू ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड को 11-0 पर पहुंचा दिया।पिछले सप्ताह यहां जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेम में हारने के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दुनिया में सातवें नंबर की सिंधू अगले दौर में जर्मनी की 23 वर्षीय शटलर यवोन ली का सामना करेगी। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय और दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी ली के बीच यह पहला मुकाबला होगा।पुरूष एकल में दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव पर 21-19 21-18 से जीत दर्ज की। पिछले हफ्ते के इंडोनेशिया मास्टर्स क्वार्टर फाइनल की तरह ही श्रीकांत ने फिर हमवतन एचएस प्रणय को पराजित किया। हायलो ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स में लगातार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने यहां भी अच्छी फॉर्म जारी रखी और प्रणय को 56 मिनट में 21-15 19-21 21-12 से मात दी। प्रणीत का सामना दूसरे दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा जबकि श्रीकांत की भिड़ंत तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और दूसरे वरीय विक्टर एक्लेसेन और जापान के कोकी वाटानबे के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। एन सिक्की रेड्डी और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया की जापानी जोड़ी से 7-21, 12-21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गयी। एन सिक्की रेड्डी के लिये दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि वह महिला युगल के भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गयीं। एन सिक्की रेड्डी और अनुभवी शटलर अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 27-29 18-21 से हार गयी।
- ढाका। पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला शोएब मलिक अपने बेटे की बीमारी के कारण सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी। मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है और इस दंपति का तीन साल का बेटा इजहान है।पीसीबी से जारी बयान के मुताबिक शोएब मलिक अपने बच्चे की बीमारी के कारण सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे और वह मैच से पहले दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे।हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्न हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पाकिस्तान तीन मैचों की इस टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से आगे है।पीसीबी ने इसके साथ ही कहा कि टेस्ट टीम के सदस्य इस मैच के बाद चटगांव रवाना होंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य मंगलवार को दुबई के रास्ते पाकिस्तान लौटेंगे।पाकिस्तान और बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैच खेलेंगे। इस श्रृंखला का पहला टेस्ट चटगांव (शुक्रवार से) जबकि दूसरा टेस्ट ढाका (चार से आठ दिसंबर) में खेला जायेगा।
- वास्को।एसी ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच रविवार को यहां 1-1 से ड्रा छूटा। दोनों टीमों ने अपने गोल पेनल्टी पर किये। क्रोएशियाई डिफेंडर फ्रैंजो प्राइस ने 17वें मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलायी लेकिन पीटर हर्टले ने पहले हॉफ के इंजुरी टाइम में जमशेदपुर की तरफ से बराबरी को गोल कर दिया। दोनों टीमों ने कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन उनका रक्षण भी उतना ही मजबूत था जिससे उन्हें अंक बांटने के लिये मजबूर होना पड़ा। एसी ईस्ट बंगाल अपने अगले मैच में शनिवार को कोलकाता के अपने प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान का सामना करेगा।
- कोलकाता। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जतायी लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी। भारत ने रविवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 73 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही। प्रत्येक ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है लेकिन हम यथार्थवादी हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नयी सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।'' द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे जिन्होंने टीम में कई विकल्प मुहैया करा दिये हैं।भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी। यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।
- कोलकाता। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी लेवोन अरोनियन ने रविवार को यहां रोमांचक फाइनल में भारतीय किशोर खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को हराकर टाटा स्टील शतरंज इंडिया ब्लिट्ज खिताब जीता। दिन के खेल के शुरुआत में निहाल सरीन के पास एकल बढ़त थी लेकिन अरोनियन और अर्जुन उन्हें पछाड़कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गये। इसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर में पहुंचा। टाईब्रेकर में भी मुकाबला बराबर रहने के बाद इसका फैसला आर्मगेडन (शतरंज का पेनल्टी शूट-आउट) के जरिये हुआ। जिसमें अरोनियन ने अनुभव का फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी को मात दी। अर्जुन ने इससे दो दिन पहले यहां रैपिड खिताब जीता था।
- चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को दोहराया कि उनका अंतिम टी20 मैच चेन्नई में ही होगा लेकिन साथ ही कहा कि वह नहीं जानते कि ‘यह अगले साल होगा या फिर पांच साल बाद'। पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी ने पहले स्पष्ट किया था कि वह कम से कम एक और सत्र तक अपनी पसंदीदा पीली जर्सी पहनेंगे और प्रशंसक निश्चित रूप से उन्हें अपने पसंदीदा चेपक स्टेडियम में अपना ‘विदाई मैच' खेलते हुए देखेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल खिताब जीतने के जश्न में शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में धोनी ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनायी है। मैंने अपना अंतिम मैच रांची में खेला था। वनडे में अंतिम घरेलू मैच रांची में मेरे गृहनगर में था। इसलिये उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा। यह अगले साल होगा या फिर पांच साल के समय बाद, हम नहीं जानते। '' तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन, महान आल राउंडर कपिल देव, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल की उपस्थिति में धोनी ने कहा कि सीएसके के प्रशंसकों ने टीम को उस समय भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जब दो साल आईपीएल में उनकी टीम अच्छा नहीं कर सकी थी। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी तरह से यह सीएसके के प्रशंसकों की वजह से है, जो तमिलनाडु से बाहर और भारत की सीमाओं से बाहर भी हैं। हम जहां भी खेलते हैं - भले ही बेंगलुरू हो, जोहानिसबर्ग हो या फिर दुबई, हमें उनका पूर्ण समर्थन मिला है। यहां तक की हमारे खराब दौर में भी, जब हम आईपील में दो साल अच्छा नहीं कर सके और इस दौरान जब सोशल मीडिया पर सीएसके के बारे में सबसे ज्यादा बात की गयी। '' धोनी ने प्रक्रिया में भरोसा जताये रखने पर जोर दिया और कहा कि इससे आईपीएल 2021 में मजबूती से वापसी करने में मदद मिली जबकि 2020 में टीम का सफर काफी खराब रहा था जिसमें टीम पहली बार प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। उन्होंने कहा, ‘‘2008 से हमारा प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जब यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आयी थी। लेकिन 2020 में यह दिलचस्प रहा, यह पहला सत्र रहा जिसमें हम आईपीएल के अगले चरण के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके थे। '' धोनी ने कहा, ‘‘इससे हमें फ्रेंचाइजी के वास्तविक चरित्र की परीक्षा लेने का मौका मिला। इसने हमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के सम्मान हासिल करने का मौका दिया। क्योंकि हम कहते हैं कि हम नतीजे में नहीं प्रक्रिया में भरोसा रखते हैं और 2020 में नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया। '' उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों का सम्मान मिला। हमने मजबूती से वापसी की और हम इस साल खिताब जीतने में सफल रहे। '' धोनी ने साथ ही साथी क्रिकेटरों और बीसीसीआई के प्रशासकों को उनके प्रयासों के लिये शुक्रिया कहा।चेन्नई में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले धोनी ने कहा, ‘‘यह बड़ा मंच है जहां मैं यहां बैठे सभी पूर्व क्रिकेटरों, साथी क्रिकेटरों और साथ ही बीसीसीआई के प्रशासकों का क्रिकेट के प्रति योगदान के लिये शुक्रिया कर सकता हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट बदलते समय के साथ बदल गया है, प्रारूप बदल गये हैं, लेकिन इनके कारण हम यहां खड़े हैं और क्रिकेट आगे बढ़ गया है। '' धोनी ने कहा, ‘‘चेन्नई के साथ मेरा सबसे यादगार जुड़ाव मेरा टेस्ट पर्दापण है। मैं कभी नहीं जानता था कि मुझे सीएसके द्वारा चुना जायेगा। मैं नीलामी में था और मुझे चुना गया और इससे मुझे चेन्नई की संस्कृति को समझने का मौका मिला। '' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चेन्नई ने मुझे काफी सिखाया है, तमिलनाडु ने काफी कुछ सिखाया है कि कैसे व्यवहार किया जाये, कैसे खेल की प्रशंसा की जाये। चेन्नई में हमने जितने भी मैच खेले, सभी में प्रशंसकों ने हमारा समर्थन किया। '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सचिन (तेंदुलकर) पाजी जब भी मैदान में जाते तो उन्हें सबसे ज्यादा दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट मिलती थी, भले ही वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलते थे। '' शाह ने कहा कि कोई भी सीएसके को हल्के में कैसे ले सकता है जब उनके पास धोनी जैसा कप्तान हो।शाह ने कहा, ‘‘वह सीएसके की धड़कन और रीढ़ हैं। माही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने जो रिश्ता बनाया है और जो विरासत खड़ी की है, वह वर्षों तक कायम रहेगी। '' उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगले साल आईपीएल भारत में खेला जायेगा।उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप लोग चेन्नई सुपर किंग्स को चेपक में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो। यह क्षण भी ज्यादा दूर नहीं है, आईपीएल का 15वां चरण भारत में ही होगा और नयी टीमों के जुड़ने से यह और अधिक रोमांचक होगा। '' शाह ने कहा, ‘‘हमारी नीलामी आने वाली है, देखते हैं कि नया संयोजन कैसा दिखता है।
- पणजी। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण शनिवार को यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर की शानदार प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की जमघट के बीच हुए उद्घाटन समारोह की मेजबानी फिल्म निर्माता करण जौहर और मनीष पॉल ने की। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, रेसुल पुकुट्टी और परिणीति चोपड़ा जैसी फिल्मी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ावा देकर कंटेंट (विषय-वस्तु) निर्माण, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा के क्षेत्र में भारत को ‘पावरहाउस' बनाना है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने युवाओं की अपार प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाना है। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र, फिल्म समारोहों के लिए एक गंतव्य और फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है। आखिरकार, भारत कहानीकारों का देश है, संसाधनों का धनी है, आज दुनिया भारत की कहानी सुनना चाहती है।'' मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा में फिल्म की शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी प्रदान करने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा, "इससे गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए शूटिंग का केंद्र बन जाएगा।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोवा जल्द ही अपनी पूरी आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि गोवा में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य केंद्र के साथ चर्चा कर रहा है।समारोह में दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। ठाकुर, सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने उनका अभिनंदन किया।
- सेंट सिमंस आइलैंड। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अपने अंतिम पीजीए टूर टूर्नामेंट आरएसएम क्लासिक के दूसरे दौर के बैक नाइन में खराब प्रदर्शन से कट हासिल करने से चूक गये। पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी फ्रंट नाइन में दो अंडर पर थे और 11वें होल तक वह इसी पर बरकरार रहे। लेकिन अंतिम सात होल में वह तीन बोगी और एक डबल बोगी कर बैठे जिससे उनका कार्ड 73 का रहा और वह कट में जगह नहीं बना सके। टेलर गूच ने अटलांटिक महासागर की तेज हवाओं का डटकर सामना करते हुए पांच अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली।
- तूरिन। एक साल पहले ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष 30 में पहुंचे नॉर्वे के 22 वर्ष के कैस्पर रूड ने सत्र के आखिरी एलीट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है । इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच, दूसरी रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव और तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं । रूड ने आंद्रे रूबलेव को 2 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । अब उनका सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव से होगा । इससे पहले औपचारिकता के एक मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को 6 . 2, 6 . 1 से हराया । नॉरी चौथी रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास की जगह खेल रहे हैं ।
- कोलकाता। भारत के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने आखिरी दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी लेवोन अरोनियन की कड़ी चुनौती को रोकने में सफल रहते हुए शुक्रवार को यहां टाटा स्टील शतरंज इंडिया के रैपिड खिताब को अपने नाम किया। आर प्रज्ञानानंद इसमें तीसरे स्थान पर रहे, जबकि विदित गुजराती और मुरली कार्तिकेयन ने शीर्ष पांच में शेष स्थान हासिल किया। इस जीत के बाद अर्जुन ब्लिट्ज श्रेणी में अधिबान भास्करन की जगह लेंगे।अंतिम दौर में एक अंक की बढ़त के साथ पहुंचे अर्जुन को खिताब अपने नाम करने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त अरोनियन की कड़ी चुनौती से पार पाना था। भारत के 18 साल के इस खिलाड़ी ने शानदार सूझबूझ दिखाते हुए मुकाबले को ड्रा किया।मुरली कार्तिकेय के पास शीर्ष तीन में जगह बनाने का मौका था, जिसके लिए उन्होंने आर प्रज्ञानानंद के खिलाफ आक्रामक खेल खेला लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। युवा प्रज्ञानानंद ने 73 चाल के बाद दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन को ड्रॉ के लिए तैयार होने पर मजबूर कर दिया।
- हैदराबाद। जाह्नवी बख्शी शुक्रवार को यहां हैदराबाद गोल्फ क्लब में हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 12 वें चरण में दो अंडर 69 का कार्ड खेल पांच शॉट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इससे पहले दो जीत दर्ज करने वाली जाह्नवी मौजूदा सत्र में तीन खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी गयी।इस कोर्स पर दूसरे खिलाड़ी संघर्ष कर रहे थे तो वही जान्हवी के खेल में निरंतरता बरकरार रही। उन्होंने शुरुआती दो दौर में 70-70 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर चार अंडर 209 रहा। दूसरे स्थान पर काबिज वाणी कपूर (73) का स्कोर एक ओवर 214 रहा।आखिरी दौर में पांच बोगी कर 76 का कार्ड खेलने वाली गौरिका बिश्नोई अमनदीप द्राल (71) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। एमेच्योर स्नेहा सिंह (74) पांचवें जबकि खुशी कनौजिया (76) छठे पायदान पर रही। अमनदीप हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर है। इसका आकलन 2020 और 2021 सत्र को मिलाकर किया जा रहा है। इस सूची में वाणी दूसरे और जान्हवी तीसरे स्थान पर है।
- बाली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां अपनी स्पर्धाओं में जीत दर्ज कर इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल में तुर्की की गैर वरीय नेसलिहान यिजिट पर 35 मिनट में 21 . 13, 21 . 10 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत ने हमवतन एच एस प्रणय को पुरूष एकल के अंतिम आठ मुकाबले में 21 . 7 21 . 18 से हराया। सिंधु का यिजिट के खिलाफ रिकॉर्ड 4 . 0 का हो गया है। पिछले महीने डेनमार्क ओपन में भी सिंधू ने तुर्की की इस खिलाड़ी को हराया था। पुरूषों की स्पर्धा में पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने पहले एकतरफा गेम में महज सात अंक गंवाये। दूसरे गेम में हालांकि बराबर की टक्कर रही लेकिन श्रीकांत ने शानदार वापसी की। सेमीफाइनल में अब उनका सामना थाईलैंड के कनुलावुट विदितसर्ण और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी सिंधू को आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं लेकिन अब कठिन मुकाबले शुरू होंगे। उनका सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची और पांचवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
- नयी दिल्ली। कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाली महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आराम दिया गया है और गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी ।टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया के डोंगाइ में पांच से 12 दिसंबर तक खेला जायेगा ।भारत को पहले ही दिन अभियान की शुरूआत करनी है ।टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड, मलेशिया भी भाग ले रहे हैं ।इस साल एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गई सविता टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी । डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होगी ।तोक्यो ओलंपिक खेलने वाली फॉरवर्ड लालरेम्सियामी और शर्मिला देवी और मिडफील्डर सलीमा टेटे भी टीम में नहीं हैं । ये तीनों जूनियर टीम का हिस्सा हैं जो पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में एफआईएच विश्व कप खेलेगी ।नमिता टोप्पो और लिलिमा मिंज टीम में शामिल है । फॉरवर्ड पंक्ति की कमान दो बार की ओलंपियन वंदना कटारिया और नवनीत कौर संभालेंगी । उनके साथ राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर और सोनिका टीम में हैं ।मिडफील्ड में सुशीला चानू, पुखराम्बम, निशा, मोनिका , नेहा और ज्योति हैं । नवजोत कौर और सुमन देवी वैकल्पिक खिलाड़ी हैं और 18 सदस्यीय टीम में से किसी के चोटिल होने या कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें मौका मिलेगा ।टीम के बारे में मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और सीनियर खिलाड़ियों के जूनियर टीम से जुड़ने के बावजूद हमने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये अच्छी टीम चुनी है ।’’यह शॉपमैन का बतौर कोच पहला टूर्नामेंट होगा जो शोर्ड मारिन के कार्यकाल में टीम की विश्लेषण कोच रह चुकी हैं ।उन्होंने कहा ,‘‘ तोक्यो ओलंपिक के बाद काफी अपेक्षायें हैं लेकिन हम नये सिरे से शुरू करेंगे । मुझे यकीन है कि अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे ।’’भारत को पांच दिसंबर को थाईलैंड से और अगले दिन मलेशिया से खेलना है । इसके बाद आठ दिसंबर को गत चैम्पियन कोरिया का और फिर चीन तथा जापान का सामना करना है। फाइनल 12 दिसंबर को पूल की शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जायेगा । भारत पिछली बार फाइनल में कोरिया से हार गया था ।टीम :गोलकीपर : सविता (कप्तान), रजनी ईडिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, उदिता, निक्की प्रधान, गुरजीत कौरमिडफील्डर : निशा, सुशीला चानू, पुखराम्बम, नमिता टोप्पो, मोनिका, नेहा, ज्योति , लिलिमा मिंजफॉरवर्ड : नवनीत कौर, वंदना कटारिया, राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर, सोनिका ।
- हैदराबाद। गौरिका बिश्नोई ने फ्रंट नाइन पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए चार बर्डी लगाये और तीन अंडर 68 के कार्ड के साथ हीरो महिला पीजीटी गोल्फ के 12वें चरण में दो दौर के बाद संयुक्त बढत हासिल कर ली । गौरिका को आखिरी बार सफलता जून 2019 में मिली थी । वह पहले दौर में 72 और दूसरे में 68 के स्कोर के बाद अब जाह्न्वी बक्षी के साथ शीर्ष पर हैं । बक्षी ने दो अंडर 140 का स्कोर कर लिया है । गौरिका ने कोरोना महामारी के कारण लंबा ब्रेक लिया था और यूरोप में कुछ टूर्नामेंट खेले । वाणी कपूर ने तीन अंडर 68 स्कोर किया और वह दसवें स्थान पर है । खुशी खानिजू तीन बर्डी और एक बोगी के बाद अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर है ।
- हैदराबाद। महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल ज्हान्वी बक्शी ने बुधवार को यहां डब्ल्यूपीजीटी के 12वें चरण के पहले दौर में अपनी बहन हिताषी पर एक शॉट की बढ़त बना ली। इस साल के पहले चरण के अलावा ज्हान्वी ने पिछले सभी 10 चरण में शीर्ष पांच में जगह बनाई है और अब 12वें चरण में शीर्ष पर चल रही हैं। मौजूदा सत्र में अब तक दो बार चैंपियन और तीन बार उप विजेता रही ज्हान्वी ने पहले दौर में दो बर्डी और एक बोगी से एक अंडर 70 का स्कोर बनाया। वह पहले दौर में अंडर पार का स्कोर बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही। ज्हान्वी की बहन हिताषी दो बर्डी और दो बोगी से पार 71 के स्कोर से दूसरे स्थान पर हैं। गौरिका बिश्नोई चार बोगी और तीन बर्डी से एक ओवर 72 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं जबकि वाणी कपूर, एमेच्योर स्नेहा सिंह और आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल दो ओवर 73 के स्कोर से संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
- कंपाला। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत और पांचवें नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम ने बुधवार को यहां पहले दौर में अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। तोक्यो पैरालंपिक चैंपियन भगत ने युगांडा के गोडफ्रे केटालो को एसएल 3 एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में हराया। भगत ने सिर्फ 26 मिनट में सीधे गेम में 21-8 21-10 से जीत दर्ज की। भगत को जीत दर्ज करने के लिए बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा।एसएल 3 वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके शरीर के निचले अंगों में समस्या होती है। एसएल 4 वर्ग में कदम ने युगांडा के जूलियस ओबुरा को सिर्फ 22 मिनट में 21-5 21-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
- जयपुर। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत के लिये पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि आगे इस नयी साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी । आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है । वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नयी पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है । दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया । द्रविड़ ने कहा , हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे । समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है । मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे । उन्होंने कहा , हम सभी जानते थे कि रोहित खास है । वह बहुत खास प्रतिभाशाली था । मैने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा । उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है ।'' रोहित ने कहा , जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलोर में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला । बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था । मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिये ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं । मेरे लिये तो वह सपना सच होने जैसा था । उसके बाद से बहुत बात होती आई है । वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी ।
- दुबई। भारत की मिताली राज और स्मृति मंधाना आईसीसी एक दिवसीय महिला क्रिकेटरों की रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बनी हुई हैं । अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है जबकि दीप्ति शर्मा हरफनमौलाओं की सूची में पांचवें स्थान पर हैं । वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऊपर पहुंच गई । आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे और तीसरे वनडे और जिम्बाब्वे तथा बांग्लादेश के बीच तीन मैचों में प्रदर्शन को भी गिना गया है ।टेलर दो पायदान चढकर 12वें स्थान पर पहुंच गई। टेलर की हमवतन हेली मैथ्यूज चार पायदान चढकर 25वें स्थान पर है जबकि गेंदबाजों में वह तीन पायदान चढकर 20वें स्थान पर पहुंच गई। वह हरफनमौलाओं की सूची में दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर है । पाकिस्तान के लिये आलिया रियाज बल्लेबाजों की सूची में तीन पायदान चढकर 37वें और ओमैमा सोहेल दो पायदान चढकर 39वें स्थान पर पहुंच गई। गेंदबाजों में नशरा संधू एक पायदान ऊपर 21वें और अनम अमीन चार पायदान चढकर 43वें स्थान पर हैं । बांग्लादेश की फरजाना हक सात पायदान चढकर संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई। गेंदबाजों में कप्तान सलमा खातून पांच पायदान चढकर 39वें स्थान पर आ गई हैं ।
- नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली लालरेम्सियामी पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) जूनियर विश्व कप (महिला) में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी।इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 16 शीर्ष टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। पिछली बार इसका आयोजन 2016 में हुआ था, जिसमें अर्जेंटीना चैम्पियन बना था। अग्रिम पंक्ति की 21 साल की खिलाड़ी लालरेम्सियामी टीम की अगुवाई करेंगी तो वहीं रक्षापंक्ति की खिलाड़ी इशिका चौधरी उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। टीम में तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली सीनियर टीम का हिस्सा रही सलीमा टेटे और शर्मिला देवी भी शामिल हैं। प्रीति और प्रभलीन कौर को वैकल्पिक खिलाडिय़ों के रूप में चुना गया है। ये दोनों किसी खिलाड़ी के चोटिल या कोविड-19 से संक्रमित होने पर टीम से जुड़ेंगे।भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, टीम के लिए अंतिम 18 खिलाडिय़ों का चयन करना काफी मुश्किल था क्योंकि संभावित समूह (कोर ग्रुप) में शामिल सभी 28 खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने खेल में काफी सुधार किये हैं।इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत ने 2013 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब उसने इंग्लैंड को हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत पूल सी में शामिल है। टीम अपने अभियान की शुरुआत छह दिसंबर को रूस के खिलाफ करेगी। सात दिसंबर को उसे गत चैम्पियन अर्जेंटीना और नौ दिसंबर को जापान के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के मैच 10 से 16 दिसंबर तक होंगे।इन चारों टीमों के अलावा टूर्नामेंट में पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे तथा पूल बी में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा और उरुग्वे है जबकि पूल डी में जर्मनी, स्पेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका हैं।भारतीय टीम: लालरेम्सियामी (कप्तान), इशिका चौधरी (उपकप्तान), बिचु देवी खरीबाम (गोलकीपर), खुशबू (गोलकीपर), अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकी, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी वि_ल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी, जीवन किशोरी टोप्पो।



















.jpg)





.jpg)

