- Home
- खेल
- चंडीगढ। शिव कपूर ने रविवार को राशिद खान को डेढ करोड़ ईनामी राशि के जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के प्लेआफ में हराकर पीजीटीआई टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की । टूर्नामेंट का फैसला लगातार चौथे साल प्लेआफ के आधार पर हुआ । दुबई में बसे कपूर और दिल्ली के राशिद निर्धारित समय के भीतर 19 अंडर 269 से बराबरी पर थे । उसके बाद प्लेआफ में 70 और 68 का स्कोर किया । ओलंपियन उदयन माने 17 अंडर 271 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।
- अबुधाबी। भारतीय गोल्फर अनिका वर्मा शनिवार को महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप (डब्ल्यूएएपी) के चौथे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद नौवें स्थान पर रही। वह डब्ल्यूएएपी में शीर्ष 10 में रहने वाली पहली भारतीय गोल्फर है।विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग में 483वें स्थान पर काबिज इस 17 साल की खिलाड़ी ने तीन बर्डी के मुकाबले दो बोगी किये। उनका कुल स्कोर 10 अंडर 278 का रहा जो टूर्नामेंट की विजेता जापान की मिजुकि हाशिमोतो से छह शॉट अधिक है। अनिका तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से छठे स्थान पर थी लेकिन आखिरी दौर में लय बरकरार रखने में विफल रहने के बाद तीन स्थान नीचे खिसक गयी।
- नयी दिल्ली। प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धियां देश की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी। भारतीय महिला क्रिकेट की 38 साल की इस दिग्गज खिलाड़ी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया। वह इस साल इस पुरस्कार को हासिल करने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं। मिताली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ खेल में महिलाएं परिवर्तन की शक्तिशाली उत्प्रेरक होती हैं और जब उन्हें वह सराहना मिलती है जिसकी वे हकदार होती हैं, तो यह अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखने वाली कई अन्य महिलाओं में बदलाव के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं।'' भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यात्रा देश भर की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी ।'' मिताली ने दो दशक से लंबे करियर में देश के लिए 12 टेस्ट, 220 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।-
- नयी दिल्ली। ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सदस्य ढाका में अगले महीने होने वाली हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पहले रविवार को भुवनेश्वर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर से जुड़ेंगे जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश शामिल हैं। राष्ट्रीय शिविर 10 नवंबर से शुरू हो चुका है जिसमें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य शामिल नहीं हुए थे। मनप्रीत और श्रीजेश को यहां शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा जिसके बाद वे शिविर के लिये रवाना होंगे। रविवार को शिविर से जुड़ने वाले अन्य खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, नीलकांत शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और वरूण कुमार हैं जिन्हें तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिये अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। विवेक सागर प्रसाद भी अर्जुन पुरस्कार समारोह के लिये नयी दिल्ली में हैं वह 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच पुरूष जूनियर विश्व कप में भारतीय जूनियर टीम के साथ अभियान के बाद सीनियर शिविर से जुड़ जायेंगे। तीस सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप नौ दिसंबर तक भुवनेश्वर में शिविर में हिस्सा लेगा।कोर ग्रुप में आकाशदीप सिंह, गुरिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, जसकरण सिंह, नीलम संजीप जेस, राज कुमार पाल, गुरसाहिबजीत सिंह, दिप्सन टिर्की, शिलानंद लकड़ा, मंदीप मोर, आशीष कुमार टोप्नो और सुमन बेक शामिल हैं। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भुवनेश्वर में सीनियर पुरूष टीम का ट्रेनिंग करना अच्छा होगा क्योंकि यहां का मौसम ढाका जैसा ही है। टीम के लिये इन परिस्थितियों में ट्रेनिंग करना और इनके अनुरूप ढलना अच्छा होगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘हम सीनियर और जूनियर कोर संभावित ग्रुप के बीच कुछ मैच भी खेलेंगे जिससे जूनियर विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। '' रीड ने कहा, ‘‘अगला साल सीनियर टीम के लिये काफी व्यस्त रहेगा जिसमें उन्हें लगातार बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने हैं और एशियाई चैम्पियंस ट्राफी का बचाव करने वर्ष की शुरूआत करना अच्छा होगा। '' एशियाई चैम्पिंयस ट्राफी 14 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगी जिसमें गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, कोरिया, जापान, मलेशिया और मेजबान बांग्लादेश की टीमें शीर्ष स्थान के लिये आमने सामने होंगी। सीनियर पुरूष कोर ग्रुप :गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेराडिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, गुरिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, नीलम संजीप जेस, दिप्सन टिर्की, मंदीप मोर, आशीष कुमार टोप्नो, सुमन बेक मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, राज कुमार पाल फाॉरवर्ड : सिमरनजीत सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह
- -नीरज चोपड़ा सहित 12 खिलाडिय़ों को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्माननई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2021 प्रदान किए। इस वर्ष मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 12 खिलाडिय़ों को दिया गया है। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों में किसी खिलाड़ी के शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित खिलाडिय़ों में तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह, पैरा-शूटर मनीष नरवाल और अवनी लेखरा, पैरा- एथलीट सुमित अंतिल, पैरा-शटलर प्रमोद भगत और कृष्णा नागर, क्रिकेटर मिताली राज और फुटबॉलर सुनील छेत्री शामिल हैं।इस वर्ष 35 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अर्जुन पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल भावना तथा अनुशासन के लिए दिया जाता है। इस श्रेणी में पुरस्कार पाने वालों में पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह, एथलीट अरपिंदर सिंह, फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी, क्रिकेटर शिखर धवन, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, मल्लखंब खिलाड़ी हिमानी उत्तम परब और मुक्केबाज सिमरनजीत शामिल हैं। इस साल कौर बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, वंदना कटारिया और मोनिका तथा पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहाश यतिराज सहित अठारह हॉकी खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है।इसके अलावा एथलेटिक्स कोच टीपी ओशेप और राधाकृष्णन नायर पी, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, हॉकी कोच सरपाल सिंह और प्रीतम सिवाच, कबड्डी कोच आशान कुमार, तैराकी कोच तपन कुमार पाणिग्रही, मुक्?केबाजी कोच संध्या गुरुंग, पैरा-शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल और टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।खेल और खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार मुक्केबाजी के लिए लेखा के.सी., शतरंज के लिए अभिजीत कुंटे, हॉकी के लिए दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी के लिए विकास कुमार और कुश्ती के लिए सज्जन सिंह को दिया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जबकि, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को दी गई है। समारोह में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।
- अबुधाबी। भारतीय गोल्फर अनिका वर्मा शुक्रवार को महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में मिले कई मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा सकीं लेकिन फिर भी वह दो अंडर 70 का कार्ड बनाने में कामयाब रहीं। इस कार्ड से उनका कुल स्कोर नौ अंडर 207 का है जिससे वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बनी हुई है। वह थाईलैंड की नाथाकृता वोंगतावीलाप से छह शॉट पीछे हैं जिन्होंने चैम्पियनशिप में दबदबा जारी रखते हुए तीन शॉट की एकल बढ़त बना रखी है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी तीन दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली ‘अल्टीमेट कराटे लीग' (यूकेएल) में विश्व चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन खिलाड़ियों समेत देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। प्रतियोगिता का आयोजन यहां बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जाएगा और एक चैनल पर पूरे सत्र का सीधा प्रसारण शाम छह बजे से रात आठ बजे तक किया जाएगा। ‘इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल' के अध्यक्ष राजीव सिन्हा और आयोजन के प्रतिनिधि विजय नारायण चव्हाण ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी और सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तीन दिसंबर को दिल्ली ब्रेवहार्ट्स और यूपी रिबेल्स के बीच होगा। अल्टीमेट कराटे लीग में कुल 19 मैच होंगे।
- दुबई। मैथ्यू वेड ने जीवनदान मिलने के बाद शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़े तथा मार्कस स्टोइनिस के साथ 40 गेंदों पर 81 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की।आस्ट्रेलिया ने शुरू में नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। डेविड वार्नर (30 गेंदों पर 49 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने रन गति बनाये रखी थी। इसके बाद वेड (17 गेंदों पर नाबाद 41 रन, दो चौके, चार छक्के) और स्टोइनिस (31 गेंदों पर नाबाद 40, दो चौके, दो छक्के) ने अपनी आक्रामकता का खूबसूरत नजारा पेश किया और शादाब खान (22 रन देकर चार विकेट) के प्रयासों पर पानी फेर दिया। जब आस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया। उन्होंने इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शार्ट फाइन लेग, काउ कार्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाया। इससे पहले अफरीदी ने पहले ओवर में अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और आरोन फिंच को चौंका कर पगबाधा आउट किया। वार्नर ने इमाद वसीम पर लगातार छक्का और दो चौके लगाकर रन गति बढ़ायी जबकि मिशेल मार्श (22 गेंदों पर 28 रन) ने हारिस रऊफ का स्वागत छक्के और चौके से किया। इससे आस्ट्रेलिया पावरप्ले में 52 रन बनाने में सफल रहा। मार्श ने हालांकि इसके तुरंत बाद लेग स्पिनर शादाब की गेंद पर हवा में लहराता कैच दे दिया। वार्नर ने मोहम्मद हफीज की दो बार टप्पा खाकर आयी गेंद को छह रन के लिये भेजा और फिर शादाब पर छक्का लगाया लेकिन स्टीव स्मिथ (पांच) ने मार्श की तरह गेंद हवा में लहराकर अपना विकेट गंवाया। वार्नर भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये। शादाब की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर रिजवान के दस्तानों में समा गयी। रीप्ले से हालांकि पता चला कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी लेकिन वार्नर ने रिव्यू नहीं लिया। शादाब ने ग्लैन मैक्सवेल (सात) के रूप में चौथा विकेट लिया जिनका स्विच हिट सीधे क्षेत्ररक्षक के हाथों में चला गया। आस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में 50 रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने हारिस रऊफ पर और वेड ने हसन अली पर छक्का और चौका लगाकर उम्मीद जगायी। इसके बाद वेड के बल्ले ने कमाल दिखाया। इससे पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों जोश हेजलवुड (चार ओवर में 49 रन), मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निशाने पर रखा लेकिन स्पिनर एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। बाबर और रिजवान ने फिर से पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट में पहले छह ओवर में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर है। फिंच ने तीसरे ओवर में ही मैक्सेवल के रूप में स्पिन आक्रमण आजमाया। रिजवान ने तब खाता भी नहीं खोला था जब वार्नर ने सीमा रेखा पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा। रिजवान ने इसका फायदा उठाकर हेजलवुड पर छक्का लगाया। इसके बाद हालांकि मैक्सवेल और जंपा ने दबाव बनाया जिसका प्रभाव बल्लेबाजों पर साफ दिखा। बाबर ने लेग स्पिनर जंपा के पहले ओवर में इस दबाव में स्लॉग स्वीप करके लांग ऑन पर वार्नर को आसान कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। पाकिस्तान पर जब दबाव बन रहा था तब रिजवान ने जंपा पर स्क्वायर लेग पर छक्का लगाकर इस कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे किये। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। स्टार्क का बाउंसर रिजवान के हेलमेट की ग्रिल पर लगा लेकिन इससे उनका विश्वास नहीं डगमगाया। उन्होंने 14वें ओवर में हेजलवुड पर एक और छक्का जड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर 41 गेंदों पर टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। फखर ने पर्याप्त समय क्रीज पर बिताने के बाद हेजलवुड पर सीधा छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाये। इस ओवर में रिजवान ने भी छक्का जमाया। रिजवान ने स्टार्क की गेंद पर कैच दिया लेकिन फखर रंग में लौट चुके थे। उन्होंने स्टार्क पर तीन छक्के लगाये लेकिन आसिफ अली (शून्य) और शोएब मलिक (एक) कुछ कमाल नहीं कर पाये।
- नयी दिल्ली। भारत अगले साल जून में पहली योगासन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) योगासन के अभ्यास और विकास से फिटनेस, प्रतियोगिता, बेहतर स्वास्थ्य और प्रगति की मजबूत संस्कृति तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। एनवाईएसएफ को खेल मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त है। भुवनेश्वर में भारत की पहली राष्ट्रीय योगासन खेल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में एनवाईएसएफ के अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा, ‘‘भारत पहली योगासन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा और जून 2022 में दुनिया को भारत के पारंपरिक खेल की झलक दिखाएगा। '' खेल इंडिया युवा खेल 2021 में योगासन खेल को पुरुष और महिला दोनों वर्ग में शामिल किया गया है। भारत सरकार की मान्यता मिलने से एनवाईएसएफ सभी वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता का पात्र है।
- बर्मिंघम। फुटबॉल क्लब लीवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन गेरार्ड को गुरुवार को एस्टन विला का मैनेजर नियुक्त किया जिससे वह पहली बार किसी इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। गेरार्ड इससे पहले साढ़े तीन साल स्कॉटलैंड में रेंजर्स के मैनेजर थे और पिछले सत्र में उनके मार्गदर्शन में टीम ने स्कॉटिश लीग का खिताब जीता। गेरार्ड डीन स्मिथ की जगह लेंगे जिन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टन विला की लगातार पांच हार के बाद रविवार को बर्खास्त कर दिया गया। लगातार पांच हार के बाद एस्टन विला की टीम 20 टीमों की शीर्ष लीग में 16वें स्थान पर खिसक गई है। गेरार्ड लीवरपूल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे और उन्हें टीम की अकादमी में भी कोचिंग दी। वह 2018 में रेंजर्स टीम से जुड़े। उन्होंने पिछले सत्र में रेंजर्स को खिताब दिलाकर ग्लास्गो की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम सेल्टिक का दबदबा खत्म किया जिसने लगतार नौ लीग खिताब जीते थे। रेंजर्स की टीम पिछले सत्र में अजेय रही थी। विला के मैनेजर के रूप में गेरार्ड का पहला मैच 20 नवंबर को ब्राइटन के खिलाफ होगा। वह 11 दिसंबर को लीवरपूल में होंगे जब विला और इस टीम का मुकाबला होगा।
- नयी दिल्ली। इस्तांबुल में अगले महीने होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को बुधवार को खेल की संचालन संस्था एआईबीए (विश्व मुक्केबाजी महासंघ) ने मार्च 2022 तक के लिये स्थगित कर दिया। एआईबीए ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है और ऐसे में वह प्रतियोगिता के आयोजन का जोखिम नहीं उठा सकता है।एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे गये पत्र में कहा, ‘‘इस तरह से एआईबीए के निदेशक बोर्ड ने तुर्की राष्ट्रीय महासंघ की सहमति से महिला विश्व चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया। '' टूर्नामेंट का आयोजन चार से 18 दिसंबर के बीच करने की योजना थी लेकिन तुर्की में लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। तुर्की में सोमवार को कोरोना वायरस के 27,824 नए मामले सामने आए। पिछले दो साल से तबाही मचा रहे इस घातक संक्रमण से सोमवार को 187 लोगों की मौत हुई। माना जा रहा है कि मामलों में इजाफे का कारण वायरस का डेल्टा प्रारूप है। भारत ने 70 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधा प्रवेश दिया था जबकि अन्य सभी वर्गों में गत राष्ट्रीय चैंपियनों को देश का प्रतिनिधित्व करना था।
- सोनीपत/गोंडा। हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी, जबकि मां घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने अकादमी में आग लगा दी। जिस महिला पहलवान की हत्या की गयी, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया। कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है। पुलिस को संदेह है कि सोनीपत के हलालपुर इलाके में हुई इस गोलीबारी की घटना के पीछे अकादमी का कोच-सह-मालिक है। पुलिस उसे पकड़ने व घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने बताया कि निशा दहिया (20) और उनके भाई सूरज (18) इस वारदात में मारे गए। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें मृतक महिला को कांस्क पदक विजेता पहलवान बताया गया है। गुप्ता ने बताया कि वह विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं। हालांकि कई खबरों में दहिया को विश्व पदक विजेता बताया गया जिन्हें कुछ दिनों पहले बेलग्रेड में उनके प्रदर्शन के लिए बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी। भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक वीडियो साझा कर स्थिति स्पष्ट की। इसमें जिसमें तेजी से उभरती पहलवान निशा दहिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए अभी गोंडा में हैं और ठीक हैं। उनके साथ 2016 ओलंपिक की कांस्य पद विजेता साक्षी मलिक बैठीं दिखाई दे रही हैं।भारतीय महिला टीम के साथ बेलग्रेड गए कोच रणधीर मलिक ने बताया, ‘‘जिस लड़की की मौत हुई है वह सोनीपत के हलालपुर गांव की नयी पहलवान थीं। उसका नाम भी निशा दहिया है लेकिन वह अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली निशा नहीं है। चैम्पियनशिप में जाने वाली निशा सुरक्षित हैं। यह फर्जी खबर हैं कि उनकी मौत हो गयी है।'' पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है और कथित तौर पर कोच पवन तथा कुछ अन्य लोगों ने पांच से छह गोलियां चलाई। निशा दहिया का शव अकादमी के प्रवेश द्वार के पास मिला और उनके भाई का शव करीब 100-200 मीटर दूर मिला। उनकी मां हमले में घायल हो गयी और उन्हें रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भाई-बहन खरखौदा उपमंडल में हलालपुर गांव के धनपति और दयानंद दहिया के बच्चे थे। घटना से गुस्साएं हलालपुर गांव के लोगों ने अकादमी में आग लगा दी। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- मुंबई। कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की वार्षिक शोध के अनुसार भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हैं। दायें हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है। अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस सूची में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं। शोध में तेंदुलकर को इस सूची में शामिल करने के लिए उनके ‘‘वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित प्रशंसकों और उनके साझेदार ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों'' का हवाला दिया गया। राज्यसभा के भी सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया। तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है।
- चेन्नई। कोलकाता के मित्राभ गुहा सर्बिया में शतरंज टूर्नामेंट के दौरान तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करके भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर बन गये हैं। बीस साल के गुहा ने सर्बिया के नोवी साद में चल रहे ग्रैंडमास्टर थर्ड सेटर्डे मिक्स 220 टूर्नामेंट में अंतिम नॉर्म हासिल करके ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया। सोमवार को नौवें दौर में सर्बिया के ग्रैंडमास्टर निकोला सेडलाक को हराने वाले गुहा ने अब तक छह जीत और दो ड्रॉ से सात अंक जुटाए हैं। उन्होंने सातवें दौर में रूस के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर जाखारत्सोव के खिलाफ एकमात्र हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के गुहा ने अपना दूसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म एक पखवाड़ा पहले बांग्लादेश में शेख रसेल ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में हासिल किया था। वह टूर्नामेंट के दूसरे दौर के दौरान 2500 ईएलओ रेटिंग को भी पार करने में सफल रहे थे। एक खिलाड़ी को ग्रैंडमास्टर बनने के लिए तीन ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने के अलावा लाइव रेटिंग में 2500 ईएलओ अंक को पार करना होता है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने गुहा को ग्रैंडमास्टर बनने के लिए बधाई दी। एआईसीएफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘सर्बिया के नोवी साद में ग्रैंडमास्टर थर्ड सेटर्डे मिक्स 220 प्रतियोगिता में तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करके कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मित्राभ गुहा देश के 72वें ग्रैंडमास्टर बने। '' पूर्व विश्व चैंपियन और महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने भी गुहा को बधाई दी।
- मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टी20 विश्व कप में खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले को रिकॉर्ड 16 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने देखा जिससे यह अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला बना। प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रसारणकर्ता ने यह दावा किया है। स्टार इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले हफ्ते तक यानी क्वालीफायर और सुपर 12 चरण के शुरुआती 12 मैचों में टी20 विश्व कप की कुल पहुंच 23 करोड़ 80 लाख दर्शकों तक थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल इससे पहले सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 मुकाबला था जिसे 13 करोड़ 60 लाख दर्शकों ने देखा था। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘16 करोड़ 70 लाख दर्शकों के साथ 24 अक्टूबर को हुआ बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला अब सबसे अधिक देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसने भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2016 आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। भारत और पाकिस्तान की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में दो साल बाद आमने सामने थी।'' भारत और पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ की थी जिसमें बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हराया था। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि भारत ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया।
- रीगा (लाटविया)। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने लिडोरेस अबे ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। अठारह वर्षीय अर्जुन ने अच्छी शुरुआत करते हुए अपनी पहली नौ बाजियां जीती। उन्होंने इस टूर्नामेंट से 107.2 ब्लिट्ज रेटिंग अंक हासिल किये जिससे वह 2730 ईएलओ रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के शीर्ष 30 खिलाड़ियों में पहुंच गये। इस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने पहली 10 बाजियों में 9.5 अंक हासिल किये और इस बीच लेवोन आरोनियन, डेविड हावेल और रऊफ मामेदोव जैसे खिलाड़ियों पर 2-0 से जीत दर्ज की और अमेरिका के फैबियानो कारुआना को भी हराया। अंतिम दौर में हालांकि यूक्रेन के किरील शेवचेंको ने उन्हें 2-0 से हरा दिया। उन्होंने आखिर में कारूआना के समान 13.5 अंक हासिल किये, लेकिन टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर उन्हें 6000 डॉलर का तीसरा पुरस्कार मिला। इस किशोर खिलाड़ी ने 18 बाजियों में से 13 में जीत दर्ज की। उन्होंने एक बाजी ड्रा खेली और आखिरी चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शेवचेंको ने 14 अंकों के साथ खिताब जीता। भारत के अन्य खिलाड़ियों में निहाल सरीन 17वें, बी अधिबान 30वें और के शशिकिरण 50वें स्थान पर रहे।भारतीय महिलाओं में द्रोणावल्ली हरिका ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 7.5 अंकों के साथ 88वां स्थान हासिल किया। अन्य खिलाड़ी पद्मिनी राउत (6.5) 103वें स्थान जबकि वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख क्रमशः 108वें और 109वें स्थान पर रही।
- एडीलेड। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी और दिन रात्रि टेस्ट मैचों के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले कीथ ब्रैडशॉ का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में ब्रैडशॉ को दुनिया भर में लोगों का चहेता क्रिकेट अधिकारी बताया। ब्रैडशॉ इंग्लैंड जाने से पहले 1980 के दशक में तस्मानिया के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला करते थे। वह 2006 में लार्ड्स स्थित एमसीसी के मुख्य कार्यकारी बने थे। वह इंग्लैंड से बाहर के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह पद संभाला था। वह 2008 से कैंसर से पीड़ित थे। ब्रैडशॉ 2011 में आस्ट्रेलिया लौट आये थे और दक्षिण आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी बने थे। उन्होंने एडीलेड ओवल में नवंबर 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन में अहम भूमिका निभायी थी।
-
व्रोक्लॉ (पोलैंड) । भारत की राही सरनोबत और मनु भाकर ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) प्रेसिडेंट्स कप के पांचवें दिन सोमवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दोनों ओलंपियनों ने क्वालीफिकेशन में 583 के समान स्कोर बनाए, लेकिन राही अधिक ‘इनर 10 (10 अंक वाले निशान के बीच के करीब)' के कारण चौथे जबकि मनु पांचवें स्थान पर रही। आठ निशानेबाजों का फाइनल बुधवार को होना है।
भाकर के लिए यह तिहरी खुशी की बात थी क्योंकि उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई करके कम से कम रजत पदक पक्का किया। वह इससे पहले ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जावेद फोरोगी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भाकर तुर्की के ओजगुर वर्लिक के साथ भागीदारी कर आठ जोड़ियों के दूसरे क्वालीफिकेशन चरण में जगह बनाने में सफल रही। इस जोड़ी ने जिओ जियारुइक्सुआन और पीटर ओलेस्क की चीन और एस्टोनिया के निशानेबाजों की जोड़ी के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। यह फाइनल भी बुधवार को होगा। सोमवार को अन्य भारतीय निशानेबाजों में चिंकी यादव महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 578 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहीं, जबकि अंजुम मौदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में 584 के प्रयास से नौवें स्थान पर रहीं। - गुवाहाटी। सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर और शशांक सिंह के विपरीत अंदाज में जड़े अर्धशतकों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई को एक रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ ने हेरवादकर (53) और शशांक (57) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 157 रन बनाए। अजय मंडल ने भी आठ गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। हेरवादकर ने 54 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा जबकि शशांक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और चार चौके जड़े। मुंबई की टीम इसके जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे (69) और सिद्धेश लाड (46) की पारियों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी। मुंबई को सौरभ मजूमदार के अंतिम ओवर में जीत के लिए आठ रन की दरकार थी लेकिन टीम ने पहली गेंद पर ही कप्तान रहाणे का विकेट गंवा दिया और बाकी पांच गेंद में छह रन ही जोड़ सकी। छत्तीसगढ़ की ओर से सुमित रुइकर ने 24 जबकि रवि किरण ने 32 रन देकर दो - दो विकेट चटकाए। मजूमदार ने एक विकेट हासिल किया। ग्रुप के अन्य मैचों में कर्नाटक ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए बड़ौदा को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की जबकि बंगाल ने बेहद एकतरफा मुकाबले में सेना को नौ विकेट से हराया। कर्नाटक ने कृष्णप्पा गौतम (17 रन पर दो विकेट) और विजय कुमार विशाक (34 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से बड़ौदा को सात विकेट पर 134 रन पर रोक दिया। बड़ौदा की ओर से भानु पानिया ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (56) और करूण नायर (36) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरी तरफ सेना की टीम बंगाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 90 रन ही बना सकी। सेना की ओर से देवेंद्र लोचब (नाबाद 34) और सचिदानंद पांडे (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। बंगाल की ओर से प्रदीप्त प्रमाणिक (16 रन पर दो विकेट) ने दो जबकि आकाश दीप (10 रन पर एक विकेट), ऋत्तिक चटर्जी (14 रन पर एक विकेट), शाहबाज अहमद (14 रन पर एक विकेट), करण लाल (बिना रन दिए एक विकेट) और मुकेश कुमार (35 रन पर एक विकेट) ने एक - एक विकेट चटकाया। बंगाल ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों सुदीप चटर्जी (50) और अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 32) के बीच पहले विकेट की 71 रन की साझेदारी की बदौलत 55 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की। कर्नाटक की टीम ग्रुप बी में चार मैचों में चार जीत से 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। बंगाल के चार मैचों में 12 जबकि मुंबई के आठ अंक हैं। इनके बाद बड़ौदा , छत्तीसगढ़ और सेना (तीनों की एक जीत और तीन हार) का नंबर आता है जिनके चार - चार अंक हैं।
- इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अदद एस्ट्रो टर्फ मैदान के अभाव में फुटपाथ पर हॉकी के गुर सीखने को मजबूर युवा खिलाड़ियों की सुध लेते हुए राज्य सरकार के खेल विभाग के एक शीर्ष अफसर ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि हॉकी की इस नयी पौध के प्रशिक्षण के लिए माकूल इंतजाम किए जाएंगे। गुजरे चार वर्षों में इंदौर के जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों के हॉकी खेलने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और मीडिया भी इस मुद्दे को लगातार उठाता रहा है। लेकिन इन खिलाड़ियों को मैदान अब तक नसीब नहीं हो सका है। इस बारे में पूछे जाने पर राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक रवि कुमार गुप्ता ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "आपने (मीडिया) इस ओर हमारा ध्यान दिलाया है, तो हम इंदौर में संबंधित हॉकी खिलाड़ियों के लिए मैदान का उचित इंतजाम करेंगे। आपको आने वाले दिनों में इस विषय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे।" वर्ष 1940 में स्थापित प्रकाश हॉकी क्लब से जुड़े खिलाड़ी मयंक वर्मा ने बताया कि शहर में एस्ट्रो टर्फ मैदान के अभाव में उन जैसे कई युवा खिलाड़ी जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर पिछले चार साल से खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म "चक दे इंडिया" (2007) से नयी ख्याति पाने वाले देश के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी भी इसी फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों को अक्सर खेल के गुर सिखाते हैं। वर्मा ने बताया, "हमारे क्लब के पुराने मैदान की जगह पर इंदौर नगर निगम ने जल शोधन संयंत्र बना दिया है। वैकल्पिक मैदान के अभाव में हम फुटपाथ पर प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं। नये मैदान को लेकर हमें सरकार की ओर से कोरे आश्वासन ही मिले हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता हासिल करने वाले योगासन की पहली (ऑफलाइन) राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 नवंबर के बीच भुवनेश्वर में किया जाएगा, जिसमें 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) ओडिशा सरकार के सहयोग से इसका आयोजन करेगा। ओडिशा इससे पहले हॉकी और अन्य खेलों की मेजबानी भी करता रहा है।ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांत बेहड़ा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व स्तरीय योगासन एथलीटों और प्रतिभाओं की अगली पीढ़ी को तैयार करने के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी।उन्होंने कहा, ‘‘खेल हमेशा ओडिशा सरकार के लिए एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहा है। योग हाल के वर्षों में काफी लोकप्रिय हो गया है। यह भारत के लिये योगासन को वैश्विक खेल मंच पर एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में स्थापित करने का समय है। ’’बेहड़ा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि पहली राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप विश्वस्तरीय योगासन एथलीटों और प्रतिभाओं की अगली पीढ़ी को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’योगासन को खेलो इंडिया युवा खेलों में शामिल किया गया था।
- म्यूनिख। रॉबर्ट लेवानदोवस्की के साल के 60वें गोल की मदद से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार से पहले अजेय चल रहे फायोरेंटिना को 2-1 से हराया। लेवानदोवस्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवानदोवस्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए किए हैं जबकि नौ गोल पोलैंड के लिए दागे। लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में दागा जो सभी प्रतियोगिताओं में बायर्न के खिलाफ चार मैचों में 10वां गोल है।
-
लास्को (स्लोवानिया)। भारत की मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ की जोड़ी ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को 2021 टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 से हराया। बत्रा और कामथ ने 11-6, 8-11, 11-6, 5-11, 11-8 से यह मुकाबला जीता। भारतीय जोड़ी खिताबी मुकाबले में प्यूर्टोरिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज का सामना करेगी।
-
कोलकाता। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद यहां 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे ‘टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट' में भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक (मेंटोर) की भूमिका निभाएंगे। टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई विदित गुजराती, अधिबान भास्करन और द्रोणवल्ली हरिका करेंगे जबकि युवा ब्रिगेड का नेतृत्व निहाल सरीन, आर प्रज्ञानानंद, कार्तिकेयन मुरली, डी गुकेश, रौनक साधवानी, अर्जुन एरिगैसी और आर वैशाली करेंगे। टूर्नामेंट के पहले सत्र 2018 में ब्लिट्ज स्पर्धा जीतने वाले आनंद ने शनिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं युवाओं के साथ बातचीत करूंगा, उन्हें कुछ सलाह देने और प्रेरित करने की कोशिश करूंगा।'' इस टूर्नामेंट के दूत के तौर पर आनंद कमेंट्री टीम का हिस्सा भी होंगे। -
अबुधाबी। ‘यूनिवर्स बॉस' के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज टी20 विश्व कप में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के आखिरी मैच में आउट होने के बाद जिस तरह से दर्शकों का अभिवादन किया उससे लगा कि उन्होंने इस प्रारूप में वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है। इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि इस बारे में कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए गॉगल्स (चश्मा) लगाकर पहुंचे और नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। पवेलियन लौटते समय गेल ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। इस समय उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज जब विकेटों के लिए तरस रहे थे तब गेल ने गेंद से टीम को दूसरी सफलता दिलायी। वह मिशेल मार्श को आउट करने के बाद खुशी से मस्ती के अपने अंदाज में उन्हें पकड़ लिया। इस अनुभवी खिलाड़ी को मैच के बाद कैमरे पर गाना गाते देखा गया और उन्होंने प्रशंसकों को अपने क्रिकेट के सामान भी बांटे। टी20 क्रिकेट में शनिवार को अपना 1045 वां छक्का लगाने वाले गेल अब 42 साल के हो गये है। उन्होंने हालांकि अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन वेस्टइंडीज को टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी होने के कारण टी20 विश्व कप में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके ड्वेन ब्रावो से जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गेल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कुछ पता होने से मना कर दिया। ब्रावो ने कहा, ‘‘वह पहले ही आधे प्रारूप (सीमित ओवर) में खेलते हैं। आधे से उन्होंने संन्यास ले लिया है। मुझे नहीं पता है कि उन्होंने क्या फैसला किया है।'' मैच के दौरान कमेंटेटर इयान बिशप ने ‘ऑन एयर' कहा, ‘‘सब कुछ इस ओर इशारा करता है कि हम आखिरी बार हम गेल को वेस्टइंडीज की जर्सी में देख रहे है।'' गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाये है। गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है। इसमें 2013 आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है। उनके वेस्टइंडीज के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन वह निश्चित रूप से विदेशी लीग में खेलेंगे। गेल ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, जबकि उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 2019 में खेला था। वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाये हैं।








.jpg)


















