- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी पी वी संधू को विश्व टूर फाइनल में सीधा प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सत्र के आखिर में होने वाले इस टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन को स्वत: प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। बीडब्ल्यूएफ के नियमों के अनुसार विश्व चैंपियन्स को प्रतिष्ठित विश्व टूर फाइनल्स में सीधा प्रवेश मिलता रहा है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में व्यवधान पड़ा है और ऐसे में विश्व संस्था ने इस साल नियम को बदलने का फैसला किया। बीडब्ल्यूएफ ने रविवार को जारी बयान में कहा, ‘‘वर्तमान नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को बैकाक में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के लिये क्वालीफाई करना होगा। मौजूदा विश्व चैंपियन्स को सीधा प्रवेश नहीं मिलेगा और केवल विश्व टूर टूर्नामेंट में जीत गये अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। '' सिंधू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने डेनमार्क ओपन से हटने का फैसला किया था और उन्हें अब विश्व टूर फाइनल्स में जगह बनाने के लिये एशियाई चरण के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
- नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन का सोमवार को बेंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। चैपमैन को रविवार की रात को बेंगलुरू में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। एक समय चैपमैन के साथी रहे ब्रूनो कुटिन्हो ने गोवा से कहा, मुझे बेंगलुरू से उनके एक दोस्त में फोन पर बताया कि चैपमैन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका आज तड़के निधन हो गया। वह हमेशा खुश रहने वाला इंसान था और दूसरों की मदद के लिये तैयार रहता था।' मिडफील्डर चैपमैन 1995 से 2001 तक भारत की तरफ से खेले थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1997 में सैफ कप जीता था। क्लब स्तर पर उन्होंने ईस्ट बंगाल और जेसीटी मिल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। टाटा फुटबॉल अकादमी से निकले चैपमैन 1993 में ईस्ट बंगाल से जुड़े थे और उन्होंने उस साल एशियाई कप विनर्स कप के पहले दौर के मैच में इराकी क्लब अल जावरा के खिलाफ टीम की 6-2 से जीत में हैट्रिक बनायी थी। लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जेसीटी के साथ किया जिससे वह 1995 में जुड़े थे। चैपमैन ने पंजाब स्थित क्लब की तरफ से 14 ट्राफियां जीती थी। इनमें 1996-97 में पहली राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (एनएफएल) भी शामिल है। उन्होंने आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया के साथ मजबूत संयोजन तैयार किया था। चैपमैन बाद में एफसी कोच्चि से जुड़े लेकिन एक सत्र बाद ही 1998 में ईस्ट बंगाल से जुड़ गये थे। ईस्ट बंगाल ने उनकी अगुवाई में 2001 में एनएफएल जीता था। उन्होंने 2001 में पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह विभिन्न क्लबों के कोच भी रहे।
- वेंटवर्थ। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने चौथे और अंतिम दौर में खराब शुरुआत से उबरकर एक ओवर 73 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 48वें स्थान पर रहे। शर्मा पहले 11 होल के बाद तीन ओवर पर थे। इसके बाद उन्होंने दिन की पहली बर्डी बनायी लेकिन 14वें होल में फिर से बोगी कर गये। उन्होंने हालांकि आखिरी दो होल में बर्डी बनायी और कुल इवन पार 288 के स्कोर के साथ सप्ताह का समापन किया। स्थानीय खिलाड़ी टायरेल हैटन ने फ्रांस के विक्टर पेरेज से मिली कड़ी चुनौती के बावजूद अपने 29वें जन्मदिन से पहले खिताब जीता। उन्होंने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और चार स्ट्रोक से जीत दर्ज की।
- मिलान। पुर्तगाल और फ्रांस का एक दूसरे के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने से यूएफा नेशन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में विजय अभियान भी थम गया जबकि बेल्जियम की इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार के साथ 13 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान रुक गया। दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड रविवार को यहां स्टेडे डि फ्रांस में गोल करने में नाकाम रहे। पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले हाफ के इंजुरी टाइम में मौका था लेकिन गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया। फ्रांस के काइलन मबापे प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और खेल के आखिरी क्षणों में उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी उतारा गया। पुर्तगाल लीग ए के गुप तीन में शीर्ष पर है। फ्रांस के भी उसके समान सात अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर क्रोएिशया है जिसने स्वीडन को 2-1 से हराया। इस बीच इंग्लैंड ने लीग ए के ग्रुप दो में पिछड़ने के बाद वापसी करके बेल्जियम को 2-1 से हराया। मार्कस रशफोर्ड ने पेनल्टी पर गोल करके बेल्जियम को बढ़त दिलायी लेकिन रोमेली लुकाकु ने पहले हाफ में ही पेनल्टी को गोल मं बदलकर इंग्लैंड को बराबरी दिला दी। मैसन माउंट ने इंग्लैंड की तरफ से विजयी गोल दागा। यह शीर्ष रैंकिंग की टीम के खिलाफ पिछले नौ वर्षों में उसकी पहली जीत है। इंग्लैंड अब भी ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसका बेल्जियम से एक अंक अधिक है। डेनमार्क ने आइसलैंड को 3-0 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है। लीग ए के ग्रुप एक में में पोलैंड ने इटली को जबकि बोस्निया हर्जेगोविना ने नीदरलैंड को गोलरहित ड्रा पर रोका। इटली अब भी नीदरलैंड और पोलैंड से एक अंक आगे शीर्ष पर है। लीग बी के ग्रुप एक में एर्लिंग हालैंड की हैट्रिक की मदद से नार्वे ने रोमानिया को 4-0 से करारी शिकस्त दी जबकि आस्ट्रिया ने नार्दर्न आयरलैंड को 1-0 से हराया।
- अबुधाबी। मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (53) और सूर्य कुमार यादव (53) के अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के दिलचस्प मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को दो गेंद रहते पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 162 रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया। दोनों टीमों ने अपने पिछले तीन मैच जीते थे। लेकिन मुंबई इंडियंस इस जीत से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी, हालांकि उसके और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक हैं। डि कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाये और सूर्य कुमार यादव (32 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने कैगिसो रबाडा की गेंद पर छक्का जड़कर स्टाइल से अपना नौंवा आईपीएल अर्धशतक जड़ा। सूर्य कुमार यादव ने डि कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन और फिर ईशान किशन (28 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 53 रन जोड़े। मुंबई इंडियंस को जीत के लिये अंतिम दो ओवर में 10 रन चाहिए थे। एनरिच नोर्जे के 19वें ओवर में तीन रन बने। अंतिम ओवर में सात रन बनाने थे, कृणाल पंड्या (नाबाद 12) ने चौका लगाया और फिर एक रन लिया। कीरोन पोलार्ड (नाबाद 11) ने एक रन लिया और स्कोर बराबर हो गया। कृणाल पंड्या ने अगली गेंद को चौके के लिये भेज दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिये रबाडा ने 28 रन देकर दो जबकि आर अश्विन, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस ने एक एक विकेट झटका।मुंबई ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट सबसे पहले खोया, जो पॉवरप्ले में अक्षर पटेल की गेंद को उठाकर रबाडा को कैच दे बैठे। रोहित का विकेट जल्दी खोने के बावजूद टीम ने डि कॉक की मदद से तेजी से आगे बढऩा शुरू किया। सूर्य कुमार यादव दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभा रहे थे। पर 10वें ओवर में आर अश्विन पर डि कॉक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े पृथ्वी सॉव ने इसे आसानी से लपक लिया। सूर्य कुमार यादव 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर रबाडा की गेंद पर अय्यर को कैच देकर आउट हुए।हार्दिक पंड्या आये और एक भी रन जोड़े बिना आउट हो गये। इस समय स्कोर चार विकेट पर 130 रन हो गया। मुंबई को पांचवां झटका रबाडा ने ईशान किशन के रूप में दिया जो शानदार खेल रहे थे। उन्होंने 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 28 रन बनाये। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिये धवन ने 52 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़कर फार्म में वापसी की जबकि शानदार फार्म में चल रहे कप्तान अय्यर ने 33 गेंद में 42 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे। धवन और अय्यर ने 10.2 ओवर में तीसरे विकेट के लिये 85 रन की भागीदारी निभायी। टीम ने पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव का विकेट गंवा दिया जो ट्रेंट बोल्ट (36 रन देकर एक विकेट) की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर शार्ट कवर पर कृणाल पंड्या (26 रन देकर दो विकेट) को कैच देकर पवेलियन लौट गये। टीम ने अगला विकेट अनुभवी अजिंक्य रहाणे (15 रन, तीन चौके) के रूप में जल्द ही खो दिया जो कृणाल पंड्या की खूबसूरत आर्म बॉल पर पगबाधा आउट हुए और तब स्कोर दो विकेट पर 24 रन था। अब अय्यर और धवन क्रीज पर थे। टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाकर 46 रन बनाये।अय्यर और धवन दोनों ने आराम से एक दो रन जुटाने के अलावा बीच बीच में शॉट लगाकर अच्छी साझेदारी बनाना शुरू किया। 10 ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 80 रन था। रोहित के लिये इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच इस भागीदारी को तोडऩा जरूरी था और कृणाल पंड्या ने यह काम किया। अय्यर ने कृणाल पंड्या की गेंद को उठाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन यह सीमारेखा से जरा पहले मिडविकेट पर बोल्ट के हाथों में चली गयी, इससे टीम ने 15वें ओवर में 109 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। स्टोइनिस ने आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू किया। धवन ने 16वें ओवर में बोल्ट की गेंद को चौके के लिये पहुंचाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर 39 गेंद में चार चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में तीन चौके से 16 रन बने। पर स्टोइनिस (13 रन) और धवन के बीच रन को लेकर हुई गफलत से दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा। पिछले मैच में स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था, वह 'मिसफील्ड' पर भागने लगे और रन आउट हुए। दिल्ली की टीम हालांकि अंतिम चार ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी जिसमें उसने 35 रन बनाये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण अंतिम एकादश में शामिल किये गये एलेक्स कैरी दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने चार ओवर में 26 रन दिये।
- पेरिस। राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हरा दिया और करिअर का ओवरऑल 20वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। उन्होंने पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है।स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें किंग ऑफ क्ले कोर्ट क्यों कहा जाता है। नडाल ने रविवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को मात दी और लाल बजरी पर रेकॉर्ड 13वां खिताब जीता। लाल बजरी के बादशाह नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-2, 7-5 से हराया। यह उनके कॅरिअर का ओवरऑल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।जोकोविच पहले दो सेटों में किसी भी तरह से लय पाने में नाकाम रहे और नडाल पूरी तरह उन पर हावी दिखे। सर्बियाई खिलाड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की लेकिन नडाल के आगे वह पस्त से नजर आए। स्पेन के इस दिग्गज ने दो घंटे और 41 मिनट में लगातार सेटों में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं।
- नरबर्ग। लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां एफिल ग्रां प्री जीतकर माइकल शुमाकर के 91वीं फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी जिसे एक समय वह स्वयं भी अटूट मानते थे। इस मौके पर शुमाकर के बेटे मिक ने हैमिल्टन को अपने पिता का पुराना हेलमेट भेंट किया। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने इसके साथ ही शुमाकर के रिकॉर्ड सात विश्व खिताब की बराबरी करने की ओर भी कदम बढ़ाए। हैमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोटास रेस पूरी नहीं कर सके। हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन को लगभग पांच सेकेंड के समय से पछाड़ा। रेनो के डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- चेन्नई । भारत के युवा खिलाड़ी निहाल सरीन ने रूस के एलेक्सी सराना को हराकर चेस डॉट कॉम की 2020 जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली है। कल चेन्नई में खेले गए फाइनल में सरीन ने विश्व जूनियर के छठे नंबर के खिलाड़ी सराना को फाइनल में 18 - 7 से पराजित किया।इस खिताब से 16 वर्षीय सरीन को 8,766 अमरीकी डॉलर की राशि मिली और इसकी बदौलत उन्होंने 2020 स्पीड चेस चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे।---
- दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली की 52 गेंद में नाबाद 90 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से शिकस्त दी।कोहली ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (34 गेंद में 33 रन, दो चौके और एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 53 रन और फिर शिवम दुबे (नाबाद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिये नाबाद 76 रन की भागीदारी की। कोहली के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चार विकेट पर 169 रन बनाये जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दोनों ही जीत दर्ज करने के लिये बेताब थीं। पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बाजी मारी, उसकी छह मैचों में यह चौथी जीत है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये अंबाती रायुडू (42 रन, 40 गेंद में चार चौके) और केदार जाधव की जगह अंतिम एकादश में उतारे गये एन जगदीशन (33 रन, 28 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी निभायी। पर इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम को सात मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये क्रिस मौरिस ने 19 रन देकर तीन जबकि वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाये। इसुरू उडाना और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला। इससे पहले बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (02) फिर असफल रहे। दीपक चाहर की इनस्विंगर के सामने उन्होंने बिलकुल फ्रंट फुट नहीं हिलाया और इस गेंद ने उनके स्टंप उखाड़ दिये। फिंच इस तरह पॉवरप्ले में तीसरी बार आउट हुए। अब कोहली क्रीज पर थे कोहली और पडीक्क्ल की मौजूदगी के बावजूद टीम का पॉवरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 36 रन था।पडीक्क्ल ने 10वें ओवर में कर्ण शर्मा की गुड लेंथ गेंद पर लांग आन में पारी का पहला छक्का जमाया जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था। मध्य के ओवरों में धीमी रन गति पिछले कुछ मैचों से टीम की समस्या बनी हुई है और जैसे ही पडीक्कल ने आक्रामक होना शुरू ही किया था कि अगले ही ओवर में शारदुल ठाकुर (40 रन देकर दो विकेट) की गेंद को मिड ऑफ में ऊंचा खेलने के प्रयास में वह फाफ डु प्लेसिस को आसान कैच देकर आउट हुए। इसी 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एबी डिविलियर्स भी आते ही चलते बने, वह खाता भी नहीं खोल पाये थे और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में समां गयी। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये करारा झटका था जिसका स्कोर तीन विकेट पर 67 रन हो गया। पारी का दूसरा छक्का सुंदर ने 13वें ओवर में कर्ण शर्मा पर लगाया।कोहली ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में 6 हजार रन पूरे किये। कोहली ने अगले ओवर की शुरूआत सैम कुरेन की गेंद को छक्के के लिये उठाकर की। पर कुरेन ने एक गेंद के बाद सुंदर को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया जिन्होंने 10 गेंद में एक छक्के से इतने ही रन बनाये। कोहली ने 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर शारदुल ठाकुर की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग में चौके के लिये भेजकर 39 गेंद में अपना 38वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अंतिम पांच ओवरों में 74 रन जोड़े, उसके लिये 18वां ओवर रनों के लिहाज से शानदार रहा जिसमें तीन छक्के से 24 रन बने। इसमें से दो छक्के कोहली ने जमाये। दुबे दूसरे छोर पर कोहली के साथ डटे रहे जिससे दोनों ने टीम को 169 रन के स्कोर तक पहुंचाया।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (14) और फाफ डु प्लेसिस (आठ) के विकेट पॉवरप्ले में ही गंवा दिये। दोनों के विकेट सुंदर ने लिये। टीम का 10 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 47 रन था। एन जगदीशन का रन आउट होना फाफी हैरानी भरा था क्योंकि उनके पास दूसरे छोर तक पहुंचने का काफी समय था लेकिन उन्हें शायद लगा कि वह आउट नहीं हो सकते। अब कप्तान धोनी (10 रन) उतरे। उन्होंने दूसरी गेंद पर चहल पर छक्का जड़ दिया जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 100 रन भी पूरे किये। पर इसी 16वें ओवर में गुरकीरत सिंह को कैच देकर आउट हो गये। सैम कुरेन खाता भी नहीं खोल सके थे कि मौरिस की गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूती हुई विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथ में चली गयी। हालांकि इस पर फैसला रिव्यू के बाद ही हुआ जिसमें कुरेन को आउट करार दिया गया। टीम का स्कोर 17वें ओवर के बाद पांच विकेट पर 109 रन था जिससे उसे जीत के लिये 18 गेंद में 61 रन चाहिए थे। रायुडू और रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे, पर लक्ष्य असंभव था। उडाना की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में रायुडू बोल्ड हो गये। मौरिस ने फिर अपने अंतिम और चौथे ओवर में ड्वेन ब्रावो और जडेजा के विकेट हासिल किये।
- विलामार्टिन। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के दो राइडर शनिवार को अंदालुसिया रैली के चौथे और आखिरी चरण में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे। टीम के तीनों राइडरों को डकार 2021 रैली से पहले यहां अभ्यास का अच्छा मौका मिला। युवा राइडर सेबेस्टियन बुहलेर अंतिम चरण में 12वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जोकिम रोड्रिग्ज 20वें और भारतीय राइडर सीएस संतोष 23वें स्थान पर रहे। चार चरण वाले इस रैली की के बाद बुहलेर ऑवरऑल 18वें, संतोष 20वें जबकि रोड्रिग्ज 27वें स्थान पर रहें।
- साओ पाउलो । ब्राजील और कोलंबिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के पहले दौर में कमजोर प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत के साथ आगाज किया । कोरोना वायरस महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेले गए। ब्राजील ने बारिश के बीच यहां बोलिविया को 5 . 0 से हराया जबकि कोलंबिया ने बारांकिला में खेले गए मैच में वेनेजुएला पर 3 . 0 से जीत दर्ज की । पहले दौर के बाद ब्राजील, कोलंबिया, उरूग्वे और अर्जेंटीना के पूरे तीन अंक है जबकि पेरू और पराग्वे को एक एक अंक मिला है । इक्वाडोर, चिली, वेनेजुएला और बोलिविया का खाता नहीं खुला है । दूसरे दौर के मैच मंगलवार को खेले जायेंगे जिनमें पेरू का सामना ब्राजील से, बोलिविया का अर्जेंटीना से, चिली का कोलंबिया से, इक्वाडोर का उरूग्वे और वेनेजुएला का पराग्वे से होगा ।
- नरबर्ग। वालटेरी बोटास ने शनिवार को आइफेल ग्रां प्री के लिये अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला। शुक्रवार को खराब मौसम के कारण पहला अभ्यास सत्र नहीं हो सका था जिससे नूरबररिंग ट्रैक को समझने के लिये टीमें शनिवार को इकट्ठी हुईं। बोटास ने एक मिनट 26.225 सेकेंड का समय निकाला और वह सबसे आगे रहे। वहीं लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज के अपने साथी से .136 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे। फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क तीसरे नंबर पर रहे जो बोटास से .456 सेकेंड पीछे रहे और सेबेस्टियन वेटल पाचवें स्थान पर रहे।
- पेरिस । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दो घंटे से भी अधिक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका सामना ‘ लाल बजरी के बादशाह' रफेल नडाल से होगा । जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6 . 3, 6 . 2, 5 . 7, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया । जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मैं शांत बना रहा लेकिन भीतर से काफी उथल पुथल थी ।''18 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का नडाल से यह 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं । ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम नौ जीत रही जबकि फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना सात बार हुआ है और छह बार नडाल विजयी रहे । नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 3, 6 . 3, 7 . 6 से हराया । अबउ नके पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है । उन्होंने कहा ,‘‘ लोग इसके बारे में बात करते हैं लेकिन मेरा फोकस इस समय साल के सबसे अहम टूर्नामेंट को जीतने पर है । यही मेरी प्रेरणा है ।'' नडाल को तीसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जबकि जोकोविच ने दो सेट गंवाये । सिटसिपास ने पहले दो सेट गंवाने के बाद तीसरे में जोकोविच की गलती का फायदा उठाकर वापसी की और अगले दो मैच जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खिंचा ।
- वेंटवर्थ। भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा ने बीएमडब्ल्यू पीजी चैम्पियनशिप के कट में प्रवेश कर लिया जो 2020 ‘रेस टू दुबई' का तीसरा चरण है । शर्मा पिछले सप्ताह स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे थे जो सत्र में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । उन्होंने दो अंडर 70 का स्कोर करके पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये । गगनजीत भुल्लर लगातार तीसरी आर कट में जगह बनाने से चूके ।पांच बार यूरोपीय टूर पर चैम्पियन रहे मैथू फित्जपैट्रिक और गत चैम्पियन शेन लौरी ने बढत बना ली है ।
- लंदन। मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने द हंड्रेडÓ टूर्नामेंट के लिए वेल्स फायर टीम में शुक्रवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की जगह ली। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 के कारण अगले साल के लिए स्थगित 100 गेंद की इस टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त टेस्ट क्रिकेटरों को विभिन्न टीमों के साथ फिर से जोड़ा है।ईसीबी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले शुरुआती 18 खिलाडिय़ों की घोषणा की थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थितग कर दिया गया था। पोप को इसी साल टेस्ट टीम के लिए केन्द्रीय अनुबंध मिला है। पिछले साल उनसे सदर्न ब्रेव ने करार किया था लेकिन साउथम्पटन की इस टीम ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में बनाये रखने का फैसला किया। पोप ने कहा, मैं वेल्स फायर से जुड़कर काफी रोमांचित हूं। टीम काफी मजबूत है, उम्मीद है वे (फेंचाइजी) खिलाडिय़ों को बरकरार रखने और कुछ बड़े खिलाडिय़ों को टीम से जोडऩे के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी आठ टीमों को केन्द्रीय अनुबंध वाले टेस्ट टीम के खिलाडिय़ों को टीम में रखना है, लेकिन बेयरस्टॉ को इस साल यह करार नहीं मिला हैं। डोम सिबले को भी टेस्ट टीम का केन्द्रीय अनुबंध मिला है जो बर्मिंघम फीनिक्स से जुड़ेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टूर्नामेंट से अलग रहने का फैसला किया है।----
- पेरिस। फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचने वाली पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी।स्वियातेक ने गुरुवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्वालीफायर नादिया पोदोरोस्का को 6-2 6-1 से शिकस्त दी। फाइनल मे उनका सामना आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन से होगा, जो पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची है।स्वियातेक 1975 के बाद शुरू हुई डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग के बाद रोलां गैरां के महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बन गयी हैं। उनकी रैंकिंग 54 है। वह ओपन युग में सातवीं गैर वरीय खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। यह उनका पहला मेजर फाइनल है।इस युवा खिलाड़ी ने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है। एकतरफ मुझे पता है कि मैं अच्छा टेनिस खेल सकती हूं, वहीं दूसरी तरफ यह मेरे लिए अश्चर्यचकित करने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल खेलूंगी। यह दिलचस्प है। स्वियातेक ने कहा मैंने खुद पर भरोसा बरकरार रखा। यह मेरे लिये शानदार है। वे इस टूर्नामेंट में अपने सभी 12 सेट जीतने में कामयाब रही है। फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, फाइनल में मैं अंडरडॉग की तरह रहूंगी। मैं अपने खेल पर पूरा ध्यान दे रही हूं। मेरी कोशिश विरोधी खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ टेनिस नहीं खेलने देने की होती है। उन्होंने कहा, उम्मीद है मैं शनिवार को भी ऐसा कर पाउंगी।
- मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को कहा कि जब वह युवा थे तो महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स उनके बल्लेबाजी नायक थे जबकि उनके पिता रमेश तेंदुलकर उनके असल जिंदगी के नायक थे। तेंदुलकर ने कहा, मेरे नायक, मैं कहूंगा कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा था, जब मैं आपकी उम्र (युवा) का था तो मैं क्रिकेटर बनकर अपने देश के लिये आगे बढ़ना चाहता था। मेरे दो नायक थे - एक हमारे सुनील गावस्कर जो भारत के कई वर्षों तक खेले और शानदार प्रदर्शन किया -- वह मेरे बल्लेबाजी नायक थे। उन्होंने कहा, उनके साथ ही वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी थे। जब मैं क्रिकेट खेलता था तो ये मेरे बल्लेबाजी नायक थे। लेकिन आम जिंदगी में तो मैं कहूंगा कि मेरे नायक मेरे पिता (रमेश तेंदुलकर) थे। मैंने उनके साथ इतना समय बिताया। वह बहुत सौम्य और शांत थे, उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। इसलिये यह मेरा सपना है कि मैं उनकी तरह बनूं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, मैं कहूंगा कि मेरे पिता मेरी जिंदगी के नायक थे। तेंदुलकर ने ये बातें वर्चुअल ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ' समारोह के दौरान की जिसका आयोजन श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल ने देश में महामारी के शुरू होने के बाद से 1000 बच्चों की मुफ्त में ह्दय की सर्जरी कराने के बाद किया। तेंदुलकर ने अस्पताल के काम की भी प्रशंसा की।
-
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को ओलंपिक कोर ग्रुप निशानेबाजों के लिये 15 अक्टूबर से 14 दिसंबर तक दो महीने के कोचिंग शिविर को मंजूरी दी जिसका खेल की शीर्ष संस्था ने स्वागत किया। राष्ट्रीय शिविर कोविड-19 महामारी के चलते दो बार स्थगित किया जा चुका है जिससे भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के पास परिस्थितियों के सुधरने तक का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। शिविर का आयोजन डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जायेगा, जिसमें 32 निशानेबाज (18 पुरूष और 14 महिलायें), आठ कोच, तीन विदेशी को और दो सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। देश को 15 ओलंपिक कोटा दिलाने वाले सभी निशानेबाज इस शिविर का हिस्सा होंगे और साइ के बयान के अनुसार इसका कुल खर्चा 1.43 करोड़ रूपये तक होगा। साइ ने बयान में कहा, शिविर आयोजित करना अनिवार्य है क्योंकि यह ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट की तैयारियों का अहम हिस्सा है। शिविर साइ की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा। '' राइफल निशानेबाज अंजुम मोदगिल शिविर के आयोजित होने से काफी खुश हैं। 2018 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली इस निशानेबाज ने कहा, बहुत खुश हूं कि साइ और एनआरएआई ने इस शिविर को आयोजित करने का फैसला किया जिससे हमें ओलंपिक से पहले जरूरी अभ्यास का मौका मिल जायेगा जिसमें महज 10 महीने ही बचे हैं। शिविर में नियमित निशानेबाजी से हमें बेहतर ढंग से पता चल जायेगा कि हमारा स्तर अभी क्या है। महामारी के बीच निशानेबाज अपने घर की रेंज में ही अभ्यास कर रहे थे और लॉकडाउन के बाद यह ओलंपिक कोर ग्रुप का पहला पूर्ण शिविर होगा। एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, हमारे निशानेबाज लॉकडाउन के दौरान घर पर ही ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन शिविर में एक साथ ट्रेनिंग करने से उन्हें काफी मदद मिलेगी। हम खुश हैं कि साइ ने दो महीने के ट्रेनिंग शिविर को मंजूरी दी जिससे हमारे निशानेबाजों को अपने प्रदर्शन का लॉकडाउन से पहले का वही स्तर हासिल करने में सहायता मिलेगी।
-
ब्रिस्बेन। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 232 रन से हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 21वीं जीत दर्ज करके रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के 2003 के रिकार्ड की बराबरी की। आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड से हारने के बाद कोई वनडे नहीं गंवाया है। उसने भारत के खिलाफ जीत से अपने विजय अभियान की शुरुआत की और इस बीच पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखलाएं जीती। आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। मेग लैनिंग के चोटिल होने के कारण कप्तानी का दायित्व संभाल रही सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 104 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाये और एलिसा हीली (87 गेंदों पर 87 रन, 13 चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से केवल एमी सैटरवेट (41) और मैडी ग्रीन (22) ही दोहरे अंकों में पहुंची। कप्तान सोफी डेवाइन पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गयी थी। आस्ट्रेलिया ने इस तरह से शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। लैनिंग ने ट्राफी हासिल करने के बाद कहा, ‘‘बड़ी जीत से अंत करना शानदार है। लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करना शानदार है और हमें इस पर वास्तव में गर्व है।
-
नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की धूम है। कुछ समय से भारतीय क्रिकेट जगत में एक किशोर का नाम तेजी से उभरा है और वो हैं बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। आईपीएल तक पहुंचने के लिए यशस्वी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है। यशस्वी ने क्रिकेट का सपना पूरा करने के लिए कभी सड़कों पर पानी पूरी बेची और टेंट में रहे। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए मोटी रकम में खरीदा है।
18 साल के यशस्वी ने अंडर 19 वल्र्ड कप के छह वनडे मैचों में 400 रन बनाए, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के साथ जुडऩे के बाद उनका सितारा बुलंदी पर जा पहुंचा है। करीब ढाई करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने यशस्वी नए खिलाडिय़ों में सबसे महंगे हैं। आज उन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल है कि कुछ साल पहले तक उन्होंने किस हाल में अपने दिन गुजारे हैं। 11 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर से मुंबई आए यशस्वी के सामने सबसे पहली समस्या अपने सिर पर छत ढूंढने की थी। यशस्वी ने बताया- शुरुआत में रहने के लिए जगह ढूंढना मुश्किल काम था। मैं पहले एक डेयरी में सोता था, फिर मेरे चाचा के घर, लेकिन वहां ज्यादा जगह नहीं थी, तो उन्होंने मुझे कहीं और जाने के लिए कहा। उसके बाद मैं आजाद मैदान के पास एक टेंट में रहा और दिन में वहां क्रिकेट खेलता था।अपना खर्च चलाने के लिए यशस्वी ने कई छोटे मोटे काम किए। वे बताते हैं- रात में पानी पूरी बेचता था ताकि अपने लिए खाने के पैसे जुटा सकूं। यशस्वी ने क्रिकेट में स्कोरिंग और क्लब गेम्स के लिए गेंद उठाने का भी काम किया ताकि अपने क्रिकेट कॅरिअर का खर्च निकाल सकें। उनकी मेहनत का नतीजा तब दिखना शुरू हुआ, जब उन्हें मुंबई की टीम में जगह मिली और वे दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाजों में शामिल हो गए।17 साल 292 दिन की उम्र में उन्होंने वन डे मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस से 12 गुनी ज्यादा रकम देकर टीम के लिए खरीद लिया, हालांकि आईपीएल के दो मैचों में अभी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं।शारजाह में खेल शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी को हाथ जोड़ कर उन्हें प्रणाम करने वाले यशस्वी आज बड़े जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को बहुत कुछ सिखाने वाला मानते हैं। यशस्वी ने कहा, इन सब महान खिलाडिय़ों के साथ बात करना बड़ी बात है। मैं सबसे बात करता हूं और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए उनसे सीखता हूं। स्टीव स्मिथ का सहयोग भी बहुत अच्छा है। वे काफी मददगार हैं और मैं उनसे कुछ भी पूछ सकता हूं। मैं उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव से सीखने की कोशिश कर रहा हूं।अंडर 19 में इस साल के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटयशस्वी अंडर 19 वल्र्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। भारतीय टीम इस बार इस टूर्नामेंट की उपविजेता रही है। वे अपने खेल के लिए कोच ज्वाला सिंह को श्रेय देते हैं जिन्होंने मुंबई के मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। यशस्वी बताते हैं, मैंने यहां प्रैक्टिस शुरू किया लेकिन पेंट की दुकान चलाने वाले मेरे पिता ने कहा - चलो वापस घर चलते हैं, लेकिन मैं रुकना चाहता था। एक दिन प्रैक्टिस के बाद मैं कोच जवाला से मिला और उन्होंने मुझे रहने के लिए जगह और मेरे खेल और फिटनेस में मदद करने की पेशकश की। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे इससे बहुत मदद मिली।दरअसल उनके कोच ज्वाला सिंह खुद भी स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन पैसा और गाइडेंस की कमी के कारण उन्हें खेल छोडऩा पड़ा। ज्वाला सिंह ने कहा, मैं यश्वस्वी में अपनी जवानी के दिन देखता हूं, भगवान ने मुझे दूसरी इनिंग में बढिय़ा से खेलने का मौका दिया है। मुझे हमेशा से यकीन है कि वह ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलेगा। कई युवा खिलाडिय़ों की तरह यशस्वी भी सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा मानते हैं। हालांकि वे कहते हैं, मेरा ध्यान उन चीजों पर है जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं और मैं भविष्य के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता। - पेरिस। रोलां गैरां के बादशाह राफेल नडाल ने मंगलवार की रात को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके 13वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा। रोलां गैरां पर 12 बार के चैंपियन नडाल को इटली के 19 साल के जानिक सिनर से शुरू में चुनौती मिली लेकिन इसके बाद उन्हें 7-6 (4), 6-4, 6-1 से मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। सर्द हवायें चल रही थी और ऐसे में यह मैच स्थानीय समयानुसार रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ। इससे पहले अर्जेंटीना के 12वें वरीय श्वार्ट्जमैन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में यूएस ओपन चैंपियन और रोलां गैरा में दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-6 (1), 5-7, 6-7 (6), 7-6 (5), 6-2 से हराया था। फ्रेंच ओपन में इस बार देर रात तक भी मुकाबले हो रहे हैं क्योंकि पहली बार इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में दूधिया रोशनी का उपयोग किया जा रहा है। नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर तड़के एक बजकर 30 मिनट पर मैच का समापन आदर्श स्थिति नहीं है। यहां बहुत सर्दी है। ईमानदारी से कहूं तो टेनिस खेलने के लिये मौसम बहुत बहुत ठंडा है। इस तरह की परिस्थितियों में खेलना शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकता है। '' यह मैच स्थानीय समयानुसार रात दस बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था। श्वार्ट्जमैन ने नडाल के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीता था। उन्होंने पिछले महीने रोम में क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में इस दिग्गज खिलाड़ी को हराया था। श्वार्ट्जमैन ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि उस जीत के कारण मैं बढ़े मनोबल के साथ कोर्ट पर उतरूंगा। लेकिन हां मैं यह जानता हूं कि मैं उसे हरा सकता हूं। यह अधिक महत्वपूर्ण है। '' नडाल फ्रेंच ओपन में 13वां खिताब जीतने की कवायद में है। यह नहीं वह 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी करने के भी करीब हैं।
- मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने मंगलवार को कहा कि उसने के आगामी सत्र की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। टीम को आईएसएल में खेलने के अलावा, क्लब एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) चैंपियंस लीग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है। एफसी गोवा ने सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा की निगरानी में इस सत्र पूर्व अभ्यास की शुरुआत की। इस अभ्यास में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एफसी गोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लीग प्रोटोकॉल के अनुसार इशान पंडिता और लेन डोंगल पृथकवास की अवधि से गुजर रहे हैं और वे अभी टीम से नहीं जुड़े है खिलाड़ी शुरुआती कुछ दिनों में हल्के अभ्यास कर रहे हैं और कोविड-19 के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद उनकी कोशिश फिर से फिटनेस हासिल करने की है। टीम के अनुभवी लेनी रोड्रिग्ज ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी करने पर खुशी जतायी।उन्होंने कहा, हम सभी के लिए यह असामान्य स्थिति और लंबे समय तक सत्र से दूर रहने वाला रहा। अब मैदान पर वापस आने उन चीजों को शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं, जिससे हमें लगाव है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सत्र पूर्व अभ्यास सभी के लिए जरूरी होगा। हम जिन परिस्थितियों से गुजरे है वहां से यहां आना किसी उपलब्धि की तरह है।'' आईएसएल के तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन लीग के सभी मैचों के गोवा में खेले जाने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से मंगलवार को हटने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से ओडेंसे में खेला जाएगा जो कोविड-19 महामारी के कारण आयी रूकावट के बाद अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को फिर से शुरू करेगा। मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद बीडब्ल्यूएप्फ विश्व टूर को रोक दिया गया था। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा, मैं डेनमार्क ओपन से हट गयी हूं। मैंने जनवरी में एशियाई टूर के साथ सत्र शुरू करने का फैसला किया है।'' साइना और कश्यप ने साढ़े सात लाख डॉलर (लगभग साढ़े पांच करोड़ रूपये) पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं और पिछले महीने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को अपना सहमति पत्र भी भेजा था।
- नार्थ बेरविक। भारत के शुभंकर शर्मा ने चार अंडर 67 का स्कोर करके 2020 एबेरडीन स्टैंडर्ड इनवेस्टमेंट्स स्कॉटिश ओपन गोल्फ में संयुक्त 26वां स्थान हासिल किया। नौ टूर्नामेंटों में यह शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले वह पुर्तगाल मास्टर्स में संयुक्त 44वें स्थान पर रहे थे। इंग्लैंड के आरोन राय ने अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी फ्लीटवुड को हराया।
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले आठ महीने से बंद घरेलू टेनिस टूर्नामेंट 16 नवंबर से फिर शुरू होंगे । अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईटीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाकी खेलों की तरह प्रतिस्पर्धी टेनिस भी कोरोना महामारी के कारण 16 जून से बंद है । एआईटीए के बयान के अनुसार टूर्नामेंट अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16 आयुवर्ग से ही शुरू होंगे । टूर्नामेंट तीन दिन के भीतर ही होंगे और अधिकतक 32 ड्रा ही संभव होंगे।बयान में कहा गया, एआईटीए प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि सभी मान्य ईकाइयों के सचिवों को बताया जाये कि 16 नवंबर 2020 से टेनिस टूर्नामेंट फिर शुरू करने के पूरे प्रयास किये जाए। इसके लिये सरकारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाये। एआईटीए ने यह भी चेताया कि एआईटीए सर्किट के आधिकारिक टूर्नामेंटों से इतर कोई निजी टूर्नामेंट उसकी अनुमति के बगैर नहीं कराया जा सकेंगे। इसमें कहा गया, खिलाड़ी ऐसे किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे जो एआईटीए से मान्यता प्राप्त नहीं हो । ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बयान में कहा गया कि महामारी को देखते हुए टूर्नामेंट प्रदेश के भीतर ही होंगे और अंतर जिला टूर्नामेंटों को लेकर फैसला संबंधित प्रदेश संघ लेंगे।








.jpg)






.jpg)
.jpg)










.jpg)