सऊदी अरब 2021 में जेद्दा में करेगा फार्मूला वन रेस की मेजबानी
दुबई ।सऊदी अरब अगले साल फार्मूला वन रेस की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन जेद्दा में किया जायेगा। नवंबर के महीने में होने वाली इस रेस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्शकों को लुभाने का है। सऊदी ऑटोमोबाइल एवं मोटरसाइकिल महासंघ के अध्यक्ष युवराज खालिद बिन सुल्तान अल फैसल ने कहा, मोटरस्पोर्ट्स हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम इन रेस का आयोजन करना चाहेंगे क्योंकि सऊदी अरब में स्थानीय लोग इन्हें देखना पसंद करेंगे और हम पूरी दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं।
Leave A Comment