- Home
- खेल
-
बेकेनहैम (ब्रिटेन) . ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ काफी समय बिताने के बाद वह अपने खेल में भारतीय कप्तान जैसी शांतचितता को जोड़ने में सफल रहेंगे। ग्रीन ने आईपीएल में 452 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए तथा मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रीन ने सात जून से भारत के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पूर्व आईसीसी से कहा,‘‘ उन्होंने (रोहित) मैदान पर जो शांतचितता दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी।'' उन्होंने कहा,‘‘ वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा।'' ग्रीन ने कहा,‘‘ मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर क्षेत्ररक्षण करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो।'' आईपीएल में व्यस्त होने के कारण ग्रीन देर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने गुरुवार को पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया। डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटे ग्रीन का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा,‘‘ विराट कोहली। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं।'' ग्रीन को लगता है कि उन्हें टी-20 प्रारूप से टेस्ट प्रारूप में ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा,‘‘ जब आप मैदान पर होते हैं तोे टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता। मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके। -
कोलकाता. हार्दिक पंड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हरफनमौलाओं में से एक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर ने शनिवार को कहा कि अपने कार्यभार के प्रबंधन के लिये वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकता है । अपने कैरियर में कई बार चोटों से जूझते आये पंड्या ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में खेला था । वह तब से सीमित ओवरों का क्रिकेट ही खेल रहे हैं और आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से खुद को बाहर रखा है । क्लूजनर ने कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब द्वारा आयोजित बातचीत में कहा ,‘‘ पंड्या शानदार क्रिकेटर है और अगर वह फिट रहता है और 135 की रफ्तार से गेंद डालता है तो उसका सामना करना हमेशा कठिन है । वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है ।'' पंड्या ने यह कहकर खुद को डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर कर लिया कि यहां तक पहुंचने के भारत के सफर में एक प्रतिशत योगदान भी नहीं देने के बाद किसी और की जगह लेना अनुचित होगा । यह पूछने पर कि क्या पंड्या ने आसानी से टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया, क्लूजनर ने कहा ,‘‘ शायद । किसी भी क्रिकेटर के लिये सबसे बड़ी कसौटी टेस्ट क्रिकेट होता है । टेस्ट क्रिकेट में इतने बदलाव भी नहीं आये हैं लेकिन मैं समझ सकता हूं कि समय भी बदल गया है ।'' क्लूजनर ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में तेज गेंदबाजी या स्पिन आधारित आक्रमण उतार सकता है ।
उन्होंने कहा ,‘स्पिन पारंपरिक तौर पर भारत की ताकत रहा है । उनके पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी पिच पर अच्छा खेल सकता है । तेज गेंदबाजों ने भी पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि वे लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे हैं । अब हरी भरी पिच पर भी वे बेहतरीन खेल दिखाते हैं ।'' डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रबल दावेदार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह कहना कठिन है । यह आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और भारत के बल्लेबाजों का मुकाबला होगा । इसमें जो जीतेगा, वही विजेता होगा ।' -
अरुंडेल (पोर्ट्समाउथ) . लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बीते हुए समय को लेकर कोई खेद नहीं है और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसी जज्बे के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं जैसी उन्होंने आईपीएल में की थी। रहाणे ने भारत के अभ्यास सत्र से इतर बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘ मैंने 18-19 महीनों के बाद वापसी की है। अच्छा या बुरा जो कुछ भी हुआ, मैं अपने अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं और मैंने जो कुछ किया उसे जारी रखना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा,‘‘ मैंने निजी तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का पूरा आनंद उठाया क्योंकि पूरे सत्र में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की। यहां तक कि आईपीएल से पहले घरेलू सत्र में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसलिए यह वापसी मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रही।'' आईपीएल चैंपियन चेन्नई का हिस्सा रहे रहाणे ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए काफी प्रशंसा बटोरी और वह इसी जज्बे के साथ आगे भी बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मैं उसी मानसिकता और जज्बे के साथ बल्लेबाजी करना चाहता हूं जैसा मैंने यहां आने से पहले आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में की थी। मैं प्रारूप को लेकर नहीं सोचना चाहता हूं फिर चाहे वह टी20 हो या टेस्ट मैच। मैं अभी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उसमें मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता हूं। मैं चीजों को जितना सरल बना कर रखूंगा उतना ही मेरे लिए बेहतर होगा।'' भारत की तरफ से अभी तक 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाने वाले रहाणे की अगुवाई में भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती थी। उन्होंने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि टीम संस्कृति बहुत अच्छी है। रोहित टीम को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं और राहुल (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) भाई भी वास्तव में टीम को अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे हैं। इससे भी मदद मिलती है और टीम का माहौल शानदार है। हर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ का पूरा लुत्फ उठा रहा है।'' रहाणे ने अपने परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के दौरान उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में मेरे लिए भावनात्मक क्षण था। जब मैं टीम से बाहर किया गया तो मेरे परिवार का समर्थन बहुत मायने रखता था। भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और घरेलू क्रिकेट में खेलने लगा। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं फिर से भारत की तरफ से खेल सकता हूं।
-
मुंबई. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि आस्ट्रेलिया के 2011 . 12 के दौरे पर वह पैर के अंगूठे की चोट के साथ खेले थे जिसके दर्द ने उन्हें काफी परेशान किया था । तेंदुलकर के पैर के अंगूठे में वर्ष 2000 में चोट लगी थी जो अगले साल फिर उभर गई जिसकी वजह से वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला नहीं खेल सके थे । भारत ने अप्रैल 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप जीता था लेकिन टेस्ट टीम इसी साल इंग्लैंड से 0 . 4 से हार गई थी । तेंदुलकर ने अपनी मराठी किताब ‘शतकांत एकच' के विमोचन के मौके पर कहा ,‘‘ वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका में मुझे अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद मैने इंजेक्शन भी लिये । यह चोट 2011 विश्व कप के बाद उभर गई । अभी तक मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं छुट्टी पर लंदन में था और वहीं से भारतीय टीम से जुड़ने जा रहा था ।''
तेंदुलकर ने मराठी में कहा कि उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह सहन नहीं कर पा रहे थे और स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने के लिये कहा । उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया में दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा था । मैने पट्टी बांधी, दो बार इनसोल बदले और किसी तरह खेल रहा था । मेरी हताशा बढती जा रही थी । आस्ट्रेलिया में मैदान काफी कड़े हैं जिससे परेशानी और बढ गई । डॉक्टरों ने कहा कि आपरेशन कराना होगा ।'' तेंदुलकर ने कहा कि उनकी पत्नी अंजलि 48 घंटे के भीतर भारत से आस्ट्रेलिया पहुंची और सही फैसला लेने में मदद की । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे दौड़ना पड़ता था तो मेरा दर्द बढता जा रहा था । मैने डॉक्टर से बात की जिन्होंने सर्जरी का सुझाव दिया और मेरा दूसरा पैर भी दर्द कर रहा था । मैने अंजलि को बताया और कहा कि यह दर्द और सहन नहीं हो रहा और सर्जरी करा लेते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कहा कि मैं टीम को बता रहा हूं कि मैं खेल नहीं सकता । मुझे दर्द हो रहा है और बहुत मुश्किल हो रही है । यह सुनकर अंजलि 48 घंटे के भीतर ब्रिसबेन आ गई और मुझे सर्जरी कराने से रोका ।'' इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे, जहीर खान, प्रवीण आम्रे और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने भी तेंदुलकर के साथ अपनी यादें साझा की । -
बिश्केक. छोटे ड्रा का पूरा फायदा उठाते हुए मनीषा ने शनिवार को यहां स्वर्ण पदक जीता जबकि रीतिका तीन पहलवानों की स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं और सरिता मोर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जिससे भारतीय महिला पहलवानों ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अभियान तीन पदक से समाप्त किया। सरिता ने 59 किग्रा सेमीफाइनल तक एक भी अंक नहीं गंवाया था, उन्होंने तुर्की की एब्रु डागबासी को 4-0 और कजाखस्तान की डायना कायुमोवा को 7-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल भी करीबी रहा लेकिन वह यूक्रेन की सोलोमिया विनिक से 4-5 से हार गयीं।
तीसरे स्थान के प्लेऑफ में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता ने कायुमोवा को फिर हराया और इस बार उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की और एक भी अंक गंवाये बिना महिला स्पर्धा में भारत का पहला पदक जीता। वहीं 65 किग्रा के ड्रा में पांच पहलवान थी जिसमें मनीषा ने सभी तीनों मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उन्होंने यूक्रेन की युलिया लेस्कोवेट्स को 6-2 से मात दी। तीन पहलवानों की 72 किग्रा स्पर्धा में रीतिका ने इटली की डालमा कानेवा को 7-0 से हराया लेकिन कजाखस्तान की झामिला बाकबरजिनोवा से 0-4 से हार गयीं जिससे उन्हें रजत पदक मिला। नीलम 50 किग्रा वर्ग में चीन की जिकी फेंग से हार गयी।
विनेश फोगाट के टूर्नामेंट में नहीं खेलने से 53 किग्रा में पूजा ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें वह चीन की मेयिंग जियांग के खिलाफ एक भी अंक नहीं जुटा सकीं और क्वालीफिकेशन मुकाबले में 0-4 से हार गयीं। सिटो 55 किग्रा वर्ग में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकीं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दीपक (97 किग्रा) और अनिरूद्ध कुमार (125 किग्रा) पदक दौर में पहुंचने में विफल रहे। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट से चार पदक जीत लिये हैं जिसमें मंजीत (55 किग्रा) ने ग्रीको रोमन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। -
पेरिस. राफेल नडाल को बायें कूल्हे की सर्जरी से उबरने के लिए करीब पांच और महीने का समय लगने की उम्मीद है जिससे उनके इस सत्र के बाकी टूर्नामेंट से बाहर रहने की संभावना है। नडाल के प्रवक्ता बेनिटो पेरेज बारबाडिलो ने शनिवार को कहा कि 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की शुक्रवार की रात दो सर्जरी की गयी नडाल ने पिछले महीने घोषणा की कि वह कूल्हे की समस्या के कारण फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पायेंगे। वह जनवरी से ही इसके कारण खेल से बाहर हैं।
- नयी दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायें घुटने का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ जिससे उनके अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना प्रबल हो गई है । चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे । उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं । वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं । सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया ,‘‘धोनी के घुटने का कोकिलाबेन अस्पताल में सफल आपरेशन हो गया है । वह ठीक है और आपरेशन सुबह ही हुआ है । मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है । अभी मुझे इसका ब्यौरा मिलना बाकी है ।'' यह पता चला है कि धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘ उन्हें पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह रांची चले गये है। वह अपना रिहैबिलिटेशन शुरू होने से पहले कुछ दिनों के लिए घर पर आराम करेगे। उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा।'' धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला । विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे । आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था ,‘‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है । मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा । चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं । उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये ।''
- नयी दिल्ली। फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ के साथ साझेदारी में गुरुवार को लांच हुआ । मोटरसाइकिल रेसिंग सीरिज यहां अक्टूबर में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जायेगी । सुपरक्रॉस इंडिया के निदेशक और सह संस्थापक ऐशान लोखंडे ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सीएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का लक्ष्य साहस की बानगी पेश करके मोटर स्पोटर्स के शौकीनों का दिल जीतना है ।''
- बिश्केक (किर्गिस्तान) । भारतीय पहलवान मंजीत ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) रैंकिंग सीरिज प्रतियोगिता में गुरुवार को यहां पुरूषों के ग्रीको रोमन 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। मनजीत क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इख्तियार बोटिरोव से 13-4 से हार गए। बोटिरोव के फाइनल में पहुंचने के बाद से मंजीत को दो कांस्य पदकों में से एक के लिए लड़ने का मौका मिला। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कजाकिस्तान के यरसिन अबीयर को 14-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण कजाखस्तान के मरलान मुकाशेव ने बोटिरोव को हराकर जीता।सुमित (60 किग्रा) रेपेशॉज दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उन्हें किर्गिस्तान के बालबाई डोरडोकोव ने हराया। वह इससे पहले क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के नूरसुल्तान बाजबायेव से हार गए थे।नीरज भी 67 किग्रा वर्ग में रेपेशॉज दौर में भी हार गए। भारत के तीन अन्य सुनील कुमार (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और साहिल (130 किग्रा) क्वालिफिकेशन चरण में हार गए।---
-
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ स्पिनर टॉड मरफी अगले सप्ताह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज श्रृंखला से पहले अपनी गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की तरह ‘कैरम बॉल' की विविधता जोड़ना चाहते है। मरफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत के पिछले दौरे पर गये थे जहां चार टेस्ट की श्रृंखला में उन्होंने 25.51 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी को करीब से देखा था। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के मुताबिक इस 22 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं अभी उस (कैरम बॉल) पर काम कर रहा हूं लेकिन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनने में आसान लगता है लेकिन करने में काफी मुश्किल है। आप में इसे सफलता से करने का आत्मविश्वास होना चाहिये। मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। '' उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आपकी गेंदबाजी में गेंद को सामान्य से दूसरी ओर घुमाने की विविधता है तो इससे बल्लेबाज को अलग तरह की चुनौती मिलती है।'' मरफी ने हालांकि कहा कि उनका ज्यादा ध्यान अपनी नियमित गेंदबाजी पर होगा।
उन्होंने कहा, आप हमेशा अपनी तरकश में चीजों को जोड़ना या जोड़ने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी मौलिक चीजें सही हो। -
नयी दिल्ली. आगमी एनिमेटड फिल्म ‘स्पाइडर मैन : एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' में भारतीय स्पाइडर मैन के किरदार को अपनी आवाज देने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का कहना है कि जब सिनेमा के सुपरहीरों की बात आती है तो वह अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट हैं लेकिन क्रिकेट से किसी एक को आदर्श के तौर चुनना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने कहा कि चाहे सुनील गावस्कर हों, डॉन ब्रैडमैन हों, सचिन तेंदुलकर हों या विराट कोहली हों, प्रत्येक ने क्रिकेट के खेल में अपना अहम योगदान दिया है और उनकी ‘अपनी विरासत है जो अलग-अलग पीढ़ियों को प्रेरणा देती है।' गिल से जब पूछा गया कि उनकी नजर में ‘क्रिकेट का सुपरहीरो' कौन है तो उन्होंने कहा कि ‘कौन बेहतर' है, यह कभी ना खत्म होने वाली व्यर्थ बहस है। उन्होंने कहा, ‘‘कई बार लोग बहस करते हैं कि विराट भाई बेहतर हैं या नहीं, क्या सचिन सर बेहतर हैं, सुनील गावस्कर या डॉन ब्रैडमैन में कौन बेहतर है। सुनील गावस्कर से शुरुआत करें तो उन्होंने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है...अगर हम वर्ष 1983 में विश्व कप नहीं जीतते तो हो सकता था कि हमारे पास कभी सचिन सर जैसा खिलाड़ी नहीं होता।'' गिल ने कहा, ‘‘अगर हम वर्ष 2011 का विश्वकप नहीं जीतते तो क्या मैं क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होता? मुझे नहीं पता...इसलिए कोई एक नाम नहीं ले सकता। उन्होंने अलग-अलग पीढ़ियों के लिए अलग-अलग काम किया है और विभिन्न लोगों को प्रेरित किया है।'' गौरतलब है कि 23 वर्षीय गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में गुजरात टाइटन की ओर से 890 रन बनाकर इस श्रृखंला में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल की है।
- -
नयी दिल्ली. मोहित शर्मा पिछले साल गुजरात टाइटन्स के नेट गेंदबाज थे और इस साल यह 34 साल का तेज गेंदबाज टीम को लगातार दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब के करीब ले गया जिससे हाल में समाप्त हुए 2023 सत्र में उनकी वापसी की दास्तां सुर्खियों में है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिताब जीतने के तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने मोहित को गले लगाकर सांत्वना दी जिससे गुजरात टाइटन्स के कप्तान की संवेदना साफ दिखती है जिससे दिखा कि उन्होंने हरियाणा के इस तेज गेंदबाज के इस सत्र में उनके अभियान में योगदान को स्वीकार किया। मोहित 15वें ओवर में पहली चार शानदार गेंद डालने के बाद अंतिम दो गेंद अच्छी नहीं फेंक सके लेकिन इस सत्र में उनके प्रयासों को कमतर नहीं आंक सकता। उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट झटके जिससे वह टीम के साथी और मित्र मोहम्मद शमी के बाद दूसरे स्थान पर रहे। भारत के लिए 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद मोहित लगभग गुम ही हो गये थे लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की। हालांकि कोई उन्हें फिर से 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख रहा है लेकिन क्या वह अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख सकते हैं ताकि 2024 टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकें। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का यह टूर्नामेंट अगले आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा लेकिन मोहित ने निश्चित रूप से खुद को अगले कुछ टी20 में आजमाने के लिए मजबूत दावा पेश किया है। और अगर मोहित जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारत की पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में दीपक चाहर के साथ खेलते हुए नजर आयेंगे तो यह हैरानी की बात नहीं होगी। हार्दिक भी मोहित से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल रहे और वह भी इस तेज गेंदबाज को उच्च स्तर पर एक मौका देना चाहेंगे। मोहित सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने के बाद 10 साल पहले भारतीय टीम में पहुंचे थे। मोहित ने पिछले महीने टाइटन्स के लिए अपना पदार्पण करने के तुरंत बाद कहा था, ‘‘मैंने आईपीएल और भारतीय टीम के साथ करियर का सबसे ज्यादा हिस्सा माही भाई की अगुआई में खेला है। उनके नेतृत्व में ही मैंने अच्छे नतीजे हासिल किये हैं इसलिये मेरा सर्वश्रेष्ठ निकालने का बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है। '' उन्होंने कहा था, ‘‘लेकिन मेरे लिये अब यह ज्यादा मायने रखता है कि आप खेल का कितना लुत्फ उठाते हो। सीएसके के लिए 2013-2016 तक खेलना मेरे करियर का स्वर्णिम समय रहा लेकिन अगर माहौल की बात की जाये तो आईपीएल में यहां (टाइटन्स के साथ) यह सर्वश्रेष्ठ रहा है।
- -
लखनऊ. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में सातवें दिन सोमवार को नौकायन में 12 पदक जीते । गत चैम्पियन कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी हालांकि पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है ।
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के युनूस खान ने नये रिकॉर्ड के साथ एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ जीती । उन्होंने 3.51.61 मिनट का समय निकाला जो 3.52.54 मिनट के पिछले रिकॉर्ड से काफी बेहतर था । जैन यूनिवर्सिटी के 15 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक है जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12 स्वर्ण, सात रजत और 12 कांस्य जीते हैं । अमृतसर की गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी के 10 स्वर्ण, 14 रजत और पांच कांस्य हो गए हैं । तैराकी में जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर और श्रृंगी बांडेकर ने शीर्ष स्थान हासिल किये । यूनिवर्सिटी के 15 स्वर्ण में से 13 इन्हीं दोनों के हैं । उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला तैराक चुका गया । शिवा ने कुल 11 पदक जीते जिनमें आठ स्वर्ण हैं । एथलेटिक्स में पहले दिन 10 स्वर्ण में से महात्मा गांधी पब्लिक यूनिवर्सिटी, कोट्टायम और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने दो दो स्वर्ण जीते । पुरूषों की सौ मीटर दौड़ का स्वर्ण गुरू काशी यूनिवर्सिटी के गुरिंदरवीर सिंह ने जीता । महिला वर्ग में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी की अवंतिका संतोष नराली विजयी रही । निशानेबाजी में भारत के अंतरराष्ट्रीय सितारों का दबदबा रहा । मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम में स्वर्ण जीता जबकि सरबजोत ने पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में टीम स्वर्ण और व्यक्तिगत रजत हासिल किया । -
लखनऊ. जैन यूनिवर्सिटी के शिवा श्रीधर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की तैराकी स्पर्धा में रविवार को पांच पदक जीत लिये जिससे उनके और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के अनीश गौड़ा के बीच अंतर बढ गया है । शिवा ने पुरूषों की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में अपना ही मीट रिकॉर्ड तोड़ा । पिछले सत्र में उन्होंने 4:38.98 मिनट का समय निकाला था लेकिन इस बार 4 :37.21 मिनट का समय रहा । अनीश गौड़ा दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने चार गुणा सौ मीटर मेडले में भी स्वर्ण पदक जीता । इसके अलावा पुरूषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया । दोनों के सात सात पदक हो गए हैं ।
निशानेबाजी में मानव रचना यूनिवर्सिटी के मानवादित्य सिंह राठौड़ और कीर्तिक गुप्ता ने ट्रैप मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता । दिल्ली यूनवर्सिटी के दक्ष सिंह और आशिमा अहलावत दूसरे स्थान पर रहे । निशानेबाजी में दूसरा स्वर्ण दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में आर नर्मदा नितिन और श्री कार्तिक साबरी राज (मद्रास यूनिवर्सिटी) ने जीता । दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही । बेंगलोर यूनवर्सिटी की प्रीता वी ने तैराकी में महिलाओं की 800 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । जादवपुर यूनिवर्सिटी की सृष्टि उपाध्याय ने 100 और 200 मीटर बटरफ्लाय में स्वर्ण पदक हासिल किया । कुश्ती में गुरू नानक देव और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दो दो स्वर्ण पदक जीते । वहीं टेनिस में महिला वर्ग के सेमीफाइनल में बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी का सामना पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में मद्रास यूनिवर्सिटी की टक्कर उस्मानिया यूनिवर्सिटी से होगी । - अहमदाबाद। आईपीएल क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फिर खेला जाएगा। कल रात करीब 11 बजे फाइनल मैच अगले दिन रिजर्व समय में खेले जाने की घोषणा की गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाल दिया गया। अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम अगर फाइनल मैच जीतती है तो यह उसका पांचवा आईपीएल खिताब होगा। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाए रखने के लिए मुकाबला करेगी। कल के लिए खरीदे गए टिकट आज के मैच के लिए भी मान्य होंगे।
-
अलमाटी (कजाखस्तान). पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके भारतीय निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता को शनिवार को यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और आखिर में वह पांचवें स्थान पर रहे। फरीदाबाद के रहने वाले 23 वर्षीय भवनीश शुक्रवार को क्वालिफिकेशन के पहले तीन दौर में 75 में से 73 अंक बनाकर चार अन्य निशानेबाजों के साथ संयुक्त बढ़त पर थे। उन्होंने शनिवार को अगले दो दौर में 24 का सामान स्कोर बनाया। भवनीश ने इस तरह से दो दिन में 125 में से 121 अंक बनाकर संयुक्त चौथे स्थान पर रहकर छह खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में हालांकि यह भारतीय निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। वह 30 में से 24 अंक बनाकर बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इटली के निशानेबाज निशानेबाज और दो बार के विश्व चैंपियन फैब्रीज़ी मास्सिमो ने ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय विश्व चैंपियन जेम्स विलेट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। कुवैत के निशानेबाज खालिद अल्मुधाफ ने कांस्य पदक हासिल किया। भारत के दो अन्य निशानेबाज जोरावर सिंह संधू और पृथ्वीराज टोडाइमल ने समान 117 का स्कोर बनाया और वह क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे। महिला ट्रैप में श्रेयसी सिंह 114 के स्कोर के साथ 10वें, मनीषा कीर 109 अंक के साथ 19वें और प्रीति रजक 98 अंक के साथ 32वें स्थान पर रहीं। भारत ने अभी तक इस प्रतियोगिता में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है। उसने यह दोनों पदक महिला स्कीट में जीते। इस बीच भारत के विदेशी ट्रैप कोच और ओलंपिक चैंपियन रसेल मार्क ने अनुबंध संबंधी मसलों के कारण त्यागपत्र दे दिया .
- नयी दिल्ली। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद हिरासत में ले लिया। पहलवानों ने नए संसद भवन के पास महिला महापंचायत की योजना बनाई थी। जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और जबरदस्ती बसों में बिठाया।कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘उन्हें कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हम जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’पुलिस अधिकारियों को विरोध स्थल से चीजों को हटाते हुए भी देखा गया जहां पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था।पहलवानों के ‘महिला सम्मान महापंचायत’ के आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी।रविवार को लुटियंस दिल्ली इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और कई जगत बैरिकेड लगाए गए।संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे।हालांकि पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है और पहलवानों को किसी भी ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधि’ में शामिल नहीं होना चाहिए।ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश सहित आंदोलनकारी पहलवान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन पर उन्होंने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पहलवानों ने कहा था कि पुलिस का बल प्रयोग उन्हें शांतिपूर्ण मार्च और महापंचायत से नहीं रोक पाएगा।
- अहमदाबाद। आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का मानना है कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद और न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किये जिसका फायदा मिला । गिल को 2022 में टी20 विश्व कप के लिये नहीं चुना गया था । कोच राहुल द्रविड़ की टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पहले तीन क्रम के बल्लेबाज रहे । आईपीएल से पहले स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलने वाले गिल ने आईपीएल के 16वें सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप' हासिल कर ली है ।उनके 60 गेंद में 129 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिछले वेस्टइंडीज दौरे (2022) के बाद से मैने कुछ बदलाव किया है । मैं पिछले आईपीएल से पूर्व घायल हो गया था लेकिन अपने खेल पर काम कर रहा था । मैने कुछ पहलुओं पर काम किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले तकनीकी बदलाव किये ।'' उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा ,‘‘ यह शायद आईपीएल में अब तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी ।''यह पूछने पर कि अपेक्षाओं का सामना कैसे करते हैं, गिल ने कहा ,‘‘ मैदान के बाहर अपेक्षाओं के बारे में आप सोचते हैं लेकिन मैदान पर उतरने के बाद जेहन में यही रहता है कि टीम के लिये कैसे योगदान दे सकते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं गेंद दर गेंद, ओवर दर ओवर सोचता हूं । जिस ओवर में मैने तीन छक्के लगाये, तभी मैं समझ गया कि यह मेरा दिन है ।'' गिल ने कहा ,‘‘ यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था । मैं बल्लेबाजी में कुछ नया करता रहता हूं लेकिन सबसे अहम आत्मविश्वास है । मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे यकीन था कि आईपीएल में भी अच्छा खेलूंगा ।''
- अहमदाबाद। पावरप्ले के ओवरों में स्ट्रोक्स के लिये जगह तलाशने की शुभमन गिल की काबिलियत की तारीफ करते हुए गुजरात टाइटंस के हरफनमौला विजय शंकर ने कहा कि उसका अनुशासन उसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बनाता है । गिल ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में तीन शतक समेत 851 रन बनाकर ‘आरेंज कैप' हासिल कर ली है । उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंदों में 129 रन बनाकर टीम को 62 रन से जीत दिलाई । शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसका अनुशासन गजब का है और यही वजह है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ वह जिस तरह से अभ्यास करता है, वह काफी महत्वपूर्ण है । हर अभ्यास सत्र का उसके लिये एक लक्ष्य होता है । उसे बल्लेबाजी करते देखने में बहुत आनंद आता है ।'' शंकर ने कहा ,‘‘ वह छक्के भी जड़ता है और पावरप्ले में फील्डर के बीच जगह भी तलाश लेता है जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है । सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में उसने 101 गेंद में 90 रन बनाये जिसमें सिर्फ एक छक्का था । यानी वह दोनों तरह से बल्लेबाजी कर सकता है जो एक उम्दा क्रिकेटर की निशानी है ।
- अहमदाबाद. भारतीय क्रिकेटरों के हाल में चोटिल हो जाने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी सभी राज्य इकाइयों से स्वयं के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के लिए कहने का फैसला किया है। बीसीसीआई की शनिवार को यहां विशेष आम बैठक (एसजीएम) में फैसला किया गया कि प्रत्येक राज्य इकाई के पास ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच होंगे जिनका साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का एक पैनल करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा,‘‘ खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से निपटने के लिए हमने एक ढांचा तैयार किया है जिसमें प्रत्येक राज्य संघ ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग' कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीम की नियुक्ति करेगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का पैनल करेगा।'' शाह ने इसके साथ ही बताया कि इस साल जुलाई में बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर जाने से पहले भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत ए के दौरों को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है।
-
नयी दिल्ली. भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीशान अली को खेल में उनके लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए आईटीएफ कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीशान ने खेल से संन्यास लेने के बाद कोचिंग को अपना लिया था। वह 2013 से भारतीय डेविस कप टीम के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग देने के लिए आईटीएफ पुरस्कार दिया गया। आईटीएफ प्रमुख डेविड हैगर्टी ने अखिल भारतीय टेनिस संघ को भेजे गए पत्र में कहा,‘‘ सैयद जीशान अली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की कोचिंग में लंबे और उत्कृष्ट योगदान के लिए कोच वर्ग में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हम उन्हें यह पुरस्कार हासिल करने के लिए बधाई देते हैं।'' जीशान अली आठ वर्ष से अधिक समय तक डेविस कप में खेले। उन्होंने 1988 में सियोल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1994 हिरोशिमा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
-
नयी दिल्ली. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओमान में चल रहे जूनियर एशिया कप में पूल ए के दूसरे मैच में जापान को 3 . 1 से हरा दिया । भारत के लिये अराइजीत सिंह हुंडल (36वां), शारदानंद तिवारी (39वां) और उत्तम सिंह (56वां) ने गोल दागे । वहीं जापान के लिये कुंपेइ यासुडा (19वां) ने गोल किया । भारत की यह लगातार दूसरी जीत है ।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही मिनट से दबाव बनाना शुरू कर दिया था हालांकि जापान को पहली सफलता मिली । पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । दूसरे क्वार्टर में जापान के लिये यासुडा ने गोल किया । हाफटाइम के बाद जापान ने शुरूआत में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन भारत ने वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा । इसके बाद भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले जिस पर शारदानंद ने गोल करके बढत दिलाई । आखिरी क्वार्टर में उत्तम सिंह ने पेनल्टी पर गोल करके बढत दो गोल की कर दी । भारत का सामना 27 मई को पाकिस्तान से और 28 मई को थाईलैंड से होगा । -
चेन्नई. मुंबई इंडियंस को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कैमरन ग्रीन ने उन पर खर्च किये गए 17 . 5 करोड़ रूपये को सार्थक साबित कर दिया और उन्हें खुशी है कि शुरूआती संघर्ष के बाद अब उनकी टीम आईपीएल खिताब से दो कदम की दूरी पर है । लखनऊ सुपर जाइंट्स को एलिमिनेटर में 81 रन से हराने के बाद दूसरे क्वालीफायर में मुंबई का सामना गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा । इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी । ग्रीन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, रोहित (शर्मा) को भारत के लिये और आईपीएल में खेलने का इतना अनुभव है कि उसे पता है । मुझे लगता है कि मुंबई ने आईपीएल में अपना पहला मैच कभी नहीं जीता और उसने हमें यह बताया था। उन्होंने कहा, हमारी शुरूआत धीमी रही लेकिन हम सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं । यही सबसे जरूरी है ।'' ग्रीन ने यह भी कहा कि दुनिया में सबसे आसान काम सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करना है । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे आसान काम है । उसे स्ट्राइक देनी होती है और अगर आपको ढीली गेंद मिलती है तो उसे बाउंड्री पर भेजना है ।
-
नई दिल्ली। भारत के लम्बी कूद खिलाडी मुरली श्रीशंकर ने कल ग्रीस के कल्लीथिया में अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में स्वर्ण पदक जीता जबकि जेसविन एल्ड्रिन ने रजत पदक जीता। पुरूषों की लम्बी कूद स्पर्धा में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने आठ दशमलव एक-आठ मीटर की अपने सीजन की श्रेष्ठ छलांग लगाई। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ी और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेसविन एल्ड्रिन को हराया। एल्ड्रिन को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय यात्रा के कांस्य स्तर की स्पर्धा में सात दशमलव 85 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक से संतोष करना पडा। इस वर्ष यह श्रीशंकर की तीसरी स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक था। पिछले वर्ष भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में आठ दशमलव 31 मीटर की छलांग लगाकर जीत दर्ज की थी। इस वर्ष मार्च महीने में जेसविन ने बेल्लारी की इंडियन ओपन कूद चैम्पियनशिप में आठ दशमलव 42 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस कूद के साथ उन्होंने 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी जगह बनाई।
- नयी दिल्ली। अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दो स्थान के सुधार के साथ सात साल बाद एटीपी युगल रैंकिंग के शीर्ष 10 में वापसी की। यह 43 साल का खिलाड़ी इस सप्ताह की नवीनतम रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गया। वह जून 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे है। बोपन्ना को पिछले साल घुटने की चोट के कारण डेविस कप और कुछ अन्य स्पर्धाओं से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन है जो उन्होंने 2016 में हासिल की थी।उन्होंने सत्र की शुरुआत 19वें स्थान से की थी। इस सत्र में उन्होंने अब तक 13 टूर्नामेंट में भाग लिया है। वह इस साल फरवरी में एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मार्च में इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता था। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने फरवरी में कतर ओपन भी जीता था और मई में मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। एकल रैंकिंग में सुमित नागल 256 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना महिला एकल में 212 वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी है। वह महिला युगल में 149 वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय है।----







.jpg)

.jpg)



.png)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)




.jpg)

