केंद्र ने आश्वस्त किया कि येस बैंक के खाताधारकों की जमा राशि सुरक्षित
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने येस बैंक के खाताधारकों को आश्वस्त किया है कि बैंक में जमा राशि बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक इस मुद्दे के जल्द समाधान के लिए काम कर रहा है। वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में किए गए उपाय जमाकर्ताओं, बैंकों और अर्थव्यवस्था के हित में हैं। रिजर्व बैंक ने कल कडा कदम उठाते हुए प्रत्येक खाताधारक को एक महीने में केवल 50 हजार रुपये तक की निकासी की अनुमति दी है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि रिजर्व बैंक ने आश्वासन दिया है कि किसी भी जमाकर्ता की राशि में कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
येेस बैंक पर लेन-देन संबंधी लगी पाबंदियों का बचाव करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज इस मामले के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि येस बैंक के मसले का समाधान 30 दिन की समय सीमा पूरी होने से पहले ही कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यस बैंक के बारे में फैसला उच्च स्तर पर किया गया है और न सिर्फ इस बैंक से संबंधित बल्कि, समूचे भारतीय वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता तथा उसके लचीलेपन को ध्यान में रखते हुए, किए गए हैं।
रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने आश्वासन दिया कि बैंकिंग क्षेत्र मज़बूत और सुरक्षित हालत में है तथा रिज़र्व बैंक आने वाली चुनौतियों से कारगर तरीके से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है
Leave A Comment