येस बैंक के संस्थापक 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने धन शोधन के मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह राणा को गिरफ्तार किया और उसे दोपहर में अदालत में पेश किया। मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दो दिन की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
अधिक जानकारी और सबूत जुटाने के लिए राणा कपूर की तीन पुत्रियों के दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों की कल तलाशी ली गयी। राणा कपूर के खिलाफ मामले का संबंध घोटाले में संलिप्त दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड -डी एच एफ एल से है। यस बैंक ने इस कंपनी को जो ऋण दिए थे, उन्हें चुकाया नहीं गया। प्रवर्तन निदेशालय, दीवान हाउसिंग द्वारा एक अन्य कंपनी को दिए गए छह करोड़ रुपये के ऋण की भी जांच कर रहा है।
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को खस्ताहाल यस बैंक से धन निकासी की सीमा प्रति माह 50 हजार रुपये प्रति खाता निर्धारित की थी और निजी क्षेत्र के इस बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।
Leave A Comment