भारत पेट्रोलियम के अपने सारे शेयर बेचेगा केंद्र- निविदाएं आमंत्रित
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड-बीपीसीएल में अपनी भागीदारी वाले सभी 52 दशमलव 9-8 प्रतिशत शेयरों की बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किए हैं।
निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग - डी आई पी ए एम ने निविदा दस्तावेज़ जारी करते हुए कहा है कि बीपीसीएल के शेयरों की खरीद के लिए दो मई तक प्रस्ताव दिए जा सकते हैं।
आज जारी निविदा दस्तावेज़ में कहा गया है कि सरकार रणनीतिक विनिवेश प्रस्ताव के माध्यम से एक सौ चौदह करोड़ 91 लाख इक्विटी शेयर यानी 52 दशमलव 9-8 प्रतिशत भागीदारी की बिक्री के लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर रही है। इसके तहत भागीदारी खरीदने वाले को कंपनी प्रबंधन का भी हस्तांरण कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें बीपीसीएल की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की 61 दशमलव 6-5 प्रतिशत भागीदारी वाले शेयर बेचने का प्रस्ताव सम्मिलित नहीं है।
सरकार ने बीपीसीएल विनिवेश प्रक्रिया पर सलाह और प्रबंधन के लिए डेलॉयटे टच थोमात्सु इंडिया एल एल पी को नियुक्त किया है।
----
Leave A Comment