यस बैंक घोटाला- सीबीआई ने सात स्थानों पर छापेमारी की
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई, यस बैंक घोटाले के सिलसिले में सात स्थानों पर छापे मार रही है। यह मामला दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड- डी एच एफ एल द्वारा यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उसके परिवार को छह सौ करोड़ रुपये की रिश्वत देने से संबंधित है।
सी बी आई के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि मुंबई में सात स्थानों की तलाशी ली जा रही है। इनमें राणा कपूर का आवास और कार्यालय परिसर शामिल है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि राणा कपूर ने यस बैंक से डी एच एफ एल को वित्तीय सहायता के लिए उसके प्रमोटर कपिल वधावन के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र किया। इसके बदले में उसे और उसके परिवार को उनकी कंपनियों के जरिए अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
सी बी आई की एफ आई आर के अनुसार यह घोटाला 2018 में अप्रैल और जून के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने डी एच एफ एल के लघु अवधि डिवेंचर में तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये का निवेश किया।
आरोप है कि इसके बदल में कपिल वधावन ने राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों को छह सौ करोड़ रुपये की रिश्वत दी। यह राशि डॉयट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ऋण के रूप में दी गई।
सी बी आई ने कल राणा कपूर पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। राणा बुधवार तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है। जांच एजेंसी ने डी एच एफ एल और डॉयट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर कपिल वधावन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
सी बी आई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 12 और 13 के तहत इन पर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
Leave A Comment