स्टेट बैंक अब येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगा
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक-एसबीआई ने आज कहा है कि वह रिजर्व बैंक द्वारा तैयार येस बैंक की पुनर्गठन योजना के मसौदे के अनुसार नगदी से जूझ रहे येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगा।
एसबीआई ने कहा है कि उसके बोर्ड ने निजी क्षेत्र के येस बैंक के शेयर को 10 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने की अनुमति दे दी है। येस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी चुकता पूंजी की 49 प्रतिशत के अंदर ही रहेगी।
---
Leave A Comment