रेलवे की रियायती टिकट 20 मार्च की आधी रात से स्थगित होंगी
नई दिल्ली। रेलवे ने कोरोना वायरस के बचाव और ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने के लिए मरीजों, छात्रों और दिव्यांगों को छोड़कर अन्य श्रेणियों में रियायती टिकटों को 20 मार्च की आधी रात से अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है।
रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक बुजुर्गों को रेलवे में रियायती टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे ने यह फैसला बुजुर्गों की यात्रा को कम से कम करने के लिए किया है। इससे पहले रेलवे ने कल देशभर में 80 से अधिक रेलगाडिय़ों के परिचालन को रद्द कर दिया। रेलवे का मकसद लोगों की गैर जरूरी यात्राओं को हतोत्साहित करना है, ताकि वायरस का कम से कम प्रसार हो सके।
---
Leave A Comment