आ रहा है रियलमी का सबसे सस्ता 5 जी फोन, जानिए क्या होगी कीमत...
नई दिल्ली। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने इस साल के अंत में भारत में लगभग 7 हजार रुपये से कम में 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना की पुष्टि की है।
श्री सेठ ने कहा कि- "यह अल्ट्रा-सस्ता स्मार्टफोन अभी भी योजना के चरणों में है। हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार के लिए इस बेहद किफायती 5 जी स्मार्टफोन पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई नाम, कोई स्पेसिफिकेशंस और कोई रफ लॉन्च टाइमलाइन नहीं दी गई है। रियलमी 8- 5 जी (कीमत 13 हजार 999 रुपये) वर्तमान में भारत में बिकने वाला कंपनी का सबसे किफायती 5 जी स्मार्टफोन है।
फिलहाल, रियलमी इस 5 जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस पर कोई विवरण साझा नहीं किया है। 2021 में, रियलमी और पोको ने भारत में सबसे सस्ते 5 जी स्मार्टफोन पेश किया था, जिसकी काफी बिक्री हो रही है। ये दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट पर आधारित हैं, जो मीडियाटेक की एंट्री-लेवल 5 जी चिप है।
सेठ ने कहा कि- "रियलमी का लक्ष्य भारत में और विश्व स्तर पर 5 जी लीडर बनना है और हम दृढ़ता से मानते हैं कि हर कोई 5 जी डिवाइस का हकदार है। सेठ ने मीडियो को दिए एक बयान में कहा, हमारे लगभग 90 प्रतिशत रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसोर्सेस को 5 जी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स उत्पादों को डेवलप करने के लिए 5 जी में शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके साथ हम 5 जी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसोर्सेस पर अपनी लागत को और कम करने में सक्षम हो सकते हैं।"
उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक यह फोन बाजार में आ सकता है, क्योंकि सेठ का कहना है कि चिप की कमी के कारण बिक्री प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा, "हम सप्लाई चेन पार्टनर्स, विशेष रूप से चिपसेट निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रियलमी डिवाइसेज को नए 5 जी प्रोसेसर से लैस किया जाए, वो भी कॉम्पैक्ट बिल्ड क्वालिटी में लेकिन सबसे सस्ती कीमत पर।"
Leave A Comment