यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी लीना नायर का इस्तीफा, फ्रांसीसी समूह से जुड़ीं
नयी दिल्ली। यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) लीना नायर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। वह इस एंग्लो-डच कंपनी से नाता तोड़कर फ्रांस के लग्जरी समूह चैनल की वैश्विक मुख्य कार्यकारी बन गई हैं। नायर यूनिलीवर के नेतृत्वकारी कार्यकारी (यूएलई) की सदस्य थीं। यूएलई की यूनिलीवर के कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार है। खबरों में कहा गया है कि चैनल में वह लंदन में काम संभालेंगी। यूनिलीवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन जोप ने कहा, ‘‘लीना ने पिछले तीन दशक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं।
Leave A Comment