पेटीएम का दिसंबर तिमाही में कर्ज वितरण चार गुना बढ़ा
नयी दिल्ली । डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम ने सोमवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसके मंच से वितरित कर्जों की संख्या एवं कर्ज की रकम दोनों चार गुने से भी अधिक बढ़ गई। पेटीएम ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसने 2,180 करोड़ रुपये मूल्य के 44 लाख कर्ज बांटे जबकि वर्ष 2020 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.81 लाख कर्जों एवं 470 करोड़ रुपये के कर्ज का था। कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में उसका सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) दोगुने से भी अधिक होकर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा था। पेटीएम ने अपनी सूचना में कहा, "हमारे मासिक लेनदेन उपयोगकर्ता (एमटीयू) में वर्ष 2020-21 और फिर 2021-22 की पहली दो तिमाहियों में भी लगातार बढ़त देखी गई है। यह सिलसिला तीसरी तिमाही में भी बरकरार है। इस दौरान 6.44 करोड़ औसत एमटीयू जुड़े हैं।
Leave A Comment