एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पद के लिए आवेदन मांगे
नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई ने मंगलवार को जारी अपने विज्ञापन में डिजिटल बैंकिंग प्रमुख के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए। इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए यह नियुक्ति काफी अहम होगी। यह पद अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। चयनित व्यक्ति का कार्यकाल तीन साल का होगा जिसे बाद में आगे बढ़ाया जा सकता है।
Leave A Comment